Saturday, December 14, 2019

अपनी पहल 'सो पॉजिटिव' के लिए सम्मानित हुईं अनन्या पांडे, मिला 'मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रैंड अवॉर्ड' December 14, 2019 at 08:43PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उनकी पहल 'सो पॉजिटिव' के लिए 'मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रैंड अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड रिसीव करने के बाद अनन्या ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। यह एक बहुत छोटा सा कदम है जो मैंने और मेरी पूरी टीम ने उठाया है। यह अवॉर्ड उन सभी युवाओं को समर्पित है, जो सोशल मीडिया बुलिंग का सामना करते हैं।'

सो पॉजिटिव से अनन्या सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले लोगों को मानसिक रूप से संबल प्रदान करने के साथ ही उन्हें प्रोफेशनल ट्रीटमेंट भी अरेंज करवाती हैं। इसके जरिए वे सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ मुखर हैं।

कुछ समय पहले लखनऊ के कॉलेज पहंची अनन्या ने कहा था किसो पॉजिटिव कैंपेनमेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इससे मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है मैं उससे बेहद खुश हूं। वो अपने कैंपेन के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। इस कैंपेन के तहत वो सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग और बुलिंग को सकारात्मक व्यवहार से हराना चाहती हैं।

उन्होंने कहा- 'सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां मुझे बहुत प्यार मिलता है। मैं अपनी रियल दुनिया इसके जरिए दिखाना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि वो मेरे अनफिल्टर्ड वर्जन को देखें। मैं नहीं चाहती कि आप में से कोई भी यह महसूस करे कि हमें सोशल मीडिया पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें ट्रोल किया जाएगा। हां वहां अपनी प्राइवेसी जरूर बनाए रखनी चाहिए। अकाउंट सेफ्टी भी जरूरी है।' हाल ही में उनकी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अलावा भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन लीड रोल में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ananya Pandey honored for her initiative 'So Positive', got 'Most Promising Brand Award'

एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ का मुंबई में निधन, 'शोले' और 'गर्म हवा' में आ चुकी हैं नजर December 14, 2019 at 08:06PM

बॉलीवुड डेस्क. 1970-80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों का जाना माना चेहरा रहीं गीता सिद्धार्थ का निधन हो गया है। बीते शनिवार को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। साल 1972 में फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाली गीता 'गर्म हवा', 'परिचय', 'त्रिशूल','शोले' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने चार दशक लंबे करियर में बलराज साहनी, जीतेंद्र, जया भादुड़ी जैसे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है।

गीता और सिद्धार्थ काक

एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1972 में आई गुलजार निर्देशित परिचय से किया था। इस फिल्म में उनके अलावा जीतेंद्र मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्माण वी के सोबती ने किया था। दिवंगत एक्ट्रेस को साल 1973 में आई एमएस सत्यू की फिल्म 'गर्म हवा' के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस और समाजसेविका रहीं गीता ने टीवी होस्ट और डॉक्यूमेंट्री मेकर सिद्धार्थ काक से शादी की थी। उनकी बेटी अंतरा भी डॉक्यूमेंट्री मेकर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Geeta Siddharth dies in Mumbai, seen in 'Sholay' and 'Garm Hawa'

बढ़ते महिला अपराधों पर सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- अब कोई भी भारत की बेटी नहीं बनना चाहेगा December 14, 2019 at 07:22PM

बॉलीवुड डेस्क. इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे करने जा रहीं सोनाक्षी सिन्हा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से खासी नाराज हैं। एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई भी भारत की बेटी नहीं बनना चाहता। इतना ही नहीं उन्होंने निर्भया मामले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार बार रिपीट क्यों हो रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस सलमान खान के साथअपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

देश में लगातार सामने आ रही बलात्कार और यौन हिंसा की खबरों पर सोनाक्षी ने कहा कि पता नहीं ऐसे लोगों की क्या सोच होती है, यह सब बहुत ही भयंकर है। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी लड़कियां सेफ नहीं हैं, अगर ऐसा ही रहा तो अब कोई भी देश की बेटी नहीं बनेगी। वहीं महिला सशक्तिकरण को लेकर उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है औरतें अपने हक के लिए हर क्षेत्र में आवाज उठाने लगी हैं।

"जो देवी की तरह पूजी जाती हैं, उन्हें हक के लिए लड़ना पड़ता है"
सोनाक्षी ने बताया कि हमारे देश में लड़कियों को देवियों की तरह पूजा जाता, लेकिन हैरानी की बात है देवियों को ही अपने हक के लिए लड़ना पड़ता है। उन्होंने हैदराबाद कांड पर भी जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए निर्भया मामले को हुए सात साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की भयानक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश में इन घटनाओं के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं तो यह सब बार-बार क्यों हो रहा है।

गौरतलब है कि सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कई फीमेल लीड किरदार निभाए हैं। वे 'अकीरा', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'नूर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वुमन सेंटरिक फिल्मों के टैग पर उन्होंने कहा था कि मैं चाहती हूं कि एक फिल्म को फिल्म की तरह ही देखा जाना चाहिए, क्योंकि जब सलमान खान या अक्षय कुमार फिल्म बनाते हैं तो कोई नहीं कहता कि यह मेल सेंटरिक फिल्म है। फिल्म 'खानदानी शफाखाना' को लेकर उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस फिल्म को महिला द्वारा लीड किरदार निभाई गई फिलम बुलाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonakshi Sinha speaks on rising female crimes - no one would want to be the daughter of India now

11 साल की उम्र में ही सुपरस्टार बन गईं थीं एमा वॉटसन, 'हरमॉइनी' के किरदार के लिए आठ बार ऑडिशन दिया December 14, 2019 at 06:20PM

हॉलीवुड डेस्क. हैरी पॉटर में एमा वॉटसन ने हैरी की बेस्ट फ्रेंड और एक समझदार स्टूडेंट का किरदार निभाया था। फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी उन्हें पढ़ाई का बहुत शौक है। फिल्मी करियर में व्यस्त होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि ज्यादा ध्यान दिया। एमा ने बहुत छोटी उम्र में ही अपने जुनून को पहचान लिया था और इसके लिए वे खूब मेहनत भी करती रहीं। आखिर उन्हें एक बड़ा अवसर मिल ही गया जिसका फायदा उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित करके उठाया। नतीजा ये हुआ कि आज वे दुनिया की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। क्रिसमस पर फिल्म 'लिटिल वुमन' रिलीज होगी।

एमा वॉटसन का जन्म फ्रांस की राजधानी पेरिस में 15 अप्रैल 1990 को हुआ था। उनके माता-पिता दोनों ही पेशे से वकील हैं। उनका एक छोटा भाई भी है। एमा जब केवल 5 साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था और उनकी मां उन्हें और उनके भाई को लेकर इंग्लैंड चली गईं थीं। हालांकि वीकेंड्स के दौरान एमा अपने पिता से मिलने भी जाया करती थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Emma Watson, who became a superstar at the age of 11, auditioned eight times for the role of 'Harmoini'

शाहिद कपूर ने चंडीगढ़ में शुरु की फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो December 14, 2019 at 06:05PM

बॉलीवुड डेस्क. खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे एक्टर शाहिद कपूर ने सेट पर वापसी कर दी है। शाहिद ने फिल्म की पूरी टीम के साथ 'जर्सी' के लिए चंडीगढ़ में शूटिंग शुरु कर दी है। फिल्म 'जर्सी' तेलुगु फिल्म का रीमेक है जिसे फिल्म पंडितों द्वारा काफी सराहा गया था। फिल्म में शाहिद के अलावा उनके पिता पंकज कपूर, मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

एक फेल्ड क्रिकेटर के सफल होने की कहानी 'जर्सी' अगले साल 28 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी हिट 'कबीर सिंह' देने वाले शाहिद कपूर। वहीं उनके पिता पंकज कपूर फिल्म में उनके मेंटर की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। खास बात है कि फिल्म का तेलुगु वर्जन बनाने वाले गौतम तिन्नानौरी ही हिंदी फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं।

शाहिद कपूर को कास्ट करने पर गौतम ने कहा था कि "मेरी फिल्म 'जर्सी' को हिंदी में भी बनाने और नेशनल ऑडियन्स तक ले जाने की चाहत थी। हिंदी दर्शकों तक इसे भेजने के लिए शाहिद कपूर से बेहतर कोई विकल्प नहीं था"। 'जर्सी' के हिंदी वर्जन को अल्लु अरविंद, अमन गिल, दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahid Kapoor started shooting for 'Jersey' in Chandigarh, shared photos on Instagram

Watch: Armaan-Anissa's Roka ceremony December 14, 2019 at 05:33PM

It was time to kick off celebrations for the Kapoor family as Armaan Jain and fiancé Anissa Malhotra hosted a grand roka ceremony on Saturday night.

फिल्म में दिखेगी दो भाइयों के बीच की महाभारत, अरबाज के साथ झगड़े का सीन शूट कर नम हो गई थीं सलमान की आंखें December 14, 2019 at 03:48PM

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण) . सलमान खान की 'दबंग 3' में मूल कहानी खनन माफिया की है। इसमें भाइयों की महाभारत भी देखने को मिलेगी। चुलबुल पांडे (सलमान खान) की तरक्की देख उसका भाई मक्खनचंद उर्फ मक्खी पांडे भी बड़ा आदमी बनने का सपना देखने लगता है। लेकिन इसके लिए वह सीधा रास्ता चुनने की बजाय शॉर्टकट अपनाता है। यह बात चुलबुल पांडे को इतनी अखरती है कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है।

सीन फिल्माते वक्त नम थीं सलमान की आंखें

सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि कहने को तो दोनों भाइयों के बीच फिल्माया गया यह हिस्सा महज फिक्शन था। लेकिन सीक्वेंस फिल्माने के बाद सलमान की आंखें नम थीं। वे रियल लाइफ में अपने भाइयों और पूरे परिवार से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। शूट के दौरान भाई से लड़ने-भिड़ने की कल्पना मात्र भी उन्हें अजीब सी फीलिंग दे गई थी।

रामसुजान सिंह के साथ काफी छनती थी

सलमान के व्यवहार के बारे में सेट पर मौजूद बाकी लोगों से और भी जानकारी मिली। वह यह कि साथी कलाकारों में सलमान की रामसुजान सिंह के साथ काफी छनती थी। सलमान उनके साथ वैनिटी, खाना और बाकी लॉजिस्टिक भी शेयर किया करते थे। इसकी ताईद फिल्म में हवलदार चौबे जी का रोल प्ले करने वाले रामसुजान सिंह ने खुद की।

'सलमान जितने बड़े स्टार, उतने नेकदिल इंसान भी'

रामसुजान सिंह ने खास बातचीत में बताया, "सलमान जितने बड़े स्टार हैं, उतने ही नेकदिल इंसान भी हैं। जिसे एक बार दिल से अपना मान लेते हैं, उसका साथ वे फिर कभी छाड़ते ही नहीं। मिसाल के तौर पर पिछले दोनों पार्ट में चुलबुल पांडे के साथ हवलदार चौबे जी, तिवारी जी व एक और कांस्टेबल की डांस सीक्वेंस थी। लेकिन तीसरे पार्ट में यह नहीं था। जब भाई को यह बात पता चली तो उन्होंने कोरियोग्राफर से कहकर उन तीनों कैरेक्टर्स को भी डांस में शामिल करवाया।

कलाकारों को कंफर्टेबल करने आजमाते हैं सारे तरीके

अपने साथी कलाकारों को कंफर्टेबल करने के लिए सलमान सारे तरीके आजमाते हैं। रामसुजान एक और उदाहरण देते हैं कि 'दबंग 3' में एक सीन है, जहां हवलदार चौबे जी का टूटी-फूटी अंग्रेजी में डायलॉग हैं। असल जिंदगी में रामसुजान सिंह की अंग्रेजी पर पकड़ कमजोर है। इसलिए सलमान ने उनसे हूबहू उसी स्टाइल में अंग्रेजी बोलने को कहा, जैसा वे रियल लाइफ में बोलते हैं।

'दबंग 3' की शूटिंग के दौरान ब्रेक में सलमान ने रामसुजान सिंह को जमीन पर खाना खाते पाया तो अगले दिन से अपने साथ ही फूड शेयर करवाने लगे। शूट के दौरान जब भी सलमान को लगता था कि स्पॉट ब्वॉय से लेकर क्रू मेंबर्स तक किसी को भी पेमेंट की दरकार है तो वे तुरंत उनकी मदद करवाते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dabangg 3: Mahabharat Will Be Seen Between Two Brothers Chulbul And Makhanchand 'Makkhi' Pandey

B-town couples who gave major travel goals December 14, 2019 at 03:30PM

There are many celebs who instigate us to pack our bags and go out on a trip. Here' we compile a list of celebrity couples in particular who teach us how to chill and travel.