Sunday, June 7, 2020

शिवसेना के तंज के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से जाकर मिले सोनू सूद, राहत कार्यों में मदद के लिए धन्यवाद दिया June 07, 2020 at 06:21PM

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने रविवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे आदित्य और मंत्री असलम शेख भी वहां मौजूद थे। इनके बीच कोरोना राहत कार्यों को लेकर बात हुई। इस बारे में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी।

सोनू ने आदित्य ठाकरे के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मिलकर बहुत अच्छा लगा, मेरे प्रवासी भाइयों को उनके परिवारों से मिलाने में मदद के लिए दिए गए हर तरह के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद।' बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने सोनू पर तंज कसते हुए उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों को राजनीति से प्रेरित बताया था।

आदित्य बोले- कोविड राहत कार्यों पर चर्चा हुई

दोनों के बीच हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सोनू सूद से मिलकर खुशी हुई और दोनों ने सबकी ओर से किए जा रहे कोविड राहत कार्यों को लेकर चर्चा की। गलतफहमियों की कोई जगह नहीं है, लेकिन जो है वो लोगों की मदद करने की प्रतिबद्धता है।'

आदित्य ने शेयर की थी तस्वीर

एक अन्य ट्वीट में आदित्य ने लिखा, 'आज शाम सोनू सूद ने मंत्री असलम शेख और मेरे साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से मुलाकात की। कई लोगों के माध्यम से कई लोगों की सहायता करने के लिए अच्छा है कि सभी साथ मिलकर काम करें। लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए एक अच्छे इंसान से मुलाकात करके अच्छा लगा।'

##

संजय राउत ने सोनू पर कसा था तंज

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार सुबह पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के जरिए सूद पर तंज कसते हुए उन्हें भाजपा के एजेंट की तरह बताया था और लिखा था कि अभिनेता को 'महात्मा' सूद बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सोनू के इंतजामों पर सवाल खड़े करते हुए इसमें राजनीतिक साजिश की आशंका जताई थी। उन्होंने लिखा था, वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर मिलेंगे और 'मुंबई के सेलिब्रिटी मैनेजर' बन जाएंगे। उन्होंने 'महात्मा सोनू' के अचानक उठने पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ये सब एक मिलीभगत है, इस सांठगांठ में सोनू सूद को हीरो बनाकर पेश किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र सरकार इसके आगे कमजोर दिखे।

मुलाकात के बाद भी किया ट्वीट

सोनू सूद और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बाद संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए सूद पर तंज कसा। इस बार उन्होंने लिखा, 'आखिर सोनू सूद को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पता मिल ही गया, वो मातोश्री पहुंच गए। जय महाराष्ट्र।' शिवसेना शायद इस वजह से भी नाराज थी कि सूद ने राज्यपाल से तो मुलाकात कर ली थी, लेकिन सीएम के पास नहीं गए थे।

##

सोनू ने दिया था इशारों में जवाब

राउत के आरोपों के बाद सोनू ने दो ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में उन्हें जवाब भी दिया था, उन्होंने बताया कि वे ये काम सीधे दिल से कर रहे हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं सभी राज्य सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस प्रक्रिया में मेरा साथ दिया l मुझे और मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। जय हिन्द l'

वहीं एक अन्य ट्वीट में सोनू ने लिखा था, 'मेरे सभी प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ मेरी यात्रा सबसे खास रही हैl यह सीधे मेरे दिल से है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जब भी किसी ने मुझ तक पहुँचने की कोशिश की, मैंने अपने पूरे प्रयासों को उन्हें उनके परिवारों के साथ पुनर्मिलन की मदद में लगा दी और यह मैं करते रहूँगाl'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (बाएं से पहले) और उनके बेटे आदित्य के साथ सोनू सूद (बीच में)।

Akshay to shoot ‘Bell Bottom’ in London June 07, 2020 at 08:05PM

Akshay Kumar proved that he is a workaholic with his early morning script reading session during lockdown. And once the restrictions are off, the actor plans to jump into action. According to Mumbai Mirror, Akshay is all set to begin shooting for ‘Bell Bottom’. He will apparently travel to London in July to shoot for the film, which will be directed by Ranjit Tewari. This mega-budget, period thriller is produced by Nikkhil Advani and Vashu Bhagnani.

Throwback: SRK on quitting films for Gauri June 07, 2020 at 08:02PM

Shah Rukh Khan had reportedly said that he loved his wife Gauri crazily. So much so that he was ready to quit movies. He stated that he will go insane if he stopped doing movies but he will do it if given a choice between her and the films.

Shobhaa De trolled for posting wrong pic June 07, 2020 at 07:58PM

It seems famous columnist and novelist Shobhaa De has become the latest favourite target of trollers.

Sonu slams fake funds asking donation June 07, 2020 at 05:56PM

Sonu Sood is being hailed for his heroic efforts of helping migrant workers reach home amidst the present pandemic. From sending migrants through train to organizing busses for others – Sonu Sood has been actively stepping out to help the needy. Amidst his good efforts, the actor took to Twitter today to warn his fans against fake help funds using his name. Falsifying a ‘majdoor help fund’ in his name asking for donation, Sonu shared, “Kindly don’t fall in any trap. There are many fakes trying to take the advantage. So please report to the nearest police station.”

Bebo, Saif face flak for not wearing masks June 07, 2020 at 07:26PM

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor stepped out yesterday as lockdown rules were eased. The couple was snapped by the paparazzi, taking a stroll at Marine Drive and their pictures have not gone down well with netizens who criticized the couple for not wearing masks. Taimur Ali Khan was also snapped accompanying his parents. Kareena Kapoor was dressed in a chic black and white dress while Saif was snapped in his comfy white kurta-pyjama. Another video featuring the couple. Saif and Kareena were snapped wearing the masks.

Chiranjeevi Sarja succumbs to heart failure June 07, 2020 at 08:30AM

Chiranjeevi Sarja was looking forward to be a father soon, and is survived by his wife and actress Meghana Raj who is in the initial stages of pregnancy

Sonu Sood meets Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Aaditya Thackeray to discuss relief efforts for migrants June 07, 2020 at 06:28PM

Actor Sonu Sood has been actively working towards helping the migrant labourers reach their respective homes amid lockdown due to coronavirus outbreak in the country. His relief efforts have been applauded by netizens and politicians. Actor Sonu Sood met Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray and Maharashtra Cabinet Minister Aaditya Thackeray on Sunday at their residence, Matoshree.

Sonu Sood meets Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Aaditya Thackeray to discuss relief efforts for migrants

Aaditya Thackeray took to Twitter to share the photos from their meeting and wrote, “This evening @SonuSood met up with @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray ji along with Minister @AslamShaikh_MLA ji and me. Better Together, Stronger Together to assist as many people through as many people. Good to have met a good soul to work for the people together.”

“The CM @OfficeofUT was glad to meet @SonuSood and discussed the work everyone is doing for the people during covid relief. Misunderstandings don’t exist but what does is a commitment to help people,” he wrote in another tweet.

Sonu replied, “Was a pleasure. Thank you for all the support offered to help my migrant brothers reunite with their families.”

He further responded to Aditya’s misunderstandings tweet and wrote, “Humanity is above all.” This was in reference to the piece related to Sonu Sood that appeared in Saamana. Earlier in the day, Shiv Sena leader Sanjay Raut wrote a column that stated that Bharatiya Janata Party (BJP) was helping Sonu in his relief efforts and he was the star campaigner for their party.

Reportedly, over 12, 000 migrant labourers have been sent to their respective hometowns by Sonu Sood.

ALSO READ: Sonu Sood airlifts 170 migrant workers from Mumbai, says he wants to arrange more such flights

Aayush Sharma's Mulshi Pattern remake has been renamed as Guns of North June 07, 2020 at 06:28PM

Touted to be the biggest action drama in making, Aayush Sharma's Mulshi Pattern Hindi remake has been making headlines ever since its announcement. Helmed by Abhiraj Minawala, the highly anticipated film will be set up in Punjab, featuring Sharma as a dreaded Jat gangster.

Aayush Sharma's Mulshi Pattern remake has now been renamed as Guns of North!

Speaking of the project, one big update we have for you is that the film is now officially titled Guns of North. Earlier it was being called Dhak but now that we have the official title out, there's no room for confusion. It's said that the script of the film was in making for the past two years considering it's a large project. A big scale film, makers have been working on Guns of North since January, 2019 and the shoot was expected to kick-start in April, 2020. However, due to the novel coronavirus pandemic, the shooting of the project has been stalled and is expected to start once the situation is better.

Apart from this, one thing which has got us really excited about the actioner is that it will release in five different languages including Hindi, Tamil, Telugu, Kannad and Oriya. A high octane action film, Guns of North is expected to hit the floors soon after the lockdown is over. Fans are quite thrilled to watch Salman Khan and Aayush Sharma sharing the screen together.

Impressively, Aayush has undergone massive physical transformation and gained about 12 kgs of lean muscle to get into the skin of his character. The actor even shared his new bulked up look on social media handle and was highly praised for his deadly new badass avatar. From the looks of it, he seems to be all set to make an impact in this dark role and language seems no bar as he's ready to take up films based on good scripts.

A heavy budget expensive film, coming with the best of action sequences - Guns of North is surely going to be a big release for Sharma.

Also Read: Aayush Sharma posts his latest look and Varun Dhawan compares him to WWE wrestler, Stone Cold

Ranbir on Ranveer and Deepika's babies June 07, 2020 at 06:25PM

Deepika Padukone and Ranveer Singh are one of the most adored couples of Bollywood. They have been shelling out major relationship goals ever since they started dating each other. Ace director Sanjay Leela Bhansali played cupid in their life as they bonded on the sets of ‘Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela’. Before dating Ranveer, the actress was in a relationship with Ranbir Kapoor and their break up made a lot of headlines back then.

Here's a glimpse into Shilpa Shetty's home June 07, 2020 at 06:20PM

Shilpa Shetty Kundra has time and again given us a sneak peek into her lavish and stylish home named, ‘Kinara’ and it is nothing but a treat to the sore eyes of her fans.

When Salman sang a song for a female fan June 07, 2020 at 05:46PM

Superstar Salman Khan, who is currently at his Panvel farmhouse, is one of the most loved actors of Bollywood. He enjoys a loyal fan base and the box office numbers are proof. From kids to veterans, everyone loves to watch his on the big screen.

Raj Kundra's romantic b'day note for Shilpa June 07, 2020 at 05:42PM

Raj Kundra penned the most romantic birthday note for Shilpa Shetty as she turned a year older today. Sharing a collage of their best moments together, Raj wrote, “To my Darling Wife, You are that woman who transformed my imperfections into perfections, with your love. Just seeing you smile lights up the darkest of days and makes it all worth it. You are not just the mother of my children, but the Queen of my life and heart. I Love you Beyond words. Happy Birthday my jaan.”

Asin shares cooking videos of daughter Arin June 07, 2020 at 05:34PM

Taking to her Instagram handle, Asin recently shared some videos of Arin with her fans where she is seen cooking in her little kitchen and it is simply too sweet for words.

‘Good Newwz’ to re-release in UAE? June 07, 2020 at 05:26PM

Bollywood film releases remain undecided in India but will continue entertaining abroad. Gradually lifting the lockdown, United Arab Emirates is all set to entertain moviegoers with some big Bollywood hits. According to a news portal, UAE opened theatres on May 27 and in the coming weeks is planning to re-release several Bollywood films. Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan starrer ‘Good Newwz’ will be screened in UAE in June 11. Akshay was quoted as stating that Dubai has always given much love to his films and that ‘Good Newwz’ re-release was special.

Sonu Sood meets CM Uddhav Thackeray June 07, 2020 at 05:13PM

Bollywood actor Sonu Sood has been highly praised on social media for helping the migrant workers who are stranded in the city due to coronavirus pandemic. He has been arranging bus and flight services for the migrants to help them reach their hometowns and reunite with their families.

Pics: Kareena, Saif & Taimur at Marine Drive June 07, 2020 at 05:09PM

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan were one of the first few Bollywood celebrities to step out as the lockdown was eased slowly. The power couple of Bollywood travelled to Marine Drive with their toddler Taimur Ali Khan and here’s a video of the family enjoying the seaside breeze. The couple stays in Bandra and had stepped out on Sunday for this quick outing. Adhering to the necessary norms, Saif and Kareena were snapped wearing masks.

Suhana comments on Ananya's sun-kissed pics June 07, 2020 at 05:01PM

No sooner did Ananya share sun-kissed pictures of herself on Instagram, comments started flooding in. However, one comment that caught our attention was that of her bestie Suhana Khan.

Shilpa Shetty Kundra is truly an inspiration June 07, 2020 at 04:33PM

Sara and Ibrahim practice yoga at home June 07, 2020 at 04:27PM

Sara Ali Khan recently indulged in some fitness activity at home by practicing yoga with Ibrahim and the brother-sister duo gave everyone out there some major sibling goals.

Esha wants to do photoshoot with THIS actor June 07, 2020 at 09:30AM

Jannat 2 actress Esha Gupta says she wants to do a sizzling hot photoshoot with her dear friend

अमिताभ की मुरीद हुईं 'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी, बोलीं- उन्होंने 47 डिग्री की गर्मी में शूटिंग पूरी की June 07, 2020 at 02:31PM

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 12 जून को होगा। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल हुई थी, लेकिन बिग बी से इसका आइडिया 3 साल पहले डिस्कस हो चुका था। फिल्म में वे मिर्जा नाम के बुजुर्ग का रोल कर रहे हैं, जिसकी अपने किरायेदार बांके से बिल्कुल नहीं पटती।

फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। बिग बी पहले उनके साथ 'पीकू' कर चुके हैं। जूही ने दैनिक भास्कर से बातचीत में अमिताभ के कैरेक्टर की तैयारियों को लेकर काफी कुछ बताया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग बिग बी ने लखनऊ के 47 डिग्री वाली गर्मी मेंपूरी की है।

Q.किन वजहों से बिग बी ने फिल्म के लिए हामी भरी?

जूही: फिल्म का बैकड्राप लखनऊ का है। बच्चन साहब खुद इलाहाबाद के हैं, तो उन्हें पता था कि वे मिर्जा के किरदार में क्या जादू करने वाले हैं। यह संभवतः उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे उन्होंने लखनऊ में शूट किया है।


Q. उनकी तरफ से क्या इनपुट थे?
जूही: उनकी वजह से मेरा काम आधा हो गया। उन्होंने इससे पहले कभी कोई फिल्म वहां शूट भले न की हो, लेकिन उस शहर से तो उनका वास्ता रहा ही है। मिर्जा जैसे लोगों का खान-पान, उठना-बैठना, चलना उन सब से बच्चन साहब वाकिफ थे। मिर्जा लखनऊ की जिस गली में रहता है, वहां के शोर से भी अमिताभ भली-भांति परिचित थे।

लिहाजा हमने मिर्जा के रहने के ठिकाने के रूप में हजरतगंज, अमीनाबाद, जो कुछ भी लिखा, उसको बच्चन साहब ने अपने परफॉर्मेंस से बिल्कुल जिंदा कर दिया। हम बस सीन और डायलॉग उन्हें दे देते थे और निश्चिंत होकर बैठ जाते थे। बाकी का काम वे खुद संभाल लेते थे। क्योंकि कहां बोलते-बोलते पॉज लेना है और कहां नुक्ता लगाना है? वह सब उन्हें पता था।

गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर शूजित सरकार, प्रोड्यूसर रॉनी लाहिड़ी, अमिताभ बच्चन और राइटर जूही। फोटो साभार: द टेलीग्राफ

Q.अपने किरदार और उसके अतीत को लेकर उनकी तरफ से क्या सवालात थे?
जूही: बच्चन साहब के सवाल कम थे। उनकी तरफ से वैल्यू एडिशन ज्यादा थे। मिर्जा को सुनते ही वे पूरी तरह उस किरदार में डूब चुके थे। क्योंकि मिर्जा का लुक खास है, बात करने का अलग ढंग है, अलग बॉडी लैंग्वेज है। वह झुक कर चलता है। उसकी दाढ़ी, टोपी, गमछा, चश्मा, चप्पल यह सब उसे बिल्कुल अलग बनाता है। उसकी कूबड़ निकली हुई है। उसकी भौंहें एक ओर से तनी हुई हैं। आंखें बड़ी- बड़ी करके बोलता है। इन सबके अलावा भी बच्चन साहब कैरेक्टर में अपनी ओर से और भी कुछ जोड़ना चाहते थे।


Q. प्रोस्थेटिक में भी काफी वक्त जाता होगा?
जूही: जी हां, वह भी लखनऊ जैसे इलाके में। जून-जुलाई की गर्मी में। हमारी शूटिंग ज्यादातर आउटडोर होती थी। बाकियों के लिए तो सेट पर पंखे लग जाते थे, लेकिन 77 के बच्चन साहब को 47 डिग्री तापमान की कड़ी धूप में चलना फिरना, उठना-बैठना होता था। उन्होंने सब कुछ बहुत जिम्मेदारी के साथकिया। उन्होंने जितना कुछ पढ़ा-लिखा और जिंदगी में देखा, वह सब मिर्जा को आत्मसात करने में उड़ेल दिया।

गुलाबो सिताबो के एक सीन में आयुष्मान और अमिताभ।

Q. आयुष्मान ने अपने कैरेक्टर बांके के लिए क्या कुछ किया?
जूही: उनके लिए लखनऊ पहली बार नहीं था। इससे पहले भी वे कई फिल्में वहां कर चुके हैं। हालांकि, आयुष्मान ने बहुत दिमाग लगाया और सोचा कि वह ऐसा क्या करें, जो बिल्कुल अलग लगे। ट्रेलर में साफ देखने को मिलता है कि आयुष्मान ने अपने लिए बिल्कुल सड़क छाप भाषा रखी है। पायजामेका नाड़ा बाहर निकला रहता है। वे बार-बार हमसे पूछते थे कि, मैं सड़क छाप लग रहा हूंया नहीं?


Q. आप ऊपरी तौर पर कुछ धीर, गंभीर नजर आती हैं। लेकिन आपकी कहानियों में ह्यूमर है। यह कंट्रास्ट क्यों?
जूही:मेरे लिए ह्यूमर डिफेंस मैकेनिज्म है। तकलीफ हर किसी की जिंदगी में आती रही है। मेरी जिंदगी में भी रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उस पर सिर्फ मेरा ही कॉपीराइट है। हां, मुझे जो चीज तंग करती है, मैं उस पर तंज करने की कोशिश करती हूं। परेशानियों से डील करने का यह अपना तरीका है। अपनी जिंदगी में आने वाली हर परेशानी से मैं सीख लेती हूं। वह मुझ पर हावी हो, उससे पहले मैं उसका मजाक बनाकर उसे साइड में रख देती हूं। यह मेरी जिंदगी का फलसफा है। इसे मैंने कईकिरदारों के जरिए फिल्मोंमें भी उताराहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन और जूही चतुर्वेदी 'गुलाबो सिताबो' से पहले 'पीकू' पर साथ काम कर चुके हैं।

Aayush's 'Mulshi Pattern' remake's title; read June 07, 2020 at 01:14AM

Touted to be the biggest action drama in making, Aayush Sharma and Salman Khan’s ‘Mulshi Pattern’ Hindi remake is in the limelight ever since it has been announced. Helmed by Abhiraj Minawala, the highly anticipated film will be set up in Punjab, featuring Sharma as a dreaded Jat gangster.

Tahira Kashyap Khurrana pens a powerful poem on National Cancer Survivors Day June 07, 2020 at 12:28AM

Writer-Director Tahira Kashyap Khurrana's fight with Cancer and emerging out stronger than ever is a story which is worth celebrating. Her bravery and positivity made her a real-life hero and inspiration for each one of us. Tahira was diagnosed with Stage 0 breast cancer and she chose to document her journey on social media. Even though her story has been all about the roller-coaster of emotions and the challenges she went through the entire process, Tahira always had a positive outlook in life. She has often stated how there has been a shift in perspective and the way conventional beauty standards in her family have changed post her battle with cancer.

Since today marks The National Cancer Survivors Day, Tahira Kashyap Khurrana got talking about how it's not just about surviving Cancer but several more things on a daily basis. Right from surviving depression to surviving a day when we are feeling angry, anxious or sad. She believes as humans we don't need a special day to be called survivors as we are everyday fighters. She feels, Each one of us have our own battles to fight, and are survivors in true right.

Tahira Kashyap Khurrana expressed her thoughts about the same through a beautiful poem which she shared on social media. She wrote, "Scars, Some scars are deep, some within, Some are seen while some are hidden. The thing about scars is , it reminds you of the past, The moments of suffering that you thought would forever last. But hear me, there’s more to this scar, It talks also about the fight, the resilience and your invincible power. My love and respect to those who fought. But the thing with this health karma is that everyone is a winner, For it’s the fight that counts whether you an expert or a beginner. The fight with cancer is not just physical but also mental, Some battles are more tough to conquer especially if they are internal. But hear me again, we all have that fighter which has the universe’s might. Hide not your scars my love, Show them, flaunt them, just like your bright smile, soothing to others eyes, And when you do that time and again giving people nowhere to run and hide, they will have to fall in love with your badge of honour, your prize.So hear me one last time,
Fall in love with your self,
All with dust, scar and grime.
For that’s what make you, YOU
Faulty, imperfect, blemished but all true!

 

View this post on Instagram

 

A small something I have written.... #nationalcancersurvivorsday . . Some scars are deep, some within, Some are seen while some are hidden. The thing about scars is , it reminds you of the past, The moments of suffering that you thought would forever last. But there’s more to these Goddamn scars, They are Secrets hidden far away, just like the stars. It’s the Truth which you don’t see with the naked eye, Oblivious to the functioning of the world, a blatant lie. But hear me, there’s more to this scar, It talks also about the fight, the resilience and your invincible power. My love and respect to those who fought, The treacherous battlefield that Few crossed while some got lost. But the thing with this health karma is that everyone is a winner, For it’s the fight that counts whether you an expert or a beginner. The fight with cancer is not just physical but also mental, Some battles are more tough to conquer especially if they are internal. But hear me again, we all have that fighter which has the universe’s might, The indomitable spirit that can’t be crushed by any fright. Hide not your scars my love, Show them, flaunt them, just like your bright smile, soothing to others eyes, And when you do that time and again giving people nowhere to run and hide, they will have to fall in love with your badge of honour, your prize. So hear me one last time, Fall in love with your self, All with dust, scar and grime. For that’s what make you, YOU Faulty, imperfect, blemished but all true!

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on


Beautiful!

With Tahira Kashyap Khurrana redefining the meaning of National Cancer Survivors Day for us, we are strongly inspired to love ourselves in ways we never thought we could. More power to you, Tahira!

मणिकर्णिका से शुरुआत कर चुकीं कंगना रनोट अपराजित अयोध्या का भी निर्देशन करेंगी June 07, 2020 at 01:48AM

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्ममणिकर्णिका के बाद अब कंगना रनोट 'अपराजित अयोध्या' का निर्देशन करेंगी। साथ ही वे इसका प्रोडक्शन भी करने वाली हैं।अपराजित अयोध्या की कहानी राम मंदिर और बाबरी केस पर आधारित है। बाहुबली की स्क्रिप्ट लिखने वाले केवी विजयेंद्र ने ही इस फिल्मकी कहानी लिखी है।

एजेंसी को दिए इंटरव्यू मेंकंगना कहती हैं- पहले मैंइस फिल्म को डायेक्ट नहीं करने वाली थी।मैंने इस पर काम शुरू किया और इसकी शुरुआत कॉन्सेप्ट लेवल पर हुई। मैं चाहती थी कि इस फिल्म को मैं प्रोड्यूस करूं और कोई दूसरा इसे निर्देशित करे।

उन्होंने कहा- मैं अपनी फिल्मों में बिजी थी,इसके चलते निर्देशन के बारे में सोच भी नहींसकती थी। लेकिन फिर मैंनेस्क्रिप्ट देखी जो ऐतहासिक परिदृश्य पर थी। मैं पहले भी ऐसाप्रोजेक्ट निर्देशित कर चुकी हूं। मेरे पार्टनर्स भी यही चाहते थे कि फिल्म को मैं ही निर्देशित करूं। इसके बाद मैंने भी सोचा कि अगर मैं निर्देशक बनूं तो यह फिल्म के लिए अच्छा होगा।

निर्देशन को लेकर कंगना ने कहा- यह मुझे नर्वस नहीं करता है। मुश्किल तब होता है कि आप किसी और के नजरिए को लेकर चलें और उसमें अपना नजरिया भी ढूंढें। इस फिल्म में मैंने शुरुआत से ही काम किया है। जब आप अपनी सोच को लेकर स्पष्ट होते हैं तो चीजें आपके लिए आसान हो जाती हैं। इस फिल्म में मेरा पूरा फोकस फिल्म मेकर के तौर पर ही है। मेरे लिए यह कोई कंट्रोवर्शियल प्रोजेक्ट नहीं है। मैं इसे प्रेम, विश्वास और एकता की कहानी के रूप में देखतीहूं, और हर चीज के ऊपर यह देवत्व की कहानी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut decided to wear director hat once again for Aparajitha Ayodhya

हाथिनी के बाद गर्भवती गाय के साथ हुआ हिंसक व्यवहार देख भड़कीं पूजा भट्ट, बोलीं- ये काफी घृणित है June 07, 2020 at 12:56AM

कुछ दिनों पहले ही केरल में विस्फोटक खाने से एक गर्भवती हथिनी की मौत से पूरा देश हैरान रह गया था। अब फिर इसी तरह की एक घटना हिमाचल प्रदेश से भी सामने आई है जहां एक गर्भवती गाय का मुंह विस्फोटक खाने से जख्मी हो गया। जानवरों के प्रति होताहिंसक व्यवहार देख पूजा भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मामला सामने आते ही पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'ये नफरत फैलाने वाला है। विस्फोटक का मर्जी से इस तरह इस्तेमाल होना बंद करवाया जाना चाहिए। अगर जानवरों पर हो रहे अत्याचारों पर कानून सख्त किए जाएं तभी इस तरह का घिनौना व्यवहार खत्म होगा। ये समय है जब पॉवर को जानवरों के अधिकारों को और ज्यादा प्राथमिकता देकरबनाना होगा'।

हथिनी के साथ भी हुई थी ऐसी बर्बरता

कुछ दिनों पहले ही केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पाइनेप्पल में विस्फोटक डाल कर खिलाया गया था। हथिनी की मौत पर पूजा ने लिखा, ‘हम भगवान गणेष की पूजा करते हैं और हाथियों को मारते हैं, बुरा व्यवहार करते हैं। हम भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और जंजीरों में बंधे बंदरों को देख मजे लेते हैं। हम देवियों की पूजा करते हैं मगर महिलाओं को गाली देते हैं, उन्हें अपंग बनाते हैं और कन्या भ्रूण हत्या करते हैं। पूजा के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस हिंसक व्यवहार की कड़ी निंदा की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Bhatt lashed out to see violent behavior with pregnant cow after elephant died in kerala

Post-production announcement of Vicky's next June 07, 2020 at 12:41AM

Vicky Kaushal took to Instagram to share a still from his upcoming film 'Sardar Udham Singh' where he can be seen discussing scenes with filmmaker Shoojit Sircar and producer Ronnie Lahiri.

Radhika shares a BTS picture with Irrfan Khan June 07, 2020 at 12:28AM

Radhika Madan was last seen in Homi Adajania's 'Angrezi Medium' with Irrfan Khan, Kareena Kapoor Khan, Dimple Kapadia and others. I was Irrfan's last film before his demise. Recently, Radhika took to her Instagram handle to share an unseen BTS picture from the sets of the film and it will leave you teary-eyed.

सोनू सूद ने बाल शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की, वीडियो शेयर कर लिखा- इस बारे में खुलकर बात करिए June 07, 2020 at 12:47AM

प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने लोगों से बाल यौनशोषण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। इस वीडियो को शेखर कपूर और हुमा कुरैशी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, 'आप बाहर निकलकर और इस बारे में बात करते हुए बाल शोषण को रोक सकते हैं। डायल 1098 #चाइल्डलाइन। अपने आसपास के बच्चों को बताइए कि उनके पास एक प्रणाली है, जो उनकी रक्षा करना चाहती है, उनका बचाव करना चाहती है, उनका बचाव करना चाहती है। वीडियो सौजन्य शेखर कपूर, एआर रहमान, भानुप्रीत कौर, सार्थक जौहर, स्मृति ईरानी।'

कई सेलेब्स ने दिया सहयोग

इस वीडियो को बनाने में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सहयोग किया है। एआर रहमान इसके प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर हैं, वहीं शेखर कपूर इसके एग्जक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

हुमा कुरैशी बोलीं- बाल शोषण को रोको

इस वीडियो में आवाज देने वालीहुमा कुरैशी ने लिखा, 'बाल शोषण को अभी बंद करो... इस वीडियो के लिए अपनी आवाज दी है... इन बच्चों को सिर्फ इतनी जरूरत है कि वयस्क उनके लिए बोलें। ये महामारी हम सभी के लिए कठिन रही है... लेकिन इन छोटों को आवश्यकता है कि हम उनकी देखभाल करें।'

##

शेखर कपूर ने भी शेयर किया था वीडियो

इसी वीडियो को डायरेक्टर शेखर कपूर भी शेयर कर चुके हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'भयानक अनुपात में बाल शोषण हो रहा है। खासकर इस लॉकडाउन के दौरान। शोषण झेलने वाले बच्चे गुस्सैल हो जाते हैं और हमेशा के लिए अपराधी, दुखी और गुस्सैल जीवन जीने लगते हैं। इससे उनका जीवन बर्बाद होता है। चलो इसे रोकने में उनकी मदद करते हैं। मदद के लिए 1098 पर कॉल करें। भानुप्रीत कौर और सार्थक जौहर और उनकी टीम द्वारा बनाए गए इस अद्भुत भावनात्मक शॉर्ट वीडियो को देखें।'

##

भानुप्रीत बोलीं- आओ अपने बच्चों की सुरक्षा करें

इस वीडियो को बनाने में अहम रोल निभाने वाली भानुप्रीत कौर ने लिखा, 'यदि आप पीड़ित हैं या आप बाल शोषण के गवाह हैं तो बिना किसी हिचकिचाहट के कृपया 1098 पर चाइल्डलाइन पर कॉल करें।' आगे उन्होंने लिखा, 'आओ, अपने बच्चों की सुरक्षा करें। बार्नडोर स्टूडियोज के तहता हमारा पहला प्रोडक्शन।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनू सूद ने लिखा- आप बाहर निकलकर और अपने आसपास के बच्चों से इस बारे में बात करते हुए बाल शोषण को रोक सकते हैं।

Taapsee fangirls over HR as she watches KNPH June 07, 2020 at 12:09AM

Hrithik Roshan made his Bollywood debut in 2000 with father Rakesh Roshan's films 'Kaho Naa... Pyaar Hai' along with Ameesha Patel.

Celebs wish Ekta Kapoor on her 45th birthday! June 07, 2020 at 12:00AM

Ekta Kapoor turned a year older today and soon celebs took to their respective social media account to wish the producer on her 45th birthday.

Kriti misses being on the sets amid lockdown June 06, 2020 at 11:53PM

Kriti Sanon is very active on social media. The diva has been sharing pictures with her sister Nupur Sanon and her parents while in quarantine. The actress recently shared a BTS picture from the sets of her shoot.

Anurag Kashyap on working with Abhay Deol June 06, 2020 at 11:21PM

Bollywood actor Abhay Deol started his acting career in 2005 with Imtiaz Ali's 'Socha Na Tha'.

12 महीने की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनीं तापसी, हैरानी जताते हुए लिखा- ओह नाइस, मुझे तो अहसास ही नहीं हुआ June 06, 2020 at 10:31PM

तापसी पन्नू बॉक्स ऑफिस पर पिछले 12 महीने की सबसे सफल एक्ट्रेस बन गई हैं। इस पीरियड में उनकी 5 फिल्में रिलीज हुईं और रिपोर्ट्स मानें तो सभी ने सामूहिक रूप से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि, तापसी खुद भी इस बात से अनजान थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हैरानी जाहिर की है।

तापसी ने एक ट्वीट में लिखा है, "ओह नाइस। अहसास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो गया। मुझे लगता है कि क्वारैंटाइन में इस मोमेंट को रोककर पीछे देखना चाहिए और अब तक की जर्नी का जश्न मनाना चाहिए। शुक्रिया।"

दिया मिर्जा ने दी बधाई
इसी साल रिलीज हुई 'थप्पड़' में तापसी के साथ काम कर चुकीं दिया मिर्जा ने उन्हें बधाई दी है। दिया ने ट्विटर पर तापसी को मेंशन करते हुए लिखा है, "आप बधाई की हकदार हैं लॉयनेस। आप पर और आपकी पसंद पर गर्व है।"

##

5 में से 4 फिल्में 2019 रिलीज हुईं
बीते 12 महीने में तापसी की 5 फिल्में 'बदला', 'गेम ओवर', 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'थप्पड़' सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुईं। इनमें से शुरुआती चार 2019 में आई थीं। 'गेम ओवर' को छोड़ दिया जाए तो बाकी चार फिल्मों को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।

पांचों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ऑफिस कलेक्शन:-

फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बदला 8 मार्च 2019 88 करोड़ रुपए
गेम ओवर 14 जून 2019 4.69 करोड़ रुपए
मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 202.98 करोड़ रुपए
सांड की आंख 25 अक्टूबर 2019 23.40 करोड़ रुपए
थप्पड़ 28 फरवरी 2020 33.06 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन 352.13 करोड़ रुपए

32 साल की तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्मों से की थी। 2013 में सुपरहिट फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद वे 'बेबी', 'पिंक', 'जुड़वां 2' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तापसी आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई 'थप्पड़' में नजर आई थीं।

तैमूर-इनाया को पसंद है वीडियो कॉल पर बातें करना, कुणाल खेमू ने बताया कैसी होती है दोनों की बातचीत June 06, 2020 at 10:28PM

लॉकडाउन के चलते लोग अपने परिवार और दोस्तों वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए हैं। ऐसे में पॉपुलर स्टारकिड्स तैमूर अली खानभी अपनी बहन के साथ बातें करना खूब पसंद करते हैं। हाल ही में कुणाल खेमू ने बताया कि दोनों अकसर किस बारे में बातें करते हैं।

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कुणाल ने बताया, 'टेक्नोलॉजी इन्हें एक दूसरे से जुड़े रहने में मदद करती है। इन्हें वीडियो कॉल पर बातें करना बहुत पसंद है। दोनों की बातें ज्यादातर गिब्रिश (समझ से बाहर) या वो घर पर क्या कर रहे हैं जैसे टॉपिक पर होती हैं'।

पिता को बाहर जाने से रोकती हैं इनाया

लॉकडाउन में कुणाल ज्यादातर समय अपनी बेटी इनाया के साथ गुजार रहे हैं। कुणाल ने इंटरव्यू मेंबताया, 'इनाया ने कोरोनावायरस बोलना सीख लिया है। उसे पता है कि लोग इसकी वजह से ही अपने घरों में है। तो जब भी मैं कहता हूं कि मुझे घर से बाहर जाना है तो वो कहती हैं, नहीं घर से बाहर कोरोनावायरस है'।

वीडियो कॉल पर भाई को देखते हैं तैमूर

हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो करिश्मा के बेटे कियान को ताइक्वांडो क्लासेज लेते देख रहे थे। तैमूर अपने भाई को काफी संजीदगी से देख रहे थे। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार। लॉकडाउन में भाई'।

##

करीना ने भी लिया जूम कॉल का सहारा

लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर खान अपनी गर्लगैग को काफी मिस कर रही हैं। ऐसे में वो करिश्मा, मलाइका और अमृता से जूम कॉल के जरिए ही जुड़ी हैं।

वीडियो कॉल पर बात करती हुईं करीना, मलाइका और अमृता।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taimur-Inaya likes to talk on video calls, Kunal Khemu told how the conversation between the two

रणबीर के परिवार के साथ पार्टी करती नजर आईं आलिया भट्ट, रिद्धिमा के साथ दिखी खास बॉन्डिंग June 06, 2020 at 09:58PM

ऋषि कपूर के निधन के बाद अब फिर एक बार कपूर परिवार में खुशियों का माहौल देखा गया है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ही रणबीर कपूर और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के परिवार ने साथ पार्टी की हैं। बीते दिन हुई पार्टी की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सब काफी मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शनिवार रात हुई पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में दोनों परिवार साथ में पोज करते नजर आ रहे हैं। एक कोलाज शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, मेरा कंफर्ट जोन, फैमिलिया। इस पार्टी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शाहीन भट्ट, रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर, सोनी राजदान और कुछ अन्य परिवार के लोग भी शामिल थे।

##

पार्टी में सोते नजर आए रणबीर कपूर

रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जिसे आलिया भट्ट ने क्लिक किया है। इसमें शाहीन के साथ बैठे हुए रणबीर सोते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि ऐसा उन्होंने सिर्फ फोटो के पोज के लिए किया था। ऋषि कपूर के निधन के बाद ये पहली बार है जब परिवार ने गैदरिंग रखी है।

रिद्धिमा कपूर की इंस्टा स्टोरी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt spotted partying with Ranbir's family, special bonding with Riddhima

Alia Bhatt's perfect golden hour picture June 06, 2020 at 10:03PM

Alia Bhatt is an avid social media. The star who made her debut in 2012 enjoys a massive fan following on the Internet. Her pictures go viral on social media in no time. The star recently took to her Instagram handle to share a candid photo of herself.

ट्विटर पर लोगों ने की स्वरा भास्कर को अरेस्ट करने की मांग, जवाब देते हुए एक्ट्रेस बोलीं- 'इसलिए इंडियन सेलेब्स सिर्फ हाथी के लिए आवाज उठाते हैं' June 06, 2020 at 09:03PM

एनसीआर और सीएए के बाद अब स्वरा फिर किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए आलोचना का शिकार हो रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने रोड ब्लॉक करने पर हिरासत में ली गई सफूरा जरगर की रिहाई ना होने पर अपने विचार सामने रखे थे। इसके बाद से ही ट्विटर पर लोगों ने #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड करवा दिया। पहले नंबर पर ट्रेंड होने के बाद स्वरा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। कई लोग स्वरा के समर्थन में भी सामने आए हैं।

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था, 'रोड ब्लॉक करने के लिए एक प्रेग्नेंट महिला जेल में है। हम क्या बन गए हैं'। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'आतंक की अपराधी को बेल मिल गई। रोड ब्लॉक करना नए भारत में आतंक के अपराध से ज्यादा बड़ा है'। स्वरा का ट्वीट सामने आते ही लोगों ने उनको अरेस्ट करने की मांग शुरू कर दी। कई लोगों ने उनके पुराने वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली में हुए दंगो का भी आरोपी बताया है।

##

एक्ट्रेस ने दिया जवाब

#ArrestSwaraBhaske के ट्रेंड होने पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, और ये है वजह कि भारत के सेलिब्रिटीज अपनी आवाज सिर्फ हाथी के लिए उठाते हैं। स्वरा के सपोर्ट में कई सेलेब्स भी सामने आए हैं। गौरतलब है कि जामिया मीलिया की रिसर्च स्कॉलर स्टूडेंट सफूरा जरगर को 10 अप्रैल को रास्ता ब्लॉक करने के लिए हिरासत में लिया गया था। सफूरा 21 हफ्ते की प्रेग्नेंट हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
netizens demanded to arrest Swara Bhaskar on twitter, actress replied, 'it is why Indian celebs only raise voice for elephants'