Wednesday, May 6, 2020

Ranveer Singh is setting fitness goals May 06, 2020 at 06:27PM

Ranveer Singh is dedicated to the gym and this picture of his well-exercised body is all about goals. Showing off his toned muscles, Ranveer is snapped posing in a garage in this throwback photoshoot. Denims and jersey make for a perfect casual attire and his attitude will remind you of his care-free character from Sanjay Leela Bhansali’s ‘Ram-Leela’, wherein his entry scene had a shiftless sequence.

Tara ditches her diet amid lockdown May 06, 2020 at 05:57PM

Tara Sutaria who rose to fame for her stint in her debut film ‘Student of the Year 2’ has emerged as one of the most sought after newcomers. The young starlet seems to have won over the audience on social media as well. Apart from being a stellar actor, she is also a food lover. She often shares glimpses of hers binging on her favourites dishes.

When Sonam gave fashion advice to Deepika May 06, 2020 at 06:10PM

Sonam Kapoor owns the fashionista tag of Bollywood and rightly so, the actress has often surprised fans with her effortless style. From stylishly pairing a jacket with a saree to owning the international red carpet with her panache – Sonam Kapoor’s wardrobe is indeed steal-worthy. And here’s a throwback video of the actress doling out fashion tips to Bollywood celebrities. On a chat show when filmmaker Karan Johar asked Sonam to give fashion advice to Parineeti Chopra, Deepika Padukone, Vidya Balan and Alia Bhatt. In her unabashed manner, Sonam Kapoor voiced her advice.

Kartik and Ajay's films to get a sequel! May 06, 2020 at 05:54PM

Kartik Aaryan won hearts with his act in ‘Sonu Ke Titu Ki Sweety’ and Ajay Devgn swept ladies off their feet with his charming performance in ‘De De Pyaar De’. Gear up for some more of those fun moments as the producer of both the film, Bhushan Kumar, is enthusiastically working on sequels for both. “Yes, Luv Ranjan and I have a sequel in mind for De De Pyaar De,” Bhushan told Mumbai Mirror, while speaking about Kartik film he added, “We are definitely doing Sonu Ke Titu Ki Sweety 2, it’s a great franchise to take forward.”

Watch: Ranbir -Kat rehearsing for Jagga Jasoos May 06, 2020 at 05:36PM

Ranbir Kapoor and Katrina Kaif starrer ‘Jagga Jasoos’ was not a very memorable film, but here’s an entertaining BTS video of the couple. Having parted ways through the shoot of the film, this video of Ranbir and Katrina rehearsing for a popular song from the film is all things entertaining. In his fun element, Ranbir Kapoor continues grinning at the camera till the very end.

Arjun Rampal slams queue outside liquor stores May 06, 2020 at 05:17PM

Arjun Rampal recently posted a video of police officers trying to manage a crowd, supposedly outside a liquor shop. Slamming the queue Arjun wrote, “Please stop this. Outside liquor stores, as they have been opened. I urge the government to please stop this immediately. This is absolute chaos and there is no level of discipline being maintained, or any kind of social distancing. These guys deserve a thrashing, not drinking. #badmove #stopliquormenace”

Throwback: Ibrahim teases his sister Sara May 06, 2020 at 05:04PM

Amid the lockdown, celebrities are walking down the memory lane and are sharing beautiful throwback memories with their fans and followers on social media. Recently, Ibrahim Ali Khan took to his Instagram handle to share an adorable childhood picture with sister Sara Ali Khan. Through the snap, the star kid has revealed his playful face when bullies Sara.

EXCLUSIVE SCOOP: Ranbir Kapoor and Deepika Padukone to team up for Sanjay Leela Bhansali's Baiju Bawra? May 06, 2020 at 05:00PM

While the film industry has come to a halt, the producers, actors and directors are interacting with each other through video calls and getting things in order for the future. Multiple films are being planned at the moment and one of them is Sanjay Leela Bhansali’s ambitious period musical drama, Baiju Bawra. Bollywood Hungama has exclusively learnt that the celebrated director is in talks with Ranbir Kapoor and Deepika Padukone for the official remake of the 1952 film.

EXCLUSIVE SCOOP: Ranbir Kapoor and Deepika Padukone to team up for Sanjay Leela Bhansali's Baiju Bawra?

“Ranbir and Deepika make a pair to reckon with on screen and Bhansali wants to create magic on screen with the two actors. Talks are on, however neither of the two have signed the dotted lines yet,” revealed a source close to the development, adding further that the idea is to move away from the conventional pairing for Ranveer Singh and Deepika Padukone. “He will work with Ranveer again in the future, but he doesn’t want to repeat the pairing of the real life couple for the fourth consecutive time.”

Ranbir made his acting debut with Sanjay Leela Bhansali in Saawariya, which was a colossal disappointment, while Deepika has worked with the director in Ram-Leela, Bajirao Mastani and Padmavaat. Ranbir and Deepika, on the other hand, have worked together in two successful films – Bachna Ae Haseeno and Yeh Jaawani Hai Deewani, while their third collaboration, Tamasha, was a flop. “These are all early talks, which started before the lockdown, but with the entire calendar of actors going for a toss, it would be interesting to see how things shape up. Though Ranbir and Deepika will make for a formidable pair in a Bhansali film,” the source added.

Bhansali is currently working from home on the post production of his next directorial, Gangubai Kathiawadi with Alia Bhatt, which went on the floors in November last year. A lot of shoot still remains, and it will be resumed once the national scenario gets back to normal.

Also Read: Ranveer Singh and Alia Bhatt to reunite for Sanjay Leela Bhansali’s Baiju Bawra?

Bharat shares Rishi's pics from NY’s eve May 06, 2020 at 05:05PM

Rishi Kapoor passed away last week, leaving an irreplaceable void. While fans of the actor miss him dearly, his son-in-law Bharat Sahni recently shared a happy glimpse of Rishi Kapoor. Tagging it has a memory from New Year’s eve outing in 2010, Bharat Sahni’s posted candid clicks with Rishi Kapoor, Neetu Kapoor and Riddhima. “Beautiful memories #2010 #newyearseve Just before Samara was born,” he had captioned the post.

Gulshan mourns the loss of late Irrfan Khan May 06, 2020 at 04:30PM

In an exclusive interview with ETimes, Gulshan Grover opened up about being best friends, colleagues and competitors with the ace actor Irrfan Khan.

Jacqueline's quarantine diaries is unmissable May 06, 2020 at 04:30PM

HBD Amyra Dastur: Stunning pics of the actress May 06, 2020 at 03:30PM

Amyra Dastur is celebrating her 27th birthday on Thursday (May 7) and on the special occasion, check out some of her head-turning pictures in alluring outfits.

HBD Atharvaa: Lesser-known facts May 06, 2020 at 03:30PM

Fan proposes Raveena for marriage; her reply May 06, 2020 at 01:59PM

Raveena Tandon gave a funny reply to a fan who proposed to marry her in the next birth.

Cinematographer Nadeem Khan hospitalised May 06, 2020 at 01:42PM

Noted cinematographer Nadeem Khan has undergone brain surgery at a hospital here after he suffered a fall.

Kriti Kharbanda: In eyebrows ka kya karein May 06, 2020 at 01:14PM

Overgrown eyebrows are among the many repercussions of the lockdown, ask Kriti Kharbanda.

Ryan on infinite possibilities for 'Deadpool' May 06, 2020 at 01:04PM

'Deadpool' star Ryan Reynolds feels there's immense potential in the R-rated superhero franchise and says it will be "explosive" to have Deadpool in the Marvel Cinematic Universe.

Photos: Big B celebrates Navya's graduation May 06, 2020 at 12:42PM

"Such a positive happy attitude," legendary actor Amitabh Bachchan says for granddaughter Navya Naveli Nanda, who on Wednesday completed her graduation.

Video of Khushi rejects food made by Janhvi May 06, 2020 at 12:36PM

Janhvi Kapoor loves to keep her fans updated about her day-to-day activities through her social media posts. Now, due to lockdown, the actress has been spending quality time with her sister Khushi Kapoor and father Boney Kapoor. We have seen her sleeping on Khushi's lap, getting hair done by Khushi and more.

Arjun Kapoor on life after COVID-19 lockdown May 06, 2020 at 09:07AM

To kill the nationwide lockdown imposed to curb the spread of COVID-19, celebrities are taking to social media and exploring their quirky sides and learning new skills. We have seen them cooking, playing the piano, guitar, washing utensil, sweeping floor and more.

महिलाओं को बराबरी का हिस्सा दिलाना चाहती हैं भूमि , बोलीं- 'मेरे लिए सबसे अहम है इन्हें किरदारों में अच्छी तरह पेश करना' May 06, 2020 at 02:00PM

‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं भूमि पेडनेकर लगातार कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। ‘टॉयलेट’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बाला’, ‘सांड की आंख’ और ‘सोन चिरैया’ जैसी कई अलग-अलग फिल्मों के जरिए भूमि ने दमदार महिलाओं के किरदारों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है।

अपने किरदारों पर बात करते हुए भूमि ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘मेरे लिए सबसे अहम बात यह है कि मैं स्क्रीन पर महिला किरदारों को लोगों के सामने किस तरह प्रस्तुत करती हूं। सिनेमा में लोगों की सोच को बदलने की ताकत है और मुझे लगता है कि हम महिला किरदारों के जरिए समानता और स्वतंत्रता के संदेश को सभी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। मैंने हमेशा ऐसे ही किरदारों की तलाश की है और इन किरदारों को पर्दे पर पूरे दिल से निभाया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे किरदारों को निभाने का मौका मिला, जो हटकर थे और जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।’

भूमि सिनेमा के जरिए लोगों को इस बात का एहसास कराना चाहती हैं कि आज भी महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा हासिल नहीं है और उन्हें यह दर्जा हासिल होना ही चाहिए। वह कहती हैं, ‘मैं लगातार ऐसी महिलाओं की तलाश करती रहूंगी, जिनकी कहानियों को मैं पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि जब लोग ऐसी महिलाओं और उनकी जिंदगी, उनके संघर्ष, उनके दर्द, उनके सपने, और उनकी जीत को देखते हैं, तो इससे लोगों के नजरिए में भी बदलाव आ सकता है’।

आखिरी बार फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आ चुकी भूमि जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'दुर्गावती' के साथ-साथ, अलंकृता श्रीवास्तव की 'डॉली किट्टी’ और वो ‘चमकते सितारे' में लीड रोल में नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhumi Pednekar wants to get women an equal share in society with the best characters, said- 'The most important thing for me is to present these characters well'

मुंबई आने के बाद 8 साल तक घर बैठे रहे थे पंकज त्रिपाठी, अब इतना काम कि हो गए हैं परेशान May 06, 2020 at 01:35PM

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग पंकज त्रिपाठी दर्शकों के चहेते सितारे बन चुके हैं। लगातार हर साल पंकज 7 से 8 फिल्मों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंकज ने अपने एक्टिंग करियर से जुड़े कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिए हैं।

पहले दिए हुए ऑडिशन और अब के ऑडिशन में क्या फर्क है?

पिछले 4 सालों से किसी ने मेरा ऑडिशन नहीं लिया है। पहले मैं जब भी ऑडिशंस पर जाया करता था लोग मुझे अलग-अलग तरीके से किसी रोल को करने को कहते थे। मैंने कभी यह नहीं बताया कि मैं ट्रेंडएक्टर हूं या मुझे पता है कि किस रोल को कैसे करना है। लेकिन अब मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं कि पिछले 4 सालों में मैंने कोई ऑडिशन नहीं दिया है।

करियर का सबसे अजीब ऑडिशन कैसा था

मैं एक डॉन के किरदार के लिए ऑडिशन देने गया था जो 2:30 से 3 घंटे तक चला था। मुझे बताया गया कि मेरा मेकओवर करेंगे और ऐसा करेंगे और ऐसा शूट होगा। लेकिन जब रोल की बारी आई तब मुझे उस डॉन के सिपाही का रोल दिया गया। 12 घंटे में मुझे सिर्फ एक शब्द बोलना था 'हुह'। उस ऑडिशन को देते वक्त मुझे लग रहा था कि बहुत बड़ा रोल है यह और शायद ये मेरी जिंदगी बदल देगा पर शूटिंग करते वक्त सच्चाई पता चल गई।

नेगेटिव किरदार से पॉजिटिव रोल कैसे मिले

शुरुआत में मुझे सिर्फ नेगेटिव किरदारों के लिए ही चुना जाता था,शायद मेरा मेरा लुक वैसा है या मेरा चेहरा वैसा है। लेकिन 'मसान' मे मेरा सिर्फ 3 मिनट का रोले देखने के बाद लोग सोचने लगे कि क्या यह वही आदमी है जिसने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान का किरदार निभाया था।'मसान' और अश्विनी अय्यर तिवारी की पहली फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' से अचानक मेरे एक्टिंग करियर में यू टर्न आ गया। ये दो ऐसी फिल्मों है जिनके बाद मुझे अलग अलग तरह के रोल्स ऑफर होने लगे।

अब तक का सबसे मुश्किल किरदार कौन सा था

'सैक्रेड गेम्स' वेब सीरीज में मैंने गुरुजी का रोल निभाया था जो मेरे लिए वाकई बहुत मुश्किल था। पहले तो मैं ऐसे किसी गुरुजी को जानता नहीं हूं तो यह मेरे लिए किसी से रिलेट कर पाना बहुत मुश्किल था। दूसरा मुझे तो लगता है मेरे घर पर ही मुझे कोई फॉलो नहीं करता तो ऐसा दिखाना कि मैं गुरुजी हूं और मेरे अपने सारे फॉलोअर्स हैं। उस रोल को करते वक्त में हमेशा यही सोचा करता था कि इस किरदार को कैसे करूं कि सबको यकीन हो कि मैं ही गुरुजी हूं। उस रोले के लिए मैने अपनी दाढ़ी तक त्याग दी थी जो पहले कभी किसी किरदार के लिए नहीं की।

इतनी फिल्मों के साथ लाइफ कैसे करते हैं मैनेज

सच कहूं तो मैं खुद बहुत परेशान रहता हूं। मैंने खुद ही इतना सारा काम ले लिया है कि अब मुझे लगता है कि मुझे अपने काम को थोड़ा कम कर देना चाहिए। अभी लॉकडाउन है इसलिए मैं अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता पा रहा हूं वरना उनके साथ समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है। अब मैंने खुद सोचा है कि साल में तीन या चार फिल्में किया करूंगा। थोड़ा फैमिली को समय दूंगा थोड़ा सेहत को समय दूंगा।

डेट्स के लिए कितनी फिल्में ठुकरानी पड़ती हैं

ऐसा कई बार हुआ है कि मुझे फिल्म मेकर्स को मना करना पड़ता है क्योंकि मेरे पास डेट्स अवेलेबल नहीं रहती है और कई बार ऐसा होता है की अच्छी-अच्छी फिल्में भी मुझे छोड़ नहीं पड़ती है। 365 दिन है और 365 दिन ही काम कर सकता हूं उससे ज्यादा तो नहीं कर सकता। मुझे किसी फिल्म को छोड़ने का मलाल नहीं है, लेकिन हां कई बार मुझे अच्छे प्रोजेक्ट को मना करना पड़ा है।

अपकमिंग फिल्मों के लिए कैसा महसूस करते हैं

मैं अपनी आगामी सारी फिल्मों के लिए बहुत उत्सुक हूं चाहे वह '83' हो या 'गुंजन सक्सेना' हो या वेब सीरीज 'मिर्जापुर पार्ट 2' हो सभी रोल के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

चंदन रॉय सान्याल बोले- ऋषि और इरफान दोनों मुझ पर बहुत भरोसा करते थे, 'कमीने' के लिए आज भी तारीफ मिलती है May 06, 2020 at 01:30PM

‘जज़्बा’, 'मंटो’, ‘रंग दे बसंती’, ‘कमीने’, ‘फालतू’, ‘डी-डे', ‘जब हैरी मेट सेजल’, 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में छोटे-बड़े किरदार निभा चुके चंदन रॉय सान्याल जल्द ही वेब सीरीज 'काली-2' में नजर आएंगे। इससे कुछ ही वक्त पहले उनकी एक अन्य वेब सीरीज 'ढीठ पतंगे' भी रिलीज हुई है।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काफी अच्छा है।वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए चंदन ने कहा, 'हां इस लॉक डाउन में सिनेमा थिएटर तो बंद ही हो गए हैं। उम्मीद करते हैं जल्द ही खुल जाए।

फिलहाल ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की सक्रियता बढ़ गई है और ऑनलाइन जो वेब सीरीज रिलीज हो रही है, उन्हें फायदा मिल रहा है। यही फायदा 'काली 2' को भी मिलेगा, क्योंकि ऑनलाइन के सब्सक्राइबर डबल हो गए हैं। मुझे लगता है कि लगभग साल भर तक तो फ्यूचर यही है। सभी दर्शक यही मनोरंजन चाहेंगे।'

Q.'ढीठ पतंगे' को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है?

चंदन- 'इसकी कहानी और सह-कलाकारों के अभिनय को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें मैंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। उसके लिए जो रिस्पांस मिल रहा है, उतने की अपेक्षा नहीं थी। कई स्टार्स दोस्त ने कहा कि आप जिस तरह से चरित्र में ढल जाते हैं, वह काबिले तारीफ है। ऐसा लगता है कि हर किरदार के लिए गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हो। यह सुनकर अच्छा लगा।'

Q.लॉक डाउन में कौन-सा काम करना नापसंद है?
चंदन- 'मैंने नया घर लिया है। इस घर में शिफ्ट हुए अभी सवा साल ही हुए हैं। व्यस्तता के चलते घर पर ज्यादा रह नहीं पाया हूं। पहली बार इतना वक्त घर पर बिता रहा हूं, सो अच्छा लग रहा है। वैसे तो मुझे साफ-सफाई, बर्तन धोना, झाडू-पोंछा और कुकिंग करना... सभी काम पसंद है, लेकिन जो नापसंद है, वो है अलमारी साफ करना और बेडशीट बदलना। अलमारी साफ करते वक्त हमेशा लगता है कि मेरी एक शर्ट गायब है, जबकि बेडशीट बदलते वक्त लगता है कि एक तरफ कम और दूसरी तरफ ज्यादा हो जा रहा है, जो बिल्कुल पसंद नहीं आता है।'

Q.आप और सिद्धार्थ मल्होत्रा भोजपुरी में बतियाते थे। सच है?
चंदन- 'जी ये बात सच है। यह फिल्म बनते-बनते कई महीने लग गए थे। इस दौरान हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फिर तो एक-दूसरे को बाबू-बाबू कहकर बुलाने लगे। हमारी जुबान पर भोजपुरी ऐसी चल गई कि रिहर्सल से लेकर खाने की टेबल तक भोजपुरी में बातें होती थीं। हम दोनों तो काफी एंजॉय कर रहे थे। मगर हमें बतियाते देखकर कुछ लोग मुंह ताकते रह जाते थे।'

Q.परिणीति चोपड़ा के साथ कैसा अनुभव था?
चंदन- 'उनके साथ मेरे ज्यादा सीन नहीं थे। फिर भी जितना वक्त साथ में गुजारा, उसमें उन्हें हंसाता रहता था। वे यही कहती थीं कि तुम दूर रहो, पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते हो, मेरी हंसी छूट जाती है। उनके साथ काफी मस्ती करता रहता था।'

Q.आपकी चर्चित फिल्म 'कमीने' की कोई खास बात?
चंदन- 'उस समय तो हर किसी से अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही थी। लेकिन इस फिल्म को कई साल हो गए हैं और आज भी इसके लिए मैसेज आते रहते हैं। निर्देशक विशाल भारद्वाज जी से पहली बार मिलना और उनका चरित्र के बारे में समझाना, उसके बाद कैमरे के सामने पूरे समर्पण भाव से रोल को निभाना आज भी याद है। विशाल जी जैसा कहते गए, मैं आंख मूंदकर वैसा करता गया। शाहिद कपूर से इसी सेट पर मित्रता हुई और आज भी उनसे बात होती है।'

Q.आगे कौन सेप्रोजेक्ट्स हैं ?
चंदन- 'प्रकाश झा निर्देशित 'आश्रम' वेब सीरीज के अलावा दो बंगाली फिल्में कर रहा हूं। इसके अलावा कुछ प्रोजेक्ट और भी हैं, पर उन पर अभी बात नहीं कर सकता।'

Q.आपने फिल्म 'डी-डे' में इरफान और ऋषि के साथ काम किया, उनकी कोई याद?
चंदन- 'दोनों मुझ पर बहुत विश्वास करते थे। बहुत इंस्पायर करते थे। 'डीडे' करने के बाद एक बार जावेद जाफरी के घर पार्टी थी, जहां इरफान खान से मुलाकात हुई। तब वे सबके सामने मेरे अभिनय की तारीफों के पुल बांधने लगे। दोनों का जाना बहुत बुरा लगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चंदन रॉय सान्याल ने साल 2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।