Tuesday, May 19, 2020

Suhana Khan's dance trainer shares her pics May 19, 2020 at 07:21PM

Suhana Khan has been quite active on social media since the lockdown has been imposed. She is seen giving us glimpses of her life amid quarantine at her lavish house in Mumbai. Now, her belly dance trainer has taken to her Instagram to share a collage of before and amidst lockdown photo with the star kid.

Randhir Kapoor: Family misses Rishi everyday May 19, 2020 at 07:35PM

Rishi Kapoor left an irreplaceable void and his family has been slowly coping with the loss. The veteran actor passed away on April 30 and last week the Kapoor family had a close-knit prayer meet at their Bandra residence. Rishi Kapoor’s older brother Randhir Kapoor told a news portal that the family is holding up well, as they take one day at a time but miss Rishi Kapoor every day. Expressing gratitude towards the well wishes, Randhir Kapoor added that fans of Rishi should remebr him for his movies, his smile and undying spirit.

Alia to DP: B-town ladies get hair makeovers May 19, 2020 at 07:25PM

Fighter producer is all praise for Ananya May 19, 2020 at 07:24PM

Bollywood actress Ananya Panday, who made her debut last year in ‘Student of the Year 2’ with Tiger Shroff, is all geared up for her next with Vijay Deverakonda. She was last seen in ‘Pati Patni Aur Woh’ alongside Kartik Aaryan and Bhumi Pednekar, and she managed to impress the audience with her performance.

नोरा फतेही ने रीक्रिएट की ‘बिग बॉस 5’ की विवादित लड़ाई, डबल रोल निभाकर फैंस को कर रही हैं एंटरटेन May 19, 2020 at 07:27PM

लॉकडाउन के बीच नोरा फतेही अपनी फिटनेस के साथ साथ फैंस को एंटरटेन करने पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हाल ही में नोरा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बिग बॉस की एक लड़ाई को दिखाते हुए डबल रोल निभा रही हैं।
अपने इंंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ एक्ट्रेस नोरा ने लिखा, ‘परेशानी बहुत ही जल्दी बढ़ती है, हर कोई इस समय क्वारैंटीन है। क्वारैंटीन लाइफ। पूजा व्हॉट इज दिस बिहेवियर। टिक-टॉक’। नोरा ने इस वीडियो में बिग बॉस 5 की सबसे विवादित लड़ाई को दोहराया है जिसमें पूजा मिश्रा और शोनाली नागरानी के बीच एक डस्टबिन को लेकर लड़ाई हुई थी। नोरा ने बेहतरीन अंदाज और एक्सप्रेशन के साथ वीडियो बनाया है।

नोरा फतेही ने भी ‘बिग बॉस’ के 9वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी जिसके बाद से ही उन्हें घर घर पहचान मिली थी। कई सारे गानों और फिल्मों में स्पेशल झलक देने के बाद नोरा पहली बार वरुण के साथ फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में एक्टिंग करते नजर आई हैं। इसके बाद जल्द ही वो मल्टीस्टारर फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nora Fatehi recreates controversial fight of 'Bigg Boss 5', Entertaining fans by playing double role

Jr NTR’s chiseled body takes internet by storm May 19, 2020 at 06:46PM

Taking to Twitter, Lloyd Stevens shared an unseen pic of the Junior flaunting his abs and chiseled body to perfection. Shot by renowned photographer Dabboo Ratnani, NTR’s shredded look will certainly give major fitness goals to all onlookers.

After Ghoomkhetu, producer of Nawazuddin Siddiqui starrer Bole Chudiyan in talks with OTT platforms May 19, 2020 at 06:09PM

With the spike in Coronavirus cases and lockdown extension, it doesn't seem like theatres will open anytime soon atleast not for the next six months. This has resulted in mid-budget and low-budget films taking the route of OTT platforms. With a bunch of Hindi and South films releasing on multiple OTT platforms, many producers are currently in negotiations for their films too. Nawazuddin Siddiqui starrer Ghoomketu is already releasing on ZEE5 this month. It seems like another project Bole Chudiyan starring Nawaz and Tamannaah Bhatia will see a digital release too.

After Ghoomkhetu, producer of Nawazuddin Siddiqui starrer Bole Chudiyan in talks with OTT platforms

Co-producer Rajesh Bhatia has confirmed that they are open to the idea of an OTT release. He said that if the film beams to 200 countries, they think that's a great deal for the right price. He further said that they have an obligation towards their investors and they must meet the timely release to generate revenue. Bhatia further cited that cash flow needs to be generated in order to make more productions. He revealed that the unit is currently in negotiations with multiple web platforms.

Besides the lead actors Nawazuddin Siddiqui and Tamannaah Bhatia, the primary cast also includes Kabir Duhan Singh, Rajpal Yadav, and Aditya Srivastava. Bole Chudiyan is a romantic-social drama produced by Rajesh Bhatia and Kiren Bhatiaa of Woodpecker Movies. It is directed by Shamas Siddiqui.

ALSO READ: When Nawazuddin Siddiqui used kites to send messages to his neighbourhood crush and got caught!

Salman Khan makes a quick trip from Panvel to Mumbai to meet his parents after 60 days May 19, 2020 at 06:03PM

Actor Salman Khan has been stationed with a bunch of his family members and friends at his Panvel farmhouse ever since the lockdown was announced. Most of his family members include his sister Arpita Khan Sharma, brother-in-law Aayush Sharma, their kids, nephew Nirvaan, among others. Meanwhile, his parents are in Bandra, Galaxy Apartments in Mumbai. After 60 days, he paid them a visit after getting all the necessary permissions.

Salman Khan makes a quick trip from Panvel to Mumbai to meet his parents after 60 days

On May 19, Salman Khan made a quick visit to Bandra to meet his elderly parents Salim and Salma Khan after being touch with them via video calls. He also oversaw the relief work that his father has been doing. After spending a few hours with them, he went back to the Panvel farmhouse.

Jacqueline Fernandez, Waluscha De Souza, and Iulia Vantur are also staying with him at the farmhouse.

Meanwhile, on the work front, Salman Khan will be next starring in Radhe - Your Most Wanted Bhai directed by Prabhu Dheva. While the filming is almost wrapped up, 10-days of important scenes shooting are pending. No announcement has been made about the release of the film amid pandemic.

ALSO READ: Iulia Vantur’s debut film shelved; now Salman Khan to launch her in Bollywood

Flashback: Ash snapped at Miss World tour May 19, 2020 at 06:22PM

Today, we got our hands on some stunning throwback pictures of Aishwarya Rai Bachchan from her Miss World tour days. This post pageant mandatory tour shows Aishwarya slaying it with her beauty and grace.

Aishwarya looks unrecognisable in THIS pic May 19, 2020 at 06:19PM

Aishwarya Rai Bachchan has to her credit over two decades in Bollywood and here’s a picture from her initial days in the industry. The beauty queen looks unrecognisable in this click as she poses with co-star Bobby Deol and filmmaker Subhah Ghai. Aishwarya had marked her Bollywood debut with ‘Aur Pyaar Ho Gaya’, alongside Bobby. Dressed in a simple blue dress and minimalistic jewellery, Aishwarya let her natural beauty do all the talking.

Did you know Deepika-Amrita were related? May 19, 2020 at 05:53PM

Did you know that Deepika Padukone and Amrita Rao recently became relatives? Yes, you read it right! Recently, Deepika and Ranveer Singh attended a wedding in Mumbai which was also graced by Amrita and her husband RJ Anmol.

Nawaz’s wife Aaliya alleges mental torture May 19, 2020 at 05:33PM

Nawazuddin Siddiqui’s wife Aaliya sent the actor a legal notice seeking divorce. While he is away in Budhana to be with his ailing mother, Aaliya’s notice was sent to him through email and WhatsApp. Opening up about their marriage, Aaliya told a news portal that Nawaz never raised his hands on her but the shouting and arguments were unbearable. She has also alleged that the actor’s family had mentally and physically tortured her while Nawaz’s brother had even hit her. Aaliya has alleged that Nawazuddin Siddiqui’s first wife also left him for this reason.

Janhvi's impressive all-white style May 19, 2020 at 05:33PM

SRK-Mahira's unseen pictures from ‘Raees’ May 19, 2020 at 05:22PM

We recently got our hands on some behind-the-scenes pictures of Shah Rukh and Mahira from the sets of their film, 'Raees' and it is sure to take you on a trip down memory lane.

When Bebo picked alternate career for Kat May 19, 2020 at 05:13PM

Siblings Ranbir and Kareena Kapoor Khan had made an appearance on a chat show back in 2013 and doled out a whole lot of humour. In a throwback video going viral on the internet, host Karan Johar is seen asking Bebo to suggest alternate career choices for Deepika Padukone and Katrina Kaif.

Ranbir had replaced Shahid in THIS film May 19, 2020 at 05:01PM

Shahid felt that the character of Prem Shankar Sharma is similar to that of Aditya Kashyap that he played in ‘Jab We Met’.So he declined the offer. The director then offered the role to Ranbir.

Pooja posts videos from Goa quarantine May 19, 2020 at 04:30PM

Pooja Bedi is not very happy with the place they have been kept in and she has been sharing videos from the quarantine facility pointing at lack of hygiene and sanitation in their room.

Deepika Vs Katrina: Box office war May 19, 2020 at 04:30PM

Deepika Padukone and Katrina Kaif may share a good bond off the screen but the two talented actresses are always giving the other one a run for their money at the box office. With both the A-listed actresses having several blockbusters under their belt, we take a look at who has delivered the most number of Rs 100 crore films at the box office.

Junior NTR turns 37: High-octane actioners May 19, 2020 at 04:00PM

In an illustrious career spanning for close to two decades, NTR has created a niche for himself with his power-packed performances and dazzling dance moves which eventually credited him as the darling of the masses. He is superb in acting, brilliant in dance, intense in fights, convincing in emotional scenes, and captivating in screen presence.

रेड चिलीज प्रोडक्शन में बनी है वेब सीरीज ‘बेताल’, को-डायरेक्टर निखिल महाजन बोले- ‘ड्रीम प्रोड्यूसर हैं शाहरुख खान’  May 19, 2020 at 01:35PM

डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने को डायरेक्ट किया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के तहत निखिल महाजन में इस नए जॉनर के बारे में रोचक किस्से साझा किए हैं।

सेट पर ऐसा कोई किस्सा हुआ जो पैरानॉर्मल हो?

दरअसल हम लोग खुश किस्मत हैं कि हमारे साथ ऐसा कोई किस्सा नहीं हुआ। लेकिन मुझे याद है कि हम नासिक के पास एक जगह पर शूट कर रहे थे और बारिश का महीना था।आउटडोर शूट था तो हम सभी को डर था कि इन पांच से छह दिनों में कहीं बारिश ना हो जाए। हमारी खुशकिस्मती थी कि उन 5 से 6 दिन बारिश नहीं हुईमगर जैसे ही हमपैकअप करके कार में बैठे जोरदार बारिश आ गई तो हम कहीं ना कहीं इसके लिए भगवान को धन्यवाद भी कर रहे थे।

इस सीरीज में तकरीबन 200 जोंबीज को यूज किया गया है और हर सुबह उठकर उनका चेहरा देखना अपने आप में डरावना हुआ करता था।

शाहरुख खान ने दिया था स्क्रिप्ट पर फीडबैक?

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है और मुझे याद है कि जब शाहरुख को हमने स्क्रिप्ट दिखाई थी तब उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस के लेवल पर स्क्रिप्ट पर अपना फीडबैक दिया था जिसे हमने ध्यान पूर्वक अपने वेब सीरीज में इस्तेमाल किया और मुझे लगता कि वह ड्रीम प्रोड्यूसर है। एक वक्त के बाद इंसान को इतना एक्सपीरिएंस हो जाता है कि उनका किसी भी तरह का फीडबैक बहुत ही वैल्युएबल होता है।

‘बेताल’ के द्वारा हम इंडिया को एक जॉनर दे रहे हैं

‘बेताल’ का इंडियन माइथोलॉजी से बहुत गहरा कनेक्शन नहीं है लेकिन इसके द्वारा हम इंडियन ऑडियंस को एक नए तरीके के जॉनर से अवगत करवा रहे हैं जो एक जोंबी थ्रिलर। इंडिया में इस जॉनर को ज्यादा एक्स्प्लोर नहीं किया गया है और यह इंडियन ऑडियंस के लिए बहुत नई होगी। यह हमारे लिए एक चैलेंज है कि कैसे इंडियन ऑडियंस को हॉरर थ्रिलर जोंबी ड्रामा से अवगत कराया जाए। ‘बेताल’ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख खान के साथ पैट्रिक ग्राहम (बाएं) और निखिल महाजन (दाएं)।

एक्टिंग छोड़ सिर्फ सिंगिंग पर ध्यान देंगी एक्ट्रेस टिया बाजपेयी, बोलीं- ‘आर्टिस्ट के लिए सबसे दुखदायी है जब उसकी पसंद का काम न मिले’ May 19, 2020 at 01:30PM

'सारेगामापा चैलेंज- 2005' से सिंगिंग में करियर शुरू करने वालीं टिया बाजपेई सिंगिंग के साथ 'हॉन्टेड 3डी', 'सुपरहिट', 'लंका', '1920: इविल रिटर्न', 'आइडेंटी कार्ड', 'बांके की क्रेजी बारात'फिल्मों में अभिनय कर चुकीं हैं। अब टिया अपना पूरा फोकस म्यूजिक पर देंगी। टिया पहली बार टिया '3डी एनिमेशन' में म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहीं हैं, इसे अपने जन्मदिन पर रिलीज करेंगी। भास्कर से बातचीत में टिया ने अपने करियर और एलबम केबारे में कई बातें शेयर की हैं।
कैसा है 3डी एनिमेशन में म्यूजिक वीडियो?

यह म्यूजिक वीडियो यूरोप जाकर शूट करने वाले थे, पर कोरोना वायरस की वजह से हम ट्रैवल नहीं कर पाए। इससे हमारा बहुत नुकसान भी हुआ। फिर हमने सोचा इसे 3डी एनिमेशन वीडियो बनाएं। गाने के वीडियो को सिर्फ 2 लोगों ने मिलकर बनाया है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से हम अपने घर से निकल नहीं सकते। आजकल देख ही रहे हैं कि बड़े-बड़े म्यूजिक वीडियो आ रहे हैं, पर उनमें कुछ नहीं है। मुझे अपने गाने और म्यूजिक वीडियो के जरिए एक स्टोरी लोगों तक पहुंचाना है।
इस सिंगल एल्बम को अपने बर्थडे पर लांच करेंगी?

जी हां, इसे अपने बर्थडे पर रिलीज करने का मन बनाया है। इससे ज्यादा लक्की डेट और नहीं हो सकती। मैं यह गाना टिया बी के नाम से रिलीज कर रही हूं। इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि यह बहुत अच्छा बना है। यह इंटरनेशनल लेवल का प्रोजेक्ट है। हिंदी गाने तो बचपन से गा रही हूं, पर काफी समय से इंग्लिश गाना करना चाहती थी।

क्या एक्टिंग छोड़कर अब पूरी तरह से म्यूजिक पर ही ध्यान देंगी?

हां, अब पूरी तरह म्यूजिक पर ही ध्यान दूंगी। क्योंकि मुझे काम करने का मजा म्यूजिक में ही आता है। मेरी म्यूजिक से शुरुआत हुई थी। मैं 3 साल की उम्र से गा रही हूं। मैंने क्लासिकल सिंगिंग 13 साल तक सीखा है। कभी अपने आपको लिमिट करके नहीं रखना चाहिए। रही बात एक्टिंग की तो अपने म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग तो कर ही रही हूं। मेरे म्यूजिक वीडियो में सिर्फ टिया बी ही मिलेंगी।

फिल्मों में एक्टिंग की बात की जाए तो क्या कहेंगी?

मुझे अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर नहीं हो रही थीं इसलिए मुझे फिल्में नहीं करनी। मैं मानती हूं कि एक आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ी दुखदायी बात तब होती है, जब उसके पसंद का काम न मिले। मैं सिर्फ फिल्मों में हिस्सा बनना नहीं चाहती। मुझे कोई रोल ऑफर हो रहा है तो वो ऐसा हो जिसे मेरे अलावा कोई और कर ही नहीं सकता।

मैंने 1920: इविल रिटर्न फिल्में में जो करैक्टर निभाया है, चैलेंज के साथ कह सकती हूं कि उसे कोई और प्ले नहीं कर सकता। उसे इतने जुनून के साथ किया था कि मेरे पैर की दो उंगलियां फैक्चर हो गई थीं, पर मुझे पता नहीं चला।काम खत्म करके जब घर गई तब काफी दर्द हुआ। डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि दो उंगलियां फैक्चर हैं। मैं इस पागलपन के हद तक किरदार को जीवंत करने के लिए मेहनत करती हूं। अगर इतनी ईमानदारी से करती हूं तो मुझे लगता है कि इस तरह की स्क्रिप्ट मुझे ऑफर हो। फिल्ममें सिर्फ साड़ी पहनकर पल्लू घुमाने का काम में नहीं कर सकती।
क्या फिल्मों से आपका मन भर गया है?

ऐसा नहीं है। मुझे फिल्मों से पहचान मिली है और उसकी हमेशा इज्जत करूंगी। मेरे लिए काम से बढ़कर कोई और चीज नहीं है। मेरा किसी के साथ नाम नहीं जुड़ता, क्योंकि मैं काम ही करती हूं। मुझे सबसे ज्यादा प्यार काम से है।

लॉकडाउन में काम करना कितना चैलेंजिंग रहा?

यह इंडिया का पहला 3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो है। इंडिया में किसी आर्टिस्ट ने अभी तक इस तरह का काम किया नहीं है। यूरोप में इसकी शूटिंग 30 मार्च को करना था जिसके लिए 24 मार्च को जाने वाली थी। वहां जाकर 3 दिन वर्कशॉप करना था। लोकेशन भी बुक कर लिया था। होटल में ठहरने से लेकर सारी पेमेंट कर दी थीं। यूरोप जैसे महंगे शहर में इतना खर्च करने के बाद शूट ना कर पाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका था।मैं लकी हूं कि यूरोप के म्यूजिक डायरेक्टर एरियन रोमल सहित पूरी टीम बहुत सपोर्टिव हैं।

सिंगिंग क्षेत्र में आगे की प्लानिंग क्या है?

इस गाने के बाद दूसरा गाना रिलीज करूंगी। मेरा अपग्रेड नाम का एलबम है क्योंकि मैं अपने आप को अपग्रेड कर रही हूं। इसलिए एलबम का नाम ऐसा रखा है। म्यूजिक में आगे जो भी चीजें देखने को मिलेंगी, वह मुझ से रिलेटेड ही मिलेंगी।अपग्रेड एलबम में कुल 8 गाने हैं। इनमें कुछ वीडियो और कुछ गाने सिर्फ ऑडियो में रहेंगे। इसके तहत कुछ सिंगल भी रिलीज करते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Tia Bajpai, who will focus on singing, will focus only on singing, 'It is the most painful for the artist when she does not get the work of her choice'.

'दुनिया के किसी भी कोने में रहूं बर्थडे पर हर साल ठीक 12 बजे सबसे पहला बर्थडे मेसेज मुझे बच्चन सर से मिलता है'- आहाना कुमरा May 19, 2020 at 01:30PM

आहना कुमरा जल्द ही शाहरुख खान द्वारा प्रोड्यूस्ड हॉरर वेब सीरीज 'बेताल' में नजर आएंगी। इस जोंबी ड्रामा में उनका साथ देंगे मुक्केबाज फिल्म के अभिनेता विनीत कुमार ।अहाना ने जहां अपने करियर की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ' युद्ध' से की थी वही दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत के तहत उन्होंने बिग बी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में कुछ रोचक किस्से साझा किये और बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके गुरु भी है और प्रशंसक भी।

आहाना ने बताया- मुझे यकीन नहीं हुआ था जब मुझे पता चला था कि मैं महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ युद्ध नामक शो करने वाली हूं। मेरे करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ जी जैसे एक्टर के साथ काम करना मेरा सौभाग्य है। मैं बहुत एक्साइटेड थी, बहुत खुश थी। हमने डेढ़ साल साथ काम किया और उनके साथ वक्त बिता पाना मेरे लिए बड़ी बात है।

हर साल सबसे पहले अमिताभ करते हैं विश

शो इतना सफल नहीं हुआ लेकिन उसके खत्म होने के बाद भी मेरे हर बर्थडे पर अमित जी सबके पहले विश करते हैं। पिछले 6 सालों में कोई ऐसा इंसान जो मुझे मेरे बर्थडे पर सबसे पहले मैसेज करते हैं चाहे मैं दुनिया के किसी भी कोने में रहूं तो वो है अमिताभ बच्चन जी। हर साल ठीक 12:00 बजे सबसे पहला बर्थडे मैसेज मुझे बच्चन जी का होता है।

उन्हें जानना मेरे लिए सौभाग्य की बात है

जब मैं उनके साथ टीवी शो शूट कर रही थी तो मुझे याद है कि हम सीन के पहले 7-8 बार रिहर्सल करते थे, साथ प्रैक्टिस किया करते थे। अमित जी मेरे सीन भी डिस्कस करते थे। वे कई बार मेरे सीने के खत्म होने तक सेट पर रुकते थे और बारीकी से मेरी एक्टिंग को परखते थे। कहीं ना कहीं वह एक एक्टर के तौर पर मुझे रिस्पेक्ट करते थे जो बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। उन्हें जानना मेरे लिए सौभाग्य की बात है मैं खुद को लकी मानती हूं। अहाना कुमार और विनीत सिंह द्वारा अभिनीत यह वेब सीरीज 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
where ever I live in any corner of the world, I get the first birthday message from Bachchan sir every year at exactly 12 o'clock - Ahana Kumra

FWICE seeks CM's nod to resume post-production May 19, 2020 at 02:02PM

Federation of Western India Cine Employees (FWICE) on Tuesday appealed to Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to allow the resumption of post-production work.