Wednesday, November 18, 2020
तलाक से पहले हो गई थी जीनत अमान के पति की मौत, संजय खान ने पार्टी में इतना मारा था कि टूट गया जबड़ा, आंख भी हुई खराब November 18, 2020 at 08:45PM
बीते जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक जीनत अमान 19 नवंबर को 69वां जन्मदिन मना रही हैं। जीनत अमान की जिंदगी भी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। जीनत का उनके ही दौर के चार्मिंग एक्टर संजय खान से भी नाम जुड़ा। संजय खान ने 1980 में एक पार्टी में उन्होंने जीनत अमान की पिटाई कर दी थी। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी लिखी है।
पहले पति की हो गई थी मौत
जीनत ने 11 अक्टूबर 1985 में एक्टर मजहर खान ने शादी की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे थे। यही नहीं खबरें तो यहां तक आईं कि मजहर अक्सर जीनत अमान के साथ मारपीट भी करते थे। इनके दो बेटे जहान और अजान हुए। लेकिन दोनों के झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
कुछ सालों बाद ही मजहर की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था, जिस वजह से वे बीमार रहने लगे थे और आखिरकार 1998 में किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट की मानें तो जीनत अपने पति से बेहद परेशान थी और उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी थी, लेकिन इसके पहले की तलाक हो पाता मजहर दुनिया छोड़कर चले गए।
संजय खान करते थे मारपीट
जीनत और संजय खान के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। संजय खान शॉर्ट टेम्पर वाले थे। वे अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे।
3 नवंबर, 1979 को मुंबई के होटल ताज में पार्टी के दौरान संजय खान ने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी। संजय ने इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। जब दोनों के रिलेशन के बारे में संजय की वाइफ जरीन को पता चला तो काफी हंगामा हुआ। आखिरकार जीनत और संजय का रिश्ता खत्म हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
#AgainstAllOdds! Pulkit on his acting journey November 18, 2020 at 07:30PM
When Tara-Aadar confessed love on Instagram November 18, 2020 at 08:14PM
Chitrangda reveals why she didn’t get work November 18, 2020 at 08:02PM
Watch Ira and Azad's Diwali celebration November 18, 2020 at 07:40PM
ड्राइवर और स्टाफ मेंबर्स को कोरोना पॉजिटिव, सलमान खान ने खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेट किया November 18, 2020 at 07:45PM
अपने ड्राइवर अशोक और स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि पूरे खान परिवार ने खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया है। वहीं, संक्रमित स्टाफ मेंबर्स को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
कैंसिल करना पड़ा पैरेंट्स की एनिवर्सरी का जश्न
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और उनके भाई-बहन पैरेंट्स सलीम खान और सलमा खान की 55वीं वेडिंग एनिवर्सरी (18 नवंबर) पर बड़ा जश्न करने की तैयारी में थे। हालांकि, अचानक बनीं परिस्थितियों को देखते हुए सब कुछ रद्द करना पड़ा। कथित तौर पर खान फैमिली की कोविड रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
क्या 'बिग बॉस' की शूटिंग कर पाएंगे सलमान?
सलमान खान ने कुछ समय पहले ही अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म के शेड्यूल से वक्त निकालकर वे हर सप्ताह 'बिग बॉस 14' के लिए शूट कर रहे थे। हालांकि, सलमान के आइसोलेशन में जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि वे इस सप्ताह रियलिटी शो के 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड शूट कर पाएंगे या नहीं?
दो दिन पहले की थी सोशल मीडिया पोस्ट
सलमान खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। दो दिन पहले उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जो उनके क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के विंटर कलेक्शन के प्रमोशन के लिए थी। फोटो में सलमान शर्ट लेस होकर घोड़े पर बैठे नजर आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tara Sutaria's celebrity on her style file November 18, 2020 at 06:54PM
Kangana jets off to Hyderabad for 'Thalaivi' November 18, 2020 at 06:38PM
पर्सनल ड्राइवर समेत 3 स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव, बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट; अभिनेता ने खुद को किया क्वारैंटाइन November 18, 2020 at 06:15PM
अभिनेता सलमान खान के करीब तक कोरोना पहुंच गया है। उनके पर्सनल ड्राइवर समेत 3 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। तीनों को बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। ड्राइवर के पॉजिटिव होने के बाद अभिनेता सलमान खान ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। आज सलमान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का एनटी पीसीआर टेस्ट किया जा सकता है।
आजकल बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं सलमान
14 दिन तक क्वारैंटाइन के नियम के आधार पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे शो में नजर आयेंगे या नहीं। ताजा जानकारी के मुताबिक, सलमान के ड्राइवर में सबसे पहले लक्षण दिखे थे, जिसके बाद अभिनेता ने अपने पूरे स्टाफ का टेस्ट करवाया। जिसमें दो अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिले। यह भी चर्चा है कि किसी सेट पर ड्राइवर को कोरोना हुआ है। जिसके बाद सेट पर मौजूद लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है।
सलमान आमतौर पर ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठते हैं
अभिनेता लॉकडाउन के बाद से अपने पनवेल वाले फार्महाउस में थे और कोई भी शूटिंग नहीं कर रहे थे। यहीं से वे बिग बॉस की शूटिंग में जाते थे। सेट पर भी वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम समझाते नजर आये थे। लेकिन अब पर्सनल ड्राइवर को कोरोना होना गंभीर माना जा रहा है। सलमान को आमतौर पर ड्राइवर के ठीक बगल वाली सीट पर बैठा देखा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today