लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने रविवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे आदित्य और मंत्री असलम शेख भी वहां मौजूद थे। इनके बीच कोरोना राहत कार्यों को लेकर बात हुई। इस बारे में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी।
सोनू ने आदित्य ठाकरे के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मिलकर बहुत अच्छा लगा, मेरे प्रवासी भाइयों को उनके परिवारों से मिलाने में मदद के लिए दिए गए हर तरह के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद।' बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने सोनू पर तंज कसते हुए उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों को राजनीति से प्रेरित बताया था।
आदित्य बोले- कोविड राहत कार्यों पर चर्चा हुई
दोनों के बीच हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सोनू सूद से मिलकर खुशी हुई और दोनों ने सबकी ओर से किए जा रहे कोविड राहत कार्यों को लेकर चर्चा की। गलतफहमियों की कोई जगह नहीं है, लेकिन जो है वो लोगों की मदद करने की प्रतिबद्धता है।'
आदित्य ने शेयर की थी तस्वीर
एक अन्य ट्वीट में आदित्य ने लिखा, 'आज शाम सोनू सूद ने मंत्री असलम शेख और मेरे साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से मुलाकात की। कई लोगों के माध्यम से कई लोगों की सहायता करने के लिए अच्छा है कि सभी साथ मिलकर काम करें। लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए एक अच्छे इंसान से मुलाकात करके अच्छा लगा।'
##
संजय राउत ने सोनू पर कसा था तंज
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार सुबह पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के जरिए सूद पर तंज कसते हुए उन्हें भाजपा के एजेंट की तरह बताया था और लिखा था कि अभिनेता को 'महात्मा' सूद बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सोनू के इंतजामों पर सवाल खड़े करते हुए इसमें राजनीतिक साजिश की आशंका जताई थी। उन्होंने लिखा था, वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर मिलेंगे और 'मुंबई के सेलिब्रिटी मैनेजर' बन जाएंगे। उन्होंने 'महात्मा सोनू' के अचानक उठने पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ये सब एक मिलीभगत है, इस सांठगांठ में सोनू सूद को हीरो बनाकर पेश किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र सरकार इसके आगे कमजोर दिखे।
मुलाकात के बाद भी किया ट्वीट
सोनू सूद और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बाद संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए सूद पर तंज कसा। इस बार उन्होंने लिखा, 'आखिर सोनू सूद को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पता मिल ही गया, वो मातोश्री पहुंच गए। जय महाराष्ट्र।' शिवसेना शायद इस वजह से भी नाराज थी कि सूद ने राज्यपाल से तो मुलाकात कर ली थी, लेकिन सीएम के पास नहीं गए थे।
##
सोनू ने दिया था इशारों में जवाब
राउत के आरोपों के बाद सोनू ने दो ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में उन्हें जवाब भी दिया था, उन्होंने बताया कि वे ये काम सीधे दिल से कर रहे हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं सभी राज्य सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस प्रक्रिया में मेरा साथ दिया l मुझे और मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। जय हिन्द l'
वहीं एक अन्य ट्वीट में सोनू ने लिखा था, 'मेरे सभी प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ मेरी यात्रा सबसे खास रही हैl यह सीधे मेरे दिल से है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जब भी किसी ने मुझ तक पहुँचने की कोशिश की, मैंने अपने पूरे प्रयासों को उन्हें उनके परिवारों के साथ पुनर्मिलन की मदद में लगा दी और यह मैं करते रहूँगाl'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today