Monday, December 30, 2019

सिद्धार्थ-असिम की लड़ाई पर सलमान चुप, कोएना ने कहा- अर्पिता, अलवीरा को कोई कुछ बोलता तो आप छोड़ देते? December 30, 2019 at 08:40PM

बॉलीवुड डेस्क. बिग बॉस 13 के घर में जारी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई पर सलमान की चुप्पी पर कोएना ने सवाल उठाए हैं। कोएना ने कहा कि अगर आपके परिवार की बात होती तो क्या आप शांत रहते। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और आसिम के बीच झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

कोएना ने दोनो प्रतिभागियों की बातचीत को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि सिद्धार्थ, आसिम के परिवार को गालियां दे रहे हैं, इसके बाद भी आप चुप हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही बात अर्पिता, अलवीरा या अंकल पर जाए तो क्या आप छोड़ देंगे। हालांकि सिद्धार्थ द्वारा आसिम के परिवार को लेकर किए गए कमेंट पर यूजर्स भी सोशल मीडिया पर लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

क्या था मामला
शो के दौरान यह सुना गया था कि आसिम, सिद्धार्थ से पूछ रहे हैं कि मेरे परिवार को गाली क्यों दे रहे हो। इसपर सिद्धार्थ ने जवाब दिया कि वो इसी के लायक हैं। इतना ही नहीं सलमान ने मामले पर वीकेंड के वार के दौरान भी कुछ नहीं कहा। होस्ट द्वारा इस नजरअंदाजी का गुस्सा यूजर्स ने भी निकाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Here’s where couples will ring in New Year! December 30, 2019 at 07:54PM

Sooryavanshi: Kat to play the role of a doctor December 30, 2019 at 08:10PM

Akshay Kumar and Katrina Kaif are one of the most loved on-screen couples in Bollywood. After their magic in ‘Namaste London’, the duo is all set to be seen in Rohit Shetty’s next ‘Sooryavanshi’. Ever since the announcement of them coming together was made, fans are excited to see them again.

दीपिका के खराब ड्रेसिंग सेंस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे, कहा-अंदर के कपड़े बाहर क्यों पहन लिए? December 30, 2019 at 08:02PM

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वह मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं। इस दौरान दीपिका ने जो आउटफिट पहना वो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और नतीजतन वहट्रोल हो गईं। दीपिका ने इस दौरान ब्लू जींस, वाइट शर्ट के ऊपर कोर्सेट पहना था। साथ ही अपने लुक को उन्होंने नेट डिटेलिंग वाली ब्लैक हील्स के साथ कम्प्लीट किया लेकिन फैन्स को उनका यह लुक बिलकुल भी नहीं जमा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं दीपिका: दीपिका की तस्वीरों पर यूजर्स ने कई कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, अंदर के कपड़े बाहरक्यों पहन लिए? एक और यूजर ने लिखा, शादी के साइड इफेक्ट्स। कुछ और यूजर्स ने लिखा, लगता है दीपिका ने अपने कपड़े गलत ऑर्डर में पहन लिए हैं। एक अन्य यूजर ने इसे फैशन डिजास्टर करार दिया। दीपिका के इस लुक को उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने डिज़ाइन किया है। शालिनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका की ड्रेस की डिटेलिंग शेयर की। इसमें उन्होंने बताया कि दीपिका ने जैक्यूमस की शर्ट, डोल्से गबाना का कोर्सेट, जारा की जींस और जिमी चू की हील्स पहनी हैं।

10 जनवरी को रिलीज होगी 'छपाक': दीपिका स्टारर 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर मालती के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मस्सी भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone trolled for her fashion disaster
Deepika Padukone trolled for her fashion disaster
Deepika Padukone trolled for her fashion disaster

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे की शादी की रस्में शुरू, गृहमुख पूजा करता नजर आया परिवार December 30, 2019 at 07:40PM

टीवी डेस्क. बिग बॉस में प्रतिभागी के तौर पर नजर आ चुकीं नेहा पेंडसे की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले की जाने वाली गृहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। नेहा, शार्दुल सिंह बयास से शादी कर रही हैं। शादी 5 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रिवाजों के साथ होगी।

राजनीतिक परिवार से हैं शार्दुल : नेहा के होने वाले पतिशार्दुल एक महाराष्ट्र के पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं। जब नेहा ने अपनी सगाई की बात इंस्टाग्राम पर साझा की थी तो सभी हैरान रह गए थे।बात अगर नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे मराठी फिल्म 'जून' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी फोटो : इंस्टाग्राम
Neha Pendse, Neha Pendse Wedding: TV actress and former Bigg Boss 12 contestant Neha Pendse Wedding Latest News Updates
Neha Pendse, Neha Pendse Wedding: TV actress and former Bigg Boss 12 contestant Neha Pendse Wedding Latest News Updates

Kajol says she would’ve chosen to do Tribhanga even if it was a theatrical release December 30, 2019 at 07:01PM

Kajol is all set to make her digital debut in Renuka Shahane’s directorial, Tribhanga. The film is based on the lives of three women of different generations and is slated to release on Netflix in 2020. Starring Mithila Palkar and Tanvi Azmi, this film is based on a dysfunctional family and the team has recently wrapped the shoot for the same.

Kajol says she would’ve chosen to do Tribhanga even if it was a theatrical release

Kajol spoke about the project and why she chose to do it, in a recent interview. She said it’s the script that matters to her and not the platform of its release. Kajol went on to say that the digital platform has provided projects with a chance to release that would be difficult to release otherwise. Appreciating the wider audience reach, she said that she is glad that the movie will be available all across the world on the same day.

Kajol will also be seen in Tanhaji – The Unsung Warrior starring her husband, Ajay Devgn and Saif Ali Khan.

Also Read: “You betrayed me”- Kajol tells Saif Ali Khan after he chooses Switzerland holiday over Tanhaji promotions

'Good Newwz' box-office collection day 4 December 30, 2019 at 07:16PM

Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan's comedy flick 'Good Newwz' is one of the highly anticipated movies of the year. It is a special film for Akki and Bebo fans as they got a chance to witness their sizzling on-screen chemistry. According to the recent report on boxofficeindia.com, the film recorded a super-strong collection on Monday. It made 13 crore net on its first Monday.

खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय और अजय कर रहे हैं ज्यादा फिल्में, सक्सेस रेट के आधार पर मेकर्स ने लगाए बड़े दांव December 30, 2019 at 07:17PM

बॉलीवुड डेस्क. नया साल दस्तक देने वाला है। इस नए साल में बॉलीवुड में दस ऐसे स्टार्स हैं, जिन पर अकेले ही हजार करोड़ से ज्यादा का दांव लगा हुआ है। पिछले दस सालों का ट्रैक रिकॉर्ड भी देखा जाए तो खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय कुमार और अजय देवगन थोक के भाव में फिल्में दे रहे हैं। उनकी दो दर्जन फिल्मों ने क्रमश: 1727 करोड़ व 2916 करोड़ तक का कलेक्शन किया। वहीं आमिर और शाहरुख बीते दो-तीन साल में एक-दो फिल्मों में ही नजर आए हैं। नए साल में भी वे इतनी ही फिल्में करेंगे।

ऐसे में देखा जाए तो साल 2020 में भी उन स्टार्स पर ज्यादा दांव लगे हुए हैं, जिन्होंने वर्तमान साल में सबसे अच्छी सफलता दर हासिल की है। इस फेहरिस्त में मेल स्टार्स में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। जाहिर तौर पर सबसे बड़ा दांव उन पर ही लगा हुआ है। अमित कर्ण की रिपोर्ट-



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्षय कुमार, कितनी राशि दांव पर -360 करोड़ उनकी चार फिल्में 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बच्चन पांडे' इस साल आनी हैं। इनका कुल बजट 240 करोड़ है। प्रमोशन पर कुल 60 करोड़ होंगे। उनकी फीस हर फिल्म की 15 करोड़ (अपफ्रंट प्रति फिल्म प्रॉफिट शेयरिंग के साथ) होती है। यह खर्च भी 60 करोड़ होगा। इन सबको मिलाकर 360 करोड़ दांव पर हैं। सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (इस साल 4 फिल्में की चारों हिट)
अजय देवगन, कितनी राशि दांव पर - 300 करोड़ फिल्में - 'तान्हाजी', 'भुज' और 'मैदान' मेकिंग - 200 करोड़ (तीनों फिल्मों की) फीस - 50 करोड़ (प्रति फिल्म, 'तान्हाजी' को छोड़ क्योंकि वह उनके बैनर की फिल्म है) सक्सेज रेट : 75 प्रतिशत (2 फिल्में की, एक हिट एक औसत)
कंगना रनोट, कितनी राशि दांव पर - 196 करोड़ फिल्में - 'पंगा', 'जयललिता' और 'धाकड़' मेकिंग - 160 (तीनों मिलाकर) फीस - 12 करोड़ (प्रति फिल्म) सक्सेज रेट : 60 प्रतिशत (2 फिल्में की, दोनों औसत रहीं)
सलमान खान, कितना दांव -105 करोड़ फिल्म - राधे मेकिंग/प्रमोशन- 55 करोड़ फीस - 50 करोड़ सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (2 फिल्में की इस साल दोनों हिट)
रणबीर कपूर, कितनी राशि दांव पर - 334 करोड़ दो फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' आनी हैं। दोनों का बजट 310 करोड़ है। फीस 12 करोड़ (अपफ्रंट) प्रति फिल्म के हिसाब से 24 करोड़ भी जुड़ते हैं। सक्सेज रेट : इस साल कोई फिल्म नहीं की फिर भी इतनी ब्रैंड वैल्यू है कि मेकर्स उन पर दांव लगा रहे हैं।
आलिया भट्ट, कितनी राशि दांव पर - 416 करोड़ इनकी तीन फिल्में 'गंगूबाई', 'ब्रह्मास्त्र' और 'सड़क 2' आनी हैं। इनकी मेकिंग पर कुल 380 खर्च होंगे। इसमें आलिया की प्रति फिल्म फीस 12 करोड़ मिलाएं तो 36 करोड़ और जुड़ेंगे। इस तरह 416 करोड़ दांव पर हैं। सक्सेज रेट : (इस साल गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्म देने के कारण सफलता दर काफी ऊंची है।)
दीपिका पादुकोण, कितनी राशि दांव पर - 160 करोड़ फिल्में - 'छपाक' और '83' मेकिंग - 130 करोड़ (दोनों फिल्मों) फीस - 15 करोड़ (प्रति फिल्म) सक्सेज रेट : कोई फिल्म नहीं की इस साल पर दमदार ब्रैंड वैल्यू बरकरार है।
रणवीर सिंह, कितनी राशि दांव पर - 200 करोड़ फिल्में - 'जयेशभाई जोरदार' और '83' मेकिंग - 160 (दोनों फिल्मों की मिलाकर) फीस - (20 करोड़ प्रति फिल्म, 20 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग) सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (1 फिल्म की इस साल जो सुपरहिट रही)
आयुष्मान खुराना, कितना दांव - 88 करोड़ फिल्में - 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'गुलाबो सिताबो' मेकिंग - 70 करोड़ (दोनों का मिलाकर) फीस - 9 करोड़ (प्रति फिल्म) सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (3 फिल्में की तीनों हिट)
करीना कपूर, खान कितनी राशि दांव पर - 143 करोड़ फिल्म - तख्त मेकिंग - 130 करोड़ फीस - 13 करोड़ सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (1 फिल्म की, हिट रही)

Shocking! Ramesh Sippy’s film Shimla Mirchi goes straight to OTT December 30, 2019 at 05:54PM

While producers RSVP’s colourful musical extravaganza Bhangra Paa Le was wrongly being reported as going to the streaming platform, it is being released on January 3 in theatres across India, another talked-about film is not quite that lucky on the same Friday.

Ramesh Sippy's Shimla Mirch goes to OTT

 

Unknown to anyone associated with the film the producers Viacom 18 have decided to release Ramesh Sippy’s Shimla Mirchi, Sippy’s first directorial venture in 24 years, on Netflix. Neither the director nor the principal members of the cast Hema Malini and Rajkummar Rao were taken into confidence on the release platform.

 A source close to Ramesh Sippy says the veteran director of Sholay is mighty miffed, “Viacom 18 has taken the decision (to release Shimla Mirchi on the digital platform) on their own. Rameshji had no say in the matter. He made the film in 2014 at a meagre budget of 16-17 crores. It was meant to be a small sweet romantic film set in Shimla. Rameshji handed over the film to the producers in 2015. Just why they sat on it for 4 years and why they’ve decided to not give it a theatrical release is not explained. It isn’t as if small-town romances don’t work in theatres. Viacom themselves have released several such films. Recent films like Luka Chuppi and Pati Patni Aur Woh have done well. Then why this stepmotherly treatment to  Shimla Mirchi?”

A true gentleman, Ramesh Sippy has decided to stay quiet on the matter. All he will say is, “I am very proud of Shimla Mirchi, and I’m glad it’s finally being released. The platform and format of release is the producers’ decision.”

Also Read: “Ramesh Sippy still has the same naughty glint in his eyes” – Hema Malini

Kangana dedicates her film 'Panga' to mom December 30, 2019 at 06:41PM

The year 2019 remained decently well for Kangana Ranaut which saw the release of her first historical film, 'Manikarnika' and a quirky film like 'Judgemental Hai Kya'. Kangana also made headlines for her upcoming films like a biopic on Jayalalitha, titled, 'Thalaivi' and an action film, 'Panga', which is set to release in 2020.

Deepika guides paps to click a perfect shot December 30, 2019 at 05:45PM

Deepika Padukone is gearing up for the release of her next flick 'Chhapaak'. Directed by Meghna Gulzar, the film also stars Vikrant Massey. The actress is currently on a promotional spree and she is leaving no stones unturned. Yesterday for a promotional event, Deepika stepped out in a loose-fitting shirt paired with her favourite baggy pants that she topped off with a corset.

Arjun shares a glimpse of a perfect 'famjam' December 30, 2019 at 06:11PM

Of late, Kapoor family celebrated the birthday of Ashula Kapoor. Pictures and videos from the celebration are all over the internet. Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor, Arjun Kapoor, Boney Kapoor, Maheep and Shanaya Kapoor along with others attended the cozy birthday bash and had the best time together.

Priya Varrier reacts to Deepika’s wink video December 30, 2019 at 05:17PM

Bollywood actress Deepika Padukone is currently on a promotional spree as her film ‘Chhapaak’ is just a few days away from its release. The actress is leaving no stone unturned to make her film reach in all the corners. Amidst promotions, Deepika is also quite active on social media and she has been sharing funny moments from the sets.

Watch: Inaaya feeds food to a baby kangaroo December 30, 2019 at 06:02PM

Bollywood actors Soha Ali Khan and Kunal Kemmu’s daughter Inaaya Naumi Kemmu is one of the most adored star kids after her cousin Taimur Ali Khan. Just like him, even Inaaya breaks the internet with her cute antics and adorable looks. Be it her airport pictures to attending big brother Taimur’s birthday, Innaya surely grabs the attention.

Kajol's THIS random video will make you smile December 30, 2019 at 05:29PM

Yesterday, Ajay Devgn and wife Kajol treated their fans with an adorable photo. The picture wherein the couple is walking hand in hands as they head to promote their upcoming film, 'Tanhaji-The Unsung Warrior', tells a lot about their bond and love. Later, from the same promotional activity, Kajol shared a boomerang video of hers which is sure to bring a smile on your face.

Shocking! Ramesh Sippy’s film Shimla Mirch goes straight to OTT December 30, 2019 at 05:54PM

While producers RSVP’s colourful musical extravaganza Bhangra Paa Le was wrongly being reported as going to the streaming platform, it is being released on January 3 in theatres across India, another talked-about film is not quite that lucky on the same Friday.

Shocking! Ramesh Sippy’s film Shimla Mirch goes straight to OTT

Unknown to anyone associated with the film the producers Viacom 18 have decided to release Ramesh Sippy’s Shimla Mirch, Sippy’s first directorial venture in 24 years, on Netflix. Neither the director nor the principal members of the cast Hema Malini and Rajkummar Rao were taken into confidence on the release platform.

 A source close to Ramesh Sippy says the veteran director of Sholay is mighty miffed, “Viacom 18 has taken the decision (to release Shimla Mirch on the digital platform) on their own. Rameshji had no say in the matter. He made the film in 2014 at a meagre budget of 16-17 crores. It was meant to be a small sweet romantic film set in Shimla. Rameshji handed over the film to the producers in 2015. Just why they sat on it for 4 years and why they’ve decided to not give it a theatrical release is not explained. It isn’t as if small-town romances don’t work in theatres. Viacom themselves have released several such films. Recent films like Luka Chuppi and Pati Patni Aur Woh have done well. Then why this stepmotherly treatment to  Shimla Mirch?”

A true gentleman, Ramesh Sippy has decided to stay quiet on the matter. All he will say is, “I am very proud of Shimla Mirch, and I’m glad it’s finally being released. The platform and format of release is the producers’ decision.”

Also Read: “Ramesh Sippy still has the same naughty glint in his eyes” – Hema Malini

BREAKING: CBFC passes Deepika Padukone-starrer Chhapaak with ‘U’ certificate and ZERO cuts December 30, 2019 at 05:45PM

The Central Board of Film Certification (CBFC), since 4-5 years, has become too conservative or regressive at times. A lot of unfair cuts have been enforced on certain films, which has led to numerous controversies over the years. But one can’t deny that there have been also instances when the CBFC has understood the intent behind a film and have not gone for any kind of censoring in such films, despite the presence of disturbing scenes or dialogues.

BREAKING: CBFC passes Deepika Padukone-starrer Chhapaak with ‘U’ certificate and ZERO cuts

Chhapaak, one of the first films of 2020, is one such film that has escaped the wrath of CBFC. Starring Deepika Padukone, it tells the story of an acid attack survivor. The powerful trailer is laced with some scenes that can be difficult to sit through for audiences. However, thankfully, the CBFC understood the motive behind those scenes in this Meghna Gulzar-directed film. And surprisingly, they have passed the film without any cut. Moreover, it has also been awarded a ‘U’ certificate!

A source close to the project says, “Though Chhapaak releases on January 10, it was ready since a while and hence, the producers thought not to waste time and get the censor certificate soon. It would have also given them time to discuss with the CBFC, if they had raised objection to any part of the film. But to the pleasant surprise to the entire team, the CBFC members made it clear that there is no need for any kind of audio or visual cut in the film at all. Also, they felt that a film like this should be seen by all age groups. As a result, they immediately decided to give the film a ‘U’ rating.”

Chhapaak got the censor certificate on December 6, four days before its trailer was out. The total length of the film is 123 minutes.

Also Read: Meghna Gulzar’s decision to cast real acid attack survivors was welcomed by the entire team of Chhapaak

‘शोले’ के कालिया की आखिरी हिंदी फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’ नए साल पर होगी रिलीज December 30, 2019 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क.‘शोले’ के कालिया मतलब विजू खोटे की आखिरी हिंदी फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’ नए साल पर रिलीज होने जा रही है। बीमारी के चलते विजू खोटे का मुंबई में 30 सितंबर, 2019 को 77वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। फिल्म ‘शोले’ के संवाद ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ से लोकप्रिय हुए विजू ने टीवी धारावाहिक ‘जुबान संभाल के’ से भी प्रसिद्धि पाई। बहरहाल, उनकी आखिरी फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’ आने वाली है।यह नए साल के पहले सप्ताह में 3 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

फिल्म का डायरेक्शन शैलेंद्र सिंह राजपूत और निर्माण संजीत कुमार ठाकुर और शिव प्रसाद शर्मा ने किया है, जबकि फिल्म में अभिनय रोहित कुमार, लेसन करिमोवा, डेविड जोन्स और ऐश्वर्या तापड़िया, चंदन गुप्ता ने किया है। फिल्म में विजू खोटे के साथ ही गोविंद नामदेव, मनोज जोशी, मुश्ताक खान, राजपाल यादव, सुनील पाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।


फिल्म की कहानी गांव सुंदरपुर की है, जिसके सरपंच सज्जन सिंह हमेशा अपने गांव को एक आदर्श गांव बनाने का सपना देखा था। लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता है। मुख्य कारण हुकुमसिंह था, जिसका एक अवैध शराब का धंधा था और वह सरपंच बनना चाहता था। एक दिन, सज्जन सिंह का बेटा शिवम अपनी पढ़ाई पूरी करके विदेश से अपने गांव लौट रहा था, तब उसे अपने पिता के सपनों के बारे में पता चला। उस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने दोस्त हैरी को विदेश से बुलाया। हैरी अपनी बहन एमिली के साथ सुंदरपुर पहुंचे। गांव में हर कोई उनका स्वागत करता है। हुकुम सिंह के बेटे विक्रम को एमिली पर क्रश हो गया। शिवम ने सभी को बताया, हैरी अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए वहां आया है। यह सुनकर गांव का हर एक व्यक्ति सज्जन सिंह के स्थान पर एकत्रित हो गया। इसके बाद शिवम ने स्वच्छ और आदर्श गांव की ओर अपना रास्ता बनाया। इस प्रयास में, शिवम सफल होते हैं और उनके गांव को आदर्श और स्वच्छ गांव के रूप में सम्मानित किया जाता है। फिलहाल फिल्म काफी समय सेबनकर तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kalia Sholay: English Taye Taye Phis, Film New Year 2020 Released Announcement Updates; Kalia Sholay Hindi film "English Taaye Taaye fisss" will be released on New Year 2020

'तानाजी' के प्रमोशन के चलते इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी काजोल December 30, 2019 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. हर बार न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए काजोल अपने फॉर्म हाउस पर जाती थीं। वहां परिवार के साथ धूमधाम से नए साल को सेलिब्रेट करती थीं, लेकिन इस बार वे नया साल मनाने के लिए फॉर्म हाउस पर नहीं जा पाएंगी। उन्होंने बताया कि अजय और उनकी आगामी फिल्म में व्यस्तता के चलते सेलिब्रेशन मुमकिन नहीं हो पाएगा।

उन्होंने कहाकि नए साल पर ऐसी कुछ खास प्लानिंग नहीं है, क्योंकि ‘तानाजी’ रिलीज हो रही है। बस, हम सब इसके प्रमोशन की प्लानिंग कर रहे हैं कि कब इंटरव्यू देना है, कहां पर कब प्रमोशन करने जाना है। क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए हम ज्यादातर अपने फॉर्म हाउस पर जाते हैं। वहां पर हमारी पूरी फैमिली होती है। हम सब एक साथ बैठकर चिल करते हैं रहते हैं। इस बार नहीं जा पाऊंगी, क्योंकि इस बार तो प्रमोशन में ही लगी हूं।’

काजोल ने देश में गतिविधियां पर कहा कि बहुत बुरा लगता है कि यह सब हमारे देश में हो रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ हमारा ही देश नहीं है। मतलब, हर देश में कुछ न कुछ चल रहा है। हाल में सुनने में आया कि पड़ा कि अमेरिका में उनके प्रेसिडेंट के साथ कुछ हो रहा है। फिर फ्रांस में कुछ और हो रहा है। यह हर देश में होता है। इंटरनेशनल इश्यू है। मुझे लगता है कि हमारी जो एक इंसानियत है, वह कहीं न कहीं कम होती जा रही है। होपफुली, वह भी बदलेगी और बेहतर होगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajol will not be able to celebrate New Year this time due to promotion of 'Tanaji'

The best male performances of 2019 December 30, 2019 at 04:30PM

Take a look at the best memes of 2019 December 30, 2019 at 03:59PM

When the world talks about something collectively, it trends on social media. Apart from all the intense issues we get to see on various platforms, it is also great that we find humour on the same.

2019 has been a profitable year for Bollywood December 30, 2019 at 03:30PM

Fashion forward faces to track in 2020 December 30, 2019 at 03:00PM

कुशल पंजाबी की मौत से दुखी एकता कपूर ने लिखा, 'हम हार गए, आपने नर्क में अपना समय बिताया' December 29, 2019 at 09:43PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर एक्टर कुशल पंजाबी की असमय मौत से दुखी हैं। एकता ने इंस्टाग्राम पर कुशल के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में एकता ने कुशल और उनके बेटे की तस्वीर शेयर करते हुएलिखा, ''मुझे पता चला हमने डिप्रेशन से जूझ रहे एक व्यक्ति को खो दिया, हम हार गए, आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं आशा करती हूं कि स्वर्ग में आपका शरीर आत्मा से मिले, क्योंकि आपने नर्क में समय बिताया है।''

कुशल ने लगा ली थी फांसी: कुशल ने गुरुवार देर रात अपने मुंबई स्थित घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।उनके शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें कुशल ने किसी को भी मौत का जिम्मेदार न ठहराने की बात कही थी।साथ ही कुशल ने अपनी संपत्ति माता-पिता, बहन और 3 साल के बेटे के नाम करने की भी बात कही थी।

कई टीवी शोज और फिल्मों में किया काम: कुशल टीवी और फिल्मों की दुनिया में जाना-माना नाम थे।उन्होंने देखो मगर प्यार से, हम तुम, आसमान से आगे, इश्क में मरजावां सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया था।इसके अलावा कुशल लक्ष्य, काल, सलाम-ए-इश्क, ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।कुशल 37 साल के थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor becomes Emotional Post on Kushal Punjabi's suicide

जॉन अब्राहम बोले- मेरा एक दोस्त ऑटो रिक्शा चलाता है, उसकी सिफारिश पर बनाई थी फिल्म 'फोर्स' December 29, 2019 at 09:37PM

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेता जॉन अब्राहम की मानें तो 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'फोर्स' उन्होंने ऑटो रिक्शा ड्राइवर दोस्त सुकू की सिफारिश के बाद बनाई थी। वे अपने पर्सनल ट्रेनर विनोद चन्ना के साथ चैट शो 'नॉट जस्ट सुपरस्टार्स' में पहुंचे थे और वहां जिंदगी को लेकर अपने नजरिए पर बात कर रहे थे।

तमिल फिल्म देखने के बाद दोस्त ने दी सलाह

जॉन ने चैट शो पर कहा, "मेरा दोस्त सुकू ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। वह मुझे रोज घर से ऑफिस और वापस घर छोड़ता है। एक बार हम दोनों तमिल फिल्म 'काखा काखा' देखने गए थे। इसके बाद उसने मुझे इस फिल्म की हिंदी रीमेक बनाने की सलाह दी, जो 'फोर्स' के रूप में सामने आई।"

18 महीने में सिर्फ 5 छुट्टियां लीं

सादा जिंदगी जीने वाले जॉन अब्राहम के मुताबिक वे दूसरों पर खर्च को प्राथमिकता देते हैं। बकौल जॉन, "मैं अपने आप पर कुछ खर्च नहीं करता, क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं है।" इसी दौरान जब शो के होस्ट गुंजन उतरेजा ने जॉन से उनका हॉलिडे प्लान पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं सेल्फ कन्फेस्ड वर्कहोलिक इंसान हूं। पिछले 18 साल में मैंने सिर्फ 5 दिन की छुट्टियां मनाई हैं।"


वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आए जॉन की तीन फिल्में 'मुंबई सागा', 'अटैक' और 'सत्यमेव जयते 2' अगले साल रिलीज होंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
John Abraham said - A friend of mine drives an auto rickshaw, the film 'Force' was made on his recommendation