Wednesday, February 5, 2020

तापसी पन्नू के साथ 'रश्मि रॉकेट' करने को लेकर अपारशक्ति बोले- अभी फिल्म साइन नहीं की लेकिन बातचीत जारी है February 05, 2020 at 08:43PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्टर अपारशक्ति खुराना का कहना है कि उन्होंने अबतक तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'रश्मि रॉकेट' साइन नहीं की है और फिल्म के मेकर्स के साथ फिलहाल उनकी बातचीत जारी है। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में वे विद्या बालन, तापसी पन्नू और नुसरत भरुचा से प्रेरणा लेते हैं। अपारशक्ति ने ये बातें मुंबई में शॉर्ट फिल्म 'नवाब' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया इंटरेक्शन के दौरान बताई।

उन्होंने कहा, 'मैंने अबतक फिल्म को साइन नहीं किया है, लेकिन बातचीत जारी है। ये शानदार स्क्रिप्ट है और मैं तापसी का बहुत बड़ा फैन भी हूं। मुझे लगता है कि जिस तरह का सफर कर वे यहां तक पहुंची हैं, वो अद्भुत है। लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि 'फिल्म इंडस्ट्री में आप किससे प्रेरित होते हैं?' तो मैं विद्या बालन, तापसी पन्नू और नुसरत भरुचा का नाम लेना पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि इन सभी महिलाओं की यात्रा बेहद शानदार रही है और जिस तरह की फिल्में उन्होंने की हैं, वो मुझे बेहद पसंद है साथ ही वास्तविक जीवन में भी उनकी यात्रा मुझे काफी पसंद है।'

'हेलमेट' में बतौर लीड हीरो नजर आएंगे

कई फिल्मों में अपने सपोर्टिंग रोल के जरिए लोगों को प्रभावित कर चुके अपारशक्त अपकमिंग फिल्म 'हेलमेट' में लीड रोल निभाते नजर आएँगे। जिसमें उनके अपोजिट मोहनिश बहल की बेटी प्रनूतन बहल नजर आएंगी। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में 'रश्मि रॉकेट' को बतौर लीड हीरो उनकी दूसरी फिल्म बताया जा रहा था। हालांकि खुराना ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है चीजें अभी फिलहाल विकास के स्तर पर हैं।'

एथलीट के जीवन पर आधारित होगी फिल्म

आकर्ष खुराना के निर्देशन में बन रही 'रश्मि रॉकेट' की कहानी गुजरात की एक एथलीट के जीवन पर आधारित होगी। जिसका रोल तापसी प्ले कर रही हैं। फिल्म का टीजर पिछले साल 30 अगस्त को जारी हुआ था। हालांकि इसकी रिलीज डेट की घोषणा अबतक नहीं की गई है। तापसी की ये तीसरी ऐसी फिल्म होगी, जो कि किसी खेल पर आधारित होगी। इसके पहले वे फिल्म 'सूरमा' में हॉकी खेलते और 'सांड की आंख' में शूटर दादी चंद्रो तोमर का रोल निभाती नजर आई थीं।

अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं अपारशक्ति

स्कूल और कॉलेज के दिनों में हरियाणा की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके अपारशक्ति का कहना है कि एक स्पोर्ट्स फिल्म के साथ जुड़ना उनके लिए बेहद खुशी की बात होगी। उन्होंने कहा, 'असल जिंदगी में मैं हमेशा खिलाड़ी बनना चाहता था। लेकिन मैं स्पोर्ट्सपर्सन नहीं बन सका और यही वो वजह है कि अब मैं जो कुछ भी कर रहा हूं। खेल आपको वास्तविक इंसान बनने में मदद करता है।'अपार ने जिस शॉर्टफिल्म 'नवाब' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ये सब बातें कहीं, उसमें छोड़े गएजानवरों और आज के परिवारों से जुड़े कई मुद्दों को उठाया गया है। इसमें अपारशक्ति खुराना, मारिया गोरेट्टी, मल्लिका दुआऔर गीतिका विद्या जैसे कलाकारों ने काम किया है। 'नवाब' को मानसी जैन ने लिखा और निर्देशित किया है।


##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपारशक्ति खुराना और तापसी पन्नू (दाएं)

पूजा डडवाल को मिली सुरिंदर सिंह की शॉर्ट फिल्म 'शुकराना गुरु नानक देव जी का', नाम की स्पेलिंग भी बदलेंगी February 05, 2020 at 08:18PM

बॉलीवुड डेस्क. 1995 में सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ फिल्म वीरगति में नजर आईं पूजा डडवाल जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी। 5 फरवरी को उनकी कमबैक फिल्म 'शुकराना गुरनानक देव जी का' का पोस्टर लॉन्च हुआ। पूजा अब पहले से कहीं ज्यादा सेहतमंद नजर आ रही हैं। पिछले साल टीबी की बीमारी के चलते सलमान खान ने ही उन्हें इलाज मुहैया करवाया था।शुकराना... के बाद पूजा एक और फिल्म करेंगी जिसका टाइटल होगा 'अ ब्यूटीफुल वाइफ'।

यह है फिल्म से जुड़ी जानकारी : फिल्म का प्रोडक्शन विकास जॉली ने किया है। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन सुरिन्दर सिंह का ही है। फिल्म में पूजा के साथ सुरिन्दर सिंह, अनिश शर्मा और सुधाकर शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। शुकराना की शूटिंग 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके पहले फिल्म की टीम अमृतसर जाकर गोल्डन टेम्पल भी जाएगी।

नाम की स्पेलिंग बदलेंगी पूजा : पूजा ने वापसी के साथ ही न्यूमेरोलॉजिस्ट की सलाह पर अपना नाम बदलने का भी विचार कर लिया है। इसके साथ ही वे विकास जॉली की किताब 'सफलता बच्चों का खेल' की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। यह किताब 15 अद्भुत बच्चों की रीयल लाइफ स्टोरी पर आधारित है।

नवंबर में शुरू की थी टिफिन सर्विस :गुजर-बसर करने के लिए पूजा नेटिफिन सर्विस शुरू की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-"मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, तब मेरे दोस्त राजेंद्र सिंह (फिल्म डायरेक्टर) ने मुझे टिफिन सर्विस का आइडिया दिया। उन्होंने मुझे इसके लिए जगह और सामान भी उपलब्ध करवाया है। मैं अभी उसी जगह रह रही हूं जहां मैं काम करती हूं. मुझे भगवान में भरोसा है कि मुझे बॉलीवुड में काम मिलना भी शुरू हो जाएगा।"

पति और परिवार ने छोड़ दिया था अकेला : बीमारी के चलते उनके पति और फैमिली वालों ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया था। सही इलाज न मिलने से उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उनका वजन केवल 23 किलो रह गया था। मार्च 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में इलाज करा रही पूजा का वीडियो वायरल हुआ था। तब सलमान के बीइंग ह्युमन फाउंडेशन ने 10 महीनों तक पूजा के इलाज का खर्च उठाया था। रिकवरी के बाद पूजा को 7 अगस्त को डिस्जार्च कर दिया गया था। पूजा ने वीरगति के अलावा 'दबदबा', 'हिंदुस्तान', 'सिंदूर की सौगंध' और 'मैडम नंबर 1' जैसी फिल्मों में काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Dadwal got Surinder Singh short film Shukrana Guru Nanak Dev Ji Ka after winning the battle of Tuberculosis
Pooja Dadwal got Surinder Singh short film Shukrana Guru Nanak Dev Ji Ka after winning the battle of Tuberculosis
Pooja Dadwal got Surinder Singh short film Shukrana Guru Nanak Dev Ji Ka after winning the battle of Tuberculosis
Pooja Dadwal got Surinder Singh short film Shukrana Guru Nanak Dev Ji Ka after winning the battle of Tuberculosis

Mohit Suri's Malang to open in circuits of Southern India with English subtitles to cater to a larger audience February 05, 2020 at 07:11PM

The Mohit Suri directorial Malang starring Aditya Roy Kapur, Disha Patani Anil Kapoor, and Kunal Kemmu is all set to release this Friday. Given the buzz and anticipation around the movie, it will be having a wide release and the producers have decided to release in the circuits of Southern India (approx. 750 screens) with English subtitles.

Mohit Suri's Malang to open in circuits of Southern India with English subtitles to cater to a larger audience

Luv Films has initiated this exercise to make sure that the film is more accessible to viewers whose first language isn't Hindi. Talking more on the same, Producer, Ankur Garg shares, "Malang has been receiving a tremendous response ever since we released the trailer of the movie. The star cast of the movie has fans across the nation, even in Southern states. We wanted to make sure that the movie can be enjoyed by everyone equally and hence we decided to distribute the movie in the southern circuits with English subtitles."

Malang is directed by Mohit Suri and produced by T-Series’ Bhushan Kumar and Krishan Kumar, Luv Films’ Luv Ranjan and Ankur Garg, and Northern Lights Entertainment’s Jay Shewakramani. The movie will release on the 7th of February 2020.

ALSO READ: “Malang is about being intoxicated with love, passion, rage, and revenge”- says Mohit Suri

Did Kiara and Tara refused to dance together? February 05, 2020 at 07:53PM

Armaan Jain and Anissa’s wedding was one of the most glamorous weddings in B-town and brought together some of the biggest names from Bollywood. Pictures and videos from the wedding continue to entertain and it was Karan Johar who choreographed various dances for the event. However, according to a report in Mumbai Mirror, the filmmaker wanted Tara Sutaria and Kiara Advani to dance together for a specific performance but the ladies refused to share the stage. While Tara made a glamorous appearance at the event, Kiara looked equally dazzling and performed on the song ‘Sauda Khara’ from her last release ‘Good Newwz’.

Ajay to star in 'RRR' without remuneration? February 05, 2020 at 07:46PM

Ajay Devgn is riding high on the success of his upcoming film 'Tanhaji: The Unsung Warrior. The film is in its fourth week and still giving a tough competition to the new releases. Post Tanhaji, the actor will be seen next in SS Rajamouli's 'RRR'.

#WeStandWithVIJAY: Fans show their support February 05, 2020 at 07:41PM

Income Tax department officials arrived at actor Vijay’s shooting location of his upcoming film 'Master' in Neyveli, yesterday for an enquiry. They also took Vijay along with them to Chennai for further investigation, and the process has been going on for more than 18 hours. And while he faces inquiry, fans of actor Vijay have been making the hashtag #WeStandWithVIJAY trend by flooding Twitter with posts to show their support for Thalapathy Vijay.

Watch: Tiger's action-packed Baaghi 3 trailer February 05, 2020 at 07:50PM

Tiger Shroff has got his action-hero mode on for his next flick ‘Baaghi 3’ and there is just no stopping him as he goes up against an entire terrorist organisation in the new 'Baaghi 3' trailer.

Rishi shifted to a South Mumbai hospital February 05, 2020 at 07:07PM

Rishi Kapoor had a health scare last week and was admitted to a Delhi based hospital for treatment. The veteran filmmaker was shooting in the capital for his upcoming film titled ‘Sharmaji Namkeen’. Rishi Kapoor took to social media on Tuesday to clarify that he is back in Mumbai. A source informed Mumbai Mirror that the actor has shifted to a South Mumbai hospital for further care. “There is no health scare. Rishi ji has just been shifted from a Delhi-based medical facility to one in South Mumbai. It is just a viral fever, nothing to be worried about,” the source informed Mumbai Mirror.

Neha posts loved-up pic with B'day boy Angad February 05, 2020 at 07:09PM

Bollywood actor Angad Bedi has turned a year older today. Since morning fans are taking to social media pages to give the best wishes to the actor. A while ago his wifey Neha Dhupia also took to the social media handles to share a sweet romantic post on his birthday.

Indian actresses inducted into Madame Tussauds February 05, 2020 at 05:30AM

After Mahesh Babu and Prabhas, Kajal is the third south Indian actor to achieve this honour at the Singapore franchise of the elite museum. She is also the 11th Indian actress to get inducted into Madame Tussauds.

किशोर दा की रेयर फिल्म 'बेगुनाह' का प्रिंट मिला, 60 साल पहले कोर्ट ने इसके सभी प्रिंट नष्ट करने का ऑर्डर दिया था February 05, 2020 at 07:32PM

बॉलीवुड डेस्क. नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को 1957 में बैन हुई किशोर कुमार स्टारर फिल्म ‘बेगुनाह’ की रील मिली है। 60 साल पहले मुंबई हाईकोर्ट ने इस फिल्म के सभी प्रिंट को नष्ट कर देने का ऑर्डर दिया था। यह रेयर क्लिप बीते हफ्ते मिली, जिसमें म्यूजिक कंपोजर जयकिशन (शकंर-जयकिशन जोड़ी वाले) पियानो बजा रहे हैं, शकीला डांस कर रही हैं और प्लेबैक सिंगिंग में मुकेश ‘ऐ प्यासे दिल बेजुबान’ गीत गा रहे हैं। अमेरिकन कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स ने इस पर कॉपीराइट केस किया था और इसी वजह से कोर्ट ने सभी प्रिंट को नष्ट करने का आदेश दिया था।

एनएफएआई के डायरेक्टर प्रकाश मगदूम ने इस बारे में बताया,'कई लोगों ने कई सालों तक इस फिल्म की रील को खोजने का प्रयास किया। चूंकि यह हमारे पास भी नहीं थी तो हमने भी इसे एक्टिव होकर खंगालना शुरू किया। सभी प्रिंट्स नष्ट कर दिए गए थे पर मुझे यकीन था कि कुछ तो कहीं न कहीं बचे होंगे। हमें यह रील देश के कुछ सिनेमा प्रेमियों की बदौलत प्राप्त हुई है। यह खोज एक चमत्कार की तरह है। यह इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें जयकिशन ने मेजर अपीयरेंस निभाया था। हमारे पास 16 एमएम की दो रील हैं जो करीबन 60 से 70 मिनट की हैं। एक रील हमें दो महीने पहले और दूसरी रील हफ्ते भर पहले ही मिली है। दूसरी रील में वह गाना है जिसमें जयकिशन पियानो बजा रहे हैं और शकीला डांस कर रही हैं। रील की कंडीशन उतनी अच्छी नहीं है पर गाना ठीक-ठाक कंडीशन में है। इस रील में क्रेडिट्स नहीं हैं। अब हम कोर्ट के जजमेंट की कॉपी तलाशने की कोशिश कर रहे हैं जो कि काफी मुश्किल है।'

अमित कुमार ने कहा, 'प्रिंट को रिलीज करें तो बहुत खुश होंगे पिताजी के फैन्स'

किशोर कुमार के बेटे और बॉलीवुड सिंगर अमित कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे भी पापा की इस रेयर फिल्म की कुछ रील्स मिलने के बारे में अभी-अभी पता चला है। मेरे एक दोस्त जो दुबई में रहते हैं वे पापा के बहुत बड़े फैन हैं, उन्होंने मुझे इस बड़ी खोज के बारे में बताया है। उनकी ऐसी आठ नौ और ऐसी फिल्में ऐसी हैं जो किसी के देखने में आई ही नहीं हैं, बेगुनाह भी उनमें से ही एक है। यह फिल्म बनने के बाद अमेरिकन कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ एक कंट्रोवर्सी में पड़ गई थी। पैरामाउंट का आरोप था कि यह फिल्म उनकी फिल्म ‘नॉक ऑन वुड’ की कॉपी है। वे इसे लेकर बहुत स्ट्रिक्ट थे। उनका कहना भी सही था क्योंकि बेगुनाह में उनकी ‘नॉक ऑन वुड’ फिल्म को पूरी की पूरी जस का तस उतार दिया गया था। अब मेकर्स ने राइट्स लिए या नहीं वह मुझे पता नहीं, पर पैरामाउंट वाले इस मामले को कोर्ट में ले गए थे और मुंबई हाईकोर्ट ने ‘बेगुनाह’ के सभी प्रिंट को नष्ट करने का आदेश दिया था।'

'उस वक्त मैं केवल सात साल का था'

आगे उन्होंने कहा, 'यह मुंबई के रीगल सिनेमा में रिलीज हुई थी और मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने भी इसे देखा था। उस समय मैं केवल सात साल का था। यह फिल्म बहुत अच्छी चली थी, सेकेंड वीक तक तो इसमें पब्लिक उमड़ती ही रही थी। इसके बाद यह केस आ गया और फिर इसके प्रिंट खत्म ही कर दिए गए। इस फिल्म में पिताजी का एक बहुत अच्छा गाना भी था। मैं इस फिल्म के प्रिंट्स को बहुत सालों से ढूंढ रहा था। इसके अलावा पापा की और भी वे पांच-छह फिल्में जो हमने देखी नहीं हैं उन्हें भी हम ढूंढ़ रहे हैं। शायद इस जन्म में देखने को मिलेंगी या नहीं, पर इस खोज से हमें उम्मीदें जरूर बंधी हैं। पिताजी अक्सर इसके बारे में बात करते थे कि 'बेगुनाह' बहुत अच्छी जा रही थी पर इस केस ने इसे सभी को देखने से वंचित कर दिया था। इसमें शंकर जयकिशन जी ने काम भी किया था। इसके प्रोड्यूसर महीपत राय जी थे। अगर इस पूरे प्रिंट को रीस्टोर कर लिया जाए और यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया जाए तो यह किशोर दा के फैन्स के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट होगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National Film Archive of India found Rare Reel of Banned Film : NFAI found a reel of 1957 Kishore Kumar starrer Begunah, Mumbai High Court ordered all prints of the film to be destroyed.

FIR filed against choreographer Ganesh Acharya for alleged sexual harassment case February 05, 2020 at 06:04PM

Choreographer Ganesh Acharya is currently in headlines after a woman spoke about alleged sexual harassment. Now, an FIR was filed against him at Amboli Police Station, Mumbai. The complaint also mentions the name of two women - Preeti Lad and Jayashree Kelkar who are accused of beating up the complainant on January 26 when they attended the Indian Film and Television Choreographers Association in Andheri.

FIR filed against choreographer Ganesh Acharya for alleged sexual harassment case

As per the Additional Commissioner of Police (West), Manoj Sharma, the police have registered an FIR against Ganesh Acharya and two others and the investigation has begun. As per reports, no arrests have been made as of yet.

Senior inspector Someshwar Kamthe of Amboli police station said that the case has been registered under IPC sections 354-A (sexual harassment), 354-C (Watching, or capturing the image of a woman engaging in a private act), 354-D (stalking), 506 (criminal intimidation) and 509 (word, gesture or act intended to insult the modesty of a woman).

As per the reports, the concerned woman had approached Maharashtra Women's Commission and alleged that Acharya forced her to watch adult videos in the name of work and even tried to deprive her of work.

ALSO READ: After being accused of harassment, Ganesh Acharya alleges that Saroj Khan is conspiring against him

Actresses hiding their faces from the paps February 05, 2020 at 04:00PM

'Minions: The Rise of Gru' trailer is out February 05, 2020 at 06:16PM

'Minions: The Rise of Gru' trailer of the popular animated franchise dropped and it is all things despicable, cute, and packed with slapstick comedy. Picking up from the spinoff ‘Minions’, the film will follow the yellow trouble-makers on their quest to help a young Gru become the master of evil, while also serving as a prequel of sorts for the ‘Despicable Me’ trilogy.

Disha is unrecognizable in throwback pic February 05, 2020 at 06:33PM

Actress Disha Patani is one of the most loved actresses of Bollywood. Ever since her debut, she managed to win the hearts of the audiences with her innocence and subtle performances. Disha is currently busy promoting her film ‘Malang’ which also stars Aditya Roy Kapur, Anil Kapoor and Kunal Kemmu.

Varun shares throwback video from Swiss vacay February 05, 2020 at 05:16PM

Bollywood actor Varun Dhawan, who was recently seen in Remo D’Souza’s ‘Street Dancer 3D’, has shared a throwback video on his social media. We all know that he is super active on social media and he loves to interact with his fans and treat them with his whereabouts.

The Immortal Ashwatthama: Vicky Kaushal to learn Jujutsu, Krav Maga, sword-fighting, archery, spear-fighting February 05, 2020 at 05:48PM

After the stupendous success of Uri - The Surgical Strike, Ronnie Screwvala, Aditya Dhar and Vicky Kaushal will return with an action entertainer, The Immortal Ashwatthama. The film will be shot all over India and abroad and the makers are targeting year-end of 2020 for the filming schedule. For the film, Vicky will undergo four months of prep before the movie rolls.

The Immortal Ashwatthama: Vicky Kaushal to learn Jujutsu, Krav Maga, sword-fighting, archery, spear-fighting

The makers want to ensure Vicky Kaushal is prepped for the high octane action sequences. The actor will begin prep with Mixed Martial Arts, Krav Maga, and Jujutsu. Since he is already training in horse riding for period drama Takht, that will come in handy for The Immortal Ashwatthama. Archery, sword fighting, and spear fighting are also on the list of things he has to learn.

Vicky Kaushal will once again beef up. For Uri: The Surgical Strike, the actor has put on 90-95 kg of weight. For this film, he will go further and gain 110-115 kg. Aditya Dhar is currently looking to collaborate with action directors around the world.

They have locked New Zealand, Namibia, Tokyo, and Greenland as the locations. Aditya said that he will collaborate with teams from all over the world. The VFX of the film will be done in the US.

Son of Guru Dronacharya and Kripi, Ashwatthama fought with the Kauravas against the Pandavas in Mahabharat’s Kurukshetra war. He was born to the couple as an answer to Drona’s prayers for a son as valiant as Lord Shiva. A Chiranjivi (immortal beings who according to Hindu mythology will last as long as Kalyug), Ashwatthama was born with a gem in his forehead which gave him power over all living beings lower than humans and protected him from hunger, thirst, and fatigue.

ALSO READ: VIDEO: Vicky Kaushal begins horse riding lessons as he preps for Takht

EXCLUSIVE: Atlee-Shah Rukh Khan project is still on; Karan Johar’s Dharma Productions gets on-board February 05, 2020 at 04:56PM

The internet exploded last year when it came to light that blockbuster Tamil director Atlee is in serious talks with superstar Shah Rukh Khan for an out-and-out commercial masala film. SRK fans especially were overjoyed as the actor had delivered a huge debacle in 2018 in the form of Zero. The actor then refused to speak up as to which will be his next project. Hence, they were happy to know that he’s doing a safe commercial film, that too backed by a pro, and which hopefully it will reap dividends. A few days before Diwali, Atlee at an event also admitted that he’s indeed doing a film with Shah Rukh Khan.

EXCLUSIVE: Atlee-Shah Rukh Khan project is still on; Karan Johar’s Dharma Productions gets on-board

However, there was no update on this project after these revelations. Many felt that the film was scrapped. Meanwhile, Raj Nidimoru and Krishna DK revealed that Shah Rukh Khan has signed their next film. A section of media also strongly insisted that SRK has also shown interest in master director Rajkumar Hirani’s next.

So what happened to Shah Rukh Khan-Atlee film? Is it shelved or will it be made? Well, it turns out that the project is very much on but has been put on the backburner for now. A source close to the project reveals, “When Atlee met Shah Rukh Khan, he didn’t have a complete script in hand. He had the gist of the plot ready and he had written four powerful massy sequences. These were key scenes like Shah Rukh Khan’s entry, intermission point, climax etc. Shah Rukh however was in favour of a bound script before taking things forward. Hence, Atlee decided to get the screenplay in place first.”

An interesting development also happened meanwhile. Dharma Productions, owned by Karan Johar, also got associated with the project. “Atlee is currently working with the creative writing team of Dharma Productions to develop the screenplay. Atlee, KJo and SRK want to ensure that the script has trademark stamp of the director and at the same time, has the pan-India appeal,” says the source.

The source also adds, “The writing process will take some time. Shah Rukh Khan meanwhile will finish a film or two and only then he will be able to act in Atlee’s next. So it can be said that the film won’t take off before mid-2021. However, it’s a film that’s been seriously considered as it’ll be a win-win situation for all parties involved. Shah Rukh Khan hopes it’ll give him the blockbuster that has been eluding him since years. For Karan Johar, it will benefit as it’ll most probably be a Tamil-Hindi bi-lingual film. Hence, he hopes to recreate the magic of Baahubali and 2.0 if all goes well. Finally, Atlee also stands to gain as it’ll give him a foothold in Bollywood. A clearer picture hence should emerge in a few months.”

Also Read: Shah Rukh Khan buys the official rights of Korean film A Hard Day?

सारा ने शेयर की फिटनेस जर्नी, बोलीं- 'पहले दिन जिम में हुए अनुभव के बाद तय नहीं था अगले दिन जाउंगी भी या नहीं' February 05, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में वे हाल ही में नई दिल्ली में हुए एक यूथ समिट में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के कई पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के अलावा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, फिटनेस और एम्पॉवरमेंट जैसे कई मुद्दों के बारे में बताया।

समिट में अपना वजन कम करने के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, 'मुझे याद है कि जब मैं खुद से कहती थी, तुम्हें पता है तुम करने जा रही हूं और मैं जिम गई, जहां मैंने एक भारी गेंद हाथ में लेकर 3 क्रंचेज किए। लेकिन मैं और ज्यादा नहीं कर सकी, क्योंकि मेरा वजन काफी ज्यादा था और मैं फिट नहीं थी। मैं जिम से बाहर निकली और घर आ गई और खुद से कहा, मुझे नहीं पता कि मैं इसे कर सकती हूं या नहीं, हो सकता है मैं इसे ना कर सकूं।'

अगले दिन उठकर फिर गईजिम

आगे उन्होंने बताया, 'इसके बाद भी मैं अगले दिन उठी और फिर से जिम गई और इस बार मैंने चार क्रंचेस किए और फिर पांच किए और इसके बाद छह किए और मैं इस शेखी बघारने के लिए नहीं कह रही हूं, लेकिन अब मैं वास्तव में क्रंच चैलेंज ले सकती हूं। आज सुबह मैंने बहुत सारे एब्स किए हैं।'

इंटरव्यू में बीमारी के बारे में बताया था

सारा PCOD (पोलिसिस्टिक ओवेरी डिसीज) से पीड़ित रही हैं और कुछ वक्त पहले एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, 'ये (PCOD) उन चीजों में से एक हैं, जिससे मैं आजतक संघर्ष कर रही हूं। क्योंकि इसका एकमात्र और वास्तविक इलाज जीवनशैली में निरंतर, सुसंगत, फोकस्ड और निर्धारित परिवर्तन ही है। इसका कोई और शॉर्टकट नहीं है।'

सारा ने शेयर किया था अपना पुराना वीडियो

सारा फिटनेस के मामले में अपने अतीत से जरा भी शर्मिंदा नहीं होतीं, बल्कि वे उसे खुलकर स्वीकार करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर कर फैंस के साथ मजाक किया था। इस वीडियो में सारा का वही पुराना भारीभरकम रूप दिखा था। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पेश है सारा का सारा सारा। चलो इसे पहले के मुकाबले थोड़ा 'हल्का' करते हैं...'

'कुली नंबर 1' और 'अतरंगी' हैं अगले प्रोजेक्ट्स

सारा की अगली फिल्म 'लव आजकल' 14 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास डायरेक्टर डेविड धवन की 'कुली नंबर 1' है, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन हैं। हाल ही में उन्हें एक नई फिल्म और मिली है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल 'अतरंगी' तय हुआ है। इसे आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan Love Aaj Kal | Sara Ali Khan Fitness Journey Latest News and Updates On Love Aaj Kal Actress Youth Summit

ग्रेसी सिंह से मिलने 72 साल की मधु लखनऊ से मुंबई पहुंचीं, गिफ्ट की चंदेरी साड़ी February 05, 2020 at 04:00PM

किरण जैन, मुंबई. हर एक्टर के लिये उनके दर्शकों की सरहाना ही उन्हें प्रेरित करती और उन्हें आगे बढ़ाती है। संतोषी मां की भूमिका निभा रहीं एक्टर ग्रेसी सिंह को उनकी फैन ने बेहद खूबसूरत सरप्राइज दिया है।लखनऊ से नायगांव में शो के सेट पर पहुंचींउनकी इस फैन का नाममधु शर्मा और उनकी उम्र 72 साल की है।

फैन को सरप्राइज देने ग्रेसी नेफौरन पहनीसाड़ी :ग्रेसी सिंह कीफैन मधु ने शो के पिछले सीजन को पूरी श्रद्धा के साथ देखा था।साथ ही वह संतोषी मां की बहुत बड़ी भक्त भी हैं। जब उन्होंने सुना कि यह शो अपने एक और सीजन के साथ वापसी कर रहा है, तो वह खुद संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) से मिलने के लिये सेट पर पहुंच गईं।उन्होंने ग्रेसी कोएक खूबसूरत चंदेरी साड़ी भी भेंट की। इससे ग्रेसी काफी खुश हो गईंऔर अपने फैन को सरप्राइज देने वे वही साड़ी पहन कर आईं।

मधु जी से मिलना अद्भुत अनुभव था:दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान ग्रेसी सिंह बताती हैं, ‘‘मधु जी से मिलना अद्भुत अनुभव था। वह काफी मिलनसार थीं और हम लोगों से मिलने के लिये बेहद उत्साहित थीं। उन्होंने मुझे बताया कि वह किस तरह नियमित रूप से हमारा शो देखा करती थीं और उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि यह शो वापस लौटा है। संतोषी मां को लेकर उनमें अटूट श्रद्धा और विश्वास है और वह तो हर शुक्रवार को व्रत भी रखती हैं। उन्होंने मुझे कुछ व्रत कथायें सुनायी भी और हमने मां के प्रति अपनी भक्ति के बारे में बात भी की।’’

यही प्यार और लगावहमें आगे बढ़ाताहै:ग्रेसी कहती हैं, "मधु जी से मिलने की सबसे यादगार बात यह थी कि वह सेट पर काफी मुश्किलों से हमसे मिलने पहुंची थीं। और हां, वह सुंदर-सी चंदेरी साड़ी जो वह मेरे लिये लाईथीं। मुझे वह इतनी पसंद आई कि मैं उन्हें दिखाने के लिये झट से उसे पहनकर आई। सच कहूूं तो यह प्यार और लगाव ही है जोकि हमें आगे बढ़ाता रहता है। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि काफी सारे दर्शक हमारे काम की तारीफ करते हैं।इससे पहले ग्रेसी सिंह 2014 में संतोषी माँ का किरदार निभाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
72-year-old Madhu sharma arrived Mumbai from Lucknow to meet Gracy Singh and Gifted her Chanderi Sari

Watch: Nora Fatehi's sizzling belly dances February 05, 2020 at 04:30PM

Nora Fatehi never fails to amaze us with her killer moves. The star sets the stage on fire with her performance and her. Impressed by her amazing dance moves, her fans are calling her the 'Queen of dance'. Nora turned a year older today and her fans have taken to their social media to wish their favourite actress. Fan pages dedicated to her name have been sharing some stunning photos and dance videos of the diva since midnight.

Angad Bedi on marrying Neha Dhupia February 05, 2020 at 03:30PM

On occasion of his birthday today, ETimes exclusively caught up with Angad for a little chat where he opened his heart out about marrying someone like Neha Dhupia who belongs to the same industry as him.

7 films in the pipeline for SS Thaman February 05, 2020 at 02:30PM

Music director SS Thaman came onto the music scene in 2009 and has created a name for himself in the industry quickly. His music is distinctive and he has introduced a lot of new sounds to Telugu film music. He has scored music for more than 100 films in Telugu and Tamil.