Friday, September 25, 2020

पूरे पुलिस सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, इससे पहले उनके फार्महाउस ले लाया गया था दिग्गज सिंगर का पार्थिव शरीर September 25, 2020 at 08:42PM

दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार चेन्नई में किया जा रहा है। उन्हें पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। शुक्रवार दोपहर चेन्नई के एक अस्पताल में एसपी का निधन हुआ था। वे 74 साल के थे और करीब 52 से कोविड-19 का इलाज करा रहे थे।

फ्यूनरल से पहले फार्महाउस ले जाया गया था पार्थिव शरीर

शुक्रवार शाम एसपी के पार्थिव शरीर को वैन से तिरुवल्लुर जिले के थमराईपक्कम स्थित उनके रेड हिल्स फार्महाउस पर ले जाया गया था। इस दौरान फैन्स ने वैन का पीछा किया था। उन्हें एसपी के अंतिम दर्शन कराने के लिए वैन को स्लो करना पड़ा था। इससे पहले नंगमबक्कम निवास पर एसपी के फैमिली मेंबर्स ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी।

फ्यूनरल में शामिल हुए डायरेक्टर भारतीराजा

दिग्गज डायरेक्टर भारतीराजा एसपी की फ्यूनरल में शामिल हुए। इससे पहले शुक्रवार शाम वे उस अस्पताल में भी नजर आए थे, जहां एसपी ने अंतिम सांस ली। सिंगर मानो भी चेन्नई में एसपी के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

करियर में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए

एसपी ने अपने 50 साल लम्बे सिंगिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में तकरीबन 40,000 से ज्यादा गाने गाए। कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए एसपी ने 12 घंटों में 21 गाने गाए थे। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है। एक समय में एसपी कई भाषाओं में 16-17 गाने एक दिन में रिकॉर्ड करते थे। कई बार तो वह 17 घंटे तक लगातार गाने गाते थे।

बॉलीवुड में सलमान की आवाज बन गए थे

बाला बॉलीवुड में सलमान खान की आवाज के तौर पर जाने जाते थे। तकरीबन एक दशक तक उन्होंने सलमान के एक से बढ़कर एक गाने गाए। 'मैंने प्यार किया' के गाने 'दिल दीवाना' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।

वहीं, 'हम आपके हैं कौन' में लता मंगेशकर के साथ गाया गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। जिस तरह किशोर कुमार को कभी राजेश खन्ना की आवाज माना जाता था, उसी तरह बाला ने बॉलीवुड में सलमान की आवाज बनकर खूब नाम कमाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसपी बालासुब्रह्मण्यम अपने पीछे पत्नी सावित्री, बेटी पल्लवी और बेटे पी. चरण को छोड़ गए हैं। पी. चरण पेशे से सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए लोग तो ट्रेंड हुआ #StandWithDeepika लेकिन विरोध में उतरे यूजर्स ने भी जमकर उड़ाया मजाक September 25, 2020 at 08:37PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में आज सबसे बड़ी पेशी हो रही है। दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ कर रहा है। पूछताछ के लिए दीपिका एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं। इस बीच ट्विटर पर दीपिका पादुकोण ट्रेंड कर रही हैं।

#StandWithDeepika हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है जिसमें कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका का सपोर्ट कर रहे हैं। सपोर्टर्स के मुताबिक, दीपिका को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने जेएनयू स्टूडेंट्स का समर्थन किया था और इसी साल जेएनयू में हुई हिंसा के बाद स्टूडेंट्स से मिलने पहुंची थीं।

वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो दीपिका का विरोध कर रहे हैं और उनके समर्थन में ट्वीट करने वालों का मजाक उड़ा रहे हैं जिसके कारण #ArrestDeepikaPadukone भी ट्रेंड हो रहा है।

नजर डालिए कुछ ट्वीट पर...

## ## ## ## ##

दीपिका के विरोध में भी उतरे यूजर्स

## ## ## ## ## ## ##

क्या है मामला?

वॉट्सऐप के एक ग्रुप चैट में दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच 28 अक्टूबर 2017 को ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई है। दीपिका ने 'हैश' और 'वीड' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से माल (ड्रग्स) की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप की एडमिन भी दीपिका ही थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
#StandWithDeepika and #ArrestDeepikaPadukone are trending on twitter amid ongoing Narcotics bureau interogation

After DP, her manager arrives at NCB office September 25, 2020 at 07:53PM

Karishma Prakash, who is Deepika Padukone’s manager, has also arrived at the NCB office for questioning. She was already grilled by the investigating agency on Friday and has been summoned again today. According to Times Now, there is a possibility of a cross-examination between Deepika and her manager.

Suhana shares a cryptic post on 'misogyny' September 25, 2020 at 08:12PM

Shah Rukh Khan’s daughter Suhana Khan is pretty active on social media. The diva enjoys a huge fan following on social media. Every time she shares pictures and videos on her handle, in no time, they go viral on the internet.

अनुष्का पर गावस्कर के कमेंट की निंदा की, लेकिन एक्ट्रेस पर तंज भी कसा, बोलीं- मुझे हरामखोर कहे जाने पर आप चुप रही थीं September 25, 2020 at 07:31PM

कंगना रनोट ने अनुष्का शर्मा पर किए गए सुनील गावस्कर के कमेंट की आलोचना की है। साथ ही अनुष्का पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया, तब अनुष्का चुप रही थीं। अब वही स्त्री द्वेष उन्हें काटने को आ रहा है। मैं सुनील गावस्कर की ओर से क्रिकेट में उन्हें घसीटे जाने की निंदा करती हूं, लेकिन सिलेक्टिव फेमिनिज्म भी अच्छा नहीं है।"

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नेशनल टीवी पर सुनील गावस्कर की ओर से दिए गए बयान को सेक्सुअल कॉन्टेक्स्ट में लिया जाएगा। उन्हें उनका नाम नहीं लेना चाहिए था, लेकिन अनुष्का अपनी अगली फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं और उनके पति के साथ उनके प्रैक्टिस के कई वीडियो मौजूद हैं।’

##

गावस्कर का कमेंट क्या था?

विवाद 24 सितंबर की रात दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के मैच के दौरान हुआ। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने दो अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे। जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा था, 'और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से तो वो बेहतर बन सकते हैं, वो जानते हैं। अब जो लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।'

अनुष्का ने क्या जवाब दिया था

गावस्कर को जवाब देने के लिए अनुष्का ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि आपका मैसेज अच्छा नहीं था और आप एक पत्नी को उसके पति के खराब प्रदर्शन के लिए कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?" (पढ़ें पूरी खबर)

गावस्कर का बयान किसी और संदर्भ में था

कमेंट्री के दौरान गावस्कर उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते और उनकी बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसका अलग ही मतलब निकाला जाने लगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट ने अनुष्का शर्मा पर सिलेक्टिव फेमिनिस्ट होने का आरोप लगाया है।

No movement detected outside Sara's house September 25, 2020 at 07:15PM

The Narcotics Control Bureau have summoned Sara Ali Khan to join the drug-related probe, which surfaced during Sushant Singh Rajput’s death investigation. Outside her Mumbai residence, there is heavy police deployment but no movement has been detected. According to Times Now, sources have revealed that the actress has already left for the NCB office in South Mumbai. Sara has been asked to appear at around 11 am.

KJo gets support from Alia & other celebs September 25, 2020 at 07:17PM

Karan Johar’s 2019 house party has been under radar ever since the NCB planned to investigate the video. Speaking of which, the filmmaker took to his social media handles to shut down the allegations that were claimed on him. Several B’Twon celebs have come out in support for the icon.

Deepika Padukone arrives at the NCB office September 25, 2020 at 06:35PM

Bollywood actress Deepika Padukone has reached the Narcotics Control Bureau office for the interrogation. She will be questioned about her involvement in the alleged ‘drug chats’ with her manager Karishma Prakash.

Shraddha's car seen leaving from Rohan's house September 25, 2020 at 06:29PM

Shraddha Kapoor has been summoned by the Narcotics Control Bureau to join the drug-related probe which has emerged after Sushant Singh Rajput’s death. The actress is scheduled to appear before the investigating agency t 11 am and the paparazzi snapped her car leaving from beau Rohan Shreshta’s residence.

Here’s how Deepika evaded media car chase September 25, 2020 at 07:00PM

Deepika Padukone has reached the NCB office for an interrogation over the alleged drug chats. Travelling in an SUV, Deepika wore a simple kurta and had her hair tied back in her signature look. While Deepika lives in Worli, sources reveal that the actress had shifted base to ensure that her car was not trailed by the media.

Celebs who resumed work in the new normal September 25, 2020 at 06:28PM

Sandalwood asks why theatres can't reopen September 25, 2020 at 06:31PM

Key exhibitors and the Karnataka Film Chamber of Commerce say that the losses are glaring and every other sector has been allowed to reopen and function normally

Abhishek Bachchan and Ileana D’Cruz starrer The Big Bull to have Covid-19 watchdogs on set September 25, 2020 at 06:16PM

The makers of Abhishek Bachchan and Ileana D'Cruz starrer The Big Bull are set to commence work on the final schedule of the film in mid-October. The makers will be adhering to all safety measures while shooting. Reportedly, producer Anand Pandit has decided to appoint COVID-19 watchdogs on the sets to ensure a safe working environment.

Abhishek Bachchan and Ileana D’Cruz starrer The Big Bull to have Covid-19 watchdogs on set

Talking to a tabloid, Pandit said that the industry needs to get back on its feet but cannot afford even a minor slip when it comes to guarding themselves against the virus. He said that a group of medical experts will be present throughout the shoot, monitoring the sets to make sure that the necessary safety norms are being adopted. They will also be having medical assistance on the premises.

Abhsihek Bachchan recently recovered from COVID-19 after being hospitalised for nearly a month. The sets will also have sanitizer tunnels and will follow all the government regulations.

The Big Bull will premiere on Disney Plus Hotstar VIP. The film is produced by Ajay Devgn and Anand Pandit.

ALSO READ: Abhishek Bachchan resumes work on The Big Bull, urges everyone to wear a mask

Rakul Preet Singh tells NCB what ‘doob’ meant in the WhatsApp chats; says she lost touch with Rhea Chakraborty years ago September 25, 2020 at 06:10PM

Actress Rakul Preet Singh was questioned by the Narcotics Control Bureau (NCB) on Friday. According to reports, the actress told NCB that as per her , a 'doob' was merely a rolled cigarette and not necessarily something laced with any mind-altering substance.

Rakul Preet Singh tells NCB what ‘doob’ meant in the WhatsApp chats; says she lost touch with Rhea Chakraborty years ago

Rakul Preet Singh was questioned for four hours by the NCB. The Whatsapp drug chats that surfaced earlier included the usage of terms like 'doob' and 'doobie'. Rakul said that the reference to the 'doob' in the WhatsApp chat with actress Rhea Chakraborty was merely to hand rolled tobacco and not any contraband. Reportedly, NCB found a WhatsApp chat where Rhea is seen asking Rakul if she had doob and Rakul replied saying it was at her house.

Rakul also told the investigating officers that she lost touch with Rhea over the last few years and that she herself had never been involved in any consumption or procurement of any contraband. Deepika Padukone's manager Karishma Prakash who was also questioned on Friday said that the reference of doobie was merely to rolled tobacco cigarettes.

ALSO READ: Rakul Preet Singh approaches Delhi High Court in drug scandal related to Sushant Singh Rajput case

DP, Sara's NCB interrogation time revealed September 25, 2020 at 05:37PM

Bollywood actresses Deepika Padukone, Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan will be interrogated by the Narcotics Control Bureau today. Deepika will be questioned about her involvement in the alleged ‘drug chats’ while Sara and Shraddha will be quizzed in connection to Sushant Singh Rajput’s death case.

Sanjay enjoys a day out with family in Dubai September 25, 2020 at 06:14PM

Sanjay Dutt and Maanayata Dutt jetted off to Dubai recently to reunite with their kids, Iqra and Shahraan. Recently, she took to her Instagram story and shared a few pictures with Sanju and their kids enjoying a day out in Dubai.

क्षितिज प्रसाद को हिरासत में लेकर एनसीबी 20 घंटे से कर रही है पूछताछ, आज गिरफ्तारी संभव; करण जौहर ने कहा नहीं कोई लेना-देना September 25, 2020 at 05:31PM

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पिछले 20 घंटे से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्षितिज के घर पर शुक्रवार को एनसीबी ने छापा मारा था, सूत्र बताते हैं कि उनके यहां से छोटी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुआ है। आज इनकी गिरफ्तारी भी संभव है। क्षितिज का नाम फिल्म निर्माता करण जौहर से जोड़ा जा रहा है। इसको लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस की ओर से सफाई सामने आई है।

करण जौहर की ओर से जारी एक नोट में कहा गया है...

  • 'कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गलत और भ्रामक रूप से रिपोर्ट कर रहे हैं कि मैंने 28 जुलाई, 2019 को अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया जिसमें नशीले पदार्थों का सेवन किया गया।
  • यह भी कहा जा रहा है कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे 'सहयोगी' / 'करीबी सहयोगी' हैं। मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इन व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता हूं और इन दोनों में से कोई कोई भी मेरा 'सहायक' या 'करीबी सहयोगी' नहीं है।
  • अनुभव चोपड़ा उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में कर्मचारी नहीं थे, हालांकि उन्होंने 2011 और 2013 के बीच स्वतंत्र रूप से कंपनी के साथ दो प्रोजेक्ट पर काम किया था।
  • क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी कंपनी धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे, जो एक प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट बेसिस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक थे।
  • न तो वे और न ही धर्मा प्रोडक्शंस इसके लिए जिम्मेदार है कि लोग अपने निजी जीवन में क्या करते हैं। ये आरोप धर्म प्रोडक्शंस से संबंधित नहीं हैं।

घर पर हुई पार्टी का भी किया खंडन
पिछले साल जुलाई में अपने घर पर आयोजित एक पार्टी में ड्रग्स के सेवन की खबरों का खंडन किया उन्होंने कहा, "इन निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण बयानों, समाचार लेखों और समाचारों की कतरनों ने मुझे, मेरे परिवार और उनके सहयोगियों और धर्मा प्रोडक्शंस को अनावश्यक रूप से प्रभावित किया है। "

ड्रग्स लेने की बात को एक बार फिर नकारा
जौहर ने कहा कि मैं एक बार फिर से स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि मैं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता हूं और मैं ऐसे किसी भी ड्रग्स के सेवन को बढ़ावा या प्रोत्साहित नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, मीडिया ने विकृत और झूठे आरोपों का सहारा लिया है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया के सदस्य संयम बरतेंगे। अन्यथा मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा, अंतत: मुझे कानूनी अधिकारों का प्रयोग करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NCB has been interrogating Kshitij Prasad for 20 hours, arrest possible today; Karan Johar said nothing to do

Priyanka Chopra mourns SPB's demise September 25, 2020 at 04:52PM

Legendary singer SP Balasubrahmanyam passed away at a hospital in Chennai on September 25. Celebs like Salman Khan, Ajay Devgn, Akshay Kumar and others have taken to social media to mourn his unfortunate demise. Priyanka Chopra Jonas has also taken to her Instagram handle to mourn the loss of the iconic singer.

दीपिका, सारा और श्रद्धा से आज NCB पूछताछ करेगा, 15 सवाल किए जा सकते हैं; इस दौरान दीपिका के साथ रणवीर को रहने की इजाजत नहीं September 25, 2020 at 04:36PM

टाइम्स मैगजीन की 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में नाम दर्ज करवा चुकी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज सुबह 10 बजे ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के गेस्ट हाउस पहुंचने वाली है। एनसीबी की एक टीम पहले दीपिका से अकेले में और फिर उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को उनके सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है।

दूसरी और एनसीबी के बैलार्ड एस्टेट स्थित मुख्य ऑफिस पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को सुबह 10.30 बजे के बाद बुलाया गया है। दोनों से पहली बार पूछताछ होने वाली है।

ड्रग्स मामले में ऐसे इन 3 बड़ी एक्ट्रेस का नाम

  • दीपिका पादुकोण: व्हाट्स ऐप की एक ग्रुप चैट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और करिश्मा प्रकाश के बीच 28 अक्टूबर 2017 की ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आई थी। इसमें दीपिका ने 'हैश' और 'वीड' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से माल(ड्रग्स) की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस व्हाट्स ऐप ग्रुप की एडमिन भी दीपिका पादुकोण को ही कहा जा रहा है।
  • सारा अली खान: रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सारा अली खान फिल्म केदार नाथ के समय से सुशांत के करीब थीं और सुशांत की ड्रग्स पार्टी में भी वे शामिल हुईं थी। इसके अलावा सुशांत के पावना स्थित फार्म हाउस में हुई ड्रग्स पार्टी में भी वे शामिल हुईं थीं। वहां के एक नाव वाले ने भी इसकी पुष्टि की है। एनसीबी को इस फार्महाउस से नशे के कई सामान मिले हैं।
  • श्रद्धा कपूर: ड्रग्स केस में 3 बार एनसीबी की पूछताछ का हिस्सा रह चुकी जया साहा और श्रद्धा कपूर के बीच कुछ चैट सामने आये हैं। इसमें एक्ट्रेस सीबीडी ऑइल की डिमांड रख चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक ड्रग पैडलर करमजीत ने श्रद्धा को जानने और उन घर तक कार से ड्रग्स पहुंचाने की बात को भी कबूला है।

तीनों एक्ट्रेस से पूछे जा सकते हैं ये 5-5 सवाल

दीपिका, सारा-श्रद्धा से पूछताछ के लिए एनसीबी की तीन टीमें बनाई गई हैं। यह संभावना है की एनसीबी तीनों के बयान कैमरे पर रिकॉर्ड करे।

दीपिका पादुकोण

  1. क्या आपने कभी ड्रग्स लिया या इसकी खरीददारी की है? अगर हां, तो कहां से और कैसे, किसने आपके इसे बेचा?
  2. अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। करिश्मा प्रकाश और जया साहा के साथ 2017 की यह चैट आपकी है या नहीं?
  3. आपके यहां काम करने से पहले आप करिश्मा को जानती थीं? या आपकी उनसे मुलाकात कैसे हुई डिटेल में बताएं।
  4. क्या आपने उन्हें कभी ड्रग्स का इंतजाम करने को कहा था या आपने उन्हें कितनी बार ड्रग्स खरीदने के लिए कहा? क्या आपने ड्रग्स अपने लिए खरीदा या किसी और के लिए?
  5. करिश्मा को अपने पेमेंट दी थी? अगर हां तो उसका मोड़ क्या था? कोको रेस्टोरेंट में जो पार्टी हुई थी क्या उसमें किसी तरह के ड्रग्स का सेवन हुआ था?

सारा अली खान

  1. अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। सुशांत सिंह राजपूत से आपकी मुलाकात कैसे हुई और उनसे आपका क्या रिलेशन था?
  2. सुशांत क्या फिल्म केदारनाथ के समय से ड्रग्स ले रहे थे? उनके साथ क्या आपने भी कभी इसका सेवन किया?
  3. क्या आप सुशांत के साथ थाईलैंड गईं थीं? वहां क्या आप लोगों ने ड्रग्स लिया या आपकी टीम में से किसी ने ड्रग्स का सेवन किया?
  4. पावना स्थित फार्म हाउस आप सुशांत के साथ कितनी बार गईं हैं? क्या आप किसी ऐसी पार्टी में शामिल हुईं जिसमें ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ?
  5. क्या कभी आपने किसी से ड्रग्स खरीदा? करमजीत उर्फ केजे नाम के शख्स को क्या आप जानती हैं? क्या वह कभी आपके पास ड्रग्स लेकर आया?

श्रद्धा कपूर

  1. पहली बार सुशांत से कब और कैसे मिली? पहली बार रिया से कब और कैसे मिली? क्या आपने रिया या सुशांत को कभी ड्रग्स लेते हुए देखा था?
  2. क्या 28 मार्च 2019 पावना में फिल्म छिछोरे की पार्टी में आप शामिल हुईं थीं? अगर हां तो क्या उस दिन पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था और क्या आपने भी ड्रग्स ली थी?
  3. जया साहा से आपकी मुलाकात कैसे हुई? एसएलबी कौन है? जिससे आप मिलना चाहती थी और क्यों? क्या उससे मुलाकात हुई, अगर हुई तो कितनी बार?
  4. आप क्या सीबीडी आयल ड्रग का सेवन करती हैं या किसी और के लिए मंगवा रही थी यह ड्रग? सीबीडी ऑइल जया किस जिंदल के जरिये आप को भेजने की बात कर रही है? एक्सप्लेन कीजिए?
  5. करमजीत उर्फ केजे नाम के शख्स को क्या आप जानती हैं? क्या वह कभी आपके पास ड्रग्स लेकर आया? या आपके लिए काम करने वाले किसी शख्स ने उससे कभी ड्रग्स खरीदा?

इसके अलावा भी कई अन्य सवाल हैं जो इन तीनों एक्ट्रेस को देने होंगे। एनसीबी सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में इनसे और भी कई बार पूछताछ हो सकती है।

एक दर्जन से ज्यादा पैडलर पकड़े गए

बॉलीवुड और ड्रग सप्लायर्स के मायाजाल में घिरे 50 से जायदा बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल रिया और शोविक समेत 12-15 ड्रग पैडलर एनसीबी की गिरफ्त में हैं और सभी से पूछताछ जारी है। ये सभी ड्रग पैडलर ऐसे शातिर अपराधी हैं जिनका बॉलीवुड के बड़े सेलेब की पार्टियों में आना-जाना लगा रहता था। सुशांत और उनसे जुड़े ड्रग्स मामले की जांच देश की सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी टॉप एजेंसियां कर रही हैं। इसी के चलते नित नए खुलासे हो रहे हैं। रिया और उनके भाई शोविक की चैट में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद से तो लगभग पूरे बॉलीवुड का ही ड्रग्स कनेक्शन से सीधा मामला जुड़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput case: NCB summons Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor in drug probe news and updates.

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा- क्वॉन के एजेंट ने कहा था फिल्मों में वापसी करनी है तो करन जौहर की पार्टीज में जाना होगा September 25, 2020 at 03:00PM

करन जौहर की हाउस पार्टी, करन जौहर का वीडियो, करन जौहर की फिल्में, करन जौहर का बढ़ाया हुआ नेपोटिज्म और अब करन जौहर की ड्रग पार्टीज... खबरों के अनुसार करन जौहर का नाम रकुल प्रीत सिंह ने पूछताछ के दौरान भी लिया। अब एक और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने यह खुलासा किया है कि बॉलीवुड में वापसी के लिए उनसे करन जौहर की ड्रग्स पार्टीज में जाने के लिए कहा गया था। बकौल सुचित्रा ऐसा करने के लिए उन्हें क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ने ही कहा था।

एजेंट ने बताया था वापसी का गलत रास्ता

सुचित्रा से एक बार क्वॉन के एक रिप्रेजेंटेटिव ने पूछा था कि वे एक्टिंग में वापसी क्यों नहीं करतीं। तब सुचित्रा ने कहा था कि उनके बच्चे बहुत छोटे हैं। उस बुकिंग एजेंट ने सुचित्रा से कहा था कि फिल्मों में वापसी करना आसान नहीं है। उस एजेंट का कहना था कि सुचित्रा को वापसी करने के लिए करन जौहर की पार्टीज में जाना होगा।

एजेंडा से चलती है लोगों की अंतरआत्मा

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने यह बताया कि बॉलीवुड ड्रग नेक्सस के एक्सपोज होने पर चुप है। बॉलीवुड में कई बड़े मुद्दों पर चुप्पी साध ली जाती है क्योंकि जो माहौल है वह ऐसा कि तुम मेरी पीठ खरोंचो तो मैं तुम्हारी पीठ खरोंचता हूं। इतना ही नहीं इनकी सामाजिक अंतरआत्मा भी एजेंडा से चलती है।

शाहरुख के साथ दी थी बड़ी हिट

सुचित्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर वे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखने के कारण चर्चा में रहती हैं। सुचित्रा की शादी शेखर कपूर से हुई थी, लेकिन उनका तलाक हो चुका है। सुचित्रा ने शाहरुख के साथ कभी हां कभी ना जैसी हिट फिल्म दी थी। सुचित्रा की लेटेस्ट फिल्म जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वॉल्टर थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suchitra Krishnamoorthi revealed- kwan's agent had said if want to comeback into films i will have to go in Karan Johar's party

Jacqueline meets mother after 10 months September 25, 2020 at 02:47PM

Actress Jacqueline Fernandez finally got to meet her mother after almost 10 months, and she is overjoyed.

Drug case: Kshitij arrested by the NCB September 25, 2020 at 09:05AM

After hours of interrogation, Kshitij Ravi Prasad, an employee of Karan Johar’s Dharma Productions has been arrested by the NCB. According to Times Now, Kshitij was evasive during his questioning and his answers were allegedly unsatisfactory. He was also asked about the video of KJo's 2019 party at his residence.

Akshay shares a post on Nitara's 8th b' day September 25, 2020 at 06:31AM

Akshay Kumar's daughter Nitara turned a year older today and Akshay, wife Twinkle Khanna took to their Instagram handles to wish their little munchkin with heartwarming messages along with adorable pictures. Akshay captioned his post, "As much as everyone would like to see the back of 2020, I wish this moment, this year, this chance to spend so much time with my kids would last forever, these opportunities are my Silver Lining to 2020. Happy 8th Birthday to my Princess, my Happiness, my Reason to still be a Big Kid I love my baby girl more than I knew was possible."