सुखविंदर सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं। अपने 30 साल से ज्यादा के म्यूजिक करियर में उन्होंने सैकड़ों पॉपुलर गाने गाए हैं। हालांकि, उन्हें इस बात का दुख है कि कोई भी उन्हें रीमिक्स के लिए नहीं बुलाता। बल्कि उनसे बेसिक सॉन्ग्स ही गाने को कहते हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपना दर्द बयां किया।
'मौका मिले तो शिद्दत से रीमिक्स करूं'
48 वर्षीय के सुखविंदर कहते हैं, "दुख की बात यह है कि मुझे कोई रीमिक्स गानों के लिए अप्रोच ही नहीं करता । मुझसे आज भी सिर्फ बेसिक गाने गवाए जाते हैं। कोई ये सोचता ही नहीं कि मैं भी अपने उन गानों को शिद्दत से रीमिक्स कर सकता हूं, जो सभी को पसंद आए। अगर मुझे मेरे किसी गाने को रीमिक्स करने का अवसर मिले तो मैं बड़े ही चाव, बड़ी शिद्दत से उसे करूंगा।"
'पुराने गानों को हल्का सा नयापन देता हूं'
सुखविंदर ने आगे कहा, "जब मैं स्टेज शोज करता हूं, तब भी मैं अपने पुराने गानों को हल्का सा नयापन देकर गाता हूं, जो एक तरीके का रीमिक्स ही है। फैंस को यह पसंद भी आता है कि मैं सिर्फ लकीर का फकीर नहीं हूं, बल्कि अपने गानों को अपने तरीके से गाता हूं। आप देखो तो आज के युग में फिल्मों में रीमिक्स भरे पड़े हैं।"
'आज 99 फीसदी रीमिक्स वाहियात'
बकौल सुखविंदर, "इंडस्ट्री में इस वक्त के 99% रीमिक्स गाने वाहियात होते हैं। मुझे नहीं लगता कि लोगों ने उन्हें एक परसेंट भी उनकी सराहना की होगी। मुझे खुद पुराने गानों के ऐसे रीमिक्स पसंद नहीं आते।"
अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर सुखविंदर ने कहा, "मैं इस वक्त रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ' शमशेरा ' का इंतजार कर रहा हूं। इस फिल्म में मिथुन ने म्यूजिक दिया है। मैने इस फिल्म में बहुत ही प्यारे गाने गाए हैं। इसका म्यूजिक बहुत ही नया है।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment