Sunday, October 11, 2020

नहीं रहे राजन-नागेन्द्र जोड़ी फेम राजन, 87 साल के म्यूजिक कंपोजर दो दिन पहले तक ऑनलाइन क्लास ले रहे थे October 11, 2020 at 07:43PM

कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर राजन-नागेन्द्र जोड़ी फेम राजन का निधन हो गया है। 87 साल के राजन ने रविवार शाम बेंगलुरु स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। करीब 20 साल पहले राजन ने अपने छोटे भाई नागेन्द्र को खो दिया था। रिपोर्ट्स की मानें राजन-नागेन्द्र हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ियों शंकर-जयकिशन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और कल्याणजी-आनंदजी के वर्ग के म्यूजिक कंपोजर थे। उन्हें कन्नड़ फिल्मों के कल्याणजी-आनंदजी कहा जाता था।

दो दिन पहले तक म्यूजिक क्लास ले रहे थे

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में राजन के बेटे आर अनंत कुमार ने बताया, "वे एक दम हेल्दी थे और ऑनलाइन म्यूजिक क्लास ले रहे थे। पिछले दो दिन से उन्हें अपच हो रही थी। रविवार रात 11 बजे घर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।"

करीब 375 फिल्मों में संगीत दिया था

राजन-नागेन्द्र की जोड़ी ने अपने 5 दशक लंबे करियर में करीब 375 फिल्मों में संगीत दिया था। इनमें से लगभग 200 कन्नड़ की फिल्में हैं। जबकि बाकी तमिल, तेलुगु, मलयालम, तुलु, हिंदी और सिंहला भाषा की फिल्में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके नाम म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक एक्टिव रहने वाली कंपोजर जोड़ी का रिकॉर्ड है।

2000 में नागेन्द्र का निधन हुआ था

राजन के छोटे भाई नागेन्द्र का निधन 4 नवंबर 2000 को बेंगलुरु में हुआ था। वे हर्निया का इलाज करा रहे थे। लेकिन बाद में उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्याएं हुईं और वे सर्वाइव नहीं कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजन (1933-2020) और नागेन्द्र (1935-2000) का जन्म मैसूर के की एक मिडिल क्लास म्यूजिकल फैमिली में हुआ था। उनके पिता हारमोनियम और बांसुरी वादक थे, जो साइलेंट मूवीज में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया करते थे।

Celebs obsessed with K-Pop sensation BTS October 11, 2020 at 04:30PM

Day of the Girl Child: PC shares a post October 11, 2020 at 05:40PM

As people around the world marked International Day of the Girl Child on Sunday, Priyanka Chopra took to her social media handle to pen a special note.

Is Sagarika Ghatge pregnant? October 11, 2020 at 05:15PM

Zaheer Khan recently celebrated his birthday and wife Sagarika Ghatge had shared a loved-up post for the ace cricketer. Turns out more happiness has been bowled their way as it is being reported that the couple is expecting their first baby. According to Mumbai Mirror, Sagarika Ghatge is pregnant and expecting her first baby with husband Zaheer Khan, they had tied the knot in 2017. Friends of Zaheer and Sagarika have confirmed to Mirror that the happy couple is all set to turn parents.

Kannada composer Rajan passes away October 11, 2020 at 04:56PM

The composer, 87, breathed his last on Sunday evening

Santosh roped in for Satyameva Jayate 2 October 11, 2020 at 09:25AM

Santosh Shukla, who featured in 'Bigg Boss 6' and made his Bollywood debut with the Salman Khan-starrer, 'Jai Ho', has been roped in to play one of the baddies in John Abraham’s 'Satyameva Jayate 2'. The film is helmed by Milap Zaveri.

अक्षय कुमार- सोनू सूद ने शुरू किया शेड्यूल, कैंसर का इलाज करा रहे संजय दत्त दिवाली बाद शूटिंग शुरू करेंगे October 11, 2020 at 02:30PM

अक्षय कुमार और सोनू सूद ने 'पृथ्वीराज' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। सेट से अक्षय कुमार की एक्सक्लूसिव फोटो दैनिक भास्‍कर के हाथ लगी है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि यह शेड्यूल 30 नवंबर तक चलेगा। इन दिनों शूटिंग यशराज स्टूडियो में हो रही, लेकिन बहुत जल्द इसे मुंबई के मड आईलैंड में पूरा किया जाएगा।

कोरोना के कारण शेड्यूल लंबा है

फिल्‍म का लंबा शेड्यूल इसलिए है, ताकि सबका नियमित रूप से कोरोना टेस्‍ट भी होता रहे। क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें स्टूडियो में एंट्री दी जा रही है। उन्‍हें एक साथ पास के ही एक होटल में रखा गया है। वहीं से बायो बबल की तर्ज पर सबकी आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है।

दिवाली बाद शूट करेंगे संजय दत्त

फिल्‍म में संजय दत्त भी हैं। वे मोहम्मद गौरी के रोल में हैं। चूंकि इन दिनों वे इम्युनोथैरेपी करवा रहे हैं। इसलिए उनका शेड्यूल दिवाली बाद रखा गया है। फिलहाल अक्षय कुमार, सोनू सूद और मानव विज आदि के सीक्वेंस पूरे किए जा रहे हैं। 13 तारीख से मानुषी छिल्लर भी शूटिंग का हिस्‍सा बनेंगी।

लॉकडाउन से पहले शूट हो चुका था बड़ा हिस्सा

सेट पर मौजूद सूत्रों में से एक ने बताया, "मार्च में लॉकडाउन लगने से पहले फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा शूट हो चुका था। जयपुर में राजा-महाराजाओं के महलों के एक्सटीरियर का स्टॉक फुटेज काफी है। बाकी हिस्से की शूटिंग को पूरा करने के लिए वाईआरएफ स्टूडियो के भीतर बड़ा सेट तैयार किया गया है। यहां का इंटीरियर जयपुर के एक्सटीरियर शॉट के साथ मर्ज किया जाएगा।"

डायरेक्टर ने भी की शूटिंग की पुष्टि

हमने इस बारे में जानने के लिए फिल्म के डायरेक्टर, चंद्रप्रकाश द्विवेदी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, "जी हां, हमने वाईआरएफ स्टूडियो में 'पृथ्वीराज' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और इस शेड्यूल को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'पृथ्वीराज' के सेट अक्षय कुमार। फोटो उनके ताजा शेड्यूल की है, जो हाल ही में मुंबई शुरू हुआ है। फिल्म में सोनू सूद पृथ्‍वीराज चौहान (अक्षय कुमार) के गहरे दोस्‍त चंदबरदाई के रोल में होंगे, जो आगे चलकर उनके राजकवि और सहयोगी बन जाते हैं।

Nitesh Tiwari on being Big B's fanboy October 10, 2020 at 07:30PM

In a freewheeling chat with ETimes, Nitesh shared his memories of meeting Mr Bachchan for the very first time, his diehard fandom for the actor and much more.

Thalaivi: Kangana completes the new schedule October 10, 2020 at 05:31PM

Actress Kangana Ranaut, who is quite active on social media, has taken to her Twitter handle to share an exciting update about her film ‘Thalaivi’. She also shared stunning pictures from the sets where she can be seen sporting the look of late Chief Minister of Tamil Nadu J Jayalalithaa.

अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने लिखा- माफिया गैंग मुझे मार डालेगी और इसे खुदकुशी या कुछ और साबित कर देगी October 10, 2020 at 09:18PM

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा से मदद मांगी है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में अपनी हत्या की आशंका जताई है। पायल ने दोनों को टैग करते हुए लिखा है, "यह मूवी माफिया गैंग मुझे मार डालेगी और फिर इसे खुदकुशी या कुछ और साबित कर दिया जाएगा।"

सुशांत से अपनी तुलना की

पायल घोष ने कुछ घंटे बाद एक अन्य ट्वीट किया और अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम मोदी, गृहमंत्रालय और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया और लिखा, "ऐसा लगता है कि वे सुशांत की तरह मेरे मरने का भी इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला और मेरी मौत बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स की तरह मिस्ट्री बन जाएगी।"

##

ऋचा से पूछा- कश्यप पर इतना भरोसा क्यों?

पायल घोष ने अपने एक ट्वीट में ऋचा चड्ढा पर निशाना साधा है। दरअसल, ऋचा ने अपने एक ट्वीट में रेखा शर्मा के साथ पायल घोष की मुलाकात की फोटो शेयर की थी और लिखा था, "ये फोटो देखीं रेखा शर्मा मैम। मुझे अपनी शिकायत (11 सितंबर 2020 को दर्ज कराई गई) का जवाब अभी तक नहीं मिला है, जो एक डायरेक्टर के केस में मेरा नाम बिना वजह घसीटे जाने के कारण मिस घोष के खिलाफ दर्ज कराई थी। आपके खुद के ट्वीट को देखकर लगता है कि मेरी शिकायत उससे (पायल) पहले फाइल हुई थी।"

##

ऋचा के ट्वीट पर जवाब देते हुए पायल घोष ने लिखा, "मिस चड्ढा बिना सच सामने आए आप कैसे जानती हैं कि आपका नाम बेवजह घसीटा गया है। आपको मिस्टर कश्यप पर इतना भरोसा क्यों है (मुझे हैरत है)? रेखा शर्मा प्लीज इस मामले को देखें। पूरी गैंग मुझे दबाने की कोशिश कर रही है।"

##

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से मिल चुकीं पायल

इससे पहले पायल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी से मिली थीं। मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था, "श्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात हुई, जो अमित शाह जी के एमओएस और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं। उनसे इस मुद्दे पर काफी अच्छी और आगे की बातचीत हुई। यह ऐसा मुद्दा है, जिसका सामना कई लोगों को करना पड़ा है। अब कार्रवाई का समय है।"

##

22 सितंबर को दर्ज कराया था रेप का मामला

पायल ने 22 सितंबर को मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यरी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था। अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में अनुराग आरोपों को गलत बता चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Payal Ghosh who accused Anurag Kashyap of rape, tweeted to Prime Minister Narendra Modi, says- mafia gang’ will kill her

Ajay has the sweetest b'day wish for Big B October 10, 2020 at 05:15PM

Megastar Amitabh Bachchan has turned a year older and wiser today. The veteran actor is celebrating his 78th birthday today and his fans have been pouring in sweet wishes on social media. His ‘Bol Bachchan’ co-star Ajay Devgn has shared a throwback picture to wish him on his special day.

Big B’s tryst with Bengal goes long back October 10, 2020 at 04:30PM

Amitabh Bachchan, who started his career as an executive of a British managing agency in Kolkata, has often introduced himself as the 'son-in-law' of Bengal because of his marriage to Jaya Bhaduri.