Monday, August 31, 2020
SSR case: CBI summons Rhea's parents August 31, 2020 at 07:49PM
Sushant Singh Rajput death case: NCB registers criminal case against Rhea Chakraborty August 31, 2020 at 06:21PM
The Narcotics Control Bureau (NCB) has registered criminal against Rhea Chakraborty in drug conspiracy angle related to Sushant Singh Rajput's death case. The NCB has named two men Farookh Batata and Bakul Chandalia who allegedly supply drugs in the film fraternity circle. They will likely be questioned.
On August 26, the NCB booked Rhea Chakraborty, her brother Showik Chakraborty and others and registered a case under Sections 20, 22, 27, and 29 of the NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act.
On August 19, the Supreme Court gave a go-ahead to CBI to probe Sushant’s death. The Central Bureau Of Investigation (CBI), on August 6, registered an FIR against six people including Rhea Chakraborty, Rhea's brother Showik Chakraborty, father Indrajit Chakraborty, mother Sandhya Chakraborty, house manager Samuel Miranda, and Shruti Modi. The charges leveled against the six of them are abetment to suicide, criminal conspiracy, theft, cheating, intimidation, wrongful restraint, or confinement, among others.
Currently, CBI has questioned Rhea Chakraborty four times already.
ALSO READ: Rhea Chakraborty files a police complaint against media for gathering inside her residential building
कमरे को बंद कर रोया करते थे सुशांत, रात में उठ हनुमान जी की प्रतिमा को लगाते थे गले; फाइनेंस को लेकर थे चिंतित August 31, 2020 at 07:03PM
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि सुशांत अक्सर बहुत रोया करते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत कई बार रात में उठ कर हनुमान जी की प्रतिमा को अपने गले से लगाते थे।
मिरांडा को बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ ने नौकरी पर रखा था। सैमुअल का काम सुशांत के स्टाफ को हैंडल करना और सैलरी देना था। मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि एक दिन प्रियंका की सुशांत के घर पर काम करने वाले अब्बास से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद अब्बास ने नौकरी छोड़ दी थी। उसी दौरान दिपेश ने भी जॉब छोड़ दी थी। सैमुअल ने कहा कि सुशांत का अपनी बहन से झगड़ा हो गया था इसके बाद प्रियंका और सिद्धार्थ दिल्ली चले गए।
सुशांत को बीजी रखने के लिए रिया घर पर आयोजित करती थीं पार्टी
सैमुअल के मुताबिक, मई 2019 से रिया चक्रवर्ती का सुशांत के घर काफी आना-जाना शुरू हो गया था। रिया का भाई शौविक और उनके पिता भी सुशांत के घर अक्सर आया करते थे। रिया ने भी सुशांत के साथ रहना शुरू कर दिया था। रिया चक्रवर्ती हफ्ते में एक या दो बार पार्टी रखती थीं ताकि सुशांत को व्यस्त रख सकें। लेकिन कई बार सुशांत इन पार्टियों में शामिल नहीं हुआ करते थे। वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते थे और खुद को कमरे में लॉक कर लिया करते थे। इस दौरान उनके कई बार सिसकते हुए सुना गया था।
रात में कमरे से बाहर आकर हनुमान जी की मूर्ति को लगाते थे गले
मिरांडा ने यह भी बताया कि रिया और कई वर्कर्स ने सुशांत के पुराने घर यानी कैप्री हाइट्स को भूतिया बताया था। जिसके बाद सुशांत ने उसे छोड़ बांद्रा शिफ्ट होने का निर्णय लिया था। बांद्रा आने के बाद कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। यह सब उनके यूरोप से लौटने के बाद हुआ था। सुशांत, रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे।
फाइनेंस को लेकर परेशान रहते थे सुशांत
सुशांत अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर परेशान रहते थे। उन्हें लगता था कि बहुत फालतू खर्च हो रहा है। जिसके बाद वे अक्सर मीटिंग बुलाकर अकाउंट्स की डिटेल लेते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत पहले पैसों को लेकर ज्यादा सजग नहीं रहते थे।
श्रुति मोदी के कहने पर वाटर स्टोन गए थे सुशांत
सैमुअल ने यह भी बताया कि सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया ने उन्हें वॉटरस्टोन क्लब में जाने की सलाह दी थी। लेकिन वहां सुशांत की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह बहुत बार रोते रहते थे। सैमुअल ने यह भी दावा किया है कि इस क्लब में सुशांत की बहनें भी उनसे मिलने के लिए आई थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी सैमुअल की मौत की अफवाह
कुछ दिन पहले सैमुअल के मरने की खबर भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई थी, जिसके बाद खुद सैमुअल ने अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी थी। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हैलो दोस्तों, सहयोग के लिए शुक्रिया, मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मेरा अकाउंट कोई और इस्तेमाल नहीं कर रहा है'।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan and Arjun Kapoor join the cast of spooky adventure film Bhoot Police August 31, 2020 at 05:55PM
Horror-comedy has become the new favorite genre of Bollywood. Saif Ali Khan and Arjun Kapoor are the lead actors for the upcoming spooky adventure comedy Bhoot Police.
The film will see the duo share screen space for the very first time. Helmed by Pavan Kirpalani, the film will be produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri.
An elated director shares, "Rameshji, Akshai Puri and I are excited to bring this spooky adventure comedy on the celluloid for everyone to experience the thrills and laughs on the big screen. I am really thrilled to have Saif and Arjun come together for this entertaining feature. Both of them will be seen bringing their trademark fun elements to the brand new avatars they will portray in this film. We are gearing up to start the shoot by the end of this year."
ALSO READ: SCOOP: Arjun Kapoor in talks for Shah Rukh Khan’s next production on Muzaffarpur shelter mass abuse?
Rhea to take action against SSR's family August 31, 2020 at 06:10PM
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पांचवें दिन और गौरव आर्य से ईडी दूसरे दिन पूछताछ जारी रखेगी; मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभिनेत्री ने दर्ज करवाई शिकायत August 31, 2020 at 05:51PM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज बारहवां दिन है। केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पांचवीं बार पूछताछ होगी। अब तक अभिनेत्री से 34 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को उनसे 8 घंटे सवाल किए गए। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने उनके पिता इन्द्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती से एक बार भी पूछताछ नहीं की है। दोनों पटना में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं।
आज सुशांत के घर काम करने वालों और रिया-शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर एक बार गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया की वॉट्सऐप में ड्रग्स की बात सामने आने के बाद ईडी इस मामले की अलग एंगल से जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक नए शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के वॉट्सऐप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।
रिया ड्रग्स पर पूछे सवालों के सही जवाब नहीं दे पाईं
सीबीआई ने सोमवार को रिया के साथ उनके भाई शोविक से भी पूछताछ की। दोनों भाई-बहन से आईपीएस नूपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर पूछताछ की। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टिज को लेकर सवाल किये गए, जिनका वे सही से जवाब नहीं दे सकीं।
मीडियाकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
रिया ने मीडियाकर्मियों पर उनकी बिल्डिंग में जमावड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। वे चाहती हैं कि पुलिस मीडिया से कहे कि वे उनके रास्ते में बाधा न बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
सुशांत की मौत के मामले से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana celebrates 1 mn followers on Twitter August 31, 2020 at 05:18PM
HBD Izabelle Leite: Beach looks of the beauty August 31, 2020 at 04:30PM
कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं August 31, 2020 at 03:30PM
सुशांत सिंह राजपूत के 12 साल के साथी रहे कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने अभिनेता से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं। इसी वजह से वो रिया की आंखों में खटकती थीं।
इसके साथ ही गणेश ने बताया कि सुशांत अल्कोहल को छूते तक नहीं थे, ऐसे में ड्रग्स की बात तो बिल्कुल गलत है। गणेश के मुताबिक रिया ने जानबूझकर प्रियंका पर मोलेस्टेशन के आरोप लगाए थे, ताकि उन्हें सुशांत और अपने बीच से हटा सके। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।
Q- रिया ने हालिया इंटरव्यूज में सुशांत के परिवार पर जो क्लेम किए हैं उन पर क्या कहेंगे?
गणेश- 'यही कि जो परिवार 34 साल उनके साथ रहा। जब सुशांत कुछ नहीं थे, तब साथ दिया। साल 2007 में मुंबई में जब सुशांत के पास बाइक भी नहीं थी, तब से लेकर साल 2019 तक मैं सुशांत को जानता रहा। संघर्ष के दिनों में वो बसों में ट्रैवल करते थे। जो अंकित आचार्य उनके साथ 24 घंटे साथ रहा, आप इन लोगों का भरोसा करेंगे या रिया का करेंगे, जो सिर्फ एक साल पहले उनकी जिंदगी में आई थी। जो अब आरोपी है।'
Q- तो क्या वाकई बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें साइडलाइन करने में जुटे थे?
गणेश- '‘काय पो छे’ के हिट होते ही यशराज ने अपनी परंपरा के तहत सुशांत के साथ तीन फिल्मों की डील की। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइमफ्रेम पर रिया का आरोप है कि उस वक्त भी सुशांत डिप्रेस्ड थे और दवाइयां ले रहे थे, जो कि सरासर झूठ है। वो तो सुशांत का गोल्डन पीरियड था। बाकी सुशांत बहुत समझदार इंसान था। लोग ऑडिशंस देते हैं, होना या न होना प्रोसेस पर होता है। जैसे अभिषेक बच्चन ने पूरे मेकअप में ‘रॉकस्टार’ के लिए ऑडिशन दिया था। पर वो फिल्म उन्हें नहीं मिली थी। ये इस जॉब का पार्ट एंड पार्सल है। इसको लेकर वे मेंटली प्रिपेयर्ड थे। आप उससे उनकी पूरी कमाई छीन लो। उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वो तो मेंटली स्ट्रॉन्ग थे।'
Q- और नशे वाले जो आरोप हैं, उन पर आपका क्या कहना है?
गणेश- 'वो तो निरे बकवास आरोप हैं। वो तो अल्कोहल को हाथ तक नहीं लगाता था, ड्रग्स की तो बात ही मत करें। मैं अगर कभी ड्रिंक्स लेता तो उस मसले पर वो मुझसे झगड़ जाता था। रहा सवाल सुसाइड एंगल का तो साल 2007 में उसने मुझे खुद सुसाइड करने से बचाया था। एक लड़की के चक्कर में मैं सुसाइड करने जा रहा था, पर सुशांत ने मुझे बचाया था। उस लड़की से पैचअप भी कराया। तो सुसाइड वाली थ्योरी तो छोड़ ही दें आप।'
Q- श्रुति मोदी ने स्क्रीनशॉट जारी किए कि डूबी की डिमांड होती थी?
गणेश- 'एक भी स्क्रीनशॉट सुशांत के फोन या उनके नंबर से आया क्या? डूबी, मारिजुआना तो छोडि़ए, कभी अल्कोहल ही मांगने का मैसेज आया कभी। पार्टी भी कौन सी होती थी, पिज्जा मंगवा लिया। कुछ स्नैक्स मंगवा लिए। उसकी पार्टी में मैं जाता था तो वहां अल्कोहल पर तो साफ मनाही रहती थी।'
Q- 13 जून की रात पार्टी हुई थी क्या?
गणेश- 'इस पर सीबीआई जांच कर ही रही है। वैसे मैंने बोला भी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'
Q- रिया जब कथित तौर पर सभी स्टाफों को हटा रही थी तो सुशांत रोक क्यों नहीं पा रहे थे?
गणेश- 'यकीनन सुशांत भी बिजी रहा होगा। उसने रिया को इमोशनली कमांड दी होगी।'
Q- पिता के साथ सुशांत के कैसे संबंध थे?
गणेश- 'मैंने कितनी बार उनको पिता से बातें करते देखा था। 'राब्ता' फिल्म देखकर तो उनके पिता ने कॉल करके कहा था कि ये सही फिल्म की है तूने मारधाड़, एक्शन-वैक्शन किया है सही। हेल्दी रिलेशन थे उनके।'
Q- तो वो कभी मुंबई आए क्यों नहीं?
गणेश- 'वो पटना खुद जाते थे। अपने फादर के साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कई बार कहा कि वो आउटसाइडर हैं तो क्या, फादर ही उनके गॉडफादर हैं।'
Q- सुशांत भी तो पटना एक ही बार गए थे मुंबई प्रवास के बाद से?
गणेश- तब उनकी एक बहन दिल्ली में थी, दूसरी गोरेगांव में और तीसरी अमेरिका में थी। वो खुद अपना करियर संवारने में लगे थे।
Q- आपसे वो कब से डिसकनेक्ट हो गए थे?
गणेश- 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था। उनका भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था। मैं उन महीनों में बिजी था अपने काम को लेकर। फिर 31 दिसंबर को भी कॉल किया था, पर लगा नहीं। फिर इस साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। वहां जा नहीं पाया। बाद में अचानक खबर आई।'
Q- फिर यह आरोप भी कि उनका तो तीन-चार साइकाइट्रिस्ट से इलाज चल रहा था?
गणेश- 'मैंने भी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। जो इंसान अंदर से खुश होता है, वो अगर नशा करे तो नाचने लगता है। ड्रग्स अंदर के बिलीव सिस्टम को खत्म ही नहीं कर सकती। ड्रग्स से वो नफरत करता था। सुसाइड वाला फंडा था ही नहीं उसमें। रिया ने जिस डॉक्टर शेट्टी का नाम लिया, उन्होंने तो एक चैनल पर उसे नकार दिया।'
Q- यानी पिछले साल सितंबर-अक्टूबर तक मेंटल हेल्थ इश्यूज नहीं थे?
गणेश- 'न मानसिक रोग का एंगल है। न ड्रग्स का, न सुसाइड और न फैमिली इश्यू का। बहुत अच्छे रिलेशन थे।'
Q- -प्रियंका पर जो रिया के जो आरोप हैं, उस पर क्या कहेंगे?
गणेश- 'प्रियंका दीदी पर ही रिया ने इसलिए आरोप लगाए, क्योंकि वो सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थीं। बिजनेस डिसीजंस फाइनल करती थीं। अकाउंट की नॉमिनी प्रियंका दीदी थीं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today