Thursday, January 30, 2020

Pics: Malaika wishes sis Amrita on her B'day January 30, 2020 at 06:57PM

Malaika Arora took to Instagram today to wish her sister Amrita Arora Ladakh on her birthday and her caption revealed all the nick names given to her younger sibling. Malaika wrote, “Happy bday my Amu,amzu,amolla,amutti,ams, ..... alll names of endearment , coz we love u♥️(p.s . Now don’t cry n get emo)” and shared several clicks of Amrita and her.

‘Bhoot Part One: The Haunted Ship' teaser out January 30, 2020 at 06:56PM

Karan Johar is one filmmaker who believes in experimenting by producing films of different genres. KJo and his team are all set to make their foray into the horror genre with ‘Bhoot Part One: The Haunted Ship’. Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar and Ashutosh Rana will also be seen in the lead roles in the film. Recently, the makers dropped the official teaser of the film and it will give you chills!

अजय और सलमान के बीच अटकी ‘हम पांच’ की कहानी, दोनों को ऑफर हुआ एक ही रोल January 30, 2020 at 06:41PM

बॉलीवुड डेस्क.सलमान खान और अजय देवगन एक बार फिर से उसी जगह आ खड़े हुए हैं जहां पर वे 25 साल पहले खड़े थे। यह वो वक्त था जब राकेश रोशन फिल्म ‘करण-अर्जुन’ बनाने जा रहे थे। उस फिल्म में सलमान ने जो रोल प्ले किया था वह पहले अजय को ऑफर हुआ था। ठीक वैसी ही सिचुएशन एक बार फिर से आ गई है। फराह खान और रोहित शेट्‌टी के कोलैबोरेशन में बन रही फिल्म ‘हम पांच’ के लिए सलमान और अजय दोनों को ही अप्रोच किया गया है। दोनों को एक ही रोल के लिए नैरेशन दिया गया है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसके लिए हामी नहीं भरी है। दोनों ही एक्टर पर्सनल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं।

सूत्रों की मानें तो सलमान ने जिस स्क्रिप्ट को सुना है उसका नैरेशन दो हफ्ते पहले ही अजय को भी दिया जा चुका है। दोनों को एक ही रोल के लिए अप्रोच किया गया है और दोनों ही रोहित शेट्‌टी के काफी क्लोज हैं। अजय जहां रोहित के साथ कई बार काम कर चुके हैं, वहीं सलमान ने एक भी बार रोहित के साथ काम नहीं किया है, लेकिन रोहित उनके साथ एक फिल्म करने की इच्छा रखते हैं। वे काफी समय से इस बारे में प्लान कर रहे हैं। बहरहाल, दोनों को यह स्क्रिप्ट अप्रोच करने के पीछे वजय यह है कि दाेनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और उन्हें पूरा करते ही इस फिल्म पर जुटेंगे। ऐसे में मेकर्स को जो एक्टर हामी भर देगा। वे उसके साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

जाहिर तौर पर, रोहित और फराह ने सलमान के साथ जिस स्क्रिप्ट को लेकर चर्चा की थी वह सात भाइयों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमते थी लेकिन सलमान के ही कहने पर फिल्म सात नहीं बल्कि पांच भाइयों के इर्द-गिर्द करते हुए फिर से लिखी गई। सलमान फिल्म का टाइटल ‘हम पांच’ भी रखना चाह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farah Khan Rohit shetty upcoming project Hum Paanch stuck between Ajay and Salman, both were offered the same role

सस्पेंस से भरपूर फिल्म का टीजर, विक्की कौशल की चीखें और बैकग्राउंड स्कोर कराता है डर का अहसास January 30, 2020 at 07:20PM

बॉलीवुड डेस्क. विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप' का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ। 58 सेकंड का यह वीडियो सिर्फ विक्की पर फिल्माया गया है, डर और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म को भानुप्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की पहली हॉरर फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर 3 फरवरी को रिलीज होगा।

टीजर में यह दिखाया गया

टीजर की शुरुआत में अंधेरे में एक शिप दिखाई जाती है और माइक पर किसी को आवाज लगाकर कहा जाता है, "कहां हो तुम? हम तुम्हे खो रहे हैं।" विक्की उसी शिप में टॉर्च लेकर किसी की तलाश में निकलते हैं और दीवारों पर कई हाथों के निशान दिखाई देते हैं। एक दीवार पर अपनी डरावनी फोटो देख विक्की डर जाते हैं, जिससे खून टपक रहा है और अगले ही पल कई हाथ उन्हें बुरी तरह जकड़ लेते हैं। बैकग्राउंड स्कोर, डार्कनेस और विक्की की चीखें डर का अहसास कराती हैं।

21 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडणेकर, आशुतोष राणा और सिद्धांत कपूर की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhoot Part 1-The Haunted Ship: Official Teaser Of Vicky Kaushal And Bhumi Pednekar Movie

Shah Rukh Khan to back Sanjay Mishra starrer Kaamyaab January 30, 2020 at 06:14PM

Shah Rukh Khan is yet to announce his next film but has been working behind the scenes as a producer. Last year, he produced Badla starring Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu followed by Netflix series Bard Of Blood featuring Emraan Hashmi. Kickstarting the year with another film, SRK is set to back Sanjay Mishra starrer Kaamyaab.

Shah Rukh Khan to back Sanjay Mishra starrer Kaamyaab

The film revolves around the story of character actors and their struggles. It will also star Deepak Dobriyal and Sarika Singh. The makers thought Sanjay Mishra was the right fit since his career graph mirrors the storyline of the character. Hardik Mehta will direct the project.

Hardik Mehta, meanwhile, is also directing Roohi Afzana starring Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor.

Shah Rukh Khan, on the work front, has many projects that he may announce this year. The actor is rumoured to be working with YRF & Siddharth Anand, Rajkumar Hirani, Raj Nidimoru & Krishna DK, and Atlee among others.

ALSO READ: Shah Rukh Khan is having ‘major FOMO’ thanks to Abhishek Bachchan

Rubina Ali's father passes away due to TB January 30, 2020 at 05:02PM

Rubina Ali Qureshi, who shot to fame with her act in ‘Slumdog Millionaire’, lost her father on Thursday. He had been battling tuberculosis since a long time and breathed his last on January 30. The child artist did not stay with her father but will reportedly arrive at his residence in Bandra for the funeral. Rubina portrayed the role of a young Latika in the Oscar winning Danny Boyle film, she was all of 10 when she marked her debut in front of the camera in 2009 release ‘Slumdog Millionaire’.

Priyanka's desi girl to bombshell style file January 30, 2020 at 04:58PM

Twinkle Khanna turns preachy about life January 30, 2020 at 06:16PM

Twinkle Khanna is known for her witty sense of humour on social media and her social media posts are quite entertaining. This time around the actress decided to compare her slip in the bathroom with the emotion of falling in love and went on to preach about life in her caption. The actress captioned her Baba Twinkledev post as, “No prizes for guessing that I have had a memorable, if slightly bruised morning today. We fall, we rise and we spout even more existential nonsense-such is life”.

Bhumi starts first schedule of 'Durgavati' January 30, 2020 at 06:16PM

A few days back, Akshay Kumar took to his Instagram handle to share a photo of Bhumi Pednekar from the sets of her upcoming film 'Durgavati'. The photo went viral on social media in no time. Recently, reports are doing the rounds on social media, that the makers have started their for first long schedule of approximately 60 days.

Everyday Bebo learns something from Taimur January 30, 2020 at 05:47PM

Kareena Kapoor Khan is undoubtedly a doting mother to Bollywood's favourite celeb kid- Taimur Ali Khan. Taimur is an internet sensation and paps love to click his pictures whenever he steps out from his house. The actress is often busy with her work commitments so she travels around the globe and Tim Tim always accompanies her. In a recent interview with a leading daily, Bebo opened up about balancing work and spending time with Taimur.

PICS: Priyanka-Danielle pose as Anna and Elsa January 30, 2020 at 05:35PM

Priyanka Chopra made heads turn with her navel grazing gown at the Grammys this year. The actress was accompanying beau Nick Jonas at the mega event and faced mixed reactions for her bold avatar. Priyanka’s sister-in-law Danielle Jonas recently posted some behind the scenes pictures from Grammys 2020 where the two glamorous ladies were captured in their own ‘Disney princess’ moments. The duo posed as Anna and Elsa from the famous 'Frozen' series and the pictures are totally adorable. Replying with a kiss, Priyanka commented on Danielle’s post, “Adorable! U r totally Elsa” while Danielle’s husband Kevin dropped flame emojis on the picture.

Sidharth Malhotra to star in double role in Hindi remake of Tamil murder mystery Thadam January 30, 2020 at 05:29PM

After Marjaavaan and wrapping up Shershaah, Sidharth Malhotra has bagged his next project which is a murder mystery. The yet-untitled film will be produced by Murad Khetani. It is an official Hindi remake of the 2019 Tamil murder mystery, Thadam.

Sidharth Malhotra to star in double role in Hindi remake of Tamil murder mystery Thadam

This will be the first time Sidharth will star in a double role - a businessman and a small-time thief and gambler who is always looking to make some quick money along with his crony. The actor is currently working on his prep for the film and the makers are prepping to create two distinct looks for him. The film had plenty of moments that attracted Sidharth towards the script in addition to the double role.

Thadam, that released in March last year, is written and directed by Magizh Thirumeni and produced by Inder Kumar. The film stars Arun Vijay in a double role along with Tanya Hope, Smruthi Venkat, and Vidya Pradeep in the lead roles. The murder of a young man named Akash creates confusion among a few cops when they find out that the one accused has a look-alike. The twists and turns with an unexpected climax really make the film interesting.

Meanwhile, Sidharth Malhotra will be next starring in Shershaah as Captain Vikram Batra which is releasing on July 3, 2020.

ALSO READ: Sidharth Malhotra celebrates 35th birthday with rumoured girlfriend Kiara Advani and others

एकबार फिर बायोपिक बनाएंगे 'सांड की आंख' के निर्देशक, युवा उद्यमी के जीवन से प्रेरित होगी कहानी January 30, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' का निर्देशन कर चुके तुषार हीरानंदानी ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी अगली फिल्म की कहानी भी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। उनके मुताबिक ये फिल्म एक युवा व्यवसायी के जीवन से प्रेरित होगी।


प्रमुख समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हीरानंदानी ने कहा, 'मैं जगदीप सिद्धू ('सांड की आंख' के लेखक) के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं। यह भी एक बायोपिक है, जो कि युवा उद्यमी के जीवन पर आधारित है। जो कि 25 साल का है। ये एक छोटे शहर से निकली प्रेरणादायक कहानी है। फिलहाल मैं कहानी के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।'

स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

हीरानंदानी ने बताया कि वर्तमान में फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर पर है। उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल इसे लिख ही रहा हूं। हम सब चीजों को ठीक रखना चाहते हैं। हमें अभी फिल्म के कलाकारों के बारे में भी फैसला करना है।' इस फिल्म के अलावा तुषार ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स केलिए भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी चीजें एक-दूसरे से अलग हैं। नेटफ्लिक्स के लिए ये एक ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मैं रचनात्मक निर्देशक हूं। मैंने इसके लिए बस अभी काम शुरू ही किया है।'

इससे पहले तुषार ने भारत के दो सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर 'सांड की आंख' नाम की फिल्म बनाई थी। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडणेनकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म आलोचकों को भी पसंद आई थी और व्यावसायिक रूप से भी सफल रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'सांड की आंख' के प्रमोशन के दौरान तापसी और भूमि के साथ तुषार हीरानंदानी (बीच में)

डेढ़ साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं राहिल आजम, नए किरदार के लिए घटाया 13 किलो वजन January 30, 2020 at 05:00PM

टीवी डेस्क.टीवी अभिनेता राहिल आज़म डेढ़ साल बाद टीवी पर फिर वापसी कर रहे हैं। महेश भट्ट निर्मित शो 'दिल जैसे धड़के धड़कने दो' में राहिल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। इस किरदार में ढलने के लिए, राहिल ने अपने फिजीक पर काफी मेहनत की है। राहिल की मानें तो अपने किरदार के लिए उन्होंने तकरीबन 13 किलो वजन घटाया हैं। राहिल रोजाना जिम में एक अच्छा लुक पाने के लिए समय बिता रहे हैं।राहिल इससे पहले 83 किलो के थे और अब वे 70 किलोके हो गए हैं।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरानराहिल ने बताया कि-"मुझे बचपन से ही एक बड़ी फिजीक और रफ़ दिखने का शौक था। मुझे देवगुरु के अपने किरदार को दिखाना है जो किएक यंगडॉक्टर है। मेरे पास इस रोल में आने के लिए केवल 2 महीने थे। इसके अलावा मैंने वेट ट्रेनिंग को भी रोक दिया था और मैंने योगा पर ध्यान लगाया। एक दिन मैं प्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर मोहित अरोड़ा से मिला और फिटनेस गेन की। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अवतार में देखकर खुश होंगे।"इससे पहले वे 'हिटलर दीदी', 'तू आशिकी' और 'लाल इश्क़' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में राहिल ने कहा था- ये शोसोशल ड्रामा नहीं है। मेरा किरदार पूरी तरह से पॉजिटिव है। 10 साल बाद वापसी कर रहेगुरुदेव भल्ला इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। ये टीवीपर मिनी फिल्म होगी। टीम पिछले डेढ़ सालसे इस परकाम रही है और तीन बार इसकी स्क्रिप्ट बदली गई है।भट्ट कैंप के साथ मैंने काम किया है और मुझे उनका काम करने का तरीका बहुत पसंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rahil Azam reduced his 13 kg weight for the new character of Dil Jaise Dhadke Dhadkne Do

Bollywood posters that were allegedly copied January 30, 2020 at 05:00PM

रोहित शेट्टी बोले- इंसाफ दिलाने के लिए अगर पुलिस को कानून तोड़ना पड़े तो वह गलत नहीं January 30, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ जैसी कॉप ड्रामा फिल्में दे चुके रोहित शेट्टी विल स्मिथ की फिल्म 'बैड ब्वॉयज' के साथ इंडिया में एसोसिएट हुए हैं। फिल्म शुक्रवार (31 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रोहित का मानना है कि अगर पुलिस कानून तोड़ कर भी इंसाफ दिलाए तो वह कहीं से गलत नहीं है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत ने उन्होंने अपना नजरिया साझा किया।

सवाल : 'बैड ब्वॉयज' से ही क्यों एसोसिएट क्यों हुए? जाहिरतौर पर पहले भी ऑफर आए होंगे। वे ऑफर कौन-से थे?

जवाब : ऑफर्स तो इससे पहले दो तीन और आए थे। 'बैड ब्वॉयज' को लेकर लगा कि मैं इसमें कुछ कंट्रीब्यूट कर सकता हूं। जिस तरह की फिल्में मैं बनाता हूं, उस तरह की खुशबू इसमें है। मैं सिर्फ जुड़ने के लिए इससे नहीं जुड़ा हूं। मुझे लगा कि यह करेक्ट फ्रेंचाइजी है। मैं इसके साथ जस्टिस कर सकता हूं। तभी मुझे जब इस फिल्म का ऑफर आया तो मैं मना नहीं कर सका।

सवाल : 'बैड ब्वॉयज' में भी कानून तोड़कर लोगों की हिफाजत की जाती है। यहां की कॉप ड्रामा फिल्मों में भी यही होता है। इस तरह का कॉन्सेप्ट लोगों को क्यों पसंद आता है?

जवाब : अगर 'सिम्बा' चली है तो जाहिर है कि लोगों को यह कॉन्सेप्ट पसंद आता है। मेरा मानना है कि अंत में न्याय होना चाहिए। वो कैसे होता है, वह अहम नहीं है।

सवाल : रोहित शेट्टी को स्टोरी आइडिया कैसे और कहां से आते हैं? वे किन चीजों पर नजर रखते हैं?

जवाब : जो भी हमारी सोसाइटी और देश के इर्द-गिर्द हो रहा है, वहीं से हम आइडियाज लेते हैं। उन्हें प्रासंगिक बनाने की कोशिश करते हैं। जो सबसे अहम चीज ध्यान में रहती है, वह है ऑडियंस। एक पर्टिकुलर जॉनर है हमारा, जो लोग देखने आते हैं। मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने जॉनर पर ईमानदारी से काम करूं। लोग बड़ी उम्मीद से मेरी फिल्में देखने आते हैं। लिहाजा हमेशा दिमाग में रहता है कि जो भी करूं, पिछली फिल्म से बेहतर करूं।

सवाल : नए साल में किस रिजॉल्यूशन को आप पूरा कर रहे हैं?

जवाब : मैं इन सब चीजों को मानता ही नहीं हूं। कुछ लोग नए साल के पहले वीक में जिम में रहते हैं, पर चंद दिनों बाद ही वहां से गायब पाए जाते हैं। कुछ एक जनवरी को दारू छोड़ चुके होते हैं, लेकिन 8, 10 जनवरी के बाद देखो तो वे फिर से वही गटकते नजर आते हैं। तो मैं रिजॉल्यूशन को मानता ही नहीं हूं। इसे मैं सबसे स्टुपिड चीज मानता हूं। एक हैबिट होती है। लाइफस्टाइल होती है, जिन्हें आप साल दर साल चेंज नहीं कर सकते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rohit Shetty Interview: Director Shared His Thoughts About The Duty Of Police

Times when Sara let her t-shirts do the talking January 30, 2020 at 04:26PM

Aswathama preview: Will Naga Shaurya's film live up to the hype? January 30, 2020 at 04:17PM

Kartik's fun social media banters with actresses January 30, 2020 at 04:00PM

Amy Jackson's hottest Insta pics January 30, 2020 at 02:30PM

Preity's pics that will steal your heart January 30, 2020 at 01:30PM

90s Kids’ and youth will not forget the captivating moments of Preity Zinta flashing her dimpled smile and shaking her gorgeous belly under a waterfall for a popular soap advertisement. All set to be a part of the American prime-time show, Fresh Off The Boat, Preity is celebrating her 45th birthday on January 31

Kartik, Kriti at Jawaani Jaaneman screening January 30, 2020 at 07:24AM

With the clock ticking down to the release of the Saif Ali Khan and Tabu starrer ‘Jawaani Jaaneman’, the makers hosted a special screening for Bollywood celebs that turned out to be a star-studded affair.

Kartik-Sara all smiles after dubbing session January 30, 2020 at 05:54AM

With just days to go before the release of their highly anticipated film ‘Love Aaj Kal’, our cameras spotted Kartik Aaryan and his beautiful co-star Sara Ali Khan at the recording studios.