Friday, January 8, 2021

Ankita's throwback post with Milind Soman January 08, 2021 at 08:22PM

Ankita Konwar and Milind Soman are every social media enthusiast’s favourite couple giving relationship goals with regular pictures and videos.

17 साल चली थी अधुना से फरहान अख्तर की पहली शादी, अब सात साल छोटी मॉडल शिबानी को कर रहे हैं डेट January 08, 2021 at 08:31PM

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर 47 साल के हो गए हैं। 9 जनवरी 1974 को उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। फरहान की मां हनी ईरानी और पिता जावेद अख्तर दोनों ही स्क्रीन राइटर हैं। उनकी बड़ी बहन जोया अख्तर बॉलीवुड की फेमस फिल्म डायरेक्टर और राइटर हैं। पिता जावेद अख्तर ने तब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी से दूसरी शादी कर ली थी, जब फरहान बहुत छोटे थे। हालांकि, फरहान की अपनी सौतेली मां से काफी अच्छी बनती है। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है।

2001 में शुरू हुआ फरहान का करियर

फरहान अख्तर ने साल 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'रॉक ऑन' (2008) से हुआ था। एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ फरहान सिंगर भी हैं और उन्होंने 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में बतौर सिंगर भी कदम रखा था। तकरीबन 20 से ज्यादा फिल्मों में उनका योगदान रहा है। इनमें से किसी में वे एक्टर के रूप में नजर आए तो किसी को निर्देशित किया। 'रॉक ऑन' (2008), 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (2011) और 'शादी के साइड इफेक्ट' (2014) में उन्होंने गाने भी गाए हैं।

टूट चुकी है शादी

फरहान अख्तर पत्नी अधुना से अलग हो चुके हैं। दोनों की साल 2000 में शादी हुई थी और ये 17 साल चली। 2017 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। दोनों ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा था, "मैं (फरहान) और अधुना आपसी रजामंदी से अलग हो रहे हैं। हमारे बच्चे हमारी प्रायोरिटी रहेंगे। उनकी देख-रेख हम करते रहेंगे। मैं नहीं चाहता कि बेवजह की अटकलों में उन्हें घसीटा जाए। हम यह चाहेंगे कि इस वक्त हमें पूरी प्राइवेसी दी जाए।"

'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी मुलाकात

फरहान-अधुना बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में गिने जाते थे। अधुना ने बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट पहचान बनाई है। दोनों की मुलाकात 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी। अधुना फरहान से छह साल बड़ी हैं। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं।

शिबानी दांडेकर को कर रहे डेट

तलाक के बाद फरहान मॉडल और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं जो कि उनसे सात साल छोटी हैं। इनकी मुलाकात 2015 में शो 'आई कैन डू दैट' के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं। 40 साल की शिबानी सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो मॉडल और सिंगर भी हैं।

वह मशहूर एमटीवी वीजे एक्ट्रेस और सिंगर अनुषा दांडेकर की बहन हैं। शिबानी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में आई मराठी फिल्म 'टाइमपास' में आइटम नंबर से शुरुआत की थी। इसके बाद 2015 में वो 'रॉय' और 'शानदार' जैसी फिल्मों में नजर आईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhtar turns 47, know some interesting facts about the actor

पंजाब की जिन दादी को कंगना ने 100 रु में उपलब्ध बताया था, अब उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस किया January 08, 2021 at 08:23PM

पहले से ही कई कानूनी उलझनों में फंसी कंगना रनोट के खिलाफ अब बठिंडा, पंजाब में मानहानि की शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत 73 साल की दादी मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था। शुक्रवार को मोहिंदर कौर के वकील रघबीर सिंह ने बताया कि कंगना के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। कोर्ट इस पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।

'कमेंट के चलते मानसिक तनाव झेलना पड़ा'

अपनी शिकायत में मोहिंदर कौर ने कहा है कि एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में उनकी तुलना एक अन्य महिला से कर गलत आरोप लगाए हैं कि यह वही दादी थी, जो शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुई थी। कौर ने शिकायत में लिखा है कि इस तरह के कमेंट का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस ने उनकी साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

दादी का दावा है कि झूठे और स्कैंडलस ट्वीट की वजह से उन्हें अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, गांववालों और आम जनता की नजरों में मानसिक तनाव, दर्द, उत्पीड़न, अपमान, प्रतिष्ठा के नुकसान और मानहानि का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद भी कंगना ने बिना शर्त माफी मांगने की जहमत तक नहीं उठाई।

कंगना ने क्या लिखा था अपनी पोस्ट में?

किसान आंदोलन के बीच कंगना ने मोहिंदर कौर से जुड़ी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "हाहाहा वह वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था। वह 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।"


कंगना ने बिना नाम लिए मोहिंदर कौर को शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में शामिल हुईं बिलकिस बानो बताया था। हालांकि, जब उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी।

मोहिंदर कौर ने लगाई थी फटकार

कंगना की पोस्ट वायरल होने के बाद मोहिंदर कौर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, "कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है? वह कमली (पागल) है। उसने जो कुछ भी कहा, उस पर लानत है। कंगना को क्या पता कि किसान की कमाई क्या होती है। जब पसीना बहता है, खून गर्म होता है, तब कहीं पैसा आता है। किसानी से पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। कंगना ने मुझ पर बहुत गलत तोहमत लगाई है।"

मोहिंदर कौर ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था कि उनके खेतों में काम खत्म नहीं होते, ऐसे में वे 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाएंगी? उनके मुताबिक, कंगना ने जो कुछ कहा है, वह गलत बात है। उन्होंने कंगना को गुरबानी का पाठ पढ़ाया और हिदायत दी थी कि कभी किसी के लिए गलत नहीं बोलना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut In Another Trouble: Mahinder Kaur Files Complaint Against The Actress In Bathinda Court

Bollywood promises a joyride in 2021 January 08, 2021 at 07:30PM

Looks like what was lost in 2020 will be duly recovered this year, at least as far as the entertainment industry is concerned. With wholesome entertainers, tent pole dramas, horror comedies, remakes, and biopics, Bollywood seems keen to make it up to the audience who couldn't go to the theatres last year by leaving them spoilt for choices.

Stars pour in bday wishes for Farah Khan January 08, 2021 at 07:32PM

One of the most sought-after Bollywood choreographers and directors, Farah Khan Kunder turns 56 today.

When Farhan's punches landed on Darshan January 08, 2021 at 07:37PM

On Farhan Akhtar's birthday, his Toofan co-star recalls their time on the set of the film

28 साल की नोरा फतेही ने जताई तैमूर अली खान से शादी की इच्छा, जवाब में करीना ने कहा- अभी वह 4 साल का है January 08, 2021 at 07:22PM

एक्ट्रेस नोरा फतेही करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर से शादी करना चाहती हैं। उन्होंने हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो 'वाट्स वीमेन वांट' में यह इच्छा जाहिर की। शो के दौरान जब करीना ने कहा कि वे और सैफ उनके डांस मूव्स को बहुत पसंद करते हैं तो उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, "मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही जब तैमूर बड़े हो जाएंगे तो मैं मेरी और उनकी सगाई या शादी के बारे में सोच सकती हूं।"

करीना बोलीं- अभी वह 4 साल का है

28 साल की नोरा की बात सुनने के बाद करीना हंस पड़ीं। उन्होंने जवाब में कहा, "अभी वह 4 साल का है। मुझे लगता है कि आपको बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा।"20 दिसंबर 2016 को जन्मे तैमूर ने पिछले महीने ही अपना चौथा जन्मदिन मनाया है। तब करीना ने बेटे को हार्डवर्किंग ब्वॉय बताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज में लिखा था, "जिंदगी में वह सबकुछ करना, जो तुम्हारे चेहरे पर मुस्कराहट लाए। तुम्हारी अम्मा से ज्यादा प्यार तुम्हे कोई नहीं कर सकता।"

जब आहत नोरा कर लिया था भारत छोड़ने का फैसला

नोरा फतेही 2014 में बॉलीवुड के एक्टिव

नोरा मूल रूप से मोरक्को, कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रोर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें 'बाहुबली : द बिगनिंग' भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर 'मनोहारी' में वे नजर आई थीं। हालांकि, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी।

'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखेंगी नोरा

नोरा फतेही को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में देखा गया था। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका थी। नोरा ने न केवल इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था, बल्कि फिल्म के गाने 'गर्मी' में उनके जबरदस्त डांस ने भी खूब सराहना बटोरी थीं। वे अजय देवगन स्टारर 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी दिखाई देंगी, जो इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nora Fatehi Says She Wants To Marry Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Gives Hilarious Reply

Celebs who are making comeback in 2021 January 08, 2021 at 06:16PM

Ranbir Kapoor to Shah Rukh Khan: Celebs who are making comeback in 2021

Unrecognisable throwback pics of Celebs January 08, 2021 at 06:34PM

Stunning pictures of Kareena with her BFFs January 08, 2021 at 04:41PM

Stunning pictures of Kareena Kapoor Khan with her BFFs

Celebs who are making comeback in 2021 January 08, 2021 at 06:16PM

Ranbir Kapoor to Shah Rukh Khan: Celebs who are making comeback in 2021

Saif to shoot Adipurush post paternity break January 08, 2021 at 09:30AM

The actor has decided to start work only after the birth of his second child with wife Kareena Kapoor Khan

Javed Akhtar on Farhan & Shibani January 08, 2021 at 04:49PM

Read On...

Deepika is closest to THESE people January 08, 2021 at 06:04PM

Deepika Padukone who recently deleted all of her posts on Instagram and Twitter, seems to be now making her way back to social media. On Friday she took an Instagram challenge ‘Post a Picture’ and sent her fans into a frenzy as she answered some interesting questions about herself, including her cheat meal, things she can’t live without, an endearing moment from ‘Piku’ with Late Irrfan Khan and more.

Khushi's bday wish for Aaliyah Kashyap January 08, 2021 at 05:24PM

Today filmmaker Anurag Kashyap’s daughter, Aaliyah Kashyap turned a year older. To this, her friends and fans are sending out heartfelt wishes to the star kid on social media. Now joining them, Late Sridevi and Boney Kapoor’s youngest daughter, Khushi Kapoor who recently made her Instagram profile public, shared the sweetest wish for her close friend, Aaliyah.

Ali: Russell Brand kept me sane last year January 08, 2021 at 08:27AM

While the lockdown phase was tough for people around the globe, Ali Fazal found solace in comedian Russell Brand.

Anushka posts an adorable pic with a friend January 08, 2021 at 03:57PM

Anushka Sharma is expected to deliver her first child with cricketer Virat Kohli this month. The actress has been keeping fans posted about her day-to-day life on Instagram. Now, she uploaded an adorable picture with a friend along with a birthday wish for her.

Photos: Ananya Panday keeps it cool and comfy January 08, 2021 at 03:39PM

Ananya Panday was snapped by the paparazzi as she visited Sanjay Kapoor's house post-midnight. Sanjay's daughter Shanaya Kapoor and Ananya are best friends and often hang out together. The 'Student of the year 2' actress looked pretty in a white crop top and olive green pants with white shoes. The young starlet was also sporting a face mask as a precaution from COVID-19. She also waved at the shutterbugs before getting inside her car.

Kareena reunites with her BFFs Malaika & Amrita January 08, 2021 at 03:20PM

Kareena Kapoor Khan is quite active on Instagram and loves to share updates about her life with fans regularly. Now she took to the photo-sharing to share a picture as she reunited with her girl gang. The actress looked drop-dead gorgeous as she wore a loose sky blue gown for the night. The picture also featured Malaika Arora and Amrita Arora. She captioned the post, 'Reunited ❤️❤️ Missing Lolo @therealkarismakapoor"