Saturday, July 18, 2020

नाग अश्विन की फिल्म के लिए साथ आए दो बड़े सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और प्रभास, वर्ल्ड वॉर पर आधारित हो सकती है प्रभास 21 July 18, 2020 at 08:37PM

फिल्म छपाक और 83 के बाद अब दीपिका पादुकोण ने एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं। इस नए प्रोजेक्ट में उनके साथ बाहुबली प्रभास नजर आने वाले हैं। ये पहली बार है कि दीपिका और प्रभास साथ पर्दे पर नजर आएंगी। नाग अश्वित की साइंस फिक्शन फिल्म वर्ल्ड वॉर 3 की कहानी पर आधारित हो सकती है। जिसे 2021 में अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

साउथ सिनेमा का पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस वीवायजयंती मूवीज जल्द ही अपने 50 साल पूरे कर रहे हैं। इस खास मौके पर प्रोडक्शन ने दो बड़े सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और प्रभास को साथ लाने का फैसला किया है। खुशी की बात ये थी कि दीपिका भी इससे राजी हो चुकी है। वीवायजयंती प्रोडक्शन हाउस द्वारा इस बात की घोषणा ट्विटर पर की गई है। लिखा गया है, ‘दीपिका पादुकोण वेलकम ऑनबोर्ड। आपको इस अद्भुत एडवेंचर का हिस्सा बनाकर हम काफी थ्रिल्ड हैं’। प्रभास 21 को नाग अश्विन द्वारा बनाया जाएगा।

नाग अश्विन की अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म कई दिनों से चर्चा है। अब दीपिका पादुकोण भी इसका हिस्सा बन चुकी हैं। खबरें हैं कि ये फिल्म वर्ल्ड वॉर की कहानी के इर्द गिर्द घूमेगी। प्रभास 21 की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

दीपिका को फिल्म के लिए मिली बड़ी रकम

जुलाई की शुरुआत में खबरें थीं कि नाग अश्विन की फिल्म के लिए दीपिका को ऑफर दिया गया है हालांकि उनकी फीस डिमांड के चलते बात रुकी हुई थी। नाग अश्विन दीपिका में इतनी दिलचस्पी दिखा रहे थे कि उन्होंने सभी शर्ते मान ली हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म के साथ तेलुगू फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली एक्ट्रेस भी बन जाएंगी।

##

फिल्म ‘छपाक’ के बाद दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट कोरोना महामारी के चलते आगे बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म ‘राधे-श्याम’ में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two big superstars Deepika Padukone and Prabhas came together for Nag Ashwin's film, Prabhas 21 could be based on World War

‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘रोड’ के निर्देशक रजत मुखर्जी नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद जयपुर में ली अंतिम सांस July 18, 2020 at 08:23PM

'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का रविवार कोनिधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। ‘रोड’में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए मनोज बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

मनोज ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘लंबी बीमारी से मेंरे दोस्त औरनिर्देशक रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन हो गया है। आपकी आत्मा को शांति मिले रजत। अब भी यकीन नहीं कर सकता कि हम अपने काम पर डिस्कशन करने के लिए अब दोबारा कभी नहीं मिलेंगे। खुश रह, जहां भी रह।"

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी जताया शोक

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी रजत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘अभी-अभी मेरे प्यारे दोस्त के निधन की खबर मिली। 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी मुंबई में हमारे शुरुआती स्ट्रगल के समय से दोस्त थे। हमने कई बार साथ खाना खाया और कई ओल्ड मोंक की बोतलें कंज्यूम की। दूसरी दुनिया में और भी कई चीजें कंज्यूम करेंगे। प्यारे दोस्त हमेशा तुम्हारी याद आएगी।"

##

अनुभव सिन्हा ने लिखा- एक और दोस्त जल्दी चला गया

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने रजत के निधन पर श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, "एक और दोस्त बहुत जल्दी चला गया। निर्देशक रजत मुखर्जी (प्यार तूने क्या किया, रोड)। वे पिछले कुछ महीनों से जयपुर में मल्टीप्ल हेल्थ सिचुएशन से जूझ रहे थे। अच्छे से रहो दोस्त।"

##

इंडस्ट्री ने 7 महीनों में कई सेलेब्स खो दिए

  • पिछले कुछ महीनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने कई पॉपुलर सेलेब्स को खो दिया है। 25 मार्च को दिग्गज अभिनेत्री निम्मी का निधन हुआ। 29 अप्रैल को इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए। 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया।
  • 1 जून को साजिद-वाजिद जोड़ी फेम म्यूजिशियन वाजिद खान का इंतकाल हुआ और 4 जून को वेटरन फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी नहीं रहे। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। 3 जुलाई को कोरियोग्राफर सरोज खान और 8 जुलाई को अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप दुनिया छोड़कर चले गए।
  • इन सबके अलावा फैशन डिजाइनर वेंडेल रोड्रिक्स, क्राइम पेट्रोल फेम प्रेक्षा मेहता, टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा, एक्टर कुशाल पंजाबी, मोहित बघेल, और मनमीत ग्रेवाल समेत कई अन्य सेलेब्स जनवरी से जुलाई तक दुनिया कोअलविदा कह चुके हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी ने टीवी पर 'इश्क किल' जैसे सीरियल भी निर्देशित किए थे।

Prabhas & DP to team up for Nag Ashwin’s next July 18, 2020 at 07:55PM

India’s two biggest superstars Deepika Padukone and Prabhas are all set to unite for their first-ever film in Nag Ashwin’s next. The official announcement has made their fans all excited and they just cannot keep calm.

Rhea files complaint against death threats July 18, 2020 at 07:35PM

Actress Rhea Chakraborty, who is being blamed for her boyfriend Sushant Singh Rajput’s untimely demise, has filed an official complaint in Santacruz Police Station.

अमिताभ ने अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या के साथ फोटो शेयर कर फैन्स का आभार जताया, लिखा- हम आपके प्यार को देख रहे हैं July 18, 2020 at 07:17PM

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या इन दिनों मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इसी बीच महानायक ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर इन सभी के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए दुआओं और शुभकामनाओं को लेकर फैंस का आभार जताया।

अमिताभ ने अस्पताल में भर्ती परिवार के अन्य तीनों सदस्यों के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम आपका प्यार देख रहे हैं, हम आपकी प्रार्थनाओं को सुन रहे हैं... हम आभार के लिए अपने हाथ जोड़कर आपसे धन्यवाद कह रहे हैं।'

इससे पहले शनिवार को बताया गया था किअस्पताल में भर्ती इन सभी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सभी कोविड-19 के ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। 77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 9 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 46 साल की ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या को शुक्रवार रात वहां एडमिट किया गया था।

नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो सके हैं अमिताभ-अभिषेक

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा था, "वे सभी (अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या) ठीक हैं। उन पर इलाज का असर अच्छे से हो रहा है। अमिताभ और अभिषेक को एक-दो दिन में आइसोलेशन वार्ड से अस्पताल के नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।" एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार के सदस्यों को अगले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

ऐश्वर्या को कफ था, अब ठीक हैं

रिपोर्ट में आगे लिखा गया कि ऐश्वर्या को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उन्हें कफ था। हालांकि, अब वे ठीक हैं। शनिवार सुबह अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आई थी कि अस्पताल में भर्ती कराते वक्त ऐश्वर्या को तेज और आराध्या को हल्का बुखार था।

हालांकि, ट्रीटमेंट देने के बाद ऐश्वर्या का बुखार कम हो गया है और आराध्या का लगभग चला गया है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में रखा गया है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

11 जुलाई से भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक

अमिताभ और अभिषेक को 11 जुलाई को सुबह से हल्का बुखार था। शाम को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वे खुद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनमें हल्के लक्षण थे और उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी से इनकार किया था।

उन्हें उस समय न तो बुखार आया और न ही सांस लेने में तकलीफ थी। इसलिए कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। लेकिन 17 जुलाई को उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने का फैसला लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan shares pic with Aishwarya, Abhishek and Aaradhya; thanks fans for their blessings: He writes, 'We see your love .. we hear your prayers .. we fold our hands..'

Sushant's sister shares an emotional video July 18, 2020 at 07:06PM

Today, Sushant Singh Rajput's US based sister Shweta Singh Kirti took to her Instagram handle and shared an emotional video in the loving memory of her brother.

Filmmaker Rajat Mukherjee passes away July 18, 2020 at 06:30PM

Filmmaker Rajat Mukherjee, who was known for his films like ‘Pyaar Tune Kya Kiya’, ‘Road’ and others, has passed away. According to the reports, he was dealing with multiple health problems.

SRK's pose gets a social distancing twist July 18, 2020 at 06:11PM

Assam Police has used Shah Rukh Khan’s iconic pose for creating awareness about social distancing amongst the people. The ongoing coronavirus pandemic has affected a lot of lives.

Neena recalls how PeeCee once inspired her July 18, 2020 at 05:46PM

Veteran actress Neena Gupta’s birthday wish for Priyanka Chopra Jonas was quite a revelation. She shared a video and recalled how Priyanka inspired her in life.

Nick pens an aww-dorable note for Priyanka July 18, 2020 at 05:10PM

Priyanka Chopra Jonas' husband Nick Jonas has shared a loved up picture and wished her with a sweet birthday note. A doting husband shared a picture where she can be seen sitting in his lap as they look at each other

Check out the newsmakers of the week July 18, 2020 at 04:30PM

These posts broke the internet last week July 18, 2020 at 04:00PM

Last week again started on a rather alarming note with Bollywood’s Big B Amitabh Bachchan and son Abhishek Bachchan being tested positive for COVID-19. Soon after, Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya Bachchan too were tested positive for the infection. At the same time, the iconic Sanjay Leela Bhansali film, ‘Devdas’ completed 18 years and Madhuri Dixit yet again reminisced dancing to the song ‘Maar Dala’ on the late Saroj Khan’s instructions. In all the negativity, Anushka Sharma’s cute post with her pet and her morning ritual was a great relief while Rhea Chakraborty finally breaking her silence over boyfriend Sushant Singh Rajput’s demise rocked the internet yet again. Katrina Kaif’s birthday again came in as a pleasant treat with herself and her friends sharing sweet pictures with the beauty and wishing her. Let’s take a look at all the posts that went viral this week.

Soha: Inaaya tries to copy whatever Tim does July 18, 2020 at 09:30AM

In an exclusive chat with Bombay Times, Soha Ali Khan opened up about the small family gathering hosted by Saif Ali Khan at his place in Mumbai. The actress also opens up about feeling worried about her mother, actress Sharmila Tagore who's living away in Delhi.

Anupam wishes Priyanka on her 38th birthday July 18, 2020 at 01:13PM

On Saturday, Priyanka Chopra has turned a year older and fans of the actress left no stones unturned to make her feel special. They took over social media and poured in love for PeeCee on her 38th birthday.

Kangana says she wanted to shave off her head July 18, 2020 at 12:59PM

Kangana Ranaut in her latest interview with a news channel talked about Sushant Singh Rajput's case, nepotism, camps in Bollywood and more. During the interaction, the actress also revealed that there was a time when she thought of committing suicide.

आर. बाल्की ने दिया था रणबीर-आलिया जैसा टैलेंट ढूंढने का चैलेंज, शेखर कपूर बोले- 'काई पो छे' में तीनों एक्टर ने शानदार काम किया July 17, 2020 at 11:25PM

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में शुरू हुआ नेपोटिज्म विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में दो बड़े फिल्ममेकर आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को 'चीनी कम', 'पा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के निर्देशक आर. बाल्की ने नेपोटिज्म का सपोर्ट किया था और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे टैलेंट को ढूंढकर लाने की चुनौती दी थी। अब इस पर 'मासूम', 'मि. इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शेखर कपूर ने रिएक्शन दिया है।

कपूर ने लिखा है- आर. बाल्की मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन बीती रात मैंने फिर से 'काई पो छे' देखी। उस समय के तीन युवा एक्टर और हर एक ने शानदार परफॉर्मेंस दी।

शेखर ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि सबसे अच्छे एक्टर थिएटर से आते हैं। वे लिखते हैं- आज सबसे अच्छे एक्टर्स थिएटर से आते हैं। उनका बहुत सम्मान होता है और वे आत्मविश्वास से भरे होते हैं। मैंने नसीर (नसीरुद्दीन शाह), शबाना (आजमी), सतीश कौशिक, सीमा बिस्वास और 'बैंडिट क्वीन' की पूरी स्टार कास्ट, कैट ब्लांचेट, ज्यॉफ्री रश, हीथ लेजर, डेनियल क्रैग, एडी रेडमायन जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। सभी थिएटर से आए हैं।

##

क्या कहा था आर बाल्की ने

आर. बाल्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भाई-भतीजावाद को प्रतिभा के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि जो टैलेंटेड नहीं है, उसे दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे। बकौल बाल्की- नेपोटिज्म पर यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है। मैं कहता हूं कि मुझे रणबीर कपूर और आलिया से बेहतर एक्टर ढूंढकर दिखाओ, इसके बाद हम बहस करेंगे।

अपूर्व असरानी ने भी जताई आपत्ति

बाल्की के बयान पर शेखर कपूर के अलावा स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी में भी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- पंकज त्रिपाठी, गजराज राव, अमित साध, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल, स्वरा भास्कर, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता, मानव कौल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जीतू। अगर अद्भुत प्रतिभाओं पर जाऊं तो लिस्ट खत्म नहीं होगी। सिर्फ तीन-चार नामों पर हल्ला करना बंद करो।

##

अगले ट्वीट में अपूर्व ने कुछ और नाम गिनाए हैं। उन्होंने लिखा- अगर फिल्म फैमिली से बाहर देखें तो मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनोट, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा और भी कई इस लिस्ट में हैं, जो बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे रणबीर और आलिया पसंद हैं। लेकिन प्लीज सिर्फ वे ही अच्छे एक्टर नहीं हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shekhar Kapoor gave a befitting reply to Balki's challenge to find talent like Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

SSR case: Aditya Chopra records his statement July 17, 2020 at 10:48PM

According to the latest report, the Mumbai police have questioned Aditya Chopra of Yash Raj Films Sushant Singh Rajput's suicide case. Recently, ANI confirmed that the police recorded the statement of Aditya.

सुष्मिता सेन ने शेयर किया आर्या का एनिमेटेड अवतार, वॉरियर की तरह दुश्मनों से लड़ती दिखीं July 17, 2020 at 10:27PM

सुष्मिता सेन ने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज आर्या की एक एनिमेटेड क्लिप शेयर की है। इसमें वेब सीरीज की कहानी को एनिमेशन में री-इमेजिन कर दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो में आर्या को वॉरियर की तरह सभी मुश्किलों का सामना करते दिखाया गया है।

वीडियो में बैकग्राउंड आवाज शरद केलकर की है। सीरीज में सुष्मिता ने आर्या नाम की महिलाका किरदार निभाया है जो अपने पति (चंद्रचूड़ सिंह) की मौत के बाद ढाल बनकर अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है।

डच फिल्म की रीमेक है सीरीज: आर्या सीरीज के डायरेक्टर और राइटर राम माधवानी हैं। यह डच सीरीज पेनोजा की रीमेक है। आर्या के पहले सीजन की सुपर सक्सेस के बाद राम माधवानी अब इसके दूसरे सीजन पर काम कर रहे हैं।

'निर्बाक' में दिखीं थी आखिरी बार: सुष्मिता की पिछली फिल्म निर्बाक थी जो कि 2015 में रिलीज हुई थी। यह एक बंगाली फिल्म थी। बॉलीवुड की किसी फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थी।फिल्म का नाम नो प्रॉब्लम था जो कि 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।

बेटियों के लिए लिया था ब्रेक: नो प्रॉब्लम के बाद सुष्मिता ने अपनी छोटी बेटी अलीसा को गोद लेने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी बेटी की परवरिश में समय देना चाहती हैं और साथ ही उसके बचपन के यादगार लम्हों को मिस नहीं करना चाहती हैं। अलीसा से पहले वह रेने नाम की एक बेटी को भी गोद ले चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushmita Sen shares Arya's animated avatar

सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ने सुशांत केस में मुंबई कमिश्नर को लिखा पत्र, फ्लैट को सख्ती से सील किए जाने की मांग July 17, 2020 at 09:55PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार छानबीन में लगी हुई है मगर अब तक इस केस में कोई संदिग्ध बात या सबूत हाथ नहीं लगा है। हालांकि कुछ बड़ी हस्तियों इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। हाल ही में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पीएम को खत लिखकर सुशांत का केस सीबीआई कों सौंपने की मांग करते हुए पॉपुलर वकील ईशकरण सिंह भंडारी को इसके लिए नियुक्त किया है। अब उनके वकील ने मुंबई कमिश्नर को लेटर लिखकर सुशांत का घर अच्छी तरह सील करवाने की मांग की है।

वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने हाल ही में मुंबई के कमिश्नर परमबीर सिंह को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने लिखा,' मैं आपको बताना चाहता हूं कि क्राइम सीन को सुरक्षित और सील किया जाए क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फ्लैट अच्छी तरह सील नहीं किया गया है। मुंबई पुलिस द्वारा अब तक घर सील करवाने का कोई स्टेटमेंट भी नहीं दिया गया है। सही तरह से फ्लैट सील हो ताकि घर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो'। साथ ही उन्होंने सुशांत की सभी चीजों को भी संभालकर रखने की अपील की है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा था पीएम को खत

इससे पहले भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुशांत मामले में खत लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने लिखा, 'मेरे एसोसिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कुछ रिसर्च की है। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अब भी मामले की जांच कर रही है। मैंने मुंबई के अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम दुबई के डॉन से जुडे़ हुए हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं। ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके। महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों की राय है। जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है'।

##

आगे उन्होंने लिखा,'सरकार के हैट होने और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे विनती करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस पहले ही कोरोना वायरस पैंडेमिक और दूसरे मामलों में व्यस्त है। जनता के भरोसे को बहाल करने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।'

वकील ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

सीबीआई जांच की मांग के लिए नियुक्ति मिलने पर सुब्रमण्यम के वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने ट्विटर के जरिए फैंस को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा, 'कई लोगों ने सुशांत के मामले में न्याय पाने की उम्मीद खो दी है। तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं लीगली इसपर काम करूंगा और यकीन दिलाउंगा कि सीबीआई जांच हो।'

##

इन सेलेब्स ने की मांग

सुशांत की मौत को सुसाइड का एंगल मिलते देख कई बड़ी हस्तियों ने इससे आपत्ति जताई है। सुब्रमण्यम स्वामी से पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस रूपा गांगूली और शेखर सुमन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। एक्ट्रेस से सांसद बनीं रूपा ने एक्टर के गले में फंदे से बने निशान और पलंग की ऊंचाई जैसी कई बात पर रोशनी डाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आम इंसान होते हुए उनके जहन में ऐसे सवाल आए हैं तो मुंबई पुलिस इस एंगल में कार्यवाही क्यों नहीं कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Subramaniam Swamy's lawyer wrote to Mumbai commissioner in Sushant case, demanding that the flat be strictly sealed

Priyanka Chopra's best red carpet looks July 17, 2020 at 10:07PM

From stellar silver screen performances to stunning style statements, Priyanka Chopra Jonas has successfully acquired her name in both, Bollywood and Hollywood for her versatile personality. The global icon is best known for her experimental taste in fashion as well. On this, as the actress turns a year older today, here’s a sneak peek into her five best outfits straight from the red carpet. There’s no doubt that she exceptionally slayed in all of these outfits.

SSR case: Kangana summoned by the police July 17, 2020 at 09:42PM

Nepotism debate in Bollywood has gained momentum on social media post Sushant Singh's Rajput's untimely demise. From Shekhar Kapur, Ranvir Shorey, Manoj Bajpayee to Kangana Ranaut, celebs have been openly addressing the nepotism topic. Recently, on a television show, the 'Manikarnika' actress revealed that she was summoned by the police in Sushant's case.

No intimacy for Alia Bhatt in Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi July 17, 2020 at 08:18PM

A tender love scene between Alia Bhatt and her on-screen lover in Sanjay Leela Bhansali’s Gangubai Kathiawadi is now likely to be dropped from the script. The reason being the severe guidelines pertaining to social distancing to be implemented on shooting locations once the lockdown is completed.

No intimacy for Alia Bhatt in Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi

Such would be the new norm regarding physical intimacy that Bhansali has decided to do away with a tender love sequence between Alia Bhatt and her love interest played by dancer-turned actor Shantanu Maheshwari.

Says an informed source, “I guess it’s better to be safe than sorry in these troubled times. Physical intimacy would definitely be avoided in Bhansali’s shooting. He will find another way of showing a romantic closeness.”

Also Read: SCOOP: Ranveer Singh to make a special appearance in Sanjay Leela Bhansali – Alia Bhatt’s Gangubai Kathiawadi

सुशांत केस में कंगना रनोट का बड़ा बयान, बोलीं- 'दावा साबित ना कर सकी तो अपना पद्मश्री लौटी दूंगी' July 17, 2020 at 08:47PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट लगातार बॉलीवुड माफियाओं और इंडस्ट्री की कुछ नामी हस्तियों को लेकर बड़े खुलासे कर रही हैं। कंगना ने अपने कुछ वीडियोज शेयर कर करन जौहर और महेश भट्ट पर निशाना साधा था। उन्होंने कुछ ऐसी रिपोर्ट भी दिखाई हैं जिनमें सुशांत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। अब फिर एक बार एक्ट्रेस ने सुशांत मामले में बात करते हुए कहा है कि यदि इस मामले में किया गया उनका एक भी दावा झूठा निकलता है तो वो गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर देंगी।

कंगना ने कुछ पुराने आर्टिक्ल दिखाते हुए वीडियो के जरिए कहा था कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन और दबाव महसूस हो रहा था। सुशांत की मौत को एक्ट्रेस ने आत्महत्या नहीं बल्कि प्लान मर्डर बताया। अब इस मामले में रिपब्लिक टीवी कोदिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया था और मैंने उनसे कहा था कि मैं मनाली में हूं इसीलिए आप मेरा स्टेटमेंट लेने के लिए किसी को भेज दीजिए। लेकिन उसके बाद मुझे कोई कॉल नहीं आया। अगर जो भी मैंने कहा है उसे में साबित नहीं कर पाई या गवाही नहीं दे पाई और अगर वो सब पब्लिक डोमेन में ना मिले तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी'। गौरतलब है कि कंगना को 2020 में ही देश के चौथे सबसे गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।

आगे कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर निशाना लगाते हुए कहा, 'आज तापसी और स्वरा जैसे जरुरतमंद आउटसाइडर्स उठेंगे और कहेंगे कि हमे इंडस्ट्री से प्यार है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि अगर आपको इंडस्ट्री औरकरन जौहर से प्यार है तो आपको आलिया और अनन्या जितना काम क्यों नहीं मिल रहा है। उनकी उपस्थिती ही नेपोटिज्म का सबूत है। अब इसके बाद ऐसे आर्टिकल भी होंगे जो मुझे पागल दर्शाएंगे'।

मुंबई पुलिस से नहीं हुई कंगना की बात

कंगना ने इस बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस द्वारा बुलाए जाने की बात कही है हालांकि 2 जुलाई को उनकी टीम ने ट्विटर पर ऐसी खबरों को गलत बताया था। उन्होंने लिखा-'मिस कंगना को अब तक मुंबई पुलिस की ओर से इस तरह की कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है। लेकिन अगर आती है तो वो कॉर्डिनेट करेंगी'।

कंगना ने किए इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे

14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने दो वीडियो शेयर किए थे। इनमें उन्होंने बताया कि सुशांत ने काय पो छे, केदारनाथ और छिछौरी जैसी बेहतरीन फिल्में की थींं मगर उन्हें कभीस्वीकार नहीं किया गया और गली ब्वॉय जैसी घटिया फिल्म को सारे अवॉर्ड दिए गए। इसके बाद उन्होंने कुछ आर्टिकल के सबूत भी दिखाए जिसमें सुशांत के लिए काफी आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranot's big statement in Sushant case, said- 'If I could not prove my claim, I will return my Padma Shri'

Twinkle remembers father Rajesh Khanna July 17, 2020 at 09:09PM

Twinkle Khanna recently took to her Instagram handle to remember her father and late actor Rajesh Khanna on his death anniversary.

Pic: Bebo wishes B'day girl Priyanka Chopra July 17, 2020 at 09:05PM

Today, Priyanka Chopra Jonas turned a year older.