Saturday, March 21, 2020

दीपिका-आमिर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन किया, काजोल ने बेटे के साथ वीडियो शेयर किया March 21, 2020 at 08:36PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस को फैसले से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देशभर में 'जनता कर्फ्यू' मनाने की अपील की थी। जिसके बाद आमिर खान, काजोल और दीपिका पादुकोण समेत कई प्रमुख फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनका समर्थन किया। शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लोगों से रविवार को घर से बाहर ना निकलने और परिवार के साथ वक्त बिताने की अपील की।

काजोल ने अपने बेटे के साथ वीडियो शेयर किया, वहीं आमिर और दीपिका ने ट्विटर पर मैसेज लिखकर 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन किया। दीपिका ने प्रधानमंत्री की अपील का वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक परिपक्व और आरामदायक संबोधन। मैं रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक #जनता कर्फ्यू का समर्थन करती हूं। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के निःस्वार्थ और अथक प्रयासों को सम्मान देने के लिए शाम को 5 बजे सबके साथ शामिल भी रहूंगी।'

काजोल बोलीं- प्रधानमंत्री की बात मानो

काजोल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से कहा, 'हम अक्सर कहते हैं, काश हमारे पास वक्त होता, हमारे बच्चों के साथ बैठने का, हमारे मां-बाप के साथ बैठने का। हम हमेशा सोचते हैं कि काश ये होता। काश हमारे पास कुछ नहीं होता करने के लिए। अब हमारे पास ये वक्त है और वजह भी है। तो दोस्तों प्लीज.. प्लीज... कल घर से बाहर मत निकलना। जैसा हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है, हमारे देश के लिए, अपने लिए, अपने मां-बाप के लिए, अपने बच्चों के लिए, सबके लिए प्लीज घर के अंदर रहिए और जितना हो सके अपने हाथ साबुन से धोइए। हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करिए। बस इतना ही... धन्यवाद।' इस वीडियो में उनके साथ उनका बेटायुग भी दिखा।

##

आमिर ने भी 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन किया

आमिर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आइए कल (रविवार को) घर पर रहते हुए हम सब खुद की मदद करते हैं, जनता कर्फ्यू दिवस। इसके साथ ही जब तक कि सभी चीजें सही नहीं हो जातीं, हम उन लोगों की सुरक्षा की दुआ भी मांगते हैं, जो दिन-रात हमें सुरक्षित रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। प्यार।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका पादुकोण और बेटे युग के साथ काजोल।

शाहीन बाग की महिलाओं से स्वरा भास्कर की अपील, ‘घर लौट जाओ, सड़कें खाली कर दो, लड़ाई बाद में जारी रहेगी’ March 21, 2020 at 07:37PM

बॉलीवुड डेस्क. कई महीनों से दिल्ली समेत कई शहरों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली में महिलाएं प्रोटेस्ट करने के लिए सड़को पर जमा हैं। इन लोगों के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी खूब आवाज उठाई थी जिससे वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं। मगर अब जब कोरोनावायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं तो ऐसे में स्वरा ने उन महिलाओं से प्रोटेस्ट रोकने की अपील की है।

हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें स्वरा ने शाहीन बाग समेत उन तमाम जगह के लोगों से अपील की है जो प्रोटेस्ट में बैठे हैं। इसके साथ स्वरा ने लिखा, 'कोविड 19 पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। देश के नागरिक होने के नाते ये हमारा फर्ज है कि हम सेल्फ आईसोलेट हो जाएं और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। मेरी उन दादियों और महिलाओं से अपील है कि वो प्रोटेस्ट से उठ जाएं। सेल्फ आइसोलेट रहें। सड़कें खाली कर दें। जय हिंद'।

प्रोटेस्ट के शुरुआती दौर में स्वरा ने इसका खूब सपोर्ट किया था। कई बार अपने विवादित बयान के कारण ट्रोल भी की जा चुकी हैं। अब क्योंकि प्रोटेस्ट में भीड़ के कारण कोरोनावायर का खतरा ना हो इसलिए स्वरा ने प्रोटेस्ट रोकने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Swara Bhaskar's appeal to the women of Shaheen Bagh, 'Go back home, empty the roads, the fight will continue later'

कंगना रनोट ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन, बोलीं- 'खुद के साथ समय बिताने का सही समय' March 21, 2020 at 07:37PM

बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट अक्सर समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। देश में कोरोनावायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है। कंगना रनौत ने भी इस कर्फ्यू का समर्थन करते हुए इसे एक अद्भुत कदम बताया है। उनका मानना है कि इससे लोगों को खुदके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करते हुए कंगना ने कहा, 'जनता कर्फ्यू एक अद्भुत कदम है। हमें फ्यूचर में आने वाली चीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। और हमें पता है कि प्रेक्टिस हमें परफेक्ट बनाती है। अगर सब ठीक रहा तो ये सिर्फ एक ही दिन होगा, मगर अगर मामला बिगड़ गया तो ये सुविधाजनक होगा'।

आगे कंगना ने कहा, 'वो लोग जो खुदके साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं, उनके लिए ये खुदके साथ शांति बनाने का अच्छा मौका है। इसे होने में थोड़ा वक्त लगेगा मगर जब ये होगा तो ये दुनिया की सबसे स्वीटेंस्ट चीज होगी'।

सभी फिल्मों की शूटिंग रुक जाने से कंगना अपने घर मनालीपहुंच चुकी हैं। यहां वो अपने परिवार के साथ ही 23 मार्च को अपना बर्थडे मनाएंगी। हाल ही में कंगना ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपना सेल्फ आइसोलेशन टाइम ओशो की किताब पढ़कर बिता रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut supported janta curfew, said- right time to spend time with yourself

सलमान ने अपने अंदाज में की अपील, बोले- बाहर जाकर पंगा क्यों लेना, ये पब्लिक कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है March 21, 2020 at 07:29PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सलमान खान ने खुद को अपने लोनावला स्थित फार्महाउस में आइसोलेट किया है। सलमान ने अपने अंदाज में अपने फैन्स से इस महामारी से सावधानी रखने की अपील की है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात उन्होंने अपनी अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें वे सवाल उठा रहे हैं कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं?

इसे सीरियसली, अफवाह मत फैलाओ
वीडियो में सलमान कह रहे हैं, "मेरा नाम है सलमान खान। पहले तो उन सबको थैंक यू कहना चाहूंगा, जो अभी तक काम कर रहे हैं। जैसे कि हेल्थ में, पुलिस में और भी कई लोग हैं, जो कोरोनावायरस के दौर में डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं। अपील यह है कि हमारी गवर्नमेंट आपके लिए और हम सबके लिए बोल रही है तो इसे सीरियसली लो और अफवाह मत फैलाओ।"

'कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है'

सलमान आगे कह रहे हैं, "ये हमेशा से एक प्रॉब्लम है कि सबको लगता है कि ये हमारे साथ नहीं हो सकता। ये कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है। बस में, ट्रेन मे, मार्केट में, हर जगह। तो क्यों पंगे ले रहे हो बाहर जाकर? ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है। ये बड़ा सीरियस मामला है। ये सब बंद करो। मास्क पहनो, प्रोटेक्ट करो अपने आपको, हाथ धोओ, साफ सुथरे रहो, लोगों से दूर रहो। ये सब करने में क्या दिक्कत है आपको?अगर इससे किसी जान बच रही है, सैकड़ों जानें बच रही हैं, आपकी खुद की भी। तो क्यों नहीं कर रहे हो आप? करो यार, ये जिंदगी का सवाल है। करो यार प्लीज, दरख्वास्त है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan makes coronavirus appeal to fans in his own style

जनता कर्फ्यू के बीच टाइगर ने बताया वेनिस-जापान-चीन का हाल, लिखा- प्रकृति इंसान की गैरमौजूदगी में अद्भुत नजारे दिखा रही है March 21, 2020 at 07:05PM

बॉलीवुड डेस्क.दुनिया भर में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भारत में आज जनता कर्फ्यू चल रहा है। इसी बीच टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडियापर दुनिया के बाकी देशों में हुए लॉकडाउन के एक ऐसे पहलुओं को उजागर किया है, जो वास्तव में चिंता से भरे इस दौर में चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के बाद वेनिस की साफ हो चुकी नहरों, जापान में सड़कों पर कुलांचे भर रहे हिरणों के बारे में लिखा है और इसे प्रकृति के लिए एक अच्छी चीज बताया है।

प्रकृति दिखा रही अद्भुत दृश्य : टाइगर ने लिखा है- जब से लॉकडाउन चल रहे हैं। वेनिस की नहरें क्रिस्टल क्लीयर हो चुकी हैं। इटली के तटों पर डॉल्फिन्स और पास आ रही हैं। अब जापान में हिरण सड़कों पर फ्री होकर घूम रहे हैं और थाईलैंड में भी बंदरों के साथ यही देख सकते हैं। चीन में प्रदूषण भारी मात्रा में कम रिकॉर्ड किया गया है। पृथ्वी ने मनुष्य की गैर मौजूदगी में कम हो चुके प्रदूषण बाद अद्भुत दृश्य दिखाने शुरू कर दिए हैं। क्या होगा यदि - क्या होगा यदि पूरी मनुष्य जाति पर्यावरण के प्रति और ज्यादा गंभीर हो जाए। समाज को हरा-भरा बनाकर दोबारा शुरू करने के लिए इस लॉकडाउन को एक मौके की तरह प्रयोग करे। यह एक अद्भुत सपना है जिसे हम कुछ दिनों के अंतराल में देख रहे हैं।


बात अगर टाइगर के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म बागी-3 रिलीज हुई है। वहींअगली फिल्म हीरोपंती 2 होगी, जो जुलाई 2021 में रिलीज होगी। हालांकि लॉकडाउन के कारण इन दिनों हर फिल्म और टीवी शो की शूटिंग कैंसिल हो गई है। जिसके कारण इसकी रिलीज डेट आगे भी बढ़ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiger Shroff Janta Curfew Reaction: Bollywood Tiger Shroff Latest Twitter Reaction On Janta Curfew as Coronavirus Covid-19 India Cases Rise

प्रियंका-निक को हुई फैंस की फिक्र, वीडियो मैसेज के जरिए भेजीं पॉजिटिव वाइब्स March 21, 2020 at 06:38PM

बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री बंद होने के बाद निक के साथ केलिफोर्निया रवाना हो चुकी हैं। होम क्वारेंटाइ होकर प्रियंका लगातार फैंस के लिए कुछ जरुरी मैसेज शेयर कर रही हैं। हाल ही में निक प्रियंका ने अपने फैंस की फिक्र करते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है।

शनिवार के दिन निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनके साथ प्रिंयका चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। निक ने वीडियो के जरिए फैंस को पॉजिटिव वाइब्स दे रहे हैं। निक कह रहे हैं, 'हैलो दोस्तों, मैं जानता हूं कि ये हम सबके लिए बुरा समय है, आशा करता हूं आप लोग ठीक होगे। आपको पॉजिटिव वाइब्स भेज रहा हूं'।

इस वीडियो में प्रियंका ने कहा, 'आप लोग एक दूसरे की केयर करें। मुझे आशा है कि बाहर सब ठीक होंगे। अपना ख्याल रखें। मेरा ढ़ेर सारा प्यार'। इस वीडियो को प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है।

##

प्रियंका और निक ने इस साल होली का त्यौहार एक साथ इंडिया में ही मनाया थां। दोनों ईशा अंबानी की प्री होली पार्टी में भी शामिल हुई थे। जिसके कुछ दिनों बाद दोनों केलिफोर्निया रवाना हो चुके हैं।

##

घर पहुंचकर निक और प्रियंका पूरी तरह से क्वारेंटाइन हो चुके हैं। घर में समय बिताते हुए प्रियंका ने अपनी कुछ होम स्टे स्टोरीज भी शेयर की हैं। काम बंद होने पर दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nick and Priyanka worry about fans, shares positive vibes with a video messege

सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान कुक बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, घर पर बनाकर देखा 'बटर गार्लिक झींगा' March 21, 2020 at 06:30PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के डर की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में लॉकडाउन की स्थिति है और कोई काम नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से सभी स्टार्स घर पर हैं। ऐसे में वक्त का सही इस्तेमाल करते हुए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कुक बन गए और उन्होंने घर पर खाना बनाने की कोशिश की। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। शनिवार को शेयर किए अपने इस वीडियो में वे 'प्रॉन' यानी झींगा बनाते नजर आए।

सिद्धार्थ ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे बटर गार्लिक प्रॉन बनाते दिखे। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कुछ नया करने की कोशिश के लिए कभी भी बहुत देर नहीं होती, 'बटर गार्लिक प्रॉन' बनाने की ये मेरी पहली कोशिश है और ललचाती आंखें और जबान बता रहे हैं कि ये कोशिश आश्चर्यजनक रूप से बहुत अच्छी साबित हुई। दोस्तों इस समय का सबसे अच्छा उपयोग करें और लगातार नई चीजों को आजमाते रहें।' उनकी पोस्ट पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुमने कर दिखाया'

'शेरशाह' में नजर आएंगे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ फिलहाल 'शेरशाह' की शूटिंग कर रहे हैं। जो कि परमवीर चक्र अवॉर्डी और आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ का डबल रोल होगा। उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसके अलावा वे पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में भी लीड रोल निभाएंगे। जो कि इसी साल रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर पर झींगा बनाते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा।
सिद्धार्थ की पोस्ट पर रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट भी किया।

31 मार्च के बाद टीवी शो का रिपीट टेलीकास्ट, शूटिंग रुकने से हर हफ्ते 100 करोड़ का नुकसान March 21, 2020 at 05:46PM

मुंबई (मनीषा भल्ला). एक बड़े टीवी चैनल पर शो आ रहा है, जिसमें श्वेता तिवारी और वरुण बडोला जैसे स्टार्स हैं। इसका हर एपीसोड इन दिनों आधे से ज्यादा फ्लैशबैक में चल रहा है। आगे के लिए फुटेज बचाने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे कारण है कोरोना वायरस के कारण हुई शूटिंगबंदी। फिल्म और टीवी से जुड़े विभिन्न एसोसिएशंस ने 31 मार्च तक के लिए शूटिंग रोक दी है।

इंडियन फिल्म-टीवी प्रोडयूसर काउंसिल के चेयरमैन जेडी मजीठिया का कहना है कि हर टीवी चैनल के पास औसतन 5-7 नए एपीसोड का कंटेंट ही है। इसके बाद तमाम शो रिपीट टेलीकास्ट पर आ जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कई हॉलीवुड टीवी शो पर तो अधूरे ही खत्म होने का संकट है। जेडी बताते हैं कि काउंसिल के मुताबिक 31 मार्च तक देश की टीवी इंडस्ट्री को प्रति सप्ताह लगभग 100 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो सकता है। आंंकड़ा और बढ़ जाएगा अगर इसमें चैनल की कॉस्ट भी शामिल कर ली जाए।

प्रोड्यूसर बोले- नुकसान फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़ा होगा
टीवी पर कई सफल शो के प्रोडयूसर ज़ामा हबीब का कहना है कि टीवी का नुकसान फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा होगा क्योंकि नया कंटेंट नहीं होगा तो विज्ञापनदाता हाथ खींच लेंगे। हबीब बताते हैं कि चैनल प्रबंधन की ओर से प्रोडयूसर्स को बोला गया था कि 19 मार्च तक जितना हो सके शूट कर लें लेकिन कितना भी कर लो, 31 मार्च तक का नया कंटेंट ही शूट कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Effects: TV Industry Facing Loss of 100 crore every week due to shooting stoppage

Pets come to rescue in quarantine time for PC March 21, 2020 at 04:00PM

Sonam trolled for defending Kanika Kapoor March 21, 2020 at 04:03AM

Moments after receiving backlash for her comment, Sonam shared a post on Instagram, emphasizing that kindness, empathy and understanding is the need of the hour and that there was no place for hate and negativity.

सिंगर को अपनी जांच रिपोर्ट पर शक, डॉक्टर ने लगाया इलाज के दौरान नखरे दिखाने का आरोप March 21, 2020 at 05:03PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संक्रमण से चर्चा में आई गायिका कनिका कपूर लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) में भर्ती हैं। वे चाहती है कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) उनकी दोबारा जांच करे, क्योंकि उनकी पहली रिपोर्ट में उन्हें 28 साल की ‘मेल’ बताया गया है। कनिका को आशंका है कि उनकी जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी हो सकती है। वहीं, पीजीआई के डॉक्टर ने सिंगर पर इलाज में सहयोग न देने का आरोप लगाया है।

रविवार को लिया जा सकता है दूसरा सैंपल
केजीएमयू संभवत: रविवार को कनिका का दूसरा सैंपल लेगा। कनिका की 92 साल की दादी तथा परिवार के कुछ सदस्यों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। कनिका के रिश्ते के चाचा ने बताया कि अभी तक परिवार के जिन लोगों की रिपोर्ट आई है, उनमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है।

डॉक्टर का आरोप: इलाज में सहयोग नहीं दे रहीं कनिका
एसजीपीजीआई के डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि कनिका कपूर उन्हें इलाज में सहयोग नहीं दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अस्पताल में हर तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बावजूद इसके उनका व्यवहार ठीक नहीं है। वे नखरें दिखा रही हैं और खुद को स्टार्स की तरह पेश कर रही हैं। उनकी मांगों के चलते अस्पताल प्रशासन परेशान है। इससे पहले एक बातचीत में कनिका ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर्स ने उन्हें आइसोलेशन में रखा है और वे उन्हें धमका रहे हैं।

कानपुर के कल्पना अपार्टमेंट को विसंक्रमित किया गया
लखनऊ और कानपुर प्रशासन ने कनिका की 11 मार्च के बाद विभिन्न जगहों पर आने-जाने का ब्योरा जुटाया है। कनिका 9 मार्च को लंदन से मुंबई पहुंची। 11 मार्च को मुंबई से लखनऊ पहुंची। 13 मार्च को कानपुर में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक कानपुर के कल्पना अपार्टमेंट में गृह प्रवेश में भाग लिया। वह परिवार के 3 सदस्यों के साथ थीं। उनके मामा के परिवार के 35 सदस्यों का नमूना परीक्षण हेतु माइक्रोबायोलॉजी विभाग केजीएमयू भेजा गया है। कल्पना अपार्टमेंट के आसपास के अपार्टमेंट से आए रिश्तेदारों के घरों को पूर्णतः विसंक्रमित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: Kanika Kapoor Suspects Her Investigation Report, Doctor Claims She Is Not Supporting In Treatment

Sonam comes to Kanika's defence March 21, 2020 at 02:58AM

At a time when an FIR has been filed against singer Kanika Kapoor in Lucknow for negligence, social media is abuzz with criticism, actress Sonam Kapoor has come out to defend the singer.

Raveena Tandon on Kanika Kapoor controversy March 21, 2020 at 06:40AM

Bollywood singer Kanika Kapoor has been in the news since she announced that she has tested positive for Coronavirus. In a LIVE chat with Bombay Times, Raveena Tandon addressed the controversy that has now sprung up on social media.

Salman requests fans to stay safe from COVID-19 March 21, 2020 at 04:44PM

After spending some time with his beloved nephew Ahil, son of Arpita Khan, superstar Salman Khan took to his Twitter account to do what every other person including celebrities over the world is doing - a request to take all the necessary precautions to stay safe from the deadly Coronavirus and that way stop the spread of the disease. Salman posted a video yesterday where he is seen asking people why they were not following simple rules like not travelling in public transport and not going out in the market.

Deepika on Covid-19 impact on environment March 21, 2020 at 04:59AM

While grieving the loss of over 10,000 lives and empathizing with those infected with the virus, Deepika Padukone also pointed out the positive impact the lockdown has had on the environment.

Pics: Deepika is all about snacking health March 21, 2020 at 02:42AM

While a lot of people are taking self-quarantine as a tough time, many others are actually enjoying it. And actress Deepika Padukone falls in the second category. Even today she took to her social media handle to show how she is spending her house arrest with healthy snacking.

कोरोना के चलते हॉलीवुड को 12 बिलियन डॉलर का नुकसान, एक्सपर्ट बोले- इस घाटे की भरपाई असंभव March 21, 2020 at 04:16PM

हॉलीवुड डेस्क. (अमेरिका से दैनिक भास्कर के लिए मोहम्मद अली). कोरोना वायरस के कहर से कोई भी देश बच नहीं पाया है। जहां एक तरफ अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है, वहीं इस वायरस के प्रकोप से फिल्म जगत भी भारी नुकसान हुआ है। कोरोना वायरस की हॉलीवुड पर ऐसी मार पड़ी है कि विशेषज्ञों की मानें तो हॉलीवुड शायद कभी भी इस नुकसान से उबर नहीं पाएगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के डर से जुलाई महीने तक फिल्में रिलीज नहीं की गईं तो इससे फिल्म उद्योग कम से कम 12 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है।

रिसर्च फर्म मैगिड में वैश्विक मीडिया और मनोरंजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माइक ब्लोक्शम ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस संकट के कारण बॉक्स ऑफिस को कितना नुकसान होगा, इसका आंकड़ा लगाना असंभव है लेकिन कई मार्केटिंग और रिसर्च कंपनियों ने तीन महीने के बंद के दौरान कम से कम 12 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया है।

वायरस के मारे, ये सितारे
कई हॉलीवुड सेलेब्रिटीज को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया। इसमें टॉम हैंक्स, रीता विल्सन, ओल्गा क्रुएलेंको, इदरीस एल्बा, क्रिस्टोफ़र हिवजू जैसे सितारे शामिल हैं। एम्मा स्टोन और उनके मंगेतर डेव मैक्काररी ने अपनी शादी भी स्थगित कर दी है।

तीन वजहें जिनसे हॉलीवुड को हो रहा है भारी नुकसान

  • कई स्टूडियो ने उत्पादन बंद किया

डिज्नी, नेटफ्लिक्स, यूनिवर्सल स्टूडियो और कई अन्य स्टूडियो ने कोरोना वायरस के चलते अपने अमेरिकी उत्पादन को बंद कर दिया है।

  • बॉक्स ऑफिस का गढ़ है चीन

हॉलीवुड के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस बाजार कहे जाने वाले चीन में 70 हजार से ज्यादा थिएटर्स बंद होने पर भी कलेक्शन पर गहरा असर पड़ रहा है।

  • कई फिल्में साथ रिलीज होने से भी नुकसान

कोरोना वायरस के चलते अचानक हर प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो ने फैसला किया कि वे अपनी फिल्में बाद में लॉन्च करेंगे। कोरोना से निपटने के बाद जब इतने समय से अटकी फिल्में एक साथ रिलीज होंगी तो उनके क्लैश से कलेक्शन पर भी भारी असर पड़ेगा।

घाटा बचाने फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहीं
कुछ स्टूडियो ने अपनी नई फिल्मों को थिएटर से वेब प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने का फैसला किया है। आमतौर पर फिल्मों का सिनेमा हॉल से ओटीटी प्लेटफाॅर्मों पर जाने के बीच 90 दिनों का अंतराल होता है। यूनिवर्सल ने पहले घोषणा की कि ‘द हंट’ और ‘एम्मा’ को शुक्रवार को डिजिटल तौर पर रिलीज किया जाएगा। बुधवार को सोनी पिक्चर्स ने भी विन डीजल स्टारर ‘ब्लडशॉट’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर दी है।

कुछ आंकड़ों पर एक नजर

  • 24 से अधिक बड़े हॉलीवुड फिल्म इवेंट्स पोस्टपोन कर दिए गए हैं।
  • 01 लाख 20 हजार क्रू जॉब्स का नुकसान हुआ।
  • 05 लाख फ्रीलांसर्स की जॉब भी कोरोना के चलते गई।
  • 26 अप्रैल को टेलीविजन क्राफ्ट अवॉर्ड्स और 17 मई को टीवी अवॉर्ड्स होने थे, जिन्हें कैंसल कर दिया गया है।
  • 74 साल के इतिहास में पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल को पोस्टपोन किया गया है।
  • 500 से 800 करोड़ का नुकसान बॉलीवुड को भी कोरोना के चलते हो रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hollywood lost $ 12 billion due to Corona, experts said - impossible to make up for this loss

सेलेब्स ने साझा किए अतीत के किस्से, बोले- हर बार कर्फ्यू हमारे भले के लिए ही होता है March 21, 2020 at 03:51PM

बॉलीवुड डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आव्हान पर आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू है। यह कर्फ्यू जनता द्वारा, जनता की भलाई के लिए ही लगाया गया है। इस मौके पर दैनिक भास्कर ने फिल्मी हस्तियों से बात की तो सभी ने पीएम की इस पहल की तारीफ की। उन्होंने एक सुर में यह भी कहा कि कर्फ्यू हमेशा हमारे भले के लिए ही होता है। साथ ही अतीत के कुछ कर्फ्यू से जुड़े अनुभव और रोचक किस्से भी साझा किए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janta Curfew: Celebs Shared Their Experience From The Past

अब तक हॉलीवुड के 10 से ज्यादा सेलेब्स संक्रमित, लीजेंड टॉम हैंक्स से लेकर टीवी होस्ट एंडी कोहेन तक बीमार March 21, 2020 at 03:34PM

हॉलीवुड डेस्क. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस 185 देशों में शनिवार की सुबह तक 11 हजार से ज्यादा जानें ले चुका है। वहीं, करीब तीन लाख लोग इससे संक्रमित हैं। आम लोगों के अलावा कई सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में हैं। फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा हुआ है और उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में टीवी शो होस्ट एंडी कोहेन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

भारतवंशी एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं। इंदिरा बीमारी सामने आने के कुछ समय पहले वे एमीलिया क्लार्क के साथ काम कर रहीं थीं। ऐसे में एमीलिया के फैंस एक्ट्रेस की तबियत को लेकर चिंतित हैं। इंदिरा ने भी अपनी बीमारी की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

अमेरिकल रेडियो और टीवी होस्ट एंडी कोहेन भी कोविड-19 से संक्रमित हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर बताया। फिलहाल कोरोना के चलते लगभग टीवी शोज के प्रोडक्शन बंद कर दिए गए हैं।

एक्टर, वीओ आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर डेनियल डे किम कई बड़ी फिल्मों की हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।

अमेरिकन सिंगर शार्लेट लॉरेंस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोरोना पॉजिटव होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से आइसोलेट रहने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप सेल्फ क्वारंटाइन में नहीं जाते हैं तो आप मेरी शिट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

26 साल की रशेल मैथ्यूज ‘हैप्पी डेथ डे’ और ‘हैप्पी डेथ डे टू यू’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रशेल ने भी इंस्टा स्टोरी पर संक्रमण की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया था कि, वे अपनी तरह से ही बीमारी से लड़ रहीं हैं।

क्रिस्टोफर हिव्जू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर कोरोना संक्रमण की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में फैंस से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, हम एकसाथ मिलकर इस दिक्कत से लड़ सकते हैं। सभी लोग एक-दूसरे का ध्यान रखें।

एक्टर, प्रोड्यूसर, डीजे, रैपर और सिंगर इदरिस अकुना एल्बा ने वीडियो मैसेज शेयर कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। इदरिस ने बताया था कि, उन्हें कोई भी लक्षण नहीं दिखे थे, लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं।

40 वर्षीय फ्रेंच एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको ने इंस्टाग्राम पर क्वारंटाइन की फोटो शेयर कर दी बीमार होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने सभी फैंस से कोरोना को गंभीरता से लेने की सलाह दी थी।

एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, सिंगर रीटा विल्सन भी कोरोना की चपेट में हैं। रीटा ने भी टॉम के साथ सोशल मीडिया के जरिए ही संक्रमित होने की खबर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीटा से मुलाकात के बाद एक ऑस्ट्रेलियन पत्रकार रिचर्ड विल्किन्स भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे।

हॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर टॉम हैंक्स को कोरोना से संक्रमित होने वाला पहला सेलेब माना जा रहा है। उन्होंने 11 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी की बात शेयर की थी।

इसके अलावा 86 वर्षीय जैज लीजेंड मनु दिबांगु को कोरोनावायरस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तंजानिया के रैपर म्वाना एफए ने भी 19 मार्च को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि, उनकी हालत अब बेहतर हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 10 Hollywood celebs infected so far, from legend Tom Hanks to TV host Andy Cohen

कोरोना का डर दिखाती हैं ‘कंटेजियन’, निर्भया केस पर बनी है नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम’ March 21, 2020 at 03:55AM

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार ने आज जनता कर्फ्यू की अपील की है। यानी सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे तक सभी घर पर ही रहें। वहीं, कोरोना के डर के चलते लोग भी घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ऐसे में बोरियत से निपटने का अच्छा तरीका होम एंटरटेनमेंट भी है। सिनेमा लवर्स खाली समय को सस्पेंस, क्राइम, रोमांस, एक्शन से भरपूर वेब सीरीज और फिल्मों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janta Curfew: Movies and web series to watch in free time| best movies and web series

PC-Nick share a video, ask fans to take care March 20, 2020 at 08:40PM

Priyanka Chopra and Nick Jonas took to their social media handles recently to share a video where they are seen asking their fans to be safe and help each other during the coronavirus outbreak. The couple is also seen boosting the morale of their fans through their video.