Sunday, January 12, 2020
DP’s ad visibility decreases post JNU visit? January 12, 2020 at 07:27PM
Woah! John Abraham gifts Arshad Warsi a new BMW bike worth Rs. 12 lakhs! January 12, 2020 at 07:28PM
John Abraham is a bike enthusiast and that is no big secret. However, another actor who is equally interested in bikes and biking is Arshad Warsi. Arshad Warsi is the proud owner of a Ducati and an Indian scout. The two last worked together in Anees Bazmee's comedy film Pagalpanti that released in November 2019. According to reports, the two had endless chats about their shared interest in bikes, John Abraham even went ahead to gift Warsi a BMW F750 GS which costs Rs. 12 lakh.
Talking to a tabloid, Arshad Warsi said that John sent him the picture of a BMW F750 GS and asked him whether he liked it. Arshad thought that John wanted to add the bike to his collection, but got to know that John intended on buying it for him. Arshad asked him not to gift it, but he eventually sent it over. Arshad further said that it is typical of John to shower his near and dear ones with presents and does not even spend a penny on himself.
View this post on Instagram
Early morning ride followed by awesome breakfast at #cafeiranichaii
A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi) on
Arshad Warsi also revealed that it was John Abraham who changed his wife Maria Goretti's mind about biking. The Dhamaal actor said that after marriage, his wife said a strict no to biking. It was only years later, during the shoot of Kabul Express that John asked him why he had stopped biking and he told him about Maria. Soon after, John called up Maria and persuaded her. Arshad Warsi said that he is thankful to John for this gesture.
Also Read: Arshad Warsi reveals his next OTT show will be in comedy space
Filmmaker Mohit Suri reveals why Kriti Sanon did not do Malang January 12, 2020 at 07:24PM
The trailer of Mohit Suri's next Malang dropped recently and fans have been talking about the film ever since. The film has a fresh pairing in the form of Disha Patani and Aditya Roy Kapur. However, according to reports, the first choice of the makers for the lead actress was Kriti Sanon.
Evidently, Kriti Sanon did not do the film. It was reported that the actress had date issues and walked out of the project to pick other films that came her way. Recently, in an interview with a daily, director Mohit Suri spoke about the casting of the film. He said that they had approached Kriti and she had even read the script and was even planning out on the dates. But it did not work out. The director said that Malang has a big cast and getting the dates of all the actors was an issue. Suri said that Kriti also received offers for Housefull 4 and Panipat around the same time. He revealed that Kriti would have had to waste six months as he was trying to get the dates of other actors as well. The Ek Villain director said that Kriti wanted to do Malang but could not because of the date issues and he assured that it was nothing as sensational as the reports have claimed them to be.
Malang is a psychological thriller. Apart from Disha Patani and Aditya Roy Kapur, the film also stars Anil Kapoor and Kunal Kemmu.
Also Read: Kriti Sanon to put on 15 kilos for Mimi
आयुष्मान बोले- बतौर कलाकार बहुत क्रिटिकल हूं, जो कहना है, वह फिल्मों के जरिए कहता हूं January 12, 2020 at 08:04PM
बॉलीवुड डेस्क. पिछला साल आयुष्मान खुराना के नाम रहा। उन्होंने बेस्ट एक्टर (फिल्म 'अंधाधुन' के लिए) का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया और कई हिट फिल्में भी अपने खाते में दर्ज करवाईं। दैनिक भास्कर के लिए अमित कर्ण से हुई इस बातचीत में आयुष्मान ने अपनी फिल्मों से आगे के मकसद को लेकर बात की।
बतौर कलाकार खुद को किस तरह देखते हैं?
बतौर कलाकार मैं बहुत क्रिटिकल हूं। जो मैं कहना चाहता हूं, वह मैं अपनी फिल्मों से जाहिर करता रहता हूं। 'आर्टिकल 15' मैंने की और उससे अपना स्टैंड जाहिर किया। कोई और एक्टर होता तो शायद वह फिल्म नहीं करता। कोई कमर्शियल एक्टर तो वह फिल्म नहीं करता क्योंकि वह बहुत डार्क थ्रिलर थी। जो बदलाव मैं सोसाइटी में लाना चाहता हूं वह मैं अपनी फिल्मों के जरिए करता हूं। आगे भी जो मैं कहना चाहूंगा वह मेरी फिल्में ही बोलेंगी।
पिछले दो-तीन साल में आपकी सभी फिल्में सफल रहीं। लोग आपकी फिल्में इतनी पसंद क्यों कर रहे हैं?
मुझे लगता है इसमें रिलेटेबल फैक्टर है। मैं दर्शकों दुनिया के करीब के कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं मैं। इनमें ऐसी कहानियां होती हैं या विषय होते हैं जिनको पहले छेड़ा नहीं गया। जिस सेटअप में वह फिल्में बनती हैं वह मेरे कैरेक्टर के लिए एंबैरेसिंग होती हैं, लेकिन वह ऑडियंस को पसंद आता हैं। वह बहुत यूनिक सिचुएशन होती है। सरल शब्दों में कहूं तो फिल्में ही यूनिक होती है तो ऑडियंस अपने आप मेरी फिल्मों से जुड़ जाती हैं।
आगे क्या करना चाहते हैं ?
अब तक मैंने एक्शन नहीं किया है तो कुछ एक्शन में करना चाहता हूं।
कैसी? जैसी टॉम क्रूज करते हैं?
नहीं। मैं चाहता हूं कि वह भी सबजेक्ट बेस्ड फिल्म ही हो। ऐसा कुछ जो पहले कभी उस सब्जेक्ट पर बना न हो। अलग दुनिया होनी चाहिए। समथिंग आउट ऑफ बॉक्स।
अब तक किस एक्टर के साथ सबसे यादगार मामला बना है?
अभी तो 'गुलाबो सिताबो' में बच्चन साहब के साथ बहुत यादगार मामला रहा। क्योंकि बचपन से मेरा एक ही उद्देश्य था। मेरी बकेटलिस्ट थी कि बच्चन साहब के साथ काम करना शामिल था। इस फिल्म में वह पूरा हुआ। इसके अलावा 'विकी डोनर' के बाद शूजित दा और जूही चतुर्वेदी के कॉन्बिनेशन में फिर से आना भी बड़ा इंटरेस्टिंग रहा। इसके अलावा अनु कपूर साहब के साथ भी 'विकी डोनर' के बाद 'ड्रीम गर्ल' में काम करना कमाल का अनुभव था। अनु जी के साथ तो मेरे काफी यादगार अनुभव हैं।
आप काफी कुछ पढ़ते हैं। कोई ऐसी कहानी, जिस पर आप कभी फिल्म बनाना चाहें?
हां, सच है कि मैं किताबें तो खूब पढ़ता रहता हूं। कई कहानियां भी मुझे खासी पसंद है पर मैं किस कहानी पर कभी फिल्म बनाना चाहूंगा, वह तो जाहिर नहीं करूंगा। क्योंकि एक बार मैंने जाहिर किया था और उस पर फिल्म बन गई थी। किसी और ने उस पर फिल्म बना ली थी। तो अब मैंने ठान लिया है कि आगे से चुपचाप पसंदीदा किताब की कहानी पर स्क्रिप्ट लिख देंगे, फिल्म बनाएंगे और रिलीज कर देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना को कबड्डी सिखाने वाली कोच गौरी वाडेकर बोलीं- वे सिर्फ पांच महीनों में 'पंगा' लेने तैयार हो गई थीं January 12, 2020 at 07:29PM
बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट अपनी अगली फिल्म 'पंगा' में एक कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी। इस किरदार में ढलने के लिए उनकी मदद अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व कोच गौरी वाडेकर ने की है। गौरी बताती हैं, "कंगना ने मुझसे कहा कि उन्हें बुनियादी स्तर की कबड्डी सीखनी है और मैंने वैसा ही किया। लेकिन मुझे आश्चर्य तब हुआ जब देखा कि कंगना ने पांच महीनों में कबड्डी की कठिन से कठिन तकनीक सीख ली। यह वाकई काबिले तारीफ था।"
कुछ यूं होती थी ट्रेनिंग
- सितंबर 2018 में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई जहां से दोनों ने पांच महीने की ट्रेनिंग साथ की।
- रोज सुबह 8 बजे कंगना की ट्रेनिंग शुरू होती थी जो दो घंटे तक चलती थी। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के अलग-अलग मौसम में शूटिंग हुई पर इस दौरान कंगना ने ट्रेनिंग का एक भी दिन मिस नहीं किया।
- चूंकि कबड्डी के लिए पैरों की मजबूती पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है तो कंगना को स्क्वेट्स (दंड बैठक) और लंजिस (छलांग लगाना) जैसी एक्सरसाइज करवाई जाती थी।
- इस दौरान उन्हें खेल के हर पहलू यानि आक्रामक और बचाव पैंतरे आदि की भी जानकारी दी गई।
वेट और डाइट पर भी दिया गया ध्यान
फिल्म में कंगना के जीवन के दो पहलू दिखाए गए हैं। एक शादी के पहले और एक बच्चे के बाद और उसी हिसाब से कंगना की ट्रेनिंग को भी डिजाइन किया गया था। जहा कंगना को पहले से ज्यादा मोटा लगना था वहां उस हिसाब से हमने वजन बढ़ाने पर जोर दिया। इसके बाद कबड्डी प्लेयर की तरह कंगना ने अपनी डाइट में भी बदलाव किए। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर चर्बी और कार्बोहाइड्रेट्स वाले खाने के साथ सलाद और जूस का खूब सेवन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
EXCLUSIVE: Mrunal Thakur to romance Akshay Kumar in spy thriller Bell Bottom? January 12, 2020 at 06:57PM
Mrunal Thakur has had a great year in 2019. Both her releases, Vikas Bahl’s Super 30 opposite Hrithik Roshan and Nikkhil Advani’s Batla House opposite John Abraham were acclaimed hits. She has also acted in this year's in Karan Johar's anthology Ghost Stories on a digital platform and will be seen next in Jersey opposite Shahid Kapoor and Rakeysh Omprakash Mehra's Toofan opposite Farhan Akhtar. Now, we have heard that the talented actress is in advanced talks to play the female lead in Ranjit Tiwari’s detective thriller Bell Bottom, opposite Akshay Kumar. If all goes well, this will mean a fresh pairing.
Says a trade source, “Nikkhil was keen to sign Mrunal as he’s worked with her in Batla House (where she plays John’s wife and a news anchor) and feels that she is very talented. Bell Bottom is said to be a spy thriller revolving around a cop-cum-detective’s stories. He is a cop in the day but likes to be a sleuth when off duty. If everything goes well and Mrunal signs Bell Bottom, she will play Akshay’s romantic interest. Her role is interesting and has shades to it – someone whom Akshay’s character meets in the course of his life as a cop and falls in love with her. It’s a retro movie set in the 1980s, and the thriller revolving around one of India’s forgotten heroes. It will be a mix of all Akshay, Vashu and Nikkhil’s style of filmmaking – action, emotion and entertainment and is said to be inspired from a real-life incident.”
Bollywood Hungama was the first to write about Akshay Kumar being in talks with producer Vashu Bhagnani, to discuss a project with him. The producer, who has given many blockbusters over more than two decades in the Bollywood film industry, is working with Akshay for the first time and buzz is that he has given Akshay a huge remuneration of over Rs. 120 crore to act in the movie. Bell Bottom is produced by Nikkhil Advani, Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, and Akshay Kumar. Akshay is said to have been paid a whopping amount for the role.
Akshay and Vashu have been in talks for quite some time to do a movie together while Nikkhil was looking for a good script for Akshay, post Airlift. Nikkhil, Akshay and Vashu coming together in one movie means the merging of three super brands - Nikkhil is also on a career high with his movies like Satyameva Jayate and Batla House doing excellent business at the box-office and his next Marjaavaan (starring Sidharth Malhotra and Tara Sutaria and directed by Milap Zaveri) is carrying very good reports. Nikkhil is also doing a movie with Arjun Kapoor and Rakul Preet Singh. He is also helming a web series called Bombay Diaries.
Akshay and Nikkhil come together after three years. Their last movie was Airlift (2016), directed by Raja Krishna Menon. The star is on a roll with his last releases including Kesari, Mission Mangal, Housefull 4 and Good Newwz being super hits. A large portion of Bell Bottom will be shot in London and is planned as a big budget extravaganza shot in other international locales too.
Also Read: Toofan: Here’s how Mrunal Thakur has been making Farhan Akhtar’s life difficult outside of the ring!
Shoot of Baaghi 3 starring Tiger Shroff and Shraddha Kapoor in Delhi cancelled due to sensitive situation January 12, 2020 at 06:21PM
Baaghi 3 starring Tiger Shroff and Shraddha Kapoor is currently on its last schedule. The cast along with Riteish Deshmukh and Ankita Lokhande are shooting in Jaipur. But, the last schedule was supposed to take place in Delhi. Due to ongoing CAA/NRC protests, violence in JNU and Jamia Islamia University, the makers decided to cancel the shoot in Delhi.
Due to the sensitive situation in Capital, Baaghi 3 shoot was shifted to Jaipur. It's not just this film, other small budget films have also been moved, postponed or cancelled.
Priyanka Chopra and Rajkummar Rao were also shooting near Jamia for the Netflix film The White Tiger, before Delhi Police crackdown. The line producers of the films have said that they had applied for day-long shoot but got permission for only two to three hours in New Delhi and Central Delhi districts. In the last month, this has happened with three films starring A-listers. It's also been learnt that the permission to shoot at India Gate will only be given post-Republic Day.
Baaghi 3, produced by Sajid Nadiadwala and directed by Ahmed Khan, is slated March 6, 2020 release.
ALSO READ: Baaghi 3: LEAKED pictures of Tiger Shroff and Riteish Deshmukh from Jaipur schedule, Shraddha Kapoor to kickstart shoot today
Fans trend 'We Miss You Ranbir' on Twitter January 12, 2020 at 06:48PM
राजकुमार राव ने ठुकराया नाथूराम गोडसे का किरदार, नहीं करना चाहते नेगेटिव रोल January 12, 2020 at 07:13PM
बॉलीवुड डेस्क. राजकुमार राव वैसे तो इंडस्ट्री में वैराइटी रोल प्ले करने वाले कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन इन दिनों वे अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। इसके पीछे वजह यह भी है कि 'स्त्री' के बाद रिलीज हुई उनकी छह में से पांच फिल्मों को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया है। सुनने में आया है कि उन्होंने फिल्मकार राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म 'गांधी वर्सेस गोडसे' में काम करने से भी मना कर दिया है। दरअसल, संतोषी ने राजकुमार को इस फिल्म में नाथूराम गोडसे का रोल ऑफर किया है और राजकुमार कॅरिअर की इस स्टेज पर नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते हैं।
दो वजह से नहीं करना चाहते गोडसे का रोल
राजकुमार ने हाल ही में 'जजमेंटल है क्या' में सीरियल साइको किलर का रोल प्ले किया था। इस रोल को उनके फैंस ने कुछ खास नहीं स्वीकारा। संभव है कि राजकुमार इस वजह से संतोषी के प्रोजेक्ट को मना कर रहे हैं।
दूसरी वजह यह मानी जा रही है कि फिल्म में गोडसे के चित्रण को लेकर राजकुमार अपना मत स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। पॉलिटिकली देखें तो गोडसे को राइट विंग ने हमेशा नायक और लेफ्ट विंग ने खलनायक बताया है। वहीं राजकुमार ने कभी अपनी पॉलिटिकल आईडियोलॉजी जाहिर नहीं की है।
बापू के रोल के लिए नसीर से जारी है बातचीत
दिलचस्प बात यह है कि असगर वजाहत के नाटक 'गोडसे@गांधी.कॉम' पर बेस्ड इस फिल्म के लिए संतोषी को गांधी का रोल निभाने वाले कलाकार भी नहीं मिल रहे हैं। इस रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह को अप्रोच किया गया है। नसीर की तरफ से फाइनल कॉल आना बाकी है। उनके करीबियों की मानें तो वे इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर सकते हैं।
बतौर प्रोड्यूसर संतोषी इस फिल्म फिल्म का मुहूर्त शॉट गांधी जी के बलिदान दिवस 30 जनवरी को शूट कर सकते हैं। इससे पहले बापू के रोल के लिए 'लगे रहो मुन्ना भाई' फेम दिलीप प्रभावलकर को अप्रोच किया था, जिन्होंने इसे न कह दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ananya styles her hair in two cute buns January 12, 2020 at 05:41PM
Akki, Sara & Dhanush to unite for a film? January 12, 2020 at 05:46AM
LEAKED PHOTOS! Anushka Sharma to play cricketer Jhulan Goswami, begins shooting in Eden Gardens January 12, 2020 at 04:29PM
Anushka Sharma has signed her first film post Zero and she is turning cricketer. Though she is yet to announce the film, the actress will essay the role of former Indian Cricket Team Captain Jhulan Goswami.
On Saturday, Anushka Sharma was seen dressed in cricket jersey as she began shooting at Eden Gardens, Kolkata. She was joined by Jhulan Goswami herself at the time of the shooting. She sported a similar hairstyle as Jhulan during the shoot as she filmed a scene of entering the stadium with 10 players. They shot till 5 am in the morning but Anushka packed up at 4 am and left for Mumbai on Sunday. Anushka will do a promo shoot on January 25.
Jhulan Nishit Goswami is an all-round cricketer and former captain of India's national women's cricket team. In August 2018, she announced her retirement from WT20Is. She won the ICC Women's Player of the Year 2007 and the M.A. Chidambaram Trophy for Best Women Cricketer in 2011.
Anushka Sharma had taken one-year hiatus before signing her next.
Another cricket biopic coming up this year is on Mithali Raj and Taapsee Pannu will take over the role of former Indian Cricket Team Captain.
ALSO READ: Sui Dhaaga Reunion! Varun Dhawan and Anushka Sharma holiday in Switzerland with their respective better halves
Kriti Sanon to put on 15 kilos for Mimi January 12, 2020 at 04:26PM
When it comes to pushing the envelope for her role, actor Kriti Sanon is not the one to step back. While the talented actress had a great year with box office success stories, she is set to kick off the new year with a very special film. Kriti ended 2019 with Panipat. Now, one hears that the actress is going to gain 15 kilos for her upcoming film, Mimi.
While many male actors have gained weight for their film, it is interesting to note that not many female actors undergo a physical transformation and gain weight for their role. Considering that Kriti has always had a lean figure, it will be interesting to see how her character looks in the film which is based on surrogacy.
Talking about her role, Kriti says, “For me, putting on so many kilos is actually a challenge as it’s very new for my body. I have to in a way fight my metabolism and increase my calorie intake to gain that much weight in a short time. But I’m excited to see the transformation. It's a role very close to my heart and I want to give it everything I can, even if that means not taking up any other work in the process."
Source adds "Kriti has gone all out to ace the role. To gain weight, she had to increase her carb and fat intake. It includes cheese, desserts, ghee, junk food, fried stuff, potato, sweet potatoes. She has never been on a diet and ate everything. She also had to increase the quantity of every meal and the calorie intake. She also sometimes had to eat when she was not hungry."
Mimi is based on Marathi film, Mala Aai Vhhaychay which bagged the National Award for Best Feature Film in Marathi in 2011. Mimi will be produced by Maddock films in association with Jio Studios.
ALSO READ: Kriti Sanon is nervous on playing surrogate mother in Dinesh Vijan’s Mimi
एक ईश्वर में विश्वास रखती हैं मां अंजनी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस स्नेहा वाघ January 12, 2020 at 04:00PM
किरण जैन, मुंबई.बड़े परदे की तरह छोटे परदे पर भी नए साल के साथ नई कहानियों का सिलसिला शुरू हो गया है। & टीवी पर शुरू हुए ‘कहत हनुमान जयश्री राम’ नामक नए पौराणिक धारावाहिक में भगवान राम के परमभक्त महाबली हनुमान की कहानी को उनके बचपन के करिश्मों के साथ दिखाया जा रहा है। 'कहत हनुमान जयश्री राम' में हनुमान की मां का किरदार निभा रही एक्ट्रेस स्नेहा वाघ से खास बातचीत...।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोविंदा के 25 साल पुराने डांस स्टेप को नोरा फतेही ने हाय गर्मी में किया कॉपी, को-स्टार ने खोली पोल January 12, 2020 at 01:18AM
बॉलीवुड डेस्क. नोरा फतेही का हाय गर्मी सॉन्ग बेहद पॉपुलर हो गया है। सॉन्ग को अब तक 45 मिलियनसे ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में नोरा का डीजे फ्लोर पर लेटकर किया गया डांस स्टेप 25 साल पहले की कॉपी है। जिसे गोविंदा ने 'राजा बाबू' के टाइटल सॉन्ग में परफॉर्म किया था। यह वीडियो फिल्म में काम कर रहे डांसर-कोरियोग्राफर राघवु जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
दीपराज ने किया एडिट : राघव जुयाल ने जो वीडियो शेयर किया उसे दीपराज जाधव ने बनाया है। यह 1994 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के सॉन्ग पक चिक पक राजा बाबू में गोविंदा का स्टेप था। फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था और गोविंदा के साथ फिल्म में करिश्मा कपूर और शक्ति कपूर भी थे।
24 जनवरी को आ रही फिल्म : 'स्ट्रीट डांसर 3डी' फिल्म जिसमें यह हाय गर्मी सॉन्ग है, वह 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है। स्ट्रीट डांसर 3डी में रेमो ने प्रभु देवा को भी उनके सुपर हिट सॉन्ग मुकाबला के रीमिक्स में डांस करवाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अश्मित पटेल और महक चहल ने खत्म किया पांच साल का रिलेशन, 2017 में की थी सगाई January 12, 2020 at 12:41AM
बॉलीवुड डेस्क. एक्टर अश्मित पटेल और महक चहल ने पांच साल के रिलेशन को खत्म करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए हैं। अश्मित 2004और महक 2005 में बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार महक ने बताया कि वे अश्मित से अलग हो गईं हैं। महक 'वॉन्टेड' में नजर आ चुकीं हैं। वहीं, अश्मित पटेल के अनुसार अब हम साथ में नहीं हैं और मैं सभी से इस मुद्दे पर अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करता हूं।
साल 2017 में अश्मित ने महक को स्पेन वेकेशन के दौरान प्रपोज किया था और अगस्त में सगाई कर ली थी। इसके बाद ही दोनों लिव इन में रह रहे थे, लेकिन आपसी तकरार के चलते बीते कुछ माह से दोनों अलग रहने लगे थे। बताया जा रहा है कि कपल जल्द ही शादी का भी प्लान कर रहा था।
साल 2003 में फिल्म 'इंतेहा' से डेब्यू करने वाले अश्मित पटेल, आखिरी बार संजीव बलाथ की 'हमारा तिरंगा' में नजर आए थे। वहीं, महक की आखिरी फिल्म साल 2018 में आई 'निर्दोश' थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
‘Tanhaji’ box office collection day 2 January 11, 2020 at 11:23PM
Kartik & Sara's pics are all things adorable January 11, 2020 at 11:31PM
Anushka to play Jhulan Goswami in her next? January 11, 2020 at 10:14PM
हूबहू चीका की तरह दिख रहे जीवा, मेकर्स ने दूसरे दिन जारी किया टीम इंडिया के सैकंड ओपनर का लुक January 11, 2020 at 10:00PM
बॉलीवुड डेस्क.कबीर खान द्वारा निर्देशित '83' निश्चित रूप से 2020 की सबसे प्रतीक्षित फिल्म है जिसमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत को दिखाया जाएगा। इसी फिल्म से विनिंग टीम इंडिया के सैकंड ओपनर के श्रीकांत का लुक रिलीज किया गया है। दूसरे दिन मेकर्स ने एक्टर जीवा का श्रीकांत वाला लुक शेयर किया है। जीवा का के. श्रीकांत से मिलता हूबहू लुक देखकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे।
दीपिका भी होंगी फिल्म में :रणवीर सिंह फिल्म मेंकपिल देव की भूमिका में, सुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि दीपिका पादुकोण फ़िल्म में रोमी यानी कपिल देव की पत्नी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगी।
देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्मके रूप में चिन्हित फ़िल्म '83'को 10 अप्रैल 2020 कोहिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीजकिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहनाज के व्यवहार को देख सलमान ने खोया आपा, घर के अंदर आकर बोले- कटरीना बन गई क्या! January 11, 2020 at 10:00PM
टीवी डेस्क. वीकेंड का वार एपिसोड्स के दौरान हाउसमेट शहनाज गिल ने सलमान से बद्तमीजी की जिसके बाद सलमान शहनाज पर बरस पड़े। इसके बाद जब शहनाज ने सिद्धार्थ और बाकी घर वालों पर इस बात का आरोप लगाया कि उनकी वजह से सलमान के सामने शहनाज की बेइज्जती हो गई है तो सलमान सीधे घर के अंदर पहुंच गए है और शहनाज को खरी-खोटी सुनाई।
सलमान दे चुके हैं वॉर्निंग : इसके पहले सलमान ने सबके समाने सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी दी थी कि उन्हें संभल कर रहना चाहिए क्योंकि शहनाज उनके प्यार में पड़ चुकी हैं। शहनाज ने सलमान को धोखेबाज कहते हुए घर से बाहर जाने की इच्छा जताई थी और वे रोते हुए लॉन में चली गईं थीं।
##एक दिन पहले पहुंची थीं दीपिका : इन घटनाओं से एक दिन पहले दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने विक्रांत मैसी और लक्ष्मी अग्रवाल के साथ बिग बॉस के घर में पहुंची थीं। जहां वे हाउसमेट्स को लेकर घर से बाहर भी गईं थीं। इसी दौरान घर की महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की कहानियां भी दीपिका से शेयर की थीं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
‘छपाक’ से प्रभावित हुई उत्तराखंड सरकार, राज्य में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए शुरु होगी पेंशन स्कीम January 11, 2020 at 09:54PM
बॉलीवुड डेस्क. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने दीपिका की 'छपाक' से प्रभावित होकर एसिड अटैक पीड़ितों के लिए पेंशन स्कीम शुरु करने की घोषणा की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हम इसके जरिए पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं, जिससे वे सम्मान के साथ जीवन जी सकें।
रेखा आर्य के अनुसार, हम इस प्रपोजल को कैबिनेट के सामने सहमती के लिए रखेंगे। इस स्कीम के लागू होने के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर को हर माह 5-6 हजार रुपए दिए जाएंगे। इन रुपयों से उन्हें अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी। आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस समय एसिड अटैक पीड़ितों की संख्या करीब 11 है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगे और लड़कों को शिक्षित करना चाहिए कि महिलाओं से कैसे व्यव्हार करें। उन्होंने फिल्म पर जारी कंट्रोवर्सी पर कहा कि यह एक किसी के असली संघर्षों की कहानी है और अगर उस व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं है तो इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
बॉक्स ऑफिस पर कर रही औसत प्रदर्शन
10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक औसत प्रदर्शन किया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म की पहले दिन 4.77 करोड़ रुपए की साधारण कमाई की। हालांकि फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 6.90 करोड़ रुपए कमाए। इस लिहाज से फिल्म की अब तक कुल कमाई 11.67 करोड़ रुपए हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today