Thursday, January 7, 2021

Irrfan’s wife Sutapa pens an emotional note January 07, 2021 at 08:53PM

Thursday marked the birth anniversary of Irrfan Khan and social media is still buzzing with several heartfelt wishes for the late actor. Now joining them, the late actor’s wife, Sutapa Sikdar took to her Facebook account to share an emotional note in Irrfan’s remembrance.

When Katrina talked about Salman Khan January 07, 2021 at 09:02PM

Salman Khan and Katrina Kaif enjoy a huge fan following and they have teamed up on multiple occasions to deliver several blockbusters.

SSR's friend absconding after NCB summons January 07, 2021 at 08:44PM

Sushant Singh Rajput’s friend and assistant director Rishikesh Pawar is absconding as the Narcotics Control Bureau summoned him in the ongoing drugs probe. ANI had shared on Twitter, “Narcotics Control Bureau is conducting a search for Sushant Singh Rajput's friend, assistant director Rishikesh Pawar who has been absconding since yesterday. He was summoned to appear before the agency, in connection with a drugs case.”

Rajiv shares beautiful pictures with Rhea January 07, 2021 at 08:25PM

After a traumatic 2020, actress Rhea Chakraborty recently made her first appearance in the city with her brother Showik Chakraborty. The brother-sister duo was seen house-hunting in Bandra. It looks like, Rhea is getting back to normal life as she has started meeting her friends from the industry.

Check out SRK's fan-made family portrait January 07, 2021 at 08:20PM

Shah Rukh Khan enjoys massive popularity on social media and a fan recently created a happy portrait of the actor with his family. The art work sees Shah Rukh Khan, his father and Aryan Khan dressed in similar looking grey suits while toddler AbRam is snapped in the white shirt. While the ladies of the house, SRK’ mother is painted in a stunning traditional attire while Gauri Khan, her sister-in-law Shehnaz Lalarukh Khan and Suhana Khan paint a pretty picture in the backdrop.

Sonam and Anand's cute PDA on social media January 07, 2021 at 08:24PM

Actress Sonam Kapoor has kick-started 2021 with a bang as she commenced shooting for her upcoming film 'Blind'.

Disha Patani's breathtaking mirror selfie January 07, 2021 at 08:05PM

Bollywood actress Disha Patani is an avid social media user. This time the actress took to her Instagram handle to share an alluring mirror selfie of herself striking a pose with utmost perfection. Have a look :

शिल्पा शिरोड़कर को दुबई में लगा कोरोना का टीका, बॉलीवुड की पहली सेलेब्रिटी जो हुईं वैक्सिनेटेड January 07, 2021 at 08:29PM

बड़े पर्दे से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर कोरोना वायरस से सेफ हो गई हैं। दरअसल उन्हें कोरोना वैक्सीन लग गया है। यह खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की। शिल्पा को यह वैक्सीन दुबई में लगा। गौरतलब है कि शिल्पा पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है।

दुबई में रहते हुए लगा वैक्सीन
अपनी फोटो के साथ शिल्पा ने 2021 के लिए भी एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा- 'वैक्सीनेटेड और सुरक्षित, ये न्यू नॉर्मल है। 2021 मैं आ रही हूं। इस फोटो में शिल्पा चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं वहीं वैक्सीन के बाद उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह शादी के कुछ समय बाद ही दुबई चली गई थीं।

यादगार रहा है शिल्पा का फिल्मी सफर
शिल्पा ने 1989 की फ़िल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हम, गोपी किशन, आंखें, बेवफा सनम, खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा। हालांकि एक समय उन्हें जिंक्स कहा जाने लगा था। वजह थी कि उनके कई प्रोजेक्ट्स शुरू ही नहीं हो सके। इनमें कलिंग, लेडीज ओनली जैसे नाम शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shirodkar became Bollywood's first celebrity who got Vaccinated of corona vaccine

यश ने कहा-पिछले 4 सालों से मैं रॉकी के किरदार को जी रहा हूं, इससे जुड़ी कई बातें अपने आप ही मेरे अंदर आईं January 07, 2021 at 08:19PM

फिल्म 'KGF-चैप्टर 2' का टीजर गुरुवार (7 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया है। पहले टीजर को फिल्म के लीड एक्टर यश के 35वें बर्थडे यानी आज (8 जनवरी) रिलीज करने का प्लान था। लेकिन फैंस की डिमांड के चलते इसे लास्ट मोमेंट पर फैसला बदल कर यश के बर्थडे से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। फिल्म के टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर यश ने बताया कि किस तरह से वे पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जी रहे हैं।

पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जिया है
यश ने कहा, "मैं पिछले 4 सालों से इसी किरदार में जी रहा हूं (हंसते हुए )। सच कहूं तो मैंने रॉकी के किरदार को जिया है और उस किरदार से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो अपने आप ही मेरे अंदर आईं हैं। वास्तव में मुझे बहुत अधिक तैयारी करने की जरूरत नहीं थी। चैप्टर 2 में कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस हैं। लेकिन उनमें से किसी एक को बता पाना मुश्किल है। इस सवाल का जवाब मैं फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर दूंगा।"

उन्होंने कहा, " 'KGF चैप्टर 1' में रॉकी का व्यक्तित्व उसकी दुनिया और उसके अंदर के राक्षस पर काबू पाने की जिद को दिखाया गया था। लेकिन इस बार रॉकी का किरदार अलग होगा। जिसमें खूब सारा एक्शन और एक इमोशनल राइड होगी जो दर्शकों को पसंद आएगी। इसके साथ ही यश ने संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया।" चैप्टर 2 में यश के अलावा संजय और रवीना भी लीड रोल में नजर आएंगे।

संजय-रवीना के साथ काम करके बहुत मजा आया
यश ने कहा, "संजय सर और रवीना मैम दोनों के साथ काम करके बहुत मजा आया। संजय सर इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि आप किस जिद और साहस से काम कर सकते हैं। जिस प्रोफेशनलिज्म और जुनून के साथ उन्होंने अपनी किरदार को निभाया है। वह काबिले तारीफ था और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका स्वास्थ्य अच्छा ना होने के बावजूद जिस तरह से उन्होंने काम किया है वह प्रेरणादायक भी है। रवीना मैम हमेशा से एक बहुमुखी और अच्छी अदाकारा रही हैं। वह जिंदादिल और बहुत ही प्यारी इंसान है, सेट पर एक अलग तरह की गर्मजोशी और ऊर्जा बानी रहती थी। दोनों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था।"

'KGF चैप्टर 1' ने बनाए थे कई रिकॉर्ड
बता दें कि KGF का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में आई इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड बने। यह पहली कन्नड़ मूवी थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं यह चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On release of KGF Chapter 2 Teaser Yash said-For the last 4 years I have lived the role of Rocky

Will Janhvi play Sridevi's role in Mr India? January 07, 2021 at 07:57PM

Late actress Sridevi played the leading lady Seema Sohni in the hit 1987 film. When asked if Janhvi would step into her mother’s shoes for this upcoming franchise, Ali had something interesting to share.

Ali Abbas Zafar's stunning photo with wife January 07, 2021 at 07:51PM

'Tiger Zinda Hai' filmmaker Ali Abbas Zafar, who tied the knot earlier this week in an intimate affair, left everyone surprised with his announcement.

अर्जुन और सैफ 'भूत पुलिस' के फाइनल शूट के लिए पूरी टीम के साथ जैसलमेर पहुंचे, फिल्म की बची हुई 25% शूटिंग यहां होगी January 07, 2021 at 06:56PM

एक्टर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' के फाइनल शूट के लिए जैसलमेर पहुंच गए हैं। अर्जुन ने गुरुवार को फ्लाइट से 'भूत पुलिस' की पूरी टीम के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में अर्जुन-सैफ को 'भूत पुलिस' की कास्ट और क्रू के साथ देखा जा सकता है।

फिल्म का बचा हुआ 25% शूट जैसलमेर में होगा
रिपोर्ट के अनुसार, 'भूत पुलिस' की शूटिंग लगभग 75% पूरी हो गई है। लॉकडाउन के बाद कोरोनावायरस महामारी के बीच फिल्म की शूटिंग धर्मशाला और डलहौजी में की गई थी। अब फिल्म का बचा हुआ 25% शूट जैसलमेर में होगा। इस फिल्म की यूनिट के 180 लोग एक बोइंग विमान में जैसलमेर पहुंचे हैं। पूरी यूनिट कुलधरा रोड स्थित एक निजी होटल में रुकी है। जैसलमेर में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग भी चल रही है। इस फिल्म की पूरी यूनिट कई दिनों से जैसलमेर में ही रुकी हुई है।

सैफ-अर्जुन के अलावा 'भूत पुलिस' में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस, जावेद जाफरी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। रमेश तौरानी और अक्शई पुरी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Saif Ali Khan and Arjun Kapoor head to Jaisalmer with cast and crew for the final schedule of 'Bhoot Police'

Aamir enjoys a game of cricket with kids January 07, 2021 at 07:16PM

Aamir Khan who stepped out of his house on Thursday, was spotted cheerfully playing cricket with some children in the city. While the shutterbugs managed to capture a glimpse of the ‘Laal Singh Chaddha’ star hitting sixes, the actor seemed to really enjoy his game in his casual look that included a blue T-shirt paired with grey joggers.

Disha shares stunning Maldives beach pic January 07, 2021 at 06:43PM

Disha Patani enjoys a massive fan following on social media. The actress often shares stunning selfies, vacay clicks, workout videos and more on her Instagram. Recently, she shared a throwback picture from her beach getaway.

KIFF: All You Need To Know January 07, 2021 at 06:30PM

All You Need To Know about the 26th Kolkata International Film Festival.

Why London cops interrupted PC's salon visit January 07, 2021 at 05:53PM

According to a report, the police were alerted of the breach and were seen arriving at the salon. It further stated that the cops appeared to ‘order the customers out of the salon’.

Director to revive SSR's Chanda Mama Door Ke January 07, 2021 at 05:47PM

Filmmaker, Sanjay Puran Singh Chauhan, who was expected to make ‘Chandamama Door Ke’ with Late Bollywood actor Sushant Singh Rajput, recently revealed that he will revive the dream of SSR as a tribute to the late actor. Talking about the dream project of Sushant where he wanted to merge acting with astronomy, Sanjay confirmed that although couldn’t take off immediately after its announcement in 2017, it isn’t a shelved project.

Bipasha 'so grateful' for b'day wishes January 07, 2021 at 06:06PM

Bipasha Basu celebrated her birthday recently. The actress took to her social media handle to pen a warm note for everyone. Bipasha shared a few pictures from her special day.

Priyanka remembers Irrfan's incredible legacy January 07, 2021 at 05:27PM

Priyanka Chopra is very active on social media. on Irrfan Khan's birth anniversary, she took to her Instagram handle to share a photo of the late actor.

100 से ज्‍यादा फिल्‍में कर चुके अक्षय कुमार अब 5वीं बार मुस्लिम कैरेक्टर में आएंगे नजर January 07, 2021 at 05:30PM

फिल्म इंडस्‍ट्री में 30 साल पूरे कर चुके अक्षय कुमार 5वीं बार मुस्लिम किरदार में नजर आएंगे। अब तक वे 'इंसान', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'ढिशूम' और 'लक्ष्मी' में मुस्लिम किरदार में नजर आ चुके हैं। 'लक्ष्मी' से पहले तक तो इन किरदारों पर कोई 'ऐतराज' जाहिर नहीं था। मगर 'लक्ष्मी' में उन पर कथित तौर पर 'लव जेहाद' प्रोमोट करने का आरोप लगा। फिल्‍म विवादों में रही। वह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, वरना किरदार के विरोधी तोड़ फोड़ भी कर सकते थे। अब एक बार फिर अक्षय फिल्‍म 'अतरंगी रे' में मुस्लिम युवक के रोल में नजर आने वाले हैं।

फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अक्षय कुमार इस फिल्‍म में सज्जाद अली के रोल में हैं। उस किरदार में फकीरी सी है। वह दुनिया के माया मोह में बंध कर नहीं रहना चाहता, मगर सारा अली खान का किरदार सज्जाद से बेपनाह मुहब्बत करता है। यहां भी अंध विरोधी फिर से कहीं विवाद न पैदा कर दें। इसका डर तो है, मगर कहानी की डिमांड के चलते उनका किरदार इस तरह का है। इसे इरादतन नहीं गढ़ा गया है। सज्जाद अली मूल रूप से मैजिशियन है। आगरा में फिल्‍म की शूटिंग हाल में हुई थी। वहां के सीक्वेंस में सज्जाद अपने मैजिक से ताजमहल को गायब करता है। उससे वह सारा के किरदार को इंप्रेस करता है।"

शाह जहां के लुक में नजर आए थे अक्षय
हाल ही में अक्षय कुमार ने आगरा के ताज महल में 'अतरंगी रे' की शूटिंग की थी। सारा ने ताज महल में शूट के दौरान अक्षय के लुक का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फोटो में अक्षय शाह जहां के लुक और हाथ में गुलाब का फूल लिए सवारी पर बैठे दिखे। सारा के अलावा अक्षय ने भी शूटिंग सेट से खुद का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अक्षय ताज महल के सामने शाह जहां के लुक में हाथ में गुलाब लिए डांस करते दिखे। वीडियो शेयर कर अक्षय ने लिखा था, वाह ताज।

पहली बार अक्षय-धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी सारा
बता दें कि सारा पहली बार किसी फिल्म में अक्षय और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगी। फिल्म 'अतरंगी रे' आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में संगीत ए.आर रहमान दे रहे हैं। वहीं फिल्म के गाने हिमांशु शर्मा ने लिखे हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इससे पहले फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू की गई थी। लेकिन, कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया था। इसके बाद अक्टूबर में एक बार फिर फिल्म की शूटिंग शुरु की गई थी। वहीं फिल्म के दूसरे शेड्यूल में सारा ने चेन्नई में धनुष के साथ शूटिंग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar who has done more than 100 films will now be seen in Muslim character for the 5th time

Varun to undergo intense training for 'Ekkis' January 07, 2021 at 09:30AM

The Sriram Raghavan-film aims to recreate a phase of Indian history

Sanjana: To me Ranbir defines what an artiste is January 07, 2021 at 09:30AM

The Dil Bechara actress talks about her first co-star and more

Selena Gomez calls out social media CEOs January 07, 2021 at 02:20PM

Bollywood actor Madhuri Dixit on Wednesday shared photos of her romantic date with beloved husband Sriram Nene and revealed how she gave a perfect start to 2021.