Saturday, March 7, 2020

T-20 वर्ल्डकप फाइनल खेल रही टीम इंडिया को अक्षय ने दी शुभकामनाएं, बोले- दिल जीता, अब दुनिया जीत लो March 07, 2020 at 09:22PM

बाॅलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर टी-20 वुमंस वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं- मुझे याद है जब आप वनडे के वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचे थे, तब मैं भी वहीं था आप सब के साथ। इस बार शानदार खेल आप लोगों ने दिखाया। दिल तो जीत ही लिया अब दुनिया जीत लो। चक दे फट्‌टे।

मैच में अब तक :महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न मेंफाइनल शुरू हो चुका है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का आज जन्मदिन भी है। इस पर भी अक्षय ने उनके लिए लिखा है- अपने जन्मदिन पर फन करना मत भूलना हरमनप्रीत।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar wishes Team India who reached final of T-20 Women's Cricket World Cup, said now win the world

Exclusive! Vidya Balan inspires Kirti Kulhari March 07, 2020 at 08:27PM

She might not be quite enthusiastic when it comes to celebrating ‘special days’ but she sure does understand and respects the spirit behind those days. Kirti Kulhari, in an exclusive chat with ETimes on International Women’s Day, opened about women who have inspired her, advice she would love to give men on this special day and more. Excerpts from the interview

Anushka, Akshay cheer for women in blue March 07, 2020 at 07:43PM

Apart from being International Women’s Day today, it is also the day when female cricketers will battle it out for the much anticipated T20 World Cup. Indian cricket team will take on Australia in a promising battle, which will be hosted at the Melbourne Cricket Ground today. Bollywood celebrities like Akshay Kumar, Anushka Sharma and others took to social media to cheer for the women in blue and encouraging them.

Bollywood wishes fans on Women’s Day March 07, 2020 at 06:12PM

As the world celebrates International Women’s Day, which is observed on March 8 across the world, social media was flooded with a lot of wishes for women power. Bollywood celebrities also took to social media to cheer for women with inspiring messages. While Taapsee stated she they did their bit towards change with ‘Thappad’, filmmaker Karan Johar went on to state that women don’t need a celebration or a validation.

ऑस्कर विजेता वूडी एलन की किताब नहीं छापेंगे पब्लिशर्स, कर्मचारियों के विरोध के बाद फैसला; 7 साल के बेटी का शोषण करने के आरोप March 07, 2020 at 07:06PM

हॉलीवुड डेस्क. ऑस्कर विजेता डायरेक्टर वूडी एलन के संस्मरण को पब्लिशर Hachette Book Group ने नहीं छापने का फैसला किया है। कंपनी के करीब 75 कर्मचारियों ने किताब का विरोध करते हुए ऑफिस से वॉक आउटकिया था। यह किताब इस साल अप्रैल में सेल की जानी थी। कंपनी ने बताया कि हमने लेखक के सारे राइट्स वापस कर दिए हैं।

हाल ही में हार्वे विंस्टीन को न्यूयॉर्क कोर्ट ने यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी ठहरा दिया है। हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। उन्हें 11 मार्च को सजा सुनाई जाएगी।

कौन हैं वूडी एलन
वूडी एलन अमेरिका के मशहूर डायरेक्टर, एक्टर और कॉमेडियन हैं। इंडस्ट्री में वूडी का करियर 6 दशक का है। उन्होंने करियर की शुरुआत 1950 में कॉमेडी राइटल के तौर पर की थी। वूडी अब तक चार बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं।

कंपनी ने स्टेटमेंट में बताया, कि मिस्टर एलन की किताब को रद्द करने का फैसला बेहद चुनौती भरा था। हम लेखकों के साथ हमारे संबंधों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और इतनी आसानी से किसी भी किताब के प्रकाशन को कैंसिल नहीं करते हैं। एक कंपनी के तौर पर हम हमारे कर्मचारियों के लिए सपोर्टिंव और खुला माहौल तैयार करते हैं। बीते कुछ दिनों से पब्लिशर्स के अधिकारी लगातार कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ गहन चर्चा कर रहे हैं। इस बातचीत के दौरान हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस किताब का प्रकाशन कंपनी के लिए संभव नहीं होगा।

किताब पर क्यों है बवाल
वूडी एलन पर गोद ली हुई बेटी डिलन फारो ने 7 साल की उम्र में यौन शोषण के आरोप लगाए थे। डिलन के अनुसार वूडी ने 1992 में उसका शोषण किया था। हालांकि डायरोक्टर हमेशा इन आरोपों को नकारते रहे।

वूडी के बेटे और हार्वे विंस्टीन के केस पर किताब कैच एंड लाइस लिखने वाले रोनन फारो ने ट्वीट किया था कि कंपनी ने किताब को लेकर उनकी बहन डिलन से बात नहीं की है। इसके अलावा डिलन ने भी ट्वीट के जरिए कंपनी के एथिक्स पर सवाल उठाए।

डिलन ने लिखा था कि, Hachette का वूडी एलन का संस्मरण पब्लिश करने का फैसला दुखी करने वाला है। कंपनी ने विंस्टीन केस में पीड़ित महिलाओं की आवाज बने मेरे भाई रोनन को धोखा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woody Allen's book dispute| decision after staff protests| Accused of exploiting 7-year-old daughter

When actresses competed with B-town men March 07, 2020 at 06:30PM

Hindi films were earlier largely male dominated, just like the Indian society in the 70’s and 80’s. However, with time, society changed and so did the place of women in it. As cinema is known to mostly reflect the trends in the society, Hindi cinema became Bollywood and women started being given equal screen space and opportunities as the men in the industry. And we must say that they made good use of this to prove to the world that if given a chance, women are the most hardworking humans and can pull off anything just like their fellow actors on screen. So, we take a look at the five times when top actresses of Bollywood like Katrina Kaif, Priyanka Chopra and others pulled off acts that men are generally known to do.

Throwback: Anushka-Virat enjoy a bike ride March 07, 2020 at 05:50PM

Anushka Sharma and Virat Kohli dole out massive relationship goals on social media – from festive posts to vacay clicks. And here’s yet another adorable picture of the couple, posing during one of their holidays with Shikhar Dhawan and his wife. Snapped enjoying a bike ride, Virat and Anushka were all cheery to pose for the camera and create this happy memory. This picture was originally shared by Shikhar in 2017, when he wised the couple a happy married life.

‘Baaghi 3’ records a drop with Rs 16 crore March 07, 2020 at 05:04PM

Tiger Shroff starrer ‘Baaghi 3’ hit the screens last Friday and opened to a good response with Rs 17.50 crore nett. However on its second day at the box office the film registered a drop in collections. According to the latest report on Boxofficeindia.com, the film raked in Rs 15.5-16 crore nett range on Saturday. Mass centres were expected to dive, however major multiplexes also registered a drop of 5%, which otherwise should have gone up.

Arjun seeks blessings at the Golden Temple March 07, 2020 at 05:26PM

Arjun Kapoor’s early morning post on Sunday saw the actor make a spiritual visit. He has been shooting in Amritsar and shared a picture from his visit to the famous Golden Temple there. Along with the picture Arjun wrote, “Waheguru ji da Khalsa, Waheguru ji di Fateh”.

'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान ने उठाए 'थप्पड़' के कॉन्सेप्ट पर सवाल तो तापसी पन्नू ने दिया जवाब March 07, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. 'बागी 3' रिलीज हो गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं जो कि आजकल फिल्म 'थप्पड़' पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर चर्चा में हैं। अहमद ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में 'थप्पड़' के कॉन्सेप्ट पर सवाल उठाए हैं। अहमद की प्रतिक्रिया पर थप्पड़ की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जवाब दिया है।


अहमद को नहीं भाया कॉन्सेप्ट: अहमद ने इंटरव्यू में कहा, मुझे 'थप्पड़'का कॉन्सेप्ट बहुत ही अजीब लगा।मुझे समझ नहीं आया कि अगर पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया तो क्या पत्नी पति को हमेशा के लिए छोड़ देगी? अगर उसे समस्या है तो उसे पति को बदले में एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ मारने चाहिए।अगर मैं अपनी पत्नी को थप्पड़ मारूं तो वह भी मुझे बदले में थप्पड़ मारकर मामले को खत्म कर सकती है। अगर मैं उसे कहूं कि मैं उसके साथ और नहीं रह सकता तो वो भी मुझे यही कह सकती है लेकिन क्या एक थप्पड़ यह डिसाइड करेगा कि कपल साथ में रह सकता है या नहीं? हालांकि, हर किसी का पॉइंट ऑफ व्यू अलग हो सकता है और स्थिति को देखने का नजरिया भी अलग हो सकता है।


तापसी ने रखी अपनी बात: तापसी ने अहमद की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'वह उन मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं जो उन्हें सही लगे और हम भी ऐसा ही करते हैं। आखिर में दर्शक ही हैं जो फाइनल वर्डिक्ट देते हैं।' थप्पड़ में तापसी ने अमृता नाम की महिला का किरदार निभाया है जो कि एक पार्टी में पति से 'थप्पड़' खाने के बाद उससे तलाक ले लेती है। फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baaghi 3 director Ahmed Khan found Thappad strange, Taapsee Pannu responds

Bollywood newsmakers of the week March 07, 2020 at 04:00PM

Samantha's impressive 100kg Deadlift video March 06, 2020 at 10:27PM

After quite some time, Sam took to her Instagram story and shared a couple of clips from her workout session in the gym. While the first video showcased the gorgeous gal performing the 40kgs bench press, the second one shows her doing the 100kg sumo deadlift.

Taimur makes his debut on Kareena’s Insta acc March 06, 2020 at 09:21PM

Ahead of Women’s Day Kareena Kapoor Khan made her big debut on Instagram. Sharing the ‘The cat’s out of the bag’ post, Kareena announced her Insta debut. And after the big announcement, the first gem that she shared on her account is a picture of her with chote nawab Taimur Ali Khan. Yes, the little munchkin of the Pataudi family has made his debut on Kareena Kapoor Khan’s Instagram

Pic: Richa Chadha's stunning engagement ring March 06, 2020 at 09:07PM

Amidst the buzz surrounding her upcoming wedding to Ali Fazal, actress Richa Chadha may have just given us a glimpse of her stunning engagement ring.

WATCH: Nick films Kat-Vicky dancing together March 06, 2020 at 08:08PM

After months of playing hide and seek with the shutterbugs, Vicky Kaushal and Katrina Kaif were finally captured on camera and fans of the two have Nick Jonas to thank.

Watch: Ranveer grooves to Mera Wala Dance March 06, 2020 at 08:19PM

The power house of Bollywood Ranveer Singh has once again shown that no one can match his energy level. A video of Ranveer dancing on the song ‘Mera Wala Dance’ from ‘Simmba’ is surfacing on the social media, which is proof that Singh is nothing short of a live wire.

Alia Bhatt shares a stunning sun-kissed pic March 06, 2020 at 07:17PM

We can’t help but wonder if this photo was a throwback to her secret holiday with beau Ranbir Kapoor over the New Year.

अनुपम खेर ने लीजेंड रॉबर्ट डी नीरो को बताया गॉड ऑफ एक्टिंग, साथ मनाया 65वां जन्मदिन March 06, 2020 at 10:35PM

बॉलीवुड डेस्क. अनुपम खेर शनिवार को 65 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन लीजेंड हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के साथ न्यूयॉर्क में मनाया। खेर ने इस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की हैं। उन्होंने नीरो को गॉड ऑफ एक्टिंग कहा।

दोनों दिग्गज एक्टर्स ने आखिरी बार 2012 की फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ में स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। सेलिब्रेशन वीडियो शेयर कर खेर ने लिखा 'अपने बर्थडे पर गॉड ऑफ एक्टिंग रॉबर्ड डी नीरो के साथ समय बिताने से ज्यादा जादुई किसी भी एक्टर्स के लिए कुछ भी नहीं हो सकता, मैं आभारी हूं कि डी नीरो ने मेरा लंच इन्विटेशन एक्सेप्ट किया। इसके कहते हैं कुछ भी हो सकता है का बाप।'

ऑस्कर विजेता हैं रॉबर्ट डी नीरो
नीरो ने पहली बार साल 1975 में फिल्म ‘द गॉडफादर: पार्ट 2’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। इसके अलावा उन्होंने 1981 में ‘रेजिंग बुल’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। इसके अलावा वे एकेडमी अवॉर्ड के लिए 6 बार नॉमिनेट भी हो चुके हैं। वहीं, कई हॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुके अनुपम खेर ‘द बॉय विथ टॉपनॉट’ के लिए बाफ्ता अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher with Robert De Niro| Anupam Kher celebrates birthday with Niro| Anupam Kher birthday

सूर्यवंशी के लिए अक्षय ने नौ किलो वजन घटाया, सलमान की फिल्म से टक्कर पर बोले- मुझे कोई दिक्कत नहीं March 06, 2020 at 10:18PM

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है, जिसमें वे एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ऑफिसर के रोल में नजर आएँगे। इस रोल की तैयारी को लेकर अक्षय का कहना है कि इसके लिए उन्होंने करीब नौ किलो वजन कम किया, ताकि वे एटीएस अफसर की तरह फिट नजर आ सकें। इसके अलावा सलमान के साथ ईद पर होने वाली फिल्मों की टक्कर को लेकर उन्होंने कहा, इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।

अक्षय ने ये बातें एक प्रमुख वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान कही। रोहित के साथ इतने दिनों बाद काम करने को लेकर उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर जहाज के कप्तान की तरह होता है और वही फिल्म के कलाकारों को चुनता है। सूर्यवंशी से पहले भी हमने दो बार साथ काम करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी थी।'

सलमान की फिल्म से कोई दिक्कत नहीं

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'लक्ष्मी बम' और सलमान खान की 'राधे' इस साल मई में ईद पर रिलीज होंगी। इन दोनों फिल्मों की टक्कर के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, 'इसे बढ़ा-चढाकर बताया जा रहा है और ऐसा कुछ नहीं है। पिछले दिनों मैं मेहबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था और सलमान भी वहीं पर थे। हम साथ बैठे और हमारे बीच काफी देर तक बातें भी हुईं। लेकिन हमने इस टक्कर का जिक्र तक नहीं किया। वो त्योहार का सीजन होगा और दो फिल्मों के बीच 6 हजार स्क्रीन्स का बंटवारा आसानी से हो सकता है। पहले भी फिल्मों के बीच टक्कर हो चुकी हैं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्षय कुमार।

जान्हवी कपूर के बर्थडे पर कार्तिक आर्यन ने शुरू किया #WashYourHands, जान्हवी ने इसे बताया सबसे अहम बर्थडे विश March 06, 2020 at 09:48PM

बॉलीवुड डेस्क. कार्तिक आर्यन ने जान्हवी कपूर के बर्थडे पर एक खास कैम्पेन शुरू किया है। यह कैम्पेन कोरोना वायरस के असर से बचने के लिए है। जिसे उन्होंने CoronaStopKaroNa और#WashYourHands नाम दिया है। कार्तिक की इस पहल पर जान्हवी ने इसे सबसे अहम बर्थडे विश बताया है।

##

आईफा भी हुआ कैंसिल : भारत में बढ़ते कोरोना केसेस के कारण मध्यप्रदेश में 27 मार्च से होने जा रहा आईफा अवॉर्ड्स इवेंट भी कैंसिल कर दिया गया है। अमृतसर में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ अब तक 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना की स्थिति :एशिया: दक्षिण कोरिया में6593, ईरान में 3513, जापान में 1065 लोग कोरोना की चपेट में हैं। माना जा रहा है कि चीन के वुहान के सी-फूड और पोल्ट्री मार्केट से वायरस फैला। वुहान की आबादी 1.1 करोड़ है। वायरस लोगों से लोगों में फैल रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वायरस तेजी से कैसे फैला और इतना खतरनाक कैसे हुआ?एशिया में दक्षिण कोरिया, ईरान सबसे ज्यादा इससे प्रभावित है। ईरान में पीड़ितों की संख्या 3513पहुंच गई है। दक्षिण कोरिया में 6593 केस सामने आए हैं। जापान में 1065 लोग कोरोना की जद में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karthik Aryan Janhvi Kapoor | Karthik Aryan Latest Instagram Picture Reaction On Janhvi Kapoor Birthday; Post WashYourHands & CoronaStopKaroNa

बढ़े वजन के चलते ट्रोल हुईं कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी, लोगों ने हाथी से की तुलना March 06, 2020 at 10:05PM

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। इस लिस्ट में नया नाम कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ का है। गिन्नी हाल ही में मुंबई में हुई फिल्म 'बागी 3' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। स्क्रीनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिनमें गिन्नी का वजन पहले से बढ़ा हुआ नजर आया। दरअसल, गिन्नी ने दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ना आम बात है लेकिन यह बात ट्रोलर्स को कहां समझ आती। उन्होंने गिन्नी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ट्रोलर्स ने पार की हद: इंस्टाग्राम पर गिन्नी की तस्वीरों पर ट्रोलर्स ने भद्दे कमेंट्स लिखे। किसी ने लिखा, हाथी मेरे साथी तो किसी ने लिखा, कपिल के नसीब में यही यह क्या? एक यूजर ने लिखा, दोनों मियां बीवी से पूछो किस चक्की का आटा खाते हैं? एक और यूजर ने लिखा, इतनी मोटी ये तो बच्चा यादव की बहन लगती है। हालांकि, कपिल के कुछ फैन्स गिन्नी के बचाव में उतरे और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ भी लगाई। एक यूजर ने लिखा, शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो कपिल की वाइफ को मोटी कह रहे हैं। वह कुछ समय पहले एक बेटी की मां बनी है तो वजन बढ़ना स्वाभाविक है। कुछ भी बोलते हो घर में मम्मी और बहन मोटी नहीं होतीं क्या, शर्म करो इतना सा भी दिमाग नहीं है क्या?

10 दिसंबर को मां बनी थीं गिन्नी: कपिल अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही पिता बने थे। (10 दिसंबर) को उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया था। कपिल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने तड़के 3 बजे अपने ट्वीट में लिखा था, "बेटी पाकर धन्य हूं। आपका आशीर्वाद चाहिए। सभी को प्यार। जय माता दी।"कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kapil Sharma's Wife Ginni Chatrath Body Shamed for her weight gain

कोरोनावायरस की दहशत के बावजूद 'बागी 3' की जबर्दस्त शुरुआत, पहले दिन की कमाई में 'तान्हाजी' को पछाड़ा March 06, 2020 at 10:03PM

बॉलीवुड डेस्क. टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस की दहशत के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को पछाड़ते हुए 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। 'तान्हाजी' ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए कमाए थे।

आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, "कोरोनावायरस का डर, प्री-होली-डल फेज, परीक्षा का दौर...बावजूद इसके 'बागी 3' ने बड़ी शुरुआत की। 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनी। टाइगर श्रॉफ की 5वीं फिल्म, जिसने डबल डिजिट में ओपनिंग की। सिंगल स्क्रीन में एक्सीलेंस, मल्टीप्लेक्सेस में डिसेंट रही। पहले दिन भारत में 17.50 करोड़ रुपए कमाए।"


अब तक 2020 की टॉप 5 ओपनर्स

क्र. फिल्म रिलीज डेट पहले दिन का कलेक्शन
1 बागी 3 6 मार्च 17.50 करोड़ रुपए
2 तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 15.10 करोड़ रुपए
3 लव आज कल 14 फरवरी 12.40 करोड़ रुपए
4 स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 10.26 करोड़ रुपए
5 शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 9.55 करोड़ रुपए


टाइगर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'बागी 3' टाइगर श्रॉफ की ही पिछली दो फिल्मों 'वॉर' और 'बागी 2' को पछाड़ने में नाकामयाब रही। 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 30 मार्च 2018 को रिलीज हुई 'बागी 2' का फर्स्ट डे कलेक्शन 25.10 करोड़ रुपए था।

टाइगर की टॉप 5 ओपनर्स

क्र. फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई
1 वॉर 2 अक्टूबर 2019 53.35 करोड़ रुपए
2 बागी 2 30 मार्च 2018 25.10 करोड़ रुपए
3 बागी 3 6 मार्च 2020 17.50 करोड़ रुपए
4 स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 10 मई 2019 12.06 करोड़ रुपए
5 बागी 30 अप्रैल 2016 11.94 करोड़ रुपए

अहमद खान का निर्देशन
6 मार्च को रिलीज हुई 'बागी 3' को अहमद खान ने निर्देशित किया है। वे इस फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग के निर्देशक भी रहे हैं। स्टारकास्ट में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जयदीप अहलावत, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, सतीश कौशिक और मानव गिल शामिल हैं। फिल्म के सॉन्ग 'डू यू लव मी' में दिशा पाटनी ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baaghi 3 Day 1 Box Office Collection: Tiger Shroff, Shraddha Kapoor Starrer Became Highest Opener Of 2020

रणवीर सिंह ने उठाई क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दोहराया 1983 का विजयी इतिहास March 06, 2020 at 09:45PM

बॉलीवुड डेस्क.रणवीर सिंह की फिल्म 83 का नया स्टिल रिलीज हो गया है। इसमें वे 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और महेश भूपति ने मिलकर 83 मर्चेन्डाइज और एसेसरीज कलेक्शनलॉन्च किया है जो फिल्म 83 से जुड़ा है।

क्रिकेट इंस्पायर्ड है फैशन : महेश भूपति के स्वैग फैशन हब प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर यह मर्चेन्डाइज लॉन्च किया है। टीम इंडिया के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बनी फिल्म 10 अप्रैल को हिन्दी, तमिल और तेलुगु मेंरिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

रणवीर की पोस्ट पर ब्रायन लारा का कमेंट : रणवीर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए हुए फिल्म का नया फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिस पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। इस फोटो पर वेस्टइंडीज के लीजेंड्री क्रिकेट प्लेयर ब्रायन लारा ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा - भाई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh 83 | Ranveer Singh 83 Upcoming Film Latest Pictures and Updates On Kapil Dev 83 World Cup Winning Moment