Wednesday, January 15, 2020

सोशल मीडिया पर शेयर हुईं पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड नताशा सूरी की फर्जी अश्लील तस्वीरें, मुंबई में एफआईआर दर्ज January 15, 2020 at 07:34PM

बॉलीवुड डेस्क. सुपरमॉडल और पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी ने फ्लिन रेमेडियोज नामक शख्स के खिलाफ एफआईआर फाइल की है। नताशा ने आरोप लगाया है कि फ्लिन ने सोशल मीडिया पर उनका नाम टैग कर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। उन्होंने साल 2006 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था।

नताशा ने अपने वकील माधव थोराट के साथ मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन पहुंचकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया की पुलिस को भी लगा कि यह व्यक्ति खतरनाक है और मेरा नाम फिजूल में विवादों में घसीट रहा है। नताशा के अनुसार फ्लिन ने अपने पोर्टल पर उनका नाम किसी अडल्ट पोस्ट में टैग किया है। उन्होंने बताया कि उसने यह पोस्ट दूसरे वेबसाइट्स को भी भेजे हैं।

समाचार एजेंसी आईएनएस से बातचीत के दौरान मॉडल ने बताया कि मामले की शुरुआत नवंबर 2019 में हुई। किसी ने फर्जी आर्टिकल्स और बाथरूम में चेहरा ब्लर कर लड़कियों की फोटो पोस्ट करना शुरु की। उसने फोटोज पर नताशा सूरी सिंह का नाम दिया।

उन्होंने बताया कि फ्लिन ने नताशा सूरी सिंह के नाम से फेक आर्टिकल्स और फोटोज शेयर करना शुरु किए। चूंकि नताशा सूरी केवल एक है और यह मुझसे लिंक हो गया। मामले की जानकारी साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल को बीती 24 दिसंबर को दे दी थी, लेकिन एफआईआर बुधवार को दर्ज हुई।नताशा साल 2016 में आई 'किंग लायर' और 2018 में 'बाबा ब्लैक शीप' में नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Natasha Suri fake images| Fake Adult content| Fake images of natasha suri| Natasha Suri filed FIR

Movie Review: Big Brother - 2.5/5 January 15, 2020 at 07:39PM

If Siddique could have kept the run-time in check and maybe stopped short of building Sachidanandan as a superhero, the movie could have passed as a decent watch.

Kangana shares a candid moment with Remo January 15, 2020 at 07:10PM

Ahead of Kangana Ranaut starrer ‘Panga’ vs Varun Dhawan-Shraddha Kapoor starrer ‘Street Dancer 3D’ at the box-office, the actress was seen sharing a candid moment with the ‘Street Dancer 3D’ director Remo D’Souza at a reality show.

Sid cuddles up with rumoured girlfriend Kiara January 15, 2020 at 07:13PM

Months after rumours of Sidharth Malhotra and Kiara Advani being an item began doing the rounds, we finally have our first picture of the couple letting their guard down and posing together.

Disha underwent THESE training for 'Malang' January 15, 2020 at 07:24PM

While Disha Patani is happily garnering all the praise coming her way, ‘Malang’ came no easy to her and it required the actress to undergo some special training in quite a few fields.

The Kargil Girl: Janhvi on flying a chopper January 15, 2020 at 07:09PM

Janhvi Kapoor is gearing up for the release of her next flick 'The Kargil Girl'. The film has been making headlines ever since the makers announced it. A few days back, the actress unveiled the first look poster and it received an overwhelming response from all the quarters. Janhvi is playing the role the first Indian woman airforce pilot in combat, Gunjan Saxena.

Salman Khan's KICK 2 to release in December 2021, reveals Sajid Nadiadwala January 15, 2020 at 03:31AM

Eid 2020 is already booked by Salman Khan, since his next film Radhe: Your Most Wanted Bhai is coming out on that day. But we can already tell you that 2021 is also going to be a smashing year for him. A few days back, he announced his forthcoming film Kabhi Eid Kabhi Diwali, which releases on Eid 2021. We have now learned that Kick 2 is also slated to release on 2021, and will come out in December.

Eid 2020 is already booked by Salman Khan, since his next film Radhe: Your Most Wanted Bhai is coming out on that day. But we can already tell you that 2021 is also going to be a smashing year for him. A few days back, he announced his forthcoming film Kabhi Eid Kabhi Diwali, which releases on Eid 2021. We have now learned that Kick 2 is also slated to release on 2021, and will come out in December. Director Sajid Nadiadwala, in a recent interview, revealed that he was working on the screenplay. He is in the process of finishing it and the makers plan to release the film in December 2021. Grand news, right? Nadiadwala also revealed that he started writing Kabhi Eid Kabhi Diwali way before Kick 2, and was excited to reunite with Salman after six long years. Kabhi Eid Kabhi Diwali will be directed by Housefull 4 director Farhad Samji. The makers are yet to lock a female lead for the film. Kick, which was also directed by Nadiadwala, and starred Jacqueline Fernandez alongside Salman.

Director Sajid Nadiadwala, in a recent interview, revealed that he was working on the screenplay. He is in the process of finishing it and the makers plan to release the film in December 2021. Grand news, right?

Nadiadwala also revealed that he started writing Kabhi Eid Kabhi Diwali way before Kick 2, and was excited to reunite with Salman after six long years. Kabhi Eid Kabhi Diwali will be directed by Housefull 4 director Farhad Samji. The makers are yet to lock a female lead for the film.

Kick, which was also directed by Nadiadwala, and starred Jacqueline Fernandez alongside Salman.

Zaira molestation case: Rangoli hails her January 15, 2020 at 06:30PM

A 41-year-old man was convicted on Wednesday and sentenced to serve jail time by a Mumbai special court here for molesting actress Zaira Wasim in a Delhi-Mumbai flight in December 2017.

Pics: Sidharth celebrates b'day with fans January 15, 2020 at 06:39PM

Sidharth Malhotra made her big Bollywood debut with Karan Johar's 'Student of the Year' with Alia Bhatt and Varun Dhawan. After that, he was seen in many films like 'Kapoor & Sons', 'Ek Villian', 'Hasee Toh Phasee' and many more. Today, the actor turned a year older and his fans can't keep calm. Since morning they have been pouring in wishes on social media. Yesterday night gathered outside his residence to wish their favourite actor.

EXCLUSIVE: Varun Dhawan and Natasha Dalal to have summer wedding in Goa this year? January 15, 2020 at 05:33PM

If all goes well, we will see Varun Dhawan tying the knot with his long-term girlfriend, designer Natasha Dalal in May this year. While Varun had kept their relationship private for a couple of years, it came into the open when he started attending all major Bollywood events with Natasha. It was in one of the seasons of Koffee With Karan, that Varun finally spilled the beans about dating Natasha and his plans to marry her one day.

EXCLUSIVE: Varun Dhawan and Natasha Dalal to have summer wedding in Goa this year?

They have gone on holidays together and Natasha is much loved by Varun’s family, especially his parents, David and Lali and his close friends. And the wedding will definitely be a big, fat Punjabi wedding. Till now, the actor who has managed to keep his private life away from prying eyes, rang in the New Year with her and his own family at a Swiss resort. After posting romantic messages about Natasha, he celebrated it with Natasha and his friends Jacqueline Fernandez, Virat Kohli, Anushka Sharma, Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan.

Says a producer, “Apparently, Varun and Natasha are planning to get married in May this year. It will be a grand summer wedding, spanned over a week, with all the events including Mehendi, Sangeet and Reception—and mostly in Goa at a luxury hotel or beach resort, the way his brother Rohit had got married eight years ago to Jaanvi at Park Hyatt in Goa. A few Bollywood bigwigs have been informed to keep some dates between the second and third week of May for Varun and Natasha’s wedding free, though those dates too are being a closely guarded secret. But it won’t be a secret wedding like Deepika Padukone and Ranveer Singh. For Varun’s wedding, it will be band, baaja and baraat for Bollywood!”

Rohit’s wedding was a grand one where David’s friends turned up – including Ranbir Kapoor, Arjun Kapoor to his feet, Rishi and Neetu Kapoor, Sanjay and Manayata Dutt, Fardeen Khan, Anil Kapoor and many more. Varun’s one is expected to be one too, with all his (and David and Rohit's) Bollywood star friends, producers and directors expected to attend his wedding, from Sidharth Malhotra, and John Abraham, Karan Johar, Anil Kapoor and his family, Boney Kapoor, Arjun Kapoor, Ranveer Singh, Salman Khan and others. Lali, Natasha, Jaanvi are all sorting out the guest list. It’s a hush-hush plan which only a few close friends know about. For Rohit’s wedding, David’s wife Lally had already sent out e-invites asking people to block their dates from February 10 -12.”

The month of May is a crucial one for the Dhawan family. While Varun’s Street Dancer 3D releases this month, Coolie No.1 directed by David Dhawan is releasing on May 1. The source adds, “It’s a big and very important film for David, Varun and Rohit as they are producing it too with Vashu Bhagnani. They will pull out all the stops for the marketing and promotion of the movie from March onwards and once it releases, there will some time on everyone's hands to throw a wedding. Varun’s birthday is on April 24 and his wedding date may be announced on that day as it’s a special day. Though Varun has signed Shashank Khaitan’s comic thriller, Mr. Lele, which may start in March, he may get some time off in May, post the release of Coolie No 1. Apparently, Varun is working around those dates so he can take some time off and get married and then go for a honeymoon. Designer Manish Malhotra, who is very close to Varun and his family, may design his wedding outfit. Natasha is an extremely talented designer who owns Natasha Dalal Label which specialises in bridal outfits so she may design her own wedding one.”

There have been talk of Varun and Natasha’s wedding happening in 2020 as he has had a very busy last year. The school friends, who started dating each other when they were in their mid-20s and then realised that there were more than just good friends. Varun has always maintained that Natasha is his rock, anchor and the stabilizing factor in his life. Last year, there was buzz that the two had secretly gotten engaged in a private ceremony and they exchanged rings, the year before, with only family members being present. When there were reports of a December 2019 wedding, Varun had denied them saying he wasn’t getting married that year. A 2020 wedding seems more likely, given that Varun is ready to settle down.

Also Read: Varun Dhawan reveals he had a childhood crush on Shraddha Kapoor

Watch: Shahid enjoys late night kite flying January 15, 2020 at 05:57PM

Bollywood actor Shahid Kapoor recently returned back home post his injury on the sets of his next ‘Jersey’. The actor got some stitches and because of that, he had to take some time off from his shoot.

Shershaah: Makers unveil first look posters January 15, 2020 at 05:31PM

Today, Bollywood actor Sidharth Malhotra has turned a year older as he is celebrating his birthday. The handsome hunk even hosted a party for his friends from the industry last night. As it’s his birthday today, the makers of his next ‘Shershaah’ unveiled three posters of the film.

Taapsee & Ayushmann pose for a selfie January 15, 2020 at 05:48PM

Taapsee Pannu is one of the most talented actresses in Bollywood. The star never shied away from taking up challenging and unconventional roles. Her films tackle different subjects and social issues. The star is an avid social media user and often shares pictures and videos to keep her fans all updated regarding her whereabouts.

SRK to Akki, stars who used public transport January 15, 2020 at 05:05PM

Bollywood celebs are often spotted travelling in their fancy and luxurious cars. But even though they are celebrities, they sometimes tend to go out of their way and fulfill their wishes just like a mango man. There are a few actors in Bollywood who ditched their cars recently and opted to travel using public transport. Be it for film’s promotions or social cause, here are a few celebs from the recent past who travelled in public transport like a boss! Have a look:

करण जौहर ने शेयर किया 'शेरशाह' का पोस्टर, कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा January 15, 2020 at 06:35PM

बॉलीवुड डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। 'शेरशाह' करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

##

करण ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए जिसमें सिद्धार्थ वर्दी में जवानों के बीच नजर आ रहे हैं। करण ने लिखा कि, हम करगिल वॉर के हीरो के सम्मान में अपना सर झुकाते हैं और इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि देते हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कैप्टन बत्रा की शौर्य गाथा है। कैप्टनवॉर के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से भारत के इलाकों को बचाने में शहीद हो गए थे। उन्हें अपनी वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shershah first look| Siddharth Malhotra movies| Kargil War hero| Captain Vikram Batra biopic

ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण को पछाड़कर दिशा पाटनी बनी नंबर 1 ट्रेंडिंग एक्ट्रेस January 15, 2020 at 05:57PM

बॉलीवुड डेस्क. पिछले दिनों ट्विटर पर बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेसेज ने टॉप 3 में ट्रेंड किया। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक, दिशा पाटनी, प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में शामिल रहीं। बता दें कि लोकप्रियता में पहली बार दिशा ने प्रियंका और दीपिका को कड़ी टक्कर देकर उन्हें पीछे किया।


100 अंकों के साथ स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट पर दिशा ने नंबर वन स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर 98 अंकों के साथ प्रियंका रहीं और 84 अंकों के दीपिका ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यह आंकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गए हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बतातें हैं
युवाओं में इस वक्त दिशा की काफी चर्चा है। उनके हर एक पोस्ट पर युवाओं के आते रिएक्शन और एंगेजमेंट को देखकर साफ पता चलता है। उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। प्रियंका चोपड़ा के ट्विटर पेज पर तो ग्लोबली एंगेजमेंट देखी ही जाती है। वहीं दीपिका द्वारा 'छपाक' के प्रमोशन, जेएनयू की मीटिंग में मौजूदगी ने उनके ट्विटर पेज पर लोगों को एंगेज किया।

हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं। इनमें फेसबुक, ट्विटर, न्यूजपेपर्स, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disha Patani no. 1| Priyanka Chopra and Deepika Padukone| No. 1 actress

200 करोड़ रुपए के मेगाबजट में बनी फिल्म '83', रिलायंस ने दो फिल्मों में निवेश किए 450 करोड़ रुपए January 15, 2020 at 05:51PM

बॉलीवुड डेस्क. निर्देशक कबीर खान के इस साल दो मेगाबजट प्रोजेक्ट आ रहे हैं। एक अमेजन प्राइम पर वेब शो है जो आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ से ज्यादा का है। दूसरा टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर बेस्ड फिल्म '83' है। इस फिल्म के बजट की ऑफिशियल डिटेल सामने आ गई है।

प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने दैनिक भास्कर से खास मुलाकात में बताया की फिल्म का टोटल बजट 200 करोड़ है।मेकिंग में तकरीबन 160 करोड़ खर्च हुए हैं और मार्केटिंग के लिए 40 करोड़ का बजट है।

उन्होंने बताया कि यह सब शुरू से ही फिक्स्ड था। फिल्म ओवर बजट नहीं हुई है। हमें पता था कि इस तरह की मैग्नम ओपस में इतना खर्च जाना ही है। कबीर खान ने कमाल का काम किया है। ऑडियंस को विजुअल स्पेक्टेकल मिलने वाला है। पूरा पैसा रिलायंस का लगा है। दीपिका पादुकोण भी इसलिए प्रोड्यूसर के बोर्ड पर भी आईं और वे फिल्म में काम कर रही हैं। तकनीकी तौर पर उसे ब्रैंड वैल्यू के लिहाज से आना कहते हैं। उसके तहत पैसे इनवेस्ट करने जैसी बात नहीं होती है।'

शिबाशीष ने आगे कहा इस साल हमारे बैनर से ही दो बड़े बजट की फिल्में आ रही हैं। मार्च में 'सूर्यवंशी' और अप्रैल में '83'। दोनों फिल्मों को मिला दें तो 425 करोड़ से लेकर 450 करोड़ तक का इनवेस्टमेंट है। इनकी लागत का एक बड़ा हिस्सा हम डिजिटल, सैटेलाइट और स्क्रीन काउंट से निकाल चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसा कम ही मौकों पर होता है, जब बड़े बजट वाली फिल्में अपने दायरे में फ्लॉप हो जाएं, अगर उस बजट में भी लागत बहुत बढ़ जाए। या फिर तय डेट में शूट न हो पाए, दिक्कत तब होती है। 'सूर्यवंशी' की डेट शिफ्ट करने का फैसला हम सब का इकट्ठा था। रोहित शेट्टी, अक्षय ने साथ में बैठ ईद के बजाय मार्च में फिल्म लाने का फैसला किया।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
83 release| Surya Vanshi film| Reliance entertainment investment| Upcoming big budget films

अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 6 दिन में लगाया कमाई का शतक January 15, 2020 at 05:44PM

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म ने रिलीज के छठवें दिन यह आंकड़ा छुआ। वहीं, 'छपाक' पांचवे दिन 23.92 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही है।


अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 15.10 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। शनिवार को फिल्म ने 20.57 करोड़ और रविवार को 26.26 रुपए का बिजनेस किया था। इस लिहाज से फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही 61.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।

वहीं, रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 13.75 करोड़ और मंगलवार को 15.28 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में 90.96 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था।

'छपाक' कर रही औसत प्रदर्शन
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन जारी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के आंक़ड़ों के अनुसार मंगलवार को फिल्म ने केवल 2.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने पांच दिनों में कुल 23.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanhaji: The unsung warrior| Tanhaji box office| Ajay devgan movie| Tanhaji earned 100 crore rupees

दूसरी बार अक्षय के साथ काम कर रहे भोपाल के कैलाश तोपनानी, एक मॉडलिंग असाइंमेंट ने बदली लाइफ January 15, 2020 at 04:37PM

नाम कैलाश तोपनानी
उम्र 24 साल
कद 6 फीट
स्कूल मीठी गोविंदराम पब्ल्कि स्कूल भोपाल
कॉलेज बीएसएस कॉलेज, भोपाल

बॉलीवुड डेस्क. भोपाल, मध्य प्रदेश के कैलाश तोपनानी फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। अक्षय के साथ काम करने का यह उनका दूसरा मौका होगा। इससे पहले वे कजरिया टाइल्स के विज्ञापन में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। हाल ही में अपने गृह नगर पहुंचे तोपनानी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपने स्ट्रगल की कहानी शेयर की।

पहला ऑडिशन और दोस्त की मदद

कैलाश के मुताबिक, वे बैरागढ़ से एमपी नगर कोचिंग करने जाते थे। घर से उन्हें 50 रुपए मिलते थे, जो दोनों ओर का किराया होता था। एक दिन दोस्त के कहने पर वे होशंगाबाद रोड स्थित एक मॉल घूमने गए, जहां मॉडलिंग के ऑडिशन चल रहे थे। दोस्त ने उकसाया तो वे ऑडिशन देने तैयार हो गए, लेकिन उनके पास रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे नहीं थे। तब उसी दोस्त ने उनका रजिस्ट्रेशन कराया और किस्मत से वहां उनका सिलेक्शन भी हो गया।

कैलाश कहते हैं, "मुझे आज भी याद है कि उस दिन मैं लिफ्ट मांगते-मांगते घर पहुंचा था। क्योंकि दोस्त पहले ही जा चुका था। इसके बाद मैंने दोस्त के साथ जिम ज्वॉइन कर ली, जो घर से काफी दूर था। वहां दोस्त के साथ उसकी बाइक से ही जाता था। कुछ दिनों बाद जब उसने जिम छोड़ दी तो मेरी परेशानी बढ़ गई। लेकिन बॉडी बनते देख मैं अच्छा महसूस कर रहा था। इसलिए कभी लिफ्ट मांगकर तो कभी बस से जिम करने पहुंच जाता था। एक दिन डरते-डरते पापा के सामने मुंबई जाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बात समझी और इजाजत दे दी।"

सम्राट अशोक था पहला टीवी शो

कैलाश की मानें तो मुंबई में भी उन्होंने काफी संघर्ष किया। कई ऑडिशन दिए और फिर उन्हें पहला शो 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' मिला। इसमें उन्होंने विलेन बाहुबली बवंडर का रोल निभाया था। कैलाश ने टीवी पर 'इश्क में मरजावां, 'सूफियाना प्यार मेरा', 'इश्क सुभानअल्लाह', कुल्फी कुमार बाजेवाला' और 'गुड्डा तुमसे न हो पाएगा' जैसे सीरियल्स में नेगेटिव रोल निभाए। 'महाबली हनुमान' में उन्हें शत्रुघ्न का रोल करते देखा जा चुका है। वे गुलशन ग्रोवर के साथ भी एक फिल्म कर चुके हैं, जो नोटबंदी पर बेस्ड है। इन दिनों उन्हें कलर्स के शो 'छोटी सरदारनी' में शेरया के किरदार में नजर आ रहे हैं।

ऐसे मिली 'पृथ्वीराज चौहान'

कैलाश के मुताबिक, उन्होंने यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के लिए ऑडिशन दिया था, जिसके लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की ओर से उन्हें तीन बार बुलाया गया। लेकिन बदकिस्मती से वे सिलेक्ट नहीं हो सके। हालांकि, जब यशराज ने 'पृथ्वीराज चौहान' के ऑडिशन शुरू किए तो एक बार फिर उन्हें बुलाया गया और वे फिल्म में कास्ट कर लिए गए। कैलाश ने अपने किरदार का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन यह जरूर बताया कि वे फिल्म में मोहम्मद गौरी का रोल कर रहे मानव विज के साथ दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar New Movie | Kailash Topnani: Bhopal Kailash Topnani In Akshay Kumar Upcoming Movie 'Prithviraj Chauhan'

काजोल ने शेयर किया परिवार की महिलाओं का कोलाज, फैन्स बोले-एक साथ सारी सशक्त महिलाएं January 15, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है। इस तस्वीर में काजोल के अलावा उनकी मां तनुजा, स्वर्गीय नानी शोभना समर्थ और उनकी मौसी नूतन नजर आ रही हैं। काजोल ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''मैं इन लोगों से बनीहूं, सच्ची फेमिनिस्ट्स! #strongwomen #livelearnlove.”काजोल की इस पोस्ट पर उनकी बहन तनीषा ने कमेंट सेक्शन में कई इमोजी पोस्ट किए। वहीं, फैन्स भी तस्वीर की तारीफ करते हुए लिखा, मुझे यह तस्वीर बेहद पसंद आई,सही में सशक्त महिलाएं, एक अन्य यूजर ने लिखा, सच में प्रेरणादायी महिलाएं। एक और यूजर ने लिखा, सच बात है एक परिवार में सभी सशक्त महिलाएं।

30-40 के दशक में सक्रिय थीं शोभना समर्थ: काजोल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शोभना समर्थ नजर आ रही हैं। शोभना ने 1935 में 'निगाहें नफरत' से फिल्मों में कदम रखा था। उन्हें 1943 में आई फिल्म 'राम राज्य' में उनके द्वारा निभाए गए सीता के रोल के लिए याद किया जाता है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह डायरेक्टर भी थीं।9 फरवरी 2000 को उनका निधन हो गया था।


तनुजा ने खूब कमाया नाम: तनुजा 60 और 70 के दशक में काफी सक्रिय थीं। उन्होंने हाथी मेरे साथी, बंदिश, अनोखा रिश्ता, ज्वेल थीफ, जीने की रह सुहागन, स्वर्ग नरक जैसी फिल्मों में काम किया है। 2014 में उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था।तनुजा 76 साल की हैं और फ़िलहाल फिल्मों से दूर हैं।


नूतन ने भी दीं यादगार फिल्में: शोभना की दूसरी संतान नूतन भी फिल्मी इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। 60-70 के दशक में उन्होंने सुजाता, छलिया, मिलन, तेरे घर के सामने, सरस्वतीचंद्र, खानदान समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, उन्हें 1974 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 54 साल की उम्र में 1991 उनका निधन हो गया था।

काजोल की बात करें तो हाल ही में उन्हें फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में सावित्रीबाई मालुसरे के किरदार में देखा गया था। फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी मालुसरे का रोल निभाया। फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajol shared a collage,fans said - all the strong women together

Vids: When Salman ditched his cars for cycling January 15, 2020 at 03:30PM

Leaving his swanky cars behind, cycling is something that Salman Khan enjoys the most. Touted to be one of the fittest stars in Bollywood, Salman is often papped cycling to the sets, events and interviews. In fact, he is the first actor who started the trend of fitness and six-packs abs in the tinsel town. The actor doles major work out goals and his love for the same is quite evident on his social media profile. His official handle is filled with his work out videos and pictures and it will inspire you to hit the gym right away. His fitness regime is not just restricted to working out in the gym, he is often seen cycling on the Mumbai roads.

कार्तिक की ना के बाद रणबीर कपूर को लाने की तैयारी; अजय देवगन निभा सकते हैं करीम लाला का किरदार January 15, 2020 at 03:30PM

बॉलीवुड डेस्क. आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई का फर्स्ट लुक बुधवार को आ गया है। इसमें गंगूबाई का लव इंटरेस्ट कौन होगा, उस पर अब तक क्लैरिटी नहीं हो पाई है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पहले कार्तिक आर्यन के नाम पर विचार किया जा रहा था। हालांकि उस पर बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि कार्तिक ने नेगेटिव कैरेक्टर के चलते फिल्म से दूरी बना ली।

अपने प्रेमी के साथ गंगूबाई भाग कर मुंबई रवाना हुईं थीं, लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला। प्रेमी ने गंगूबाई को कमाठीपुरा में बेच जिस्मफरोशी के धंधे में ढकेल दिया था। खबरों के अनुसार रणबीर कपूर को उस रोल के लिए मनाया जा सकता है। रणबीर को भंसाली ने ही फिल्म 'सांवरिया' से ब्रेक दिया था।

उधर, फिल्म में गंगूबाई के अलावा एक और अहम रोल करीम लाला पर भी संशय बना हुआ है। अजय देवगन के बारे में कहा तो जा रहा है कि वे उस रोल को प्ले करेंगे, मगर अब तक उनकी ओर से भी ऑफिशियल हां का इंतजार है। हालिया बातचीत में भी उन्होंने बस इतना कहा कि बातें ही चल रहीं हैं।

गंगूबाई करीमलाला को भाई मानती थीं। इसी रिश्ते के चलते कमाठीपुरा में गंगूबाई की धाक जम गई थी। ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई कोठे में उसी से धंधा करवाती थीं, जिसकी मर्जी हो। करीम लाला के रोल के लिए ऋतिक रोशन ने ना कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gangubai Kathiyavadi| Kartik Aryan in film| Ranbir Kapoor lead male| Alia Bhatt in leading role

Saqib dedicates his shirtless pic to Ranveer January 15, 2020 at 01:46PM

Kabir Khan's sports drama has been the talk of the town since the announcement. The film is based on the Indian cricket team's iconic world cup win in 1983. The cast of the film has been sharing the individual posters of their characters on their respective social media handles.