Wednesday, September 2, 2020

Dwayne Johnson, his wife Lauren Hashian and daughters test positive for COVID-19 September 02, 2020 at 06:03PM

Superstar Dwayne Johnson has confirmed that he, his wife Lauren Hashian, and his daughters, 4-year-old Jasmine, and 2-year-old Tiana have tested positive for COVID-19.

Dwayne Johnson, his wife Lauren Hashian and daughters test positive for COVID-19

Taking to Instagram to inform his followers, Dwayne said in the video, "I wanted to give you guys a little helpful update on things that have been going on on my end for the past two-and-a-half to three weeks now. So the update is this: my wife Lauren as well as my two baby girls and myself, we have all tested positive for COVID-19."

"I could tell you that this has been one of the most challenging and difficult things we have ever had to endure as a family, and for me, too, personally as well," he continued. "And I've gone through some doozies in the past."

"Testing positive for COVID-19 is much different than overcoming nasty injuries, or being evicted, or even being broke, which I have been more than a few times," he said adding that his, "No.1 priority is to always protect my family. And protect my children, my loved ones."

"I wish it was only me who tested positive, but it wasn't, it was my entire family, so this one was a real kick in the gut. But I am happy to tell you guys that we as a family are good. We're on the other end of it, we're on the other side. We're no longer contagious, and we are — thank God — we are healthy."

"We are counting our blessings right now because we're well aware that it isn't always the case that you get on the other end of COVID-19 stronger and healthier. I have had some of my best friends have lost their parents, their loved ones, to this virus that is so incredibly relentless and unforgiving, and it is insidious. So for our babies, Jazzy and Tia, they had a little sore throat the first couple of days, but other than that, they bounced back and, and it's been life as normal, happy babies running around and playing," the actor further said.

"The other thing is to wear your mask, we have been in quarantine for months, we wear our masks every day," Johnson said. "This baffles me that some people out there, including some politicians, will take this idea of wearing a mask and make it a political agenda of a political agenda, politicizing. It has nothing to do in politics."

"So wear your masks. I'm not a politician. I am a man though, who cares about my family deeply and will do everything I can to protect them. But I'm also a man who cares about all of you guys. I don't care what political party you're affiliated with. I don't care what part of the world you're from. I don't care what your skin color is, what your job is, what your bank account says. I don't care. I do care about all of them. And I do not want you or your entire family to get COVID-19," he further said in the video. "Remember these takeaways that I shared with you and stay healthy, my friends, and I'll see you down the road."

He captioned the video message, "My message to all of you around the world -

Stay disciplined.
Boost your immune system.
Commit to wellness.
Wear your mask.
Protect your family.
Be strict about having people over your house or gatherings.
Stay positive.
And care for your fellow human beings.

Stay healthy, my friends."

Dwayne Johnson and Lauren Hashian celebrated their one-year wedding anniversary in August.

ALSO READ: Dwayne Johnson’s Black Adam teases showdown with Superman, introduces Justice Society of America featuring Doctor Fate, Hawkman, Cyclone, and Atom Smasher

'जुमांजी' के एक्टर ड्वेन जॉनसन पत्नी और 2 और 4 साल की बेटियों समेत हुए थे संक्रमित,बोले - यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त था September 02, 2020 at 07:54PM

'द ममी रिटर्न्स', 'बेवॉच' और 'जुमांजी' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन परिवार समेत कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं। अभिनेता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वे, उनकी पत्नी और दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी हालत हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, अब वे रिकवर हो चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं।

दोस्त के जरिए संक्रमित हुए थे 'द रॉक'

द रॉक के नाम से मशहूर 48 वर्षीय जॉनसन की मानें तो वे, उनकी 35 साल की पत्नी लॉरेन और दो बेटियां जैसमिन (4) और टिआना (2) करीब ढाई सप्ताह पहले एक करीबी दोस्त के कारण कोविड से इन्फेक्टेड हो गए थे। हालांकि, वे खुद भी नहीं जानते कि उनके इस दोस्त को संक्रमण कैसे हुआ।

चुनौतीपूर्ण रहा कोविड-19 से संघर्ष

वीडियो में 'द रॉक' कह रहे हैं, "मैं आप लोगों से कह सकता हूं कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मुश्किल वक्त था, जिसका सामना मेरी पूरी फैमिली, खासकर मैंने किया।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को कुछ दिन के लिए गले में खराश हुई थी, जो जल्दी ही ठीक हो गई थी। लेकिन उनकी और लॉरेन की हालत बिगड़ गई थी। वे आगे कहते हैं, "मुझे आप लोगों को यह हुए खुशी हो रही है कि पूरा परिवार अब ठीक है। अब हम संक्रमित नहीं हैं और भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि हम ठीक हो चुके हैं।"

अपील- संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनें

वीडियो में ड्वेन जॉनसन ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। वे कह रहे हैं, "मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि कुछ लोग, जिनमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं, मास्क पहनने का आइडिया लाएंगे और इसे राजनीतिक एजेंडा बनाएं। फैक्ट यह है कि यह सही चीज है और इसे पहनना जिम्मेदारी वाला काम है।"

लोगों के लिए ड्वेन जॉनसन का मैसेज

द रॉक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, " सभी लोगों के लिए मेरा मैसेज- अनुशासन में रहें। अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाएं। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिबद्ध रहें। मास्क पहनें। अपने घर या पार्टियों में लोगों को लेकर सख्त रहें। पॉजिटिव रहें और अपने साथ वाले लोगों का ध्यान रखें।"

एक्टर के साथ रेसलर भी रहे 'द रॉक'

ड्वेन जॉनसन का रिंग नेम द रॉक है। दरअसल, एक्टिंग में आने पहले वे प्रोफेशनल रेसलर थे। उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF, अब WWE) में रेसलिंग की है। एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन के साथ भी वे रेसलिंग करते रहे। हालांकि, अगस्त 2019 में उन्होंने अपने रेसलिंग करियर से संन्यास ले लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
48 वर्षीय ड्वेन जॉनसन की मानें तो वे, उनकी 35 साल की पत्नी लॉरेन और दो बेटियां जैस्मिन (4) और टिआना (2) करीब ढाई सप्ताह पहले एक करीबी दोस्त के कारण कोविड से इन्फेक्टेड हो गए थे।

'Sushant was very anxious after Rhea left' September 02, 2020 at 07:06PM

Following several allegations and claims on Sushant Singh Rajput and his family by Rhea Chakraborty and others, the late actor’s family lawyer Vikas Singh held a press conference on Wednesday to lend clarifications on the issues.

Here's why Sushant's sister left on June 12 September 02, 2020 at 06:55PM

Recently, Sushant Singh Rajput's family lawyer held a press conference. He made some fresh set of statements regarding all the allegations levelled against the family. During the conference, the lawyer was quizzed about why didn't Mitu Singh take Sushant along with her.

Jacqueline tests negative for Covid-19 September 02, 2020 at 07:01PM

Bollywood has slowly started getting back to work, keeping in mind all the necessary precautions. However Jacqueline Fernandez recently faced a hiccup when two members from her shoot team tested positive for Covid-19. The actress shad shared on Instagram that they have delayed the shoot and that she also got tested for the virus and was thankfully not infected.

When celebs spoke about their drugs battle September 02, 2020 at 06:35PM

Sushant case: ED to question Showik again September 02, 2020 at 06:03PM

Sushant Singh Rajput case is being investigated on multiple fronts, with the Central Bureau of Investigation taking over the death probe, the Enforcement Directorate looking into the money laundering angle while the Narcotics Control Bureau is probing the drugs connection. According to the latest update on Times Now, Rhea Chakraborty’s brother Showik has been summoned by the ED for the fourth time. Following chats about drugs, Showik will also be grilled by the NCB tomorrow. He was allegedly consuming drugs and was also in touch with a drug peddler.

Ranveer reacts to Big B's midnight cravings September 02, 2020 at 05:18PM

Amitabh Bachchan recently took to his social media handle to share a picture amid his midnight snack session. The megastar gave his fans a glimpse of crushed food wrapper after he binged on chocolates at night.

Jacqueline Fernandez and Yami Gautam join Saif Ali Khan and Arjun Kapoor in Bhoot Police September 02, 2020 at 05:39PM

After the announcement of Saif Ali Khan and Arjun Kapoor's joining the team of the spooky adventure comedy Bhoot Police, the makers have got on board the two leading ladies of the film. Jacqueline Fernandez and Yami Gautam are to accompany the duo into the world of crazy horror-comedy. Helmed by Pavan Kirpalani, the film will be produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri.

Jacqueline Fernandez and Yami Gautam join Saif Ali Khan and Arjun Kapoor in Bhoot Police

Sharing his thoughts on the cast, Producer Ramesh Taurani says, "From the beginning, we were keen on having Jacqueline and Yami join the team for this film. They are both amazing artists and we are extremely happy to have them on board."

The team has begun the groundwork on the horror-comedy, which will be largely shot across Dharamsala, Dalhousie, and Palampur.

"We are consulting experts to plan the safety measures for the team. We aim to wrap 80 percent of the film during the outdoor schedules. The remaining portions will be shot at a set in Mumbai,” he adds.

Seconding him, producer Akshai Puri says, "We are elated to have Yami and Jacqueline on board for this exciting journey of 'Bhoot Police'. We have a dynamic young team and all are super excited to start the shoot soon."

Excited about this, director Pavan Kirpalani shares, "I am looking forward to working with Jacqueline and Yami. This will be my first collaboration with the entire cast. We need someone to add the craziness to this fun-filled entertainer and both of them will definitely add this magic to the script.

He also shared his views on the fresh casting of the film, "The script has gone through several changes after Rameshji and Akshai got on board. Saif, Arjun, Jacqueline, and Yami perfectly complement each other in the film."

Tips Industries Ltd in association with 12th Street Entertainment presents Bhoot Police, A Tips film, and 12th Street Entertainment Production, produced by Ramesh Taurani and Akshai Puri, and directed by Pavan Kriplani.

ALSO READ: Saif Ali Khan and Arjun Kapoor join the cast of spooky adventure film Bhoot Police

CONFIRMED! Saif Ali Khan to play a menacing villain in Prabhas starrer Adipurush, first poster unveiled September 02, 2020 at 04:55PM

Saif Ali Khan left everyone stunned with his terrific villainous performance in Om Raut's directorial Tanhaji: The Unsung Warrior. Now, he's all set to step into the shoes of India's greatest villain ever in Adipurush - a magnum opus that marks the trio - Saif Ali Khan, Om Raut, and Bhushan Kumar’s second collaboration together after Tanhaji. Bollywood Hungama was first to report that Saif was roped in for the role. He has been signed on to play the prime antagonist in the period saga - who's menacing, lethal, and brutal, all at the same time.

CONFIRMED! Saif Ali Khan to play a menacing villain in Prabhas starrer Adipurush

Talking of actors his age, Saif has cut out a completely different space for himself, thanks to his powerful choices in films. At a time when films high on concept and content are setting new standards, the Nawab has been willing to experiment and how. Plus, his acting prowess as a performer and his towering on-screen presence make him a perfect match for all kinds of roles.

Previously too, Saif has won a lot of accolades while playing the antagonist in several films - whether it's as Langda Tyagi in Omkara or as Udaybhan Rathod in the recently released Tanhaji. In Adipurush, which is an on-screen adaptation of the Indian epic, that revolves around the triumph of good over evil, Saif will be stepping into the role of a larger than life villain.

Prabhas says, "I am super excited to work with Saif Ali Khan and I am eager to share screen space with a great actor."

Saif Ali Khan is excited about the project and shares, "I’m thrilled to be working with Omi dada again! He has a grand vision and the technical knowledge to really pull it off. He has taken me beyond the cutting edge of our cinema in the way he shot Tanhaji and this time he is taking us all further! It’s a phenomenal project and I’m super thrilled to be a part of it! I look forward to clashing swords with the mighty Prabhas and to play a role that is electrifying and demonic!"

Filmmaker Om Raut adds, "To play the strongest villain from our epic we needed a brilliant actor. Who better than Saif Ali Khan, one of the greatest actor of our lifetime, to essay this powerful role. Personally, I enjoy every day at work with him. I am looking forward to this exciting journey with him all over again"

Producer Bhushan Kumar tells us, "Saif blew us all over with his role as Udaybhan in Tanhaji, he takes it a notch higher with his role in Adipurush. He is the perfect choice in this battle between good and evil with Prabhas."

Adipurush will be shot bilingual in Hindi and Telugu. The 3D extravaganza will have a humongous release with the film dubbed in Tamil, Malayalam, Kannada, and several other foreign languages.

The film, produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Om Raut, Prasad Sutar & Rajesh Nair, is currently in the pre-production stage and is expected to go on floors in 2021 and hit the marquee with a massive release in 2022.

ALSO READ: EXCLUSIVE: Saif Ali Khan to play villain in Om Raut’s Prabhas starrer Adipurush

पिता ने मुंबई पुलिस से कहा था- सुशांत की मौत में कोई संदेह या शिकायत नहीं, उदास होकर आत्महत्या की होगी September 02, 2020 at 06:06PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अब तक पांच जांच एजेंसीज करीब तीन महीने में यह स्पष्ट नहीं कर सकीं कि यह हत्या है या आत्महत्या। इन सबके बीच सुशांत के पिता केके सिंह की मुंबई पुलिस को 16 जून को दिए बयान की एक कॉपी सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत मामले में कोई संदेह या शिकायत नहीं है, हो सकता है कि सुशांत ने उदास होकर आत्महत्या की हो। हालांकि, केके सिंह के इस बयान पर उनके वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस से मराठी में बयान नहीं लेने को कहा गया था, इसके बावजूद उन्होंने परिवार से इस पर सिग्नेचर करवाए।

केके सिंह ने बयान में कहा कि 14 जून से पहले सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी। 7 जून को उनकी और सुशांत की आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस को दिए बयान में केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं किया था।

मुंबई पुलिस को दिए बयान ने केके सिंह ने कहा-

  • मैं 30 साल से पटना में रह रहा हूं। मेरी पत्नी उषा का साल 2002 में निधन हो गया। मेरी चार बेटियां हैं और एक बेटा था।
  • मेरा बेटा सुशांत मुंडन समारोह के लिए 13 मई 2019 को पटना आया था। यहीं मेरी उससे आखिरी मुलाकात हुई थी।
  • 15 मई 2019 को सुशांत का मुंडन समारोह हुआ था। तब वो तनाव में नहीं था। वह 16 मई 2019 को वापस मुंबई चला गया था। मैं उसे वॉट्सएप पर मैसेज करता था।
  • सुशांत मेरे मैसेज का जवाब भी देता था। मैं उसे ज्यादा कॉल नहीं करता था, क्योंकि वो ज्यादातर काम में ही बिजी रहता था। सुशांत ही मुझे कॉल करता था और हम चैट करते थे। वह मुझे कॉल करके पूछता कि क्या कोई जरूरत है। वो मुझसे मेरा हालचाल पूछता था और मैं उसका जवाब भी देता था।
  • सुशांत ने मुझे आखिरी बार 7 जून को कॉल किया और मैंने उससे कहा कि तुम्हें पटना आए एक साल से ज्यादा हो गया। अगर तुम चाहते हो तो पटना आओ। इस पर उसने कहा था कि देखता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। ठीक होते ही मैं आऊंगा।
केके सिंह का बयान मराठी भाषा में लिखा गया था और उसे सुप्रीम कोर्ट में जमा करवाने के लिए मुंबई पुलिस ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट करवाया है।

14 जून को ऐसे मिली मौत की जानकारी

  • मैं पटना में अपने घर में था और 14 जून को दिन में 2.30 बजे मुझे टीवी से मालूम चला कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा और चक्कर आने लगा। मैं अपने भतीजे नीरज सिंह और कुछ रिश्तेदारों के साथ मुंबई पहुंचा।
  • हमने अपने बेटे सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले (पश्चिम) में 15 जून को शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया। उसके बाद, मैं सुशांत के फ्लैट पर आया जो उसने बांद्रा में किराए पर लिया था।
  • मैंने किसी से कुछ नहीं कहा और न ही मैंने कुछ पूछा। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे बेटे सुशांत ने ‘आत्महत्या’ क्यों की।
  • उन्होंने कभी भी मेरे साथ किसी भी प्रकार के तनाव के बारे में चर्चा नहीं की। मुझे सुशांत के खिलाफ कोई संदेह या कोई शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली होगी।
इसमें केके सिंह की तरफ से यह भी कहा गया कि मुंबई पुलिस ने इस बयान को मराठी में लिखा है और मुझे हिंदी में समझाया।


बहन मीतू सिंह ने भी माना था- डिप्रेशन में थे सुशांत
इससे पहले बुधवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह का 16 जून का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन में थे और 2013 में उसने साइकेट्रिस्ट से सलाह भी ली थी। अभिनेता सुशांत की बहनें नीतू सिंह, प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के बयानों ने रिया चक्रवर्ती की टीम के आरोपों को लेकर एक नया मोड़ दे दिया है कि परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक स्थिति से अनजान होने के बारे में झूठ बोला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत और उनके पिता केके सिंह (बाएं) में संबंध अच्छे नहीं थे। -फाइल फोटो

Saif to play the antagonist in Adipurush September 02, 2020 at 04:15PM

Turning the on-going speculations true, popular Bollywood actor Saif Ali Khan has been confirmed to lock horns with Prabhas in the latter’s 22nd film ‘Adipurush’. Taking to Instagram, the ‘Rebel Star’ of Indian cinema broke the news with a poster where a 10-headed Ravana can be seen in the sky and Lord Rama pointing his arrow towards it.

Sushant told his manager he will quit drugs September 02, 2020 at 06:02PM

Sushant Singh Rajput's manager, Shruti Modi's lawyer, Ashok Saraogi has said that the actor's family has dragged his client's name as she did not follow the family's instructions. He said, "It is possible that she did not follow the instructions of the sister, so they may have some grievances. They wanted certain account details from her which she declined to part with.''

13 दिन में दिलीप कुमार के दूसरे भाई अहसान खान का निधन, 15 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे September 02, 2020 at 05:35PM

यही फोटो वायरल हुई थी, जो तब की है जब दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा सम्मानित किया गया था और उनका सर्टिफिकेट असलम खान ने रिसीव किया था।

असलम खान के बाद ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के दूसरे भाई अहसान खान का भी कोविड-29 से इंतकाल हो गया है। 90 साल के अहसान ने बुधवार रात करीब 11 बजे लीलावती हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर ने उनके इंतकाल की पुष्टि की। 15 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते अहसान और असलम को हॉस्पिटल ले जाया गया था।

11 दिन पहले असलम खान का इंतकाल हुआ था

11 दिन पहले 21 अगस्त को असलम खान का इंतकाल हुआ था। वे 88 साल के थे। दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल ब्रीदिंग सपोर्ट लगाया गया था। अहसान 11 दिन तक नॉन इनवेसिव वेंटीलेटर पर रहे। एक बातचीत में सायरा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, "अहसान भाई आईसीयू में संघर्ष कर रहे हैं। वे ब्रीद-लेस हैं। उम्मीद है कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।"

बहन के साथ रहते थे दोनों भाई

पिछले महीने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि अहसान खान और असलम खान अपनी बहन फरीदा (जो पहले यूएस में रहती थीं) के साथ रहते थे। सायरा ने यह खुलासा उन फोन कॉल्स के बाद किया था, जिनमें लोग उनसे दिलीप कुमार की सेहत के बारे में जानना चाहते थे।

सायरा ने कहा था, "मैं यह इसलिए बता रही हूं, क्योंकि जबसे यह खबर आई है कि अहसान भाई और असलम भाई कोविड-19 से पॉजिटिव हैं, तभी से कई लोग मुझसे दिलीप साहब की सेहत के बारे में पूछ रहे हैं। उन्हें लगता है कि अहसान भाई और असलम भाई हमारे साथ रहते थे। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि महामारी को ध्यान रखते हुए पिछले पांच महीने से मैं घर से बाहर नहीं निकली हूं।" इस बातचीत में सारा ने असलम खान के इंतकाल पर शोक जताया था और अहसान खान के लिए दुआ करने के लिए कहा था।

दोनों भाइयों से प्रॉपर्टी विवाद रहा

रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार का अपने इन दोनों भाइयों से प्रॉपर्टी विवाद रहा था। यह विवाद दिलीप कुमार के 1600 वर्गफीट में बने बंगला नंबर-16 को लेकर बताया जाता है, जिसकी कीमत 250 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जाती है।

2014 में दिलीप साहब और उनकी पत्नी सायरा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए कहा था कि अहसान और असलम का प्रॉपर्टी प्र कोई हक नहीं है। दरअसल, 2007 में एक एग्रीमेंट के तहत दिलीप कुमार को अहसान को 1200 वर्गफीट और असलम को 800 वर्गफीट का फ्लैट उपलब्ध कराना था। लेकिन जब दिलीप साहब ने बंगले को री-डेवलप कराना चाहा तो दोनों भाइयों ने इसे खाली करने से इनकार कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिलीप के दोनों भाई असलम और एहसान अलग घर में रहते थे। लिहाजा वे और सायरा बानो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं।

रिया के पिता से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी, ईडी ने शोविक को समन भेजा; श्रुति बोली- सुशांत ड्रग्स लेते थे September 02, 2020 at 05:27PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच की दिशा बदलती नजर आ रही है। आत्महत्या से शुरू हुई जांच हत्या एंगल से होती हुई ड्रग्स तक पहुंच चुकी है। सीबीआई की जांच का आज 14वां दिन है। इतनी लम्बी पड़ताल के बाद भी सीबीआई अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या है या हत्या?

उधर, सीबीआई आज फिर एक बार रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। उनसे पिछले दो दिनों में 18 घंटे सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अब ड्रग्स को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और एक ड्रग सप्लायर के बीच हुई वॉट्सऐप चैट वायरल हुई है। इस चैट से पता चलता है कि शौविक ने अपने पिता के लिए ड्रग्स मांगा था। इस खुलासे के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय ने शोविक को पूछताछ के लिए 11 बजे ईडी ऑफिस में बुलाया है।

बुधवार को इस मामले में क्या-क्या हुआ?
रिया के पिता इंद्रजीत से बुधवार को करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई।वे सुबह साढ़े दस बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे और रात में करीब 8.30 बजे वहां से बाहर निकले। अधिकारी के अनुसार, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके रसोइये नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव और अकाउंट मैनेजर श्रुति मोदी से भी 8-9 घंटे की पूछताछ हुई। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और मां को बुधवार को नहीं बुलाया गया था।

श्रुति मोदी ने कहा- सुशांत की लाइफ का हिस्सा बन चुका था ड्रग्स
सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी ने खुलासा किया है कि ड्रग्स 'एसएसआर' की लाइफ का हिस्सा बन चुका था। उसने सीबीआई को बताया कि वे सुशांत के लिए काम करने के कारण उनके वहां दूसरों (रिया और शोविक) की इच्छा पर अभिनेता के घर होने वाली पार्टीज में शामिल होती थीं, उन्होंने कभी इनका इस्तेमाल नहीं किया था। इससे पहले श्रुति के वकील अशोक सारओगी ने खुलासा किया था कि सुशांत के घर होने वाली ड्रग्स पार्टीज में उनकी बहनें भी शामिल होती थीं।

अमेरिका में सुशांत के लिए न्याय की मांग वाला बिलबोर्ड हटाया गया
हॉलीवुड में लगा सुशांत के लिए जस्टिस की मांग वाला बिलबोर्ड हटा दिया गया है। इस पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर कहा, 'ऐसा लगता है कि पेड पीआर हर जगह पहुंच गया है।' बिलबोर्ड को लगाने वाली कंपनी ने कहा, 'वे सुशांत के जस्टिस का संदेश देने वाले बिलबोर्ड को अभी नहीं लगाएंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के घर पर काम करने वाले नीरज सिंह, सिद्धार्थ पिठानी और उनके पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती से सीबीआई ने बुधवार को 9 घंटे पूछताछ की।

Dwayne and family recover from Covid-19 September 02, 2020 at 04:55PM

LOS ANGELES: Pro-wrestler turned Hollywood actor Dwayne "The Rock" Johnson said in a video message posted on social media on Wednesday that he, his wife and their two young children tested positive for Covid-19 in recent weeks but that they all have recovered and are healthy.

Bebo introduces Saif as a 'handsome devil' September 02, 2020 at 05:02PM

Kareena Kapoor Khan has become a pro with social media and recently the actress shared a special post for her ‘man’. Bebo introduced Saif Ali Khan as the villain in Prabhas starrer ‘Adipurush’, the announcement was made early morning on Thursday. Sharing a poster of the film, Kareena wrote, “Presenting the most handsome devil in history... my man Saif Ali Khan”.

Photos: Tollywood divas at Maldives beach September 02, 2020 at 04:40PM

On this Thursday, check out these throwback pictures of Samantha Akkineni, Kajal Aggarwal, Trisha Krishnan, Katrina Kaif and Urvashi Rautela relaxing on the beaches of Maldives in a bikini.

हैवी वीएफएक्स के चलते रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का अगले साल तक के लिए टलना तय, बनने में हो सकती है ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी देरी September 02, 2020 at 02:30PM

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के बनने में लगातार देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि फिल्‍म में हैवी वीएफएक्‍स के इस्तेमाल की वजह से ऐसा हो रहा है। सूत्रों की मानें तो फिल्‍म का 50 प्रतिशत हिस्सा वीएफएक्‍स ही होगा। इसके अलावा अभी 20 प्रतिशत फिल्‍म भी शूट होना भी बाकी है।

फिल्म का बाकी हिस्सा पूरा होने के बाद उस पोर्शन पर भी वीएफएक्‍स का काम होगा, जिससे फिल्‍म कंप्‍लीट होने में शूट के बाद एकाध महीने और लगेंगे। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस साल चार दिसंबर को तो यह रिलीज होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में ट्रेड पंडितों ने ये कहना शुरू कर दिया है कि मेकिंग के लिहाज से ये आज की ‘मुगल-ए-आजम’ बनकर ना रह जाए।

अगली गर्मियों में खिसकना तय

सूत्रों का कहना है कि अगर अक्‍टूबर से फिल्‍म के बचे हुए पोर्शन पर काम शुरू होता है तो अगले साल जनवरी तक ये पूरी हो जाएगी। इसके बावजूद वो जल्‍द रिलीज नहीं हो पाएगी, क्‍योंकि अगले साल अहम डेट्स पर बाकी बड़ी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं।
मिसाल के तौर पर नए डेवलपमेंट के मुताबिक रिपब्लिक-डे पर विक्‍की कौशल की ‘सरदार ऊधम सिंह’ के सा‍थ-साथ 'बेल बॉटम' को लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 'बेल बॉटम' की शूटिंग युद्ध स्‍तर पर हो रही है। इसी डेट पर 'मुंबई सागा' को भी लाने की तैयारी रहेगी, क्‍योंकि वो तकरीबन पूरी शूट हो चुकी है। सिर्फ पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का ही काम ही बाकी है।

नए साल में बड़ी फिल्‍मों की आमद

नए साल के मार्च-अप्रैल महीने भी पैक्‍ड हैं। उन महीनों में विक्‍की कौशल की फिल्‍म रिलीज करने पर जोर है। रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ के लिए भी कोई एक रिलीज करने की रणनीति तैयार हो रही है। ईद पर सलमान की 'राधे' आने की प्रबल संभावना है। अगस्‍त बाद अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार की फिल्‍मों से महीने पैक्‍ड रहेंगे।

लंबे वीकेंड गर्मी छुट्टी में मिल रहे

अगले साल की गर्मियों का कोई लंबा वीकेंड ढूंढ ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को रिलीज करना मेकर्स के लिए फायदेमंद होगा। वो इसलिए कि डिज्‍नी ने इस फिल्‍म को 300 करोड़ में खरीदा है। ओटीटी से उन्‍हें इतनी रिकवरी होगी नहीं। सूत्रों ने यह भी बताया कि लोगों का आलिया के प्रति जो मौजूदा सेंटिमेंट हैं, उसके मद्देनजर भी फिल्‍म की रिलीज डेट आगे खिसकाई जाएगी। सबको लग रहा है कि अगले साल गर्मियों तक सुशांत हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझ जाएगी तो स्टार किड्स के प्रति नाराजगी कम हो चुकी होगी।

वीएफएक्‍स फिल्‍म की अनुभवहीनता

साथ ही तब तक ‘गंगूबाई’ की भी शूटिंग शुरू हो चुकी रहेगी या वो भी रिलीज की दहलीज पर होगी। ऐसे में आलिया के प्रति सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेंगे। फिल्‍म को फायदा पहुंच सकेगा। अयान मुखर्जी के करीबियेां ने देरी की वजहें भी गिनाईं। उन्‍होंने कहा कि यह सुपरहीरो वाली फिल्‍म है। अयान अब तक स्‍लाइस ऑफ लाइफ फिल्‍में बनाते रहे हैं। वो महसूस नहीं कर सके कि फिल्‍म में आगे चलकर हैवी वीएफएक्‍स की डिमांड होगी। लिहाजा फिल्‍म पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में लगातार आगे खिसकती गई।

'दबंग 3' के चलते हुई थी पोस्‍टपोन

वैसे भी फिल्‍म की रिलीज डेट अतीत में खिसकती ही रही है। पिछले साल कुंभ के दौरान मार्च में इसका लुक जारी हुआ था। तब कहा गया कि यह पिछले साल क्रिसमस पर आएगी, पर दबंग 3 आ गई और फिल्‍म को इस साल गर्मियों के लिए खिसकाना पड़ा। अब लॉकडाउन आदि के चलते फिल्‍म के बचे हुए पोर्शन की शूटिंग हो नहीं पाई और न वीएफएक्‍स का काम ही पूरा हो पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to heavy VFX, 'Mughal-e-Azam' type delay on 'Brahmastra' is possible, Due to the bad condition of 'Road 2', the makers are willfully delaying it

Sara flaunts blue lipstick in new beach pics September 02, 2020 at 01:16PM

Sara Ali Khan is a beach baby and her Instagram pictures are proof of the same. Now on Wednesday, the actress uploaded some cool pictures of herself enjoying the beach with a friend.

Priyanka enjoys "last days of summer" in the US September 02, 2020 at 12:33PM

Priyanka Chopra is currently living in the US with her husband Nick Jonas. The actress who enjoys a huge fan following over social media loves to share her day-to-day updates with her followers. Now, she took to Instagram to share a stunning picture of herself enjoying a sunny day.

Big confession by Shruti Modi in SSR case September 02, 2020 at 12:05PM

The Central Bureau of Investigation is currently investigating Sushant Singh Rajput's death case. Several people in connection with the late actor have been quizzed by the agency in the last few days.

SSR's family's lawyer Vikas Singh's statement September 02, 2020 at 11:42AM

Sushant Singh Rajput's family's lawyer Vikas Singh held a press conference on Wednesday to clarify allegations levelled against the late actor's family.