Saturday, February 1, 2020

Salman Khan to make a film inspired by Indiana Jones? February 01, 2020 at 08:32PM

Bollywood actor Salman Khan is currently filming for his Eid release Radhe. The actor has also announced the project Kabhi Eid Kabhi Diwali which will be released on Eid 2021. Now, according to reports, Salman Khan's production house is developing a three-part franchise based on Harrison Ford's Indiana Jones series.

Salman Khan to make a film inspired by Indiana Jones?

Reportedly, the team at Salman Khan's films is using the popular action hero only as a reference point. The film will not be a direct adaptation but an inspiration of the original.

In Indiana Jones, Ford plays the role of a professor of archaeology and is an adventure seeker. As per reports, Salman Khan's character and profession will be altered in the film.

The report further stated that there will be a conscious effort to not repeat the trademark characteristics of Salman Khan's previous characters like Chulbul Pandey from Dabangg or Tiger from Tiger Zinda Hai. Salman Khan's character reportedly plays a dual life, but the daddy issues of the original character will be retained.

The film is likely to go on floors later this year depending on Salman Khan's schedule.

Also Read: What! Salman Khan owes Rs. 1.25 to his cycle mechanic

BRAHMASTRA: PART ONE to finally release on December 4 in 5 Indian languages February 01, 2020 at 08:19PM

Ayan Mukerji’s Brahmastra after facing several delays has finally zeroed in on a release date. The film will now be releasing on December 4, 2020, in 5 Indian languages.

BRAHMĀSTRA: PART ONE to finally  release on 4th December 2020 in 5 Indian languages

After all the delays, the cast of Brahmastra including Alia Bhatt, Ranbir Kapoor and Amitabh Bachchan ad director Ayan Mukerji shared a video wherein Ranbir Kapoor is telling Ayan to fix a date as everyone is making fun of him and his parents feel that he is out of work. Alia Bhatt and Amitabh Bachchan too agree with Ranbir and ask to fix a date.

Check out the announcement here: 


Brahmāstra: Part One is the first in the trilogy and has been in the making for two years now. The film will be released in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.  

Produced by Dharma Productions and Fox Star Studios, Directed by Ayan Mukerji, the film stars Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Nagarjuna, and Mouni Roy.

Also Read: Karan Johar speaks about Shah Rukh Khan’s cameo in Alia Bhatt – Ranbir Kapoor’s Brahmastra

बॉलीवुड को मिली निराशा, प्रोड्यूसर्स बोले चीन में 64 हजार सिनेमाघर हमारे यहां 12 हजार भी नहीं February 01, 2020 at 08:08PM

बॉलीवुड डेस्क.जिस तरह से नियमित तौर पर पीएम मोदी बॉलीवुड सेलेब्स से मिल रहे थे, उससे बॉलीवुड को उम्मीदें थीं कि इस आम बजट में फिल्मोद्योग की लंबित मांगें पूरी होंगी। मगर वैसी घोषणाएं नहीं हुईं। इसके बावजूद सरकारी नाराजगी के डर से कुछेक को छोड़कर इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े प्रोड्यूसर्स-फायनेंसर्स बजट को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया देने से कतराते ही दिखे।

  • प्रोड्यूसर्स की सबसे बड़ी संस्था इम्पा के चेयरमैन टीपी अग्रवाल और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने जरूर खुलकर निराशा जाहिर की है। टीपी अग्रवाल ने कहा, बजट में बॉलीवुड को कुछ नहीं दिया गया है। हम लगातार सरकार से थिएटरों की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन की मांग करते रहे हैं पर कुछ नहीं हुआ। चाइना में सिनेमाघरों की तादाद 64 हजार तक हो गई है, पर इंडिया में सब मिलाकर 12 हजार भी नहीं है।
  • सिंगल थिएटरों की हालत दुरुस्त करने के लिए हम वहां टैक्स बेनेफिट की मांग करते रहे हैं। उन्हें मल्टीप्लेक्सेज में कन्वर्ट करने की मांगें करते रहे हैं। उस पर भी बजट में गौर नहीं फरमाया गया है। मुकेश भट्ट ने निराशा में इतना भर कहा कि इस बार भी बजट बॉलीवुड के लिए ढाक के तीन पात साबित हुआ है। कुछ भी एक्साइटिंग अनाउंस नहीं हुआ है।
  • मोदी सरकार और बॉलीवुड बिरादरी के बीच बातों और मुलाकातों का सेतु बनने वाले महावीर जैन ने कहा, ‘पायरेसी की रोकथाम और बाकी तकनीकी मुद्दे तो बजट से पहले ही एड्रेस हुए थे। यह बड़ी राहत तो है। जो आर्थिक सुधार के कदम उठाए गए हैं, उनसे मध्यवर्गीय परिवारों की क्षमता बढ़ेगी। वे फिर मनोरंजन पर स्वाभाविक तौर पर खर्च करेंगे। ग्रामीण और रीजनल मार्केट्स को यह बजट बूस्ट करेगा तो वहां आर्थिक खुशहाली आने से फिल्मोद्योग को खुद ब खुद लाभ मिलेगा।’
  • कुछ बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने नाम न दिए जाने की शर्त पर कहा कि बजट में मिला कुछ नहीं है, लिहाजा खुशी जाहिर नहीं कर सकते और गम जाहिर कर नहीं सकते, वरना सरकार का कहर झेलना होगा।

ये मांगे रहीं उपेक्षित :

  1. फिल्म निर्माण में काम आने वाली मशीनरियों पर 15 से 28 फीसदी तक एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग।
  2. टिकटों पर जीएसटी की दरें 18 से 12 पर्सेंट करने की मांग।
  3. जीएसटी के लिए प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जीबिटर्स के लिए क्लेम की व्यवस्था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Reaction on Budget 2020

4 दिसंबर को 5 भाषाओं में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र, आलिया ने अनाउंसमेंट का वीडियो शेयर किया February 01, 2020 at 08:47PM

बॉलीवुड डेस्क. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही सुपरहीरो फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आखिरकार फाइनल हो गई है। करन जौहर ने एक फोटो शेयर करते हुए रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन के घर में आलिया भट्‌ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। और उनके हाथ में एक तख्ती है जिसमें 4 दिसंबर 2020 लिखा हुआ है।

5 भाषाओं में होगी रिलीज : फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, मौनी रॉय भी नजर आएंगे। फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।बिग बी ने एक ट्वीट कर डायरेक्टर अयान के लिए लिखा है कि अब उन्हें भी इस डेट को बदलने की अनुमति नहीं है। ब्रह्मास्त्र का अनुमानित बजट 150 करोड़ है। और यह इंडियन सिनेमा की पहली प्लान्ड ट्रायोलॉजी है।

##

आलिया ने भी शेयर किया वीडियो : आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर, अमिताभ और अयान ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि आलिया खुद यह वीडियो बना रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
confirmed : first film in planned trilogy Brahmastra will release on December 4 2020

SRK, Ananya, Sidharth attend Gauri's party February 01, 2020 at 07:22PM

Shah Rukh Khan's wife Gauri Khan hosted a lavish bash last night in Mumbai which was attended by a gala of Bollywood celebs which included the likes of Karan Johar, Ananya Panday, Sidharth Malhotra and others.

Here’s why RK-Alia missed Armaan's Mehendi February 01, 2020 at 06:46PM

Armaan Jain and fiancée Anissa Malhotra hosted a grand Mehendi ceremony last night which was attended by several Bollywood celebrities along with the Kapoor clan. But what has grabbed the attention was the absence of Ranbir Kapoor and his girlfriend Alia Bhatt from the family function.

Celebs at Armaan Jain's Mehendi function February 01, 2020 at 06:03PM

Armaan Jain is all set to tie the knot with fiancée Anissa Malhotra and the festivities have kickstarted on Saturday night. The duo who got engaged in July 2019 hosted a Mehendi function at in Mumbai last night. Apart from the Kapoor clan, several other personalities from the industry were spotted last night.

तापसी पन्नू हुईं नाराज, कहा-हमने शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' के जवाब के रूप में नहीं बनाई 'थप्पड़' February 01, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क.तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कि अपने पति द्वारा की गई घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाकर उससे तलाक मांग लेती है। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और ट्रेलर आते ही फिल्म के विषय पर चर्चा होने लगी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म की तुलना 'कबीर सिंह' से किए जाने से तापसी पन्नू नाराज हो गई हैं जिसके बाद उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया है।

'कबीर सिंह' से पहले ही लिखी गई थी स्क्रिप्ट:मीडिया से बातचीत में तापसी ने कहा, ''यह गलत बात है कि हमने अपनी फिल्म 'थप्पड़' 'कबीर सिंह' को ध्यान में रखकर बनाई है। मुझे यह सुनकर दुःख होता है कि हमने किसी फिल्म के जवाब के रूप में इस फिल्म को बनाया है। यह फिल्म 'कबीर सिंह' की रिलीज से पहले ही लिख ली गई थी। मैं मानती हूं कि थप्पड़ एक शुरुआत होती है लेकिन किसी रिश्ते की परतें खोलने के लिए फिल्म में कई अन्य मुद्दे भी दिखाए गए हैं। मैं मानती हूं कि कबीर सिंह और हमारी फिल्म में एक समानता है लेकिन यह फिल्म के पूरे विषय से मेल नहीं खाता है, लेकिन क्या यह पहले आई फिल्मों में नहीं हुआ? ऐसी हजारों फिल्में बनी हैं जिनमें एक पुरुष द्वारा महिला को थप्पड़ मारा गया है, इसमें नया क्या है? 'कबीर सिंह' इस लिस्ट में नई थी और इसलिए लोगों ने उससे तुलना शुरू की।

मैं नहीं करती 'कबीर सिंह' में काम: तापसी ने आगे कहा, मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म देखते वक्त अपना दिमाग घर पर छोड़कर नहीं आना चाहिए। कबीर सिंह ने काफी पैसे कमाए और मैं मेकर्स को इसकी बधाई भी देती हूं लेकिन अगर मुझे कबीर सिंह में लड़की का रोल ऑफर किया जाता तो मैं उसे कभी नहीं करती। तापसी की 'थप्पड़' की बात करें तो इसमें उनके अलावा पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, कुमुद मिश्रा और मानव कौल भी नजर आएंगे। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taapsee Pannu Says Thappad is not the Answer to Shahid Kapoor's Kabir Singh

Here are the newsmakers of the week February 01, 2020 at 04:30PM

बॉक्स ऑफिस एनालिसिस/ दशक की सबसे कमाऊ जनवरी 2020 की, लेकिन 31 में 30 फिल्में नहीं दिखा सकीं कमाल February 01, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड डेस्क. 2020 का पहला महीना यानी जनवरी बीत चुका है। कमाई के लिए लिहाज से यह हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए एक दशक की सबसे अच्छी जनवरी रही। लेकिन सफल फिल्मों की संख्या ने निराश किया। पिछले साल की तरह ही इस बार भी जनवरी में सिर्फ एक फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ही सफलता हासिल कर पाई। जबकि 30 से ज्यादा फिल्में इस बार जनवरी में रिलीज हुईं। इनमें 14 फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।

31 जनवरी तक 381 करोड़ का कलेक्शन

31 जनवरी तक इन सभी फिल्मों ने कुल कमाई तकरीबन 381 करोड़ रुपए हुई। खास बात यह है कि इसमें 240.64 करोड़ रुपए सिर्फ अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की। जबकि बाकी फिल्मों ने मिलकर करीब 140.36 करोड़ रुपए ही कमाए। इनमें भी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (56.77 करोड़ रुपए), 'पंगा' (21.36 करोड़ रुपए) और 'छपाक' (34.03 करोड़ रुपए) को छोड़ दिया जाए तो कोई फिल्म 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर सकी।

ये 14 फिल्में 1 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

क्र. फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 शहीद चंद्रशेखर आजाद 24 जनवरी 30 हजार रुपए
2 जस्ट मर्सी (हॉलीवुड) 17 जनवरी 19 लाख रुपए
3 अ ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड(हॉलीवुड) 17 जनवरी 40 लाख रुपए
4 सिक्स प्लस वन 2 17 जनवरी 10 हजार रुपए
5 एडवेंचर किड्स 17 जनवरी 30 हजार रुपए
6 अवसान 17 जनवरी 20 हजार रुपए
7 बंकर 17 जवनरी 20 लाख रुपए
8 प्यार बनाम खाप पंचायत 10 जनवरी 1 लाख रुपए
9 शिमला मिर्ची 3 जनवरी 3 लाख रुपए
10 अंतर्व्यथा 3 जनवरी 10 हजार रुपए
11 एसीआईडी : एस्टॉन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस 3 जनवरी 30 हजार रुपए
12 सब कुशल मंगल 3 जनवरी 45 लाख रुपए
13 भांगड़ा पा ले 3 जनवरी 52 लाख रुपए
14 इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स 3 जनवरी 10 हजार रुपए


2019 में 23 फिल्मों ने कमाए थे 377 करोड़

अगर बात 2019 की जनवरी की करें तो तब लगभग 23 फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। सभी फिल्मों ने सामूहिक रूप से लगभग 377.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि इसमें 245.36 करोड़ रुपए अकेले विक्की कौशल स्टारर 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए थे, जो जनवरी 2019 की इकलौती सफल फिल्म थी।

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बीता पूरा दशक

साल कुल रिलीज फिल्में कुल कमाई (लगभाग) सफल फिल्मों की संख्या फिल्में, जो 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी(संख्या)
2011 8 124 करोड़ रुपए 3 3
2012 8 155 करोड़ रुपए 1 4
2013 14 167 करोड़ रुपए 2 10
2014 10 202.6 करोड़ रुपए 3 3
2015 15 204.5 करोड़ रुपए 1 8
2016 14 256.4 करोड़ रुपए 1 7
2017 16 303 करोड़ रुपए 2 10
2018 22 348 करोड़ रुपए 1 14
2019 23 377.7 करोड़ रुपए 1 17
2020 30 से ज्यादा 381 करोड़ रुपए 1 14


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दशक की सबसे कमाऊ जनवरी 2020 की, लेकिन 30 ज्यादा फिल्मों में से सफल सिर्फ एक February 01, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड डेस्क. 2020 का पहला महीना यानी जनवरी बीत चुका है। कमाई के लिए लिहाज से यह हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए एक दशक की सबसे अच्छी जनवरी रही। लेकिन सफल फिल्मों की संख्या ने निराश किया। पिछले साल की तरह ही इस बार भी जनवरी में सिर्फ एक फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ही सफलता हासिल कर पाई। जबकि 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं।

31 जनवरी तक 386 करोड़ का कलेक्शन

31 जनवरी तकसभी फिल्मों काकुल कलेक्शनतकरीबन 386 करोड़ रुपए रहा। खास बात यह है कि इसमें 240.64 करोड़ रुपए सिर्फ अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की। जबकि बाकी फिल्मों ने साझा रूप सेकरीब 145.36 करोड़ रुपए ही कमाए। इनमें भी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (56.77 करोड़ रुपए), 'पंगा' (21.36 करोड़ रुपए) और 'छपाक' (34.03 करोड़ रुपए) को छोड़ दिया जाए तो कोई फिल्म 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर सकी। 14 फिल्मों का कलेक्शन 1 करोड़ से कम रहा।

400 करोड़ पार होगा कुल कलेक्शन

जनवरी का आखिरी शुक्रवार 31 तारीख को पड़ा। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान स्टारर 'जवानी जानेमन', हिमेश रेशमिया स्टारर 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' और हॉलीवुड की 'बेड ब्वॉयज फॉर लाइफ' समेत करीब 6 फिल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन इनमें से एक को भी संतोषजनक ओपनिंग नहीं मिली। इनके लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, ट्रेड एक्सपर्ट और मल्टीप्लेक्स मालिक राज बंसल कहते हैं,

ये 14 फिल्में 1 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

क्र. फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 शहीद चंद्रशेखर आजाद 24 जनवरी 30 हजार रुपए
2 जस्ट मर्सी (हॉलीवुड) 17 जनवरी 19 लाख रुपए
3 अ ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड(हॉलीवुड) 17 जनवरी 40 लाख रुपए
4 सिक्स प्लस वन 2 17 जनवरी 10 हजार रुपए
5 एडवेंचर किड्स 17 जनवरी 30 हजार रुपए
6 अवसान 17 जनवरी 20 हजार रुपए
7 बंकर 17 जवनरी 20 लाख रुपए
8 प्यार बनाम खाप पंचायत 10 जनवरी 1 लाख रुपए
9 शिमला मिर्ची 3 जनवरी 3 लाख रुपए
10 अंतर्व्यथा 3 जनवरी 10 हजार रुपए
11 एसीआईडी : एस्टॉन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस 3 जनवरी 30 हजार रुपए
12 सब कुशल मंगल 3 जनवरी 45 लाख रुपए
13 भांगड़ा पा ले 3 जनवरी 52 लाख रुपए
14 इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स 3 जनवरी

10 हजार रुपए

2019 में 23 फिल्मों ने कमाए थे 377 करोड़

अगर बात 2019 की जनवरी की करें तो तब लगभग 23 फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। सभी फिल्मों ने सामूहिक रूप से लगभग 377.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि इसमें 245.36 करोड़ रुपए अकेले विक्की कौशल स्टारर 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए थे, जो जनवरी 2019 की इकलौती सफल फिल्म थी।

2011 से अब तक हर जनवरी का हाल

साल रिलीज फिल्में कुल कमाई सफल फिल्में 1 करोड़ से कम कमाई वाली फिल्में
2011 8 124 करोड़ रुपए 3 3
2012 8 155 करोड़ रुपए 1 4
2013 14 167 करोड़ रुपए 2 10
2014 10 202.6 करोड़ रुपए 3 3
2015 15 204.5 करोड़ रुपए 1 8
2016 14 256.4 करोड़ रुपए 1 7
2017 16 303 करोड़ रुपए 2 10
2018 22 348 करोड़ रुपए 1 14
2019 23 377.7 करोड़ रुपए 1 17
2020 30 से ज्यादा 386 करोड़ रुपए (कमाई जारी है) 1 14


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanhaji Collection Day Wise | January Box Office Collection Day Wise News Updates; Tanaji (Ajay Devgan) Vs Street Dancer (Varun Dhawan) Vs Panga (Kangana Ranaut) Vs Chhapaak (Deepika Padukone) Movie

भारत में धूम मचाने के बाद अब हांगकांग में रिलीज होगी 'गुड न्यूज', अक्षय ने किया रिलीज डेट का ऐलान January 31, 2020 at 09:22PM

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर 'गुड न्यूज' भारत में धूम मचाने के बाद हांगकांग में रिलीज के लिए तैयार है। शनिवार को एक पोस्टर जारी कर अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "सबसे बड़ी गड़बड़ी हांगकांग को टेक ओवर करने के लिए तैयार है। 13 फरवरी को 'गुड न्यूज' वहां रिलीज होगी।"

इंडिया में फिल्म ने कमाए थे 204 करोड़

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार के केप ऑफ गॉड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इंडिया में 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। राज मेहता ने इससे बॉलीवुड डायरेक्टर डेब्यू किया। करीब 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 204.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म इंडिया में 3100 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वर्ल्डवाइड इसका गॉस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar's Good News To Release In Hong Kong On 13 February