
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड डेस्क. 'सूर्यवंशी' में एक सीन की शूटिंग को लेकर पिछले दिनों दिए बयान की वजह से रोहित शेट्टी सुर्खियों में हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर shame on you Rohit Shetty ट्रेंड करने लगा। मामले को बढ़ता देख अब फिल्म की हीरोइन कटरीना कैफ ने सफाई दी है और रोहित का बचाव किया है।
क्या कहा था रोहित ने?
एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से जब पूछा गया था कि 'सूर्यवंशी' की शूटिंग के दौरान आप मॉनिटर पर किस एक्टर पर फोकस करते थे तो उन्होंने कहा, जाहिर तौर पर तीनों पर(अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह)। आपको टेक को तीन बार देखना पड़ता है। ब्लास्ट वाले सीन में कटरीना कैफ भी हैं। अगर आप ध्यान से देखें तो वह उस दौरान आंखें झपका देती हैं। चौथे टेक के बाद वह मुझसे आकर बोलीं-क्या हम एक और टेक ले सकते हैं तो मैंने उनसे कहा कटरीना मैं तुम्हें ईमानदारी से कहूं तो कोई तुम्हें नहीं देखेगा जिसपर वह मुझसे बोलीं-तुम ऐसे कैसे बोल सकते हो?और मैंने कहा, तीन लड़के चल रहे हैं और पीछे ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा और मैंने शॉट वैसे ही रख लिया। इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रोहित पर कटरीना की बेइज्जती करने का आरोप लगाया जिसके बाद रोहित के बचाव में उतरीं।
कटरीना ने दी सफाई
कटरीना ने कहा, दोस्तों और शुभचिंतकों, मैं ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स पर कमेंट नहीं करती लेकिन इस मामले में जिसमें रोहित सर ने कमेंट किया है, उसे गलत समझ लिया गया है। मैंने शॉट के दौरान अपनी आंखें झपका ली थीं और रोहित सर ने कहा था, एक फ्रेम में चार लोग हैं और पीछे ब्लास्ट हो रहा है ऐसे में कोई भी तुम्हारा आंखें बंद कर लेना नोटिस नहीं करेगा। इसके बावजूद हमने एक और टेक किया था। मैं रोहित सर से बहुत अच्छी दोस्त्ती शेयर करती हूं और सिनेमा, किरदार को लेकर उनसे हमेशा डिस्कशन होते रहते हैं। वह हमेशा एक दोस्त की तरह सलाह देते हैं, यह कमेंट बहुत ही गलत दिशा में चला गया, उम्मीद है आप सबका दिन बेहतर हो। 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ लीड रोल में हैं जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।
बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर अहमद खान अपनी फिल्म 'बागी 3' को मिली ओपनिंग से खुश हैं। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 53.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिसके बाद डायरेक्टर ने सफलता का श्रेय फिल्म के हीरो को अलावा एक्शन सीन्स को दिया। इसके साथ ही अहमद ने बागी-4 बनने की संभावनाओं को भी बरकरार बताया।
एक प्रमुख न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अहमद ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है। हम इसकी उम्मीद भी कर रहे थे, क्योंकि बागी-2 को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसलिए मुझे इस बात का अहसास था कि लोग बागी-3 को भी पसंद करेंगे।'
टाइगरको दिया सक्सेस का श्रेय
खान ने इस फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा, 'सफलता का एक कारण तो निश्चित रूप से टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग है और दूसरा फिल्म का एक्शन है, जो कहानी के साथ मिले हुए हैं। इसका श्रेय निश्चित रूप से टाइगर श्रॉफ को जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अन्य हीरो भी इस तरह के एक्शन कर सकते हैं, लेकिन टाइगर इस तरह के एक्शन करने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित हैं।'
'टाइगर तनाव कम कर देते हैं'
'जब कोई एक्शन दृश्यों को समझ सकता है तो इससे तनाव 80 प्रतिशत कम हो जाता है। क्योंकि उन्हें ग्रहण करना सबसे महत्वपूर्ण बात है और उससे दोहरी मेहनत उसे अंजाम देने में चली जाती है। अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति (टाइगर) है, जो आपके लिए इसे अंजाम दे सकता है तो जीवन आसान हो जाता है।'
फिल्म को होली का फायदा मिलेगा
अहमद खान को उम्मीद है कि उनकी फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगा कि थिएटर आने वाले लोग सुरक्षित रहें। होली तो है, लेकिन कोरोना वायरस जैसे भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा। आसपास इतने सारे मुद्दों को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी फिल्म ही नहीं बल्कि त्यौहार को भी अच्छे से मनाया जाना चाहिए। लोगों को त्यौहार और हमारी फिल्म दोनों का मजा लेना चाहिए।'
बागी-4 की भी उम्मीद बरकरार
बागी फ्रेंचाइजी के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए जब अहमद से 'बागी-4' की संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, फिल्म के मालिक साजिद नाडियाडवाला हैं। अगर वे तय करते हैं कि हमें बागी-4 को भी बनाना हैं तो हम यह करेंगे। लेकिन हम निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी को जीवित रखेंगे।'
मुंबई. होली रंगों का त्यौहार है और बॉलीवुड सेलेब्स इसे धूमधाम से मनाते हैं। जावेद अख्तर, अनिल कपूर और एकता कपूर सहित कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो हर साल होली पर पार्टी भी होस्ट करते हैं। अमिताभ बच्चन भी होली पार्टी देते थे। लेकिन इस साल अपनी समधन रितु नंदा के निधन के चलते उन्होंने इस त्यौहार को सेलिब्रेट न करने का फैसला लिया है। वैसे कई सेलेब्स ऐसे भी है, जो होली सेलिब्रेट ही नहीं करते। इनमें फिल्ममेकर करन जौहर भी शामिल हैं।
अभिषेक बच्चन के कारण होली से डरने लगे करन
2018 में रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में करन जौहर ने बताया था कि वो होली से क्यों डरते हैं? उन्होंने कहा था, "जब मैं 10 साल का था तो अमिताभ सर के घर होली खेलने जाता था। हालांकि मैंने वहां बता दिया था कि मैं होली और रंगों से डरता हूं। जब यह बात अभिषेक को पता चली तो वे बाहर आए और मुझे उठाकर रंग भरे पानी के पूल में फेंक दिया। इस वाकये के बाद मैं इतना डर गया था कि होली के लिए मेरा प्यार ही खत्म हो गया। तब से अब तक मैंने कभी होली नहीं खेली।"
होली का ही एक और किस्सा शेयर करते हुए करन ने बताया था- ''बचपन में मेरे मोहल्ले वाले मुझे सिल्वर पेंट से रंगने की कोशिश करते थे। कॉलोनी के बच्चे मेरे पीछे पेंट लगाने के लिए दौड़ते थे। ऐसे में कई बार मैं खुद को बचाने के चक्कर में गिर जाता था और चोट लग जाती थी। फिर मैं उन बच्चों से जमकर झगड़ा करता था।''
दादाजी के साथ चले गए रंग: करीना कपूर
करीना कपूर ने 2014 में कहा था, "हम कभी होली नहीं मनाते। जब से मेरे दादाजी (राज कपूर) की मौत हुई है, तब से उनके साथ रंग भी हमारी जिंदगी से चले गए। तब से हममें से कोई भी होली नहीं मनाता।"
लोग होली का मिसयूज करते हैं: जॉन अब्राहम
2016 में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने कहा था, "मैं होली नहीं मनाता। लोग होली का मिसयूज कर इसे बेकार कर देते हैं। इसलिए मैं ऐसे सेलिब्रेशन का सम्मान नहीं करता।" जॉन ने इसे नेचर की बर्बादी से जोड़ते हुए कहा था, "आप पेड़ काटते हो। इससे प्रकृति नष्ट हो रही है। धर्म के नाम पर आप हर चीज बर्बाद करते जा रहे हैं। इसलिए मैं होली नहीं खेलता।"
मेरी चिंता सफाई को लेकर है: रणवीर सिंह
'गोलियों की रासलीला' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में होली सीन करने वाले रणवीर सिंह रियल लाइफ में यह त्यौहार सेलिब्रेट नहीं करते। 2016 में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था, "मैं होली नहीं मनाता। मेरी चिंता सफाई को लेकर है। इसलिए मैं होली नहीं खेलता।"
मुझे अपनी स्किन की केयर करनी पड़ती है: कृति सेनन
2016 में कृति सेनन कहा था कि वे वैसी होली नहीं खेलतीं, जैसी कि अपने होम टाउन में खेलती थीं। वे कहती हैं, "मैं ज्यादा होली नहीं खेलती। दिल्ली की तरह यहां मेरा फ्रेंड सर्किल नहीं है। इसके अलावा, एक्ट्रेस होने के नाते मुझे अपनी स्किन की केयर भी करनी पड़ती है।"
पैरेंट्स के साथ होटल में रहती हूं: तापसी पन्नू
तापसी ने 2016 में एक बातचीत में कहा था, "घर पर होली मुश्किल से सेलिब्रेट कर पाती हूं। मेरे पैरेंट्स रंगों से होली नहीं खेलते। इसलिए मैं उनके साथ होटल में रहती हूं और उनके साथ ही होली मना लेती हूं।"