बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस कंगना रनोट के बंगले पर की गई बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की कार्रवाई को गलत ठहराया है। कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि यह कार्रवाई याचिकाकर्ता को कानूनी मदद लेने से रोकने की कोशिश थी। अदालत ने अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए बीएमसी के नोटिस को भी खारिज कर दिया, साथ ही कंगना को सार्वजनिक बयानों में संयम बरतने की हिदायत दी है।
कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर जस्टिस एसजे कैथावाला और आरआई छागला की बेंच ने फैसला सुनाया। बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित बंगले में बने ऑफिस के कई हिस्सों को अवैध बताते हुए तोड़ दिया था।
नुकसान का पता लगाने के लिए ऑफिसर नियुक्त
कंगना ने बीएमसी से दो करोड़ रुपए हर्जाना मांगा है। इस पर हाईकोर्ट ने नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेयर नियुक्त किया है। उन्हें मार्च 2021 तक रिपोर्ट सौंपनी है।
हाईकोर्ट ने दिया था स्टे
कंगना की ओर से याचिका दायर किए जाने के बाद हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी थी और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। कंगना के वकील का दावा है कोर्ट के स्टे लगाने तक ऑफिस का 40% हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया था। जिन चीजों को नुकसान पहुंचा उनमें झूमर, सोफा, दुर्लभ कलाकृतियां और कई कीमती सामान शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर कमेंट की वजह से हुई एक्ट्रेस पर कार्रवाई
हाईकोर्ट ने कहा कि लगता है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स को लेकर उन्हें निशाना बनाने के इरादे से की गई है। हालांकि, कोर्ट ने
कंगना ने कहा- यह पूरे लोकतंत्र की जीत
हाईकोर्ट के फैसले के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है तो यह जीत केवल उस व्यक्ति की नहीं होती, बल्कि पूरे लोकतंत्र की होती है। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को धन्यवाद। हर उस व्यक्ति का भी शुक्रिया, जो मेरे सपनों के टूटने पर हंसे थे। यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि आप विलेन की तरह काम कर रहे थे और मैं हीरो बन गई।
आमतौर पर घर के सदस्यों के बीच अनबन-झगड़े होना आम बात है। यह बात बॉलीवुड के परिवारों पर भी लागू होती है। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनके परिवार से उनके विवाद खुलकर सामने आ गए। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा के अपने मामा गोविंदा से मतभेद छुपे नहीं हैं। हाल ही में गोविंदा जब द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे तो कृष्णा शो का हिस्सा नहीं बने। दरअसल, दोनों की तल्खी की वजह कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह द्वारा किया गया एक सोशल मीडिया पर एक कमेंट है जिसे गोविंदा से जोड़कर देखने के बाद हंगामा मच गया था। कश्मीरा ने एक स्टार को पैसों के लिए नाचने वाला करार दिया था जिसे गोविंदा से जोड़ा गया क्योंकि उसी दौरान वह एक शादी में परफॉर्म कर लौटे थे। 2018 में की गई इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दोनों परिवारों के बीच की खाई इतनी ज्यादा गहरी हो गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते।
जान कुमार सानू
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के भी अपने पिता कुमार सानू से संबंध बिलकुल ठीक नहीं हैं। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। जान को बचपन में पिता ने छोड़ दिया था और उनकी परवरिश मां रीता ने की। वहीं पत्नी और बेटे को छोड़कर कुमार सानू ने दूसरी शादी कर ली। पिछले दिनों बिग बॉस में जान कुमार सानू द्वारा मराठी भाषा के अपमान के बाद पिता ने उनकी परवरिश पर सवाल उठा दिए थे जिसके बाद जान भड़क गए। तब से दोनों के बीच विवाद और गहराता जा रहा है।
अमीषा पटेल
2004 में अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था। ये लड़ाई तब और बदतर हो गई, जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े।
अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरी मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि मैं विक्रम से मिलूं या फिर उससे शादी करूं। वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। जब मैंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने लगे।
इतना ही नहीं, एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई करने लगी थी। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर मैंने घर छोड़ दिया।'
प्रतीक बब्बर
प्रतीक के अपने पिता राज बब्बर के साथ संबंध एक समय अच्छे नहीं रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके पिता ने कभी उनका हाल-चाल जानने की भी कोशिश नहीं की। वो हमेशा अपने दूसरे परिवार के साथ बिजी रहे। जिसके बाद प्रतीक ने अपना सरनेम ‘बब्बर’ छोड़ने का फैसला किया, ताकि सबको पता चल जाए कि उनके और राज बब्बर के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं है। हालांकि, बाद में परिस्थितियां बदलीं और प्रतीक ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर राज बब्बर से अपने रिश्ते सुधारे।
दरअसल, प्रतीक एक समय ड्रग एडिक्शन में फंस गए थे तब राज बब्बर ने उन्हें संभाला और यही नतीजा रहा कि दोनों के रिश्ते सुधर गए। 2019 में राज बब्बर ने धूमधाम से प्रतीक की शादी सान्या सागर के साथ धूमधाम से की थी।
फैजल खान
आमिर के भाई फैजल खान फिल्म 'मेला' (2000) में नजर आए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। कहा जाता है कि इसकी वजह से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे और एक दिन बिना बताए घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा था कि आमिर ने उन्हें घर में कैद करके रखा था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को भी मजबूर किया जाता था। फैजल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, इस दौरान फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, अब फैजल ठीक हो चुके हैं और आमिर के साथ उनके रिश्ते ठीक हैं।
कंगना रनोट
एक समय कंगना की अपने पिता अमरदीप रनोट से बिलकुल नहीं बनती थी। कंगना मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन पिता इसके सख्त खिलाफ थे। वो बेटी को डॉक्टर बनाने चाहते थे।
उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कंगना का एडमिशन चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में कराया था। डीएवी स्कूल में कंगना को किताबों में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था। कंगना उस वक्त से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती थीं।
कंगना को मॉडलिंग इतनी पसंद आने लगी कि उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया, और हॉस्टल से पीजी में शिफ्ट हो गईं। पिता को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने कंगना की पिटाई भी की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना के घर से भागने और फिल्मों में काम करने की वजह से कंगना के पिता ने उनसे सालों तक बात नहीं की थी। हालांकि, अब बेटी की सफलता से पिता बेहद खुश हैं और दोनों के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है।
Bombay High Court has pronounced its verdict in Kangana Ranaut’s plea matter, which challenged the Brihanmumbai Municipal Corporation’s demolition of her property in Bandra. Demolition notice of September 7 and demolition order of September 9 were both quashed and set aside by the HC. Further, the court stated that Kangana Ranaut is allowed to make an application to the BMC to carry out restoration of the demolished work and BMC has to decide it within a week.
ETimes got in touch with Shefali to congratulate her on the historic win and get to know a little about her experience working on the series. Excerpts from our conversation.
Kangana Ranaut, who is currently shooting for her next in Hyderabad, caught up with Sanjay Dutt who was staying in the same hotel as her. She shared a picture of herself with the actor along with a sweet note.
Aamir Khan-Karisma Kapoor’s stormy kiss from 'Raja Hindustani' cannot be erased from one’s memory. It came as a jolt as it was very bold move in the mid 90s, for two big stars to have such a deeply intimate kiss, which also was very long.
Shah Rukh Khan has often spoken about his late parents and has dedicated his achievements to them on various occasions. The superstar once revealed how he communicates with his late parents through big stages at award shows and it is sure to touch your heart.
Kareena Kapoor Khan recently opened up about being subjected to trolls online. According to the actress, people are just bored sitting at home and want to say something.
Actress Disha Patani enjoys a massive fan following on social media and she is often seen sharing updates about her whereabouts with fans on Instagram. Recently, she took to social media and shared a few quirky selfies with her fans.
Vaani Kapoor is busy shooting in Chandigarh for her next with Ayushmann Khurrana and prepping for an early schedule the actress posted a charming morning selfie today. Fans of the ‘Befikre’ actress were in awe of her doting click. “Mornings .. comes at an inconvenient time of the day,” Vaani had captioned the click.
Virat Kohli and Anushka Sharma are expecting their first child. While Anushka is making headlines by working amidst her pregnancy, Virat has been garnering praise for his decision to take paternity leave.
Trust Janhvi Kapoor to dole out fashion goals every time she plays dress-up and not the one to disappoint, here’s an adorable festive glimpse of the actress. Decked in a stunning baby pink lehenga, Janhvi Kapoor looked resplendent in this ethnic ensemble. The ‘Dhadak’ actress ditched the necklace and accessorized her OOTD with earrings and a petite maang-tikka. Janhvi Kapoor’s minimalistic outing is a perfect pick for any festive occasion.
Actress Natasa Stankovic, who got married to cricketer Hardik Pandya, is quite active on social media. Recently, Natasa took to Instagram and shared a cute video with Agastya and it is all things love.
‘Dhamaal’ actor Ashish Chowdhry took to social media to remember his sister Monica and brother-in-law Ajit who lost their lives in the 26/11 attack. 12 years back, a few terrorists had attacked different parts of the city including a renowned hotel in Mumbai.
Ever since Sara Ali Khan made her big Bollywood debut with ‘Kedarnath’, the young actress has been on a roll. While she is already three films old in the industry, the actress has two more lined-up ahead. Now, reports are rife that she has bagged her next lead role opposite Vicky Kaushal.
Arjun Kapoor is busy shooting for his next film in Dharamsala and continues to entertain fans with little glimpses from his work life. He waltzed into Thursday with a thoughtful monochrome selfie that he shared with fans on Instagram. Sporting a simple T-shirt, the actor only shared half his face in the cropped selfie.
Madhur Bhandarkar recently replied to Karan Johar’s explanation with a hard-hitting note where he accepted his apology but not without admonition. The filmmaker also added in the note that this is not how relationships work.
Mrunal Thakur on Thursday said she is heading to Chandigarh to shoot for Shahid Kapoor starrer 'Jersey', a Hindi remake of 2019 Telugu blockbuster of the same name. Kapoor, who plays a cricketer in 'Jersey', is already in Chandigarh to shoot for the final schedule of the sports-drama at Mohali stadium.
Sara Ali Khan, who made her debut with 'Kedarnath' has managed to win over the audience with her brilliant acting performances and mesmerising looks. The diva, who is currently busy with her next project, recently set the social media ablaze with her latest photoshoot.