Saturday, May 9, 2020
Kartik wants to know his mother’s secret May 09, 2020 at 08:18PM
अदा शर्मा ने मदर्स डे पर फैंस को दी स्पेशल बधाई, मां के साथ दिलचस्प योगा मूव्स करते हुए बनाया मजेदार वीडियो May 09, 2020 at 07:34PM
अपनी मस्ती भरी अदाओं से हमेशा से लोगों का दिल जीतने वालीं अदा शर्मा इस मदर्स डे अपने फैंस के लिए स्पेशल वीडियो लेकर आई हैं। अदा ने इस खास दिन की बधाई देते हुए अपनी मां के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
अदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैरों का इस्तेमाल करते हुए कुछ दिलचस्प योगा मूव्स कर रही हैं। हालांकि वीडियो के आखिर में पता चलता है कि कठिन मूव्स करने वाले पैर उनके नहीं बल्कि उनकी मां के थे।
मां के साथ क्यूट वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, सभी मोमीज को हैप्पी मदर्स डे, लेकिन मेरी मां मजबूत, बेस्ट, खूबसूरत, फ्लेक्सिबल, वफादार और जल्दी पकाने वाली हैं (हो सकता है आपकी मां अच्छी कुक हों मगर मेरी मां की स्पीड अच्छी है)अपने जीन्स देने के लिए शुक्रिया मां।
##सोशल मीडिया में एक्टिव अदा शर्मा अक्सर अपनी मां के साथ मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। इससे पहले भी उन्होंने मां के साथ खूबसूरत सेल्फी शेयर की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SCOOP: Tiger Shroff's Baaghi 3 makers yet to receive Rs. 40 crores; monies stuck due to lockdown May 09, 2020 at 07:57PM
The coronavirus pandemic has brought the entire country to a complete stand-still and one of the most hit industries is Bollywood. Not just have the releases been stalled, but also the shooting schedules have been indefinitely cancelled. Bollywood Hungama has exclusively learnt that producer Sajid Nadiadwala and his studio partner; Fox Star Studios are yet to receive money from their distributors for their recently released film Baaghi 3.
“It is usually a three to four week clearance window, but since the national lockdown, the workings in the industry were halted, with cinema halls downing their shutters. The top four national multiplex chains – PVR, INOX, CINEPOLIS and Carnival – will transfer the money to the stakeholders once the business is back to normal,” revealed a source close to the development. An estimated amount due to from the National Multiplex Chains is approximately Rs. 15 crores, while the other plexes and single screens are liable to pay around Rs. 20 to 25 crores, total amounting to Rs 35 to 40 crores.
Hungama has also learnt that the producers too are not putting any pressure on the national multiplex chains as well as the independent sub-distributors in the interiors to clear their dues due to the situation of chronic cash crunch in the country. “It’s a long term association and the losses due to delay in payments will be made up for in the future slate of release for the studio. Sajid Nadiadwala, on other hand, has got enough revenue from satellite, digital and sale of theatrical rights to not just recover the budget, but also make profits,” the source explained.
Baaghi 3 released on March 6 and was doing just about average business at the box-office. However, owing to the complete closure of cinema halls a week after its release, the Studio Partner, Fox Star Studios, will lose money on the product. “Even without lockdown, the project was a loss making venture for Fox Star Studios due to the price of acquisition.”
Also Read: Tiger Shroff’s Baaghi 3 may not re-release in theatres; will release now on digital platform
Mother's Day: Krishna on her super mom Ayesha May 09, 2020 at 06:30PM
गीतकार कुमार ने भास्कर के लिए खास पंक्तियां, चंद लाइनों में बताई मां की महिमा May 09, 2020 at 07:27PM
'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे सुपरहिट गानों के लेखक और सुप्रसिद्ध गीतकार कुमार ने मदर्स-डे के मौके पर कुछ पंक्तियां खासतौर पर दैनिक भास्कर के लिए लिखी हैं। जिनके माध्यम से उन्होंने मां की महिमा बताने की कोशिश की है।
कुमार पंजाब में जालंधर शहर के रहने वाले हैं और करीब 15 साल लंबे बॉलीवुड करियर में वे में 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए गीत लिख चुके हैं। उनका असली नाम राकेश कुमार है।
मदर्स-डे पर कुमार की पंक्तियां...
"माँ संसार बनाती है
माँ संस्कार बनाती है।
लम्हा-लम्हा जोड़कर,
माँ परिवार बनाती है।
गलतियों पर डांटकर,
अच्छा-बुरा छांटकर,
एक बराबर की,
धूप-छांव बांटकर
माँ अपने बच्चों को समझदार बनाती है माँ...।
रब से जो पूछा
कोई माँ जैसा दूजा
रब ने कहा
माँ का रुतबा सबसे ऊंचा।
माँ ही तो दुनिया का आकार बनाती है माँ..."
द्वारा- कुमार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मदर्स डे पर दिव्या सेठ शाह ने शेयर की खूबसूरत कविता, बताया कैसा है हर मां नजरिया May 09, 2020 at 07:14PM
दुनिया भर में हर मां को खास महसूस करवाने के लिए आज के दिन हर कोई पूरी तैयारी रखता है। इसी बीच एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने शॉर्ट वीडियो 'मां की आंख' के जरिए लोगों को मां की फीलिंग्स और सोच पर एक खूबसूरत कविता सुनाई है।
हाल ही में दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मां की आंख' वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ बच्चे अपनी मां के रवैये की शिकायत कर रहे हैं और उनके बार-बार सवाल करने से परेशान हैं। बाद में बच्चों के सभी सवालों का जवाब देते हुए दिव्या बताती हैं कि आखिर मां इतने सवाल क्यों करती है।
इस वीडियो को रेडियो जॉकी अबीर लाहिड़ी ने निर्देशित किया है। 'मां की आंख' वीडियो पर बात करते हुए अबीर लिखते हैं, 'ये मेरा सपना था। ऐसा सपना जिसके साथ मैं रोज जागता था। आखिरकार ये पूरा हो गया है। आशा है ये आपको पसंद आएगा'। वीडियो की स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट भी अबीर ने ही तैयार किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने दिव्या सेठ का आभार भी जताया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan's sweet wish on Mother's Day May 09, 2020 at 04:47PM
Hollywood's best mother-daughter look-alikes May 09, 2020 at 04:30PM
सीमा पाहवा ने बताया- दम लगा के हईशा से पहले भूमि से चाय बनवाई थी, बाला के सेट पर खाना शेयर करते थे May 09, 2020 at 01:40PM
बड़े परदे पर मां के किरदार को जीवंत करने वाले कई कलाकार हैं जिनमें सीमा पाहवा का नाम भी शामिल है। उन्होंने दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान और बाला में भूमि पेडनेकर की मां की भूमिका निभाई। साथ ही वह फिल्म बरेली की बर्फी में कृति सैनन की मां की भूमिका में भी दिखी थीं। मदर्स डे के मौके परनए जमाने की दो एक्ट्रेस के साथ काम करने का अनुभव सीमा पाहवा ने दैनिक भास्कर के साथ साझा किया।
वर्कशॉप में भूमि से बनवाई थी चाय: सीमा बताती हैं, 'जब मैंने भूमि के साथ दम लगा के हईशा की थी तो शूटिंग से पहले वर्कशॉप की थी। मैंने भूमि से पहली मुलाकात में चाय बनवाई थी। तब शायद भूमि को लगा भी होगा कि यह मैं क्या करवा रही हूं? पर मैं चाहती थी कि उनके साथ बतौर एक्टर रिश्ता सहज हो पाए और कैमरे के सामने हम बखूबी परफॉर्म कर सकें। इस वर्कशॉप के बाद हमारे बीच मां - बेटी की एक अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। '
'शुभ मंगल सावधान में भूमि के साथ औरत गुफा का द्वार वाला सीन हो या फिर दम लगा के हईशा में पति को रिझाने की समजाइश देने वाला सीन, यह सब इसलिए हो सका क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के साथबहुत कंफर्टेबल थे।
मैंने डायरेक्टर से कहा था कि मेरे किरदार को इतना मासूम और थोड़ा सा बेवकूफाना तरीके से इसे पेश किया जाए कि यह अश्लील ना लगे और दर्शकों को इस किरदार की मासूमियत और बेवकूफी से प्यार हो जाए। भूमि ने भी ऑफस्क्रीन हमेशा अच्छा रिश्ता मेंटेन किया है। बाला के टाइम पर हम लोग साथ में ही खाना शेयर किया करते थे।'
कृति की भी तारीफ की: सीमा ने कहा,'कृति सेनन के साथ भी एक इनफॉर्मल रिश्ता कायम हो सकता था। हालांकि, उसका वक्त नहीं मिला। हम सीधा लखनऊ में सेट पर ही मिले। साथ ही वह जिस स्कूल ऑफ़ एक्टिंग से आती हैं, उससे मैं बिल्कुल अलग हूं। 'बरेली की बर्फी' के वक्त वो नई थी। सीख रही थी। ऐसे में मैंने उन पर अपने अनुभव का बोझ नहीं डाला ।
वह बहुत अच्छी लड़की हैं। वो बड़ों का सम्मान करना जानती हैं। उस वक्त मेरे, पंकज और कृति के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो रही थी। जो हम दोनों सीन कर रहे थे, वह कृति देख रही थी। जो कृति कर रही थी, वह हम लोग देख रहे थे। ऐसे में हम लोग एक-दूसरे के लिए मिस्ट्री नहीं थे।
एक और चीज अच्छी रही कि हमारे यहां सेट पर स्टार अलग-अलग बैठते हैं। उनके बीच कैमरे के सामने शूट को छोड़ दें तो कोई वैसा गहरा नाता नहीं बनता है, लेकिन यहां कृति के साथ ऐसा नहीं हुआ। सब लोग साथ बैठते थे। डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी सेट पर हंसी मजाक का माहौल बना कर रखती थी, जिससे कृति और हम-सब के बीच अनजानेपन का भाव नहीं था।
कृति ने हम लोगों के रंग में रंगना शुरू कर दिया। वह उस तरह की एक्टिंग नहीं कर रही थी, जैसा हीरोपंती या हाउसफुल में की। इस तरह से उनके साथ भी ऑनस्क्रीन मां बेटी का रिश्ता काफी निखर कर आया।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां भाग्यश्री को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएगा बेटा अभिमन्यू, कहा- मेरे हाथ का जायका उन्हें बहुत पसंद है May 09, 2020 at 01:35PM
फिल्म 'मैंने प्यार किया' में अपने आइकोनिक रोल की छाप छोड़ देने वालीं भाग्यश्री का मदर्स डे इस साल बेहद खास होने वाला है। उनके बेटे अभिमन्युदस्सानी ने इस साल उन्हें अपने हाथों से बना खाना खिलाने की प्लानिंग की है। हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अभिमन्युने मां भाग्यश्री से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।
मेरे लिए मां ने छोड़ दिया काम
मां मुझे छोड़कर शूटिंग करने जाती थी, इसलिए बचपन में मुझे फिल्मों से नफरत हो गई थी। मैं जब बड़ा होता गया मां ने मेरे लिए पिक्चरें करनी छोड़ दी। मेरे साथ वक्त बिताने लगी तो रिलेशन इतना स्ट्रांग हो गया कि मां से हर बात साझा करने लगा। मां को मेरी पढ़ाई-लिखाई या रेस में फर्स्ट आने की फिक्र नहीं थी, बल्कि उन्हें हमेशा यही फिक्र रही कि अच्छा इंसान बनूं, क्योंकि अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं।
एक्टिंग करियर च्वॉइस से घबरा गई थीं मां
जब मैंनें फाइनेंस को छोड़कर फिल्म लाइन में आने का फैसला लिया, तब मां बहुत घबराई हुई थीं। मां का कहना था कि फाइनेंस में काम चल रहा है तो इस इंडस्ट्री में क्यों माथा फोड़ने करने आ रहे हो। वे जानती हैं कि यह इंडस्ट्री कैसी है। उन्होंने मुझे बताया कि यहां तुम्हें अपना सफर खुद ही तय करना होगा। उन्होंने पहली बार मेरी एक्टिंग सेट पर देखी थी। मां को इस बात पर गर्व है कि मैंने खुद ही अपने बलबूते पर पहली पिक्चर की।
मां के लिए काफी प्रोटेक्टिव हूं
बचपन में जब मां की फिल्में टीवी पर देखता था तो कनफ्यूज हो जाता था कि यह तो मेरी मां है, वहां पर क्या कर रही हैं। मां के प्रति बहुत प्रोटेक्टिव था। जब कोई फोटो या ऑटोग्राफ लेने आता था, तब मैं मां के सामने खड़ा हो जाता था। क्योंकि यह सब मुझे अच्छा नहीं लगता था। दरअसल बच्चा था तो समझ नहीं पाता था।
मदर्स डे में करेंगे कुकिंग
एक बार मदर्स डे पर हम लोग इटली गए थे। वहां पर हम अपने इटैलियन फैमिली फ्रेंड्स के साथ रह रहे थे। मदर्स डे पर उनके लिए मम्मी और मैंने साथ मिलकर लाउड म्यूजिक चलाकरखाना बनाया था। वह दिन बहुत यादगार था। उस समय पास्ता और चिकन बिरयानी बनाईथी, क्योंकि उन इटैलियन को इंडियन टेस्ट चखना था। मैं इस मदर्स डे पर मां के लिए खाना बनाऊंगा, क्योंकि मां को मेरे हाथ का बना खाना बहुत अच्छा लगता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयुष्मान -अपारशक्ति की मां पूनम ने कहा- बेटे अच्छा कमाने लगे तो एक ने मर्सिडीज और दूसरे ने ऑडी गिफ्ट की थी May 09, 2020 at 01:31PM
मदर्स डे के मौके पर दैनिक भास्कर ने आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना की मां पूनम खुराना से बातचीत की।इस दौरान उन्होंने अपने बेटों की जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। बेटे आयुष्मान और अपारशक्ति की कहानी, उनकी मां की जुबानी...
हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे आयुष्मान: पूनम ने बताया, 'आयुष्मान जब 3 साल के थे, तब उनकी दादी ने पूछा था कि क्या बनोगे बड़े होकर तो बोले थे कि एक्टर बनना है। उस पर इनकेपापा गुस्सा हुए थे। थप्पड़ भी लगा दिया था। फिर 8 साल की उम्र में आयुष्मान ने अंग्रेजी के नाटकों में पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया। शेक्सपियर का एक नाटक था। मर्चेंट ऑफ वेनिस। वह उन्होंने पूरा इंग्लिश में किया। पापा आयुष्मान को डॉक्टर और अपार शक्ति को लॉयर बनाना चाहते थे। आयुष्मान 11वीं में साइंस नहीं पढ़ना चाहते थे लेकिन पापा की सख्ती की वजह से उन्हें इसे पढ़ा।'
आयुष्मान नेनहीं की मेडिकल की पढ़ाई: बकौल पूनम, 'फिर 12वीं के बाद आयुष्मान की जिंदगी में 3 इडियट्स वाला मोमेंट आया। उन्हें मेडिकल में दाखिला मिल गया। फीस भरनी थी। उस वक्त उन्होंने हिम्मत करके पापा से कहा कि उन्हें डॉक्टर नहीं बनना। पहले इंग्लिश ऑनर्स करेंगे और उसके बाद मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करेंगे। पापा ने उन्हें एक टास्क दिया जिसमें आयुष्मान पास हुए। फिर उन्होंने डीएवी चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की। कॉलेज के दिनों में एमटीवी रोडीज में भी शिरकत की। डीएवी कॉलेज में अपना थिएटर ग्रुप बनाया और दिल्ली चले गए। शादी करने के बाद फिर मुंबई गए अपने दम पर आगे बढ़े।
लॉ की पढ़ाई के बाद अपार बने रेडियो जॉकी: अपार के बारे में पूनम ने कहा, 'अपार ने भी पढ़ाई के दिनों में पापा की बात मानी। लॉ की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद दिल्ली जाकर कॉर्पोरेट कंपनी ज्वाइन की। लेकिन वहां मन नहीं लगा। फिर एक दिन बिग एफएम में इंटरव्यू दिया। सेलेक्ट हो गए। उसके बाद वह भी मुंबई चले गए और फिर फिल्मों का सफर शुरू हुआ। '
स्क्रिप्ट ओके करने से पहले लेते हैं आशीर्वाद: पूनम बोलीं, 'आयुष्मान पहली कमाई से मेरे लिए घड़ी लेकर आए थे। अपार शक्ति ने एक पर्स दिया था, जो आज भी मेरे पास है। जब दोनों ज्यादा कमाने लगे तो एक ने मर्सिडीज गिफ्ट की तो दूसरे ने ऑडी कार दिलाई।आज भी जब कभी स्क्रिप्ट को ओके करनीहोतीहै तो हम लोगों को फोन कर आशीर्वाद लेते हैं, उसके बाद ही आगे बढ़ते हैं। मैं उन दोनों के फोन आने पर पूजा कर देती हूंऔर तब वह लोग आगे किसी को हामी भरते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करीना से लेकर हेलेन तक, रियल लाइफ में सौतेली मां होने के बावजूद ये एक्ट्रेसेज निभा रही खूबसूरत रिश्तें May 09, 2020 at 01:30PM
कभी रिश्तों में कड़वाहट तो कभी किसी और वजह के चलते अब तक कई बॉलीवुड एक्टर दो शादियां कर चुके हैं। ऐसे में करीना, हेलेन, हेमा मालिनी समते कई एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्होंने ऐसे व्यक्ति से शादी की है जिनके पहले सेबच्चे थे। मदर्स डे के खास मौके पर आइए जानते हैं कैसे इन एक्ट्रेस ने उन बच्चों को अपना मानकरपूरे परिवार को जोड़ते हुएरिश्तों की खूबसूरती को एक नया मुकाम दिया है।
करीना कपूर खान- सारा अली और इब्राहिम
करीना कपूर ने सैफ अली से साल 2012 में शादी की थी। इससे पहले ही सैफ को अपनी पहली पत्नीअमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली और इब्राहिम हैं। करीना कपूर कई मौकों पर बता चुकी हैं कि वो सारा और इब्राहिम की मां नहीं बल्कि एक दोस्त है। इसके अलावा सारा भी करीना की खूब तारीफ करती नजर आ चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया है कि सारा और इब्राहिम दोनों की परवरिश काफी अच्छी की गई है। उन्हें दोनों के साथ वक्त बिताना काफी पसंद है जिसके चलते फैमिली गेदरिंग में तीनों की बेहतरीन बॉन्डिंग भी देखने मिलतीहै।
हेलन- सलमान खान
सलमान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की थीं। रिश्तों की गहराई देखिए कि आज भीसलीम की दोनों पत्नी एक साथ ही रहती हैं। जहां सलमान खान की मां सलमा खान ने उन्हें जन्म दिया है वहीं हेलेन उनकी परवरिश में बराबर की भागीदार हैं। सलमान ने कभी भी दोनों में कोई फर्क नहीं किया है। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते हैं और हर लिहाजदोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं।
शबाना आजमी- फरहान और जोया अख्तर
शबाना आजमी ने साल 1984 में जावेद अख्तर से शादी की थी इससे पहले ही जावेद के अपनी पहली हनी ईरानीसे दो बच्चे फरहान और जोया थे। दूसरी शादी के एक साल बाद जावेद ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। इसके बाद से फरहान शबाना से काफी गुस्सा भीथे। दोनों के बीच शुरुआती दिनों में रिश्ते अच्छे नहीं थे, मगर वक्त के साथदोनों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है। शबाना और जावेद के अपने कोई बच्चे नहीं हैं।
सुप्रिया पाठक- शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम पंकज कपूर की पहली पत्नी हैं। पकंज ने पहली पत्नी से तलाक के बाद दूसरी शादी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से की थी। सौतेली मां होने के बावजूद सुप्रिया शाहिद से बेहद प्यार करती हैं। कई इवेंट में दोनों को साथ देखा जाताहै। शाहिद अपने सौतेली भाई बहन सनाह और रुहान से भी काफी करीब हैं।
स्मृति ईरानी- शनेल ईरानी
टीवी से लेकर राजनीति में पहचान बना चुकीं स्मृति ने अपने बचपन के दोस्त जुबीन इरानी से शादी की है जिनकी पहले से ही एक बेटी शनेल है। शनेल स्मृति के दो बच्चों के साथ स्मृति के साथ ही रहते हैं। वो अपने बच्चों के साथ साथ शनेल को भी बराबरी का प्यार देती हैं। स्मृति उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं।
सौतेली मां को नहीं अपना सके ये एक्टर
हेमा मालिनी- सनी देओल और बॉबी देओल: पहली पत्नी प्रकाश कौर के होते हुए धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया था। इस शादी से परिवार में काफी दूरियां आ गई थीं। बाद में धर्मेंद्र से बॉबी और सनी के रिश्ते तो ठीक हो गए, मगर हेमा को बच्चों ने आज भी नहीं अपनाया है।
श्रीदेवी- अर्जुन कपूर: बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक दे दिया था। जिसके बाद से अर्जुन, अंशुला और बोनी के रिश्तों में दूरियां आ गई थीं। दोनों ने श्रीदेवी को अपने पिता की पत्नी के रूप में तो स्वीकार कर लिया मगर कभी उन्हें मां का दर्जा नहीं दिया। हालांकि श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद अब अर्जुन उनकी बेटियों जान्हवी और खुशी से बेहद करीब हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुमताज के बेटे रुसलान ने याद किए बीते दिन, बोले- शूटिंग पर जाने से पहले सुबह 5 बजे उठकर मेरे लिए पूरा खाना बनाती थीं May 09, 2020 at 01:30PM
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मुमताज के बेटे रुसलान ने इस साल मदर्स डे को खास बनाने की कई तैयारियां की हैं। हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां से जुड़े यादगार किस्से सुनाते हुए अपने प्लान्स शेयर किए हैं।
शूट पर जाने से पहले पूरा खानाबनाती थीं मॉम
ईमानदारी से कहूं तो एक्टर बनने के पहले मुझे पता ही नहीं था कि मेरे लिए मॉम ने इतना कुछ किया है। शूटिंग पर जाने से पहले मेरे लिए लंच और डिनर बनाकर जाती थीं। मैं इतना नखरे दिखाता कि लंच और डिनर में एक ही चीज नहीं खाऊंगा। फिर तो मॉम सुबह 5 बजे उठकर मेरे लिए अलग-अलग चीजें बनाती थीं, फिर अपने शूट पर जाती थीं। हमारे घर पर काम करने वालेभी थे तो भी मम्मी ऐसा करती थीं।
कभी नहीं लगा कि वो एक स्टार हैं
अब जब मैं मम्मी से इस बात का जिक्र करता हूं कि आपने मेरे लिए क्या-क्या किया है तो उनका ज्यादा कुछ भी रिएक्शन नहीं होता। वह कहती हैं कि तुम भी जब बाप बन जाओगे तो तुम ही ऐसा करोगे।मेरी मम्मी जिस तरह से घर पर रहती हैं और जैसी उनकी लाइफस्टाइल है काफी समय तक मैंने यह रिलाइज ही नहीं किया कि मेरी मां एक मशहूर एक्टर हैं और उन्हें काफी लोग जानते हैं।
स्कूल के बच्चे उनके पीछे भागते थे
मैं बोर्डिंग स्कूल में था जिसके वजह से मैंने न तो ज्यादा फिल्में देखी और न ही इवेंट्समें कभी उनके साथ जाता था। पब्लिक में जाकर मैंने उनका फेम कभी देखा नहीं था। हां, एक बार मम्मी जब मेरे स्कूल में बतौर गेस्ट एक फंक्शन अटेंड करने आई थीं, तब स्कूल के बच्चे उनके पीछे भाग रहे थे। मैं अपनी मम्मी की फेमको लेकर खुश होने के बजाय अपसेट हो गया था। दरअसल, उस वक्त भीड़ के चलते मैं मम्मी के पास पहुंच भी नहीं पा रहा था, वह बच्चे वहां से मुझे हटा रहे थे।
मदर्ड डे पर साथ पीते हैं वाइन
मदर्स डे पर लंच स्पेशल बनाते थे। कभी कुछ पका लेता था या बाहर से कुछ मम्मी के पसंद की डिश मंगवा लेता था। फिर लंच के समय एक-एक ड्रिंक लेकर बैठ जाते थे कि चलो चीयर्स करेंगे। मम्मी को कभी ड्रिंक करने के लिए कंपनी नहीं मिलती थी तो मदर्स डे पर हम दोनों ड्रिंक करते हैं और साथ में वाइन पीते हैं। वाइन के साथ बाहर से इटैलियन खाना मंगवाते हैं।
इस बार डबल सेलेब्रेशन होगा
इस बार मदर्स डे खास होगा क्योंकि मेरा बेबी 1 महीने पहले हुआ है। इस बार तो मदर्स डे और भी स्पेशल है। वह ग्रैंड मदर बनी हैं और साथ ही घर में दो-दो मदर्स हैं। तो यह मदर्स डे तो और भी स्पेशल होने वाला है मगर लॉकडाउन के चलते बहुत सारी चीजें नहीं मिल रही हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि कहीं से केक और इटैलियन खाना मिल जाए नहीं तो घर पर कुछ बनाएंगे। उनके लिए पास्ता भी बनाऊंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋतिक, शाहरुख की मां बनी जरीना वहाब बोलीं - ये किरदार निभाती हूं तो अपने आप ही ममता आ जाती है May 09, 2020 at 01:30PM
बीते दौर की चितचोर और घरोंदा जैसी बेहतरीन फिल्मों कीएक्ट्रेसजरीना वहाब अग्निपथ और माय नेम इज खान जैसी कई नई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं। मदर्स डे के मौके परउन्होंने दैनिकभास्कर से खास बातचीत में बड़े सितारों कीऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।
अपने इन किरदारों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं
वैसे तो मैं जब भी पर्दे पर मां का किरदार निभाती हूं तो मेरे दिल मेंममता अपने आपआ जाती है। नई फिल्मोंदो किरदार हैं जिस जो मेरे दिल के बेहद करीब है उनमें से एक है अग्निपथ फिल्म जिसमें मैंने ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था और दूसरा है 'माय नेम इज खान' जिसमें मैं शाहरुख खान की मां के रूप में नजर आई थी।
आजकल की ऑनस्क्रीन मां अलग हैं
आजकल मां को बड़े पर्दे पर दिखानेका एक नया ढंग आ चुका है। आजकल मां लिबरल और ब्रॉड माइंडेड दिखाई जाती है। ऐसी मां जो अपने बच्चों से दोस्ती करना पसंद करती है और उनके साथ कदम से कदम मिलाना पसंद करती है। आजकल मां का किरदार फिल्मों में मौजूदा हालत से मिलता जुलता है।
ऋतिक के साथ एक सीन में दिल भर आया था
ये उन दिनों की बात है जब दमन में अग्निपथ कीशूटिंग 3 महीने चली थी और हम सब वही रहते थे। मुझे आज भी याद है कि ऋतिक मुझे मैम कह के बुलाया करते थे। उस फिल्म में एक सीन है जिसमें ऋतिक हार कर मरते वक्त अपनी मां की गोदी में गिर जाते हैं। ये एक बेहद इमोशनल सीन था। जब वह सीन खत्म हो गया तो मैं जाकर अपनी वैनिटी वैन में रोने लगी। कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ इमोशनल सीन देते हैं और उस समय आप काफी इमोशनल हो जाते हो औरदिल भर आता है।
बच्चे के साथ हो गई थी अटैचमेंट
मां का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब मैं माय नेम इज खान में शाहरुख के साथ काम कर रही थी तो मेरा ज्यादातर रोल शाहरुख के बचपन का किरदार निभा रहे बच्चे के साथ था। कहीं ना कहीं मैं उनसे भी अटैच हो गई थीऔर बेहद इमोशनल होकरसेट पर उनका ख्याल रखा करती थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सलीम खान बोले- सलमान को मां से मिली अच्छे-बुरे की तालीम, गलती करने पर सलमा उन्हें सबक भी सिखाती रही हैं May 09, 2020 at 01:30PM
मदर्स डे के मौके पर सलमान खान के पिता राइटर सलीम खान ने दैनिक भास्कर के साथअपने बच्चों और उनकी मां सलमा के बीच रिश्तोंपर बात की की। सलीम कहते हैं- वह सलमान हों या कोई और सबके लिए मां पहली टीचर होती हैं। सलमान को भी अच्छे-बुरे की तालीम उनकी मां से मिली है। घर से अच्छे संस्कार मिले हैं। उनकी मां उन्हें हिदायत देती रही हैं और गलती पर सबक भी सिखाती रही हैं।
उनकी मां या मैं कभी बच्चों को बहुत ज्यादा दुलारनेरखने में यकीन नहीं रखते। आजकल की मां तो बच्चे के जरा से अच्छे काम परतारीफों के पुल बांध देती हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं रहा है। अच्छा काम करना तो किसी भी औलाद का धर्म है। फर्ज है। किसी अंधे को रास्ता पार करवा दिया। प्यासे को पानी पिला दिया। हर हाल में यह तो करना ही है। उस पर उसकी पीठ क्यों थपथपाना? यह बात सलमा हमेशा से सलमान के दिमागमें डालती रही हैं।
हर मां में योद्धा से ज्यादा इंसानियत छिपी होती है। सलमा में भी वही बात है और उन्होंने हमेशा चाहा कि वही चीज सलमान, सोहेल, अरबाज में भी आए। बाकी तीनों बच्चों के साथ सलमा मां की तरह भी पेश आती हैं। साथ ही जो बच्चा फाइनेंशियलीऔर फिजिकली ज्यादा कमजोर हो, उसके साथ और बेहतर तरीके से पेश आती है।
सलमान की पहली कमाई ₹75 थी। वह अभी भी इतनी ही है (हंसते हुए)। आज भी जेब खर्च कई बार हमसे लेते हैं। सारी कमाई मां-बाप के पास रख जाते हैं और जब खर्च करना हो तो हमसे ले जाते हैं। (हंसते हुए) माफ कीजिएगा पहली कमाई उन्होंने खुद पर ही खर्च की थी। मां-बाप के लिए क्या लाते वो? अब जरूर अच्छा कमाते हैंतो कुछ नकुछ सब के लिए लाते रहते हैं। जब सलमान एयरपोर्ट पर आते हैं, तब खासतौर पर उन्हें याद आता है मां के लिए क्या लेना है? पापा के लिए क्या लेना है? बहन के लिए क्या लेना है? भतीजे-भांजे के लिए क्या लेना है?
सलमान हो, अरबाज हो या सोहेल हो उन्हें हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि वे ऐसा कोई काम न करें, जिससे हमारे मां-बाप को बुरा लगे। उनकी मां भी हमेशा यही कहती है कि ऐसा काम मत करना किउनकी नजरों में गिर जाएं। मुझे बच्चों की बात बुरी लगती है तो मैं डेढ़ महीने बात करना बंद कर देता हूं। मैंने किसी भी गलत बात पर अपने बच्चों को कभी जस्टिफाई नहीं किया। इस चीज को सलमा ने भी बाकायदा मेंटेन किया। सलमान की लाइफ में ढेर सारे प्रॉब्लम आए, लेकिन कभी हमने यह नहीं कहा कि हमारा बच्चा बेगुनाह है।
सलमा और मैंने इरादतन यह तय किया था कि बच्चों के साथ रिश्ता दोस्ती वाला रहे। यह बात अलग है कि तीनों बेटे मां या मेरा आज भी बहुत लिहाज करते हैं। इन सबकी इस जिंदगी में सलमा बतौर मां हमेशा बफर जोन बनकर रहतीहैं। बच्चों की बात बुरी लगने पर मैं जरूर डेढ़ महीने बात नहीं करता, लेकिन सलमा वैसी नहीं रही हैं। वह माफ कर देती रही हैं सबको।
वे घर में 3-4 किस्म का खाना इसलिए नहीं बनाती कि हमारे घर में बहुत अमीरी आ गई है, बल्कि इसलिए बनाती हैंकि जो चीज अरबाज को पसंद है, वह सोहेल को नहीं, जो सोहेल को पसंद है, वह सलमान को नहीं। तीनों भाइयों की पसंद अलग है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐश्वर्या और आमिर की मां का रोल कर चुकीं सुहासिनी मुले, बताया सेट पर कैसी थी दोनों के साथ बॉन्डिंग May 09, 2020 at 01:30PM
अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय और 'लगान' में आमिर खान की मां का किरदार निभाया है। मदर्स डे के मौके पर 69 साल की एक्ट्रेस ने इन दोनों फिल्मों और एक्टर्स से जुड़े किस्से साझा किए।
'जोधा अकबर' के सेट पर ऐश्वर्या से पहली बार मिली थीं
सुहासिनी कहती हैं, "मैंने 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाया था। यह वह समय था, जब मैं ऐश्वर्या से पहली बार मिली थी और उन्हें देखती ही रह गई थी। ऐश्वर्या राजपूताना पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वे प्यार से मेरे पास आईं। वहां एक ही कुर्सी रखी थी। लेकिन ऐश्वर्या तब तक नहीं बैठीं जब तक कि दूसरी कुर्सी नहीं आ गई। उसके बाद हमने बातें शुरू की। मैंने सोचा कि क्या मैं इतनी सुंदर हूं कि ऐश्वर्या की मां का किरदार निभा रही हूं। फिर सोचा अगर आशुतोष गोवारिकर ने मुझे चुना है तो कुछ सोच कर ही चुना होगा।"
जब कुलभूषण खरबंदा की आंखें नम हो गई थीं
बकौल सुहासिनी, "मुझे अच्छी तरह याद है कि इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें जोधा (ऐश्वर्या) के महाराज पिता (कुलभूषण खरबंदा) उन्हें बताते हैं कि उनकी शादी मुस्लिम शासक अकबर (ऋतिक रोशन) से हो रही है और उन्हें अपना शहर भी छोड़ कर जाना पड़ेगा। उस सीन में मुझे और ऐश्वर्या को गले लग कर रोना था। लेकिन इस दौरान कुलभूषण खरबंदा की भी आंखों में आंसू आ गए थे। शॉट खत्म होने के बाद जब मैंने उनसे पूछा कि आप क्यों रो दिए तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे सीन को देखकर इमोशनल हो गए थे।"
'लगान' के सेट पर आमिर ने बनाया था अनुशासन
सुहासिनी बताती हैं, "मुझे याद है कि हम 'लगान' की शूटिंग करने 7 महीने भुज में रहे थे। आमिर के साथ मेरा पहला सीन लगभग 4 मुलाकात के बाद हुआ था तो मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। आमिर ने शूटिंग के दौरान यह नियम बनाया था कि सभी लोग एक साथ सुबह 5:00 बजे बस से निकलेंगे और 5:30 बजे तक लोकेशन पर पहुंच जाएंगे। उसके बाद नाश्ता, मेकअप कर रेडी हो जाएंगे। चाहे किसी का सीन हो या न हो। लेकिन सभी को सेट पर मौजूद रहना जरूरी था।"
हर काम में नजर आता था आमिर का परफेक्शन
सुहासिनी ने आगे बताया, "सेट पर हम सबको सीन के मुताबिक, घर बनाकर दिए थे। मुझे भी एक घर दिया गया था और कहा गया था कि कोई चीज की कमी हो तो मांग लूं। हालांकि, इस घर के अंदर ज्यादा सीन नहीं थे। फिर भी आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट ऐसे ही नहीं कहा जाता। उन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए थी। जब मैंने उन्हें बताया कि मेरे घर के बाहर डालने के लिए फुकनी नहीं है तो उन्होंने 2 दिन के अंदर उसका भी इंतजाम करा दिया था।"
जब बस के अंदर सोते मिले थे आमिर खान
बकौल सुहासिनी, "आमिर ने नियम बनाया था कि छोटे-बड़े सभी एक्टर बस से साथ ही शूटिंग के लिए जाएंगे। पहले दिन जब हम सब 5:00 बजे बस के पास पहुंच गए तो हमें आमिर नहीं दिखाई दिए। हमें लगा कि शायद हम लोग बस से जाएंगे और वे अलग जाएंगे। दूसरे दिन मैं 5:10 पर आई बाकी लोग और थोड़े लेट हो गए। जब ड्राइवर ने बस खोली तो पहली सीट पर हमें कंबल ओढ़े आमिर सोते दिखाई दिए।"
"तब हमें पता चला कि सेट पर प्रोडक्शन का काम देखने की वजह से आमिर को रात के 2:00 बज गए थे। उसके बाद उन्हें यह डर था कि वे 5:00 बजे उठ नहीं पाएंगे। इसलिए वे कंबल लेकर बस में ही सो गए। ताकि शूटिंग में जाने के लिए लेट न हो जाएं। उस दिन हमारी वजह से सेट पर पहुंचने में देरी हो गई थी। लेकिन आमिर ने हमें इसके लिए एक शब्द भी नहीं बोला। हमने भी हमेशा यह ध्यान रखा कि आगे से वक्त के पाबंद रहें।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today