Friday, March 20, 2020

कनिका पर एफआईआर, ऋषि ने डर जाहिर कर लिखा- आजकल कपूर लोगों पे टाइम भारी है March 20, 2020 at 08:13PM

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर करीना कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और वे इसे लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। लखनऊ में उनके खिलाफ लापरवाही की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। अभिनेता ऋषि कपूर ने इस पर दिलचस्प अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट में अपना डर जाहिर किया, जिसके साथ कनिका और हाल ही में विवादों में रहे यस बैंक के फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर की फोटो भी साझा की है।

ऋषि ने लिखा है, "आजकल कुछ 'कपूर' लोगों पे टाइम भारी है। डरता हूं। हे मालिक रक्षा करना दूसरे कपूरों की। कोई गलत काम न हो कभी। जय माता दी।"

होटल ताज पर उठाए सवाल

रिपोर्ट्स की मानें तो 9 मार्च को लंदन से लौटीं कनिका दिल्ली एयरपोर्ट से बिना स्क्रीनिंग कराए ही निकल गई थीं और बाद में वे होटल ताज (लखनऊ) में हुई एक पार्टी में शामिल हुई थीं। ऋषि ने स्क्रीनिंग में हुई लापरवाही को लेकर होटल ताज पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है, "सोचिए। चलो दिल्ली एयरपोर्ट से तो निकल गई। लेकिन ताज जैसे प्रतिष्ठित होटल में विजिटर्स की स्क्रीनिंग की सुविधा क्यों नहीं है? आखिरकार ताज बड़ा नाम और प्रॉपर्टी है। वे निश्चित रूप से वायरस का पता लगा सकते थे।"

##

हालांकि, ताज ने ऋषि के आरोप का खंडन किया है। उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "अपने सभी होटलों में हमने सभी मेहमानों, कर्मचारियों और वेंडर्स की थर्मल स्क्रीनिंग सहित व्यापक एहतियाती उपाय किए हैं। चेक-इन के समय उसका तापमान सामान्य पाया गया। हमारे लिए मेहमानों और सहयोगियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है।"

##

ऋषि ने होटल से अपील की है कि वे यह जानकारी मीडिया और सरकार को बताएं। उन्होंने लिखा है, "मैं सभी मेहमानों की सेफ्टी और सुरक्षा के संबंध में होटल ताज की सराहना करता हूं। कृपया यह मीडिया और संबंधित सरकार को बताएं। क्योंकि अनावश्यक रूप से संबंधित महिला को पीड़ित बनाया जा रहा है। आपके कड़े उपायों की बदौलत निश्चित ही वह वायरस की चपेट में नहीं आई।"

यह है कनिका से जुड़ा पूरा मामला

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (41) शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। किसी भारतीय सेलिब्रिटी में कोरोनावायरस होने का पहला मामला सामने आया है। कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। वे 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। यहां एक अपार्टमेंट में रुकीं और ताज होटल में एक पार्टी में शामिल हुईं। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत सिंह और बहू निहारिका राजे के साथ मौजूद थीं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कनिका के खिलाफ लापरवाही से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की निगरानी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor Expresses His Fear After Kanika Kapoor Coronavirus Controversy

ब्रेकअप की खबरों के बीच आलिया ने किया रणबीर के साथ सनसेट एंजॉय, नीतू सिंह और शाहीन ने दिया रिएक्शन March 20, 2020 at 07:54PM

बॉलीवुड डेस्क. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन सब के बीच आलिया भट्ट ने रणबीर के साथ सनसेट एंजॉय करने की तस्वीर शेयर कर सबकी बोलती बंद कर दी है। घरों में क्वारेंटाइन होकर दोनों साथ में ही क्वालिटी टामइ स्पेंड कर रहे हैं।

कोरोनावायरस के खतरे को टालने के लिए बॉलीवुड के सभी सेलेब्स इन दिनों घर में क्वारेंटाइन हो चुके हैं। ऐसे में आलिया भट्ट भी अपने घर पर ही हैं। आलिया ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सनसेट देखते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ आलिया ने लिखा, घर पर रुको और सनसेट देखो। क्रेडिट -मेरे हमेशा से फेवरेट रहे फोटोग्राफर, आरके (रणबीर कपूर)।

इस तस्वीर को देखकर साफ है कि ब्रेकअप की खबरें महज अफवाह थीं। इस तस्वीर में रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी हार्ट इमोजी शेयर किया है। वहीं उनकी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने कहा, मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को तुम्हारे ब्वॉयफ्रेंड जैसा बनाने की ट्रेनिंग दे रही हूं।

आलिया की पोस्ट पर नीतू कपूर का जवाब।

आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, इसका मतलब ये है कि वो सिर्फ हम लोगों की बुरी तस्वीरें लेता है। इनके अलावा कई और सेलेब्स ने भी इस तस्वीर की जमकर तारीफ की है।

आलिया भट्ट की पोस्ट पर शाहीन भट्ट की कमेंट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amidst the news of breakup, Alia Enjoy sunset with Ranbir, Neetu Singh and Shaheen gives reaction

Sushmita Sen shares an inspirational post March 20, 2020 at 07:55PM

Sushmita Sen recently took to her Instagram handle to share a drop-dead gorgeous picture of herself with her fans. Dressed in red shimmery attire, Sushmita looks strikingly beautiful. Her messy hair-do and ever enchanting eyes complement her overall look.

Tanuj Garg comes out in support of Kanika March 20, 2020 at 07:23PM

While most of the opinion on social media has been against Kanika, ETimes got in touch with her close friend Tanuj Garg who has also worked with her on 'Ragini MMS 2'.

रानी मुखर्जी के दिल के करीब है बबली, इसलिए दोबारा इसे करने का मौका गंवाना नहीं चाहती थीं March 20, 2020 at 07:20PM

बॉलीवुड डेस्क.खंडाला गर्ल’ रानी मुखर्जी ने ने कभी कॉलेज गर्ल बनकर दर्शकों का दिल चुराया तो कभी अंधी-बहरी लड़की बनकर दर्शकों की आंखें नम कर दीं तो कभी ‘मर्दानी’ बनकर जुर्म के खिलाफ आवाज भी उठाती दिखीं। आज 21 मार्च को रानी का 42वां बर्थडे है। इस मौके पर एक मुलाकात में रानी ने दैनिक भास्कर को दिया खास इंटरव्यू।

रानी से जुड़ी कुछ खास बातें :

  • 2014 में 21 अप्रैल को रानी ने इटली में निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की।
  • 2015 में रानी और आदित्य के घर बेटी आदिरा का जन्म हुआ।
  • 10 सालों तक रानी ने ओड़िसी डांसिंग के अपने शौक को पूरा किया। उन्हें इस डांस फॉर्म में महारत हासिल है।
  • 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड एक ही साल में पाने वाली रानी एकमात्र एक्ट्रेस हैं।
  • 2005 में जहां उन्हें फिल्म ‘हम-तुम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया, वहीं फिल्म ‘युवा’ के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की ट्रॉफी मिली।
  • 07 फिल्मफेयर अवॉर्ड रानी मुखर्जी ने अपने नाम किए हैं।
  • 02 फिल्में रानी की ऑस्कर अवॉर्ड में भी पहुंची थीं। इनमें ‘हे राम’ और ‘पहेली’ शामिल हैं।

रानी ने फिल्मों और सह-कलाकारों के बारे में भी इस तरह अपनी राय रखी।

बंटी और बबली 2’ का यह पार्ट कितना लैविश होने जा रहा है?
मैं क्या कह सकती हूं। मैं तो एक आर्टिस्ट भर हूं। हां, पिछली बार की तरह इस बार भी लोगों को मजा बहुत आने वाला है। इस बात की गारंटी मैं दे सकती हूं। हम बहुत जल्द इसकी पहली झलक ट्रेलर के रूप में जारी भी करने वाले हैं।

बंटी-बबली 2’ की स्क्रिप्ट में ऐसा क्या था जिसने अट्रैक्ट किया?
बबली का किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। उसे एक बार और निभाने का मौका मिला तो मैं इस सुनहरे मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहती थी। तभी इससे हर हाल में मैं जुड़ना चाहती थी। यह मेरे लिए खुशी संतुष्टि और गर्व की बात थी। यह अच्छी बात है कि सिनेमा समय-समय पर समाज को आईना दिखाता रहा है। हम जिस स्थिति में रहते हैं, उसके बारे में हमें किस तरह अपने साथ के लोगों का प्रति सहृदय और दयालु होना चाहिए, इसके बारे में बताता रहा है। सामाजिक जिम्मेदारी के लिहाज से ‘मर्दानी’, ‘हिचकी’ और ‘मर्दानी 2’ ने देश के लोगों के बीच महत्वपूर्ण संदेश फैलाया है और मुझे इससे खुशी है कि मैं इस तरह की फिल्मों का भी हिस्सा रह रही हूं। मौका मिला तो आगे भी हिस्सा बनूंगी।

सैफ के साथ फिर काम कर रही हैं,असल जिंदगी में वो कैसेहैं?
सैफ और हमारा एक बहुत स्पेशल रिश्ता है। हमने साथ में चार फिल्में की हैं। जाहिर तौर पर बतौर एक्टर हमारे बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। हम दोनों एक-दूसरे को पर्सनली भी जानते हैं। आपसी समझदारी इतनी गहरी है हमारी कि हम दोनों एक-दूसरे से बिना बोले भी मन में क्या चल रहा है समझ जाते हैं। सैफ संग काम करने में बड़ा मजा आता है।

शाहरुखके साथ भी कई फिल्में की हैं। उनके साथ कैसी बॉन्डिंग रही ?
डायरेक्ट तो उनको मेंटॉर नहीं कह सकती। उन्होंने मुझे लॉन्च नहीं किया है, वे मुझसे हर वे में इतने बड़े हैं कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस तरह से वे काम करते हैं वह डेडिकेशन खुद में लाने की कोशिश करती हूं। वे बहुत अच्छी-अच्छी एडवाइज भी देते हैं। शाहरुख का प्यार मुझे हमेशा मिलता रहा है।

फिल्म शूटिंग के मामले मेंक्या टेक्निकल एडवांसमेंट देखी है?
मेरे ख्याल से लाइटिंग बहुत ज्यादा चेंज हो चुकी है। कैमरे भी काफी हद तक बदल चुके हैं। कह सकते हैं कि फिल्मों पर विजुअली बहुत लैविश होने का प्रेशर आ गया है। हालांकि उसका भी हल तकनीक ने निकाल ही लिया है। सारा दारोमदार वीएफएक्स पर रहता है और उससे काफी हद तक फिल्में विजुअली अच्छी बन जाती हैं। जैसे ‘तानाजी...’ विजुअली बहुत अच्छी थी। कंटेंट के लिहाज से भी बहुत अच्छी थी। ‘बाहुबली 2’ मेरी पसंदीदा थी ही,‘अर्जुन रेड्डी’ भी मुझे बहुत पसंद आई थी।

आपके हिसाब से किसी फ्रेंचाइजी फिल्म में कितनागैप होना चाहिए?
डिपेंड करता है कि कहानी कितनी बेहतर बनती है। फ्रेंचाइजी तभी बननी चाहिए, जब कहानी बेहतर हो। वरना कोई मतलब नहीं है। जैसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के कई पार्ट आते रहे हैं हर साल। ‘मर्दानी’ के साथ अलग मामला है। एक सीरियस किस्म के मुद्दों को हम इसमें कहानी पेश करते आए हैं। उन्हें संजीदगी से दिखाने की कोशिश होती है। ऐसे में ‘मर्दानी’ के कई सारे पार्ट बनाना और मसाला फिल्मों के कई सारे पार्ट्स आने के घटनाक्रम को हम एक तराजू पर नहीं तौल सकते हैं। ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों से कुछ चेंज आए। हम अपनी बात रख सकें तो ही इसे बनाने का कोई महत्व रहता है। वरना धड़ल्ले से पार्ट तीन चार लाने का कोई मतलब नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rani Mukerji Birthday| Bubli from bunty aur bubli character is her all time favorite

Sonu Nigam extends his stay in Dubai after Indian Government curbs international travels March 20, 2020 at 06:46PM

Singer Sonu Nigam, who was in Dubai since 5th March and was scheduled to return to India this week, has now had to extend his stay. The Government of India, as a measure to deal with the rampant spread of Covid-19, has curbed all international travels for the time being. Speaking to a leading daily, Nigam said he decided to join his family members in Dubai and stay there till March 17th after his Mumbai concert got canned.

However, he now needs to stay back unless the situation regains normalcy. He said he did not want to return to the country, quarantine himself and put pressure on the authorities who are struggling to manage a hefty number of people quarantined already. At the same time, he says he could also be potentially dangerous to his father and sister living in India, and would not want to expose them to any such risk. As he rightly put it, boarding a flight with so many other passengers did not seem like a good idea either.

While his concert remains called off for now, Nigam will soon hold a virtual music concert for his fans worldwide, which will stream through his social media handles.

Rahul accuses Malaika of stealing his pose March 20, 2020 at 06:30PM

Taking to his picture-sharing app, Rahul Khanna shared a collage of Malaika Arora and his picture where they are seen striking a similar pose.

FIR filed against Kanika Kapoor after she tests positive for Coronavirus; Babul Supriyo slams her March 20, 2020 at 05:52PM

'Baby Doll' singer Kanika Kapoor’s irresponsible anti-social behaviour has shocked and embarrassed the entire film fraternity. Hiding her international travel history and then partying in Lucknow with symptoms of Coronavirus has put a question mark on celebrity conduct at large.

FIR filed against Kanika Kapoor after she tests positive for Coronavirus; Baabul Supriyo slams her

Hours after Kapoor’s behaviour was exposed, a  prominent female singer, who wishes to remain anonymous, described Kanika’s behaviour as uncivil and socially inappropriate. “She is a disgrace to our film fraternity. Her behaviour projects the entire entertainment industry as shallow, hypocritical and insensitive. She should be punished by the law,” said the co-singer.

In fact, sources reveal that the Uttar Pradesh government is poised to file an FIR against Kanika Kapoor  for putting the country in danger. Many parts of Lucknow near to where Kannika resided and partied were locked down after Kanika’s indiscreet health-hazardous conduct was outed.

Commenting on her conduct singer and BJP cabinet minister Babul Supriyo said, “This is very inappropriate and ‘Baby Doll-ish’ behaviour. But I hope she recovers soon and I wish everyone who partied with her would remain uncontaminated. The host of the party and the guests who attended are equally guilty of a highly irresponsible act.”

Also Read: Coronavirus outbreak: Kanika Kapoor dodged screening at the airport by hiding in the washroom? 

Kanika Dhillon mistaken for Kanika Kapoor March 20, 2020 at 05:55PM

Bollywood writer Kanika Dhillon was in for a shock when a twitter user tweeted at her saying she should be jailed. He apparently mistook her as Kanika Kapoor who has been tested positive for coronavirus.

बिल्ली के साथ शूट को लेकर घबरा रही थीं कामना पाठक, बताई इस डर के पीछे की कहानी March 20, 2020 at 06:00PM

मुंबई (किरण जैन). टीवी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश की भूमिका निभाने वाली कामना पाठक को जानवरों से बहुत डर लगता है। हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान उस वक्त उन्हें एक मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा। जब एक सीक्वेंस के दौरान उन्हें हाथ में बिल्ली को पकड़ कर रखने के लिए कहा गया। जिससे वे घबरा गईं और टीम से बॉडी डबल की डिमांड कर दी। हालांकि बाद में कैट उनकी दोस्त बन गई और वो सीन उन्होंने खुद ही शूट किया।

जानवरों से डर लगने के पीछे की कहानी बताते हुए कामना ने कहा कि बचपन में एक डॉगी उनके पीछे दौड़ पड़ गया था और तब से ही उनके अंदर जानवरों को लेकर डर बैठ गया। वे अबतक उसी डर के साये में जी रही हैं। यहां तक कि इसी डर की वजह से वे लगभग 7-8 सालों तक अपनी आंटी के यहां नहीं गईं, क्योंकि उनके पास एक पेट डॉग है।

सीन के लिए इस तरह तैयार हुईं कामना

कामना ने कहा, 'मुझे जानवरों से बड़ा डर लगता है और जब मुझे उस सीन के बारे में बताया गया तो मैं तो पूरी तरह से जम गई। क्योंकि मैं बिल्ली को छू भी नहीं सकती, और मुझे एक पूरे सीन के लिए उसे अकेले हाथ में थामकर खड़े रहना था। जब डायरेक्टर ने मुझे बताया तो मुझे अहसास हुआ कि उस सीन को एक बॉडी डबल के साथ फिल्माना काफी मुश्किल होगा।' कामना ने आगे कहा, 'एक एक्टर के तौर पर, आपको उस समय बुरा लगता है जब आपको लगता है कि कोई चीज ऐसी है जो आप कर नहीं सकते। इसलिए, मैं वो शॉट देने के लिए तैयार हो गई।'

'बिल्ली भी मुझसे डर रही थी'

कामना ने आगे बताया, 'क्रू ने मुझे और उस बिल्ली को एक कमरे में रख दिया। वो मोमेंट बेहद डरावना लेकिन मजेदार था। सारा क्रू बाहर खड़ा था और मैं अंदर उस कैट के साथ दोस्ती कर रही थी। यहां तक कि वो कैट भी डरी हुई थी। आखिरकार मैंने उस कैट को छूने की हिम्मत जुटा ली, लेकिन जिस तरह से वह कूदी, मुझे पता था वो मेरे लिए आसान नहीं होने वाला था। इस डर से 2-3 घंटे तक स्ट्रगल करने के बाद, मैंने आखिरकार उस कैट को उठा लिया और सारी यूनिट ने ताली बजाना शुरू कर दिया। मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगी। मुझे खुशी है कि मैंने प्यारे रोएंदार जानवर को अपना दोस्त बना लिया।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कामना पाठक।

Modi hails Kartik's coronavirus monologue March 20, 2020 at 05:29PM

Not only Kartik Aaryan's Bollywood counterparts appreciated him for his coronavirus monologue but he also found a special mention on the Twitter post of Prime Minister Narendra Modi.

Kareena and her sassy boomerang videos! March 20, 2020 at 04:30PM

From the sea of Kareena Kapoor Khan's gorgeous and stunning pictures that used to make their way into the internet, we have specially been a fan of her perfect pout pictures! Apart from that, she also has a special thing for fun boomerang videos.

Rare childhood pictures of Rani Mukerji March 20, 2020 at 04:25PM

Rani Mukerji is one of the most talented actresses of Bollywood who has carved a niche for herself in the industry with her impeccable talent. In a career spanning for over more than a decade, she has become a top-notch actress. From her debut film 'Raja Ki Aayegi Baraat', 'Ghulam', 'Kuch Kuch Hota Hai', 'Black' to 'Mardaani', time and again Rani has proved her versatility and won millions of hearts. However, way before she even became a star, Rani was the lovely young girl who won many hearts with her infectious smile.

Bollywood: These posts went viral this week March 20, 2020 at 04:30PM

The world has been sharing and resharing messages about what precautions should be taken to stay safe from the deadly Coronavirus. Everyone from our next-door neighbours to our favourite stars and even our Prime Minister are repeatedly reiterating the fact that only self-quarantine and cleanliness will help battle the virus effectively. And while India along with every other nation in the world is putting up a brave fight to contain the Coronavirus, we are here to show you what was going viral on the internet during the last week which saw schools, colleges, theatres being shutdown, films being put on hold and people working from home. Here are five posts from that of Kartik Aaryan saying ‘Corona stop karo na’ to those of stars like Deepika Padukone, Anushka Sharma and others taking up the #SafeHands challenge that took the internet by storm.

मनीष पॉल का सराहनीय कदम, स्टाफ को छुट्टी के साथ एक महीने की पेमेंट भी एडवांस में दी March 20, 2020 at 04:03PM

टीवी डेस्क. कोरोनावायरस के चलते फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में लॉकडाउन हो गया है। ऐसे में होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल ने सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने इस बात को महसूस किया कि लॉकडाउन के चलते उनके स्टाफ को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने उन्हें 31 मार्च तक छुट्टी देने के साथ एडवांस पेमेंट भी की है। इतना ही नहीं, पॉल ने अपने स्टाफ को मास्क, सैनिटाइजर, किराने की सामग्री, हैंड वॉश आदि सामान भी खरीद कर दिए हैं। ताकि वे बिना किसी परेशानी घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सकें।

अगले महीने की पेमेंट एडवांस में दी
मनीष कहते हैं, "मैं जिम या किसी भी मीटिंग में नहीं जाने वाले नियमों का पालन कर रहा हूं। इस मुश्किल दौर में मैंने यह सुनिश्चित किया कि जो मुझे मेरे कामों में मदद करते है, मैं उनकी मदद करूं। मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट और ऑफिस ब्वॉयज समेत 12-15 लोगों के स्टाफ को मैंने अगले महीने की एडवांस पेमेंट दे दी है। ताकि लॉकडाउन के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।"

खेलने के लिए बोर्ड गेम भी दिए
मनीष ने आगे कहा, "उन सभी के बच्चे हैं। उन्हें भी सहज महसूस करना चाहिए। उनमें से ज्यादातर दैनिक या साप्ताहिक कमाई से अपना घर चलाते हैं। मैंने सबको छुट्टी दी है और कहा है कि अगर मुझे कभी किसी की जरूरत होगी तो मैं बुला लूंगा। मेरी पत्नी ने यह भी सुनिश्चित किया कि हम उन्हें पर्याप्त सैनिटाइजर दें। इसके अलावा, यह अजीब लग सकता है, लेकिन मैंने उन्हें टाइम पास करने के लिए सभी तरह के बोर्ड गेम भी दिए है।" मनीष दिन दिन सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा लिटिल चैम्प्स' को होस्ट कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manish Paul Gives advance payment to staff due to Coronavirus

मां कोरोनावायरस के खिलाफ मेडिकल ड्यूटी पर, पिता के साथ घर संभाल रहीं मानुषी छिल्लर March 20, 2020 at 03:58PM

बॉलीवुड डेस्क. पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की मां डॉ. नीलम छिल्लर दिल्ली में कोरोनावायरस के खिलाफ मेडिकल ड्यूटी पर हैं। इस बात की जानकारी खुद मानुषी ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में पिता डॉ. मित्रा बसु छिल्लर की सराहना की है, जो मां की गैरमौजूदगी में घर का काम भलीभांति संभाल रहे हैं। साथ ही मानुषी ने यह भी बताया है कि उन्होंने भी पिता को सरप्राइज करने के लिए घर में खाना बनाया।

मानुषी छिल्लर ने यह फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी।

मानुषी ने लिखा है, "चूंकि मम्मा दिल्ली में ड्यूटी पर हैं। इसलिए डैड यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर चीज स्मूदली चलती रहे। आज उन्हें सरप्राइज करने की मेरी बारी थी।" उन्होंने इसके साथ घर के बने खाने की फोटो भी शेयर की है।

मानुषी छिल्लर की इंस्टा स्टोरी।

एक अन्य स्टोरी में मानुषी ने कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों से पीएम मोदी की पहल 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, "भारत के प्रत्येक नागरिक से मेरी विनम्रतापूर्वक अपील है कि 22 मार्च (रविवार) को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक श्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का पालन करें। भारत महामारी से लड़ रहा है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
coronavirus: Mom Dr Neelam Chhillar on medical duty, Manushi Chhillar treats dad to home cooked meal

'मेरे पिता हमेशा सबसे पहले बर्थडे विश करते थे, अब वो नहीं हैं तो कमी हमेशा खलेगी'- रानी मुखर्जी March 20, 2020 at 03:30PM

मुंबई (अमित कर्ण) .'मर्दानी 2' एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही में हुई खास बातचीत में उन्होंने अपने जन्मदिन और बचपन से जुड़ी कुछ खास बातों को शेयर किया है।

बर्थ डे से जुड़ी इनिशियल यादें क्या रही हैं?

'बचपन से लेकर कॉलेज एज तक हमेशा मेरे बर्थडे के दौरान एग्जाम्स होते रहे हैं। बर्थडे को सेलिब्रेट करने का मौका नहीं होता था, क्योंकि एग्जाम होते थे। पोस्ट एग्जाम भी सेलिब्रेशन नहीं हो पाता था, क्योंकि सारे बच्चे तो एग्जाम के बाद निकल जाया करते थे। बचपन से ही काफी दुख रहा है किमेरे बर्थडे के दौरान ही एग्जाम क्यों रहते रहे हैं'।

एग्जाम से पीछा छूटने के बाद फिर किस तरह से बर्थडे सेलिब्रेशन का मामला रहा करता था?

'उस दौरान तो फिर मैं काम में ही लग गई फिर तो फिल्मों के सेट पर ही सेलिब्रेशन होते थे। ज्यादातर मॉम डैड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती थी। फिल्म पहेली के दौरान बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ था। मुझे याद है फिल्म सिटी में सेट लगा हुआ था। सब लोगों ने केक कटिंग के साथ मेरा बर्थडे मनाया था'।

फैमिली के साथ जब टाइम स्पेंड कर रही होती हैं तो क्या विशेज मिलते रहते हैं? कौन सबसे पहले बर्थडे विश करता है?

'दरअसल मुझे खुद से ज्यादा दूसरों के बर्थडे सेलिब्रेट करने अच्छे लगते हैं। बचपन मनाया बर्थडे याद करूं तो वह केक याद आता है। समोसे याद आते हैं। स्कूल में कैसे हम वह इक्लेयर्स के चॉकलेट बांटा करते थे'।

कोई ऐसा सरप्राइज या स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन रहा हो?

'अभी तो खैर मेरी बच्ची को काफी एक्साईटमेंट रहती है कि मम्मी का बर्थडे कब आने वाला है? वह मेरे लिए कार्ड बनाती है तो वो ही स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन होता है मेरे लिए'।

इतने सालों में फैमिली से या फिर इंडस्ट्री वाली फैमिली से क्या-क्या सीखने को मिलता रहा है?

'मम्मी से यह सीखा है कि ज्यादा बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए। और मेरे डैडी काफी पंक्चुअल और सिंसेयर हुआ करते थे। मैंने भी यह डैडी से सीखा है।मैं काम को लेकर पंक्चुएलिटी में कभी कोई कमी नहीं रखती।मेरे चलते मेरी टीम है पंक्चुअल रहती है। यह चीज मुझे अच्छी लगती है। डैडी के साथ बचपन में एक फिल्म की थी जो मुझे हमेशा याद रहेगी।हर किसी को बहुत अच्छा लगता है कि उनके आसपास माता पिता का साया हो। उनके ना होने से एक वैक्यूम तो क्रिएट हो ही गया है। वह भरना भी काफी मुश्किल होगा। मेरे साथ रहेगा यह वैक्यूम जिंदगी भर'।

उनके न होने को लेकर किन मौकों पर सबसे ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं?

'यही जब हर बार बर्थडे आता है तब। वही मुझे याद आता है कि सबसे पहले मेरे डैड मुझे विश किया करते थे। वह चीज तो अलग हो ही गई है मेरे लास्ट बर्थडे से। वह तो मुझे हमेशा खलेगा ही'।

आगे आने वाले बर्थडे के मौकों पर क्या करते रहना चाहती हैं आप?

'फिल्मों की मैं लगातार हिस्सा बनती रहूंगी, जिनमें कहने को काफी कुछ है। जो मैं पहले भी करती रही हूँ, जैसे ‘राजा की आएगी बारात’ रेप के ऊपर थी। ‘मेहंदी’ डाउरी पर थी। ‘बाबुल’ वीडो मैरेज पर थी। ‘हिचकी’, ‘ब्लैक’, ‘मर्दानी’ भी मुद्दा प्रधान फिल्में थी। ऐसी फिल्मों के गीत कभी-कभार ऐसी कहानी आ जाती है, जिनका लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी हो जाता है। एक किरदार मन को छू जाता है'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy birthday rani mukerji My father always used to wish birthdays first, now if he is not there, then he will always be missed' said Rani Mukherjee

शाहरुख ने दी भीड़ वाली जगह न जाने की सलाह, पीएम के जनता कर्फ्यू का भी समर्थन किया March 20, 2020 at 03:18PM

बॉलीवुड डेस्क. देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर शाहरुख खान ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फैन्स को भीड़ वाली जगह न जाने और घर में ही वक्त बिताने को कह रहे हैं। शाहरुख ने कैप्शन में अपील करते हुए लिखा है, "हम सभी को अपना काम करना चाहिए और हमारे लिए काम कर रहे अधिकारियों का समर्थन करना चाहिए।"

शाहरुख का पूरा वीडियो मैसेज


##

पीएम के जनता कर्फ्यू का समर्थन भी किया
शाहरुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन भी किया है। शुक्रवार को उन्होंने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सामाजिक दूरी कम करने की बेहद जरूरत है। सेल्फ क्वारैंटाइन। रविवार को जनता कर्फ्यू का विचार इसके लिए बेहद मायने रखता है और हमें जितना संभव हो, इसे अपने स्तर पर आगे भी जारी रखना चाहिए। वायरस के फैलाव को रोकने की लिए हमें समय की गति कम करने की जरूरत है। सुरक्षित और हेल्दी रहिए।"

##


देश में अब तक 250 मामले
पूरे देश में अब तक कोरोनावायरस के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 52 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। महाराष्ट्र के चार शहर मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लॉकडाउन कर दिया गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सभी मॉल बंद कर दिए गए हैं। जनता कर्फ्यू के कारण रविवार को देशभर में 22 घंटे पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। एयरलाइंस कंपनी गोएयर की उड़ानें 22 मार्च को रद्द रहेंगी। कंपनी ने ‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में यह घोषणा की है। हालांकि, जरूरी काम से यात्रा करने वालों के लिए 60% उड़ानें उपलब्ध होंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: Shah Rukh khan Appeals To Fans Stay Away From Crowded places and Spend Time At Home

COVID-19: Sona Mohapatra attacks Kanika Kapoor March 20, 2020 at 01:19PM

Singer Sona Mohapatra has come down heavily on singer Kanika Kapoor for not being responsible enough after arriving in India from the UK earlier this month, and mingling with numerous people at several public functions despite being afflicted by the coronavirus.

Aayush makes the most of COVID-19 quarantine March 20, 2020 at 11:49AM

Citizens of the world are practising social distancing due to COVID-19 outbreak. The Coronavirus has caused over 10000 deaths worldwide.

COVID-19: Sonu Nigam won't return from Dubai March 20, 2020 at 10:46AM

Sonu Nigam is currently in Dubai with his family. The singer reportedly joined his family recently and decided to be there till March 17. According to a report, he along with his family has isolated themselves to stay safe. The singer doesn't want to return to India until things get normal as he feels that he will be quarantined here which will be again a burden to already burdened health authorities. ​​

COVID-19 warning banner: Marjaavaan poster March 20, 2020 at 09:21AM

The World Health Organisation has declared Coronavirus as a pandemic. The outbreak has caused over 10000 deaths worldwide. As there is no cure, prevention from infection is the only way to stay safe and the Governments of all the nations have asked everyone to be at home and avoid stepping out.