Thursday, March 19, 2020

किल्लत के बीच अस्पतालों के मददगार बने टीवी शोज, डोनेट किए शूटिंग के लिए आए मास्क March 19, 2020 at 06:19PM

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के डर के चलते लोगों ने मास्क, सेनेटाइजर जैसी आम चीजों का स्टॉक कर रहे हैं। जिसके कारण दुनिया के कई इलाकों में किल्लत शुरू हो गई है। ऐसे में कई मेडिकल ड्रामा सीरीज अपनी कास्ट के मास्क अस्पताल में डोनेट कर रहे हैं।

एहतियात के तौर पर मेकर्स ने सीरीज और फिल्म प्रोडक्शन्स पर रोक लगा दी है। फॉक्स की सीराज ‘द रेसीडेंट’ ने बुधवार को शो के लिए लाए गए मेडीकल उपकरण को अटलांटा के ग्रैडी ममोरियल अस्पताल में डोनेट किए। हॉस्पिटल की डॉ. केरन लॉ ने इंस्टा पर सीरीज का आभार व्यक्त किया।

सीरीज ‘स्टेशन 19’ ने भी अपने एन95 रेस्पीरेटर मास्क ऑन्टारियो फायर डिपार्टमेंट को डोनेट किए हैं। अंग्रेजी वेबसाइट एंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक एबीसी की सीरीज ‘द गुड डॉक्टर’ भी वेंकूवर के अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण डोनेट करने पर विचार कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: TV shows donate mask| tv shows donate in hospitals

No comments:

Post a Comment