Saturday, August 29, 2020

गीतकार शैलेंद्र, फिल्म 'जुगनू' और श्राद्ध को याद करने का दिन, एक मुशायरे में कविता सुनकर शैलेंद्र से प्रभावित हुए थे राजकपूर August 29, 2020 at 07:55PM

सुहाना सफर और ये मौसम हसीं… आज फिर जीने की तमन्ना है… 30 अगस्त की तारीख हिंदी सिनेमा के महान गीतकार शैलेंद्र के जन्मदिवस की तारीख है। इस साल उनकी यह 97वीं सालगिरह है। उनका जन्म रावलपिंडी में हुआ था और पालन-पोषण मथुरा में।

लड़कपन में ही उन्होंने अपनी नोटबुकों में कुछ न कुछ लिखना शुरू कर दिया था। थोड़े बड़े हुए तो मुशायरों-कवि सम्मेलनों में भाग लेना प्रारंभ किया। ऐसे ही किसी मुशायरे में राजकपूर की नजर उन पर पड़ी। वे उनकी आग उगलती कविता ‘जलता है पंजाब’ से इतने प्रभावित हुए कि अपनी पहली फिल्म ‘आग’ के लिए उसे खरीदने का प्रस्ताव दे दिया। लेकिन शैलेंद्र तो ठहरे वामपंथी। वे वामपंथी संगठन इप्टा के सदस्य थे। तो उन्होंने कविता बेचने से साफ इनकार कर दिया।

राजकपूर ने कहा था- मन बदले तो आ जाना

शैलेंद्र का जवाब सुनकर राजकपूर मुस्कुराए और केवल इतना ही कहा, 'अगर तुम्हारा मन बदल जाए तो मेरे पास आ जाना।' सालों बाद इसी क्षण को उनकी मूवी 'मेरा नाम जोकर' में फिक्शनल रूप से दिखाया गया।

आखिरकार शैलेंद्र को जाना पड़ा राजकपूर के पास

शैलेंद्र को उस वक्त राजकपूर के घर का दरवाजा खटखटाना पड़ा जब उनकी पत्नी उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली थीं और वे अपने करियर में कुछ स्थिरता चाह रहे थे। तब राजकपूर ‘बरसात’ मूवी पर काम कर रहे थे। फिल्म के लिए अब भी दो गानों की जरूरत थी।

शैलेंद्र ने एक तो ‘पतली कमर है…’ गाना लिखा। दूसरा गीत ‘बरसात में तुससे मिल हम सजन…’ लिखा जो भारतीय चित्रपट के इतिहास में अमरगीत बन गया। इनके लिए राजकपूर ने शैलेंद्र को 500 रुपए दिए थे। दोनों का संगीत शंकर-जयकिशन ने कम्पोज किया था।
राजकपूर और शैलेंद्र ने 21 फिल्मों में काम किया

यह तो राजकपूर और शैलेंद्र के बीच बने रिश्ते की एक शुरुआत भर थी। उसके बाद दोनों ने कई साल तक करीब 21 फिल्मों में काम किया और एक से बढ़कर एक गीतों के रचना की। इनमें अल्हड़ फिल्म ‘अनाड़ी’, मार्मिक फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’, संवेदना के चरम को छूने वाली ‘संगम’ और क्लासिक फिल्मों का दर्जा हासिल ‘मेरा नाम जोकर’।

मनमौजी और अक्खड़ किस्म के थे शैलेंद्र

शैलेंद्र ने सलिल चौधरी, एसडी बर्मन, रवि शंकर और अन्य कई फिल्म निर्माताओं व कम्पोजर्स के साथ काम किया। शैलेंद्र मनमौजी या कह सकते थे, थोड़े अक्खड़ स्वभाव के थे और उनके साथ काम करने वाले फिल्म निर्माताओं व कम्पोजर्स को उनके इस स्वभाव की आदत-सी हो गई थी।

उनके मनमौजी स्वभाव का एक किस्सा है। आनंद भाइयों ने ‘गाइड’ फिल्म के गीत लिखवाने का काम पहले हसरत जयपुरी को दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने शैलेंद्र से बात की। शैलेंद्र इस बात से खफा हो गए कि हसरत जयपुरी से पहले उनसे संपर्क क्यों नहीं किया गया और उन्होंने गीत लिखने के लिए फीस काफी बढ़ा दी। हालांकि देव आनंद इस बढ़ी हुई फीस के लिए भी तैयार हो गए।

शंकर-जयकिशन के साथ भी है रोचक किस्सा

शैलेंद्र का शंकर-जयकिशन के साथ भी एक रोचक किस्सा है। इस संगीतकार जोड़ी ने उन्हें एक फिल्म देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वे यह बात भूल गए। तो शैलेंद्र ने उन्हें व्यंग्यात्मक टोन में एक नोट भेजा - ‘छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, कहीं तो मिलोगे तो पूछेंगे हाल…।’ संगीतकार जोड़ी इसका भाव समझ गई और जल्दी ही उन्हें रंगोली (1962) फिल्म देने की सिफारिश की।

भावना सोमाया, जानी-मानी फिल्म लेखिका, समीक्षक और इतिहासकार

हेमा-धरम की लगातार छठी हिट थी 'जुगनू'

शैलेंद्र की जिंदगी का अंतिम हिस्सा त्रासदी से जुड़ा है और इसलिए उनकी जयंती पर मैं इसके विस्तार में जाने के बजाय इसी दिन यानी 30 अगस्त 1973 को रिलीज हुई प्रमोद चक्रवर्ती की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘जुगनू’ की बात करूंगी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई।
यह वह दौर था जब धर्मेंद्र और हेमामालिनी अलग-अलग भी और जोड़ी के रूप में भी हिट पर हिट फिल्म दे रहे थे। ‘जुगनू’ जोड़ी के रूप में हिट होने वाली लगातार छठी फिल्म थी और इसके साथ ही यह जोड़ी अपने वक्त की निर्विवादित स्टार जोड़ी बन गई।

आउटडोर लोकेशन पर परवान चढ़ा प्यार

उन्होंने प्रमोद चक्रवर्ती की चार फिल्में (नया जमाना, जुगनू, ड्रीम गर्ल और आजाद) और दुलाल गुहा की तीन फिल्में (दोस्त, प्रतिज्ञा और दिल का हीरा) कीं। उन्होंने और भी कई फिल्म निर्माताओं के साथ हिट फिल्में दीं। आउटडोर लोकेशन पर दोनों का रोमांस सिरे चढ़ा और अपनी परिणति पर पहुंचा। हेमामालिनी पर मेरे द्वारा लिखी बायोग्राफी में वे इस बात को स्वीकार करती हैं कि ‘जुगनू’ की शूटिंग और धरमजी के साथ सभी फिल्में खास थीं।

श्राद्धपक्ष में थम जाती थी फिल्म इंडस्ट्री

अब जबकि श्राद्धपक्ष को शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं, याद किया जा सकता है कि 70 और 80 के दशक में कैसे फिल्म उद्योग श्राद्ध के दिनों में थम-सा जाता था। उन दिनों न तो किसी नई फिल्म की घोषणा की जाती थी, न कोई मुहूर्त, न कोई उत्सव, न विज्ञापन, न ट्रेलर। फिल्म रिलीजिंग का सवाल ही नहीं उठता था। मुझे याद है कि उस दौरान कई सिनेमाघरों में पुरानी हिट फिल्में दिखाई जाती थीं। फिर 90 के दशक में छोटी फिल्मों ने इस अपशकुनी महीने को अवसर मानना शुरू किया। और फिर नई सदी आई और नई पीढ़ी ने तो कौवे के लिए कोई जगह ही नहीं छोड़ी, दूर क्षितिज में विचरण के लिए उड़ चली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गीतकार शैलेंद्र का जन्म 30 अगस्त 1923 को रावलपिंडी में हुआ था, वहीं उनकी मृत्यु 43 वर्ष की आयु में 14 दिसंबर 1966 को मुंबई में हुई।

Shekhar: Rhea went into hiding for 70 days August 29, 2020 at 07:30PM

Rhea Chakraborty recently opened up about her side of the story, speaking about Sushant Singh Rajput’s tryst with drugs, his relationship with his family and even the many financial allegations being levelled against her. While her point of view has changed a few opinions, Shekhar Suman, who has been campaigning justice for Sushant Singh Rajput, expressed displeasure with against Rhea Chakraborty’s explosive revelations. In an exclusive interaction with ETimes, Shekhar Suman raised several counter questions against Rhea Chakraborty.

सुशांत के कुक रहे अशोक बोले- अक्टूबर 2019 तक उन्हें कोई मेंटल हेल्थ इश्यू नहीं था, एक बार बहनें मिलने आईं तो मैसेज किया कि मीटिंग में हूं, मिल नहीं सकता August 29, 2020 at 07:27PM

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व कुक अशोक कुमार खासू ने दैनिक भास्‍कर से बातचीत में दावा किया है कि 2016 से अक्‍टूबर 2019 तक अभिनेता को किसी तरह के मेंटल हेल्‍थ के इश्‍यू नहीं थे। यह रिया चक्रवर्ती के उन दावों के ठीक उलट है, जो उन्‍होंने अलग-अलग इंटरव्‍यूज में किए हैं। अशोक ने अपने कार्यकाल के दौरान की और भी कई बातें हमारे साथ साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब सुशांत की बहनें मीतू और प्रियंका उनसे मिलने आई थीं, तब उनके फोन से मैसेज आया था कि वे मीटिंग में हैं और उनसे नहीं मिल सकते। अशोक से हुई बातचीत के अंश:

Q. सुशांत के यहां आपने कब तक काम किया था?
अशोक: मैं उनके यहां 2016 से अक्‍टूबर 2019 तक था। वहां मेरा एक फ्रेंड था। उसके जरिए मेरी वहां नौकरी लगी थी।

Q. तो क्या अक्‍टूबर में रिया ने आप को वहां से हटाया?
अशोक : जी हां।

Q. वजह क्या बताई? और क्‍या खुद रिया ने आप को हटने के लिए कहा था?
अशोक : वजह तो कुछ नहीं बताई गई कि क्‍यों हटाया जा रहा है? मैंने मिरांडा (सैमुअल) के जरिए सुना कि अब जॉब नहीं है। मिरांडा ने यह बात फोन पर बताई थी।

Q. आप भी सुशांत के साथ ही रहते थे? देवेश और नीरज की तरह?
अशोक: रहते वहीं थे, पर रूम अलग था।

Q. आप कहां से हैं?
अशोक: नेपाल से। मेरा दोस्‍त बाबू स्‍पॉट ब्वॉय है। वह सुशांत के साथ पांच-छह महीने तक था। अब वह यशराज के साथ है।

Q. रिया सुशांत की देखभाल कैसे करती थीं?
अशोक: जब तक मैं रहा, तब तक ठीक से ख्‍याल रखती थीं।

Q. सुशांत की बहन को उन्‍होंने कब आने या नहीं आने दिया था?
अशोक: मेरे साथ यह एक बार हुआ था। दिसंबर 2019 में। उस वक्त सुशांत की बहनें मीतू और प्रियंका मेरे साथ बिल्डिंग के नीचे थीं ।

Q. इस तरह के व्यवहार पर सुशांत ने कभी रिया को कुछ नहीं कहा?
अशोक: दरअसल, उन दोनों को वह मैसेज सुशांत के फोन से आया था। जब उनकी बहनों ने मैसेज किया था कि वो उनसे मिलने आई हैं। तब जवाब में सुशांत के फोन से मैसेज आया, 'अभी मीटिंग में हूं, नहीं मिल पाऊंगा।'

Q. ये पता चला कि वह मैसेज उनके फोन से सुशांत ने किया था या रिया ने?
अशोक: वह तो पता नहीं चल सका था।

Q. आप के हवाले से मीडिया में कहा जा रहा है कि रिया सुशांत का अच्‍छे से ख्‍याल नहीं रखती थीं?
अशोक: ये सब कहानी उनके यूरोप ट्रिप जाने के बाद से उठ रही है। जब वो लोग अक्‍टूबर 2019 में वहां गए थे। वहां से लौटने के बाद उनके बीमार होने की बातें चल रही हैं। उससे पहले तो वो नॉर्मल थे। अक्‍टूबर में मैं जॉब छोड़ चुका था। सितंबर में मैं अपने घर गया था।

Q. यानी आप के कार्यकाल के दौरान कोई मेंटल प्रॉब्‍लम नहीं थी?
अशोक: नहीं। बिल्‍कुल नहीं। न ही उस दौरान मेरे सामने कभी डॉक्‍टर को दिखाने की कोई बात होती थी।

Q. रिया तो कह रही हैं कि वे पहले से ही मेंटल प्रॉब्‍लम थे?
अशोक : अब ये तो उन्‍हीं से पूछना होगा कि वो ऐसा क्‍यों बोल रही हैं। हमारे सामने तो ऐसा कुछ नहीं था।

Q. कभी रिया को एंग्जाइटी अटैक आते थे?
अशोक: मैं जब तक वहां था, तब तक तो रिया नॉर्मल थीं। मेरे सामने तो कभी नहीं आए। न ही घर में कभी इसकी चर्चा हुई। सितंबर 2019 तक तो नॉर्मल ही थीं। कभी कोई दवा वगैरह खाते नहीं देखा था।

Q. सुशांत ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे। उस पर बातें होती थीं?
अशोक: वह तो होती थीं। 2018 में उनके मुंह से इस बारे सुना करता था।

Q. रिया पर उन बातों के लिए राजी न होने के आरोप हैं?
अशोक : उस समय रिया नहीं थीं। उस वक्‍त वो जमशेदपुर में 'दिल बेचारा' की शूटिंग कर रहे थे। रिया उनकी जिंदगी में अप्रैल 2019 के अंत में आईं।

Q. रिया से ठीक पहले किन्‍हीं और के साथ भी सुशांत प्‍यार में थे?
अशोक: जी नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता।

Q. सारा अली खान के साथ वो बाहर गए थे?
अशोक: मैं उस वक्त गांव गया था। किसी बड़ी कंट्री का टूर नहीं था। सुशांत पूरे क्रू और सारा के साथ गए थे।

Q. सारा के साथ प्‍यार-मोहब्बत वाली बात थी?
अशोक : मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। सिर्फ काम की ही बातें होती थीं। यह 'केदारनाथ' के समय की ही बात है।

Q. कभी पार्टी के दौरान उन्हें नशीले पदार्थ लेते देखा?
अशोक: दरअसल उनका डुप्लेक्स था। मैं किचन में रहता था। पार्टी ऊपर होती थी। इसलिए मुझे जानकारी नहीं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की ऑडियो क्लिप से कई खुलासे:मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज

2. सुशांत केस में नया दावा:खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था

3. क्या मुंबई पुलिस ने बोला झूठ?:मौत से चंद मिनटों पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे सुशांत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अशोक कुमार खासू के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के यहां उनकी नौकरी एक दोस्त के जरिए लगी थी।

OP Singh asked Pithani to try to 'save' SSR August 29, 2020 at 06:23PM

In a bid to try to see if he was still alive and could be saved, Siddharth Pithani alleged that he took down Sushant's body on the direction of the late actor’s brother-in-law OP Singh.

SSR's sister calls for boycott on 'Shashank' August 29, 2020 at 05:21PM

Shweta Singh Kirti, sister of late actor Sushant Singh Rajput, has demanded boycotting a film that has been co-produced by Karni Sena member Surjeet Singh Rathore.

मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज August 29, 2020 at 06:36PM

सुशांत सिंह राजपूत की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जो उनकी मौत से 5 महीने पहले जनवरी की बताई जा रही है। इसमें सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनके कुछ फाइनेंशियल एडवाइजर्स की आवाज सुनाई दे रही है। सुशांत इसमें बॉलीवुड छोड़ने की बात कर रहे हैं और भविष्य की प्लानिंग बना रहे हैं। साथ ही सभी से वे खर्च कम करने के तरीकों पर बात कर रहे हैं। ऑडियो क्लिप सुनने के बाद स्पष्ट होता है कि सुशांत के पैसों पर पूरा कंट्रोल रिया चक्रवर्ती का था।

रिया ने एफडी बनाने पर जोर दिया

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑडियो क्लिप 36 मिनट की है। इसमें रिया सुशांत से कह रही हैं कि उन्हें अपने पैसों की एफडी बनानी चाहिए। बकौल रिया, "मैं ये सब ऐसे चाहती हूं कि उदाहरण के तौर पर मैं वहां नहीं हूं, श्रुति (मोदी) भी नहीं है, मिरांडा (सैमुअल) भी नहीं है। कोई नया व्यक्ति सुशांत के साथ है। उसे सुशांत का कार्ड मिल जाए तो? पहली बात तो यह कि मैं सुशांत को एफडी बनाने की सलाह दूंगी। उसका पूरा पैसा हम एफडी में रखेंगे। 10-15 लाख रुपए से ज्यादा उसके कार्ड में नहीं होंगे। दूसरी बात कि उसे अपने पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा। इसलिए सुशांत का डिपॉजिट सुरक्षित रहेगा। उसके दस्तखत के बगैर कोई एफडी तुड़वा नहीं सकेगा।"

सुशांत मुंबई छोड़ना चाहते थे

ऑडियो में सुशांत मुंबई छोड़ने की बात कर रहे हैं और रिया उन्हें गोवा जाने की सलाह दे रही हैं। वे कह रही हैं, "हम एक-दो महीने के लिए गोवा जाएंगे और फिर फैसला करेंगे। ये (सुशांत) अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। खुद को सुरक्षित करना चाहता है।"

इसके आगे सुशांत कह रहे हैं कि वे रिटायर्मेंट का प्लान करना चाहते हैं और सबसे पूछ रहे हैं कि ये कैसे होगा? इस पर रिया कहती हैं, "सबसे पहले उन पैसों के बारे में सोचना चाहिए, जो उसके पास हैं। उसका रिटर्न कितना मिलेगा?"

मन की शांति की तलाश में थे सुशांत

सुशांत किसी प्राकृतिक और हरियाली वाली जगह जाने की बात कर रहे हैं, जहां उन्हें मन की शाति मिल सके। इस पर रिया उन्हें पावना (महाराष्ट्र) की सलाह देती हैं। वे कहती हैं, " हम एक-दो दिन में पावना जाएंगे और देखेंगे कि उसे कैसा महसूस होता है? उसे एक महीने में मन कि शांति मिलती है या नहीं? मैं ज्यादातर समय उसके साथ रहना चाहती हूं। उसके बाद हम इस घर से बाहर निकलने के बारे में चर्चा करेंगे और इसके मालिक से बात करेंगे।"

सुशांत ने अपनी मानसिक हालत के बारे में बात की

सुशांत कह रहे हैं, "मैं मुश्किल से अपने कमरे से बाहर निकल पाता हूं। ये मेरी बौद्धिक जिज्ञासा है अपने आप का ख्याल रखने के लिए, लेकिन किसी भी तरीके से वित्तीय तौर पर नहीं, क्योंकि मेरा दिमाग इस हालत में नहीं है। मैं किसी दिन कुछ महसूस करता हूं और किसी दिन कुछ और। इसलिए मैं इस समय को बर्बाद नहीं कर सकता।" इस पर रिया कहती हैं, "हम कुछ न कुछ हल निकाल लेंगे। हम सबसे अच्छे लोग हैं।"

सुशांत के ब्रांड्स एंडोर्समेंट पर भी बात हुई

रिया पूछती हैं कि क्या ब्रांड्स के लिए कोई साइनिंग अमाउंट लिया है?" इस पर एक अन्य महिला (संभवतः श्रुति मोदी) की आवाज आती है, जो कहती है, "हां हमने टाइटन और सोनी लेक्स से पैसे लिए हैं। उन्हें लग रहा है कि वो (सुशांत) उनकी शूटिंग नहीं कर सकेंगे।" रिया कहती हैं, "मैंने उसे कहा है कि अभी जितने ऐड हैं, कम से कम उन्हें तो कर ले, लेकिन अंतिम फैसला तो उसे ही करना है।"

खर्चे कम करने की अपील भी कर रहे सुशांत

सुशांत पूछते हैं कि हम इस पैसे को खर्च करने से रोक कैसे सकते हैं? इस पर एक शख्स उन्हें बताता है कि उसके पास उनके खर्चों की एक लिस्ट है, जो वे हर महीने करते हैं। इसलिए खर्चों को कम करना होगा और पैसे बचाने होंगे।

सुशांत सभी से खर्चे कम करने की अपील करते हैं और कहते है, "यहां मैं अपने दिमाग से लड़ रहा हूं। यह मेरे लिए सबसे मुश्किल वक्त है, जो मैंने कभी नहीं देखा।" इस पर एक शख्स की आवाज आती है और वह कहता है कि मुश्किल वक्त के लिए ही प्राइवेट ट्रस्ट बनाए जाते हैं, जहां ट्रस्ट के लोग संबंधित व्यक्ति को ध्यान में रखकर सभी वित्तीय फैसले लेते हैं।"

इस पर रिया दखल देती हैं और पूछती हैं, "मान लीजिए कि हमने 10 रुपए ट्रस्ट में लगाए। हम उसकी एफडी या म्युचुअल फंड बनाना चाहते हैं तो क्या ट्रस्टी ऐसा कर सकते हैं? जवाब में आवाज आती है, "यह फैसला ट्रस्टी ही करेगा कि किसमें बेहतर रिटर्न मिलेगा और जोखिम कम होगा।"

रिया से लगातार पूछताछ कर रही सीबीआई

सीबीआई रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब हुए। रिपोर्ट की मानें तो रविवार को उन्हें फिर बुलाया गया है। रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में नया दावा:खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था

2. क्या मुंबई पुलिस ने बोला झूठ?:मौत से चंद मिनटों पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे सुशांत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वायरल ऑडियो क्लिप के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को उनके पूरे पैसों की एफडी बनाने के लिए कहा था।

Lawyer reacts to Rhea's drug chat confession August 29, 2020 at 04:54PM

With several reports claiming that actress Rhea Chakraborty has confessed that the drug-related chats featuring her are authentic, her lawyer downplayed it on Saturday evening, saying they would only take the official word from the investigating agency to be the truth.

Hollywood's most controversial biographies August 29, 2020 at 04:30PM

Sushant Singh Rajput’s close friend Mahesh Shetty shares his thoughts on Rhea Chakraborty’s recent interviews  August 28, 2020 at 07:29PM

Two days ago, actress Rhea Chakraborty gave multiple interviews to different news channels speaking out her version of all the things that have been happening post the demise of Sushant Singh Rajput and her personal equation with him. Post the interview, the late actor's close friend Mahesh Shetty expressed his thoughts about the interview. 

Sushant Singh Rajput’s close friend Mahesh Shetty shares his thoughts on Rhea Chakraborty’s recent interviews 

Shetty took to his Instagram stories and wrote, “People who are here can defend themselves and eventually the truth will prevail. But let’s not lose our dignity and defame the departed.”

Mahesh Shetty was Sushant's co-star in the television series Pavitra Rishta. The two have been good friends ever since. Reportedly, before his death, Sushant had called up Mahesh but the call went unanswered. 

Sushant Singh Rajput died on June 14. He was found hanging in his apartment in Mumbai. While Mumbai Police did the initial probe in the matter, the case was handed over to the CBI after a Supreme Court order a few days back. 

The Enforcement Directorate is also probing the case and have registered a money laundering case linked to the late actor. Recently, even the Narcotics Control Bureau stepped in after an alleged drug angle emerged. 

ALSO READ: “Sushant was paying the EMI for the flat Ankita Lokhande was living in,” says Rhea Chakraborty