बॉलीवुड डेस्क. 'रोज डे' के मौके पर दिलीप कुमार के साथ अपने सबसे प्यारे से रिश्ते की कहानी बयां की उनकी पत्नी सायरा बानो ने... दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने बताया, 'हमारी कंट्री के युवा आजकल वेलेंटाइन डे और पूरा वीक सेलिब्रेट करते हैं। यहां पर तो ये कॉन्सेप्ट अभी पंद्रह-बीस साल पहले ही आया है, पर मैं तो चूंकि लंदन में ही पली-बढ़ी हूं, इसलिए हम तो इस कल्चर से पहले से ही बहुत ही ज्यादा परिचित थे। उस समय मैं वेलेंटाइन डे मनते हुए लंदन में देखती थी। बाद में जब दिलीप साहब मेरी जिंदगी में आए तो शादी के बाद हमने स्पेशली कभी कोई वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, पर हर दिन को प्यार के जश्न के रूप में सेलिब्रेट किया है। दिलीप साहब के साथ हर रोज जिंदगी एक ईद की तरह लगती है। उनके साथ हर दिन स्पेशल बन जाता है तभी वह अपनी पोएट्री से रिलेट करते हैं कभी गानों से एंटरटेन करते हैं।'
'उन्होंने प्यार का इजहार हमेशा गुलाब के जरिए किया'
आज प्यार करने वाले जवां दिल रोज डे मना रहे हैं और लाल गुलाब से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। एक बात बताऊं कि साहब और हमारे प्यार में इस लाल गुलाब की एक बहुत ही खास जगह है। वह हमेशा अपनी मोहब्बत जताने के लिए मुझे लाल गुलाब का फूल दिया करते थे। मेरी जिंदगी के खास मौकों पर तो वह मेरे लिए सबसे खास और बड़ा सा गुलाबों का बुके बनवा मुझे तोहफे में दिया करते थे। वह यूं तो मटेरियलिस्टिक नहीं हैं पर प्यार का इजहार तो गुलाब के जरिए ही किया करते थे। मेरी भतीजी शाहीन हमेशा उन्हें याद दिलाती थी कि चलो आज बुआ की जिंदगी का फलां लैंडमार्क डे है तो हम उनके पसंदीदा रोज रेड रोज लेकर आएंगे। उन्हें पता था कि रेड रोज मुझे काफी पसंद है तो वह उन्हें तोहफे में देते थे।'
'कायनात ने उन्हें मुझे तोहफे में सौंपा है'
'मेरा उनकी जिंदगी में आने का किस्सा तो सभी जानते हैं कि दिलीप साहब तो मुझे कायनात ने तोहफे में सौंपे हैं। मैं अपने स्कूल डेज से ही मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थी। जब मैं छोटी थी और लंदन में स्टडी कर रही थी तबसे ही मेरा इस तरफ रुझान था कि मैं एक दिन मिसेज दिलीप कुमार बनूंगी। मेरी मदर ने मुझसे कहा था कि आपको मिसेज दिलीप कुमार बनने के लिए वैसे ही शौक पैदा करने चाहिए, जैसे दिलीप साहब फरमाते हैं। तो मैं ये सब सीखने लंदन से अपनी मां से पोएट्री के जरिए खतो-किताबत किया करती थी। जब मैं हिंदुस्तान आई तो मुझे पता चला कि दिलीप साहब को सितार का बेहद शौक है, तो फिर मैंने भी सितार सीखना शुरू कर दिया। चूंकि दिलीप साहब उर्दू में माहिर हैं तो मैंने भी उर्दू सीखना शुरू किया। मेरी मां ने मेरा करियर शुरू होने के बाद मेरा घर बनाने के बारे में सोचा तो उन्होंने वहीं जगह चुनी जहां से दिलीप साहब का घर पास हो। उनके घर के सामने ही मेरा घर बनवाया गया। यह उनके बंगले से केवल दो बंगले ही दूर था। वो कहते हैं न कि ‘तेरे दर के सामने एक घर बनाऊंगा’। उस दौरान मैं ‘मेरे प्यार मोहब्बत’ की शूटिंग कर रही थी। 23 अगस्त 1966 का दिन था जब मेरी सालगिरह भी आई और मेरी मदर ने उस घर की हाउस वार्मिंग पार्टी भी रखी। मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो से शूटिंग करके घर आई तो वहां पार्टी में मेरे को-स्टार्स, डायरेक्टर का जमावड़ा लगा हुआ था। अचानक क्या देखती हूं कि दिलीप साहब खुद आए हैं। मेरे मां ने उन्हें खास इनवाइट किया था और इस ओकेजन के लिए वो मद्रास फ्लाइट लेकर सूट-बूट पहन कर, बड़े हैंडसम होकर मेरी पार्टी में आए थे। वह मेरे लिए मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट था।'
'उस रात को पहली बार नोटिस किया'
'उनका मुझे प्रपोज करने का भी रोचक किस्सा है। दिलीप साहब उस दौर में मेरे साथ काम नहीं करते थे, क्योंकि वे सोचते थे कि वे उम्र में मुझसे बहुत बड़े हैं और मैं उनके साथ बहुत छोटी लगूंगी। हम दोनों की फैमिली का बहुत ज्यादा मिलना-जुलना था तो दिलीप साहब इस बात को लेकर बहुत कॉन्शियस थे कि मैंने तो इस छोटी सी लड़की को बड़े होते देखा है तो मैं इसके साथ हीरो का काम कैसे करूंगा। राम और श्याम के लिए उनकी हीरोइन का ऑफर मेरे पास आया था पर दिलीप साहब ने इसी संकोच की वजह से उस रोल भी रिफ्यूज कर दिया था। तो ऊपर जिस पार्टी का मैंने उल्लेख किया तो उसमें मुझे देखकर उनका ख्याल बदल गया। उस पार्टी में मैं काफी अच्छे से तैयार हुई थी। मैंने बाल वगैरह बनाए हुए थे, साड़ी पहनी थी तो अपनी उम्र से काफी बड़ी लग रही थी। उन्होंने मुझे गौर से देखकर मुझसे हाथ मिलाया और बोले कि तुम तो पूरी तरह से एक लवली वुमन में तब्दील हो चुकी हो। उस रात को फर्स्ट टाइम उन्होंने मुझे नोटिस किया। उसके दूसरे दिन उनका फोन आया, कि कल का डिनर बहुत अच्छा था और उसके लिए शुक्रिया। बस वहीं से हमारे मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।'
'आठ दिन तक चला था हमारा रोमांस'
'वे मद्रास से आते और हमारे यहां डिनर वगैरह करके साइट पर शूटिंग के लिए चले जाते थे। उसके बाद आठ दिन तक यह रोमांस चला है। पूरे आठ दिन बाद उन्होंने मुझे प्रपोज किया। मेरी मां, मेरी दादी के पास गए और उनसे ऑफिशियली बोले कि मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं। अफकोर्स इसके बाद हमने तत्काल ही हां बोल दिया। अब उनको हम क्या बताएं कि हम तो साहब जिंदगी में आपके आने का मुद्दतों से इंतजार ही तो कर रहे थे, कि किसी तरह से आपका साथ मिल जाए। जिसे 12 वर्ष की उम्र से चाहा और उसी का साथ मिल गया, यह तो कायनात की मेहरबानी ही है। मैं उनकी इतनी दीवानी थी कि मुझे अपने लंदन में स्कूल डेज के दौरान लिटरली उनके डे ड्रीम तक आते थे। (जैसा कि अमित कर्ण को बताया....)
पाठकों के लिए नोट: पूरे वैलेंटाइन वीक पढ़िए बॉलीवुड स्टार्स की अनसुनी प्रेम कहानियां, खुद उनकी ही जुबानी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment