Monday, May 18, 2020
Priyanka Chopra's ‘Fashion’ to get a sequel? May 18, 2020 at 07:26PM
‘घोल’ के बाद शाहरुख खान के साथ ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम, बताया क्यों पसंद है हॉरर फिल्में बनाना May 18, 2020 at 06:48PM
डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम जल्द ही शाहरुख खान के रेड चिल्ली प्रोडक्शन में बनी हॉरर वेब सीरीज ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं। 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। हाल ही में इस सीरीज के डायरेक्टर पैट्रिक ने भास्कर से बातचीत में इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं।
हॉरर जॉनर ही आपका पसंदीदा क्यों है?
दरअसल मुझे बचपन से ही हॉरर फिल्में देखने का बहुत शौक है .मैं हॉरर स्टोरीज पढ़ा करता था और मुझे एक अलग सा लगाव है इस जॉनर के साथ । मैं जब कभी भी मैं प्रोजेक्ट बनाने की सोचता हूं तो मेरे दिमाग में सबसे पहले हॉरर ही आता है। मुझे ऐसा लगता है कि इस हॉरर में मुझे एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी आजादी मिल जाती है, साथ ही मुझे लगता है कि इंडिया में हॉरर का मार्केट बहुत अच्छा है। लोग हॉरर फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं और इस जॉनर को बहुत ज्यादा एक्स्प्लोर भी नहीं किया गया है तो मेरे लिए यह एक चुनौती और एक उपलब्धि दोनों ही थी।
हॉरर फिल्मों के अलावा कौन से जॉनर पसंद हैं?
मुझे लगता है कि जिस तरीके से एक कहानी को सस्पेंस के साथ बनाया जाता है वो बेहद ही रोमांचक होता है। मैं हमेशा से ही सस्पेंस फिल्मों का भी बड़ा फैन रहा हूं और अगर मैं हॉरर सब्जेक्ट नहीं बनाना चाहता तो फिर मैं सस्पेंस थ्रिलर जरूर बनाऊंगा।मुझे सस्पेंस, क्राइम, मर्डर मिस्ट्री काफी रोमांचित करती है। इसके अलावा मैं एक्शन सीक्वेंस से भरी फिल्म भी बनाना चाहता हूं। जहां एक बड़ा सेट हो, एक बड़ी टीम हो और साथ में बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस हो । मुझे कभी लगता नहीं है कि मैं कोई कॉमेडी फिल्म बनाऊंगा क्योंकि मुझे लगता है मेरे अंदर वो इंस्टिंक्ट ही नहीं है कॉमेडी पिक्चर बनाने का।
क्या लॉक डाउन की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी प्रेशर आ गया है?
मैं खुद को खुश किस्मत मानता हूं कि हमने लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही लगभग फरवरी में इस सीरीज को पूरा कर लिया था लेकिन कहीं ना कहीं अगर लॉकडाउन की स्थिति को देखा जाए तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बेहद ही लकी समय है क्योंकि जब पूरी दुनिया ओटीटी पर कांटेक्ट देख रही है तो कहीं ना कहीं उन पर एक प्रेशर भी है कि वे दर्शकों के एक्सपेक्टेशन पर खड़े उतरें।
घोल की कामयाबी के बाद उसके दूसरे सीजन की क्या तैयारी है?
पहला सीजन नाम काफी पसंद किया गया था और कामयाब था इसके लिए अब मैं कोशिश कर रहा हूं कि दूसरा सीजन और भी दमदार निकले और इसके लिए एक बहुत ही अच्छी स्क्रिप्ट है, एक आईडिया है, जो मैंने फाइनलाइज किया है। इसके बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता लेकिन हां इसका सीजन 2 जल्द ही सबके सामने आएगा।
सीरीज बनाते वक्त किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा?
हम लोनावला के पास एक रिमोट एरिया में शूट कर रहे थे। हमे कुछ सीन एक पुराने रेलवे चलन में करने थे जो इस्तेमाल में नहीं था। टनल तकरीबन 800 मीटर लंबा था। हमारे लिए अपने जनरेटर लेकर आना और सुरंग के अंदर शूट करना बहुत ही मुश्किल था। कई बार सांस लेने में तकलीफ होती थी, घबराहट होती थी तो यह सब दिक्कतें जरूर आई थीं लेकिन हमने किसी तरीके से शूटिंग पूरी कर ली। सीरीज का कुछ भाग हमने यशराज स्टूडियो में भी शूट किया है और उस वक्त भी पूरे ग्रुप को एक फ्लू हो गया था जो कि फैल रहा था। हम सब बीमार हो गए थे और उस दौरान भी हमने शूटिंग की थी।
शाहरुख का नाम इस वेब सीरीज से जुड़ जाने से क्या-क्या फायदे हैं?
सबसे पहले तो मैं यही कहना चाहूंगा कि शाहरुख खान इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ही एक्साइटेड थे। वे स्क्रिप्ट को लेकर भी बेहद खुश थे और उनकी टीम के साथ काम करने में हमें बेहद मजा आया। क्योंकि शाहरुख जैसा नाम जो अपने आप में इतना बड़ा सुपरस्टार है अगर वह नाम वेब सीरीज के साथ जुड़ जाता है तो जरूर ही उनके फैंस इस सीरीज से अट्रैक्ट होंगे और उनके फैंस के इस सीरीज के लिए इंटरेस्ट बना रखेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nick Jonas on Priyanka Chopra learning piano May 18, 2020 at 07:05PM
Seema Pahwa to star in Sanjay Leela Bhansali and Alia Bhatt’s Gangubai Kathiawadi May 18, 2020 at 06:27PM
The fans are delighted to see Alia Bhatt working with ace filmmaker Sanjay Leela Bhansali. The actress was to star in his film Inshallah with Salman Khan but it got shelved due to differences between Bhansali and Salman. Soon, the filmmaker announced this gangster drama Gangubai Kathiawadi which went on floor in December 2019 and the first look was unveiled in January 2020. While the film's shooting is halted due to the Coronavirus pandemic, new details have been unveiled.
Actress Seema Pahwa has joined the cast of the film. Known for her roles in Bareilly Ki Barfi and Shubh Mangal Saavdhan amongst many other amazing roles, she recently said that she is not playing a mother in Bhansali’s film. But, it is an important and really different role for her. She is thankful that she was offered such a role by Sanjay Leela Bhansali.
Titled Gangubai Kathiawadi, Gangubai, remembered as The Madam of Kamathipura in the pages of history, was pushed into prostitution at an early age, and later became an extremely influential pimp with numerous ferocious gangsters as her clients. The film is currently set for release on 11th September 2020.
ALSO READ: Alia Bhatt sends a sweet box of surprise to health care workers in Mumbai who are fighting the pandemic
अनुष्का के को-एक्टर रहे महेश शर्मा का आरोप, कास्टिंग डायरेक्टर्स कलाकारों की बजाय खुद को ही कास्ट कर लेते हैं May 18, 2020 at 07:04PM
अनुष्का शर्मा के बैनर तले बने वेब शो ‘पाताल लोक’ की कास्टिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अनुष्का संग ‘सुई धागा’ में काम कर चुके एक्टर महेश शर्मा ने इस शो में विलेन का रोल कर रहे अभिषेक बनर्जी और अन्य कलाकारों पर कास्टिंग एजेंसी का नाजायज फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं।
महेश का कहना है कि शो के लिए दिए गए उनके और बाकी कलाकारों के ऑडिशन को संबंधित निर्माता-निर्देशकों के पास भेजा ही नहीं गया। उनके बजाय खुद कास्टिंग एजेंसी के मालिक और एजेंसी में काम करने वाले असिस्टेंट्स को ही कास्ट कर लिया गया। महेश ने इंडस्ट्री के बाकी कास्टिंग डायरेक्टर्स मुकेश छाबड़ा और जोगी पर भी संगीन आरोप लगाए हैं।
महेश ने कहा, "कास्टिंग एजेंसीज में हम कलाकारों का दोहन हो रहा है। अभिषेक बनर्जी और मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी से लेकर बाकी जगहों पर जो उनके असिस्टेंट हैं, वे ही बड़े बजट की फिल्मों और वेब शोज में कास्ट किए जा रहे हैं। खुद अभिषेक बनर्जी कई फिल्मों और वेब शो में नजर आ रहे हैं।"
आरोपों पर अभिषेक की सफाई
अभिषेक बनर्जी ने महेश शर्मा के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, ‘महेश के आरोप बेबुनियाद हैं। लेकिन मैं उनकी चिंताओं से वाकिफ हूं। मेरा कहना यह है कि कोई भी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सिर्फ जान पहचान के बल पर किसी को अपने प्रोजेक्ट में नहीं लेते। 'पाताल लोक' में मेकर्स के कहने पर मैंने ऑडिशन दिया, तब जाकर मुझे विशाल त्यागी का रोल मिला।"
वे आगे कहते हैं, "दूसरी बात यह कि खुद मुझे कास्टिंग डायरेक्शन की फील्ड में दस साल हो चुके हैं। मुझे मेरा पहला प्रोजेक्ट इस फील्ड में आने के आठ साल बाद मिला था। अगर मुझे खुद को प्रमोट करना होता तो काफी पहले कर चुका होता, पर अगर मुझे देखकर कोई कहता है कि अरे यह बंदा तो ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रहा है। तो मैं क्यों मना करूंगा?"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kriti Sanon urges producers and CINTAA to clear dues of the daily wage workers May 18, 2020 at 05:13PM
Kriti Sanon, who made a solid mark for herself in Bollywood by delivering back to back stellar performances on the silver screen, recently took to social media to come out in support of daily wage employees as she shared a heartbreaking post.
Taking to social media the 'Mimi'actress shared a video of a daily wage worker wherein he can be seen sharing how the producers have been trying to clear their dues. Kriti penned a long note and even requested Cine And TV Artistes' Association (CINTAA) to help the workers.
Her post read, "This is terrible!! This is just one incident that I know of because a friend of mine has worked in this daily soap: Humari Bahu Silk. But my heart breaks to see so many people suffering because they haven’t received their payments! This is the time when the daily wage earners need their hard-earned money the most!! I request the concerned producers to pls pay everyone their dues!! ????????They have worked very hard for this, and its rightfully theirs! @cintaaofficial pls pls help them???????????????? Its a tough time we all are going through.. and I urge all employers in every field to please clear the pending payments of their employees! ????????????????."