Thursday, December 31, 2020
फनी टोपी और अजीबोगरीब चश्मे में अमिताभ ने परिवार के साथ किया नए साल का स्वागत, सोनम का रोमांटिक अंदाज दिखा December 31, 2020 at 08:37PM
बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के चलते ज्यादातर सेलेब्स घर में रहे। हालांकि, उन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर घर के अंदर ही नए साल की पूर्व संध्या को खास बनाया। अमिताभ बच्चन ने घर में हुए सेलिब्रेशन की एक फनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे टॉप पर हैप्पी न्यू ईयर बैंड वाली एक चमकदार टोपी और अजीबोगरीब चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शांति, प्रेम और सद्भाव 2021।"
ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।
##एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नया साल पति आनंद आहूजा के साथ घर में रहकर ही मनाया। उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें कपल को लिप किस करते देखा जा सकता। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "2021, मैं अपनी जिंदगी में आपको प्यार के साथ अपनाने को तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्म विकास और बहुत कुछ से भरा होने वाला है। मैं केवल अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे वक्त का इंतजार कर रही हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जिंदगी पूरी तरह जिएंगे। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"
##प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों फिलहाल लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नया साल मुबारक हो सबको! 2021 का इंतजार नहीं कर सकते, उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा।"
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' घर से भागकर आए थे मुंबई, बहुत दिनों तक काम के लिए भटकने के बाद ऐसे खुली थी किस्मत December 31, 2020 at 08:23PM
कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ फैक्ट्स...
घर से भागकर मुंबई आए थे असरानी
एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।
ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।
जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म 'सीमा' के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।
एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर
मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।
'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना
अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में 'चंदर' और 'चुपके चुपके' (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। 'छोटी सी बात' (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। 'शोले' (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।
असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। 'पिया का घर', 'मेरे अपने', 'शोर', 'सीता और गीता', 'परिचय', 'बावर्ची', 'नमक हराम', 'अचानक', 'अनहोनी' जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म 'कोशिश' और 'चैताली' में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jacqueline Fernandez welcomes 2021 with hope December 31, 2020 at 09:30AM
रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका पादुकोण ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास December 31, 2020 at 06:14PM
दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी तरह की पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (गुरुवार) को यह कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका ने इस बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
क्या हैक हुए दीपिका का अकाउंट्स
पिछले दिनों फराह खान और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने की खबरें मीडिया में छाई रहीं। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दीपिका भी इस साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। या फिर वे नए साल में एंट्री क्लीन स्लेट के साथ लेना चाहती थीं।
रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका
दीपिका इन दिनों राजस्थान के रणथंभोर में पति रणवीर सिंह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने नए साल का जश्न वहीं मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात भी की।
'83' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखीं दीपिका की अगली फिल्म '83' है। कबीर खान के निर्देशन में बनी क्रिकेट बेस्ड इस फिल्म में वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। नाग अश्विन की प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonam shares New Year kiss with hubby Anand December 31, 2020 at 05:49PM
Deepika Padukone deletes social media posts December 31, 2020 at 05:22PM
रणबीर कपूर की नई फिल्म 'एनीमल' का ऐलान, दिखेगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी December 31, 2020 at 05:29PM
2021 का पहला दिन रणबीर कपूर के लिए खास बन गया है। शाहिद कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है। 1 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया एक टीजर जारी कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की, जो 'एनीमल' होगा। वांगा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इमोशन का एक्सपीरियंस कीजिए।"
क्या फिल्म में होगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी?
वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं, "पापा अगले जनम में आप मेरा बेटा बनना। फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं। और सीखना आप, क्योंकि उसके अगले जनम में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब न पापा अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हो न पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।" इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग दिख सकती है।"
फिल्म में अनिल, बॉबी, परिणीति का भी अहम रोल
भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के 'टी-सीरीज', प्रणय रेड्डी वांगा के 'भद्रकाली पिक्चर्स' और मुराद खेतानी के 'सिने1 स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "ओह ब्वॉय! इस सीटी (जो वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही) के साथ नया साल और बेहतर हो जाएगा। पेश है एनीमल। अपनी जर्नी की शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट ने दिखाया अपनी सैंडल्स का जखीरा , सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालो बचके रहना December 31, 2020 at 04:41PM
2020 के आखिरी दिन जहां ज्यादातर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने घर की सफाई में व्यस्त रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है। कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।"
कंगना ने दिखाया अपना जूतियों का जखीरा
कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा है। उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालो बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।"
##कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
## ## ## ## ## ##मुंबई पहुंचकर किए थे सिद्धिविनायक के दर्शन
कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं। वहां पहुंचते ही वे मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा है, उसने मुझे चकित कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।"
##इससे पहले सितंबर में मुंबई गई थीं कंगना
इससे पहले शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की लड़ाई में शामिल कंगना ने सितंबर में एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसका बहुत विरोध हुआ था और उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी गई थी। उनके ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की गई थी। विवाद के बीच केंद्र सरकार ने उन्हें Y-plus सुरक्षा दी थी। शिवसेना को चुनौती देकर कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं और 14 सितंबर को वहां से मनाली लौट गई थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pics: Sara welcomes 2021 with brother Ibrahim December 31, 2020 at 01:01PM
केआरके ने किया था दावा, दुबई में है 21, 000 स्क्वायर फीट का घर, हॉलैंड से आता है दूध और लंदन से चायपत्ती! December 31, 2020 at 04:01PM
खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) 45 साल के गए हैं।उनका जन्म 1 जनवरी, 1975 को हुआ था। अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके की पूरी लाइफ ही बेहद दिलचस्प है। जानिए कमाल की लाइफ से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।
केआरके के मुताबिक, एक्टर बनने के लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2005 में आई फिल्म 'सितम' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई लो-बजट हिंदी और भोजपुरी फ़िल्में प्रोड्यूस कीं।
21 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं केआरके
- कमाल का दावा है कि उनके यहां दूध हॉलैंड से और चाय पत्ती लंदन से आती है। केआरके का दावा है कि वह 21 हजार स्क्वेयर फीट के घर में रहते हैं जो कि दुबई में है।
- उनके घर का अगला हिस्सा शीशे का है। जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा हुआ है। आर, केआरके का इनिशियल है। जो रेड कलर में है और दोनों 'के' ग्रे कलर में हैं।
- केआरके के पास दुबई में एक बंगला है, जिसका नाम 'जन्नत' है। उनके घर, लिविंग रूम, कॉरिडोर और जिम में हर दीवार पर बड़े-बड़े साइज के फोटोग्राफ लगे हैं।
- फिलहाल वह मुंबई में गारमेंट का बिजनेस करते हैं और उनका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए है। केआरके अपने भाई के साथ बिजनेस में हैं और उनका सामान खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज) और यूके में एक्सपोर्ट होता है।
वर्सोवा में है ऑफिस
- केआरके के मुताबिक, उनका ऑफिस वर्सोवा में है। केआरके जब भी किसी शख्स को ट्विटर पर नापसंद करते हैं, तो उसे '2RSPpl' यानि 'दो कौड़ी के लोग' कहते हैं।
2008 में किया था डेब्यू
- बतौर एक्टर, केआरके ने बतौर एक्टर फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म महाराष्ट्र में बैन कर दी गई थी। इसके बाद 2014 में आई 'एक विलेन' में भी वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा जा चुका है। यहां वह फैशन डिज़ाइनर रोहित पर बोतल फेंककर मारने के कारण चर्चा में आए थे।
- केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह बॉलीवुड सितारों को भला-बुरा कहने के कारण विवाद में आते रहते हैं। इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के रिव्यू भी देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today