Saturday, February 1, 2020

बॉक्स ऑफिस एनालिसिस/ दशक की सबसे कमाऊ जनवरी 2020 की, लेकिन 31 में 30 फिल्में नहीं दिखा सकीं कमाल February 01, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड डेस्क. 2020 का पहला महीना यानी जनवरी बीत चुका है। कमाई के लिए लिहाज से यह हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए एक दशक की सबसे अच्छी जनवरी रही। लेकिन सफल फिल्मों की संख्या ने निराश किया। पिछले साल की तरह ही इस बार भी जनवरी में सिर्फ एक फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ही सफलता हासिल कर पाई। जबकि 30 से ज्यादा फिल्में इस बार जनवरी में रिलीज हुईं। इनमें 14 फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।

31 जनवरी तक 381 करोड़ का कलेक्शन

31 जनवरी तक इन सभी फिल्मों ने कुल कमाई तकरीबन 381 करोड़ रुपए हुई। खास बात यह है कि इसमें 240.64 करोड़ रुपए सिर्फ अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की। जबकि बाकी फिल्मों ने मिलकर करीब 140.36 करोड़ रुपए ही कमाए। इनमें भी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (56.77 करोड़ रुपए), 'पंगा' (21.36 करोड़ रुपए) और 'छपाक' (34.03 करोड़ रुपए) को छोड़ दिया जाए तो कोई फिल्म 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर सकी।

ये 14 फिल्में 1 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

क्र. फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 शहीद चंद्रशेखर आजाद 24 जनवरी 30 हजार रुपए
2 जस्ट मर्सी (हॉलीवुड) 17 जनवरी 19 लाख रुपए
3 अ ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड(हॉलीवुड) 17 जनवरी 40 लाख रुपए
4 सिक्स प्लस वन 2 17 जनवरी 10 हजार रुपए
5 एडवेंचर किड्स 17 जनवरी 30 हजार रुपए
6 अवसान 17 जनवरी 20 हजार रुपए
7 बंकर 17 जवनरी 20 लाख रुपए
8 प्यार बनाम खाप पंचायत 10 जनवरी 1 लाख रुपए
9 शिमला मिर्ची 3 जनवरी 3 लाख रुपए
10 अंतर्व्यथा 3 जनवरी 10 हजार रुपए
11 एसीआईडी : एस्टॉन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस 3 जनवरी 30 हजार रुपए
12 सब कुशल मंगल 3 जनवरी 45 लाख रुपए
13 भांगड़ा पा ले 3 जनवरी 52 लाख रुपए
14 इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स 3 जनवरी 10 हजार रुपए


2019 में 23 फिल्मों ने कमाए थे 377 करोड़

अगर बात 2019 की जनवरी की करें तो तब लगभग 23 फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। सभी फिल्मों ने सामूहिक रूप से लगभग 377.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि इसमें 245.36 करोड़ रुपए अकेले विक्की कौशल स्टारर 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए थे, जो जनवरी 2019 की इकलौती सफल फिल्म थी।

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बीता पूरा दशक

साल कुल रिलीज फिल्में कुल कमाई (लगभाग) सफल फिल्मों की संख्या फिल्में, जो 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी(संख्या)
2011 8 124 करोड़ रुपए 3 3
2012 8 155 करोड़ रुपए 1 4
2013 14 167 करोड़ रुपए 2 10
2014 10 202.6 करोड़ रुपए 3 3
2015 15 204.5 करोड़ रुपए 1 8
2016 14 256.4 करोड़ रुपए 1 7
2017 16 303 करोड़ रुपए 2 10
2018 22 348 करोड़ रुपए 1 14
2019 23 377.7 करोड़ रुपए 1 17
2020 30 से ज्यादा 381 करोड़ रुपए 1 14


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

No comments:

Post a Comment