Monday, December 7, 2020
Is Ranbir's latest pic from Alia's new home? December 07, 2020 at 07:34PM
सैफ-करीना ने बेटे तैमूर के साथ पालमपुर में विलेज वॉक का लिया आनंद, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज December 07, 2020 at 07:28PM
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर हिमाचल प्रदेश से सोमवार को मुंबई वापस लौट आए हैं। मुंबई लौटने से पहले सैफ ने पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ धर्मशाला और पालमपुर में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। वहां उन्होंने धर्मशाला-पालमपुर के सुंदर दृश्यों का आनंद लिया।
बेबो और सैफ यहां एक विलेज वॉक पर भी गए। उन्होंने टी स्टेट का भी दौरा किया। यहां उन्होंने धर्मशाला-पालमपुर के लोकल लोगों के साथ फोटोज भी खिंचवाए। पटौदी फैमिली के इस टूर की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
फोटोज को सोशल मीडिया पर उन लोगों द्वारा भी शेयर किया गया है। जिन्होंने इस कपल की मेजबानी की और उनके लिए एक विलेज वॉक का आयोजन भी किया। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा, हमें इस सप्ताह सैफ, करीना और तैमूर को विलेज वॉक पर ले जाने का सौभाग्य मिला। पालमपुर आने और स्थानीय पर्यटन को बढ़ाने के लिए करीना और सैफ का धन्यवाद।
##एक फोटो में सैफ और बेबो को दोपहर के भोजन का आनंद लेते हुए और एक चाय की दुकान में एक साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। इससे पहले करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर कर लिखा था, बाय-बाय पालमपुर। बेहद शानदार अनुभव रहा। हेलो मुंबई, मैं घर आ रही हूं।
##15 दिसंबर से मुंबई में शुरू होगी दूसरे शेड्यूल की शूटिंग
बता दें कि, सैफ की 'भूत पुलिस' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई। 5 दिसंबर को यहां फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए शूट किया गया था। वहीं मेकर्स 15 दिसंबर से मुंबई में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ के अलावा जैकलीन फर्नाडीज, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bobby's sweet note on Dharmendra's b'day December 07, 2020 at 05:48PM
Bebo, Saif & Taimur enjoy a walk in Palampur December 07, 2020 at 05:14PM
दिलीप कुमार के फैन हैं धर्मेंद्र लेकिन राजकुमार से कभी नहीं बनी, कई बार सेट पर आ गई थी मार-पीट तक की नौबत December 07, 2020 at 05:30PM
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना (पंजाब) के नसराली गांव में हुआ था। धर्मेंद्र ने 1960 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। तब से लेकर अब तक वे कई सारी फिल्मों, टीवी शोज, प्रोडक्शन और राजनीति में भी हाथ आजमाया। आज धर्मेंद्र 85 साल के हो गए हैं।
कोरोनावायरस महामारी के चलते वे इस साल जन्मदिन अपने फार्म हाउस में ही मनाएंगे। इस खास मौके पर धर्मेंद्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने बताया, "इस महामारी ने सबकी जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी है, मेरा भी यही हाल है। फ़िलहाल किसी भी तरह का जश्न मनाने का वक्त नहीं है और मैं भी अपने जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं मनाऊंगा। इस मौके पर सिर्फ कुछ खास करीबियों के संग डिनर करूंगा। मेरे लिए मेरे परिवार वालों का साथ ही हर जश्न का तरीका है।"
अभिनेता आगे कहते हैं, "सच कहूं तो पिछले कुछ सालों से मेरा जन्मदिन मनाने में मुझे ज्यादा रूचि नहीं होती है। जब से मेरी मां मुझे छोड़कर चली गई है तब से मुझे मेरा जन्मदिन मनाना अच्छा नहीं लगता। जब जन्म देने वाली मां ही साथ में नहीं है तो जन्मदिन कैसे मनाऊं? यूं तो हर दिन मां मुझे बहुत याद आती है लेकिन जन्मदिन के मौके पर उन्हें बहुत मिस करता हूं।"
धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर उनके को-स्टार रजा मुराद ने उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए।
दिलीप कुमार के फैन, वहीं राजकुमार से दुश्मनी थी
दिलीप कुमार के वो बहुत बड़े फैन हैं। सेट पर दिलीप साहब की नक़ल भी बहुत करते थे। उनकी आवाज़ से लेकर उनके डायलॉग तक, धर्मेंद्र को उनकी मिमिक्री करना बहुत पसंद था। वहीं, उनकी अभिनेता राजकुमार से कभी नहीं बनी। उनसे कभी उनकी दोस्ती नहीं हो पाई। सेट पर भी जब दोनों आते थे तो आस-पास के लोगों को टेंशन हो जाती थी। उस वक्त राजकुमार ने धर्मेंद्र के पीठ पीछे बात कह दी जिसकी वजह से वो बहुत नाराज हो गए थे। कई बार तो मार-पीट तक नौबत आ गई थी। राजकुमार के अलावा उनकी हर कलाकार से अच्छी बनती थी।
जब मिथुन चक्रवर्ती ने उनके लिए बनाई अंडे की भुर्जी
जिस तरह जल्दी आंखों में आंसू आते थे, उसी तरह उन्हें गुस्सा भी बहुत जल्दी आता था। उनसे भूख बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती थी। फिल्म 'गुलामी' की शूटिंग के दौरान, सुबह के नाश्ते में थोड़ी देरी हो गई।
धर्मेंद्र और उनके सह-कलाकार मिथुन चक्रवर्ती होटल के टेबल पर बैठकर नाश्ता का इंतजार कर रहे थे। देरी की वजह से धर्मेंद्र का मुंह गुस्से से लाल हो गया। वे टेबल पर ही अपने हाथ पटकने लगे। ये देखकर मिथुन तुरंत होटल के किचन में गए और उनके लिए तीन अंडे की भुर्जी बनाकर लाए। जिसके बाद उनका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ।
फोन लगाना उनके लिए हमेशा मुसीबत का काम रहा
पुराने ज़माने में रिंग घुमाकर नंबर डायल करने वाले टेलीफोन आते थे जिसे धर्मेंद्र अपनी मोटी उंगली की वजह से कभी इस्तेमाल नहीं कर पाते। उनकी उंगली हमेशा उसमें फंस जाती थी और इसलिए वो अपने बेटे बॉबी को बुलाते और नंबर डायल करवाते। फोन लगाना उनके लिए हमेशा मुसीबत का काम रहा है।
शराब बहुत पीते हैं लेकिन छोड़ भी देते है
उनके बारे में एक बात बहुत मशहूर है कि वे शराब बहुत पीते हैं लेकिन लोग ये नहीं जानते की वो शराब छोड़ भी देते है। यदि वो चाहें तो 6 महीने के लिए शराब छोड़ भी देते है, ऐसा बिलकुल नहीं है कि वे शराब के बिना नहीं रह पाते।
उर्दू शायर भी हैं
बहुत कम लोग जानते है की धर्मेंद्र एक्टिंग के अलावा एक बहुत अच्छे शायर भी है। वो उर्दू के शायर हैं, बहुत उम्दा गजलें लिखते हैं। उन्हें शायरी की बहुत अच्छी समझ है। जब भी सेट पर मौका मिलता वे किताब लेकर बैठ जाते और शायरी लिखना शुरू कर देते। जब भी महफ़िल सजती, धर्मेंद्र अपनी लिखी हुई गजलें जरूर सुनाते। वे उर्दू मीडियम में पढ़े हैं और इसलिए उनकी उर्दू बहुत अच्छी है। यहां तक कि वे अपने डायलॉग भी उर्दू में ही लिखा करते थे।
उन्हें रोना बहुत ही जल्द आता है
धर्मेंद्र बहुत भावुक व्यक्ति हैं। फिल्म के सेट पर या उनके आस-पास के लोगों को यदि उनके वजह से कोई तकलीफ हुई तो जब तक वे उनसे माफ़ी नहीं मांगते तब तक उन्हें चैन नहीं मिलता। माफ़ी मांगकर ही उन्हें आराम मिलता था। उनको रोना बहुत ही जल्द आता है। छोटी बात पर भी उनके आंखों में आंसू आ जाते थे। मैंने उन्हें कई बार जज्बाती होते हुए देखा है।
अपने प्यार को अंजाम दिया
हेमा मालिनी को वो बहुत प्यार करते हैं और हेमाजी भी उन्हें बहुत प्यार करती हैं। उस दौर वे हमेशा एक ही बात कहते कि अपने प्यार को अंजाम ज़रूर दूंगा और वो उन्होंने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिस फिल्म पानी से सुशांत काे था बेहद लगाव, अब अगले साल उस पर फिर से काम करेंगे शेखर कपूर December 07, 2020 at 05:30PM
शेखर कपूर ने 6 दिसंबर को अपना 75 वां जन्मदिन लंदन में अपनी अगली फिल्म के सेट पर मनाया है। उस फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेता एम्मा थॉम्पसन भी एक्टिंग कर रही हैं। दैनिक भास्कर से बात करते हुए शेखर ने बताया कि बहुत अरसे से ‘पानी’ मेरा और मैं ‘पानी’ का इंतजार कर रहा हूं, मार्च में वापसी के बाद इसे बनाने में जुट जाऊंगा।
मार्च में होगी शेखर की इंडिया वापसी
शेखर ने कहा- जन्म दिन की मुबारकबाद देने के लिए बहुत शुक्रिया। मैं लंदन में हूं। अपनी अगली फिल्म शूट कर रहा हूं। यह यूनिवर्सल स्टूडियो की फिल्म है। सेट पर हूं। इस बार का बर्थडे तो वर्किंग है। सेट पर ही सेलिब्रेट कर रहा हूं। यह खत्म कर भारत वापसी पर ‘पानी’ पर जुट जाऊंगा। बहुत अरसे से ‘पानी’ मेरा और मैं ‘पानी’ का इंतजार कर रहा हूं। अभी कौन हीरो होंगे, वह नहीं सोचा है। लंदन में तो फिलहाल मार्च के पहले वीक तो हूं।
वेब के सेंसर पर कार्रवाई पॉलिसी आने के बाद
शेखर ने कहा- रहा सवाल डिजिटल प्लेटफॉर्म को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने की तो अभी महज बात शुरू हुई है। डिजिटल प्लेटफार्मों को किसी मंत्रालय के तहत लाना था। लिहाजा, उसे आई एंड बी मंत्रालय के तहत लाया गया। वेब शोज आदि पर सेंसर के नियम क्या अप्लाई होंगे, वह तो पॉलिसी बनने पर स्पष्ट हो सकेगा। पॉलिसी अभी बननी
बाकी है।
स्क्रिप्ट या रिहर्सल तक नहीं थी सुशांत की एक्टिंग
पिछले दिनों उन्होंने अपने खास प्रोजेक्ट पानी पर बात की थी। शेखर कपूर ने इंस्टाग्राम पर मनोज वाजपेयी के साथ सुशांत पर भी बातचीत की थी। शेखर ने कहा था कि सुशांत के जीवन में उतार-चढ़ाव हो रहे थे। मैं बहुत उत्साहित था कि सुशांत के साथ काम करना है। उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ स्पेशल इंस्टा सेशन में कहा था- सुशांत के बारे में एक खास बात मैंने नोटिस की थी। उसकी एक्टिंग स्क्रिप्ट पढ़ने, रिहर्सल करने या मूव करने तक सीमित नहीं थी। उसकी दिलचस्पी कहीं दूर तक जाती थी। प्रोजेक्ट को लेकर जब भी मैं प्रोडक्शन डिजाइनर, डीओपी या वीएफएक्स टीम से मिलता था, तो सुशांत वहां मौजूद रहता था।
सुशांत की मौत पर ये था शेखर का रिएक्शन
सुशांत की आत्महत्या के बाद शेखर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उनके दर्द के बारे में बताया था और कहा था कि - मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश पिछले 6 महीने के दौरान मैं तुम्हारे आसपास होता। काश, तुम मुझ तक पहुंच गए होते। तुम्हारे साथ जो हुआ, वह उनके कर्मों का फल है, तुम्हारे नहीं।
इसलिए नहीं बन सकी थी सुशांत के साथ पानी
1. आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था। ये फिल्में ब्योमकेश बख्शी, शुद्ध देसी रोमांस और शेखर कपूर की पानी थी। असली दिक्कत शेखर कपूर की फिल्म के बाद से शुरू हुई।
2. यशराज ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को सौंपी थी। इस कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र था, जिनमें से दो शुद्ध देसी रोमांस और ब्योमकेश बक्शी बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म पानी थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई।
3. शेखर कपूर पहले पानी को हॉलीवुड के लिए बनाने वाले थे, लेकिन बाद में तय हुआ कि इसे इंडिया के लिए बनाया जाए, मगर फिल्म का बजट बहुत ज्यादा बढ़ता गया तो यशराज ने हाथ खींच लिए। बताया जाता है कि यहीं से सुशांत और यशराज फिल्म्स के रिश्ते तल्ख होते गए और अब पुलिस भी इसी एंगल की जांच कर सकती है।
4. इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि फिल्म पानी के लिए सुशांत ने कई फिल्में छोड़ी थीं, मगर जब पानी नहीं बनी तो सुशांत ने दूसरे बैनर की फिल्में करनी शुरू कीं। पानी की कहानी खुद शेखर कपूर ने करीब 20 साल पहले लिखी थी और यह 2040 की दुनिया में पानी की कमी पर बेस्ड फिल्म थी, लेकिन बन नहीं पाई। 2013 में पानी का प्रोजेक्ट अटक गया था, इससे सुशांत डिस्टर्ब थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
125 करोड़ में बिकी 'लक्ष्मी' से मेकर्स सिर्फ लागत निकाल पाए, लेकिन कम बजट वाली फिल्मों के लिए फायदे का सौदा OTT December 07, 2020 at 02:32PM
ओवर दि टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस साल अब तक 45 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें कुछ फिल्में सीधे इन्हीं प्लेटफॉर्म्स के लिए बनाई गई थीं तो कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें लॉकडाउन में जब सिनेमाघर बंद हुए तो मजबूरी में यहां ले जाना पड़ा। इस प्रोसेस में उन फिल्ममेकर्स ने तो फायदा उठा लिया, जिनकी फिल्मों का बजट 10 से 50 करोड़ रुपए के अंदर रहा। लेकिन 'लक्ष्मी' जैसी बड़े बजट की फिल्म के निर्माताओं को अपनी लागत निकालकर ही संतुष्ट होना पड़ा।
125 करोड़ रुपए में बिके 'लक्ष्मी' के डिजिटल राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्मी को OTT प्लेटफॉर्म के लिए करीब 125 करोड़ रुपए में बेचा गया था। इसके बावजूद फिल्म का सिर्फ लागत निकाल पाना हैरान करता है। फिल्म के बजट का खुलासा तो कहीं स्पष्ट रूप से नहीं हुआ। लेकिन, ट्रेड के गलियारों में यह चर्चा है कि इसके लिए अक्षय की फीस ही करीब 100 करोड़ रुपए (साइनिंग अमाउंट+प्रॉफिट शेयरिंग) थी। फिर दूसरे आर्टिस्ट्स और फिल्म की टीम की फीस। साथ ही मेकिंग में हुआ अन्य खर्च इसे और महंगा बना देता है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म से कोई मुनाफा नहीं उठाया है। अगर उन्हें प्रॉफिट हुआ भी होगा तो बेहद कम हुआ होगा। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 141 करोड़ का कलेक्शन आसानी से कर ले जाती।
कुछ प्रोड्यूसर्स के लिए ऐसे फायदे का सौदा
एवरेज, मीडियम और बड़े बजट के कुछ प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्म OTT पर रिलीज करने का एक फायदा यह भी है कि वे इसकी डील सीधे करते हैं। इसके लिए उन्हें किसी ट्रेडर या डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कलेक्शन साझा नहीं करना पड़ा। साथ पब्लिसिटी पर होने वाला एक्स्ट्रा खर्चा बच जाता है।
जैसे अगर 'गुलाबो सिताबो' बॉक्स ऑफिस पर आती तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाती। इसके अलावा, फिल्म के कलेक्शन में एग्जीबिटर्स का हिस्सा भी होता। साथ ही प्रमोशन पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होने से इसका बजट बढ़कर करीब 55 करोड़ रुपए पहुंच जाता। इस हिसाब से रिलीज के बाद प्रोड्यूसर्स को बमुश्किल 30 करोड़ रुपए ही मिल पाते, जो फिल्म के बजट से भी कम है। हालांकि, यह फॉर्मूला सभी फिल्मों के लिए फिट नहीं बैठता।
अभी OTT पर महंगी बिक रहीं फिल्में
सिनेमा बंद होने की वजह से फिल्ममेकर्स को उनकी फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म्स पर दिखाने के लिए 30-40 फीसदी का प्रीमियम मिला है। जैसे, अगर किसी फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के बाद उसके OTT राइट्स 20-25 करोड़ रुपए में बिकते तो वहीं, इसे सीधे OTT पर ले जाने पर राइट्स 30 से 35 करोड़ रुपए में बिके।
छोटे मेकर्स के लिए OTT वरदान सिर्फ इसलिए
ट्रेड एनालिस्ट और कम्पलीट सिनेमा मैगजीन के एडिटर अतुल मोहन के मुताबिक, OTT छोटी फिल्मों के लिए वरदान इसलिए है, क्योंकि उन्हें कम से कम अपना कंटेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। उनकी कमाई बहुत ज्यादा नहीं होती है। इन फिल्मों के मेकर्स अपना कंटेंट बेचने के लिए धक्के खाते हैं और जब कोई राह नजर नहीं आती तो ट्रेडर्स को बेच देते हैं। ट्रेडर्स 2.50-3 करोड़ की फिल्म 25-30 लाख रुपए खरीदते हैं।
ऐसी 8-10 फिल्में 2.50-3 करोड़ में खरीदकर एक साथ अपने कनेक्शंस (OTT और सैटेलाइट चैनल्स) को 3- 3.50 करोड़ में बेच देते हैं। चूंकि, ये ट्रेडर्स रेगुलर सप्लायर होते हैं इसलिए इनसे किसी तरह की बारगेनिंग नहीं होती। दूसरी ओर बड़े मेकर्स डायरेक्ट डील करते हैं। इसलिए इनसे बजट के ऊपर जो भी मिलता है, वह उनका ही प्रॉफिट होता है।
बॉक्स ऑफिस से नहीं की जा सकती OTT की तुलना
अतुल मोहन कहते हैं, "OTT अलग दुनिया है। इसकी तुलना बॉक्स ऑफिस से नहीं की जा सकती। इससे टीवी चैनल्स को खतरा हो सकता है। मुझे लगता है कि हर कोई साल के 1000-2000 रुपए या महीने का 500-600 रुपए देकर इसका सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकता है। लॉकडाउन में दुर्भाग्यवश सिनेमा हॉल्स बंद करने पड़े इसलिए ऑडियंस को मनोरंजन के लिए घर बैठे अपने लायक जो मिला, वह उन्होंने कंज्यूम कर लिया। एक बार जब सिनेमाघर और लाइफ रुटीन में आ जाएंगे, तब लोग इतने डेडिकेट होकर शायद OTT पर नहीं जाएंगे।"
बहुत छोटे फिल्ममेकर्स को OTT पर भी घाटा
अतुल मोहन बताते हैं कि कोई भी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म नुकसान पर नहीं बेचना चाहता। जब तक कि उसकी कोई मजबूरी न हो। यहां मजबूरी का जिक्र उन छोटे फिल्ममेकर्स के लिए है, जिन्हें इंडस्ट्री के बारे में पता नहीं होता कि रिकवरी क्या और कैसे होती है? जिन्हें कुछ लोग उपेक्षित कर देते हैं।
बकौल अतुल मोहन, "ये ऐसे प्रोड्यूसर होते हैं, जिन्हें अपनी 3 करोड़ की फिल्म मजबूरी में 20-25 या 30 लाख में बेचनी पड़ती है। वहीं, बड़े प्रोड्यूसर्स स्मार्ट होते हैं क्योंकि उन्हें सब पता होता है। किसी भी बिजनेस में आप तब ही प्रॉफिट कमा सकते हो, जब आपको उस बिजनेस की समझ हो। नए-नए लोग हर फील्ड में आते हैं, लेकिन जिन्हें समझ नहीं होती उन्हें अपना बिजनेस बंद कर निकल जाना पड़ता है।"
'बमफाड़' इस साल की पहली OTT रिलीज
इस साल रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी 'बमफाड़' OTT प्लेटफॉर्म पर आई पहली फिल्म थी, जिससे परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने डेब्यू किया। 10 अप्रैल को इस फिल्म का प्रीमियर जी-5 पर हुआ था। लेकिन OTT पर फिल्मों की रिलीज की चर्चा अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' के प्रीमियर के साथ हुई, जो 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today