Saturday, February 29, 2020
'Thappad' box office collection day 2 February 29, 2020 at 08:58PM
BTS pics of Salman from the sets of 'Radhe' February 29, 2020 at 05:53PM
Photo: Taimur looks cute as a button February 29, 2020 at 05:23PM
फैंस को हुई सुपरस्टार जैकी चेन की चिंता, स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "चिंता मत करो मैं ठीक हूं" February 29, 2020 at 07:48PM
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में सुपरस्टार जैकी चेन के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, जैकी ने खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वे सुरक्षित हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार जैकी का दुनियाभर में फैनबेस काफी बड़ा है। ऐसे में सभी प्रशंसक अपने स्टार की तबियत को लेकर खासे चिंतित थे। खुद जैकी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट कर फैंस की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने लिखा- चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया, मैं सुरक्षित और तंदरुस्त हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
चीन में एंटरटेनमेंट मार्केट को हो रहा है नुकसान
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का अप्रैल प्रीमियर औऱ टूर कैंसिल हो गया है। वहीं, ‘मुलान’ का चीन में रिलीज होना भी अभी तय नहीं है। इन दोनों फिल्मों के लिए चीन में रिलीज होना बेहद फायदेमंद माना जाता है। साल 2015 में ‘स्पेक्टर’ ने चीन मे ग्रॉस 83.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था, जबकि ग्लोबली यह आंकड़ा 800 करोड़ डॉलर था। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज की सातवीं मूवी का प्रोडक्शन भी इस वायरस के चलते रोक दिया गया है।
इंडियन फिल्म्स के शेड्यूल बदले गए
चीन भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते करीब पांच फिल्मों की शूट लोकेशन बदली गई है। इनमें से तीन बॉलीवुड, एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख की कमाई बिना फिल्मों के 122% बढ़ी, एक साल में पढ़ चुके हैं 20-25 स्क्रिप्ट्स February 29, 2020 at 07:14PM
बॉलीवुड डेस्क.अमित कर्ण/मनीष भल्ला. दिसंबर 2018 के बाद से बॉलीवुड स्टार शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 122 फीसदी बढ़ी है। फोर्ब्स के अनुसार 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 124 करोड़ रु. हो गई। हालांकि जो शाहरुख पहले विज्ञापन के भी किंग थे, उन्हें अब क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह जैसे सितारों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
भास्कर से बात करते हुए शाहरुख के करीबियों ने बताया कि पिछले करीब एक साल में उनके पास 20 से 25 स्क्रिप्ट्स आई हैं। करीब पांच स्क्रिप्ट्स को उन्होंने जुबानी सहमति दी है। राजकुमार हिरानी, राज-डीके, अली अब्बास जफर और श्रीराम राघवन लगातार उनसे संपर्क में हैं।
निर्देशक राजकुमार हिरानी कहते हैं कि शाहरुख ने फिल्मों में कई लीक से हटकर भूमिकाएं चुनी हैं। कई बार वे पसंद की जाती हैं। कई बार नहीं। मेरे ख्याल से उनमें तो अभी बहुत सिनेमा बचा हुआ है।’फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा बताते हैं कि शाहरुख खान जुलाई में आ रही एक फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है। कोमल कहते हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म 2021 में आ सकती है। यह राजकुमार हिरानी के साथ होगी। हालांकि शाहरुख या उनकी टीम ने खुद किसी फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की है।
ब्रैंड वैल्यू2017 में विराट से पिछड़े, अब 5वें स्थान पर
- 2017 में डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूज रैंकिंग में विराट ने शाहरुख को पछाड़ा। इस वर्ष 144 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ विराट टॉप पर रहे। शाहरुख 106 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे।
- 2018 में शाहरुख की रैंकिंग घटी और वे 60.7 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ पांचवे पायदान पर आ गए। वहीं 2019 में शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू 66.1 मिलियन डॉलर रही। रैंकिंग पांचवी ही रही।
ऐसा रहा शाहरुख का बीता वर्ष
ब्रैंड एंडोर्समेंट में अब 8वें पायदान पर
- 15 ब्रैंड के साथ जुड़े 2019 में। आईसीआईसीआई, बायजूज, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स आदि।
- 21 ब्रैंड बचे थे 2017 में इस समय शाहरुख के पास।
- 39 ब्रैंड्स थे 2008 में शाहरुख के पास, जो किसी भी एक्टर के द्वारा देश में सर्वाधिक हैं।
सितारे | कुल ब्रैंड |
विराट कोहली | 30 |
रणवीर सिंह | 29 |
अक्षय कुमार | 26 |
दीपिका पादुकोण | 17 |
आयुष्मान खुराना | 17 |
टाइगर श्रॉफ | 16 |
कार्तिक आर्यन | 16 |
शाहरुख खान | 15 |
दिशा पाटनी | 15 |
स्रोत- डफ एंड फेल्प्स एनालिसिस टीएएम मीडिया रिसर्च (ब्रैंड 2019)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाइगर ने स्वीकारा- ‘स्कूल डेज में श्रद्धा को दिल ही दिल में चाहता था’, सरप्राइज्ड एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे पता ही नहीं था’ February 29, 2020 at 06:46PM
बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर को चाहने वाले को-एक्टर्स में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। अब टाइगर श्रॉफ ने एक मीडिया इंटरेक्शन में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।
टाइगर के दिल का यह राज तब सामने आया, जब श्रद्धा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टाइगर पर क्रश था?
इस पर टाइगर बीच में रोकते हुए बोले- ‘उसे क्रश नहीं था, बल्कि मामला उल्टा था। स्कूल डेज में मैं उस पर मरा करता था।’ टाइगर की यह बात सुनकर श्रद्धा तो सरप्राइज्ड रह गईं। उनका जवाब था- ‘मुझे यह बात पता ही नहीं थी। अगर पता होती तो मैं इस मामले में जरूर कुछ करती।’
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी इस फीलिंग के बारे में क्यों नहीं बताया, तो टाइगर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। वे बोले-यार मुझे डर लगता था। बस दूर से ही उसे देखा करता था और यह देखना किसी क्रीपी वे में नहीं होता था, बस उसे ताकता रहता था। जब वह अपने स्कूल के दालान से गुजरती थी तो उसके बाल हवा में उड़ते थे।
टाइगर के इन इमोशंस को सुनकर श्रद्धा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। उल्लेखनीय है कि टाइगर श्रॉफ से पहले, वरुण धवन भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर क्रश था। उन्होंने तो एक टीवी शो के दौरान अपने दिल की यह बात बताकर श्रद्धा को रोमांटिक अंदाज में गुलाब का फूल भी दे डाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म को आर्मी और एयरफोर्स का पूरा सपोर्ट, असली सैनिकों के साथ टैंक्स और वैपन भी दिए February 29, 2020 at 06:37PM
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म में वे 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में होती रही।
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो मेकर्स को इसमें इंडियन एयरफोर्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस फिल्माने के लिए आर्मी की तरफ से टैंक्स और सेना के बड़े वैपन्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। फिल्म में असल वायु सैन्य बलों ने भी शूटिंग की है।
बीकानेर से भुज आकर शूटिंग में जुटती हैं सोनाक्षी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में हैं जिन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज की औरतों के साथ मिलकर टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। वे इस फिल्म के साथ ही बीकानेर में अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वहां शूट से ब्रेक होने पर वे बीकानेर से 200 किलोमीटर दूर आकर ‘भुज’ की शूटिंग में जुटती हैं। वे जल्द पहुंच सकें इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया है।
संजय दत्त निभा रहे जासूस का रोल
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो बीकानेर वाला शेड्यूल फिल्म का लास्ट लेग है। यहां अजय तो शूट नहीं कर रहे पर फिलहाल संजय दत्त जरूर नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को लेकर भी भास्कर के हाथ खास जानकारी लगी है कि वे फिल्म में भारतीय जासूस के रोल में हैं।
कुछ फिल्मों में की आर्मी ने मदद, कुछ को क्लीन चिट नहीं
- कैप्टन नवाब- इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को लेकर डिफेंस मिनिस्ट्री अलर्ट रही है। जिन तथ्यों की रिसर्च में उसे कमी मिली उसे उसने हरी झंडी नहीं दी है।
- अरुण खेत्रपाल बायोपिक- वरुण धवन की इस फिल्म के रिसर्च वर्क में मदद आर्मी कर रही है। वे यूनिफार्म से लेकर नियम कायदे की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
- शेरशाह- करगिल में शूटिंग हुई। आर्मी ने ‘टी-90 भीष्म टैंक’ से लेकर ‘ड्रैगुनोव स्नाइपर रायफल’, बोफोर्स तोप, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh, Ajay Devgn to be present at Akshay Kumar – Rohit Shetty’s Sooryavanshi trailer launch on March 2 February 28, 2020 at 10:52PM
One of the highly anticipated movies of the year is Akshay Kumar starrer Sooryavanshi, directed by Rohit Shetty. The film takes the Shetty Cop Universe ahead after Ajay Devgn’s Singham franchise and Ranveer Singh’s Simmba. The trailer of the highly awaited film will be launched on March 2, 2020.
The duration of the action-packed trailer is 4 minutes. In fact, Akshay Kumar and Rohit Shetty along with Katrina Kaif will have special guests who will be joining them at the trailer launch on Monday. Ranveer Singh and Ajay Devgn will bring the flavor of Simmba and Singham as the mega-actioner gets a huge launch.
It was recently announced that Sooryavanshi will release on March 24 three days ahead of the scheduled release. Capturing the auspicious occasion of Gudi Padwa and Ugadi, which follows the next day, and also marks the beginning of vacation for schools and colleges, Sooryavanshi is poised to enjoy a festive & summer break release period! Also, following Aditya Thackeray’s recent initiative, turning Mumbai 24x7, Sooryavanshi will be screened all night in theatres in Mumbai.
In Sooryavanshi, Akshay Kumar is essaying the role of an ATS officer Veer Sooryavanshi. The film will be jointly produced by Rohit Shetty Picturez, Cape Of Good Films and Dharma Productions. The film is produced by Hiroo Yash Johar, Aruna Bhatia, Karan Johar, Apoorva Mehta, and Rohit Shetty.
ALSO READ: Akshay Kumar – Rohit Shetty’s Sooryavanshi to release on March 24, will be screened 24/7 in Mumbai
Tusshar Kapoor says Jeetendra and Shobhaa are overjoyed with Laksshya and Ravie in the house February 28, 2020 at 10:49PM
Just a few weeks ago, producer Ekta Kapoor had introduced the world to her son Ravie Kapoor as she celebrated his first birthday. It was the first time she shared a picture of her little one. On the other hand, Ekta Kapoor's brother and actor Tusshar Kapoor who is also a single parent did not wait this long to let the world know of his son, Laksshya.
Talking to a daily, Tusshar said that their parents Jeetendra and Shobhaa are overjoyed with Laksshya and Ravie in the house. He further said that their house has never felt more alive and pleasant than it is right now.
Tusshar further said that when they celebrated Ravie's birthday last month Laksshya was thrilled. Even though he is too small to participate in the preparations, he stood by his little brother's side while Tusshar and his mother handled the arrangements. He further said that the children light up the house with their presence and that the two siblings love playing together.
Filmmaker Milap Zaveri says he plans to make Satyameva Jayate sequel even when John Abraham is 80 February 28, 2020 at 10:39PM
After the success of the 2018 film Satyameva Jayate, director Milap Zaveri had announced the sequel to the film in 2019. While the filmmaker is working on the sequel, he said that he will be taking forward the franchise with John Abraham in the lead.
Talking to a newspaper, Milap said that John and he have a joke that John is like Slyvester Stallone in the Rambo series. Zaveri said that he keeps telling John that they will be making a sequel to Satyameva Jayate even when John is 80. He further said that they want to bring out a new installment every alternate year.
Milap said that John is his muse and is always thinking about developing scripts that will make him look more heroic and larger than life. Satyameva Jayate 2 will go on floors in April. The film will also feature Divya Khosla Kumar in a pivotal role. The film is expected to have 12 action sequences that have been choreographed by action directors Anbu-Arivu.
Also Read: Divya Khosla Kumar opens up on her character from Satyameva Jayate 2
बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे निक जोनस, सिंगिंग करियर छोड़ने पर कर रहे थे विचार February 28, 2020 at 09:51PM
हॉलीवुड डेस्क. मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिंगिंग बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। निक कई बार पर चैरिटी के लिए बेसबॉल मैच खेल चुके हैं।
एक चैट शो में पहुंचे निक ने बताया कि, एक समय वे बेसबॉल में करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर थे। उन्होंने बताया कि 2008-09 में हम टूर पर थे और शिकागो में रुके हुए थे। मेरा मन था कि, लेखक, पत्रकार या इस तरह का कोई काम करूं, लेकिन सबसे बड़ा सपना मेरा बेसबॉल टीम के लिए खेलने का था।
निक जोनस सिंगिंग फील्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। निक बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट्स पर 81 हफ्तों तक रहे थे। वे अपने भाईयों कैविन और जो के साथ जोनस ब्रदर्स बैंड में शामिल हैं। इस बैंड ने वॉट मैन गॉटा डू, सकर जैसे हिट गाने दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी ने लिए तेजस्वी के मजे, पूछा- मैं इधर क्या चपरासी हूं? February 28, 2020 at 10:15PM
टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'
रोहित से कहा- आप जाकर चेक करो
तेजस्वी जब गोह को पिंजरे में बंद कर वापस आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि गोह बाहर आ गया है। तब तेजस्वी शो के होस्ट रोहित शेट्टी के पास आकर कहती हैं, 'ऐ मैंने तो लॉक किया था, आपका लॉक ठीक नहीं है, आप जाकर चेक करो। मम्मी की कसम'
रोहित कहते हैं मैं इधर क्या चपरासी है?
तेजस्वी की बात सुन रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे मैं क्या इधर क्या पियून है'? आगे वे कहते हैं 'बेटा गूगल पर रोहित शेट्टी टाइप कर मालूम पड़ेगा रोहित शेट्टी कौन है।' दोनों की बातें सुन बाकी प्रतिभागी लगातार हंसते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
‘स्टेप अप2’ फेम रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर, कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डांस February 28, 2020 at 09:50PM
हॉलीवु़ड डेस्क. एक्टर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर हैं। रॉबर्ट ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता बच्चों से हुई इस मुलाकात को बेहद खास बताया। उन्होंने बताया कि वे भारत में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। ‘स्टेप अप2: द स्ट्रीट्स’, ‘शी इज द मैन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रॉबर्ट जाने माने डांसर भी हैं।
उन्होंने बताया, मैं डांसिंग के लिए हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। खासतौर से उन लोगों के साथ जो अपने जीवन के सबसे गंभीर दौर में हैं। उन्होंने बताया कि अगर मैं दूसरी चीजों से उनका ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो यह काफी अच्छा है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आज यह मौका मिला।
बताया भारत में क्या है पसंद
हॉफमैन बीते हफ्ते से भारत में हैं। उन्होंने बताया कि, मुझे सबसे दिलचस्प चीज जो लगी वो है यहां के लोगों का उथल-पुथल जीवन को संभालने का तरीका। उन्होंने बताया कि वे ब्लो मीडिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। फिलहाल वे मुंबई और दिल्ली में एक डांस क्लास में शामिल होंगे, इसके बाद वे यूरोप का रुख करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today