Thursday, October 1, 2020

20 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए तो क्रैश हो गई माइक्रोब्लॉगिंग साइट, सुशांत की बहन श्वेता ने लिखा- यही है सही मायनो में सच्ची क्रांति October 01, 2020 at 08:46PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच के दौरान हाल ही में हुए कुछ नए घटनाक्रमों के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने #Revolution4SSR अभियान चलाते हुए फैंस से इसका समर्थन करने के लिए कहा था। अभियान को मिले समर्थन से खुश श्वेता का कहना है कि इतने ज्यादा ट्वीट्स हुए हैं कि थोड़ी देर के लिए ट्विटर क्रैश हो गया था।

श्वेता ने गुरुवार रात को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश्ड हो गया था... ये सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होकर लड़ने वालों की आवाज है... हर मायने में यही एक सच्ची क्रांति है। अच्छा काम किया योद्धाओं... इसे आगे भी बनाए रखो। हमारी शक्ति चमक उठी है। # Revolution4SSR'

अबतक हो चुके 20 लाख से ज्यादा ट्विट्स

सुशांत की मौत के बाद न्याय के लिए जोर शोर से आवाज उठाने वाले वकील इशकरण सिंह भंडारी ने इस अभियान को लेकर शुक्रवार सुबह किए अपने ट्वीट में बताया, '#Revolution4SSR के लिए ट्विटर पर कल 20 लाख ट्विट्स हुए। पीआर विफल रहा, क्योंकि आप एकबार और गरजे।'

इससे पहले गुरुवार रात किए अपने ट्वीट में भंडारी ने लिखा था, 'पहला डिजिटल अभियान 22 जुलाई को #Candle4SSR था, दूसरा डिजिटल अभियान 7 अगस्त को #Warriors4SSR था। लेकिन ना हम थके, ना हम रुके। और हमने पैसा लेकर पीआर कर रहे लोगों को हमारी एकता बता दी। तीसरे डिजिटल अभियान #Revolution4SSR के लिए अबतक 1.52 मिलियन ट्विट्स हो चुके हैं। इसमें इंस्टा/फेसबुक पोस्ट शामिल नहीं है।'

## ##

अब तक चलाए जा चुके कई अभियान

सुशांत की असमय मौत के बाद से ही श्वेता और अभिनेता के फैंस न्याय की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अभियान चला चुके हैं। इस दौरान CBI4SSR, Plants4SSR, GlobalPrayer4SSR, Flag4SSR, Candle4SSR और Warriors4SSR जैसे अभियान चलाए गए।

सीबीआई जोड़ेगी हत्या की धारा

उधर सुशांत की मौत से जुड़े मामले में हुए एक नए अपडेट के मुताबिक इस केस की जांच कर रही सीबीआई अब इस केस में आईपीसी (मर्डर) की धारा 302 को जोड़ने पर विचार कर रही है। एम्स की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सब्मिट कर दी है जिसके बाद सीबीआई केस में दूसरे चरण की जांच शुरू करने वाली है। इसके अलावा सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी के भी सरकारी गवाह बनने की संभावना है।

श्वेता ने लिखा था- वाह क्या खबर है

सीबीआई द्वारा हत्या की धारा जोड़ने की खबर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को किए एक ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'सीबीआई धारा 302 के तहत मामला दर्ज करेगी, वाह क्या खबर है'।

##

सीबीआई पर जताया था भरोसा

इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में श्वेता ने लिखा था, 'हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच्चाई का पता चलने के बेहद करीब हैं। अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण हैं... हमें कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है... बहुत आशावान। मुझे पता है भगवान निश्चित रूप से हमारे साथ है। इसे हम सुशांत के लिए क्रांति कह रहे हैं, क्या आप हमारे साथ हैं???'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Sister Shweta Points Out Twitter Crashed and says A true revolution in all sense : 2 million tweets...#Revolution4SSR that’s OUR UNITY!

Payal claims Anurag has lied to the police October 01, 2020 at 07:53PM

Payal Ghosh has reacted to Anurag Kashyap’s statement to the Mumbai police, after he was questioned for nearly eight hours at the Versova polcice station. While the filmmaker’s lawyer stated that he has provided evidence of being out of the country when the alleged incident took place, Payal Ghosh has slammed the same calling it all a lie.

Anurag seeks severe action against Payal October 01, 2020 at 07:23PM

Anurag Kashyap was summoned by the Mumbai police for questioning after Payal Ghosh filed an FIR against the filmmaker alleging offences of wrongful restrain, wrongful confinement, and outraging the modesty of women. Anurag Kashyap denied all the allegations as he was questioned for nearly eight hours at the Versova Police station.

Here's why 'Khaali Peeli' is a must watch! October 01, 2020 at 07:16PM

Anurag Kashyap questioned for over 8 hours by Mumbai Police in sexual assault case October 01, 2020 at 06:20PM

A few days after alleging sexual assault and filing a written complaint against Anurag Kashyap at the Versova Police Station in Mumbai, the filmmaker was summoned for questioning on Thursday in sexual assault charges filed against him by Payal Ghosh.

Anurag Kashyap questioned for over 8 hours by Mumbai Police in sexual assault case

Anurag Kashyap, on October 1, arrived at the police station with two of his associates. At 6pm, after over eight hours of questioning, the filmmaker was seen leaving the police station with his lawyer.

The complaint filed by Payal Ghosh states the offense of wrongful restrain, wrongful confinement, rape, and outraging the modesty of woman under sections 376, 354, 341, 342 of IPC. She recorded her statement but an FIR is yet to be filed.

On September 20, Anurag Kashyap's lawyer released a statement that read, "My client, Anurag Kashyap, has been deeply pained by the false allegations of sexual misconduct that have recently surfaced against him. These allegations are completely false, malicious and dishonest. It is sad that a social movement as important as the #metoo movement has been co-opted by vested interests and reduced to a mere tool for character assassination. Fictitious allegations of this nature seriously undermine the movement and seek to unconscionably trade upon the pain and trauma of actual victims of sexual harassment and abuse. My client has been fully advised of his rights and remedies in law and intends to pursue them to the fullest extent - Priyanka Khimani."

Anurag Kashyap, on September 19, categorically denied all the allegations made against him.

ALSO READ: Mumbai Police summons Anurag Kashyap over the sexual assault allegations

फिल्ममेकर सुरजीत बोले- सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात रिया उनके घर पर थीं, सुरजीत ने ही किया था रिया के 'सॉरी बाबू' वाले बयान का खुलासा October 01, 2020 at 07:43PM

बीजेपी नेता विवेकानंद गुप्ता के बाद फिल्ममेकर और करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने भी 13 जून को सुशांत सिंह राजपूत से रिया चक्रवर्ती की मुलाकात का दावा किया है। राठौर की मानें तो सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात रिया उनके साथ उनके घर पर ही थीं। हालांकि, उसी रात शायद किसी लड़ाई के बाद वे वहां से चली गई थीं।

सुरजीत का दावा- पहले भी कर चुके यह खुलासा

रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सुरजीत से पूछा गया कि वे सुशांत की मौत के तीन महीने बाद यह खुलासा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने अब तक इस बारे में जांच अधिकारियों को क्यों नहीं बताया? तो जवाब में उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया था। सुरजीत की मानें तो वे पहले भी यह खुलासा कर चुके हैं। लेकिन मीडिया ने उनके बयान को मिस कर दिया था।

पहले भी चौंकाने वाला दावा कर चुके सुरजीत

सुरजीत सिंह ने इससे पहले अगस्त में रिया की कूपर हॉस्पिटल की मॉर्चरी विजिट का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि रिया उनके दोस्त सूरज सिंह के साथ वहां पहुंची थीं। सूरज ने उनसे रिया को आखिरी बार सुशांत का चेहरा दिखाने के लिए कहा था।

बकौल सुरजीत, "मैंने पुलिस वालों से बात की और रिया को लेकर मुर्दाघर के अंदर पहुंच गया। जैसे ही मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाई, रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा- 'सॉरी बाबू'। हम 5 से 7 मिनट तक अंदर रुके रहे।"

बीजेपी नेता ने क्या दावा किया था

बीजेपी के सेक्रेटरी और एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया था कि सुशांत की मौत से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया उनसे (सुशांत से) मिली थीं।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि चश्मदीद के अनुसार रिया 13 जून की रात 2 से 3 बजे के आसपास सुशांत से मिली थीं। बाद में सुशांत उन्हें घर छोड़ने भी गए थे।

ऐसे में रिया का यह कहना कि उन्होंने सुशांत का घर 8 जून को छोड़ दिया था, पूरी तरह झूठ है। हालांकि, इस बात की पक्की जानकारी भी सुशांत के फ्लैट-मेट रहे सिद्धार्थ पिठानी के ही पास है, क्योंकि सुशांत की मौत से एक दिन पहले उनके घर आने वाले लोगों के बारे में वे ही जानते हैं।

सुशांत के में धारा 302 जोड़ने की तैयारी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई अब इस केस में आईपीसी (मर्डर) की धारा 302 को जोड़ने पर विचार कर रही है। एम्स की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सबमिट कर दी है, जिसके बाद सीबीआई केस के दूसरे चरण की जांच शुरू करने वाली है। इसके अलावा सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी के भी सरकारी गवाह बनने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुरजीत की मानें तो वे पहले भी यह खुलासा कर चुके हैं। लेकिन मीडिया ने उनके बयान को मिस कर दिया था।

Bollywood pays tribute to Mahatma Gandhi October 01, 2020 at 07:04PM

India is celebrating 151st birth anniversary of Mahatma Gandhi today and several Bollywood celebrities took to social media to pay tribute to the Father of the Nation. Born as Mohandas Karamchand Gandhi on October 2, 1869, he is fondly referred to as ‘Bapu’. “Remembering #Mahatma Gandhi on his birth anniversary.Clinging by the slender thread of Hope that his guidance will lead us out of this quagmire of darkness into the light,” Shabana Azmi had shared on Twitter.

Aalim Hakim tests Covidd positive October 01, 2020 at 07:06PM

Bollywood hairstylist Aalim Hakim has tested positive for Covid-19. He informed his followers the same through a social media post, “Dear all, I would like to inform everyone that I have tested Covid-19 positive. Fortunately, I was already in quarantine as I had come for a film shoot and the protocol is to be tested upon landing and be in isolation until test reports come out.”

Movie Review: Nishabdham -3/5 October 01, 2020 at 09:45AM

Nishabdham aims to be a whodunit that puts you on the edge, but succeeds only in parts.

Dilip Kumar pens memories of ancestral home October 01, 2020 at 05:32PM

Provincial government in Pakistan's Khyber-Pakhtunkhwa recently decided to purchase Dilip Kumar’s the ancestral house, so as to preserve them as historic buildings. Sharing fond memories of his childhood home, Dilip Kumar on Twitter, “I am at once full of fond remembrances of my parents, grandparents and numerous uncles, aunts and cousins who filled the house with the sounds of their chatter and hearty laughter. My mother who was frail and delicate was always in the spacious kitchen of the house and as a little boy I would wait for her to finish her chores so that I could just sit by her side and gaze at her beautiful face.”

FIVE songs on Bollywood’s love for taxi October 01, 2020 at 05:11PM

As Ananya Panday and Ishaan Khatter starrer ‘Khaali Peeli’ releases today, there has always a special connection between Bollywood and road trips. This bond is so much so strong that even songs featuring road trips have now become an inseparable part of Hindi films. If you happen to be a Bollywood bluff then you must have either heard of these songs, or if you haven’t already, here’s a list of top five Bollywood songs that features taxi or cab drivers in them.

Sushant's brother-in-law thanks SSR fans October 01, 2020 at 05:07PM

Sushant Singh Rajput’s brother Vishal Singh Kirti posted a candid picture of the late actor on social media, lending support to #Revolution4SSR. This movement has been initiated on Twitter by his wife Shweta and fans of the actor have expressed massive support to the same. #Revolution4SSR What better way to support the revolution than a picture which follows the guidelines of the revolution and has @itsSSR in it? Can’t thank #Warriors4SSR enough for their support. I also request justice for all other heinous crimes which have been committed recently,” Vishal Singh had posted.

Aamir's virtual send off to Bennett students October 01, 2020 at 07:56AM

It was an evening of virtual goodbyes and motivating speeches as Bennett University said goodbye to its Batch of 2020. The virtual convocation was attended by Chancellor Vineet Jain, Vice Chancellor Raghunath K. Shevgaonkar, Chief Guest Aamir Khan, Guest of Honour Raju Narisetti and Executive Director, BCCL, Revati Jain, along with families and teachers of the students.

Abhishek Bachchan's savage replies to trolls October 01, 2020 at 04:30PM

Billie drops music video of 'No Time to Die' October 01, 2020 at 03:14PM

However, within a couple of weeks, the Daniel Craig-starring film's release was delayed due to the coronavirus pandemic.

शुरुआत में रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी की कॉमेडी और फील गुड फिल्‍में दिखाने पर रहेगा जोर, दीपावली के आसपास रिलीज होंगी बड़ी फिल्में October 01, 2020 at 02:30PM

केंद्र सरकार ने ‘अनलॉक 5.0’ की घोषणा करते हुए 15 अक्‍टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत भी दे दी है। दैनिक भास्‍कर को मिली जानकारी के मुताबिक देशभर के सिनेमाघर पहले रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी, अमिताभ बच्‍चन और क्रिस्‍टोफर नोलन की फिल्‍में रिलीज करेंगे। नए कंटेंट के तौर पर दीपावली के आसपास से सूर्यवंशी, लक्ष्‍मी बम, कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों को पहले रिलीज किया जाएगा।

ट्रेड एनालिस्‍ट और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर राज बंसल ने कहा, 'सिनेमाघर संचालकों को 15 दिन का समय मिल गया है। लिहाजा इस पीरियड में वो अपनी प्रॉपर्टी की साफ सफाई, सैनिटाइज आदि कर लेंगे। 50 प्रतिशत सीटों की ही अनुमति है तो उनमें कैसे सीटिंग होनी है, वे सब तैयारियां हो जाएंगी।'

पुरानी फिल्मों से होगी शुुरुआत

आगे उन्होंने कहा, 'थिएटर खुलने के बाद शुरूआत छोटे बजट वाली पुरानी फिल्‍मों से होंगी। खासकर जो छोटे सेंटर्स हैं, वहां ‘धूम’, ‘गोलमाल’, ‘मुन्‍नाभाई’ टाइप की जो पिक्‍चरें हैं, वे रिलीजें होंगी। ‘हेराफेरी’ जैसी फिल्में भी सिनेमाघर वाले डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों से राइट्स लेकर रिलीज करेंगे।'

'हाल के महीनों में ओटीटी पर आई फिल्‍में जैसे ‘गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल’ से लेकर ‘गुलाबो सिताबो’, ‘इंग्लिश मीडियम’ भी यहां रिलीज हो सकती हैं। मगर ये सब एकाध शो में रिलीज से शुरू करेंगे। थाह लेने की कोशिश करेंगे कि लोग इन फिल्‍मों को बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे क्‍या।'

सिनेमाघरों को मिलेगी पूरी मदद

जानकारों का कहना है कि सिनेमाघर वालों की चौतरफा मदद होगी। ना सिर्फ डिस्‍ट्रीब्‍यूटर, बल्कि प्रोजेक्‍टर में सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली यूएफओ जैसी कंपनियां भी सहायता को राजी हैं। वो प्रोड्यूसरों से वसूली जाने वाले वचुर्अल प्रिंट फीस में कटौती करेंगे। उसके चलते प्रोड्यूसर सिनेमाघर संचालकों से कम रकम वसूलेंगे।

रिलिज्‍ड, डब्‍ड और रीजनल लैंग्‍वेज वाली फिल्‍मों से सिनेमाज ओपन होंगेः कोमल नाहटा

ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा के शब्‍दों में 'शुरू में तो रिलिज्‍ड, डब्‍ड और रीजनल लैंग्‍वेज वाली फिल्‍मों से सिनेमाज ओपन होंगे। छोटी फिल्‍मों को भी रिलीज किया जाएगा। जाहिर तौर पर ‘सूर्यवंशी’ दिवाली से पहले तो आएगी नहीं। ‘83’ क्रिसमस से पहले नहीं आएगी। साथ में दीपावली से एक महीने पहले तक ये अंदाजा भी हो जाएगा कि ऑडियंस किस तादाद में सिनेमाघरों में आ रही है।'

फिलहाल सबका मकसद सिर्फ एक है

आगे उन्होंने कहा, 'ऐसे में 15 अक्‍टूबर से दीपावली तक के वक्त में ‘बागी 3’ और ‘इंग्लिश मीडियम’ के अलावा हॉलीवुड से 'टेंनेंट', 'मुलान' आदि की रिलीज मुमकिन है। यह भी संभव है कि 'टेनेंट' का हिंदी वर्जन ही सिर्फ रिलीज हो। सबका मकसद एक है, किसी तरह काम फिर से शुरू हो। कमाई का कोई नहीं सोच रहा है। लोगों को वापस सिनेमाघर आने की आदत डलवाने पर जोर होगा।'

यशराज की भी कुछ फिल्में तैयार हैं

'रिवाइज्‍ड टर्म्‍स पर फिल्‍में रिलीज होंगी। यशराज की भी कुछ फिल्‍में रेडी हैं तो उन्‍हें भी लिया जा सकता है। सलमान वगैरह भी दीपावली तक के पीरियड पर नजर रखेंगे। चूंकि म‍हाराष्‍ट्र, तमिलनाडु में 30 अक्‍टूबर तक बंद है। हिंदी फिल्‍मों के लिहाज से महाराष्‍ट्र बड़ी टेरेटरी है, तो यह पहलू भी देखना दिलचस्प होगा।'

डिस्ट्रीब्यूटर्स सिनेमाघरों से कुछ एडवांस नहीं मांग रहेः कुमार आदर्श

सिंगल स्‍क्रीन बिरादरी से इंडियन स्‍टैंडअलोन सिने थिएटर गिल्‍ड फाउंडर के जनरल सेक्रेटरी कुमार आदर्श ने कहा, 'हम लोग ‘गुलाबो सिताबो’, ‘इंग्लिश मीडियम’ जैसी पिछली पहले से ही रिलीज हो चुकी फिल्‍मों से शुरू करेंगे। सिंगल स्‍क्रीन वालों को प्रोड्यूसर्स और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स से सहायता के पूरे आश्‍वासन मिले हैं। वे सिनेमाघर वालों से कोई एडवांस पैसा डिमांड नहीं कर रहे हैं। नए कंटेंट के तौर पर पूरा भरोसा है कि ‘खाली-पीली’, ‘लक्ष्‍मी बम’, ‘कुली नंबर 1’ भी सिनेमाघरों में रिलीज रहने की पूरी संभावना रहेगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From October 15 cinemas will be buzzing with Rohit Shetty, Rajkumar Hirani, Big B and Christopher Nolan's films Comedy and feel good films will be emphasized

Chitrangada on colourism debate September 30, 2020 at 10:06PM

Recently, Shah Rukh Khan and Gauri Khan’s daughter Suhana Khan took to social media to share her ‘end colourism’ post which made headlines. Sharing troll comments calling her “ugly” and “kaali”, the star kid opened up about being called out for her dark skin since she was only 12 years old. Now, Bollywood actor Chitrangada Singh followed the same footsteps as she too was spotted slamming colourism in her recent social media post.

मॉडलिंग में खूब नाम कमाकर फिल्मों में आए थे अर्जुन रामपाल, लेकिन 19 साल के फिल्मी करियर के बावजूद नहीं दिखा सके कमाल September 30, 2020 at 09:11PM

एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स पैडलर्स ने बॉलीवुड के बड़े हीरो के नाम भी लिए हैं। ये हैं शाहरुख खान,अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया। बड़ी खबर ये है कि अर्जुन रामपाल शाहरुख को ड्रग्स सप्लाई करते रहे हैं। इस बात के सामने आते ही अर्जुन सुर्खियों में आ गए हैं। आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ फैक्ट्स…

  • अर्जुन का जन्म 26 नवंबर, 1972 को जबलपुर में हुआ था। वह मिलिट्री बैकग्राउंड की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके नाना ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह ने इंडियन आर्मी के लिए पहली आर्टिलरी गन बनाई थी।

  • माता-पिता का तब ही तलाक हो गया था जब अर्जुन बहुत छोटे थे। ऐसे में तलाक के बाद मां को अर्जुन की कस्टडी मिली जो कि एक टीचर थीं।

  • अर्जुन ने हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

मॉडलिंग में कमाया नाम

  • बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले अर्जुन सक्सेसफुल मॉडल थे। पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर रोहित बल ने अर्जुन को एक पार्टी में देखा और उनके लुक्स देखकर काफी इम्प्रेस हो गए। उन्होंने अर्जुन के मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने में मदद की।

  • 1994 में अर्जुन को मॉडलिंग में सोसाइटी फेस ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था।

  • 2001 में अर्जुन ने फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए अर्जुन को कई डेब्यू अवॉर्ड्स मिले। 2008 में आई 'रॉक ऑन' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

  • मोहब्बतें में काम कर चुकीं किम शर्मा अर्जुन की कजिन हैं।

  • 2004 में आई 'लक्ष्य' के लिए अर्जुन रामपाल पहली पसंद थे लेकिन डेट्स ना होने के चलते वह यह फिल्म नहीं कर पाए और फिर ऋतिक रोशन इस फिल्म में कास्ट किए गए।

टॉप मॉडल से की शादी

  • अर्जुन ने 1998 में सुपरमॉडल मेहर जेसिया से शादी की। दोनों की दो बेटियां है: महिका और मायरा। महिका का जन्म 2002 में जबकि मायरा का जन्म 2005 में हुआ था। अर्जुन-मेहर की शादी 10 साल ही चली, 2018 में दोनों का तलाक हो गया।

  • तलाक के बाद अर्जुन साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रियाला के साथ लिव इन रिलेशन में हैं। 18 जुलाई, 2019 को दोनों एक बेटे एरिक के माता-पिता बने हैं।

नहीं दिखा सके खास कमाल

  • अर्जुन अंतिम बार जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में नजर आए थे जो कि 2018 को रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म नेल पॉलिश होगी जो कि 2021 में रिलीज होगी।

  • अर्जुन के करियर पर नजर डाली जाए तो मॉडलिंग में तो उन्होंने बहुत शोहरत हासिल की लेकिन 19 साल बॉलीवुड में गुजारने के बाद भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

  • 'मोक्ष', 'दीवानापन', 'दिल का रिश्ता', 'असंभव', 'एक अजनबी' जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं। 'रा.वन', 'हीरोइन', 'डी-डे', 'रॉय', 'डैडी' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lesser Known Facts About Arjun Rampal

Taiwanese boxer in Vijay-Ananya's 'Fighter'? September 30, 2020 at 09:09PM

Ananya Panday, who is currently busy with the promotions of her upcoming project 'Khali Peeli' is all set to team up with South superstar Vijay Deverakonda for pan India film 'Fighter'.

Aditya Chopra plans Yash Chopra bio-pic starring Shah Rukh Khan September 30, 2020 at 08:00PM

As Yash Raj Films clocks 50 years of excellence and supremacy, the scion of the empire Aditya Chopra and his intellectual team has come together to thresh out a string of commemorative projects including a grand bio-pic on the founding father of the banner Yash Chopra.

Though not much detail is known of the bio-pic as yet I have reason to believe Aditya Chopra is very seriously looking into the project, as he and all likeminded fans of Yash Chopra believe the filmmaker’s saga of self-motivated success is exemplary. And who better qualified to play Yash Chopra than Shah Rukh Khan? Though the casting is yet to be finalized SRK seems the perfect fit, being the favourite actor of father Yash and son Aditya Chopra.

Other commemorative projects to mark 50 years of Yash Raj include new film projects that will launch new talent. Aditya Chopra has always been at the forefront of new-talent endeavours. Ranveer Singh and Parineeti Chopra are among Chopra’s recent discoveries.

“We will be seeing a lot more new acting talent emerge from Yash Raj Films in the near future,” a source close to Yash Raj reveals.

Also Read: Aditya Chopra unveils a special logo that commemorates 50 years of Yash Raj Films

Rakul Preet Singh returns to shoot for Krish September 30, 2020 at 07:37PM

Rakul Preet Singh who was summoned for interrogation by the Narcotics Control Bureau in Mumbai has returned to Hyderabad to resume work on Krish Jagarlamudi untitled Telugu quickie featuring Rakul with Vaisshnav Tej.

Rakul Preet Singh returns to shoot for Krish

A source from the location in the Vikarabad Forest reports that the unit is not the least rattled by Rakul’s newly-found controversial image. “Krish Sir and everyone in the crew is going about their work as normal. There’s no talk of the ‘d’ word (drugs) on the set at all.”

The source describes Rakul as a “brave girl”. “She is under tremendous stress. But she brings none of it on the sets. In fact she jokes around the most,” says the source.

Apparently, director Krish who will complete this quickie and then return to the Pawan Kalyan film which he was shooting before the lockdown, will sign Rakul for another film very shortly. “This drug scandal won’t affect Rakul’s career,” says a source close to Krish.

Also Read: Rakul Preet Singh approaches Delhi High Court seeking restrain on media reports linking her to the drug probe