Friday, January 10, 2020
शाहिद कपूर फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल, चेहरे पर आए 13 टांके January 10, 2020 at 08:54PM
बॉलीवुड डेस्क. चंडीगढ़ में 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे शाहिद कपूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शूट के दौरान तेज गेंद का शिकार हुए शाहिद को 13 टांके आए हैं। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक हादसे की खबर सुनकर पत्नी मीरा कपूर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंद से चोट लगने के बाद एक्टर का निचला होंठ बुरी तरह कट गया है। इसके अलावा उनकी ठुड्डी पर सूजन आ गई है। बताया जा रहा है कि सूजन रहने तक शाहिद शूटिंग जारी नहीं रख पाएंगे। फिल्म में उनके पंकज कपूर मेंटर का किरदार निभा रहे हैं।
साल 2019 दिसंबर में भी शाहिद गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके हैं। उस समय भी एक्टर के खराब स्वास्थ्य के चलते शूटिंग को लंबे समय के लिए रोका गया था। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्ननौरी और निर्माता अमन गिल शाहिद की काम को लेकर डेडिकेशन की तारीफ कर चुके हैं।
बढ़ते तापमान में भी करते रहे शूटिंग
अमन ने हाल ही में बताया था कि शूट पर सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़ रही है। बढ़ते तापमान के बावजूद शाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे, उन्होंने पूरी यूनिट को सपोर्ट किया और ठंड से शूट प्रभावित नहीं होने दिया।एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका की 'छपाक' पर चार गुना भारी पड़ी अजय की 'तानाजी', पहले दिन की 16 करोड़ की कमाई January 10, 2020 at 08:28PM
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन स्टारर 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' ने पहले दिन दीपिका की 'छपाक' के मुकाबले लगभग 4 गुना कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'छपाक' ने जहां 4.75 करोड़ रुपए के साथ धीमी शुरुआत की तो वहीं पहले दिन 'तानाजी' ने बेहतरीन 16 करोड़ रुपए की कमाई की। गौरतलब है कि 'तानाजी' अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है और ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों का सकारात्मक रुझान था।
ये हैं तरन आदर्श के आंकड़े
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट की मानें तो 'तानाजी' ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दोपहर बाद कलेक्शन में तेजी से बढ़त देखी गई। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते दूसरे और तीसरे दिन की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
दोनों फिल्मों को इतनी स्क्रीन मिलीं
'तानाजी' कुल 4540 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इनमें भारत की 3880 और ओवरसीज की 660 स्क्रीन शामिल हैं। फिल्म हिंदी और मराठी भाषाओं में 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज हुई है। वहीं 'छपाक' भारत की 1700 और ओवरसीज की 460 मिलाकर कुल 2160 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छपाक में न किसी के धर्म को बदला गया, न हिंदू पड़ोसी ने ताने मारे, मूवी देखकर पता चला पूरा सच January 10, 2020 at 07:28PM
फैक्ट चेक डेस्क. जेएनयू में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के बाद से ही दीपिका पादुकोण चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच 10 जनवरी को उनकी फिल्म 'छपाक' रिलीज हुई। मूवी रिलीज होने के पहले से ही इसे लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। सोशल मीडिया ने इन अफवाहों को हिंदू-मुस्लिम का रंग दे दिया है। अब मूवी रिलीज हो चुकी है। जानिए सोशल मीडिया द्वारा किए जा रहे दावे जो मूवी देखने के बाद गलत निकले।
सोशल मीडिया के 3 दावे और उनकी सच्चाई
#1 2015 में लक्ष्मी अग्रवाल के चेहरे पर नदीम खान ने तेजाब से हमला किया था लेकिन फिल्म में हमला करने वाले का नाम बदलकर राजेश शर्मा कर दिया गया
क्या सच : फिल्म में राजेश (18) को मालती का बॉयफ्रेंड दिखाया गया है, जो उसके साथ जूनियर कॉलेज में पढ़ता है। एसिड हमलावर का नाम बशीर खान (30) उर्फ बब्बू है। मूवी में बशीर खान नाम 6 बार लिया गया। जज के फैसला सुनाते समय भी इस नाम का जिक्र किया गया। मालती पर हमले के बाद शुरुआती जांच में राजेश को अरेस्ट किया जाता है लेकिन मालती के होश में आने के बाद वे खान का नाम लेती है, जिसके बाद खान को अरेस्ट किया जाता है।
#2 डॉक्टरों का कहना है कि उसे जीवित रहने की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन मालती के पिता ने दरगाह में प्रार्थना की और वह बच गई
क्या सच : मूवी में ऐसा कोई सीन है। मालती पर हमले के बाद उसके माता-पिता उसे हॉस्पिटल लेकर जाते हैं। ऐसा कोई दृश्य नहीं है, जिसमें डॉक्टर यह कहते हुए नजर आएं कि उसके बचने की कोई आशा नहीं है।
#3 उसके हिंदू पड़ोसी उसे ताना मारते हैं, लेकिन उसे एक मुस्लिम दोस्त मिलता है जो उसे केस लड़ने में मदद करता है
क्या सच : मूवी में कोई दृश्य नहीं दिखा जिसमें हिंदू पड़ोसी मालती को ताना मारते हुए दिखा हो। मालती की मदद उसकी वकील अर्चना बजाज द्वारा की जाती है।
निष्कर्ष : पड़ताल से स्पष्ट होता है कि, सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे दावे भ्रामक हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेएनयू स्टूडेंटस के सपोर्टर्स पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, बोले- हम इनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे January 10, 2020 at 06:36PM
बॉलीवुड डेस्क.देश में चल रहे अराजक माहौल पर अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की है। इस वीडियो में अनुपम में उन लोगों पर निशाना साधा है जो जेएनयू हिंसा के बाद छात्रों के समर्थन में उतरे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले भी इन्टॉलरेंस, लिंचिंग जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरते रहे हैं।
अनुपम ने की अपील : अनुपम खेर ने अपने वीडियो को पाेस्ट करते हुए एक कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है-जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने कोशिश करें तो ये हमारा फर्जबनता है कि हम ऐसा ना होने दें। पिछले कुछ दिनो से ऐसा ही माहोल बनाने की कोशिश की जा रही है ऐसे तत्वों द्वारा। ये वो लोग है जो सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंटहै। इसलिए हमें संयम, दृढ़ता और एक साथ होकर ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है और हमारी ताक़त है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!!
वीडियो में अनुपम कह रहे हैं -
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut on JNU violence - "It is not a national issue, arrest the goons" January 10, 2020 at 06:29PM
JNU mob attack issue is currently the most discussed topic in India where it has taken more political shape. Recently, Chhapaak star Deepika Padukone visited the JNU campus to stand in solidarity with the students. Now, Kangana Ranaut, who is also busy promoting her upcoming flick Panga, reacted on the ongoing JNU issue.
She said, "Masked mob attack occurred at the Jawaharlal Nehru University (JNU) is currently being investigated and understood that there are two sides namely JNU and ABVP in the university. I must tell you that gang war is quite common during college life. I used to stay at a girl's hostel alongside boys hostel where some boys used to follow and murder anyone in broad daylight.’’
‘’One a boy jumped into our hostel who was about to get killed by a mob, but our hostel manager saved him. I would like to say that in these gang wars and is managed by some powerful and dangerous people which leaves both the sides physically hurt and such things should not be made a national issue. Police should take some into custody and beat the hell out of them. Such people are found everywhere in every street, college and they should not be made a national issue because such issues don’t deserve it'', she added.
On the work front, Kangana will be seen playing the character of Jaya Nigam, who is a national level Kabaddi player who left her dream behind to settle for a regular life with the lover of her life. After leaving the sport years ago, unfulfilled aspirations till haunt Jaya who often end up kicking her husband in bed. Realization strikes the Railways ticket executive hard when she spots a kabaddi team waiting for their train at platform and no one recognizes her.
Panga, directed by Ashwiny Iyer Tiwari, is releasing on January 24, 2020.
ALSO READ: Kangana Ranaut starrer Panga gives a break to reality show singer
रिलीज के एक साल पूरे होने पर इमोशनल हुए विकी, कहा- फिल्म ने मुझे हिम्मत दी कि मैं अकेले इसे संभाल सकता हूं January 10, 2020 at 06:39PM
बॉलीवुड डेस्क. शनिवार को फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज का एक साल पूरा हो रहा है। फिल्म की पहली सालगिरह पर इसके हीरो विकी कौशल और निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने इमोशनल होकर भास्कर से फिल्म से जुड़ी यादें शेयर कीं।
विकी कहते हैं, 'इस फिल्म ने मुझे हिम्मत दी कि मैं अकेले अपने कंधे पर भी फिल्म उठा सकता हूं। बहरहाल हमारा मकसद तो दर्शकों को क्लिक करना था। अगर दर्शकों के साथ यह क्लिक नहीं होती तो मुझमें इतनी हिम्मत भी नहीं आ पाती। पूरी फिल्म के दौरान मेरा फोकस सिर्फ अपना 100% देना रहा।'
'किसी ने एक पल के लिए भी फिल्म को हल्के में नहीं लिया'
वहीं रॉनी ने कहा, 'फिल्म की एक्टिंग वर्कशॉप के दौरान मैंने कभी विक्की को यह कहते हुए नहीं सुना कि मैं थक गया हूं या यह बहुत ज्यादा है। यह भारतीय सेना को समर्पित फिल्म थी, इसलिए ऐसा कोई भी क्षण नहीं था जब किसी ने इस फिल्म को हल्के में लेने की कोशिश की हो।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेएनयू में छात्रों पर हमला, दीपिका पादुकोण की कैंपस में एंट्री; तीन हिस्सों में बटा बॉलीवुड January 10, 2020 at 04:04AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
News that made headlines this week January 10, 2020 at 04:30PM
उदित नारायण ने की नेहा कक्कड़ की तारीफ, कहा-'आर्थिक रूप से लोगों की मदद करना बहुत बड़ा काम' January 10, 2020 at 04:30PM
टीवी डेस्क. इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन 11 में अलका याग्निक और उदित नारायण मेहमान बनकर आएंगे। इस दौरान उदित नारायण और नेहा कक्कड़ के बीच एक मजेदार चर्चा भी हुई, जब उन्होंने नेहा को अपने बेटे आदित्य का नाम लेकर चिढ़ाया।
इस मौके पर 'इंडियन आइडल सीजन 11' के रॉकस्टार ऋषभ चतुर्वेदी ने 'पापा कहते हैं' और 'उड़ जा काले कावा' जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। इसके बाद उदित नारायण ने कहा कि उन्हें नेहा के सामाजिक कार्यों के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी वो नेहा को किसी असहाय इंसान की मदद करते हुए देखते हैं तो उन्हें लगता है कि ऐसा सभी को करना चाहिए। उदित जी ने बताया कि उन्होंने इंडियन आइडल के इस सीजन में देखा है कि नेहा ने बहुत सारे लोगों की आर्थिक रूप से मदद की है, जिससे पता चलता है कि नेहा का दिल कितना बड़ा है।
इस पर नेहा ने कहा, "यह उदित जी का बड़प्पन है कि उन्होंने मेरे इन कार्यों की तारीफ की है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि यदि मैं किसी भी जरिए से किसी इंसान की मदद करती हूं तो इससे ना सिर्फ उस इंसान को खुशी मिलेगी बल्कि मुझे भी संतुष्टि होगी। मैं हमेशा यह कोशिश करती हूं कि मैं जरूरतमंदों की मदद करूं चाहे वो दिवस कुमार हों या इस बार सनी या रोशन साहब हों।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today