Wednesday, April 1, 2020
HBD Ajay: Highest-grossing films of the actor April 01, 2020 at 09:31AM
Watch: Disha grooves to 'Bum Bum Tam Tam' April 01, 2020 at 06:10PM
Kangana Ranaut donates Rs. 25 lakh to PM-CARES Fund and provides ration for daily wagers April 01, 2020 at 05:39PM
Amidst the global pandemic COVID-19, the country has been under lockdown for 21 days. And while the crisis has hit a section of the society, some famous personalities and popular celebrities have come forward in doing their bit towards helping out those who are severely affected due to the current situation. Kangana Ranaut has become the latest celebrities to contribute to the PM-CARES Fund.
Kangana's sister Rangoli Chandel took to Twitter to inform about her contribution."Kangana has also contributed to PM cares 25 lakhs and donated Ration to daily wage earners families, we need to stand united and do what best we can, many thanks from our family "
Kangana has also contributed to PM cares 25 lakhs and donated Ration to daily wage earners families, we need to stand united and do what best we can, many thanks from our family @narendramodi @PMOIndia #PMCARES #Istandwithhumanity pic.twitter.com/oNEif6I2Uj
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
Kangana Ranaut is not the only member in her family who has made a generous contribution in the fight against COVID-19. Her mother Asha Ranaut has given up her one month's pension.
"My mother gave her one month pension, we don't know how long lockdown will last we need to survive with what we have but we can make few adjustments for the nation, thanks @narendramodi Ji for giving us a chance to contribute #PMCARES @PMOIndia," Rangoli tweeted.
My mother gave her one month pension, we don’t know how long lock down will last we need to survive with what we have but we can make few adjustments for the nation,thanks @narendramodi Ji for giving us a chance to contribute #PMCARES @PMOIndia pic.twitter.com/jPvlXckClc
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
Owing to the lockdown, Pankaj Tripathi brings out the writer in him April 01, 2020 at 05:30PM
Actor Pankaj Tripathi has proved his versatility when it comes to acting. Now, during the period of the lockdown, the actor has brought out the writer in him.
Like several other people, Pankaj Tripathi too has been at home from the past one week. Talking to a news agency, Pankaj Tripathi said that actors are often closely associated with writing even in projects they are just acting in. He said that artists communicate to the audience what the writer is trying to tell, through their body language and his ability to emote.
Pankaj said that writing is a creative extension of him and he is not doing it with the motive of writing a screenplay. He started writing to keep his skills sharpened. For Pankaj, writing and acting are interconnected and he is writing to fulfil his own creative quest. The actor said that if the final product is to his satisfaction, he will then think of what to do.
Meanwhile, on the work front, he will next be seen in '83 and Gunjan Saxena: The Kargil Girl which has Janhvi Kapoor in the lead.
Yash Raj Films show their support towards FWICE; seek bank details of 15000 daily wagers April 01, 2020 at 05:27PM
The shooting of film and television shows were suspended on March 19 owing to the coronavirus outbreak. Daily wage cine workers were the most affected by this move. Several celebrities have been donating towards the FWICE (Federation of Western India Cine Employees). Yash Raj Films, led by Aditya Chopra has now reached out to the FWICE seeking the bank account details of the daily wagers.
Gangeshwar Srivastav, the treasurer of FWICE speaking to a tabloid said that the team of YRF called for account details of the daily wagers on Tuesday. He further said that they sent the details of 15,000 daily wagers. This is the first big production house that has come forward to show its support.
Over the past few days, several celebrities have made valuable contributions to the FWICE. Salman Khan is looking into all the essential needs of 25,000 daily wagers and their families, while Rohit Shetty and Ajay Devgn have donated Rs. 51 lakhs each to the FWICE.
Also Read: Ajay Devgn comes forward to help daily wage earners, donates Rs 51 lakh to FWICE
पीएम रिलीफ फंड में योगदान न देने पर ट्रोल हुईं तो सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब, कहा-'बताऊं न बताऊं, मेरी मर्जी' April 01, 2020 at 05:00PM
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच कई सेलेब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए Covid-19 रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है। विक्की कौशल, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, रजनीकांत, प्रभास, लता मंगेशकर, प्रियंका चोपड़ा सहित कई सेलेब्स ने पीएम केयर्स रिलीफ फंड में दान दिया लेकिन अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत कुछ सेलेब्स हैं जो अब तक इस रिलीफ फंड में योगदान देने के लिए आगे नहीं आए हैं। इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम शामिल है जिन्होंने रिलीफ फंड में योगदान देने की कोई घोषणा सोशल मीडिया पर नहीं की और इसी बात से नाराज होकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर निशाना साधा जिसका सोनाक्षी ने करारा जवाब भी दिया।
सोनाक्षी ने ट्विटर पर दिया जवाब: सोनाक्षी ने लिखा, 'उन ट्रोलर्स के लिए कुछ मिनट का मौन रखना चाहती हूंजो ये सोचते हैं कि अगर घोषणा नहीं की जाती तो इसका मतलब ये नहीं होता कि योगदान भी नहीं दिया गया है। नेकी कर दरिया में डाल, सुना तो होगा? कुछ लोग इससे सही मायनों में फॉलो करते हैं। अब शांत हो जाओ और अपना समय कुछ अच्छा काम करने में लगाओ। बताऊं न बताऊं, मेरी मर्जी है।'
डिजिटल डेब्यू करेंगी सोनाक्षी: प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो सोनाक्षी जल्द ही वेब सीरीज में अपना डेब्यू करने जा रही हैं जो कि अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस क्राइम थ्रिलर की डायरेक्टर रीमा कागती है जिसमें गुलशन देवैया, सोहम शाह और विजय वर्मा नजर आएंगे। इसके अलावा सोनाक्षी अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में भी नजर आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिज्नी प्रिंसेस की तरह सज गईं नरगिस फाकरी, बोलीं- ‘मैं कुकिंग करके थक चुकी हूं, इसलिए मेकअप कर लिया’ April 01, 2020 at 04:40PM
लॉकडाउन के चलते नरगिस फाकरी इन दिनों कैलिफॉर्निया के अपने घर में बंद हैं। नरगिस घर पर अकेले रहकर कभी सफाई तो कभी कुकिंग करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंनें कुकिंग से थककर खुदको डिज्नी प्रिंसेस की तरह सजाया है।
नरगिस फाकरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना लुक शेयर किया है। ट्राई कलर हेयर विग लगाए हुए नरगिस क्यूट डिज्नी प्रिंसेस लग रही हैं। उन्होंने कुकिंग और घर के कामों से बोर होकर ये लुक अपनाया है। वीडियो में उन्होंने बताया है कि बीते दिन उन्होंने अपनी अलमारी में ये विग और मेकअप देखा जिसके बाद उन्हें ये लुक अपनाने का विचार आया है।
फैंस को बताया कैसे पाया ये लुक
नरगिस ने अपने मजेदार वीडियो में अपने मेकअप स्किल्स की खूब तारीफ की है। उन्होंने फैंस को ये लुक बनाने की हर एक स्टेप बताई है। खुदके लुक की सराहना करते हुए नरगिस ने बताया कि वो एक मरमेट (जलपरी) की तरह दिख रही हैं। उन्होंने इस लुक में इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप की भी डीटेल शेयर की है।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिल्पा शेट्टी से लेकर समीरा रेड्डी तक कभी बच्चों के साथ खेलकर तो कभी उनके साथ क्राफ्टिंग करके समय बिता रहे हैं सेलेब्स April 01, 2020 at 04:35PM
लॉकडाउन होने से हर कोई अपने घर में बंद हो चुका है। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों को चार दीवारों में बोर होने से बचने के लिए उनके साथ दिलचस्प एक्टिविटी कर रहे हैं। हाल ही में सेलेब्स ने बच्चों को पॉजिटिव रखने के लिए उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताया है जिनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
शिल्पा शेट्टी ने बेटे को सिखाई क्राफ्टिंग
इस दिनों शिल्पा परिवार के साथ ही सारा समय बिता रही हैं। काम से फुरसत पाकर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बेटे वियान को क्राफ्टिंग करना सिखा रही हैं। शिल्पा ने बेटे को हार्श शेप ग्रीटिंग्स बनाना सिखाया है जिसके बाद वियान ने उनके लिए अपने हाथों से कार्ड बनाया है। इस वीडियो में शिल्पा लिखती हैं, 'इस समय मैं वियान के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हूं और उसके साथ यादें बना रही हूं। इस फन एक्टिविटी को करते हुए वियान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं'।
समीरा रेड्डी ने बच्चों संग खेला, रन बेबी रन
अपने मदरहुड का हर पल एंजॉय करने वालीं समीरा रेड्डी ने इन दिनों बच्चों की बोरियत मिटाने के लिए नई तरकीब सोची है। समीरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो विवान और न्यू बॉर्न नायरा के साथ रन बेबी रन खेल रही हैं। समीरा नायरा को अपनी गोद में उठाए हुए विवान को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। इस फन टाइम वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'चार दीवारों के अंदर मैं जितना हो सके उतना मजेदार बनाने की कोशिश कर रही हूं। डेली एक्सरसाइज इन बंदरों के साथ'।
##करणवीर बोहरा बच्चों के साथ मिलकर टीजे के लिए बना रहे हैं तोहफा
लॉकडाउन के बाद से करण लगातार इंस्टाग्राम में अपने परिवार के साथ फन वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक क्यूट वीडियो शेयर की है जिसमें उनकी ट्वीन्स बेटियां, विएना और बेला उनसे क्राफ्टिंग सीख रही हैं। करण ने घर संभालने वाली अपनी वाइफ टीजे के लिए क्राफ्टिंग वाली मूछें बनाने का फैसला किया जिसमें उनकी बेटियां भी साथ दे रही हैं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today