Wednesday, January 8, 2020

Kangana Ranaut starrer Panga gives a break to reality show singer January 08, 2020 at 07:16PM

Kangana Ranaut is gearing up for yet another release where we will see her dawn on the role of a mother in the sports drama movie Panga. The film is also giving a break to a reality show Indian Idol 11 singer Sunny Hindustani. After his performance went viral on social media, music composer Shankar, Ehsaan and Loy reached out to him for a song in Ashwiny Iyer Tiwari’s film.

Kangana Ranaut starrer Panga gives a break to reality show singer

Sunny Hindustani of Indian Idol season 11 who is known as the rooh of Nusrat Sahib has been grabbing a lot eyeballs since his auditions not only for his fabulous singing skills but for his struggle as well. That how his life changed from being a person who used to shine people’s shoes to be one of the most loved contestants of the singing reality show Indian Idol. Recently he sang a song for the upcoming movie Panga starring Kangana Ranaut directed by Ashwiny Iyer Tiwari. This big news was revealed in the upcoming episode of Indian Idol.

It was also revealed that Shankar Mahadevan the music director of the movie was in awe of Sunny’s voice and loved the way he sang. Not only him the profound lyricist Javed Akhtar also found Sunny’s voice very melodic.

Sunny being grateful to Indian Idol said “I am really thankful to Indian Idol and Sony Entertainment for giving me stage so that I can showcase my talent. Not only them I am thankful to Ashwiny Iyer Tiwari ma'am, Shankar sir and Javed Sir to encourage me when I was recording the song. It was one of those opportunities ever singer waits for and I have gotten this opportunity so early in my life. I feel so blessed. I cannot express my gratitude towards everyone who supported me in my journey."

Directed by Aswini Iyer Tiwari, Panga also stars Neena Gupta, Jassie Gill, Richa Chadha, and Yagya Bhasin. Panga is based on the story of a national-level kabaddi player and will showcase the story of a woman who decides to pursue her dream of playing Kabaddi after a long time. The movie will be releasing on January 24, 2020.

ALSO READ: PANGA: Kangana Ranaut, Jassie Gill, Neena Gupta share a laugh in Ashwiny Iyer Tiwari’s slice of life film

John Abraham begins shooting for his upcoming film, Attack! January 08, 2020 at 07:12PM

John Abraham has finally begun shooting for his upcoming action-entertainer titled Attack. The film also stars Jacqueline Fernandez and Rakul Preet Singh in pivotal roles and has been in the news for all the right reasons since its announcement. The film is based on a rescue mission led by a lone ranger officer played by John Abraham.

John Abraham begins shooting for his upcoming film, Attack!

Since the movie is written and directed by debutant, Lakshya Raj Anand and is produced by John Abraham’s JA Entertainment, the project is really special for the actor. He will be seen reuniting with Jacqueline Fernandez after Dishoom and will share the screen space with Rakul Preet Singh for the first time. Sharing a picture of the clapboard on his Instagram, John informed his fans that he has begun shooting for the film.

Slated to release on August 14 this year, Attack is surely going to be one of a kind.

Also Read: John Abraham starrer ATTACK to release on August 14, 2020, first look revealed

मल्टी टैलेंटेड दोस्त के नाम पर बेटे का नाम फरहान रखा, तो असर ये हुआ कि बेटा भी मल्टीटैलेंटेड हो गया: जावेद अख्तर January 08, 2020 at 07:21PM

बॉलीवुड डेस्क.अपने बेटे फरहान अख्तर के 46वें जन्मदिन पर शायर, गीतकार और पटकथा लेखक पिता जावेद अख्तर बता रहे हैं बाप-बेटे के रिश्ते की गहराइयों के बारे में और पिता के रूप में कर रहे हैं बेटे का विश्लेषण। दैनिक भास्कर के लिए जावेद अख्तर से यह खास चर्चा उनके निजी मित्र व उन पर लिखी बेस्टसेलर्स पुस्तक 'ख्वाबों के गांव में' के लेखक अरविंद मंडलोई ने की।

फरहान आपके परिवार की क्रिएटिविटी की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे, इसका अहसास आपको कब हुआ?
देखिए साहब... परंपरा तो हमारे परिवार की यह है कि हम बेटे को नालायक समझते हैं। मेरे पिता को उनके पिता नालायक समझते थे। मेरे पिता मुझे नालायक समझते थे और मैं फरहान को नालायक समझता था। बहुत समय तक मुझे फरहान को लेकर यही फिक्र होती थी कि ये लड़का कभी जिंदगी में कुछ करेगा भी या नहीं। आज देखिए उसने मुझे न सिर्फ हैरान किया बल्कि गलत भी साबित किया है। इस बात पर मुझे फक्र के साथ खुशी भी होती है।

एक बार उसने मुझे दो पन्ने पर खुद का लिखा हुआ कुछ दिखाया था। उसमें जो राइटिंग की स्टाइल और शब्दावली उसने इस्तेमाल की थी, वह मुझे बहुत अच्छी लगी। फिर वो बहुत दिनों बाद मेरे पास आया और मुझसे कहा कि मैं और मेरा दोस्त रितेश एक फिल्म बनाना चाहते हैं। उसकी स्क्रिप्ट उसने मुझे दी। वह स्क्रिप्ट 'दिल चाहता है' की थी। मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो हैरान हो गया। उससे कहा कि कहानी तो तुम्हारी ठीक है। लेकिन तुम फिल्म बनाओगे कैसे, इसके लिए पहले तुम्हें स्टार्स से बात करनी पड़ेगी। वह मुझसे बोला आमिर खान से मेरी बात हो चुकी है वह फिल्म करने के लिए तैयार हैं।

मैं हैरान हो गया कि आमिर जैसे बड़े सितारे को साइन करना इतना आसान तो है नहीं, तो एक नया लड़का कैसे इतने बड़े स्टार को साइन कर आया। इसका जिक्र मैंने अपने एक प्रोड्यूसर दोस्त से किया तो उसने कहा कि, यदि आमिर इस प्रोजेक्ट में हैं तो वह इसे लेने तैयार है और इस फिल्म के लिए 80 लाख रुपए फरहान को ऑफर कर रहा है।

मैंने यह बात फरहान को बताई तो वह बोला-वह चाहे मुझे कितनी भी बड़ी रकम क्यों न ऑफर करें, फिल्म तो मैं अपने दोस्त रितेश के साथ ही बनाऊंगा।


हालांकि मुझे चिंता थी कि दोनों ही नए हैं, कैसे फिल्म बनाएंगे। पर दोनों ने मिलकर फिल्म बनाई। इसमें बेटी जोया का भी कंट्रीब्यूशन था। वह न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग सीखकर आई थी। उसने इन्हें एक नया ढांचा दे दिया कि फिल्म बनाओ तो इस तरह से बनाओ। पूरा सिस्टम ही चेंज कर दिया उसने। उसकी वजह से ये फिल्म बहुत ही सिस्टमैटिकली बनी।

इसमें डायलॉग भी खुद फरहान के लिखे हुए है, स्क्रिप्ट भी उसकी ही है। जब ये फिल्म पूरी हुई और इसका फाइनल प्रिंट देखा गया तो मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, कुछ लोगों ने कहा कि साहब ये फिल्म बहुत स्लो है। अगर आपने इसे एडिट करके फास्ट नहीं की तो ये फिल्म चलेगी नहीं। जिन्होंने कहा वे काफी बड़े लोग थे। मैंने फरहान से कहा कि क्या करोगो, तब उसने कहा मुझे तो यही टैम्पो चाहिए, मैं इसे फास्ट नहीं करना चाहता हूं। मैंने रितेश से पूछा तो उसने कहा कि फरहान अगर मुझसे कहेगा तो मैं पूरी फिल्म रिजेक्ट करके फिर से शूट कराऊंगा। कोई भी दूसरा मुझे कुछ भी बोले मैं उसकी बात नहीं सुनूंगा, मैं सिर्फ फरहान की बात सुनूंगा। रितेश भी मेरे बच्चे की तरह है। एक-दूसरे पर उनका कॉन्फिडेंस है।

एक बार आमिर खान की मुझसे इस बारे में बात हुई, और उन्होंने मुझसे कहा कि ....'मैं एक फिल्म कर रहा था तब सेट पर एक दिन एक लड़का आया। उसने अपना नाम फरहान अख्तर बताया। मैं उसका चेहरा, बोलने का तरीका देखकर समझ गया कि वो आपका बेटा है। उसने मुझसे कहा कि, मैं आपको एक स्क्रिप्ट सुनाना चाहता हूं तो मैंने कहा कि अभी मैं कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनना चाहता, आप छह महीने बाद आइए। ऐसा सुनकर वह चला गया। पर मैं इसके बाद इस बात का भी इंतजार कर रहा था कि अगले दो दिनों जावेद साहब का फोन आएगा और आप कहेंगे कि मेरे बेटे की स्क्रिप्ट सुन लो। जब एक हफ्ते तक आपका फोन नहीं आया तो मैं समझ गया कि ये बाद उसने आपको बताई नहीं है। बस यही बात उसकी मुझे अच्छी लग गई। मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा...कि फरहान को फोन करके बुलाओ। फिर फरहान आया उसने मुझे स्क्रिप्ट नैरेट की। जैसे ही नैरेशन खत्म हुआ मैंने कहा-ये फिल्म मैं करूंगा। कहीं अगर आपका फोन आ गया होता तो मैं ये फिल्म शायद 6 महीने बाद ही करता।'

आपके जेहन में फरहान से जुड़ी कौन सी मेमोरीज हैं जिन्हें री-कलेक्ट करना चाहेंगे?
फरहान बहुत दिलचस्प बच्चा है, उससे जुड़ी बहुत सी यादें मेरे जेहन में हैं। जब वह 4-5 साल का रहा होगा, तब की उसकी एक बात मुझे याद आती है। मैं बेड पर लेटा हुआ था और वो अपने दोनों हाथ मेरे सीने पर रखे हुए मुझसे बात कर रहा था। मैंने उससे पूछा, यार ये बताओ ....मैं जब बुड्‌ढा हो जाऊंगा, काम नहीं कर पाऊंगा, तो तुम क्या मेरा ख्याल रखोगे। उसने कहा हां, मैं बिल्कुल आपका ख्याल रखूंगा। मैंने पूछा क्या करोगे, तो उसने कहा मैं आपके लिए सिगरेट लेकर आऊंगा। (उस समय मैं स्मोकिंग किया करता था।)

मैंने पूछा-तुम पैसे कहां से लाओगे, तो फरहान बोला मैं मम्मी से ले लूंगा। मैंने कहा-तुम्हारी मम्मी को भी तो मैं ही पैसे देता हूं, जब मैं कमाऊंगा ही नहीं तो उनके पास भी पैसे भी नहीं होंगे। फिर क्या करोगे। फिर एक सेकंड सोचने के बाद वो मुझसे लिपट गया और इमोशनल होते हुए बोला, पापा आप जिंदगी में कभी बुड्‌ढे मत होना।

आज भी जब वो मुझसे मॉडर्न जमाने की 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में जवां दिलों को पसंद आने वाले गाने लिखवाता है, तो उसके पीछे वजह ये है कि वह नहीं चाहता कि मैं कभी बुड्‌ढा होऊं।

ये कैसे तय हुआ कि फरहान का नाम फरहान रखा जाए?
देखिए, फरहान मुजीफ साहब भी उस समय दुनिया में थे। वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे। वे बहुत दिलचस्प आदमी थे और फिजिक्स के प्रोफेसर थे। वे अच्छे म्यूजिशियन थे, बेहतरीन गिटार बजाते थे। पेंटर भी अच्छे थे। उनकी पेंटिंग बिकने के लिए कतार लगती थी। वो मेरे अजीज दोस्त थे पर तब कम एयरलाइंस होने के कारण उनसे कम मिलना हो पाता था। जब मेरा बेटा हुआ तो मुझे लगा कि मेरा सबसे अजीज दोस्त जिससे मैं कम मिल पाता हूं, क्यों न बेटे का नाम उसी के नाम पर रख दूं।

मुझे उस वक्त नहीं पता था कि एयरलाइंस की संख्या इतनी ज्यादा हो जाएगी कि हर 15 दिन में अपने दोस्त से मैं मिल लूंगा, अगर ये पता होता तो मैं बेटे का नाम फरहान रखता ही नहीं। नाम रखने का असर ये हुआ कि जैसे फरहान मुजीफ साहब मल्टीटैलेंटेड आदमी थे वैसे ही मेरा बेटा फरहान भी मल्टीटैलेंटेड है। वह एक्टर भी है, राइटर भी है, प्रोड्यूसर भी है, सिंगर भी है।

आपको कब एहसास हुआ कि आपके बच्चे अब आपके दोस्त हो गए हैं?
शुरू से ही मेरा पिता के रूप में बच्चों से ट्रेडिशनल रवैया नहीं रहा है। फरहान का तो सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत जबरदस्त है। फरहान ऐसे-ऐसे किस्से, जोक्स सुनाता है और बातें बताता रहता है कि फिर मैं भी जवाब में उसके जैसे ही हंसाने की कोशिश करता हूं और जताता हूं कि ऐसा न समझो बेटा कि सिर्फ तुम्हारे ही पास सेंस ऑफ ह्यूमर है। मैं अपने बच्चों के विचारों की कद्र करता हूं। कभी-कभी दु:ख होता है जब सुनता हूं कि फरहान को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।

मेरे बच्चे ऐसे माहौल में पले-बढ़े हैं कि इनमें सांप्रदायिकता जैसी चीज आना तो बहुत दूर की बात है, जब सुनता हूं कि फरहान को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है तो बहुत दु:ख होता है। मैं उससे यही कहता हूं कि ये पागल लोग हैं, उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान मत दो।

स्क्रिप्ट राइटर, पोएट और फिल्ममेकर के तौर पर फरहान को कैसे देखते हैं?
देखिए मैं बहुत ही ऑब्जेक्टिव टाइप का इंसान हूं। मुझे अगर कोई गाना पसंद नहीं आता तो फिर मैं उसे सुनता ही नहीं हूं। फरहान की पहली फिल्म 'दिल चाहता है' के बारे में कहूंगा कि वह पाथ ब्रेक्रिंग फिल्म थी। वह अपनी तरह की ही फिल्म थी। मुझे अपने दोनों बच्चों की कला पसंद है। उनकी कामयाबी से बहुत खुश हूं। खुशी की बता है कि दोनों ने घटिया काम करके कामयाबी नहीं पाई। उनका एक स्टैंडर्ड है। एक एक्टर के तौर पर मैं फरहान को बहुत अच्छा समझता हूं। उसकी डायरेक्ट की गई फिल्मों में एक फिनिशिंग देखने को मिलती है। उनका एक क्लास होता है। मैं इसकी प्रशंसा करना चाहता हूं। इस वक्त तो वो एक्टिंग में मशरूफ है, लेकिन जब भी वो अगली फिल्म बनाएगा तो बहुत पसंद की जाएगी। वह एक बच्चे की कहानी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Javed Akhtar said, After the name of a multi-talented friend, the son was named Farhan, so the effect was that the son also became multitalented

Chhapaak celeb review: Stars hail DP, Meghna January 08, 2020 at 06:04PM

Controversies aside, the film has been receiving majorly positive reviews from critics with several Bollywood stars joining in to hail Deepika and director Meghna Gulzar for making a “brilliant”, “brave” and “powerful” film on a topic that “needed to be discussed”.

‘छपाक’ के खिलाफ लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, फिल्म पर रोक की मांग January 08, 2020 at 07:06PM

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के खिलाफ लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने पटियाला हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपर्णा ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। लॉयर के अनुसार उन्होंने लक्ष्मी के केस के दौरान कोर्ट में काफी मेहनत की, लेकिनफिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। गुरुवार को मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में की जाएगी।

अपर्णा ने अपनी याचिका में बताया कि उन्होंने लक्ष्मी को न्याय दिलाने के लिए सालों तक मेहनत की, लेकिन फिल्म में उन्हें इस बात का क्रेडिट नहीं दिया गया। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'मैंने कभी भी अपने काम का दिखावा नहीं किया है, लेकिन फिल्म को देखकर मैं परेशान हो गई हूं और अपनी पहचान बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा ले रही हूं।' उन्होंने लिखा कि मैंने पटियाला हाई कोर्ट लक्ष्मी का केस लड़ा, कल कोई और वहां पर अब मेरा केस लड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lakshmi Aggarwal's lawyer Aparna Bhatt filed a petition in the High Court against 'Chhapak', demanding a ban on the film

दीपिका के जेएनयू जाने से छपाक पर नहीं पड़ेगा असर, कंट्रोवर्सी दोधारी तलवार विरोध ट्विटर तक ही सीमित January 08, 2020 at 06:53PM

बॉलीवुड डेस्क.दीपिका पादुकोण मंगलवार की शाम जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। वे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष से मिली थीं। दीपिका के इस कदम के बाद से ही उनकी फिल्म के खिलाफ ट्विटर पर बायकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा था। दीपिका फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उनके करीबियों ने बतायाकि दीपिका प्रोटेस्ट में निजी रुचिमें गई थीं। मामला प्रमोशन का होता तोमेघना गुलजार और विक्रांत मैसी भी उनके साथहोते, पर ऐसा नहीं हुआ।

ट्रेड पंडितों के मुताबिक, दीपिका के इस मूव से फिल्म पर कोईप्रभाव नहीं पड़ेगा। उसकी किस्मत उसके कंटेंट से डिसाइड होगी न कि जेएनयू जाने से। अक्षय राठी कहते हैं, 'पद्मावत', 'ऐ दिल है मुश्किल' के टाइम भी फिल्म को बैन करने की कोशिश हुई थी। फिल्मों के विरोध प्रदर्शन से अंतिम तौर पर इन स्टूडियोज का आर्थिक नुकसान होता है। दीपिका ने जो स्टैंड लिया, वह उनका डेमोक्रेटिक राइट है। बहरहाल, फिल्म अफेक्ट होगी कि नहीं, वह शुक्रवार बाद पता चल जाएगा।'
डिस्ट्रीब्यूशन में 40 साल से सक्रिय राज बंसल का कहना है...'कंट्रोवर्सी दोधारी तलवार होती है, पर यहां उसका साइड इफेक्ट होता नजर नहीं आ रहा है। विरोध प्रदर्शन ट्विटर तक सिमटा हुआ है।'

सोमवार को एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार जेएनयू हमले पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था- "यह देखकर गर्व होता है कि अपनी बात कहने से डर नहीं है। बात खुशी की है कि लोग सामने आ रहे हैं। बेखौफ अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।"

विवादों के बावजूद वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

पद्मावत - 580 करोड़

पीके - 616 करोड़

दंगल - 2000 करोड़

वीरे दी वेडिंग -140 करोड़



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone visiting JNU will Not affect Chhapaak

After Parineeti, Rana opts out of 'Bhuj...' January 08, 2020 at 05:33PM

A couple of months ago actress Parineeti Chopra bowed out of Ajay Devgn's upcoming film 'Bhuj: The Pride of India' and now as per the latest reports Rana Daggubati has also opted out of the project. The actor was supposed to play a lieutenant colonel of Madras regiment in the film. Reportedly due to health concerns Rana has taken this decision.

Celebs who hid their faces from paparazzi January 08, 2020 at 04:30PM

Movie review: Darbar 3/5 January 08, 2020 at 04:39PM

An engaging commercial cocktail of action and drama.

Janhvi enjoys auto-rickshaw and ferry ride January 08, 2020 at 05:35PM

Janhvi Kapoor was recently snapped taking an auto-rickshaw ride in the city. Dressed in a white salwar-suit, she looked like a vision as she went out and about in the city. She was also seen obliging fans with selfies and posing for pictures with them.

Kajol opens up about her two miscarriages January 08, 2020 at 05:07PM

Kajol is one of the most talented and loved actresses we have in Bollywood. Apart from being a phenomenal actor, she is also one doting mother of her two kids – Nysa and Yug. Despite being busy with her career, the actress has been a hands on mother and has always prioritised her kids over everything else.

Rajinikanth starrer ‘Darbar’ twitter review January 08, 2020 at 04:49PM

The first show of the AR Murugadoss directorial 'Darbar' starring Rajinikanth began at 4 AM in Chennai. Expectedly, it drew a large number of people to the theatres. The film has opened with positive reviews and it's receiving a thunderous response from the audience.

Deepika starrer 'Chhapaak' in trouble again January 08, 2020 at 04:30PM

Taking to her facebook handle, Laxmi Agarwal's lawyer wrote that she is deeply disturbed by the fact she has not been given any credit in Deepika Padukone starrer ‘Chhapaak’. The lawyer claimed in the post that she would take legal action to protect her identity and preserve her integrity.

'जर्सी' के निर्माता अमन गिल ने किया खुलासा, कहा- शाहिद ने 2 डिग्री तापमान में भी पूरी की शूटिंग January 08, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. 'कबीर सिंह' जैसी जोरदार सफलता देने के बाद शाहिद कपूर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं। किसी भी हालत मेंशूट अफेक्ट नहीं होने दे रहे हैं। उनके समर्पण कानवीनतम उदाहरण फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग पर देखने को मिला।चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरानवहां पारा दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा था। उसके बावजूद शाहिद ने आउटडोर शूट बिना किसी शिकायत के पूरी की।

निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, शाहिद बेहद प्रोफेशनल हैं।दिसंबर के दौरान अधिकांश शूटिंग आउटडोर या लाइव स्थानों पर होती थी, जहां हम सभी 3-4 कपड़ों में होते थे, लेकिन शाहिद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और ठंडे तापमान के बावजूद उन्होंने सीन पूरा किया।

प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़ रही है। बढ़ते तापमान के बावजूदशाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे, उन्होंनेपूरीयूनिट कोसपोर्ट किया औरठंड से शूटप्रभावित नहींहोने दिया।एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Jersey' producer Aman Gill revealed, Shahid completed shooting even in 2 degree temperature

​जिस शो में कभी करते थे एंकरिंग, उसी शो में गेस्ट जज बन कर आये मनीष पॉल January 08, 2020 at 04:05PM

टीवी डेस्क.कल्पना कीजिये, किसी कलाकार के लिए यह कितनी बड़ी सफलता है कि वह जिस शो में कभी बतौर एंकर नजर आते थे, उसी शो में उन्हें बाकायदा गेस्ट जज के रूप में आमंत्रित किया गया।जी हां, यहां बात सबके फेवरेट मनीष पॉल की हो रही है। यह बात जगजाहिर है कि मनीष मनोरंजन जगत के सबसे चहेते एंकर हैं।मनीष टीवी के पहले ऐसे एंकर बन गए हैं, जिन्हें किसी रियलिटी शो में जज बना कर बुलाया। जाहिर है कि मनीष इस बात से बेहद खुश हैं।

मनीष ने की जमकर मस्ती :रिएलिटी शोज से लेकर बड़े-बड़े अवार्ड्स शोज, स्पोर्ट्स शोज और दबंग जैसे शो में भी उनकी ही डिमांड रहती है। ऐसे में नया साल आते ही उन्हें एक और उपलब्धि हासिल हुई है कि वह इंडियन आयडल, जिसमें वह खुद वर्ष 2018 में एंकर की भूमिका निभा चुके हैं। उसी शो में उन्हें इस बार सेलेब्रिटी जज के रूप में न्योता मिला। हाल ही में मनीष ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग पूरी की है और सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आप साफ़ देख सकते हैं कि मनीष ने अपने हंसमुख अंदाज़ में, जैसा कि वह हमेशा रहते भी हैं, सबका दिल जीता है और खूब धमाल मचाया है। मनीष ने शो के जज विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जम कर मस्ती की है।

मनीष खुद इस बात से बेहद खुश हैं, उन्होंने इस बारे में बातचीत में कहा कि यह सच है कि नए साल से मुझे बहुत सारी उम्मीदें हैं और साल की शुरुआत में ही एक नयी उपलब्धि मेरे खाते में आई है। इंडियन आइडल में जज बन कर जाना मेरे लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है, चूंकि इंडियन आइडल एक बड़ा और बहुत प्रतिष्ठित मंच है। इस शो में सभी ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया। मैं खुद भी गाने का शौक़ीन रहा हूंऔर संगीत की तरफ मेरा रुझान हमेशा से ही रहा है, ऐसे में बहुत ख़ुशी मिलती है कि बतौर होस्ट मैं 2018 में इस शो से जुड़ा था, उसी मंच पर मुझे गेस्ट के रूप में बुलाया गया। शायद मैं पहला होस्ट हूं, जिसे ये सम्मान मिला है तो मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जब मैं होस्ट था, तब भी मैंने बहुत सारीयादें भी संजोई थीं। लेकिन इस बार अलग ही बात थी। जज की कुर्सी पर बैठकर समझ पाया कि वहां बैठकर निर्णय लेना कितना कठिन होता है, जबकि अब तक एंकर के रूप में कई शोज किये हैं। लेकिन इस बार नर्वस भी बहुत था। वहीं मैंने शो के बाकी जज के साथ बहुत मस्ती भी की।

विशाल ने कहा भी-मेरे गंजेपन का मजाक उड़ाने के लिए मनीष इस बैक, नेहा के साथ मस्ती की, आदित्य के साथ भी मजा आया। सभी कंटेस्टेंट बहुत खुश थे मुझे देख कर, तो मुझे बहुत- बहुत मजा आया और मेरी कोशिश होगी कि मैं और भी इस तरह के नए आयाम अपने काम के साथ जोड़ता रहूं।मेरे फैंस को थैंक्स कहना चाहूंगा। उनके प्यार ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।" गौरतलब हैपिछले दिनों मनीष के शो मूवी विद मनीष पॉल एक कामयाब शो रहा, शो में उन्होंने खूब धमाल मचाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manish Paul came as guest judge on the Indian Idol show where he was once the anchor
Manish Paul came as guest judge on the Indian Idol show where he was once the anchor
Manish Paul came as guest judge on the Indian Idol show where he was once the anchor
Manish Paul came as guest judge on the Indian Idol show where he was once the anchor

HBD Farhan: How he has redefined versatility January 08, 2020 at 04:00PM

Darbar: Will Rajinikanth deliver a super hit film? January 08, 2020 at 03:30PM

Photos: Genelia shares her look for an event January 08, 2020 at 02:16PM

Bollywood actress Genelia D'Souza Deshmukh has been away from silver screens for a long time now. However, the actress is quite active on her social media accounts. The actress loves to post about her day to day activities to keep her fans updated.

Video: Janhvi enjoys a brisk walk session January 08, 2020 at 01:54PM

Apart from making fashion statements, Janhvi Kapoor is also known for giving major fitness goals. The actress often gets snapped in the city post her workout sessions. And her latest Instagram video is proof that she is a fitness freak.

Video: Sushmita Sen enjoys a swing ride! January 08, 2020 at 01:34PM

Although Sushmita Sen has been away from the silver screen, the actress was in touch with her fans through her social media. Sush loves to treat everyone with pictures and videos from her day to day activities. Most of the posts include her workout videos, pictures with daughters and boyfriend Rohman Shawl.

Varun, Shraddha & Nora promote #StreetDancer3D January 08, 2020 at 01:09PM

Shraddha Kapoor and Varun Dhawan will be reuniting with 'Street Dancer 3D' after sharing screen space in 'ABCD 2'. The duo is currently on a promotional spree and is leaving no stones unturned to reach out to the audience.

Actresses who have faced pregnancy rumours January 08, 2020 at 03:30PM

Video: DeepVeer's PDA at 'Chhapaak' screening January 08, 2020 at 09:39AM

Ranveer Singh and Deepika Padukone have been giving us major couple goals for a long time now. The duo always proves that they are made for each other through their actions. And the same happened at the screening of Meghna Gulzar's 'Chhapaak'.