Thursday, April 2, 2020

परिवार का दावा, कनिका कपूर ने नहीं दिखाए नखरे, अस्पताल में परदे के पीछे कपड़े बदलने की बात पर जताई थी नाराजगी April 02, 2020 at 08:20PM

कनिका कपूर जब से कोरोनावायरस की शिकार हुई हैं तब से वह विवादों में बनी हुई हैं। वह लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में अपना इलाज करवा रही हैं। हालांकि, कनिका की हालत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है और उनका पांचवां कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। ऐसे में उनकी सेहत को लेकर परिवार भी चिंतित है। कनिका की मौजूदा हालत और उनपर लगे कई आरोपों पर उनके परिवार ने एक इंटरव्यू में कई बातें कही हैं।


कनिका ने नहीं दिखाए नखरे: इंडिया टुडे से बातचीत में कनिका के परिवार ने अस्पताल प्रबंधन के उन आरोपों को ख़ारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि कनिका सेलेब होने के नाते नखरे दिखा रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्स ने कनिका को एक पर्दे के पीछे मेडिकल गाउन पहनने के लिए कहा था जिसमें वह कम्फर्टेबल नहीं थी। इसके अलावा कनिका को क्वारेंटाइन वार्ड में गंदगी और धूल देखने को मिली थी जिसे उन्होंने अस्पताल स्टाफ को साफ करने के लिए कहा था।

कनिका को थी खाने से शिकायत: इससे पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कनिका ने कहा था, मैं जब अस्पताल गई तो मुझे केवल पानी की एक छोटी बोतल दी गई। मैंने कुछ खाने के लिए मांगा तो मुझे 2 केले और एक संतरा दिया गया जिसपर मक्खियां भिनभिना रही थीं. मुझे भूख लग रही थी, मैं दवाई भी नहीं खा पाई थी जो मुझे उस वक्त खानी थी। मैंने अस्पताल के स्टाफ को बताया कि मुझे बुखार है लेकिन कोई मुझे अटेंड करने नहीं आया। इसके बाद जब मैंने डॉक्टर से कहा कि मैं रूम साफ करवा दीजिये तो उन्होंने कहा कि यह कोई फाइव स्टार होटल नहीं है जो आप इस तरह का ट्रीटमेंट चाह रही हैं।


लंदन से लौटने पर हुआ कोरोना: कनिका मार्च के पहले हफ्ते में लंदन से लौटी थीं और अपने माता-पिता के पास लखनऊ चली गई थीं जहां 20 मार्च को उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और तभी से वह आइसोलेशन में रखी गई हैं। कनिका 'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। वह तीन बच्चों की सिंगल मदर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanika Kapoor family dismisses starry tantrums claim, says she complained after doctors asked her to change into medical gown behind curtain

अमिताभ बच्चन बोले- खबरदार बाहर न निकलो, वरना 'कोरोना' का 'नारोको' हो जाएगा April 02, 2020 at 07:29PM

देश में कोरोनावायरस महामारी के संकट के बीच अमिताभ बच्चन न केवल घर में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। बल्कि लगातार अपने फैन्स को इसके प्रति जागरूक भी रहे हैं। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1:58 बजे एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर लोगों से घर में रहने की अपील की और बहुत ही रोचक अंदाज में इसके पीछे की वजह समझाई।

अमिताभ ने लिखा है, "खबरदार, बाहर न निकलो। इस कमबख्त कोरोना को उल्टा मत पड़ने दीजिए। नहीं-नहीं....आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं। कोरोना को उल्टा पढ़िए...हो जाएगा नारोको।"

अपनी फिल्म के गाने से दिया डॉक्टर्स को ट्रिब्यूट

अमिताभ ने एक अन्य ट्वीट में एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक डॉक्टर धरती को अपने कंधों पर उठाए नजर आ रहा है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, "सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं। मेरा गाना फिल्म 'कुली' से।" गौरतलब है कि कोरोना के कारण जहां पूरी दुनिया घरों में कैद हैं। वहीं, डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर अस्पतालों में मरीजों का ध्यान रख अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Lockdown: Amitabh Bachchan Urges People To Stay Home In His Style

A Quiet Place II starring Emily Blunt to now release in September 2020 after delay due to coronavirus April 02, 2020 at 05:09PM

Showbiz is feeling the significant impact of the Coronavirus outbreak that has spread around the world. Several screenings have been cancelled, movies have been postponed, film productions have been halted. Amid the global health crisis, Emily Blunt starrer A Quiet Place II was postponed in March.

A Quiet Place II starring Emily Blunt to now release in September 2020 after delay due to coronavirus

Now, the John Krasinski directed film has a brand new release date. Paramount Pictures announced  A Quiet Place Part II, which was originally expected to hit theaters on March 20, will now open on Labor Day, September 4, 2020.

Following the deadly events at home, the Abbott family (Emily Blunt, Millicent Simmonds, Noah Jupe) must now face the terrors of the outside world as they continue their fight for survival in silence. Forced to venture into the unknown, they quickly realize that the creatures that hunt by sound are not the only threats that lurk beyond the sand path.

ALSO READ: Mulan, A Quiet Place 2, No Time To Die, Fast & Furious 9 – Here’s every Hollywood film postponed so far due to Coronavirus scare

Tom Cruise starrer Top Gun: Maverick postponed until December 2020 amid Coronavirus pandemic April 02, 2020 at 05:04PM

Many Hollywood movies have been postponed amid Coronavirus pandemic. Tom Cruise starrer Top Gun: Maverick will now hit the theatres on December 23, 2020, amid the global health crisis. The anticipated sequel to the 1986 classic was scheduled for June 24 release.

Tom Cruise starrer Top Gun: Maverick postponed until December 2020 amid Coronavirus pandemic

"I know many of you have waited 34 years. Unfortunately, it will be a little longer. Top Gun: Maverick will fly this December. Stay safe, everyone," Tom tweeted on Thursday.

After more than thirty years of service as one of the Navy’s top aviators, Pete "Maverick" Mitchell (Tom Cruise) is where he belongs, pushing the envelope as a courageous test pilot and dodging the advancement in rank that would ground him. When he finds himself training a detachment of Top Gun graduates for a specialized mission the likes of which no living pilot has ever seen, Maverick encounters Lt. Bradley Bradshaw (Miles Teller), call sign: "Rooster," the son of Maverick’s late friend and Radar Intercept Officer Lt. Nick Bradshaw, aka "Goose".

Facing an uncertain future and confronting the ghosts of his past, Maverick is drawn into a confrontation with his own deepest fears, culminating in a mission that demands the ultimate sacrifice from those who will be chosen to fly it.

Directed by Joseph Kosinski, Miles Teller, Jennifer Connelly, Jon Hamm, Glen Powell, Lewis Pullman, Charles Parnell, Bashir Salahuddin, Monica Barbaro, Jay Ellis and Danny Ramirez star in the upcoming movie.

ALSO READ: Tom Cruise was reluctant on doing CGI stuff for fighter jet scenes for Top Gun – Maverick

Katrina is a sight to behold in THIS picture April 02, 2020 at 06:18PM

Katrina Kaif enjoys a massive fan following on social media. Whenever she shares a new post on social media, fans go gaga over her. The actress is very active on social media. She has several fan clubs dedicated to her name. Recently, we stumbled upon a stunning new picture of Katrina and you can't miss it!

Anushka supports her fans during lockdown April 02, 2020 at 05:56PM

Anushka Sharma and hubby Virat Kohli are doing their best to spread awareness about the novel COVID-19. Recently, Anushka took to her Instagram handle to conduct an interactive session with her fans amid Coronavirus lockdown.

KJo’s mom wants him to ‘reinvent’ himself April 02, 2020 at 05:15PM

Karan Johar is back with his toodles videos. Recently, his twins Yash and Roohi Johar trolled him for his fashion sense. Now, in the latest video, his mother, Hiroo Johar trolled KJo for his sartorial picks. According to her, his wardrobe had too many blacks and too much bling.

When Neetu was embarrassed of Ranbir Kapoor April 02, 2020 at 05:28PM

Ranbir Kapoor said that he used to sit under his table just to look at her legs. He also added that his mother Neetu Kapoor was called to the school for this and he was just 8-years-old back then.

Alia-Ranbir all set for December wedding? April 02, 2020 at 05:28PM

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor are one of the most loved couples of Bollywood. The duo is all set to be seen together sharing the screen space for the first time in Ayan Mukerji’s ‘Brahmastra’ and their fans are super excited for it.

Anushka-Virat have fun with Insta filters April 02, 2020 at 05:07PM

Taking to her Instagram handle, Anushka shared a set of pictures of herself and Virat with instagram filters on. While in one picture, Virat is seen guffawing, in another picture, Anushka is seen bidding good night to her fans.

Throwback picture of Salman Khan with a kid April 02, 2020 at 04:47PM

Today, we got our hands on a throwback picture of Salman Khan where he is seen holding a kid in his arms. The actor is seen gazing at the kid’s cute expressions and we just cannot take our eyes off the two.

Yami's throwback pic with sister Surilie April 02, 2020 at 04:24PM

Taking to her Instagram handle, Yami shared a cute throwback picture from their childhood days to wish her sister on her birthday today. In the photo, little Yami can be seen lying beside her infant sister Surilie as she struck a pose for the camera.

400 करोड़ के बजट में बनेगी ‘रामायण’, डायरेक्टर नितेश तिवारी ने शेयर की प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स April 02, 2020 at 05:03PM

लॉकडाउन के इस समय में हर घर में सुबह 9:00 बजे और रात 9:00 बजे रामानंद सागर निर्मित ‘रामायण’ का जादू छाया रहता है। अब भगवान राम के इस आकर्षण का फायदा उठाने की तैयारी बाॅलीवुड ने भी शुरू कर दी है। ‘रामायण’ नाम से ही दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर फिल्म बनाने वाले हैं। इसमें नितेश की भूमिका निर्देशक की होगी। इस फिल्म के बारे में अपुष्ट खबरें तो बहुत पहले से ही तैरती रही हैं, पर अब खुद नितेश ने दैनिक भास्कर से चर्चा में इस बड़े प्रोजेक्ट के डिटेल्स शेयर किए हैं और यह चर्चा भी उन्होंने रामनवमी के ही दिन की।

पढ़िए नितेश तिवारी ने इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा-

हमारे इस बड़े प्रोजेक्ट ‘रामायण’ के बारे में सबसे पहले तो मैं चर्चा करता हूं इसकी लागत की। इसका कुल बजट 400 करोड़ से ज्यादा रहेगा। इसमें वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट बहुत ही विशेष होने तो इस चीज पर हमारा काफी खर्चा होगा। रामायण के कई वर्जन हैं। कइयों में रावण को निरे पापी के तौर पर पेश नहीं किया गया है, तो कइयों में सीता के नजरिए से अलग तरह की कहानी है। हमने अब तक 300 से भी ज्यादा वर्जंस का अध्ययन किया है। हमारे रायटर्स पिछले तीन सालों से इस पर रिसर्च कर रहे हैं। बहरहाल, बुनियाद हमारी वाल्मीकि रामायण रहने वाली है। हां, रामायण के बाकी वर्जन में भी ढेर सारी ग्रेट चीजें हैं। उन्हें भी हम इनकॉरपोरेट कर रहे हैं। हां इतना तो तय है कि इस प्रोजेक्ट में वाल्मीकि रामायण से ज्यादा डेविएशन नहीं होगा।

वाल्मीकि रामायण पर बेस्ड होगी स्क्रिप्ट
हमारे इस प्रोजेक्ट की राइटिंग टीम की कमान श्रीधर राघवन के जिम्मे है। वो तीन सालों से इसे लिख रहे हैं। उनके पास ढेर सारी किताबी हैं। मैंने उनके द्वारा सजेस्ट किए कंटेंट काफी पढ़ लिए हैं। कितनी िक्रएटिव लिबर्टी लेनी है, वह पता करने के लिए मैंने वाल्मीकि रामायण के अलावा बाकी वर्जंस भी पढ़े हैं। उस फेहरिस्त में देवदत्त पटनायक से लेकर चित्रा बनर्जी की फॉरेस्ट ऑफ इनचैंटमेंट तक शामिल है। काफी फॉरेनर्स ने भी कमाल के वर्जंस लिखे हैं। जापानी वर्जन ‘लेजेंड ऑफ प्रिंस ऑफ रामा’ यूट्यूब पर है। उनके राक्षस अलग हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि हमारा वर्जन भी लोगों को पसंद आए। अगर हम ‘फॉरेस्ट ऑफ इनचैंटमेंट’ पढ़ेंगे तो वह सीता के नजरिए से है। ‘असुरा’ पढ़ें तो रावण का वर्जन है। हमारी मोरल रिस्पॉन्सिपब्लिटी है कि वह वर्जन दर्शकों को दिखाया जाए कि जो सबको स्वीकार्य हो।

कैसे होंगे विजुअल्स
‘रामायण’ एक मैजिकल गाथा है। इसमें आकार बदलने वाले राक्षस हैं। ऐसे तीर बाण हैं, जो शेप बदलते हैं। श्राप की भी अपनी एक शक्ल है। इन सबको देखते हुए हमारी यह फिल्म विजुअली बड़ी स्पेक्टल वाली साबित होगी। इसमें वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट स्पेशल देना होगा तो इस पर खूब खर्चा होगा। इसकी शूटिंग साल के दूसरे हाफ से शुरू होनी थी पर मौजूदा हालात को देखते हुए इसमें देरी संभव है।


ये होगी कास्टिंग
इस प्रोजेक्ट से जुड़े अंदरुनी सूत्रों और बॉलीवुड ट्रेड से जुड़े एक्सपर्ट्स से हमें पुख्ता जानकारी मिली है कि ऋतिक-दीपिका को इसमें राम-सीता के तौर पर कास्टिंग के लिए अप्रोच किया गया है। नितेश तिवारी से हमने इस बारे में कंफर्म खबर बताने के लिए कहा तो उनका जबाब था कि इस बारे में निर्माताओं की ओर से ही अनाउंसमेंट की जाएगी। अभी मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नितेश तिवारी फिल्म को निर्देशित करेंगे। सूत्रों की मानें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को राम और सीता की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है।

लॉकडाउन के चलते घर नहीं पहुंच सके जैकी श्रॉफ, कहा-'लॉकडाउन तोड़कर मुंबई जा सकता था लेकिन नहीं जाऊंगा' April 02, 2020 at 05:00PM

लॉकडाउन के चलते जहां कई सेलेब्स अपने घरों में ही रह रहे हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ मुंबई स्थित घर में नहीं रह रहे हैं। लॉकडाउन के चलते वह अपने घर नहीं पहुंच पाए और पुणे-मुंबई के बीच किसी जगह रहने को मजबूर हैं। पिछले दिनों एक रेडियो इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वह मुंबई-पुणे के बीच स्थित अपने दूसरे घर पर रह रहे हैं जहां उनकाड्राइवर उनकी देखभाल कर रहा है।अब जैकी ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स को लॉकडाउन के समय संयम से रहने और लॉकडाउन की अहमियत समझने की अपील की है।


जैकी ने कहा, 'मैं एक चॉल का लड़का था, अब भी मेरा दिल चॉली का है। यह हमारा ड्यूटी है कि लॉकडाउन के समय नियम-कायदे फॉलो करें, अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए घर में रहें, मुझे उम्मीद है कि आप सब घर में रह रहे होंगे। प्राणायाम करें, सरसों का तेल, नमक और हल्दी का सेवन करें। जिसे भी प्यार करते हैं चाहे वो आपकी मां, पत्नी, बच्चे हों, उनकी आंखों में देखिए, अपने दिल की सुनिए, अगर आप बाहर जाएंगे तो केवल टेंशन ही साथ लाएंगे और अपने परिवार को भी टेंशन देंगे। सुधर जाओ, यहां तक कि भगवान भी आराम कर रहे हैं, लंबी सांस लीजिए और घर पर आराम कीजिए।'

जैकी ने आगे बताया कि उनके मुंबई स्थित घर पर पत्नी आएशा, बेटी कृष्णा और बेटे टाइगर रह रहे हैं। वह भी परमिट लेकर घर जा सकते थे लेकिन लॉकडाउन तोड़कर उन्होंने ऐसा करना ठीक नहीं समझा और दूसरों को भी ऐसा न करने की सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jackie Shroff is stuck somewhere between Pune-Mumbai, says- I could have gone too but decided not to flout lockdown’

जेनेलिया डिसूजा से श्रिया सरन तक लॉकडाउन में अपने पति से जमकर बर्तन धुलवा रही हैं एक्ट्रेसेज April 02, 2020 at 04:40PM

कोरोनावायरस के चलते पिछले कई दिनों से देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स को अपने परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा समय मिला है। इस लॉकडाउन के बीच कुछ ऐसी वीडियोज भी सामने आ रही हैं जिनमें एक्ट्रेस अपने पति से जमकर काम करवाती दिख रही हैं।

'बागी 3' एक्टर रितेश देशमुख ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस जेनेलिया उनसे जबरदस्ती बर्तन धुलवाती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रितेश ने अजय देवगन को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अजय की फिल्म दिलवाले का गाना भी इस वीडियो में डाला है। जेनेलिया हाथों में बेलन लेकर खड़ी हुई हैं।

'दृश्यम' फिल्म से बॉलीवुड में पहचान बनाने वालीं श्रिया सरन इन दिनों अपने पति से काम करवा रही हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, आपको पता है मैंने अपने पति से शादी क्यों की? क्योंकि मुझे बर्तन धोना पसंद नहीं है। वीडियो में श्रिया के पति बर्तन साफ करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही श्रिया ने अपने बाकी दोस्तों को भी अपनी पत्नियों की मदद करवाने के लिए चैलेंज दिया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Genelia D'Souza to Shriya Saran,these actress amkes her husband wash the dishes in home

SRK announces series of initiatives to help citizens April 02, 2020 at 04:12PM

Mumbai, Apr 2 () Bollywood superstar Shah Rukh Khan on Thursday announced a series of initiatives to help the central and state governments in their fight against the coronavirus pandemic.

48 साल के सिंगर सुखविंदर सिंह बोले- म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई भी मुझे रीमिक्स गानों के लिए अप्रोच नहीं करता April 02, 2020 at 03:26PM

सुखविंदर सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं। अपने 30 साल से ज्यादा के म्यूजिक करियर में उन्होंने सैकड़ों पॉपुलर गाने गाए हैं। हालांकि, उन्हें इस बात का दुख है कि कोई भी उन्हें रीमिक्स के लिए नहीं बुलाता। बल्कि उनसे बेसिक सॉन्ग्स ही गाने को कहते हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपना दर्द बयां किया।

'मौका मिले तो शिद्दत से रीमिक्स करूं'
48 वर्षीय के सुखविंदर कहते हैं, "दुख की बात यह है कि मुझे कोई रीमिक्स गानों के लिए अप्रोच ही नहीं करता । मुझसे आज भी सिर्फ बेसिक गाने गवाए जाते हैं। कोई ये सोचता ही नहीं कि मैं भी अपने उन गानों को शिद्दत से रीमिक्स कर सकता हूं, जो सभी को पसंद आए। अगर मुझे मेरे किसी गाने को रीमिक्स करने का अवसर मिले तो मैं बड़े ही चाव, बड़ी शिद्दत से उसे करूंगा।"

'पुराने गानों को हल्का सा नयापन देता हूं'
सुखविंदर ने आगे कहा, "जब मैं स्टेज शोज करता हूं, तब भी मैं अपने पुराने गानों को हल्का सा नयापन देकर गाता हूं, जो एक तरीके का रीमिक्स ही है। फैंस को यह पसंद भी आता है कि मैं सिर्फ लकीर का फकीर नहीं हूं, बल्कि अपने गानों को अपने तरीके से गाता हूं। आप देखो तो आज के युग में फिल्मों में रीमिक्स भरे पड़े हैं।"

'आज 99 फीसदी रीमिक्स वाहियात'
बकौल सुखविंदर, "इंडस्ट्री में इस वक्त के 99% रीमिक्स गाने वाहियात होते हैं। मुझे नहीं लगता कि लोगों ने उन्हें एक परसेंट भी उनकी सराहना की होगी। मुझे खुद पुराने गानों के ऐसे रीमिक्स पसंद नहीं आते।"

अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर सुखविंदर ने कहा, "मैं इस वक्त रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ' शमशेरा ' का इंतजार कर रहा हूं। इस फिल्म में मिथुन ने म्यूजिक दिया है। मैने इस फिल्म में बहुत ही प्यारे गाने गाए हैं। इसका म्यूजिक बहुत ही नया है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'स्लमडॉग मिलिनेयर' (2009) में सुखविंदर सिंह द्वारा गाए सॉन्ग 'जय हो' को बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

B'day Special! Seerat Kapoor’s alluring photos April 02, 2020 at 03:30PM

Besides stealing the show with her on-screen performances and captivating looks, Seerat Kapoor is one among the few fashionistas in regional cinema. Prior to her acting debut in Run Raja Run, the 27-year-old worked as an assistant choreographer for Ranbir Kapoor’s Rockstar and enjoyed a fruitful stint in modelling.

SRK lauds the Govt's efforts on COVID-19 April 02, 2020 at 05:57AM

Shah Rukh Khan's companies and other initiatives announced to support the efforts of Prime Minister, Shri Narendra Modi Ji and the Government in its COVID-19 fight.

HBD Prabhudeva: Delightful dance performances April 02, 2020 at 02:30PM

BTown Quarantined: How stars spent their day April 02, 2020 at 02:19PM

A 21-day lockdown has been imposed in the country to curb the spread of Coronavirus and Bollywood actors are exploring new things and learning new skills by being at home. ​​The stars are also keeping the fans updated about how they are spending their quarantine period at their homes through social media posts. Earlier, we have seen Katrina Kaif washing utensils, Fatima Sana Shaikh sweeping her house, Huma Qureshi honing her cooking skills and more.

Neil asks everyone to keep immune system high April 02, 2020 at 01:46PM

COVID-19 has brought the whole world to a standstill. PM Narendra Modi has announced a 21-day lockdown in the country to curb the spread of the disease.

Sush stuns in a gown with a plunging neckline April 02, 2020 at 01:30PM

Sushmita Sen who is quite active on social media recently announced her return to the screen after a long hiatus of almost 10 years. The actress who keeps her fans updated about her day-to-day activities with regular posts and recently she took to her Instagram to share a stunning picture of herself!