Saturday, October 3, 2020

फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा- सीबीआई अभी भी लगा सकती है हत्या का चार्ज, बहन श्वेता बोली- प्रार्थना करें कि सच्चाई सामने आए October 03, 2020 at 07:36PM

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह की मानें तो अभिनेता की मौत से संबंधित एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट निर्णायक नहीं है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, "सीबीआई अभी भी अपनी चार्जशीट में मर्डर का चार्ज लगा सकती है।" एम्स ने सीबीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है।

सुशांत की बहन बोली- अब सबकी नजरें सीबीआई पर

एम्स की रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "विश्वास की परीक्षा तब होती है, जब आप टेस्ट के समय मजबूत और अडिग रह सकते हैं। मैं अपनी एक्सटेंडेड फैमिली से ईश्वर में विश्वास रखने और प्रार्थना करने का आग्रह करती हूं। प्रार्थना करें कि सच्चाई सामने आए। सबकी नजर सीबीआई पर है।"

सुशांत के कजिन ने कहा- वह आत्महत्या नहीं कर सकता

सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से हत्या की जांच नहीं हो सकती। उनके मुताबिक, सुशांत काफी बोल्ड थे और वे आत्महत्या नहीं कर सकते।

नीरज ने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर में जहर या रसायन नहीं पाए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन हमने तो यह नहीं कहा कि उन्हें जहर दिया गया था। हो सकता है कि उनका गला दबाया गया हो, मारकर लटका दिया गया हो , इसकी जांच होनी चाहिए। अगर यह आत्महत्या है तो यह जांच होनी चाहिए कि उन्हें ऐसा करने के लिए किसने उकसाया?"

फॉरेंसिक विभाग ने क्या कहा था

फॉरेंसिक विभाग के 7 डॉक्टर्स के पैनल को लीड कर रहे डॉ. सुधीर गुप्ता ने शनिवार को अपने स्टेटमेंट में कहा था, "मृतक के शरीर पर फांसी के अलावा कहीं जख्म के निशान नहीं हैं। इसका सीधा मतलब है कि यह खुदकुशी है, हत्या नहीं।"

इन पॉइंट्स के आधार पर हत्या की थ्योरी खारिज हुई:-

  1. चोट के निशान नहीं : सुशांत के शरीर पर गर्दन के अलावा कहीं चोट के निशान नहीं मिले।
  2. संघर्ष या हाथापाई नहीं: सुशांत के शरीर या कपड़ों पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले, जिनके आधार पर यह कहा जाए कि मौत से पहले उन्होंने किसी तरह का संघर्ष किया था। न ही हाथापाई के कोई निशान मिले हैं।
  3. जहरीला पदार्थ नहीं मिला : विसरा की जांच में बॉम्बे फॉरेंसिक लैब या ईएमएस की टॉक्सिकोलॉजी लैब को कोई जहरीला या नशीला पदार्थ नहीं मिला है।

रिया के वकील ने कहा- सत्यमेव जयते

एम्स की रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा, 'हम सीबीआई के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। रिया की ओर से हम लगातार यही कहते आ रहे हैं कि सत्य को किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकता। हम सिर्फ सत्य पर अडिग हैं, सत्यमेव जयते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को एम्स के फॉरेंसिक विभाग के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला क्लियर कट आत्महत्या का मामला है।

रेखा ने फिल्म करने से इंकार कर दिया लेकिन मंगलकामना में दे दी सोने की चेन, इंटरव्यू में बताया था- मैं दो ही चीजों के लिए तरस रही हूं October 03, 2020 at 07:26PM

रुपहले परदे की 'देवी' रेखा को दुनिया 'दीवा' के रूप में जानती है और उनके प्रशंसक उन्हें अक्सर किसी ना किसी पुरस्कार समारोह में देखने को आतुर रहते हैं। स्टार्स के एटीट्यूड को लेकर एक दिन मेरे साथ चर्चा करने के दौरान उन्होंने कहा था, 'जिस दिन रेखा ने रेखा जैसा बर्ताव करना शुरू कर दिया, वह दिन रेखा का आखिरी दिन होगा।' उन्होंने जोर देकर कहा था कि वे कभी नहीं बदलेंगी- 'कम से कम मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूं।' तब रेखा सपने देखने वाली थीं, बहुत ही संवेदनशील।

साल बीतते-बीतते दशकों में बदल गए। 'स्टारडम' ने कई उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन रेखा की मौलिकता वैसी ही बनी रही, जैसा उन्होंने वादा किया था। उनके जन्मदिन (10 अक्टूबर) पर मैं खास उपहारस्वरूप उनके साथ मेरी पुरानी स्मृतियों को एक स्मृतिग्रंथ के तौर पर पेश कर रही हूं।

उन्होंने ये कहकर रोक लिया कि बाहर काफी गर्मी होगी

बात 1977 की है। स्थान मुंबई का श्री साउंड स्टूडियो। मैंने रिपोर्टिंग करनी शुरू ही की थी। उस दिन मैं अपने कॉलेज से सीधे स्टूडियो पहुंच गई। थोड़ी हिचक के साथ मैंने उनके मेकअप रूम का दरवाजा खटखटाया। किसी ने दरवाजा खोला। उधर रेखा ने शीशे में से देखकर मुझे अंदर आने का इशारा किया। मैंने उन्हें बताया कि मैं यहां उनका इंटरव्यू लेने आई हूं। उन्होंने कहा कि अभी तो उन्हें तैयार होना है। लेकिन अगर बाद में थोड़ा वक्त रहा तो वे मेरे सवालों के जवाब देंगी। मैं जाने के लिए मुड़ी ही थी कि उन्होंने मुझे रोककर कहा कि बाहर काफी गर्मी होगी। मैं उनके ही कमरे में इंतजार कर सकती हूं।

पहली बार किसी स्टार को उसके चरित्र में ढलते देखा

मैं वहीं कोने में बैठकर मेकअप मैन को देखती रही। वह कभी उनके चेहरे पर गुलाबी तो आंखों पर काले रंग के शेड्स देता। मेकअप मैन का काम खत्म होने के बाद अब बारी हेयरड्रैसर की थी। उसने उनके लंबे बालों की कई चोटियां बनाईं और उन्हें आपस में गूंथकर एक बड़े-से जूड़े में बदल दिया। जूड़े पर सिल्वर कलर की छोटी-छोटी घंटीनुमा पिन लगा दिए जो जब-तब बज उठते। इसके बाद रेखा ने बंगाली साड़ी पहनी। यह मेरे लिए पहला मौका था जब मैं एक स्टार को उसके चरित्र में ढलते हुए देख रही थी, मंत्रमुग्ध होकर।

भावना सोमाया, जानी-मानी फिल्म लेखिका, समीक्षक और इतिहासकार

अच्छे खाने और कई घंटों की नींद के लिए तरसती थीं रेखा

रेखा एक ऊंची कुर्सी पर बैठ गईं। उनकी एक सहायिका ने उनके पैरों में पायजेब पहनाए। इसके बाद वे मेरी ओर मुखातिब हुई और बोलीं, 'मुझे सेट पर बुलावा आए, उससे पहले ही तुम फटाफट अपना इंटरव्यू पूरा कर लो।' मेरे पास रेखा के लिए उनके शूटिंग और फिटनेस शेड्यूल आदि से जुड़े बहुत ही सामान्य से सवाल थे।

उन्होंने बताया कि दो-दो, तीन-तीन शिफ्ट में काम करने के कारण उन्हें फिटनेस के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा, 'मैं इन दिनों बहुत ही कठोर डाइटिंग पर हूं और यह मेरे लिए बहुत ही कष्टदायक है। यहां ज्यादा वजन होना शाप के समान है और इससे जिंदगी छोटे-छोटे आनंदों से ही वंचित रह गई है। इन दिनों मैं दो ही चीजों के लिए तरस रही हूं- अच्छा खाना और कई घंटों की नींद। और मुझे ये दोनों ही नहीं मिल पा रही, उफ्फ!'

पब्लिसिस्ट ने मुझे रेखा से जुड़ा किस्सा सुनाया

थोड़ी ही देर में सेट पर से बुलावा आ गया और मैं बाहर आ गई। वहीं अचानक मेरी मुलाकात धीरेंद्र किशन से हुए। उन्होंने अपना परिचय रेखा के पब्लिसिस्ट के तौर पर करवाया। वे उधर ही जा रहे थे, जिधर मैं जा रही थी। उन्होंने मुझे घर तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया। धीरेंद्र किशन ने रास्ते में मुझे रेखा के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वे अपने होम प्रोडक्शन की एक फिल्म में रेखा को लेना चाह रहे थे और वे उन्हें लगातार टाल रही थीं।

गले से तिरुपति की सोने की चेन उतारकर दे दी

लगातार जोर देने पर एक दिन रेखा ने उन्हें अपनी कार में बैठाया और हेमा मालिनी के बंगले के बाहर छोड़ते हुए कहा, 'अगर तुम अपनी फिल्म पूरी करना चाहते हो तो हेमा मालिनी को साइन करो। मेरा कोई भरोसा नहीं।' किशन जब उनकी कार से उतरने लगे तो रेखा ने अपने गले में पहनी तिरुपति की सोने की चेन उतारकर उनके गले में डाल दी, उनकी मंगलकामना के लिए। किशन ने मुझसे कहा, 'बताओ, कौन सी दूसरी एक्ट्रेस ऐसा करेगी?'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Talking Point with Bhawana Somaaya Rekha Birthday special; Rekha refused to do the film but gave a gold chain to Mangalamnama, told in the interview - I am craving for only two things.

Sandip Ssingh on #CBIprobeforSSR October 03, 2020 at 06:14PM

The filmmaker, who had helped Sushant Singh Rajput’s family complete the formalities post his demise, talks to BT about the new development in the case

5 precious moments of Soha with her daughter October 03, 2020 at 07:03PM

Soha Ali Khan is an avid social media user who enjoys a huge number of fan following. While it’s been long that the actress has stayed away from the Bollywood spotlight, she has been making headlines with adorable pictures and videos of her daughter Inaaya Naumi Kemmu. Much like her cousin, Taimur, Inaaya too has dedicated fans and even fanclubs on the internet. Today, as Soha turned a year older and fabulous, here are five precious moments of the birthday girl with her daughter and we are all hearts for it! Photo credit: Soha / Kunal Khemmu Instagram

Here's how celebs got through quarantine October 03, 2020 at 07:30PM

An employee of a production house held by NCB October 03, 2020 at 05:59PM

As per the report in Times Now, an employee of a renowned production house has been held by the Narcotics Control Bureau. The agency has also seized 70 gm of drugs from the employee. Moreover, NCB probing the drug angle in the Sushant Singh Rajput death case has stumbled upon the names of some Bollywood celebrities who were in contact with arrested suspect Kshitij Prasad.

Hollywood newsmakers of the week October 03, 2020 at 04:30PM

Sushant died by suicide: AIIMS October 03, 2020 at 12:06PM

Actor Sushant Singh Rajput was not murdered. He died by suicide. This has been confirmed by the medical board constituted by the forensic medicine department of AIIMS. "It is a case of hanging and death by suicide," Dr Sudhir Gupta, chairperson of the medical board constituted to find out the manner and cause of death of Rajput

All eyes on HC over Rhea’s bail plea October 03, 2020 at 02:51PM

With the AIIMS panel ruling out murder as the cause of Sushant Singh Rajput’s death, all eyes are on Bombay high court which has reserved bail pleas of the actor’s girlfriend Rhea Chakraborty, her brother and three others, in a drugs case for judgment. The HC order is expected next week. Meanwhile, Mumbai Police said that many theories were floated, but now we stand vindicated.

‘Bell Bottom’ teaser to be out on Oct 4? October 02, 2020 at 10:50PM

The teaser of 'Bell Bottom' is likely to be 1-minute long. While the promo has already been designed, it is believed finishing touches are being given right now. Although the plan is to unveil the teaser on October 4, it might get delayed for a day or two because of the music and editing. But the ‘Bell Bottom’ teaser is releasing in the first week of October for sure.

Sutapa Sikdar’s post takes a dig at B'wood October 02, 2020 at 10:18PM

Sutapa Sikdar, wife of late actor Irrfan Khan, brings a new angle to the ongoing insider-outsider debate in Bollywood. She recently took to her Facebook handle to post a long note on the raging issue. However, she insisted her post has nothing to do with Sushant Singh Rajput's death.

12 घंटे में यूएस का बेस्ट सीलिंग बुक बना प्रियंका का मेमॉयर 'अनफिनिश्ड', एक्ट्रेस ने लिखा- उम्मीद है आपको बुक पसंद आएगी October 02, 2020 at 10:50PM

प्रियंका चोपड़ा की मानें तो उनका मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' महज 12 घंटे के अंदर यूएस में बेस्ट सीलिंग बुक बन गया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "12 घंटे से भी कम समय में हमें यूएस में नंबर 1 बनाने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि आपको बुक पसंद आएगी।

सालों पहले रख लिया था मेमॉयर का नाम

इससे पहले शुक्रवार को प्रियंका ने बुक का कवर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- मैंने इस मेमॉयर का नाम सालों पहले तब रख दिया था, जब इसे लिखना भी शुरू नहीं किया था।

20 साल से पब्लिक पर्सन होने के नाते, मेरे पास एक लंबी लिस्ट थी, जिसे मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर तरीके से जांचना था कि मैं कितनी अनफिनिश्ड हूं। लेकिन मेमॉयर लिखने में फनी चीज यह है कि आपको चीजों को अलग तरीके से देखना होता है।

इतनी सारी चीजों को समेटने के समय मैंने महसूस किया कि अधूरा होना मेरे लिए गहरा अर्थ रखता है और हकीकत में यह मेरी जिंदगी के ज्यादातर आम चीजों में से एक है।

##

वीडियो शेयर कर लिखा था- यह मेरी कहानी है

इससे पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए थे और कैप्शन में लिखा था, "हर मेरी कहानी है।" वीडियो में प्रियंका के बचपन से लेकर मिस वर्ल्ड बनने और फिर बॉलीवुड में संघर्ष कर अपना मुकाम बनाने के बाद हॉलीवुड तक के सफर को दिखाया गया था। प्रियंका ने अपनी और निक जोनास की शादी के बारे में भी बताया था।

##

आखिरी बार द स्काई इज पिंक में दिखी थीं

वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में प्रियंका को आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था। प्रियंका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थीं। फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम की भी अहम भूमिका थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra's memoir Unfinished becomes the best-selling book in US within 12 hours

Sushant Singh Rajput case, a complete look October 02, 2020 at 09:59PM

The Sushant Singh Rajput case has taken centre-stage once again after the forensic team of the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) submitted its report to the Central Bureau of Investigation (CBI). The team submitted its analysis of the post-mortem, autopsy and viscera reports and other photographic evidence gathered by the Mumbai police during their investigation.

SSR's sister Shweta reacts to AIIMS report October 02, 2020 at 09:23PM

The AIIMS panel recently submitted a conclusive report to the Central Bureau of Investigation (CBI) about the Sushant Singh Rajput’s death and ruled out all the theories of murder. Amidst all this, the late actor's sister Shweta Singh Kirti shared a throwback picture of Sushant and wrote, ‘We will win!’

Sushant Singh Rajput’s cook Neeraj says that the actor did not eat well after Disha Salian’s death October 02, 2020 at 08:48PM

Sushant Singh Rajput died by suicide on June 14 and the CBI has been investigating the case since over the past two months. Multiple agencies have been looking into the matter and are trying to find out if there is more to his death. Sushant has received immense love after his film Dil Bechara released post his demise. However, there were reports that his death was somehow linked to Disha Salian’s death which took place a week prior.

Sushant Singh Rajput’s cook Neeraj says that the actor did not eat well after Disha Salian’s death

Disha Salian died after falling off a high-rise building and the news of her being Sushant’s temporary manager was one of the reasons why their deaths were being linked. Sushant Singh Rajput’s cook, Neeraj, has now reportedly confirmed that the actor’s appetite was affected after he heard of Disha’s death. Neeraj spoke to a portal and said that Sushant had stopped eating properly after the news broke out, and none of his house staff members had had the opportunity to meet Disha Salian. Apart from not eating properly, Neeraj said that Sushant Singh Rajput did not look depressed but was a little upset with the news.

As for the allegations of Rhea Chakraborty firing several members of Sushant Singh Rajput’s house staff, Neeraj has denied those. Neeraj has reportedly said that it was Sushant Singh Rajput who gave her the same authority as him and asked the staff members to follow her orders. She would only scold them if there was a mistake in the household chores but they were not pressurized.

Also Read: Siddharth Pithani confirms that Sushant Singh Rajput did not meet Rhea Chakraborty a night before his demise

Siddharth Pithani confirms that Sushant Singh Rajput did not meet Rhea Chakraborty a night before his demise October 02, 2020 at 08:41PM

There have been multiple speculations regarding Sushant Singh Rajput’s death being a murder or a suicide. However, in her interview with Aaj Tak, Rhea Chakraborty had confirmed that she did not meet Sushant Singh Rajput after 8th of June when he asked her to leave since his sister was arriving at his house. The late actor’s death has been the talk of the tinsel town for the past 3 months and multiple agencies have been looking into it while covering all the major angles.

Siddharth Pithani confirms that Sushant Singh Rajput did not meet Rhea Chakraborty a night before his demise

A news report had said that Rhea Chakraborty met with Sushant Singh Rajput on the night of June 13. The report, needless to say, was lauded by Sushant’s sister, Shweta Singh Kirti on her social media who demanded answers from Rhea. However, Sushant Singh Rajput’s roommate, Siddharth Pithani has reportedly confirmed that the late actor did not meet Rhea Chakraborty on June 13.

As for Rhea Chakraborty, the actress is under judicial custody by the Narcotics Control Bureau for procuring drugs for Sushant Singh Rajput.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death Case: No signs of murder so far, confirms CFSL scientist

एम्स के पैनल ने सुशांत की हत्या की आशंका को खारिज किया, पैनल के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता बोले- यह क्लियर कट खुदकुशी का मामला है October 02, 2020 at 09:46PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 110 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में हत्या की आशंका से इनकार किया है। इंडिया टीवी से बातचीत में एम्स के फॉरेंसिक विभाग के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, 'यह क्लियर कट खुदकुशी का मामला है। सुशांत का मर्डर नहीं हुआ था।' हालांकि, अभी तक सीबीआई की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए 21 अगस्त को डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप में एम्स के पांच डॉक्टर्स की टीम बनाई गई थी। इसने 28 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम को विसरा में किसी तरह का जहर नहीं मिला।

कूपर हॉस्पिटल को नहीं दी गई क्लीनचिट
सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले मुंबई के कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को क्लीन चिट नहीं दी गई है। दरअसल, कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी। बाद में इसके तरीके पर सवाल उठे थे। सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था। यहां तक की मौत की टाइमिंग का भी जिक्र नहीं था। इसके बाद सीबीआई ने इसकी जांच एम्स से कराने का फैसला किया था।

मुंबई पुलिस की जांच में फाउल प्ले नहीं मिला था
करीब तीन महीने पहले मुंबई पुलिस ने भी विसरा रिपोर्ट जारी की थी। पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत का विसरा जांच के लिए कालीना फॉरेंसिक लैब को दिया गया था। लैब ने अपनी रिपोर्ट में दिवंगत अभिनेता के शरीर में किसी भी तरह का संदिग्ध केमिकल या जहर पाए जाने की बात से इनकार किया था।

रिया के वकील ने कहा- सत्यमेव जयते
एम्स की रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा, 'हम सीबीआई के ऑफिसियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। रिया की ओर से हम लगातर यही कहते आ रहे हैं कि सत्य को किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकता। हम सिर्फ सत्य पर अडिग हैं, सत्यमेव जयते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। - फाइल फोटो

Kareena flaunts her 5 months pregnancy glow October 02, 2020 at 08:49PM

Taking to her Instagram handle, Kareena Kapoor Khan shared a beautiful selfie with her fans this morning and her radiant look is sure to brighten up your day.

Tanushree on Payal Ghosh's case: I'm confused October 02, 2020 at 08:15PM

Ever since actress Payel Ghosh’s sexual harassment allegations against Anurag Kashyap have grabbed headlines netizens have started comparing actress Tanushree Dutta’s harassment case against veteran actor Nana Patekar to Paayel’s shocking allegations.

Shahid roots for Ishaan's ‘Khaali Peeli' October 02, 2020 at 08:16PM

Shahid Kapoor roots for brother Ishaan Khatter’s recently released film, ‘Khaali Peeli’. Taking to his Instagram handle, Shahid gives a shout-out to Ishaan and Ananya and requests all to go and watch the film.

Katrina preps up for her superhero films October 02, 2020 at 07:29PM

Abbas Zafar recently told a news portal that while he has temporarily shifted to Dubai to work on his superhero films, Katrina Kaif has already started prepping for the films.