एक्ट्रेस जोया मोरानी कोरोनावायरस से रिकवर होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। उन्हें 6 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 7 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सेल्फी के साथ यह गुड न्यूज शेयर की। इस सेल्फी में जोया सर्जिकल मास्क पहनी नजर आ रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में अस्पताल का स्टाफ नजर आ रहा है। जोया ने लिखा, 'वॉरियर्स को गुडबाय कहने का समय आ गया है, उन्हें दुआओं में हमेशा याद रखूंगी! गुड ब्वॉय आइसोलेशन आईसीयू, अब समय है होम स्वीट होम का!'
वरुण धवन के साथ किया इंस्टाग्राम लाइव: डिस्चार्ज होने से पहले जोया ने वरुण धवन के साथ अस्पताल से ही इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया था। इस सेशन में उन्होंने बताया था कि तबियत में अब तेजी से सुधार हो रहा है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं। जोया में ट्रीटमेंट के दूसरे दिन से ही सुधार देखने को मिला था।उन्होंने कहा था, मुझे सांस लेने में तकलीफ की परेशानी अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन ही खत्म हो गई थी, थोड़ा कंजेशन और बुखार था, अस्पताल में मुझे घर से बेहतर फील हुआ था।
पिता अब भी भर्ती: जोया से पहले उनकी बहन शाजा भी कोरोना से मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं लेकिन उनके पिता करीम मोरानी अभी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज करवा रहे हैं। मोरानी परिवार में सबसे पहले शाजा को कोरोना ने चपेट में लिया था। वह मार्च में श्रीलंका की यात्रा करके मुंबई लौटीं थीं जिसके बाद उन्हें कोरोना के लक्षण देखने को मिले। शाजा के बाद जोया और करीम मोरानी भी इसकी चपेट में आ गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today