Tuesday, December 8, 2020
होटल के कमरे में लटका मिला 29 साल की तमिल एक्ट्रेस चित्रा का शव, रात ढाई बजे मैनेजर ने दी सूचना December 08, 2020 at 08:28PM
तमिल एक्ट्रेस और वीजे चित्रा कामराज की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। वे 29 साल की थीं। बुधवार को उनका शव चेन्नई के नजरथपेट स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। न्यूज एजेंसी एएनआई के सोशल मीडिया अकांउट से चित्रा की मौत को लेकर लिखा गया है, "टीवी एक्ट्रेस और वीजे चित्रा चेन्नई के बाहरी इलाके के एक होटल में मृत मिलीं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। उनका शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच जारी है।"
मैनेजर ने पुलिस को किया था इन्फॉर्म
नजरथपेट पुलिस ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि होटल के मैनेजर ने रात 2:30-2:45 बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने कहा, "सूचना मिलते ही हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर किल्पौक गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हम मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं।"
हाल ही में बिजनेसमैन से सगाई की थी
चित्रा तमिल टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और वीजे थीं। हाल ही में उन्होंने बिजनेसमैन हेमंत से सगाई की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं और EVP फिल्मसिटी में शूटिंग कर रही थीं।
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर मुंबई पुलिस
चित्रा की मौत के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स सुशांत सिंह राजपूत की मौत को याद कर मुंबई पुलिस को निशाने पर ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "इस केस को करप्ट मुंबई पुलिस को सौंप दो, वे इसे खुदकुशी बता देंगे और कुछ लुटियन मीडिया भी इसे आत्महत्या बताएगी।"
एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अक्षम चेन्नई पुलिस को मुंबई पुलिस की तरह कुशल होना सीखना होगा...यह आत्महत्या का मामला है।"
##चित्रा के कई प्रशंसकों ने उनकी मौत पर शोक जताया है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "बहुत ही टैलेंटेड डांसर और आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस। कोई भी 'पांडियन स्टोर्स' में आपके किरदार को रिप्लेस नहीं कर सकता। आपकी आत्मा को शांति मिले चित्रा। ओम नमः शिवाय।"
##एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यह जानकर हैरान हूं कि एक्ट्रेस चित्रा ने खुदकुशी कर ली है। बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
##मौत से कुछ घंटे पहले ही की थी आखिरी पोस्ट
चित्रा कामराज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं। मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अंतिम पोस्ट की थी, जो एक फोटो थी। इसमें चोतरा मुस्काते हुए पोज देती नजर आ रही थीं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
#HowIMadeIt! Yashaswini on her journey December 08, 2020 at 07:30PM
फिल्म 'स्ट्रोक' में स्ट्रोक विक्टिम का रोल प्ले करेंगे राहुल रॉय, हाल ही में उन्हें इसी बीमारी का सामना करना पड़ा December 08, 2020 at 07:27PM
एक्टर राहुल रॉय को हाल ही में कारगिल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'LAC:लिव द बेटल' की शूटिंग के दौरान सेट पर ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था। अब राहुल इसी फिल्म के डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता के साथ एक नई फिल्म में स्ट्रोक विक्टिम की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का टाइटल 'स्ट्रोक' होगा। एक इंटरव्यू में नितिन ने बताया, राहुल को उनकी बहन सोमवार को हॉस्पिटल से घर ले गई हैं। जहां उनकी स्पीच थेरेपी जारी रहेगी। नितिन ने बताया राहुल के साथ उनकी अगली फिल्म 'सैयोनी' दिसंबर में रिलीज होगी।
नितिन ने कहा, यह ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल की पहली रिलीज होगी। जबकि अन्य प्रोड्यूसर अभी उनके साथ काम करने के लिए हिचकिचा रहे हैं। मेरी योजना फरवरी में उनके साथ एक फिल्म लॉन्च करने की है। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी। जिसका टाइटल 'स्ट्रोक' होगा। संयोगवश, राहुल द्वारा अभिनीत इस फिल्म का नायक एक हत्या का गवाह है। लेकिन वह हत्यारे का नाम नहीं ले पा रहा है। क्योंकि उसे स्ट्रोक का सामना करना पड़ा है। इस फिल्म में हम वास्तविकता को कल्पना के साथ मिला रहे हैं।
रिकवर कर रहा हूं, जल्द ही वापसी करूंगा
इस सप्ताह के शुरू में राहुल रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ का अपडेट दिया था। अपनी बहन पिया ग्रेस रॉय और उनके भाई रोहित के साथ हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था, फैमिली लव, रीकवरिंग। नानावती हॉस्पिटल से एक फोटो, जल्द ही वापसी करूंगा। आप सभी को मेरी और से ढेर सारा प्यार।
फोटो के अलावा राहुल ने अपनी बहन और भाई के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वे अपनी बहन का सहारा लेकर खड़े नजर आए। इस वीडियो में राहुल की बहन उनकी ओर से सभी फैन्स को शुक्रिया कह रही हैं। वहीं वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- मैं ठीक हो रहा हूं। मेरे सभी दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों, जो मेरे लिए परिवार की तरह हैं, का इतना प्यार और प्रार्थनाएं देने के लिए धन्यवाद। जल्द ही वापस आऊंगा।
##कारगिल में शूटिंग के दौरान राहुल को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक
52 साल के एक्टर राहुल को पिछले दिनों उस वक्त ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जब वे कारगिल में LAC:लिव द बेट की शूटिंग कर रहे थे। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई लाया गया था। खबरों के मुताबिक कारगिल का माइनस 12 डिग्री वाला टेम्प्रेचर राहुल की इस हालत के लिए जिम्मेदार था।
बात अगर फिल्म LAC की करें तो यह गलवान वैली में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प पर बन रही है। जिसका डायरेक्शन नितिन कुमार गुप्ता कर रहे हैं। प्रोडक्शन चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु का है। इस फिल्म में बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहे निशांत मलकानी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि, राहुल को महेश भट्ट की 90 के दशक की हिट फिल्म 'आशिकी' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। वह 'बिग बॉस' सीजन-1 के विजेता भी रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today