Saturday, January 4, 2020

तमिल एक्टर विजय ने रजनीकांत को पीछे छोड़ा, एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस ली January 04, 2020 at 09:00PM

बॉलीवुड डेस्क.सुपरस्टार विजय तमिल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय को 'थलपथी 65' के लिए सन पिक्चर्स ने 100 करोड़ रुपए में साइन किया है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।इससे पहले मेगास्टार रजनीकांत सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार थे। उन्होंने पोंगल के मौके पर रिलीज होने जा रही 'दरबार' के लिए 90 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सन पिक्चर्स ने फीस का 50 फीसदी यानी 50 करोड़ रुपए फीस दे चुके हैं। फिल्म के लिए दो डायरेक्टरों के नामों पर विचार किया जा रहा है, लेकिन मेकर्स वेत्रीमारन के साथ काम करना चाहते हैं। वेत्रीमारन ने हाल ही में 'असुरन' जैसी सुपरहिट फिल्म डायरेक्ट की थी।

फिलहाल विजय फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ 'मास्टर' के लिए शूट कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं। यह पहला मौका है जब विजय और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tamil actor Vijay overtakes Rajinikanth, charges Rs 100 crore for a film

मेकअप आर्टिस्ट की समलैंगिक शादी में गोआ पहुंची कैटरीना, लिखा- दिल पर लिखो साल का हर दिन बेहतर January 04, 2020 at 09:09PM

बॉलीवुड डेस्क. कटरीना कैफ ने गोआ में अपने मेकअप आर्टिस्ट डेनियल की शादी में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ली हुई अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- दिल पर लिख दो साल का हर दिन बेहतर है। कटरीना के मेकअप आर्टिस्ट डेनियल की यह समलैंगिक शादी थी। उनके पार्टनरटायरॉन ब्रेगेंजा से हैं। गोआ में उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से फेरे लिए। इस दौरान कैट का डांस करता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ है।

जर्मनी में कर चुके हैं शादी : टायरॉन और डेनियल पिछले साल अगस्त में फ्रैंकफर्टजर्मनी में शादी कर चुके हैं। गोआ में उन्होंने मेहंदी, हल्दी, बारात जैसी रस्मों के साथ सात फेरे लिए।कैट ने दोनों को शादी की बधाई दी है। वहीं डेनियल ने भी अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं। डेनियल के पार्टनर टायरॉन क्रूज पर काम करते हैं और मुंबई में ही दो साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी।

##

बात कैट के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग पूरी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो : इंस्टाग्राम
Katrina kaif reached Goa for makeup artist's gay wedding, wrote- Write it on your heart that every day is the best day of the year
Katrina kaif reached Goa for makeup artist's gay wedding, wrote- Write it on your heart that every day is the best day of the year
Katrina kaif reached Goa for makeup artist's gay wedding, wrote- Write it on your heart that every day is the best day of the year

सेलेब्स के राजनीतिक मुद्दों पर बयान नहीं देने पर बोले सैफ अली खान और विद्या बालन January 04, 2020 at 07:14PM

बॉलीवुड डेस्क. इन दिनों देश में चल रहे हालात पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज द्वारा कोई बड़ा बयान नहीं देने का मुद्दा काफी चर्चा में है। शनिवार को दो एक्टर्स ने अलग अलग कार्यक्रमों में दिए बयानों से बताया कि पॉलिटिक्स के मामलों पर कोई राय क्यो नहीं देते।

मेरी जिंदगी है और मेरी आवाज है, तब इस्तेमाल करूंगी जब मेरा मन करेगा: विद्या बालन
एक कार्यक्रम में विद्या बालन ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि पता नहीं लोग एक्टर्स से हर मुद्दे पर बोलने की उम्मीद क्यों रखते हैं। अगर हमें किसी मामले पर कम जानकारी है तो हमने तय किया है कि हम उस बारे में कम बात करेंगे तो दिक्कत क्या है।

मैं सेट पर काम करती हूं, मेरे साथ 200 लोग काम करते हैं। अब अगर मेरे बयान से उन सभी पर असर पड़ेगा तो मुझे ही गिल्ट होगी। यह मेरी मेरी जिंदगी है और मेरी आवाज है, तब इस्तेमाल करूंगी जब मेरा मन करेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तो लोग मुझे समझ ही नहीं आते। इनमें से ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती। वे बस बयानबाजी करते हैं।

हम बोलते कुछ हैं समझा कुछ और जाता है: सैफ अली खान
सैफ ने बताया कि वे इस तरह के पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी राय क्यों नहीं देते। एक्टर ने कहा कि मैं अभी भी राजनीतिक गतिविधियों पर पुख्ता नजरिया बनाने की कोशिश कर रहा हूं। यही वजह है कि मैं अभी इस पर कोई राय रखना जरूरी नहीं समझता। भारत में पॉलिटिकल मुद्दों पर बोलते कुछ है और समझ कुछ और ही लिया जाता है। आप देख सकते हैं कि जिस तरह का माहौल बना हुआ है, ऐसे में अगर आप कुछ भी कहेंगे तो उसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा और कुछ लोग इसके मजे भी लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan and Vidya Balan said that why celebs did not give a statement on political issues

Exclusive: Riteish Deshmukh is making a biopic on Chhatrapati Shivaji Maharaj, reveals Ajay Devgn  January 04, 2020 at 06:58PM

Ajay Devgn is currently gearing up for the release of his upcoming period drama film Tanhaji: The Unsung Warrior. In the film, Ajay Devgn will be seen playing the titular role with Kajol as his wife. Ajay Devgn had also revealed that his production house will be rolling a series of period dramas. Recently, in a conversation with Bollywood Hungama, Ajay Devgn revealed that Riteish Deshmukh will be playing Chhatrapati Shivaji Maharaj in his next. 

Exclusive: Riteish Deshmukh is making a biopic on Chhatrapati Shivaji Maharaj, reveals Ajay Devgn 

 Ajay Devgn was asked who would he prefer to see play the role of Chhatrapati Shivaji Maharaj if a biopic were to be made on the Maratha ruler. Ajay was quick to respond with Riteish Deshmukh's name. He further revealed that he chose Riteish, as the actor is currently making a biopic on Shivaji Maharaj. However, the actor did not get into the details of the movie. 

Watch the full video here:


While Riteish Deshmukh has not made a formal announcement of the film, according to reports Genelia Deshmukh would be bankrolling the film. 

Meanwhile, actor Sharad Kelkar will be seen portraying the role of Chhatrapati Shivaji Maharaj in Tanhaji: TheUnsung Warrior. The film also has Rock On fame Luke Kenny as Emperor Aurangzeb and Saif Ali Khan as the antagonist Udaybhan Singh. The film will hit the theatres on January 10, 2020. 

Also Read: Ajay Devgn talks about working with Saif Ali Khan in Tanhaji – The Unsung Warrior 

कुशल पंजाबी की सुसाइड के नौ दिन बाद बोलीं पत्नी ऑद्रे, 'कुशल केयरलैस पिता थे, वे रिश्ते में भी असफल रहे' January 04, 2020 at 06:52PM

बॉलीवुड डेस्क. टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की सुसाइड के नौ दिनों बाद उनकी पत्नी ऑद्रे डोल्हन ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुशल एक केयरलैस पिता थे और वो अपना रिश्ता निभाने में भी असफल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कुशल को शंघाई में अपने और बेटे किआन के साथ रहने के लिए भी इनवाइट किया था। इसके साथ ही उन्होंने कुशल के खर्चे उठाने की भी बात कही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसके लिए मुझ पर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुशल अपनी फैमिली को लेकर सीरियस नहीं थे। वो एक केयरलैस पिता थे और उन्होंने कभी अपने बेटे के फ्यूचर के बारे में नहीं सोचा। मैंने किआन को कभी अपने पापा से बात करने से नहीं रोका। मैंने तो उन्हें साथ रहने के लिए इनवाइट भी किया था पर वो इसमें इंट्रेस्टेड नहीं थे। यहां तक कि मैंने उनके खर्चों का भी ध्यान रखा।' बता दें कि कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने इससे पहले बयान दिया था कि वो पत्नी से अलग होने और काम न मिलने के चलते डिप्रेशन में थे।

37 साल के कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर को सुसाइड किया था। वे अपने घर में सीलिंग फेन से लटके पाए गए थे।27 दिसंबर को कुशल का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kaushal Punjabi's wife Audrey, who spoke nine days after the suicide, 'Kushal was a careless father, he also failed in the relationship'

भारतीय फिल्म को 18 साल से नॉमिनेशन नहीं मिला, 37 साल पहले ‘गांधी' को मिला था बेस्ट पिक्चर का खिताब January 04, 2020 at 05:28PM

हॉलीवुड डेस्क. साल के पहले सिनेमा अवॉर्ड शो ‘गोल्डन ग्लोब’ का आयोजन 5 जनवरी को अमेरिका लॉस एंजिलिस स्थित बेवरली हिल्स में किया जाएगा।भारत में इसका लाइव प्रसारण 6 जनवरी सुबह 7:30 बजे से होगा। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे 77वें गोल्डन ग्लोब का आयोजन इस साल भी लॉस एंजिलिस स्थित बेवरली हिल्स में किया जा रहा है। दर्शक सेरेमनी का प्रसारण कॉमेडी सेंट्रल इंडिया, वीएच1 और कलर्स इनफिनिटी पर देख सकते हैं।

भारत की ओर से इस साल भी गोल्डन ग्लोबएक भी नॉमिनेशन नहीं है। आखिरी बार 2002 में मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग' बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज मोशन पिक्चर कैटेगरी मेंनॉमिनेट हुई थी। 37 साल पहले फिल्म ‘गांधी'इस खिताब को जीतने वाली आखिरी भारतीय फिल्म थी।

भारतीय फिल्में दो बार खिताब जीत चुकीं हैं

भारतीय फिल्मों ने अब तक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने में दो बार कामयाबी हासिल की है। पहली बार 1959 में वी शांताराम की ‘दो आंखें बारह हाथ' ने सैमुअल गोल्डविन इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके 24 साल बाद 1983 में रिचर्ड एटनबर्ग की फिल्म ‘गांधी' ने फॉरेन लैंग्वेज कैटेगिरी में बेस्ट मोशन पिक्चर का खिताब जीता था।

इसकेअलावा तीन भारतीय फिल्में अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन पा चुकी हैं। 1961 में आई सत्यजीत रे की ‘द वर्ल्ड ऑफ अपु' और 1981 में मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे' को फॉरेन लैंगवेज कैटेगिरी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

नेटफ्लिक्स को मिले सबसे ज्यादा 17 फिल्म नॉमिनेशन

इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा 17 कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है। नॉमिनेट की गईं कुल 5 बेस्ट फिल्मों में से तीन फिल्में ‘द आयरिशमैन', ‘मैरिज स्टोरी' और ‘द टू पोप्स' नेटफ्लिक्स स्टूडियो की हैं। इसके बाद एचबीओ स्टूडियो को 15 कैटेगिरी में नामित किया गया है।फिल्म के अलावा नेटफ्लिक्स ने टीवी सीरीज कैटेगिरी में भी 17 नॉमिनेशन्स अपने नाम किए हैं।

रिकॉर्ड पांचवी बार कार्यक्रम को होस्ट करेंगे रिकी गेरवेस

77वें गोल्डन ग्लोब कार्यक्रम को ब्रिटिश कॉमेडियन रिकी गेरवेस पांचवी बार होस्ट करने जा रहे हैं। इस मौके पर रिकी ने कहा कि एक बार फिर उन्होंने मुझे ऐसा ऑफर दिया, जिसे मैं मना नहीं कर पाया। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे आखिरी बार इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे।

पहली बार परोसा जाएगा शाकाहारी भोजन

रविवार को आयोजित होने जा रहे 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। खाने का पूरा मेन्यू केवल सब्जियों पर आधारित होगा। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की प्रेसिडेंट लॉरेंजो सोरिया ने बताया कि यह फैसला पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक की जगह कांच की बोतलों का उपयोग किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीरा नायर की मानूसन वे़डिंग (2002) गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट होने वाली आखिरी फिल्म थी।

गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन लिस्ट जारी, नेटफ्लिक्स को मिले सबसे ज्यादा 17 फिल्म कैटेगरी में नामांकन January 04, 2020 at 04:41PM

हॉलीवुड डेस्क.5 जनवरी 2020 को आयोजित होने जा रहे 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन जारी हो गए हैं। सोमवार को हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लॉरेन्जो सोरिया और बैरी एडलमैन ने 2020 के नॉमिनीज की फेसबुक लाइव पर घोषणा की। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने टीवी और फिल्म वर्गों में सबसे ज्यादा 34 नॉमिनेशन्स पाने में सफलता हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है किसी एक स्टूडियो को इतनी बड़ी संख्या में नॉमिनेशन्स मिले हैं।

साल 2020 में होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में एनिमेशन कैटेगरी में डिज्नी ने पांच में से तीन नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं। इनमें 'टॉय स्टोरी 4', 'फ्रोजन 2' और 'द लॉयन किंग' शामिल हैं। वहीं 'मैरिज स्टोरी' को सबसे ज्यादा 6 फिल्म नॉमिनेशन्स मिले हैं। इसके अलावा लियोनार्डो दि कैपरियो की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और रॉबर्ट डी निरो, अल पचीनो, जो पेस्की की 'द आयरिशमैन' पांच वर्गों में नॉमीनेट हुई है। जबकि हाल ही में बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई जोकिन फीनिक्स की 'जोकर' और 'टू पोप्स' को चार नॉमिनेशन्स मिले।


कैटेगरी नॉमिनेशन
बेस्ट मोशन पिक्चर - ड्रामा द आयरिशमैन,
जोकर,
मैरिज स्टोरी,
द टू पोप्स,
1917
बेस्ट मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी डॉलमाइट इज माय नेम,
जोजो रैबिट,
नाईव्स आउट,
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,
रॉकेटमैन
बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर - ड्रामा (एक्ट्रेस) सिंथिया इरीवो,
स्कारलेट जॉनसन,
साओर्स रोनेन,
चार्लीज थेरोन,
रिनी जेलवेगर,

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर - ड्रामा (एक्टर)
क्रिश्चियन बेल,
एंटोनियो बैंड्रियास,
एडम ड्रायवर,
जोकिन फीनिक्स,
जोनाथन प्राइस
बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस) एना डे आर्मस,
ऑक्वाफीना,
केट ब्लेंशेट,
बीनी फेल्डस्टीन
बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर) डैनियल क्रैग,
रोमन ग्रिफिन डेविस,
लियोनार्डो डी कैपरियो,
टैरोन ईगर्टन,
एडी मर्फी
बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर (एक्ट्रेस) एनेट बेनिंग,
लॉरा डर्न,
जैनिफर लोपेज,
मार्गोट रॉबी,
कैथी बेट्स
बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर (एक्टर) टॉम हैंक्स,
एंथनी हॉपकिन्स,
अल पचीनो,
जो पेस्की,
ब्रैड पिट
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर बॉन्ग जून हू (पैरासाइट),
सैम मैंडस (1917),
टॉड फिलिप्स (जोकर),
मार्टिन स्कोरसेस (द आयरिशमैन),
क्वेंटिन टैरेंटीनो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर बॉन्ग जून हू, हा जी वॉन (पैरासाइट),
एंथनी मैकॉर्टन (द टू पोप्स),
क्वेंटिन टैरेंटीनो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),
स्टीवन जिलियन (द आयरिशमैन),
नोआह बॉमबाश (मैरिज स्टोरी)
बेस्ट मोशन पिक्चर- एनिमेटेड फ्रोजन 2,
हाऊ टू ट्रेन योर ड्रेगन: हिडन वर्ल्ड,
द लॉयन किंग,
मिसिंग लिंक,
टॉय स्टोरी 4
बेस्ट मोशन पिक्चर- फॉरेन लैंग्वेज लेस मिजरेबल्स (फ्रांस),
पेन एंड ग्लोरी (स्पेन),
पैरासाइट (दक्षिण अफ्रीका),
पोट्रेट ऑफ ए लेटी ऑन फायर (फ्रांस),
द फेयरवेल (यूएसए)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- मोशन पिक्चर थॉमस न्यूमैन (1917),
डैनियल पैमबर्टन (मदरलैस ब्रूक्लिन),
एल्कजेंड्रे डेस्पले (लिटिल वीमन),
हिल्डर गुडनाडोटिर (जोकर),
रैंडी न्यूमैन (मैरिज स्टोरी)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर ब्यूटिफुल घोस्ट्स (कैट्स),
आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन),
इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2),
स्पिरिट (द लॉयन किंग),
स्टैंड अप (हैरियट)
बेस्ट टेलीविजन सीरीज - ड्रामा सक्सेशन,
बिग लिटिल लाइस,
द क्राउन,
किलिंग ईव,
द मॉर्निंग शो
बेस्ट टेलीविजन सीरीज- म्यूजिकल और कॉमेडी बैरी,
फ्लीबैग,
द कॉमिन्सकी मैथड,
द मार्वलस मिसेज मैसल,
द पॉलिटीशियन
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर द लाउडेस्ट वॉयस,
अनबिलीवेबल,
कैच-22,
चेरनोबिल,
फोस/वर्डन
बेस्ट पर्फोरमेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर- टेलीविजन (एक्ट्रेस) कैटलिन डेवर (अनबिलीवेबल),
जोई किंग (द एक्ट),
हैलन मिरन (कैथरीन द ग्रेट),
मैरिट वेवर (अनबिलीवेबल),
मिशेल विलियम्स (फोस/वर्डन)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर- टेलीविजन (एक्टर) सैम रॉकवेल (फोस/वर्डन),
क्रिस्टोफर अबॉट (कैच-22),
साशा बैरॉन कोहेन (द स्पाय),
रसेल क्रो (द लाऊडेस्ट वॉयस),
जेरड हैरिस (चेरनोबिल)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज- ड्रामा (एक्ट्रेस) जैनिफर एनिस्टन (द मॉर्निंग शो),
ओलिविया कॉलमैन (द क्राउन),
जोटी कॉमर (किलिंग ईव),
निकोल किडमैन (बिग लिटिल लाइस),
रीस व्हिटरस्पून (द मॉर्निंग शो)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज - ड्रामा (एक्टर) ब्रायन कॉक्स (सक्सेशन),
किट हैरिंगटन (गेम ऑफ थ्रोन्स),
रैमी मलिक (मिस्टर रोबोट),
बिली पोर्टर (पोस)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस) नताशा ल्योन (रशियन डॉल),
फोब वॉलर ब्रिज (फ्लीबैग),
क्रिस्टीना एपलगेट (डेड टू मी),
रशेल ब्रोसनन (द मार्वलस मिसेज मैसल),
कर्स्टन डंस्ट (ऑन बिकमिंग ए गॉड इन सैंट्रल फ्लोरिडा)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर) माइकल डगलस (द कॉमिन्सकी मैथड),
बिल हैडर (बैरी),
बैन प्लैट (द पॉलिटीशियन),
पॉल रूड (लिविंग विथ योरसेल्फ),
रैमी यूसफ (रैमी)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nomination list released, Netflix received the highest number of nominations in 17 categories
Nomination list released, Netflix received the highest number of nominations in 17 categories

नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रहीं दीपिका पादुकोण, मलाइका की सिफारिश के बाद मिली थी 'ओम शांति ओम' January 04, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 34 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में जन्मी दीपिका नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। उन्होंने 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे 25 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'ओम शांति ओम' के लिए एक डिजाइनर के कहने पर मलाइका अरोड़ा ने उनकी सिफारिश की थी?

फराह खान ने मांगी थी मलाइका से मदद

'ओम शांति ओम' की डायरेक्टर फराह खान अपनी फिल्म के लिए नया चेहरा तलाश रही थीं। उन्होंने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से मदद मांगी। फराह ने मलाइका से कहा कि वे उन्हें शाहरुख के अपोजिट किसी नई मॉडल का नाम सुझाएं। जब मलाइका ने इस बारे में अपने दोस्त डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स बताया तो उन्होंने दीपिका पादुकोण को फिल्म में कास्ट करने की सलाह दी। दीपिका ने उस वक्त वेन्डेल के लिए लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया था।

वेन्डेल रोड्रिक्स और दीपिका पादुकोण।

वेन्डेल रोड्रिक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में कहा था, "मैंने लैक्मे फैशन वीक का कलेक्शन दिखाया और यह दीपिका के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। फराह खान ने मेरी दोस्त मलाइका को शाहरुख के अपोजिट नए चेहरे की सलाह मांगी थी। उस वक्त फिल्म का वर्किंग टाइटल 'ओम शांति ओम' नहीं था। मैंने दीपिका का नाम सुझाया, जिन्हें तब मॉडलिंग में आए दो साल ही हुए थे। मलाइका को दीपिका पसंद आईं और उन्होंने उन्हें फराह खान को रिकमंड कर दिया।"

किस्मत और मौके का अहम रोल

दीपिका पादुकोण की मानें उन्हें 'ओम शांति ओम' दिलाने में किस्मत और मौके का अहम रोल रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं मुंबई आ गई। मेरी जिंदगी में अनिल आनंद थे, जिन्होंने मुझे इस दिशा में धकेला। अतुल कास्वेकर (फोटोग्राफर) पहले इंसान थे, जिन्होंने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे मुंबई आना चाहिए।"

दीपिका ने आगे कहा था, "फराह उस वक्त 'ओम शांति ओम' बना रही थीं और उन्हें न्यूकमर की जरूरत थी। वे किसी भी स्थापित अभिनेत्री को फिल्म में ले सकती थीं, लेकिन उन्होंने न्यूकमर को चुना। उन्होंने मेरे सभी विज्ञापन देखे और तय किया कि मैं रोल के लिए परफेक्ट हूं। तब वे मुझे जानती तक नहीं थीं। उन्होंने मुझे विज्ञापनों में देखा और शाहरुख के अपोजिट कास्ट करने का रिस्क ले लिया।"

नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रहीं

मॉडलिंग में आने से पहले दीपिका पिता प्रकाश पादुकोण की तरह ही बेडमिंटन में हाथ आजमा रही थीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "मैंने नेशनल लेवल तक बेडमिंटन खेला है। लेकिन बाद में अहसास हुआ कि मेरा दिल मॉडलिंग की ओर है। उस समय तक फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन मॉडलिंग के दो साल बाद मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे तो मैंने कहीं और जाने का इरादा छोड़ दिया। उस वक्त मैं 18 साल की थी।" दीपिका ने पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' कन्नड़ में की थी। हालांकि, उनकी मानें तो इससे पहले उन्हें 'ओम शांति ओम' ऑफर हो गई थी।

दीपिका की अगली फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिल्ली बेस्ड एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Birthday Special: Know How Bollywood Actor Deepika Padukone Entered She Entered films Om Shanti Om

हिमेश रेशमिया ने दिया था दीपिका को पहला ब्रेक, म्यूजिक वीडियो देख शाहरुख ने ऑफर की थी 'ओम शांति ओम' January 04, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की वजह से सुर्खियों में हैं जिसमें वह एक एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका में नजर आएंगी। नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर होने के बावजूद दीपिका ने मॉडलिंग की राह चुनी। कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद वह फिर फिल्मों में आईं। दीपिका ने 2006 में कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' के जरिए फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था। वहीं, 2007 में उन्होंने 'ओम शांति ओम' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन इससे पहले वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जिसकी वजह से उन्हें 'ओम शांति ओम' मिली और वह बॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

हिमेश रेशमिया ने दिया था ब्रेक:'ओम शांति ओम' से पहले दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक देने वाले हिमेश रेशमिया थे। उन्होंने दीपिका को अपने म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' में कास्ट किया था। हाल ही में जब दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए 'इंडियन आइडल 11' में पहुंचीं तो उन्होंने हिमेश को पहला ब्रेक देने के लिए धन्यवाद कहा। दीपिका ने कहा,'फराह खान और शाहरुख खान ने 'नाम है तेरा तेरा' म्यूज़िक वीडियो देखने के बाद ही मुझे उनकी फिल्म में कास्ट किया था। इसलिए मैं हिमेश सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया।'

हिमेश ने की दीपिका की तारीफ: इंडियन आइडल 11 में बतौर जज नजर आ रहे हिमेश ने दीपिका की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, 'दीपिका के समर्पण और पक्के इरादों ने ही आज उन्हें सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस बनाया है। इस गाने के ऑडिशन के लिए बहुत सारी लड़कियां आई थीं लेकिन दीपिका इनमें बेस्ट थीं और इसलिए उन्होंने वो मौका हासिल कर लिया था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाम है तेरा म्यूजिक वीडियो में हिमेश-दीपिका।
इंडियन आइडल 11 के मंच पर हिमेश-दीपिका।
दोनों ने म्यूजिक वीडियो नाम है तेरा को इंडियन आइडल 11 में रिक्रिएट किया।

HBD Deepika: Rare childhood pics of the diva January 04, 2020 at 04:30PM

Deepika Padukone is undoubtedly the top-notch actress of Bollywood in today's day and age. In the past couple of years, the actress has become a name to be reckoned with. She is one of the highest-paid actresses who enjoy unparalleled stardom. The kind of roles that she has portrayed and the way she has evolved as a performer in the past decade is commendable.

Here are the viral Instagram posts of the week January 04, 2020 at 04:00PM

Instagram has become a favourite spot for our dear celebs to connect with fans. Almost all the stars use social media and share the whereabouts with fans. Last week was the most happening week for B-town because of New Year's eve. Our social media timeline was flooded with some entertaining clicks and amazing videos. Be it Arjun Kapoor-Malaika Arora's kiss or Kareena Kapoor Khan, Anushka Sharma and Varun Dhawan's New Year celebration in Switzerland, we bring you the viral Instagram posts of the week.

PeeCee's New Year's bash pink gown costs THIS January 04, 2020 at 01:53PM

Priyanka Chopra is known for making fashion statements whenever she steps out for the event, be it an award night or a party! The actress welcomed the year 2020 with her hubby Nick Jonas at the Jonas Brothers' concert.

Photo: Alia cheers for Ranbir's football team January 04, 2020 at 01:31PM

Ranbir Kapoor often gets snapped playing football with his fellow actors at Mumbai grounds. The actor is also a co-owner of a football club and last night his team was playing a match against another team of the ongoing soccer tournament.

Deepika looks stunning in an all-orange outfit January 04, 2020 at 12:44PM

Deepika Padukone is currently busy promoting her upcoming film 'Chhapaak' and the actress is leaving no stones unturned to promote it on various platforms.

Photo: Richa Chadha stuns in a black monokini January 04, 2020 at 12:18PM

Ali Fazal and Richa Chadha have been giving major couple goals for a long time now. Recently, the actress ringed in her birthday with her beau and he had a sweet wish for his lady love.

'गुड न्यूज' ने दुनियाभर में की ग्रॉस 207 करोड़ रुपए की कमाई, ओवरसीज में किया 46 करोड़ रुपए का बिजनेस January 03, 2020 at 09:58PM

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार स्टारर 'गुड न्यूज' का बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। अक्षय के अलावा फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में ग्रॉस 207 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। 'गुड न्यूज' ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 161.90 करोड़ रुपए कमाए, वहीं ओवरसीज में 45.86 करोड़ रुपए की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस के अलावा इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है।

फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद भी गुड न्यूज का खासी तारीफ कर चुके हैं। राजीव के अनुसार यह एक बढ़िका कॉमेडी फिल्म है। दिलजीत के हनी बत्रा वाले किरदार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दिलजीत ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है और कॉमिक टाइमिंग को देखा जाए तो अक्षय से पीछे नहीं रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Good News' grossed Rs 207 crore worldwide, did business of Rs 46 crore in overseas

सेल्फी के हिंदी वर्जन के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर यूजर का हिंदी मतलब बताया, लिखा- जो ट्वीट लिखे, वो ट्वीखक January 03, 2020 at 09:02PM

बॉलीवुड डेस्क. सेल्फी का मजेदार हिंदी वर्जन देने के बाद अब अमिताभ बच्चन ने यह बताया है कि ट्विटर यूजर को हिंदी में क्या कहेंगे। उन्होंने इसे उदाहरण के साथ समझाया है और हंसते-हंसते आंसू निकल आने वाली इमोजी का इस्तेमाल भी किया है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जो लेख लिखे, वो लेखक। जो ट्वीट लिखे, वो ट्वीखक। हास्य रस से भिगोया हुआ...परिपूर्ण।"

शुक्रवार को बताया था सेल्फी का हिंदी वर्जन

अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि सेल्फी को हिंदी में क्या कहते हैं। उन्होंने लिखा था, "सेल्फी हिंदी वर्जन। व्यक्तिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र।" वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस साल 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'झुंड', 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Reveals The Funny Hindi Version Of Twitter User; Jo Lekh Likhe Wo Lekhak, Jo Tweet Likhe Wo Twikhak