कानपुर के बिकरू गांव में हुए हत्याकांड में 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया। इस घटना के बाद फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स शेयर करते हुए लिखा कि इस एनकाउंटर के बाद रोहित शेट्टी को सिंघम-3 की स्क्रिप्ट मिल गई है। वहीं कुछ ने लिखा कि इस बार की स्क्रिप्ट रोहित शेट्टी ने ही लिखी है।
कॉप ड्रामा रोहित शेट्टी का फेवरेट टॉपिक है और इस पर वेकई फिल्में भी बना चुके हैं। साथ ही अपनी फिल्मों में उन्हें गाड़ियां पलटाने का भी शौक है और इस एनकाउंटर से पहले भी पुलिस की गाड़ी भी पलट गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस एनकाउंटर को लेकर उन्हें याद किया।
यूजर्स ने लिखा कि यूपी पुलिस ने गाड़ी पलटाने की ट्रेनिंग रोहित शेट्टी से ही ली थी। बता दें कि रोहित की फिल्मों सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिम्बा कॉप ड्रामा फिल्में थीं, जिनमें पुलिस को अपराधियों का फेक एनकाउंटर करते दिखाया गया था।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है लेकिन एक्टर अध्ययन सुमन का मानना है कि ग्रुपिज्म यानी खेमेबाजी इससे कहीं बड़ी समस्या है।
अध्ययन ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया है कि खेमेबाजी के चक्कर में उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं और जो मिलीं भी तो उनके बॉक्सऑफिस नंबर गलत दिखाते हुए उन्हें फ्लॉप करार दे दिया गया।
14 फिल्मों से हटाए जाने का दावा:बॉलीवुड बबल वेबसाइट से बातचीत में अध्ययन ने कहा, 'पॉवर डायनामिक्स और खेमेबाजी इंडस्ट्री में कई सालों से है। यह मेरे साथ भी हो चुका है। मुझे14 फिल्मों से हटाया गयाऔर मेरी फिल्मों के बॉक्सऑफिस कलेक्शन मीडिया के सामने गलत पेश किए गए। लोगों ने इस बात पर पहले गौर नहीं किया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को इन सब चीजों का आभास करवाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा।
अध्ययन आगे बोले, 'जो लोग आंख बंद करके लड़ रहे हैं और नेपोटिज्म पर बात कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि नेपोटिज्म पर मत लड़िए, खेमेबाजीके खिलाफ लड़िए, कैम्पस जो बॉलीवुड में जगह बनाए हुए हैं और प्रोडक्शन हाउस जो टैलेंटेड एक्टर्स को इंडस्ट्री में जगह नहीं बनाने देते, आप उनके खिलाफ लड़िए।'
पिता ने भी कही थी ग्रुपिज्म की बात: अध्ययन से पहले उनके पिता शेखर सुमन ने भी बॉलीवुड में ग्रुपिज्म की बात उठाई थी।
उन्होंने दैनिकभास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'आपको जानकर हैरानी होगी कि अध्ययन को उसके करियर के दो तीन फिल्मों के बाद तकरीबन 14 फिल्में ऑफर की गई, लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर उन फिल्मों से अध्ययन को हटा दिया गया। किसी और से रिप्लेस कर दिया गया।वजह बताई गई कि 2 साल बाद बनेंगी। कुछ में कहा गया कि अभी बाकी स्टार कास्ट की डेट्स नहीं है। इस तरह से अध्ययन को दो-तीन साल खाली रख दिया गया।
कोई फिल्म अध्ययन नहीं कर पाए। फिर इंप्रेशन यह बन गया प्रोड्यूसर्स बिरादरी के बीच कि अध्ययन में कोई कमी है। तभी उनके हाथ में फिल्म नहीं है। उन्हें नालायक बनाने की कोशिश इसी खेमेबाजीवाले लोगों ने की। उसका नतीजा रहा कि अध्ययन डिप्रेशन में आ गए। फिलहाल इन दिनों अध्ययन ने प्रकाश झा की एक वेब सीरीज की है। उसमें बॉबी देओल के साथ हैं।
साउथ सुपरस्टार प्रभास एक लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पहले इसकी शूटिंग भी विदेश में जारी थी। अब मेकर्स द्वारा इस फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है जिसमें लीड स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
प्रभास ने इस पोस्टर के जरिए अपने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'येआपके लिए है, मेरे प्रशंसकों। आशा करता हूं आपको पसंद आएगा। प्रभास 20 फर्स्ट लुक। राधे ध्याम'।
पोस्टर में दोनों डांस करते हुए ड्रामेटिक लुक देते नजर आ रहे हैं साथ ही दोनों की ड्रेसिंग स्टाइल भी रॉय थीम पर रखी गई है। इस पोस्टर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयाली में बनाया जा रहा है।
फिल्म की चर्चा पिछले दो सालों से जारी है। ये फिल्म एक लव स्टोरी होने वाली है जिसमें पूजा हेगड़े एक प्रिसेज का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में प्रभास अपनी प्रेम कहानी नरेट करने वाले हैं। आधी फिल्म यूरोप में फिल्माई गई है। वहीं मार्च में फिल्म की शूटिंग जोर्जिया में चल रही थी जिसे महामारी के चलते रोकना पड़ा था। पहले पूजा हेगड़े अपना स्लॉट खत्म करके मुंबई लौटी थीं बाद में प्रभास ने टीम के साथ बचा हुआ शूट जल्द खत्म किया।
राधे श्याम को अगले साल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।
Director Shekhar Kapur turns philosophical on social media he gives out life lessons on social media. Today, he took to Twitter to share his thoughts about being passionate. He wrote in a tweet, “Lessons of life: Be passionate, be so passionate about what you do, so immersed in what you are doing, that Time itself runs out of breath in trying to catch with you..”
Talking about the same, Vidya Balan reportedly said that she felt wonderful to be back on set. She revealed that everyone on the set was in PPE kits and was working while maintaining social distance.
Released in 2015, the visual extravaganza blended with breathtaking locales, mind-blogging special effects and an emotional storyline struck the right chord with the pan-Indian audience and ended with an epic cliff-hanger when Amarendra Baahubali (played by Prabhas) gets killed by his confidante Kattapa (Sathyaraj) in an unexpected turnaround of events.
Film and TV productions are resuming slowly after restrictions have been lifted amid lockdown due to the novel Coronavirus. Production houses are suffering losses due to schedule delays and many have even dismantled some of their sets because it remains unused. Ajay Devgn starrer Maidaan was supposed to begin the next schedule in March. The team had begun making makeshift stadium in Mumbai for football scenes. Reportedly, over Rs. 7 crores have been spent on the set.
But, now they have dismantled the football arena set and will rebuild it before the schedule begins in November. Given the rains would destroy the set completely; the makers decided to pull it down and will have it rebuilt from October onwards right before the next schedule. The rebuilding will also add to the expenses. Since the shooting is still pending, the makers have shifted the release to August 2021.
Maidaan is a story of one of the finest football coaches that emerged from India, the one who put India on the world map. It is based on the Golden years of Indian Football and will see Ajay Devgn essay the role of the legendary coach Syed Abdul Rahim who is also known as the father of Indian football for his achievements in making India a top nation in Football during his lifetime.
Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla, and Arunava Joy Sengupta, Maidaan is directed by Amit Sharma, screenplay, and dialogues are written by Saiwyn Quadros and Ritesh Shah respectively. The film will release on August 13, 2021.
नेपोटिज्म विवाद में कंगना रनोट और पूजा भट्ट के बीच छिड़ी बहस बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना ने बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने महेश भट्ट और मुकेश भट्ट का नाम भी लिया था।
जवाब में पूजा ने कंगना को यह याद दिलाया था कि उन्हें ब्रेक महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के बैनर तले मिला था। इसी सिलसिले में गुरुवार को सबूत के तौर पर उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो साझा किया, जिसमें कंगना को डेब्यू फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला था।
वीडियो के कैप्शन में पूजा ने लिखा था- शायद वीडियो भी झूठा है। इसके अलावा, लड़ाई में दो लोग होते हैं। मैं इनकार और आरोपों को ज्यादा विकसित आत्माओं के लिए छोड़ देती हूं। बस मैंने तथ्यों को सामने रखा है।
कंगना की ओर से तुरंत जवाब आया
पूजा भट्ट के ट्वीट पर कंगना रनोट की टीम ने तुरंत रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा- पूजा जी कंगना शुक्रगुजार है कि विशेष फिल्म्स ने उन्हें लॉन्च किया। लेकिन वह चाहती है कि आउटसाइडर्स के साथ भी अच्छा व्यवहार किया जाए।
वह इस बात की आभारी है कि उसके एक्स ने उससे ब्रेकअप कर लिया, लेकिन वह चाहती हैं कि यह सम्मानपूर्वक किया जाए। वह आदमियों द्वारा चलाई जा रही इस दुनिया में अपनी सफलता को खुशकिस्मती मानती है। लेकिन वह चाहती है कि पितृसत्ता समाप्त हो जाए।
बुधवार से शुरू हुई दोनों एक्ट्रेस के बीच बहस
दोनों एक्ट्रेस के बीच यह बहस बुधवार को तब शुरू हुई, जब पूजा ने नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने लिखा था- एक समय था, जब भट्ट पर स्थापित एक्टर्स के खिलाफ जाने और न्यूकमर्स और नॉन चेसिंग स्टार्स के साथ काम कर उन्हें हीन महसूस कराने का आरोप लगता था। अब वही लोग नेपोटिज्म का कार्ड खेल रहे हैं। गूगल कर ट्वीट कीजिए। यह भी नहीं कहना होगा कि सोचिए और फिर बोलिए।
पूजा ने अपने अन्य ट्वीट में कंगना रनोट के लिए लिखा था- जहां तक कंगना रनोट की बात है तो वे बहुत टैलेंटेड हैं। अगर न होतीं तो विशेष फिल्म्स उन्हें 'गैंगस्टर' में लॉन्च नहीं करता। और हां अनुराग बसु ने उन्हें डिस्कवर जरूर किया है, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनके विजन का समर्थन किया और उनके ऊपर पैसे खर्च किए। उनके सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
कंगना ने कहा था- इससे चप्पल फेंकने का अधिकार नहीं मिल जाता
पूजा के ट्वीट पर कंगना की टीम ने जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था- प्रिय पूजा भट्ट अनुराग बासु कंगना की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकत थे। हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट कलाकारों को भुगतान करना पसंद नहीं करते।
कई स्टूडियो द्वारा टैलेंटेड एक्टर्स को मुफ्त में पाना एक तरह का एहसान है, जो वे खुद पर करते हैं। लेकिन यह आपके पिता को उस पर चप्पल फेंकने, उसे पागल कहने और उसका अपमान करने का लाइसेंस नहीं देता है। उन्होंने तो उसके ट्रेजिक एंड का अनाउंसमेंट भी कर दिया था।
एक बात और आखिर वे सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतने इनवेस्टेड क्यों हैं? उन्होंने उसके एंड का अनाउंसमेंट क्यों किया? ये कुछ सवाल ऐसे हैं, जो आपको जरूर उनसे पूछना चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत से दूरी बनाने की सलाह दी थी।
मुकेश छाबड़ा कि आगामी फिल्म "दिल बेचारा" के सारे गाने ऑस्कर विजेताए आर रहमान ने कंपोज किए हैं, जिसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लेगेसी को सेलिब्रेट करते हुए आज रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सुशांत के ऑपोजिट संजना सांघी नजर आएंगी, वे इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीजज किया गया था जोयूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। इतना ही नहीं गाने ने महज 24 घंटो में एवेंजर: एंड गेम के व्यूवरशिप और लाइक्स के आंकड़े को भी पार कर लिया है।
बतौर निर्देशक मुकेश छाबड़ा कि यह पहली फिल्म है और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। सुशांत के फैंस और इस ओरिजिनलनोवल केराइटर(जॉन ग्रीन) इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी स्ट्रीमिंग के लिए अभूतपूर्व प्रत्याशा को देखते हुए, सोनी म्यूजिक इंडिया ने ए आर रहमान द्वारा रचित पूरा एल्बम रिलीज किया है।
'दिल बेचारा' के साउंड ट्रैक में आपको विविध प्रकार के संगीत का मेल देखने को मिलेगा जो आज के युवा और पुराने रोमांटिक सॉन्ग्स सुनने वालों को पसंद आएगा। रहमान द्वारा गाया हुआ फिल्म कास्पेशल ट्रैक जिंदगी के उतार-चढ़ाव के जश्न को पेश करता है और उस युवा पीड़ी की आत्मा को दर्शाता है जो अपनी भावनाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है।
ऐसे हैं फिल्म के सभी ट्रेक-
दोस्ती पर आधारित सॉन्ग 'मसखरी' को सुनिधि चौहान और ह्रदय गट्टानी ने गाया है तो वहीं सॉन्ग 'तारे गिन' को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया है और ये नए प्यार की भावनाओं को व्यक्त करता है। ए आर रहमान के अप्रकाशित तमिल ट्रैक 'कन्निल ओरु थली' के हिंदी वर्जन 'खुल के जीने का' को अरिजीत सिंह और शशा तिरुपती ने गाया है और ये युवाओं के जोश को पेश करता है। जोनिता गांधी और हृदय गट्टानी द्वारा गाया हुआ सॉन्ग 'मैं तुम्हारा' बेहद अहम है और ये फिल्म की कहानी से बंधा है। देखा जाए तो फिल्म की इस अधूरी कहानी में किज्जी (संजना सांघी) और मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) गाने को पूरा करने के लक्ष्य पर आधारित हैं।
ए आर रहमान का मानना है कि, " म्यूजिक हमेशा दिल से आता है इसका कोई फॉर्मूला नहीं है, मैं जब भी कोई सॉन्ग लिखता हूं उसके कुछ समय बाद डायरेक्टर को दिखाता हूं। निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अदभुत रहा। सुशांत को याद करते हुए यह पूरा एलबम बड़ी ही सावधानी और प्यार के साथ बनाया गया है क्योंकि यह फिल्म दिल को छू जाती है । लिरिसिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य के साथ इस लव सांउडट्रेक पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। ये गाने बहुत ही उदार हैं और भारत के शीर्ष गायक और संगीतकार इससे जुड़े हुए है। मुझे उम्मीद है कि आप इस एल्बम को जरूर पसंद करेंगे।”
मुकेश छाबड़ा का मानना है कि "कहानी को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का म्यूजिक एल्बम रोमांस और दोस्ती का एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो यह दर्शाता है कि किस तरह प्यार में पड़े दो युवाओं को बाधाओं का सामना करना पड़ा। मेरी पहली फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक होना किसी सपने के सच होने के समान है। ए आर रहमान की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने इस एलबम में कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से सुशोभित किया हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि श्रोता इस एलबम को जरूर एंजॉय करेंगे।"
ये फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' पर आधारित है। दिल बेचार दो आम लोग किज्जी और मैनी की कहानी है, जो उन पर घटी घटनाओं के दुखद मोड़ के रूप में प्यार में पड़ जाते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी नजर आएंगे, जिसकी स्ट्रीमिंग 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा निर्मित और ए आर रहमान द्वारा कंपोज किया हुआ, इस फिल्म का म्यूजिक एलबम अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।
The romantic-drama has been titled as Radhe Shyam and the first look poster showcases the Rebel Star of Indian cinema and leading lady Pooja Hegde flaunting a pose of partner dance. While the 40-year-old actor looked dapper in a white suit, Pooja looked drop-dead gorgeous in a red gown.
In an interview with a news portal, Adhyayan Suman reportedly said that Power dynamics and groupism are there in the industry for years and he has been a victim of the same.
Soni Razdan recently linked Sushant Singh Rajput’s death to depression. Filmmaker Apurva Asrani who also has been actively debating these issues jumped in to disagree with her.
Bollywood is taken over by nostalgia with celebrities digging up precious memories from the past. Raveena Tandon took to Instagram to share several throwback clicks from the sets of ‘Bombay Velvet’, expressing no regrets over the films’ fate. The glamorous photos saw Raveena decked up in different avatars for Anurag Kashayp directorial.
In the picture, Meezaan is seen giving a peck on his grandpa Jagdeep’s cheek. Twinning in their denim attires, the grandson and grandfather duo look simply adorable in the picture.
Bollywood celebrities are often immortalized into a doll version of themselves, the latest celebrity to join the bandwagon is Kangana Ranaut. Inspired from Kangana’s role in ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’, this doll comes decked with jewellery and a traditional saree. Kangana Ranaut’s team had shared the photos on social media and shared, “Manikarnika Dolls are the new favourite for children. It's nice when kids will learn about our heroes growing up and get inspired with patriotism and bravery."
Bollywood Megastar Amitabh Bachchan’s 19-year-old grandson Agastya Nanda has set his sights on stardom, and reportedly harbours a dream of becoming an actor.
Even after almost a month, the fire in his fans continues to burn as they call for a CBI enquiry in the case. His fans recently started trending #CBIForSonOfBihar on twitter.