Saturday, July 11, 2020

अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, भाई-भाभी और भतीजी ने भी हल्के लक्षण के बाद खुद को क्वारैंटाइन किया July 11, 2020 at 08:30PM

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के ये वायरस अभिनेता अनुपम खेर के घर भी पहुंच गया है। खेर की मां दुलारी देवी समेत उनके घर के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाएगएहैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी में भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'आप सबको सूचित कर रहा हूं कि मेरी मां दुलारी देवी कोरोना पॉजिटिव (हल्के लक्षण) पाई गई हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी में सावधानी बरतने के बाद भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैंने भी खुद का परीक्षण कराया था, और मैं नेगेटिव निकला हूं। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है।'

अनुपम ने बताया- कई दिनों से मां को भूख नहीं लग रही थी

वीडियो में अनुपम ने कहा, 'नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से मेरी मां जिन्हें आप दुलारी के नाम से जानते हैं उन्हें भूख नहीं लग रही थी। कुछ भी नहीं खा रही थीं, सोती रहती थीं, तो हमने डॉक्टर की सलाह पर हमने उनका ब्लड टेस्ट करवाया जिसमें सबकुछ ठीक निकला। फिर डॉक्टर साहब ने कहा कि आप इनको सिटी स्कैन सेंटर ले जाइए और वहां पर इनका स्कैन कराइए। तो हमने स्कैन करवाया जिसमें उनका कोविड पॉजिटिव माइल्डली निकला। मैं और मेरा भाई उनके साथ थे तो हम दोनों ने भी अपना सिटी स्कैन कराया। जिसमें राजू माइल्डली पॉजिटिव निकले और मैं नेगेटिव था।'

'भाई, भाभी और भतीजी ने खुद को क्वारैंटाइन किया'

आगे उन्होंने बताया, 'फिर हमने उनकी फैमिली को भी बोला, मेरी भाभी रीमा, मेरी भतीजी वृंदा और मेरा भतीजा प्रणीत हमने उनका भी सिटी स्कैन कराया, जिसमें मेरी भाभी और भतीजी पॉजिटिव निकले माइल्डली और मेरा जो भतीजा है प्रणीत वो नेगेटिव निकला। इसके बाद मैं अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल ले गया, जहां उन्होंने एडमिट करने के दौरान हमारा काफी सहयोग किया। मेरे भाई और उसके परिवार ने खुद को अपने घर में क्वारैंटाइन कर लिया है। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है, जो कि बहुत अच्छे तरीके से काम कर रही है। वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सैनेटाइज करेंगे।'

'घर के सदस्य को भूख नहीं लगने पर उनका टेस्ट कराइए'

अनुपम ने कहा, 'मेरा फर्ज था कि मैं आप सभी को सूचित करूं, कि आपके घर में आपके घर के किसी सदस्य को खासकर आपके माता-पिता को अगर भूख नहीं लग रही है तो एक बार उनका टेस्ट करा लीजिए। क्योंकि हम बहुत दिन तक ये सोचते रहे कि भूख क्यों नहीं लग रही है। डॉक्टर्स इस दौर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मेरा कल वास्तविक रूप से उनका सामना हुआ। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। मैंने आप सभी को सूचना देने के लिए ये वीडियो बनाया। आपकी दुआएं, आपका आशीर्वाद जल्द ही मेरे परिवार को ठीक करेगा और मेरी दुआएं और मेरा प्यार उन सब लोगों के साथ है जो इस बीमारी से ग्रस्त हैं। नमस्कार।'

अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव निकले

इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बारे में खुद अमिताभ ने ट्वीट करते हुए बताया था। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद दोनों को नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमिताभ के परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया था, जिसमें से जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर अपनी मां दुलारी देवी के साथ। (फाइल फोटो)

हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें अफवाह, बेटी ईशा ने ट्वीट कर बताया मां और हम सब ठीक हैं July 11, 2020 at 07:56PM

बॉलीवुड में लगातार सेलेब्रिटी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर की मां दुलारी और भाई राजू खेर के कोरोनापॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर कई अन्य सेलेब्स को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इसमें नया नाम एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी का भी जोड़ा गया। हालांकि उनकी बेटी ईशा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

ईशा ने ट्वीट से किया कन्फर्म

ईशा देओलने रविवार सुबह किएएक ट्वीट में लिखा है- मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। कृपया इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया न दें। आप सभी के प्यार और चिंता के लिए बेहद शुक्रिया। ईशा ने यही संदेश अपनीइंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है।

##

अमिताभ के लिए भेजी दुआएं

इसके पहले ईशा ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर के बाद उनके लिए सोशल मीडिया के जरिए ही दुआएं भेजी थीं। ईशा ने लिखा था-वे एक योद्धा हैं। वे इससे उबर जाएंगे। वे हर जंग में जीतते रहे हैं। इस बार भी यही होगा। वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मैं अमित अंकल के लिए दुआ करती हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rumors of Hema Malini being Corona positive, daughter Esha tweeted, mother and we are all fine

Anupam's family tests positive for Covid-19 July 11, 2020 at 08:04PM

People were still in shock learning about Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan’s news of being Covid-19 positive. And now another Bollywood star, Anupam Kher has taken to his social media handle to share news about his family members being tested positive for Covid-19. His mother Dulari, brother Raju Kher, sister-in-law Rima and niece Vrinda have been tested positive for Coronavirus.

Jaya Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya test negative for coronavirus July 11, 2020 at 06:21PM

Megastar Amitabh Bachchan and his son Abhishek Bachchan have been tested positive for Covid-19. The news was confirmed by the actors on July 11 after they were admitted to Mumbai's Nanavati hospital. Amitabh complained of breathing problems and was admitted immediately.

Jaya Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya test negative for coronavirus

As the family was waiting for the results of other family members, it has been confirmed that Jaya Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, and Aaradhya have tested negative for coronavirus. The results of their swab tests are awaited.

After being admitted to the hospital, Amitabh Bachchan posted a picture and wrote, "T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested!"

Abhishek Bachchan also took to Twitter to reveal his diagnosis and wrote, "Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. ????????."

In another tweet, he added, "The BMC has been in touch and we are complying with them. ????????."

ALSO READ: After Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan tests positive for COVID-19

अभिषेक बच्चन के पॉजिटिव आते ही अस्थाई रूप से बंद हुआ वह स्टूडियो, जहां वे डबिंग करने जा रहे थे July 11, 2020 at 07:37PM

अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद वह डबिंग स्टूडियो अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जहां अभिषेक अपनी वेब सीरीज ''ब्रेथ : इंटू द शेडो' की डबिंग के लिए जा रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने यह खबर ट्विटर पर साझा की है।

नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले अभिषेक ने वहां अपनी वेब सीरीज 'ब्रेथ : इंटू द शेडो' के डबिंग की थी।"

अभिषेक के बाहर जाने से घर में कोरोना आया

बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो संभवत: अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। क्योंकि वे ही कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। जबकि अमिताभ लॉकडाउन लगने के बाद से घर बाहर नहीं निकले।

बताया जा रहा कि स्टूडियो में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

अभिषेक ने की कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि

अभिषेक बच्चन ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।"

##

इससे पहले अमिताभ ने नानावटी अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी, जहां उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। बिग बी ने लिखा था, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 जुलाई को 'ब्रेथ' का फर्स्ट एपिसोड स्ट्रीम हुआ और 11 जुलाई को अभिषेक कोविड से पॉजिटिव पाए गए।

देश कर रहा बिग बी की सेहत के लिए दुआएं, दूसरी तरफ एक्स एमेनेस्टी इंडिया के प्रमुख आकार पटेल ने उन्हें कह दिया अवसरवादी July 11, 2020 at 07:35PM

शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे नानावटी हॉस्पिट में एडमिट हुए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात शेयर की थी। एक तरफ पूरा देश जहां बिगबी की सेहत के लिए दुआएं कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एक्स-एमेनेस्टी इंडिया चीफ आकार पटेल ने उन्हें लेकर कई विवादित ट्वीट्स किए हैं। आकार ने अमिताभ को मध्यम वर्गीयअवसरवाद के बुरे गुणों का प्रतिनिधि कहा है।

पढ़िए आकार के ट्वीट्स

आकार ने एक के बाद एक चार ट्वीट्स किए हैं जिनमें उन्होंने सेहत के लिए दुआ से इतर कई तरह की बातें लिखीं हैं। अमिताभ के साथ-साथ आकार ने अपने ट्वीट्स में अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर को भी निशाना बनाया है।

पहले ट्वीट में आकार ने लिखा है- मुझे उम्मीद है कि वे अच्छे हैं और 100 तक जिएं। लेकिन यह सच है कि अमिताभ बच्चन भारतीय मध्यम वर्ग के अवसरवाद के सबसे बुरे गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

दूसरे ट्वीट में आकार ने अक्षय और सचिन का नाम लिखकर कहा-अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर मध्यम वर्ग के अवसरवादी हैं। वो हमें दिखाते हैं पैसा क्लास जैसी चीज नहीं है।

लगातार किए तीसरे ट्वीट में आकार लिखते हैं-चाहे वो कितना भी पैसा कमा लें, बच्चन, अक्षय और सचिन हमेशा ही मध्यम वर्ग के ऐसे लोगों के रूप में याद रहेंगे जो तुच्छ, अवसरवादी, कुएं के मेंढक और दुनिया से बेखबर हैं। इन्हें कभी पसंद नहीं किया। सचिन का ऑटोग्राफ वाला बैट मिला था, अलग कर दिया।

चौथे ट्वीट में आकार ने अपनी बात में मीडिया को निशाना बनाया-आज शूट नहीं। कुछ कल की तलाश करेंगे। इस देश के मीडिया को चार दिनों के लिएएन्काउंटर से हटाकरबच्चन के कोरोना से जुड़ी खबरों की खोज करने कहा गया है।

विवादित बयानों के कारण बंद हो चुका है ट्विटर

देश में महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तित्वों को निशाना बनाने वाले अपमानजनक बयानों के कारण पहले भी एक केस किया गया था जिसके कारण उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। आकार पटेल पर कथित तौर पर सरकार के खिलाफ लोगों के एक वर्ग को उकसाने के प्रयास का आरोप लगाया गया था जब उन्होंने भारत में विशिष्ट समुदायों से आग्रह किया था कि वे ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में सड़कों पर उतरें।

आकार पटेल देश के जानेमाने लेखक, पत्रकार व ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने 31 मई को अमरीकी मीडिया हाउस कोलोराडो टाइम्स रिकॉर्डर का एक वीडियो रिट्वीट किया था जिसमें अमेरिका में हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दिखाया गया था।इस पर बेंगलुरु पुलिस ने उनपर लोगों को प्रदर्शन के लिए भड़काने और उकसाने के आरोप में धारा 505 (1) (b), 153 व 117 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Corona Virus Positive| Ex- Amnesty India chief Aakar Patel notorious tweets about Amitabh Bachchan

Video: Amitabh thanking doctors goes viral July 11, 2020 at 07:14PM

On Saturday night Amitabh Bachchan took to the microblogging site Twitter to share the unfortunate news of him being tested positive for Covid-19. All his family members and home staff also underwent the test and Abhishek Bachchan’s result came out to be positive as well. Both have been admitted to the Nanavati Hospital. Since then the social media has been flooded with ‘Get Well Soon’ messages for both Amitabh and Abhishek Bachchan, along with a video. The video in question is an undated clip of Amitabh Bachchan, where the megastar was seen praising the Nanavati Hospital doctor and staff for their devotion and efforts.

Ash, Jaya's COVID-19 results awaited: Tope July 11, 2020 at 06:50PM

After Amitabh Bachchan and son Abhishek Bachchan confirmed that they had been tested positive for COVID-19 and had been admitted to the hospital, wishes started pouring in from all corners of the world for the father-son duo. Meanwhile, taking note of the veteran actor being infected, Maharashtra Health Minister Rajesh Tope too tweeted a video message for the star and his son. Wishing him a speedy recovery, the minister also informed netizens that Amitabh's wife Jaya Bachchan and Abhishek's wife Aishwarya Rai Bachchan had also taken the tests and that the results were awaited.

BTown couples that had destination weddings July 11, 2020 at 04:00PM

PC, Akki, others' wishes to the Bachchans July 11, 2020 at 05:54PM

Last night was another shocker as veteran actor Amitabh Bachchan informed his fans that he had been tested positive for COVID-19 and was admitted to a hospital. Soon, his son Abhishek Bachchan too confirmed that he too had been infected and was admitted along with his father. As soon as this news broke, the family's friends and fans from all over the world began sending their wishes to the father-son duo for their quick recovery. From Priyanka Chopra and Akshay Kumar to Tiger Shroff and Sonam Kapoor Ahuja, everyone is with the family and sure that the 77-year old veteran star and his son will be back to good health in no time.

Amitabh is now stable says hospital PRO July 11, 2020 at 05:04PM

After revealing the worrisome news to fans that he had been admitted to a hospital after being testing positive for COVID-19, Bollywood superstar Amitabh Bachchan is now reportedly stable. As per a statement released by the Public Relations Officer of Nanavati Hospital, Mumbai, where the actor has been admitted, the veteran is currently in the isolation unit of the hospital and is stable with mild symptoms.

Amitabh Bachchan, son Abhishek in hospital with coronavirus July 11, 2020 at 10:47AM

Jagdeep to KJo: Top newsmakers of the week July 11, 2020 at 04:00PM

अपनी फिल्म 'कांचली' को ओटीटी प्लेटफॉर्म न मिलने पर रो पड़ीं शिखा मल्होत्रा, बोलीं- सुशांत के सुसाइड के बाद से मन में डर बैठा है July 10, 2020 at 11:14PM

कोरोना वॉरियर शिखा मल्होत्रा पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नर्स भी हैं। करीब 100 दिनों से लगातार मुंबई के एक अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं। लेकिन अपने एक्टिंग करियर को लेकर बहुत परेशान हैं। इसकी वजह उनकी फिल्म 'कांचली' है, जिसकी रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं।

शिखा की मानें तो वे अब तक बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट काम करती आ रही हैं और 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म 'कांचली : लाइफ इन अ स्लो' मिली थी। लेकिन इसकी रिलीज के लिए प्लेटफॉर्म न मिलने की वजह से वे और उनके पैरेंट्स बहुत डरे हुए हैं। खासकर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से यह डर और बढ़ गया है।

आपबीती सुनाते रो पड़ीं शिखा

फरवरी में 'कांचली' को चुनिंदासिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।एनबीटी से बातचीत में अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए शिखा रो पड़ीं। उनके मुताबिक, जहां बड़ी फिल्मों को 3000-4000 स्क्रीन्स मिल जाती हैं। वहीं, उनकी फिल्म को देशभर में सिर्फ 75 स्क्रीन ही मिलीं।

जब ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों से बात की जाती है तो वे यह कहकर इसे स्ट्रीम करने से इनकार कर देते हैं कि इस तरह की फिल्म के लिए कोई सेगमेंट नहीं है। बकौल शिखा, "ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले कैसे यह तय कर सकते हैं कि फिल्म चलेगी या नहीं? अगर ऑडियंस मुझसे कहेगी कि मैं नर्स ही ठीक हूं तो मैं मान भी लूं।"

शिखा ने बताई डर की वजह

शिखा ने इस बातचीत में बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है, तब से उनके और उनके पैरेंट्स के मन में डर बैठा हुआ है। वे कहती हैं, "जब इतने बड़े एक्टर के साथ ऐसा हो सकता है तो मैं तो बहुत ही छोटी-सी एक्ट्रेस हूं। मैं हमेशा अपनी फिल्म के बारे में सोचती रहती हूं। मुझे नींद नहीं आती। मेरे माता-पिता मुझसे पूछते हैं कि सब ठीक तो है? सुशांत की मौत के बाद से वे मेरे लिए बहुत डरे हुए हैं।"

अस्पताल में खाना खा रही हैं शिखा

शिखा की मानें तो उन्होंने चार महीने से घर का किराया नहीं चुकाया है। इसके अलावा अगर उन्हें अस्पताल में खाना न मिलता तो उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाती। उनके मुताबिक, वे कई घंटे अस्पताल में काम करती हैं। पिछले कुछ महीनों से वहीं खाना खाती आ रही हैं। फिल्म की रिलीज अटक जाने से उनकी हालत और खराब हो गई है।

कोरोना पेशेंट्स की देखभाल कर रहीं शिखा

शिखा ने फिल्मों में एंट्री लेने से पहले नई दिल्ली स्थित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, सफदरगंज से नर्सिंग का कोर्स किया था। इसलिए जब देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ा तो उन्होंने भी संक्रमित लोगों की देख-रेख करने का फैसला किया है। करीब 100 दिन से वे मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में काम कर रही हैं।

फिल्म में संजय मिश्रा की भी अहम भूमिका

'कांचली' में शिखा के अलावा संजय मिश्रा, ललित परिमू, नरेशपाल सिंह चौहान की भी अहम भूमिका है। फिल्म की स्टोरी राजस्थान के लोक कहानीकार विजयदान देथाम की कहानी पर आधारित, जिसमें सोशल वेलफेयर का संदेश दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर देदीप्य जोशी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिखा करीब 100 दिन से मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में काम कर रही हैं।

Rekha’s staff tests positive for COVID-19 July 10, 2020 at 10:59PM

Rekha’s security guard tested positive for COVID-19. Her bungalow in Mumbai has been sealed by the civic body BMC. It has also put out an official notice outside the building declaring it a containment zone.

शहरों की भीड़ में खो रही खुशियों की कहानी बयां करती है साल 2017 में आई शॉर्ट फिल्म 'हैप्पीनेस', आंखें खोल देगी स्टीव कट्ट की एनिमेटेड फिल्म July 10, 2020 at 09:55PM

काम और कामयाबी की तलाश में गांव और छोटे शहरों को छोड़कर मेट्रो सिटीज की तरफ रुख कर लेना इन दिनों आम बात हो गई है। हर व्यक्ति इन दिनों एक बड़ी भीड़ का हिस्सा बनने के लिए मजबूर है। ऐसी हीकहानी बयां करती है स्टीव कट्ट की साल 2017 में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'हैप्पीनेस'।

स्टीव कट्ट एक एनिमेशन आर्टिस्ट हैं जो जिंदगी और सोसाइटी से जुड़ी कहानियां एनिमेशन के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाते हैं। साल 2017 में आई 4 मिनट 33 सेकंड कीफिल्म 'हैप्पीनेस' चूहों की दौड़ की कहानी है जिसे इन दिनों इंसान जी रहे हैं। ये कहानी हर उस शख्स के इमोशन्स के साथ खेलती है जो हर सुबह काम और दफ्तर के लिए लाखों की भीड़ के बीच से संघर्ष करके गुजरता है। लोग भीड़ में अपनी खुशी और पहचान भी खो देते हैं। ये महज एक दिन की कहानी नहीं है। शहर की भीड़ में हर इंसान की खुशियां कहीं गुम हो चुकी हैं। हर शख्स एक मीडिओकर बनकर डिप्रेशनमें जिंदगी जीने के लिए मजबूर है।

शॉर्ट फिल्म सोसाइटी और जिंदगी से जुड़े कई अहम मैसेज दे रही है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे हर शख्स भीड़ का हिस्सा बना हुआ है। खुशियां ढूंढने के लिए कभी लोग शराब तो कभी दवाइयों का सहारा ले रहे हैं। हर कोई खुशियों के बजाय इन दिनों पैसों के पीछे भाग रहा है और इस लालच ने उन्हें एक मामुली दफ्तर में फंसा दिया है।

'हैप्पीनेस' फिल्म कई तरह से मेट्रो सिटीज की कहानी बयां करती हैं जहां लोगों की नींद ट्रेफिक के शोर से खुलती है। हर कोई मेट्रो, बसों, सड़कों और सबवे की एक बड़ी भीड़ का हिस्सा है। मेट्रो सिटी में ऐसे कम ही लोग हैं जो शायद बिना धक्का खाए अपने दफ्तर पहुंचते हैं। इन सब का मुख्य कारण है जनसंख्या। लोग अपने शहरों को छोड़कर बड़े शहरों में बड़े अवसर की तलाश में निकलते हैं। अगर शहरीकरण सही तरह से हो और हर शहर में लोगों को अच्छे अवसर मिलें तो शायद मेट्रो सिटीज की तरफ भागने का ट्रेंड कम हो जाए।

स्टीव कट्ट कई सालों से लगातार सोसाइटी के स्टीरिओटाइप पर बेहतरीन शॉर्ट फिल्में बनाते रहे हैं। लोगों की आंखे खोल देने वाली फिल्में बनाने के लिए स्टीव को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The short film 'Happiness' tells the story of happiness lost in the crowd of cities,Steve cutt's animated film will open the eyes

Celebs seek change in SOPs for film shooting July 10, 2020 at 10:11PM

Shabana Azmi, Hema Malini and others questioned the Government about their new SOPs which does not allow senior actors and technicians to be on the set.

Fans feel a part of SSR is still in Ankita July 10, 2020 at 09:45PM

After the tragic demise of Sushant Singh Rajput, fans have been sending touching messages to Ankita Lokhande on social media asking her to be strong as according to them a part of Sushant still resides in her.

सुब्रमण्यम स्वामी ने अब सलमान, शाहरुख, आमिर को घेरा, कहा- 'क्या वे कानून से ऊपर हैं, इनके इंडिया-दुबई कनेक्शन की जांच होनी चाहिए' July 10, 2020 at 09:43PM

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच के पक्ष में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी ने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, आमिर और शाहरुख की चुप्पी पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही भाजपा से राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी ने तीनों खानों की संपत्ति की जांच की मांग भी कीहै।

क्यों चुप हैं तीनों बाहुबली?

स्वामी ने तीनों खानों को बाहुबली की संज्ञा दी है और सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, "बॉलीवुड के तीन बाहुबली सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले पर चुप क्यों हैं?"

तीनों खान की संपत्ति की जांच हो: स्वामी

एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने तीनों खानों की संपत्ति की जांच की मांग कीहै। उन्होंने लिखा है, "तीनों खान बाहुबलियों की भारत और विदेशों, खासकर दुबई में मौजूद संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले गिफ्ट किए? कैसे उन्होंने यह संपत्ति खरीदी? ईडी की एसआईटी, आईटी और सीबीआई द्वारा इसकी जांच होनी चाहिए। क्या वे कानून से ऊपर हैं?"

ट्विटर यूजर्स ने किया स्वामी का समर्थन

तीनों खान पर जब स्वामी ने सवाल उठाया तो ट्विटर यूजर्स भी उनके समर्थन में उतर आए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "जब संजय दत्त जेल गए तो वे सभी (बॉलीवुड स्टार्स) उनके सपोर्ट में आए थे और अब जब उनके बीच में से एक सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई तो कोई कुछ नहीं बोलता। लानत है पूरी बॉलीवुड गैंग पर।"

एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सर कुछ लोगों को छोड़कर (जो जाहिरतौर पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में आउटसाइडर हैं) पूरा बॉलीवुड गूंगा, बहरा, अंधा हो गया है। ठीक है, उन्हें चुप ही रहने दो। जब उनकी फिल्में रिलीज होंगी, तब हम अपनी ताकत दिखाएंगे।अब मुझे इस लड़ाई में मजा आ रहा है।"

एक यूजर ने अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया। उसने लिखा है, "सिर्फ यही तीन नाम क्यों? कोई स्टैंड नहीं ले रहा। न अमिताभ बच्चन, न ही मोदी और न उसके अपने परिवार वाले। किस-किसका नाम लूं।"

गुरुवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एडवोकेट, इकोनॉमिस्ट और पॉलिटिकल एनालिस्ट ईशकरण सिंह भंडारी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में तथ्यों की जांच करने को कहा है ताकि वे यह समझ सकें कि केस में सीबीआई जांच की गुंजाइश है या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर पूछा है कि तीनों खान के पास भारत और विदेशों में इतनी संपत्ति कहां से आई है?

SSR's case: Police question Reshma Shetty July 10, 2020 at 09:05PM

According to a report in a news portal, Mumbai police on Friday questioned Reshma for about four to five hours in connection with the sudden demise of Sushant. They also recorded her statement, the details of which are yet to be unveiled.

TBT: Ranbir-Amitabh on sets of ‘Brahmastra’ July 10, 2020 at 08:45PM

We got our hands on a throwback picture of Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji and Amitabh Bachchan from the sets of 'Brahmastra' and it is sure to make you all excited for the movie.

Randeep Hooda signs up a leading talent management agency in Hollywood July 10, 2020 at 07:05PM

Randeep Hooda recently made his Hollywood debut with mega actioner Extraction where he got rave reviews for his performance and brilliant action sequences. After the success of Extraction, Randeep has signed with his first American managers, Authentic Talent and Literary Management.

Randeep Hooda signs up a leading talent management agency in Hollywood

"Extraction was a huge success worldwide with a phenomenal reach. I really enjoyed working on it and got to learn so many new things from the fabulous cast and crew. Every artist wants to reach out to as many people as possible, I’m very grateful and excited for these new horizons in international cinema," said Randeep.

Over the years, Randeep Hooda underwent a never seen before transformation in Sarbjit, where he not only dropped kilos but literally starved himself to get the character look right. His much talked about portrayal of the slightly rough around the edges but brooding Mahabir in Highway and many other notable characters in films like Laal Rang, D, Once Upon A Time in Mumbai, and Main Aur Charles.

Apart from films, Randeep has spent a long time in theatre and was also a part of Naseeruddin Shah’s troupe, Motley. A noted environmentalist, he is also UN’s ambassador for migratory species and is pivotal in many initiatives around sustainable living, wildlife preservation, and many other philanthropic causes. He is also a noted equestrian and a keen wildlife photographer.

Back in Bollywood, Randeep Hooda will be seen next in Radhe - Your Most Wanted Bhai and Unfair and Lovely.

ALSO READ: “We are in it together and I must also be responsible”- Randeep Hooda speaks on pitching in to clean up Mumbai beach in midst of pandemic