Wednesday, January 1, 2020

Tahira pens a heartfelt b'day note for son January 01, 2020 at 07:47PM

Ayushmann Khurrana is currently spending some quality time with his family in the Bahamas. Pictures and videos from his exotic and fun holidays have been pouring in on the social media and his fans just cannot have enough of it. Now, his wifey took to her Instagram handle to pen a heartfelt note for her son on his birthday and you can't miss it!

अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' की जबर्दस्त कमाई जारी, 6 दिन में किया 117 करोड़ रुपए का कलेक्शन January 01, 2020 at 09:02PM

बॉलीवुड डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर 'गुड न्यूज' की जबर्दस्त कमाई जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने बुधवार को 22.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 117.10 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म से राज मेहता ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया है।

ऐसा रहा फिल्म का हर दिन का कलेक्शन

दिन कमाई
27 दिसंबर 2019 (शुक्रवार) 17.56 करोड़ रुपए
28 दिसंबर 2019 (शनिवार) 21.78 करोड़ रुपए
29 दिसंबर 2019 (रविवार) 25.65 करोड़ रुपए
30 दिसंबर 2019 (सोमवार) 13.41 करोड़ रुपए
31 दिसंबर 2019 (मंगलवार) 16.20 करोड़ रुपए
1 जनवरी 2020 (बुधवार) 22.50 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन 117.10 करोड़ रुपए

2019 की अक्षय की चारों फिल्में 100 करोड़ पार

2019 में अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज हुईं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। सभी का साझा रूप से कलेक्शन 677.18 करोड़ रुपए हो चुका है। जबकि 'गुड न्यूज' की कमाई अभी जारी है।

चारों फिल्मों का कलेक्शन

फिल्म रिलीज डेट लाइफटाइम कलेक्शन
केसरी 21 मार्च 2019 154.41 करोड़ रुपए
मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 211.07 करोड़ रुपए
हाउसफुल 4 25 अक्टूबर 2019 194.60 करोड़ रुपए
गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019 117.10 करोड़ रुपए





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar Good News Collection | Taran Adarsh Tweet Reaction Good News Box Office Collection Day Wise News Updates: Taran Adarsh Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Diljit Dosanjh Kiara Advani starrer; Rs 22.50 crores

अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया 'द बिग बुल' का नया पोस्टर January 01, 2020 at 08:49PM

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'द बिग बुल' का नया पोस्टर शेयर किया है। यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके अलावा अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है।

गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ ही अजय और अभिषेक की जोड़ी 7 साल पहले बड़े पर्दे पर वापस आ रही है। इससे पहले दोनों ने साल 2012 में आई रोहित शेट्टी की हिट कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' में काम किया था। बीते सितंबर में अभिषेक ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर शूटिंग की जानकारी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan and Abhishek Bachchan shared new poster of 'The Big Bull' on Instagram

Jassie Gill hopes he sets an example with his character in Panga January 01, 2020 at 08:55PM

After being seen in Happy Bhaag Jayegi 2, Jassie Gill will be making his comeback to Bollywood with Kangana Ranaut starrer Panga. The actor is seen playing the role of Kangana’s husband in the film who supports her decision of returning to play Kabaddi after she decides to do so. With a lot of characters coming to light and being called out by the audiences as sexist, Jassie Gill hopes his character will be able to set an example for men out there.

Jassie Gill hopes he sets an example with his character in Panga

Hailing from a small-town, Jassie Gill explained that he has seen women around him give up on their dreams to take care of their houses. Speaking of his character in Panga, he says it has been created with inspiration and he urges his wife to chase her dreams. He understands that movies tend to have an emotional impact on the audience and so he is hoping that with his character, the men living in small-towns will urge their better halves to chase their dreams.

Panga is directed by Ashwiny Iyer Tiwari and marks the first collaboration of the trio.

Also Read: PANGA: Kangana Ranaut, Jassie Gill, Neena Gupta share a laugh in Ashwiny Iyer Tiwari’s slice of life film

Saif Ali Khan speaks about the comparisons of Tanhaji – The Unsung Warrior with Game Of Thrones January 01, 2020 at 08:38PM

Saif Ali Khan will don the role of Uday Bhan in Tanhaji – The Unsung Warrior. The actor will be portraying the role of the antagonist while Ajay Devgn plays the protagonist, Tanhaji. The movie is a high-octane period action drama that has left the fans in awe of both the stars. Also starring Kajol as Ajay Devgn’s wife, the movie is sure to hit the right strings among its audience.

Saif Ali Khan speaks about the comparisons of Tanhaji – The Unsung Warrior with Game Of Thrones

When the first look of Saif Ali Khan was revealed, the fans couldn’t help but compare the poster to Game Of Thrones. During a conversation with a leading tabloid, Saif Ali Khan said that he agrees that there are Game Of Thrones references in the film, but only with regards to the costumes and the sets. The movie, however, is a war film and Saif had an instant liking towards the script after the narration.

The likes of Uday Bhan is something Saif has not explored in his career so far. Finding it a cool role to play, he gave a positive nod to the film. Playing the colourful and dramatic character, the role required a seasoned actor with body language, posture, and expressions.

Tanhaji – The Unsung Warrior marks the third collaboration of Saif Ali Khan and Ajay Devgn.

Also Read: Ajay Devgn talks about working with Saif Ali Khan in Tanhaji – The Unsung Warrior

Pics: Hardik's fiancé Natasa BFF's with Disha? January 01, 2020 at 08:10PM

Indian cricketer Hardik Pandya surprised fans and friends on New Year’s day when he announced his engagement with Serbian actress Natasa Stankovic. "Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 01.01.2020 #engaged," Hardik captioned the video that saw him going down on one knee to ask his lady love for her hand in marriage.

Virat & others congratulate Hardik, Natasha January 01, 2020 at 08:07PM

Hardik Pandya surprised everyone with the announcement of his engagement with Natasha Stanovick. The ace cricketer proposed the Bollywood actress on a yacht and it was all things love. Hardik went down on his knee to propose to his lady love and pictures from their dreamy engagement were shared on social media by the couple. Bollywood celebrities, who are friends of the two, flooded their posts with a lot of love.

'लूडो' के लिए राजकुमार बने लड़की, फोटो शेयर किया तो यूजर्स बोले- राजकुमारी राव! January 01, 2020 at 07:08PM

बॉलीवुड डेस्क. राजकुमार राव ने अपकमिंग फिल्म लूडो से अपने दो लुक शेयर किए हैं। एक में वे लड़की के गेटअप में हैं जबकि दूसरा लुक80 के दशक में छाए रहे एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से प्रेरित नजर आ रहा है। 'लूडो' 24 अप्रैल को रिलीज हो रही है।फिल्म में अभिषेक बच्चन, तानी बासु, फातिमा सना शेख, रोहित सराफ, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे।फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं।

यूजर्स बोले पहचान ही नहीं आ रहे :राजकुमार ने जब ये तस्वीरें शेयर कीं तो फैन्स इनकी तारीफ में कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि पहली तस्वीर में राजकुमार राव का लुक आलिया भट्ट या कृति सैनन की तरह लग रहा है। बात अगर राजकुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे जाह्नवी कपूर के साथ 'रूही अफजा' में और हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' में नुसरत भरूचा के साथ दिखाई देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो : इंस्टाग्राम
फोटो : इंस्टाग्राम

रौबदार अंदाज में नजर आए अजय देवगन, 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में निभा रहे स्वाकड्रन लीडर का किरदार January 01, 2020 at 06:36PM

बॉलीवुड डेस्क. स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के मुख्य किरदार अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आया है। अजय एयर फोर्स ऑफिसर के अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वे फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्निक का रोल निभा रहे हैं। फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित है।

पुलिस वाले कि किरदार निभा चुके अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आने जा रहे हैं। एक्टर के फर्स्ट लुक को फिल्म के निर्देशक और लेखक अभिषेक दुधैया ने शेयर किया है। निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि, इस वीरगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। ताकि उन्हें पता लग सके कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में विशेष भूमिका निभाने वाले स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक ने कितना बहादुरी भरा निर्णय लिया था।

आम लोगों को किया था युद्ध में शामिल
कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। युद्ध के दौरान स्क्वाड्रन लीडर विजय भुज एयरबेस के प्रमुख थे, जो भारी बमबारी के बीच भी संचालित हो रहा था। इस दौरान उनके साथ करीब 110 जवान और मौजूद थे, लेकिन बमबारी के बीच माधापुर गांव की 300 से अधिक महिलाओं ने पहुंचकर वायु सेना की मदद की।

अगर एक भी महिला को कुछ हो जाता तो हमे बहुत नुकसान होता: विजय कर्णिक
स्क्वाड्रन लीडर विजय इस बात से बेहद खुश हैं कि यह किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। युद्ध के समय की स्थिति साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अगर किसी भी महिला को कुछ हो जाता तो इससे हमें बड़ा नुकसान होता। उन्होंने बताया कि मैंने उन सभी लोगों को जैसा भी कहा उन्होंने उसे बहादुरी से किया और मेरा निर्णय सफल हो गया। उन्होंने कहा कि मैं केवल अजय को ही अपना किरदार निभाते हुए देख सकता था, मुझे इस बात की खुशी है कि वो ये रोल कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan seen in a flamboyant manner, playing the role of a swacdron leader in 'Bhuj: The Pride of India'

'Bhuj': Ajay Devgn's first look unveiled January 01, 2020 at 07:42PM

The much-awaited first look of Ajay Devgn's upcoming next 'Bhuj: The Pride of India' is out. The superstar's never-seen-before avatar as the Indian Air Force officer is quite impressive. The director of the film Abhishek Dudhaiya shared the first look on Twitter as a New Year surprise for the audiences. He also revealed that the film will hit the theatres a day before Independence Day ie August 14 this year.

Suhana, Ananya arrive at BFF Shanaya's home January 01, 2020 at 07:26PM

Bollywood star kids Suhana Khan and Ananya Panday were all over the news as they celebrated the New Year’s together at Shah Rukh Khan’s farmhouse in Alibaug. The duo is back in town after the grand celebrations with close friends and family.

Ajay Devgn talks about working with Saif Ali Khan in Tanhaji – The Unsung Warrior January 01, 2020 at 06:06PM

Ajay Devgn is all set for his 100th release in the industry, Tanhaji – The Unsung Warrior, and this time he is also producing the film. The high-octane action drama also stars Kajol and Saif Ali Khan. Even though Kajol and Saif have worked on multiple projects, Ajay has only worked with him twice in the past, Kacche Dhaage (1999) and Omkara (2006).

Ajay Devgn talks about working with Saif Ali Khan in Tanhaji – The Unsung Warrior

With regards to their third collaboration on-screen, Ajay spoke to a leading tabloid and said that Saif was a perfect fit for the role of Uday Bhan. They needed an actor who would emote the character well and had gravitas since he was supposed to be on par with Tanaji. He also revealed that Saif had an instant liking for the story as soon as he heard the script. Ajay expresses that he did not work with Saif as much as he should have but, they’re excited about this project since both the actors have gotten along really well from their first film together.

Tanhaji – The Unsung Warrior is slated to release on January 10 and will also be releasing in 3D. Ajay Devgn revealed that the script demanded them to exploit this technology since it’s a high-octane action drama. He also went on to say that two paragraphs in the history textbooks did not do justice to Tanaji.

Also Read: “You betrayed me”- Kajol tells Saif Ali Khan after he chooses Switzerland holiday over Tanhaji promotions

Pics: Anushka and Virat are back in Mumbai January 01, 2020 at 06:41PM

Virat Kohli and Anushka Sharma celebrated New Year's Eve Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan and Varun Dhawan in Switzerland. The star couple were on their way back home. Taking to his Instagram handle, Virat shared a picture of them together as they took their flight back home. Now, the lovebirds arrived at the Mumbai airport and their pictures are unmissable!

Ludo: Rajkummar's look gets mistaken for Alia January 01, 2020 at 06:29PM

Director Anurag Basu’s next which was untitled for so long was recently titled as ‘Ludo’. The movie stars Rajkummar Rao, Aditya Roy Kapur, Abhishek Bachchan, Fatima Sana Shaikh, Sanya Malhotra, Pankaj Tripathi and Rohit Saraf in the lead roles.

मस्कुलर बॉडी के साथ नए साल में सामने आया फरहान का तूफानी लुक, 2 अक्टूबर रिलीज होगी तूफान January 01, 2020 at 06:30PM

बॉलीवुड डेस्क.फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में फरहान एक नेशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। अपने इस किरदार में ढलने के लिए फरहान ने बॉक्सिंग की कड़ी ट्रेनिंग ली है। पोस्टर के बादअब मेकर्स ने उनका फ्रंट लुक शेयर कियाहै।

इमोशनल है कनेक्शन:अपने रोल के बारे में फरहान कहते हैं, 'इस स्तर पर प्रयास करना तभी संभव है जब कहानी आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। आखिर में, हम ग्रेट बॉडी दिखाने के लिए फिल्म नहीं बना रहे हैं, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से किरदार के सफर के साथ जोड़ रहे हैं।'

##

भागमिल्खा भागके बाद दूसरी बार साथ : वहीं फरहान ने भी अपने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा है-जब जीवन कठिन होता जाता है तो आप और मजबूत होते जाते हैं। इस साल तूफान उठेगा। फिल्म रिलीज हो रही है 2 अक्टूबर को। क्योंकि हम नए साल की तरफ बढ़ रहे हैं तो आपके साथ यह खास तस्वीर शेयर करते हुए खुश हूं। उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे।तूफान का डायरेक्शन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है। फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल, विजय मौर्य भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhtar Toofan | Farhan Akhtar Toofan Film News Updates; Farhan Akhtar starrer 'Toofan' first look out!

वेब प्लेटफॉर्म में काम करना चाहती हैं काजोल, कर रही हैं अच्छी सक्रिप्ट का इंतजार January 01, 2020 at 06:28PM

बॉलीवुड डेस्क. लगभग तीन दशकों से फिल्मों में एक्टिव काजोल इंडस्ट्री में बड़े बदलाव देखती हैं। काम को लेकर चूजी काजोल वेब की बढ़ती पॉपुलैरिटी से खुश हैं। इस मुलाकात में उन्होंने इंडस्ट्री में आए बदलाव, वेब सीरीज की पॉपुलैरिटी आदि पर बातचीत की।

काजोल कहती हैं 'पहले की तुलना में कैमरे के सामने इतना कुछ भी नहीं बदला है। सेटअप में ऑफकोर्स बहुत बदलाव आया है। एक तो वैनिटी वैन आ गई है, जो बहुत बड़ी बात है। बहुत सारे कॉरपोरेट हाउस आ गए हैं, सब कुछ बहुत स्टीम लाइन हो गया है, पूरा माहौल बहुत प्रोफेशनल हो गया है। पहले बहुत ही कैजुअल।


उन्होंने बताया कि हम मिलते थे, बातचीत में ही तय कर लेते थे कि चलो फिल्म करते हैं। कल शूटिंग पर आ जाना। हां, कल मैं आ रही हूं... किसी के बोलने पर आपने फिल्म कर ली, ऐसा होता था। कभी-कभी कॉन्ट्रैक्ट साइन होता था तो कभी नहीं भी होता था। आपको पता होता था कि यह फिल्म आपके हाथ से कहीं नहीं जाएगी। हमारी इंडस्ट्री में ही है, कहां जाएगा। हम सबकी सोच वैसी थी। आजकल तो बहुत कॉन्ट्रैक्ट हो गए हैं।

वैनिटी न होने से होती थी प्रॉब्लम
हमें कपड़े बदलने होते थे, बाथरूम जाना होता था या फिर बैठना होता था, तब उसके लिए परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता था। सेट पर कुर्सियां तो होती थीं, लेकिन उसके लिए कहीं वक्त लग गया, तब हम टॉवल बिछाकर एक-दो बार नीचे भी बैठ गए हैं। हमने हर मौसम में काम किया है। एक बार मुझे याद है, फिल्म 'हलचल' के टाइम पर अचानक बारिश गिरने लगी। तब स्पॉटबॉय छतरी ढूंढने के लिए भागा। हम सब इधर-उधर छिपने की कोशिश कर रहे थे। हम सब देख रहे थे कि छतरी आएगी... आएगी, पर स्पॉटबॉय एक छतरी लेकर आया। अब उस एक छतरी में कितने लोग बैठेंगे! फिर तो हम लोग टेबल को उल्टा करके उसके नीचे बैठ गए। हम भागकर भी कहां जाते। आज इंडस्ट्री में काफी सुविधा हो गई है।

वेब बड़ा प्लेटफॉर्म है इसमें जरूर काम करूंगी
हम एक्टर्स के लिए हर मीडियम जो खुलता है, उसमें डिजिटल बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री और बढ़ रही है। उसमें काफी कुछ खराब भी हो रहा है, लेकिन यह भी लगता है कि बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी भी मिल रही है। अगर मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तब वेब में जरूर काम करूंगी। मुझे जो इंटरेस्टिंग लगता है, जिसमें कुछ कर सकती हूं, वह करूंगी। मुझे ऑफर्स भी आते हैं, पर अभी तक ऐसा कुछ नहीं आया है, जिसे मैंने हां कह सकूं।

न्यू कमर्स भी अपने टैलेंट से इंडस्ट्री को आगे ले जा रहे
न्यू कमर्स अपने टैलेंट के हिसाब से इंडस्ट्री को आगे लेकर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि उनके जो चैलेंजेस हैं, वह अलग हैं। हम इस्टैबलिश्ड थे। एक तरह से हमारा स्टार बनना आसान हो गया, क्योंकि हमें सोशल मीडिया वगैरह नहीं करना पड़ा। आई थिंक, कहीं न कहीं नए लोगों के लिए अब मुश्किल हो गया है, क्योंकि हम सब उस वक्त में जो थे, उन सबकी एक अलग-अलग आइडेंटिटी थी। हम सब एक-दूसरे की तरह नहीं दिखते थे। मुझे लगता है कि आजकल इनका सबसे बड़ा चैलेंज यही है कि यह सबकी तरह न लगें या सबकी तरह लगें।

प्रोजेक्ट के बारे में न बोलने को अच्छा मानती हूं
जैसा कि पहले ही बताया कि पहले हम रिलेशन के चलते फिल्में कर लेते थे। पहले रिश्तों पर भरोसा भी था। आज के जमाने में यह नहीं बोल सकते हैं। उस समय हमारी इंडस्ट्री छोटी थी। लोग एक-दूसरे को बखूबी जानते थे। प्रोजेक्ट के बारे में कुछ न बोल पाने की पाबंदी को एक तरह से मैं अच्छा ही मानती हूं, क्योंकि आप जब कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, तो उसका सीधा सा मतलब है कि आप उस कागज पर साइन कर रहे हैं, जिसमें लिखा है कि कहां कितना बोलना और कहां कितना नहीं बोलना है। इसमें सीधे-सीधे रूल के बारे में पता चलता है।
(जैसा काजोल ने उमेश कुमार उपाध्याय को बताया...)




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajol wants to work in web platform, is waiting for good script

Farhan shares a new still from 'Toofan' January 01, 2020 at 06:15PM

Farhan Akhtar is currently busy with his forthcoming film 'Toofan'. The actor is all set to reunite with Bhaag Milkha Bhaag director, Rakyesh Omprakash Mehra for this project. The film happens to be one of the much-awaited films of the year as the star went through a major physical transformation for the role. He often shares a glimpse with his fans from his work out session to raise their excitement level. Recently, he took to his Instagram handle to share a new still and it will leave you wanting for more!

Amyra Dastur's THIS bikini-clad pic from Goa January 01, 2020 at 05:45PM

Amyra Dastur, who impressed fans with her stellar performance in Rajkummar Rao and Mouni Roy starrer 'Made in China'. The star is an avid social media user and enjoys a massive fan following. A few days back, she took the Internet by storm with her bold and beautiful bikini-clad pictures. She set the mercury levels rising as she flaunted her well-toned body.

Deepika Padukone’s birthday plans revealed! January 01, 2020 at 05:13PM

Bollywood actress Deepika Padukone is currently on a promotional spree for her film ‘Chhapaak’. The film revolves around Malti who is an acid attack survivor and her battles. This Meghna Gulzar directorial also stars Vikrant Massey.

Actresses with highest-earning films in 2019 January 01, 2020 at 04:53PM

'चाणक्य' में गेटअप को लेकर अजय देवगन बोले- 'सिर मुंडवाऊं या प्रॉस्थेटिक लगवाऊं, दिखूंगा चाणक्य जैसा' January 01, 2020 at 06:21PM

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन इस साल तीन फिल्मों के साथ दस्तक दे रहे हैं। जिनमें से एक हिस्टोरिकल वॉर फिल्म है। वहीं दूसरी भी वॉर ड्रामा है और तीसरी फिल्म स्पोर्ट्स पर बेस्ड है। इन तीनों के अलावा अजय तीन और हिस्टोरिकल फिल्में कर रहे हैं। इनमें से एक फिल्म 'चाणक्य' की अनाउंसमेंट काफी पहले ही हो चुकी है, दूसरी अभी तक अनाउंस नहीं की गई है। तीसरी राजा सुहेलदेव की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है।

अजय जो अपनी फिल्मों के लिए कोई भी प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते हैं। अब फिल्म 'चाणक्य' के लिए नए साल में सिर मुंडवा सकते हैं। वे इस साल जून के आस पास 'चाणक्य' शुरू करने वाले हैं।


उन्होंने कहा किमेरा चाणक्य सा गेटअप ही रहेगा। हालांकि फिल्म के शुरू होने में अभी वक्त है। जब फिल्म शुरू होगी उस टाइम पर देखेंगे कि प्रॉस्थेटिक होगा या रियल में सिर मुंडवाऊंगा, लेकिन यह तो श्योर है कि जिस अवतार में चाणक्य थे, वैसा ही मैं भी फिल्म में दिखूंगा। बाकी 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' आगे टल गई है, क्योंकि राणा दग्गुबाती बीमार हो गए थे। लिहाजा इसकी शूटिंग की वजह से रणबीर कपूर के साथ वाली फिल्म की भी डेट्स आगे चली गईं। तब तक फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन को अपनी एक और स्क्रिप्ट के लिए रणबीर की दूसरी डेट्स मिल गईं। लिहाजा मैंने भी उन्हें मेरा इंतजार करने के बजाय रणबीर के दूसरे प्रोजेक्ट को ऑन करने के लिए कह दिया। अब हम बाद में हम उस फिल्म पर साथ आएंगे।'

ट्रेड के गलियारों में ये थी चर्चा
ट्रेड के गलियारों में एक और थ्योरी गर्म थी। वह यह कि लव रंजन वाली फिल्म का वन लाइनर आइडिया तो अजय को पसंद आया था, मगर जब उसे पूरी स्क्रिप्ट के तौर पर डेवलप कर लव लाए तो उससे अजय पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। ऐसे में उन्होंने उसे री-राइट करने को कहा। स्क्रिप्ट के तहत अजय उसमें रणबीर के पिता के रोल में हैं। हालांकि इस थ्योरी को अजय अफवाह करार देते हैं।

दो कॉमेडी फिल्म भी अजय के खाते में
अजय जहां एक तरफ पीरियड और एक्शन फिल्में कर रहे हैं वहीं वे अपनी कॉमेडी स्किल्स भी दिखाने को तैयार हैं। एक तरफ वे अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'गोलमाल 5' करेंगे। वहीं उनके खाते में डायरेक्टर इंद्र कुमार की एक कॉमेडी फिल्म भी है। जिसमें वे मॉर्डन यमराज के रोल में दिखेंगे। फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan talks about his looks in film Chanakya

20 films to watch out for in 2020 January 01, 2020 at 04:00PM

Bollywood is all set to entertain all year round with a promising slate of films. While 2019 saw several female-oriented dramas and unexpected narratives win hearts and 2020 will be no different. Bollywood has packed a lot of real life stories, light hearted romantic films as well as engaging horror dramas for fans this year. From Deepika Padukone’s acid attack survivor narrative to Ayushmann Khurrana’s homesexual love story – 2020 has packed several out-of-the-box ideas and here’s a list of 20 films you must watch this year!

Actress who will rule 2020 with max releases January 01, 2020 at 03:30PM

Good Newwz BO: inches towards 100 crore mark December 31, 2019 at 10:07PM

Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan starrer ‘Good Newwz’ hit the theatres last week and since then it has been doing amazingly well at the box office. Despite facing competition from Salman Khan’s ‘Dabangg 3’, the film has managed to maintain its hold over the ticket windows and register impressive numbers.

Ayushmann flaunts a new hair-do in the Bahamas December 31, 2019 at 09:57PM

Ayushmann recently took to his Instagram story to share some pictures from the Bahamas as he gears up to dive into the ocean. Sporting his uber-cool hair-do, Ayushmann is seen adjusting his life-jacket as he prepares for a dive.

Disha looks ravishing in 2020's first picture December 31, 2019 at 09:55PM

Like 2019, Disha Patani is sure to treat her fans with ravishing Insta post in the year 2020 as well and the latest picture shared on her Insta status is proof. Disha who is an unparalleled glam diva of B-town exactly knows how to keep her fans engaged. With an envious body, infectious smile and all that charm she carries, the gorgeous actress is bound to be a heart-stealer for many.

‘Khaali Peeli’ first still out! December 31, 2019 at 09:31PM

In the movie still, Ishaan Khatter is seen as a taxi driver and Ananya Panday as the passenger. While Ishaan looks all cool and calm, Ananya has a tensed expression on her face.

‘Dabangg 3’ BO: holds strong on 2nd Tuesday December 31, 2019 at 09:00PM

Salman Khan, Sonakshi Sinha and Saiee Manjrekar starrer 'Dabangg 3' is maintaining a strong foothold at the box office despite facing some competition from the recent release ‘Good Newwz’.

नाना पाटेकर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 750 रुपए, प्रति शो 50 रुपए की होती थी कमाई December 31, 2019 at 09:44PM

बॉलीवुड डेस्क.नाना पाटेकर 69 साल के हो गए हैं। 1 जनवरी 1951 को मुराद-जंजिरा (महाराष्ट्र) में जन्मे नाना की लाइफ की कई ऐसी बाते हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। मसलन, कम ही लोगों को पता होगा कि उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ़ नीलकांति से शादी के वक्त महज 750 रुपए खर्च किए थे। यह किस्सा खुद नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में सुनाया था।

थिएटर में हुई थी नीलू से मुलाकात

बकौल नाना, "मैंने सोचा था कि शादी तो करनी नहीं। इसलिए थिएटर ज्वॉइन कर लेता हूं। जब कुछ पैसे कमा लूंगा और कोई लड़की मुझसे शादी करने को तैयार हो जाएगी, तब देखूंगा। मैंने नीलू से शादी की, जिससे पहली मुलाकात मेरी थिएटर में हुई थी। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस रही है और लिखती भी अच्छा है। नीलू एक बैंक में ऑफिसर थी और 2500 रुपए महीना कमाती थी। उस वक्त मुझे प्रति शो 50 रुपए मिल जाते थे। अगर मैं महीने में 15 शो कर लेता था तो मेरी कमाई 750 रुपए हो जाती थी। यानी कि मेरी और नीलू की कमाई मिलाकर 3250 रुपए महीना होती थी, जो पर्याप्त से ज्यादा थी।"

750 रुपए में हुई थी शादी

नाना कहते हैं, "70 के दशक के मध्य में 200 रुपए में राशन आ जाया करता था। इसलिए हमारी बचत काफी हो जाती थी। हमने शादी पर 750 रुपए खर्च किए थे। हमारे पास कुछ 24 रुपए बचे थे, जिससे हमने गोल्डस्पॉट्स (सॉफ्ट ड्रिंक) खरीदा और मेहमानों को एक छोटी सी पार्टी दी। शादी के बाद हम एक रात के लिए पुणे गए थे। अरविंद देशपांडे (दोस्त) ने हमारे लिए होटल में रूम बुक कराया था।"

सिनेमा से दूर रहीं नीलू

नाना पाटेकर की मानें तो उनकी पत्नी नीलू सिनेमा से दूर रहीं। वे कहते हैं, "उसकी इकलौती फिल्म 'आत्मविश्वास' थी, जिसे सचिन पिलगांवकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए उसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।" नाना के मुताबिक, बढ़ती उम्र के साथ नीलू का वजन कुछ बढ़ गया और वे सिनेमा से दूर हो गईं। नाना यह भी कहते हैं कि उन्होंने नीलू को वजन कम करने की सलाह दी थी और कहा था कि उन्हें अपनी बॉडी को हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए।

पत्नी से अलग रहते हैं नाना

नाना पाटेकर पत्नी नीलू से अलग रहते हैं। हालांकि, उनका तलाक नहीं हुआ है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "हम रोज मिलते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।" ऐसी ख़बरें थी कि जब नाना का अफेयर मनीषा कोइराला से चल रहा था। जब इस बात का पता नीलू को चला तो वे उन्हें छोड़कर चली गई थीं। हालांकि, नाना ऐसी किसी भी बात से इनकार करते हैं।

एक बेटे की हो चुकी है मौत

नाना पाटेकर का एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है। हालांकि, मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था, कुछ समय बाद जिसकी मौत हो गई थी। एक इंटरव्यू में नाना ने बताया था, "27 साल की उम्र में मेरी शादी हुई। जब 28 का हुआ तो पिता को खो दिया और इसके करीब ढाई साल बाद मेरे पहले बेटे की की मौत हो गई। जन्म से ही उसका होंठ कटा हुआ था और कई अन्य दिक्कतें भी उसके साथ थीं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nana Patekar Birthday: Some Facts About The Actor Who Lives Separate From Wife Without Divorce