Saturday, December 21, 2019

तबु, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप ला रहे हैं वॉइस शो, सुनाएंगे जुर्म की कहानियां December 21, 2019 at 09:27PM

बॉलीवुड डेस्क. तबु, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप 'थ्रिलर फैक्ट्री' नाम का एक वॉइस शो लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए क्राइम, थ्रिलर, मर्डर आदि जोनर की कहानियां सुनाएंगे। पहली बार वॉइस शो में काम करने वाले इन तीनों स्टार्स का मानना है कि अगर यह सक्सेस हो गया, तब वॉइस आर्टिस्ट्स को काफी काम मिलेगा। आइए इन तीनों से जानते हैं कि इन्हें बचपन में कैसी कहानियां सुनना पसंद थीं, साथ ही ऐसे और भी कई सवालों के जवाब।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tabu, Nawazuddin Siddiqui and Anurag Kashyap are bringing voice shows, will tell stories of crime

वीर दास ने किया इंटरनेट बंद का विरोध, कहा- देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी 'व्हाटसएप' अब तक खुली है December 21, 2019 at 08:07PM

बॉलीवुड डेस्क. कॉमेडियन एक्टर वीर दास ने सरकार को व्हाट्सएप बंद करने की सलाह दी है। वीर ने सोशल एप को सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बताते हुए बंद करने की अपील की है। गौरतलब है कि कॉमेडियन लगातार देश में जारी हिंसा पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सरकार ने बढ़ती हिंसा को देखते हुए कई शहरों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। वीर 'गो गोवा गोन', 'रिवॉल्वर रानी' जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं।

वीर के अनुसार व्हाट्सएप देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि 'कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद करने के बारे में छोड़ो और ना ही कुछ कॉलेजों को बंद करने का सोचो। व्हाट्सएप को देशभर में बंद करना कैसा रहेगा।' इसके अलावा एक्टर ने भारत की आर्थिक हालत पर भी सवाल उठाए।

वीर के अलावा बॉलीवुड जगत के कई बड़े स्टार्स लगातार सीएए का विरोध कर रहे हैं। एक्ट्रेस स्वार भास्कर ने हाल ही में अधिनियम का विरोध करता हुआ एक कपल का प्री वेडिंग शूट फोटो शेयर किया था। हालांकि इसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। इसके अलावा एक्टर और लेखक फरहान अख्तर ने भी बीते दिनों सीएए के विरोध में अगस्त क्रांति मैदान में आयोजित प्रदर्शन में सभी से शामिल होने की अपील की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Veer Das opposes internet shutdown, says- WhatsApp, the country's largest university, is still open

आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बानाने जा रहे हैं अनुभव सिन्हा, 2021 में हो सकती है रिलीज December 21, 2019 at 07:59PM

बॉलीवुड डेस्क. 'आर्टिकल 15' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके अनुभव सिन्हा फिर एक बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयुष्मान ने भी सिन्हा के अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी। फिलहाल एक्टर ने 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर अपने जारी काम के बाद अनुभव की फिल्म का काम शुरु करेंगे। गौरतलब है कि यह जोड़ी इससे पहले 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी है, जिसे फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। अनुभव के मुताबिक वे भारत के संविधान के सारे अनुच्छेद का टाइटल रजिस्टर कराने पर विचार कर रहे हैं, ताकि कोई और इन सब्जेक्ट्स पर फिल्म ना बना सके।

क्रिकेट खिलाड़ियों पर उठाए थे सवाल
देश भर में कई जगहों पर जारी सीएए के विरोध को लेकर अनुभव लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सचिन और धोनी आंदोलनकारियों पर पुलिस की बर्बरता का समर्थन करते हैं तो खुशी से बता सकते हैं, लेकिन वे इसका विरोध करते हैं। अनुभव के अनुसार दोनों खिलाड़ी सरकार से इतना डरे हुए हैं कि विरोध में एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्ममेकर ने कहा कि आप दोनों अब मेरे आदर्श नहीं हो।

आयुष्मान खुराना ने हिंसा को बताया था गलत
सीएए पर जारी छात्र आंदोलन पर एक्टर ने कहा कि छात्रों को जिस दर्द से गुजरना पड़ा इस बात का मुझे दुख है। आंदोलन करना और अभिव्यक्ति की आजादी हमारा अधिकार है। हालांकि आंदोलन को हिंसात्मक और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए। यह गांधी की धरती है और अहिंसा ही अभिव्यक्ति का हथियार होना चाहिए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anubhav Sinha is going to make a film with Ayushmann Khurrana, to be released in 2021

रिलीज के दूसरे दिन घटा 'दबंग 3' का रन टाइम, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- फिर भी डिजास्टर है फिल्म December 21, 2019 at 07:19PM

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन कुल 24.50 करोड़ रुपए रहा। लेकिन दूसरे दिन फिल्म का रन टाइम 9.40 मिनट घटा दिया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के रन टाइम घटने की बात शेयर की। दबंग 3 अब 164 मिनट से घटकर 154.60 मिनट की रह गई है।

यूजर्स बोले डिजास्टर है फिल्म : हालांकि सलमान खान की यह फिल्म उनके फैन्स को पसंद आ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनकी स्क्रिप्टिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म के रन टाइम घटने की बात पर यूजर्स ने कहा- रन टाइम घटने के बाद भी फिल्म डिजास्टर है।

वहीं कुछ अन्य यूजर्स के रिएक्शन भी मजेदार रहे। एक ने लिखा दो घंटे ट्रिम करना चाहिए, सिर्फ 9 मिनट क्यों किए। एक यूजर ने लिखा है।यह सलमान खान फिल्म्स का अच्छा निर्णय है। पहले ही दिन में घटाना था न। वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान की एक्टिंग और कहानी को भी निशाना बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Run time of Ghat Dabangg 3 on the second day of release, the film reduced from 9.40 minutes to 154 minutes 60 seconds

एक्टिंग प्रोफेशन के जरिए आप दूसरों की जिंदगी भी जी सकते हैं: दीपिका पादुकोण December 21, 2019 at 06:21PM

बॉलीवुड डेस्क. अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भास्कर से बातचीत की। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी के पहलुओं को सामने रखते हुए के पाठकों से दिल की बातें साझा की। उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों के दर्द के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने अवसाद से निकलने के तरीके बताए। गौरतलब है कि एक्ट्रेस कुछ समय पहले डिप्रेशन में चली गईं थीं।

हम जो भी हैं, अपने चेहरे से कहीं ज्यादा हैं
मैंने एक्टिंग के जिस प्रोफेशन को चुना है उसकी खासियत है कि हम दूसरों की जिंदगी भी जी सकते हैं। मेरी एक आगामी फिल्म में मैं एक एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी के रोल में हूं। उस किरदार से जब मैं रूबरू हुई तो मुझे लगा कि मैं उसे जानती हूं। चेहरे से नहीं बल्कि उसकी इमोशंस से खुद को एक दम जुड़ा हुआ महसूस किया।

उन्होंने कहा किसच है, हम किसी का चेहरा देखकर मान लेते हैं कि वो हमसे अलग हैं और उन्हें खुद से दूर कर देते हैं। उसके लिए जजमेंटल हो जाते हैं। बिना यह जाने कि वो दर्द के किस सफर से गुजर कर आए हैं। उनको समाज में शामिल करना, समान मौके देना और उनके प्रति अपना नजरिया बदलकर उन्हें अपनाना जरूरी है। समाज इसे एक डिसेबिलिटी की तरह देखता है और हम भी उन्हें देखने में झिझकते हैं, जबकि उनकी काबिलियत हमारे जैसी ही है। मेरी इस फिल्म से आपको यही बताने की कोशिश रहेगी कि हम जो भी हैं वो अपने चेहरे से कहीं ज्यादा हैं।

जिंदगी में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
दीपिका ने बताया कि 2014 में जब मुझे डिप्रेशन हुआ, वो मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट था। क्योंकि उस फेज से मुझे अहसास हुआ कि फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मेंटल फिटनेस भी बहुत जरूरी है। उससे पहले मैं फिजिकल फिटनेस पर बहुत फोकस करती थी। बाद में समझ पाई कि जब तक हमारा दिमाग और मन ठीक से काम नहीं करता तब हम जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते। यहां तक कि अच्छी नींद लेना या खुशनुमा सुबह देख पाना भी आपके बस में नहीं रहता। मेंटल हेल्थ पर फोकस करने के बाद आज मैं लोगों के बारे में कम जजमेंटल होने की कोशिश करती हूं। अलग लोगं और अलग विचारों को एक्सेप्ट कर पाना अब मेरे लिए ज्यादा आसान है। डिप्रेशन के बाद मैं पहले से ज्यादा संवेदनशील हो गई हूं। शरीर के साथ साथ मन का ख्याल रखना,उसका सही पोषण करना बहुत जरूरी है।

(जैसा प्रेरणा साहनी को बताया)

अच्छाई हमेशा कायम रहती है
मेरे पिता कहते हैं कि आप भले ही जिंदगी में जो भी चाहते हो अचीव कर लो, लेकिन एक नेक और अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है। लोग आपको इसी रूप में याद रखें तो आप सफल हो। मैंने खुद को अब तक इसी तरह से कंडक्ट किया है। प्रोफेशनल सफलता आती जाती रहती है, लेकिन अच्छाई कायम रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
You can also live the life of others through acting profession: Deepika Padukone

Five times Bollywood star hit back at trolls December 21, 2019 at 04:30PM

टाइफाइड से जूझ रहे एजाज खान 'तारा फ्रॉम सतारा' में नजर आएंगे, निभाएंगे जज की भूमिका December 21, 2019 at 04:30PM

टीवी डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्टर एजाज खान ने हाल ही में शो 'तारा फ्रॉम सतारा' में एंट्री की। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, ऐजाज ने बताया की जब उन्हें इस शो का ऑफर मिला तब उन्हें समझ ही नहीं आया की उन्हें आखिरकार करना क्या हैं। आइये जानते हैं क्या कहा उन्होंने

मैं दुविधा में था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं

मुझे लगा कि एक रियलिटी शो का जज बनना चाहिए (हंसते हुए)। जब मुझे इस किरदार की पेशकश हुई तो मैं दुविधा में था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं। चूंकि, मैं खुद भी एक डांसर रहा हूं, इसलिए मैंने इसके कंसेप्ट को अच्छी तरह समझने की कोशिश की। दूसरी बात, इस शो की कहानी बहुत पेचीदा है। मुझे लगता है कि लेखक और निर्माताओं ने इसे सफल बनाने में बहुत मेहनत की है। यह ऐसा कुछ है जिससे सभी जुड़ सकते हैं। टेलीविजन पर यह एक नया कन्सेप्ट है। मुझे खुशी है कि इस शो के जरिये मैं उपेंद्र लिमये और अमिता खोपकर जैसे वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं।

मैं उन्हें पहली बार लाइव परफॉर्म करते देखूंगा और मैं इसे लेकर बेहद उत्सुक हूं
हां, शो में कई युवा प्रतिभाएं हैं और मैंने उन्हें शो में परफॉर्म करते देखा है। मैं उन्हें पहली बार लाइव परफॉर्म करते देखूंगा और मैं इसे लेकर बेहद उत्सुक हूं। जब बात जज के रूप में मेरी भूमिका की आती है, तो पर्सनली मैं उन्हें निष्पक्ष दिमाग के साथ जज करना चाहता हूं। किरदार (शत्रुघन मेहरा) के रूप में मैं सभी कलाकारों की यात्रा देखना चाहता हूं और वे क्या हासिल करते हैं इसका साक्षी बनना चाहता हूं। यह देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है कि स्वाभाविक रूप से इससे क्या निकलकर आएगा।

मैं खुद को एक डांसर की तरह ऑर्गेनिक परफॉर्मंस देने को तैयार हूं
मैंने अब तक जितनी भी भूमिका निभाई है, उन्हें मैंने अपने पर्सनालिटी के जरिये बढ़ाने की कोशिश की है। यह मेरे अंदर के डांसर को बाहर ला रहा है क्योंकि मैंने कभी भी किसी शो में डांसर या कोरियोग्राफर के रूप में काम नहीं किया है। मैं खुद को एक डांसर की तरह ऑर्गेनिक परफॉर्मंस देने को तैयार हूं। मैंने अपनी कला को अलग-अलग शो में प्रस्तुत किया है। इस शो के जरिये मैं यह देखने की कोशिश कर रहा हूं कि यह किरदार वास्तव में क्या करना चाहता है। इसके अलावा किरदार बहुत मजबूत है। इसमें बहुत सारी जिम्मेदारियां और मूल्य हैं। मैं अभी टाइफाइड से उबर रहा हूं तो मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे होगा। मेरा एकमात्र गोल है मंच पर और शो में पूरी मस्ती करना है।

कुछ अलग एक्सपीरियंस करने का मौका मिल रहा है
भारतीय टेलीविजन पर इस तरह का जोनर पहली बार आया है। मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। कुछ अलग एक्सपीरियंस करने का मौका मिल रहा हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ejaz Khan, who is suffering from typhoid, will be seen in 'Tara from Satara', will play the role of a judge

एक्सीडेंट की वजह से चली गई थी 14 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख की जान, इन सितारों का भी हुआ निधन December 21, 2019 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क.साल 2019 में भी बॉलीवुड के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ बीमारी या बुढ़ापे की वजह से तो कुछ अचानक कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गए। इन सितारों के निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स भी गमगीन हो गए। ऐसे में आज नजर डालते हैं उन सेलेब्स पर इस साल दुनिया में नहीं रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिवलेख सिंह, विद्या सिन्हा
राजकुमार बड़जात्या
शौकत कैफी
वीजू खोटे
वीरू देवगन
खय्याम
गिरीश कर्नाड

अक्षय खन्ना बोले- मैंने कॉलेज में फर्स्ट ईयर का एग्जाम छोड़ दिया था, जानता था कि फेल हो जाऊंगा December 21, 2019 at 04:16PM

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय खन्ना का कहना है कि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद उन्होंने पहले साल का एग्जाम सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें पता था कि वे फेल हो जाएंगे। अपनी अपकमिंग फिल्म 'सब कुशल मंगल' के प्रमोशन में व्यस्त अक्षय ने मुंबई मिरर से बातचीत में यह खुलासा किया। वे कहते हैं, "मेरी एकेडमिक्स में आगे बढ़ने में रुचि नहीं थी। मैं परीक्षा के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं था। जानता था कि फेल हो जाऊंगा। इसलिए एग्जाम देने नहीं गया।"

उस वक्त 17 साल का था : अक्षय

अक्षय आगे कहते हैं, "मैंने वही करने का फैसला लिया, जो मैं चाहता था। सवाल यह था कि मैं पैरेंट्स को कब बताऊंगा? क्योंकि उस वक्त मैं 17 साल का था। आप अपने पैरेंट्स को अपनी करियर च्वॉइस बताने में डरते हैं और कम्युनिकेशन में देरी हो जाती है। बच्चे के तौर पर आपमें उनके सामने अपनी बात रखने की हिम्मत नहीं होती।"

निराश हुए थे पैरेंट्स : अक्षय

अक्षय आगे कहते हैं, "मेरे पैरेंट्स निराश हुए थे। किसी भी पैरेंट्स को आघात लगेगा। उन्हें लगा कि उस उम्र में मैंने जो किया, वह सही नहीं था। उस समय के पैरेंट्स रूढ़िवादी होते थे। इस तरह के जोखिम उठाने पर असमहमति जताते थे। आज भी समाज सुरक्षा के पीछे भाग रहा है और ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिलचस्प है कि लाखों लोग सिर झुकाए 60 की उम्र तक सर्विस करते हैं। ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करते हैं और रिटायर हो जाते हैं। यह एक उपलब्धि है।" अक्षय के मुताबिक, उन्होंने फिल्मों में करियर चुना और जल्दी ही उनके पैरेंट्स भी उनके फैसले के साथ आ गए थे।

पहली फिल्म के वक्त 22 साल के थे अक्षय

जिस वक्त अक्षय की डेब्यू फिल्म 'हिमालय पुत्र' (1997) रिलीज हुई, तब वे 22 साल के थे। उनके पिता विनोद खन्ना ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था और पंकज पाराशर इसके डायरेक्टर थे। यह इकलौती फिल्म भी है, जिसमें पिता-पुत्र ने साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक शुरुआत मिली थी। लेकिन बाद में ज्यादा कमाई नहीं कर सकी और फ्लॉप हो गई।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम।

अक्षय की नई फिल्म 'सब कुशल मंगल' 3 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसे करण विश्वनाथ कश्यप ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से रवि किशन की बेटी रीवा और पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन की बेटी प्राची इसकी प्रोड्यूसर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम।

Here's what went viral on Instagram December 21, 2019 at 03:30PM

As always, this week was filled with many interesting updates by our favourite B-town celebs. While few celebs take to their social media for official announcements, others use it to treat their fans with the latest updates of their life. With Taimur Ali Khan's birthday bash to Salman Khan's 'Dabangg 3' releasing, many things happened in the last week. As we are all set to enter the new week, we bring you some of the best posts on Instagram that went viral!

Tiger showers love on Disha's Instagram pic December 21, 2019 at 03:09PM

Tiger Shroff and Disha Patani have been giving major couple goals for a long time now. The lovebirds often get snapped in the city by the paparazzi on several occasions, from movie nights to attending events. Though the duo never talked about their relationship openly, their social media camaraderie is definitely something that hints at the special bond they share. And Tiger's latest comment on Disha's post is proof of the same.

Ayushmann-Tahira seal their love with a kiss December 21, 2019 at 02:42PM

Ayushmann Khurrana - Tahira Kashyap is one of the most adorable couples of Bollywood. The actor often shares pictures with his wifey on his social media accounts. His Instagram feed is proof that the duo is in love truly madly deeply. Well, not just the photos, the caption along with them always become the highlight of the post.

Sanjay Dutt the first look 'KGF: Chapter 2' December 21, 2019 at 01:39PM

'KGF: Chapter 1' starring Yash received a lot of love and appreciation from the audience. The film was released last December in Tamil, Telugu, Malayalam and Hindi language and scored huge at the box office.

Deepika proves black never goes out of fashion December 21, 2019 at 01:09PM

The trailer of Deepika Padukone's upcoming film 'Chhapaak' which was released recently left everyone speechless as the diva stunned everyone with her spectacular performance. The actress recently kick-started the promotions of 'Chhapaak' and has been visiting various platforms for the same.

'सावधान इंडिया' से निकाले जाने पर बोले सुशांत- मुझे सही वजह पता नहीं, सिंटा में शिकायत करूंगा December 20, 2019 at 09:29PM

टीवी डेस्क. 'सावधान इंडिया' फेम सुशांत सिंह का कहना है कि लोगों को इस बात से दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि सेलिब्रिटीज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी जैसे मुद्दों पर अपनी राय नहीं रख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 'सावधान इंडिया' से निकाले जाने पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वे इसे लेकर सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) में शिकायत करेंगे।

'आधी रात मैसेज आया कि आप शो में नहीं हैं'

एक बातचीत में सुशांत ने कहा, "असली कारण मैं भी नहीं जानता। लेकिन लोग कयास लगा रहे हैं। 16 दिसंबर की शाम मैं विरोध (सीएए के) में शामिल हुआ और आधी रात को मुझे मैसेज आ गया कि अब आप शो में नहीं हैं। उन्होंने विस्तार में कुछ नहीं बताया। इससे पहले न तो मुझे किसी तरह का मेल किया गया और न ही आमने-सामने बात हुई। मैं इस बारे में ट्वीट कर चुका हूं कि स्टार भारत (चैनल) द्वारा जारी किया गया बयान सच नहीं है। मैं इस मामले में सिंटा में शिकायत करूंगा।"

गौरतलब है कि स्टार भारत ने कहा था कि सुशांत का करार 15 जनवरी 2020 को खत्म होना था। लेकिन शो के फ़ॉर्मेट के चलते उन्हें आगे प्रेजेंटर की जरूरत नहीं है। इसलिए वे अनुबंध आगे का नहीं बढ़ाना चाहते। चैनल के मुताबिक, इसमें उनका कोई राजनीतिक नजरिया नहीं है।

'सबके नजरिए का सम्मान करना चाहिए'

जब सुशांत से पूछा गया कि आखिर क्यों कई सेलिब्रिटीज इस मुद्दे पर अपने विचार रखने से कतरा रहे हैं तो उन्होंने कहा, "आप जब किसी पॉजिशन पर होते हैं तो कुछ मामलों पर अपनी बात रखने का दबाव होता है। लोग आपको बहुत प्यार देते हैं और आप जो कुछ भी हैं, उसी प्यार की बदौलत हैं। इसलिए वे आपसे उम्मीद करते हैं कि आप मामले में कुछ कहेंगे। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि सबका अपना नजरिया होता है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।"

'क्रांति का श्रेय यूथ को जाता है'

बकौल सुशांत, "जो लोग सीएए के खिलाफ हैं और आपका समर्थन कर रहे हैं, हमें उनकी सराहना करनी चाहिए। लेकिन अगर कोई सेलिब्रिटी अपना पक्ष नहीं रख रहा है तो भी हमें तकलीफ नहीं होनी चाहिए। सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में जो भी क्रांति आई है, वह सेलिब्रिटीज की वजह से नहीं, बल्कि यूथ की वजह से आई है। फिर चाहे वह आजादी की लड़ाई हो या फिर कुछ और। युवा शांतिपूर्वक सरकार का विरोध कर रहा है।" सुशांत 18 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में हुए प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh On Termination From Savdhaan India-I Don’t Know Exact Reason, Will File A Complaint In CINTAA

ट्विंकल खन्ना ने प्याज के ईयररिंग्स पहनकर शेयर की तस्वीरें, अक्षय कुमार ने की थीं गिफ्ट December 20, 2019 at 09:01PM

बॉलीवुड डेस्क. ट्विंकल खन्ना ने प्याज के ईयररिंग्स पहनकर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ''मुझे खुशी है कि मुझे यह अनमोल तोहफा पहनने का मौका मिला जो कि एक शूटिंग के बाद घर लाए गए थे, मैंने इन्हें अंकुरित होने से पहले पहन लिया।'' :)#OnionsAreAGirlsBestFriends

अक्षय ने गिफ्ट की थीं ईयररिंग्स: देशभर में प्याज की कीमत 100 रु. प्रति किलो के पार जा चुकी है। ऐसे में अक्षय ने ट्विंकल को प्याज की ईयररिंग्स गिफ्ट करके चौंका दिया था। ट्विंकल ने ईयररिंग्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ''मेरे पति द कपिल शर्मा शो से लौटे हैं और उन्होंने कहा, प्याज की ईयररिंग्स वहां करीना को दिखाई गईं जिसे देखकर वह बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं हुईं लेकिन मैं जानता था तुम्हें यह काफी पसंद आएंगी तो मैं तुम्हारे लिए ले आया।'' ''कई बार छोटी और बचकानी चीज़ें भी दिल को छू जाती हैं। बेस्ट प्रेजेंट अवॉर्ड, प्याज की ईयररिंग्स।''

##

करीना की भी सामने आई थी तस्वीर: कुछ दिनों पहले प्याज की ईयररिंग्स के साथ करीना कपूर खान की भी तस्वीरें सामने आई थीं। फिल्म 'गुड न्यूज' का प्रमोशन करने के लिए हाल ही में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। शो में कपिल ने करीना को प्याज की ईयररिंग्स दिखाईं तो वह हंस-हंसकर लोट-पोट हो गईं थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twinkle Khanna shared pictures wearing onion earrings