Tuesday, January 21, 2020
Pics: Varun-Shraddha visit Delhi Gurudwara January 21, 2020 at 08:38PM
DP on creating awareness about mental health January 21, 2020 at 08:05PM
Tanhaji: The Unsung Warrior box office update January 21, 2020 at 06:42PM
HBD Naga Shaurya: 5 best roles of the actor January 21, 2020 at 02:30PM
5 करोड़ की लागत से तैयार हुए 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के 11 गाने, 85 करोड़ कुल बजट January 21, 2020 at 06:41PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt says she can't get too attached to success or failures January 21, 2020 at 05:35PM
Ever since her debut, Alia Bhatt has hardly seen any setbacks in her career. Known to play with all kinds of roles, the actress has been one of the most sought after performers in India. But, she says she can't get too attached to success or failures.
After so many films, it's only been Shaandaar and Kalank, that she has seen major failures in her career. Alia Bhatt said recently that if anyone goes through a certain journey, they do have expectations but it is disappointing when it doesn't work out. She's had two failures and her learning has been different from both of them. She said that her main learning is that one needs to keep their head down, work hard and give their best shot. She said that sometimes you'll go right and at times, you'll go wrong.
Alia further said that she has understood a balance that is required with the kind of work she does. She said that she is very ambitious and passionate about films, acting, and art. But, further added, that she can't get too attached to successes or failures.
Alia Bhatt said that she derives her joy and happiness from being in front of the camera and learning through the people she interacts with on the sets. After that, whatever happens, she said is the result of everyone's hard work.
Alia Bhatt has a huge lineup this year starting with Gangubai Kathiawadi, RRR, Takht, Arunima Sinha biopic, Brahmastra among others.
ALSO READ: Alia Bhatt injured on the sets of Sanjay Leela Bhansali’s Gangubai Kathiawadi
साउथ स्टार अलु अर्जुन की 'अला वैकुंठापुरमलो' ने पहले हफ्ते में 119 करोड़ कमाए, महेश बाबू की ‘सरिलेरू निक्केवारु’ को पीछे छोड़ा January 21, 2020 at 05:30PM
बॉलीवुड डेस्क. साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अला वैकुंठापुरमलो' की सफलता से बेहद खुश हैं। फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में 119 करोड़ की कमाई की है।निज़ाम / आंध्रा क्षेत्र में यह फिल्म अब दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर बन गई है। पहले नंबर पर बाहुबली-द कन्क्लूजन है जिसने 160 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर 119 करोड़ के साथ 'अला वैकुंठापुरमलो', तीसरे नंबर पर साईरा नरसिम्हा रेड्डी जिसने 110 करोड़ की कमाई की थी और चौथे नंबर पर 101 करोड़ रु के कलेक्शन के साथ साहो चौथे नंबर पर है। ट्रेड पंडितों की मानें 'अला वैकुंठापुरमलो' जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अला वैकुंठापुरमलो की रिलीज से एक दिन पहले महेश बाबू की फिल्म ‘सरिलेरू निक्केवारु’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्सऑफिस पर पहले हफ्ते में 90 करोड़ का बिजनेस किया है।
अलुअर्जुन ने जताया आभार: फिल्म की सफलता से खुश अलु ने ट्विटर पर फैन्स का आभार जताया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, यह हंसी चेहरे पर आई है जब सफलता बेहद खूबसूरत है। यह खुशी अंदर से महसूस कर रहा हूं। हम तभी खुश होते हैं जब लोगों का प्यार दिल से मिले। आप सबके प्यार और दुआओं का शुक्रिया। अलुने 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'आर्या' (2004), 'बन्नी' (2005), 'हैप्पी' (2006), 'देसमुदुरु' (2007), 'आर्य 2' (2009), 'वारुदु' (2010), 'बद्रीनाथ' (2011), 'सराइनोडु' (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।अलु वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अलु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। अलु-स्नेहा के दो बच्चे हैं-बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PC shares pics from World Economic Forum January 21, 2020 at 05:30PM
सलमान की व्यस्तता के चलते अब आगे नहीं बढ़ेगा यह सीजन, 15 फरवरी को हो सकता है ग्रैंड फिनाले January 21, 2020 at 04:30PM
टीवी डेस्क (किरण जैन). रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' पिछले कुछ हफ्तों से विवादों को लेकर लगातार चर्चा में है। कहा जा रहा है कि सीजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स इसे कुछ सप्ताह के लिए क्सटेंड करना चाहते थे। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने अपने इस प्लान को रद्द कर दिया है और इसकी वजह सलमान खान की व्यस्तता को माना जा रहा है। अगले महीने शो का फिनाले होना तय हैं।
सलमान के बगैर शो आगे नहीं बढ़ाना चाहते मेकर्स
शो से जुड़े करीबी बताते हैं, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मेकर्स सीजन को कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ाना चाहते थे। क्योंकि इसे पिछले कुछ सीजंस के मुकाबले काफी अच्छी रेटिंग मिल रही है। लेकिन सलमान खान अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के प्री-प्रोडक्शन में काफी व्यस्त हैं। इसके चलते वे सीजन के एक्सटेंडेड पोर्शन को होस्ट नहीं कर पाएंगे। यह जानने के बाद शो के मेकर्स इसे एक्सटेंड करने का प्लान ड्रॉप कर दिया।"
पहले ही 5 सप्ताह बढ़ाया जा चुका है सीजन
इस सीजन को पहले ही 5 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जा चुका है। 29 सितंबर को इसकी शुरुआत 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी और जनवरी में इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला था। हालांकि, अब यह 15 फरवरी को होने की संभावना है। इस हिसाब से इस सीजन की कुल अवधि 140 दिन होगी, जो शो के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, यह इकलौता सीजन है, जिसमें अब तक 12 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ले चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूरज बड़जात्या लिख रहे नई फिल्म, बोले- सलमान को आइडिया पसंद आया January 21, 2020 at 03:30PM
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या और सलमान खान की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर साथ काम करने वाली है। बड़जात्या ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म लिखना शुरू कर दीहै, और सलमान को भी उसका आइडिया पसंद आया है।
एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सूरज ने कहा, 'मैं उस फिल्म को लिख रहा हूं और एक या दो साल में उसे पूरा कर लूंगा। मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सलमान से चर्चा की थी और उन्हें ये पसंद आया। ये मेरी जगह, परिवार, सोच और भावनाओं में है।' साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने छोटे बेटे अवनीश की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म पर है।
बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेगा बेटा
उन्होंने कहा, 'बतौर निर्देशक अवनीश डेब्यू करने वाला है। 2017 के अंत में मैं सलमान भाई के साथ अपनी फिल्म शुरू करने के लिए तैयार था। मैं करीब आधी स्क्रिप्ट लिख चुका था, लेकिन इसी बीचे मेरा बेटा, जिसने मुझे प्रेम रतन धन पायो के दौरान असिस्ट किया था, मुझसे बोला कि वो डायरेक्टर के रूप में करियर शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी में 30 साल बाद किसी डायरेक्टर को लॉन्च करना ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए मैं रूक गया।
बेटा बनाएगा जटिल प्रेम कहानी
बेटे की फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ मार्गदर्शक के रूप में उसकी मदद कर रहा हूं। ये उसकी फिल्म है, उसकी कहानी है। ये एक जटिल प्रेम कहानी है। मैंने उससे कहा है कि फिल्म बनाते वक्त सिर्फ राजश्री के दर्शकों को ध्यान में रखना। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बाहर होगी। फिलहाल हम फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनल कर रहे हैं। एकबार जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा तो हम फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।'
बेटे को मिला है सलमान का आशीर्वाद
बेटे की फिल्म में सलमान को लिए जाने के सवाल पर सूरज ने कहा, 'उन्हें सलमान भाई का आशीर्वाद मिला हुआ है। मेरा मानना है कि हर फिल्मकार को अपने आयुवर्ग के हिसाब से फिल्म बनाना चाहिए और वो जिस पर वे विश्वास करते हैं, जैसा कि मैंने खुद ने 'मैंने प्यार किया' के वक्त किया था।'सलमान ने 1989 में सूरज की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के साथ ही बतौर हीरो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।दोनों की साथ में आखिरी फिल्म साल 2015 में आई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today