Friday, February 14, 2020

Haridwar college gym to be renamed after Taapsee Pannu February 14, 2020 at 07:13PM

Taapsee Pannu, who has multiple interesting projects in the pipeline, is currently shooting for the film Haseen Dillruba in Haridwar. However, the stress is also simultaneously training for the film Rashmi Rocket in which she plays an athlete from Kutch.

Haridwar college gym to be renamed after Taapsee Pannu

Over the past month, Taapsee has been working out at the gymnasium of the local college, Gurukul Kangri Vishwavidyalaya to build a lean frame for her character in Rashmi Rocket. Now, as per reports, the college faculty has decided to rename the gym to Taapsee Pannu Health and Fitness Gymnasium.

Reportedly, Taapsee has been spending most of her time at the gym as she juggles between shoot and prep for her next. On Thursday, the actress was invited for a meeting with the college officials where they shared the news with her. Taapsee, who was surprised by the honour, hopes that this step inspires local girls to take a keen interest in physical fitness.

Meanwhile, on the work front, Taapsee Pannu will next be seen in Anubhav Sinha’s film Thappad. The trailer of the film has been well received by the audience. The film traces the story of a woman who seeks divorce after her husband slaps her at a party.

The film is slated to be released on February 28.

Also Read: Taapsee Pannu says her film Thappad is not an answer to Kabir Singh

Angrezi Medium director Homi Adajania says the team was aware of the odds Irrfan Khan had beaten to be on sets February 14, 2020 at 06:31PM

The trailer of the upcoming film Angrezi Medium was released recently and has been receiving love from the audience. Ahead of the release of the trailer, actor Irrfan Khan had shared a heartwarming message with the audience, which sure did melt many hearts.

Angrezi Medium director Homi Adajania says the team was aware of the odds Irrfan Khan had beaten to be on sets

The two-year-long wait to see Irrfan Khan on the screen had culminated with the release of the trailer. The actor had taken a break in 2018 to seek treatment for neuroendocrine tumour. Talking to a tabloid, director Homi Adajania said that filming the comedy has been a significant journey for Irrfan. He said that the whole team was aware of the odds Irrfan had beaten to get on the set. Praising Irrfan, he said that he is an infallible actor, but has now become one with his own emotions and his experience has enhanced the rawness and vulnerability of his scenes.

In the film, Radhika Madan plays his daughter who dreams of pursuing further studies in London. Homi said that on set, Radhika was learning from the best (Irrfan Khan). He said that from Kareena Kapoor Khan who has a small but crucial role to Dimple Kapadia, all the actors were invested in telling a heartening story.

Dimple Kapadia has been a part of Homi Adajani's last three films as well. Talking about her, the director said that he is scared of the senior actor and said that she would kill him if he makes a film without her presence in it. Homi said he considers her a lucky mascot.

Angrezi Medium is set to release on March 20, 2020.

Also Read: Angrezi Medium: Ahead of trailer release, Irrfan Khan reveals he WON’T be able to promote the film 

फिनाले से पहले 10 लाख लेकर पारस छाबड़ा के शो छोड़ने की खबर, असिम रियाज समेत 5 कंटेस्टेंट में होगा मुकाबला February 14, 2020 at 07:01PM

बॉलीवुड डेस्क. शनिवार रात को होने वालेबिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले एक बड़ी खबर यह आ रही है कि संभावित विनर पारस छाबड़ा ने शो छोड़ दिया है। Spotboy वेबसाइट के मानें तो पारस ने 10 लाख रुपए से भरा बैग ले लिया और शो से बाहर होने का फैसला किया। पहले असीम रियाज के पैसे लेकर शो छोड़ने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी सफाई देकर कहा कि वे शो में बने हुए हैं।

Spotboy की खबर स्क्रीन जिसमें पारस के शो से ऑप्ट ऑउट होने का दावा किया गया है।

5 कंटेस्टेंट बाकी, सोशल मीडिया में बहस

सोशल मीडिया पर बहस चल रही है कि जब गूगल उन्हें विनर दिखा रहा है तो पारस ने ऐसा क्यों किया? संभवत: उन्हें लग रहा है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला को टक्कर नहीं दे पाएंगे और इसीलिए उन्होंने समझदारी दिखाते हुए मनी बैग ले लिया और बाहर निकल गए।पारस का बिग बॉस 13 का सफर खत्म होने के बाद अब फाइनल में 5 कंटेस्टेंट बाकी रह जाएंगे। ये पांच हैं-सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह।

फाइनल से पहले दिया गया रुपयों का लालच

बिग बॉस 13 अब तक का सबसे लम्बा चलने वाला सीजन रहा है और इसमें कई एक्सपेरिमेंट देखने को मिले। हालांकि, फाइनल की तारीख को लेकर भी कन्फ्यूजन सामने आया लेकिन जब शुक्रवार रात को हमेशा की तरह पैसों से भरा मनी लाया गया,और बाकी बचे 6 फाइनेलिस्ट को लालच दिया गया। सबसे कहा गया कि अगर वे चाहें तो ये पैसा लेकर बाहर हो सकते हैं। पहले खबर आई थी कि असीम रियाज ने पैसे लेकर निकलने का फैसला किया है, लेकिन उनकी ओर से बाद में कहा गया कि ये पैसे मैंने नहीं, पारस छाबड़ा ने लिए हैं।

गूगल ने दिखाया पारस को विनर

गूगल पर 'BigBoss 13 winner' की वर्ड डालने पर पारस छाबड़ा का नाम उभरकरआ रहा है।हालांकि, न तो सलमान खान और न ही किसी दूसरी बड़े सितारे ने नाम को लेकरकोई बयान दिया है।जब गूगल पर यह कीवर्ड का उपयोग करके सर्च किया जाता है तो पारस के अलावा और किसी का नाम सामने नहीं आ रहा है।ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में अभी तक कोई सामने नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BigBoss13 grand finale tonight| Paras Chhabra quit with Rs. 10 lacs

ताहिरा कश्यप को मिली सासु मां पूनम से प्रेरणा, पिन्नी में नीना गुप्ता के किरदार में दिखेगी उनकी झलक February 14, 2020 at 07:00PM

बॉलीवुड डेस्क. ताहिरा कश्यप ने एक बार फिर से अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' के लिए डायरेक्टर और राइटर बन गई हैं। यह एन्थोलॉजी 'ज़िंदगी इन शॉर्ट' का हिस्सा है, इसका निर्माण गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट ने किया है।ताहिरा कश्यप की आगामी शॉर्ट फिल्म में अनुभवी एक्ट्रेस नीना गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

ताहिरा कश्यप ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह उनकी सास पूनम खुराना की दिनचर्या से प्रेरित कहानी है। उनके आगामी निर्देशन की कहानी एक भारतीय गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि सबसे ज़्यादा अच्छी पिन्नी (इंडियन स्वीट डिश) बनाती है। शिशिर शर्मा फिल्म में उनके पति का किरदार निभाएंगे। सबसे मजेदार बात यह है कि नीना गुप्ता द्वारा निभाया जाने वाला यह किरदार ताहिरा कश्यप की सास की तरह ही फिल्म में सबसे अच्छी पिन्नी बनाते हुए नजर आएगा।

ताहिरा ने बताया कि फिल्म का किरदार उनकी सास से मिलता जुलता है, "मेरी सासु मां पूरे परिवार को एक साथ जोड़कर रखती हैं। वो बहुत अच्छी फैट फ्री पिन्नी बनाती हैं। इस फिल्म के लिएमैंने उनसे प्रेरणा ली है, हालांकि कुछ फिक्शन भी जोड़ा गया है। इस किरदार में जो मिठास है वह मेरी सास से आई है।"

ताहिरा कश्यप के बतौर निर्देशक इस एन्थोलॉजी से जुड़ने पर निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा-"ताहिरा ने जिस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया वह भारतीय परिवारों के लिए बहुत ही भरोसेमंद है। वह पूरी सहानुभूति के साथ सबकुछ करती हैं और उनकी लिखावट का अंदाजकुछ अलग है।"

ये 7 कहानियां होंगी शामिल : ज़िन्दगी इन शॉर्ट एन्थोलॉजी का हिस्सा 'पिन्नी' फ्लिपकार्ट पर 6 और शॉर्ट फिल्म्स के साथ डिजिटल स्क्रीन पर रिलीजहो रही है।जिनमें नानो सो फोबिया, थप्पड़, स्लीपिंग पार्टनर, स्वाहा, सनी साइड ऊपर और छज्जू के दही भल्ले की कहानियां शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tahira Kashyap got inspiration from Mother in Law Poonam Kurana For making Pinni

85 साल के हुए डॉ. बशीर बद्र, गायक तलत अजीज ने कहा- उन्होंने आम इंसान के जज्बातों को लफ्जों में बुन दिया February 14, 2020 at 06:20PM

बॉलीवुड डेस्क. डॉ. बशीर बद्र आज 85 साल के हो गए। उनका जन्म 1935 में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ था। डॉ. बद्र के जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में बता रहे हैं गजल गायकतलत अजीज।

मैं डॉ. साहब, जैसा मैं बशीर बद्र को प्यार से कहता हूं, से मेरठ में 1982 की गर्मियों में मिला था। मैं उनसे कन्सर्ट में मिला और तुरंत ही हम दोनों दोस्त बन गए, हालांकि वह मेरे सीनियर थे। उन्होंने अपनी गजलें मुझे दीं और उन पर कम्पोजिशन बनाने को कहा। मैंने देखा कि उनका राइटिंग स्टाइल काफी लिरिकल था- गाने के अनुकूल और खूबसूरत एहसासों से भरा हुआ।

गालिब के मिसरे की तरह-
हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे
कहते हैं कि "ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयां और

यह बात बशीर साहब पर भी सटीक बैठती है। उनका अंदाज-ए-बयां और तस्सवुर अनोखा है। इस शेर पर गौर फरमाएं, जो मेरा पसंदीदा है, जिसे मैंने अनगिनत बार इस्तेमाल किया है-
आहिस्ता गजल पढ़ना ये रेशमी लहजा है
तितली की कहानी है खुशबू की जुबानी है

उनकी गजलों की खूबसूरती यही है कि उनमें बहुत गहरे एहसास छिपे हैं, लेकिन यह सीधे आम आदमी के दिल पर जाकर दस्तक देते हैं और युवा पीढ़ी भी इससे अछूती नहीं।

मुझे याद है- एक यंग रिपोर्टर ने पूछा था कि युवा पीढ़ी गजलों से कैसे जुड़ाव महसूस करती होगी, उन्हें उर्दू ज़ुबान तो अच्छी आती नहीं। मैंने कहा- आप ‘गजल’ शब्द को भूल जाइए और सिर्फ दो लाइनें सुनकर मुझे बताइए कि आपको समझ आई या नहीं
वो दो लाइनें थीं डॉ. बद्र साहब की, जिन्हें मैंने गाया भी है-
अगर तलाश करूं कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझको चाहेगा

भाषा को छोड़ सिर्फ इन लाइनों के जज्बातों को समझेंगे तो हर किसी को समझ आएगा। और मैं मानता हूं कि गजल के लिए यही बशीर बद्र का योगदान है। उन्होंने आम इंसान के जज्बातों, एहसासों को जब्त किया और आसान लफ्जों में खूबसूरती से बुन दिया। अपने क्राफ्ट के मास्टर और एक ऐसे प्यारे इंसान जिसने जिंदगी में मुश्किलें तो तमाम झेलीं, लेकिन कड़वाहट कभी हावी नहीं होने दी। शुक्रगुजार हूं कि उनके साथ कीमती वक्त गुजारने का मौका मिला, उनका प्यार मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dr. Bashir Badr birthday| Talat Aziz shares memories| Poet Bashir Badr

आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के बाद गोविंदा ने किया यूट्यूब पर डेब्यू, 'हीरो नं 1' रखा चैनल का नाम February 14, 2020 at 05:49PM

बॉलीवुड डेस्क. हिंदी सिनेमा के 'हीरो नं 1' यानी गोविंदा ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिकएक्टर ने अपने चैनल का नाम ‘गोविंदा नं 1’ रखा है। उन्होंने कुछ समय पहले ही वीडियो कम्यूनिटी एप टिक-टॉक पर डेब्यू किया था।

लंबे समय से फिल्मों से दूर गोविंदा अब यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस से रूबरू होंगे। चैनल लॉन्च पर उन्होंने कहा कि, 'हर बार मैं इस बात को पुख्ता रखता हूं कि मेरे फैंस जिन्होंने मुझपर हमेशा अपना प्यार बनाए रखा, उनका मनोरंजन करता रहूं। इसके लिए सोशल मीडिया से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती।' गोविंदा आखिरी बार बीते साल रिलीज हुई ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे।

फिल्मी सेलेब्स कर रहे हैं यूट्यूब डेब्यू
गोविंदा से पहले आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अर्जुन कपूर समेत कई अन्य सेलेब्स यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।

सेलेब्स के बीच टिक-टॉक भी है खासा लोकप्रिय
यूट्यूब के साथ ही पॉपुलर वीडियो एप टिक-टॉक पर भी सेलेब्स की मौजूदगी बड़ी संख्या में है। माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, सनी लियोन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, यामी गौतम, जैकी भगनानी, कपिल शर्मा समेत कई अन्य सलेब्स टिक-टॉक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youtube debut| Govinda on youtube| youtube channel

'Dus Bahane 2.0' composers Vishal Dadlani - Shekhar Ravjiani say they do not want anyone else recreating their song February 14, 2020 at 05:54PM

Music composer duo Vishal Dadlani and Shekhar Ravjiani have always been vocal about their displeasure towards remixes. They even warned people against remixing their work without consent or giving incorrect credits. Attempts by a section of the music industry publishers to remake/recreate an old song by adding or changing a couple of lines, crediting the new composer for it and delinking the original composers from their actual work, was unacceptable to them.

'Dus Bahane 2.0' composers Vishal Dadlani - Shekhar Ravjiani say they do not want anyone else recreating their song

Now, their song Dus Bahane was recently recreated for the upcoming film Baaghi 3 starring Tiger Shroff and Shraddha Kapoor. The composer duo themself opted to recreate the song after 15 years. Talking about the same to a daily, Vishal said that this is the first time they have recreated their own song. He said that they opted to do this as a lot of the new remixes are substandard quickie jobs and have been made on low budgets and made by people who are looking to add their name to an already successful product. Vishal further said that they did not want this to happen to their creation and said that ‘Dus Bahane 2.0’ is much fresher than a lot of the music that is being made now.

Vishal also said that they would not want anyone else making a remix of their song. However, the composer said that remixes can never be better than the original.

Vishal had earlier in a conversation with Bollywood Hungama revealed that the recreation was a challenge for them as the song had already been shot and they had to match their composition with it. The duo retained the original voices of Shaan, KK, their own and added female vocals with Tulsi Kumar.

Also Read: “How can you take our name from one film, and use it for another”, asks Vishal Dadlani commenting on the ‘Dus Bahane’ remake

Aishwarya Rai and Vikram reunite with filmmaker Mani Ratnam for fictional historical drama  February 14, 2020 at 05:15PM

Way back in 1994, ace filmmaker Mani Ratnam had spoken about his plans to adapt Kalki Krishnamurthy's fictional historical novel, Ponniyin Selvan into a film. However, due to several factors, the film had been on hold for all these years. It was only last December that the film went on floors in Thailand with actors from the Hindi and South film industry joining hands. The cast includes Aishwarya Rai, Vikram, Karthi, Trisha and Jayam Ravi.

Aishwarya Rai and Vikram reunite with filmmaker Mani Ratnam for fictional historical drama 

Recently, actress Sobhita Dhulipala was roped in to play the pivotal role of a princess who is a master of the Kuchipudi and Bharatanatyam. The film is a multilingual project and will be released simultaneously in all major Indian languages.

The film tells the story of Arulmozhivarman, one of the kings of the Chola dynasty during the 10th and 11th century. Reportedly, Aishwarya will be seen playing the antagonist Nandini, a woman hungry for power who plots the downfall of the Cholas through her manipulations of her husband, Periya Pazhuvettaraiyar. Vikram is reportedly playing the role of prince Aditya Karikalan and it is said that Aishwarya has most of her scenes with the actor.

Aishwarya Rai Bachchan and Vikram had previously worked together in Mani Ratnam's film Raavan. The team has wrapped the Thailand schedule and will be shooting across India for the rest of the year. The film will be released in two parts, with the first one releasing in 2021.

Also Read: Aishwarya Rai Bachchan shares a priceless throwback picture on her parents’ 50th wedding anniversary

गूगल ने पहले ही बता दिया कौन होगा ग्रैंड फिनाले विनर, सिर्फ 0.67 सेकंड में आ रहा पारस छाबड़ा का नाम February 14, 2020 at 05:57PM

बॉलीवुड डेस्क.सलमान खान की मेजबानी मेंबीते 140 दिनों से चल रहाबिग बॉस 13 शनिवार रात को ग्रैंड फिनाले में विजेता की घोषणा के साथ खत्म हो जाएगा। नाम सामने आने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं लेकिन Google पर अभी से इस सीजन के विजेता का नाम 'पारस छाबड़ा(Paras Chhabra)' सामने आने लगा है। गूगल पर 19 घंटे पहले की सर्च पर सिर्फ 0.67 सेकंड में ही पारस छाबड़ा का नाम आ रहा है।


बिग बॉस 13 इस शो के इतिहास का सबसे लम्बा सीजन रहा है और विनर के लिए 6 कंटेस्टेंट के बीच कड़ेमुकाबले के बाद फाइनलिस्ट चुना जाएगा तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बाद फैंसअपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वोट कर रहे हैं। लेकिनचार महीने से हर दिन के घमासान के बाद विजेता के नाम को लेकर जहां फैंस मेंकन्फ्यूज हैं, वहीं गूगल सर्च में पारस का नाम आने के बाद कन्फ्यूजन और बढ़ रहा है।

बिग बॉस फाइनेलिस्ट पारस छाबड़ा

ऐसे आ रहा गूगल सर्च में पारस छाबड़ा का नाम

गूगल पर 'BigBoss 13 winner' की वर्ड डालने पर अभी से पारस छाबड़ा का नाम उभरकरआ रहा है।हालांकि, न तो सलमान खान और न ही किसी दूसरी बड़े सितारे ने नाम को लेकरकोई बयान दिया है।जब गूगल पर यह कीवर्ड का उपयोग करके सर्च किया जाता है तो पारस के अलावा और किसी का नाम सामने नहीं आ रहा है।ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में अभी तक कोई सामने नहीं आई है।

फैंस लिख रहे पारस के नाम सबके नाम

हालांकि ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला विनर के रूप मेंट्रेंड कर रहे हैं और उनके फैंस#SidharthShuklaForTheWin हैशटेग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। लेकिन, कुछ ट्विटर फैंस ने पारस (PARAS) के नाम में सारे फाइनेलिस्ट के नाम छुपे होने का गजब कनेक्शन ढूंढ़ा है।

Look the fact about paras #ParasChhabra

##


फिनाले इन 6 कंटेस्टेंट के बीच
'बिग बॉस 13' में इस बार 6 कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज़, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा बचे हैं।पारस 'बिग बॉस 13' में एक लोकप्रिय प्रतियोगी रहे हैं, जिस दिन से यह शो शुरू हुआ था. बिग बॉस से पहले वह रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 5 के विजेता भी रह चुके हैं।सीज़न के अंतिम टास्क में पारस को सिद्धार्थ शुक्ला ने इम्यूनिटी दी और एलीट क्लब मेंबर्स - रश्मि देसाई, असीम रियाज़ और सिद्धार्थ के साथ ग्रैंड फिनाले में प्रमोट किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google is already revealing the name of the winner of the Grand Finale, the name of Paras Chhabra coming in just 0.67 seconds.
Google is already revealing the name of the winner of the Grand Finale, the name of Paras Chhabra coming in just 0.67 seconds.

Everything that happened in Tollywood this week February 14, 2020 at 02:30PM

Did you miss the top Tollywood stories trending on social media this week? Not to worry, we've put together a roundup of the top stories for you to catch up on. This week saw several key developments in the entertainment industry.

माही गिल 'दूरदर्शन' में बुलेट की सवारी करती आएंगी नजर, दो दिनों में सीखी थी बाइक राइडिंग February 14, 2020 at 05:30PM

बॉलीवुड डेस्क.फिल्म 'दूरदर्शन' में माही गिल ने बुलेट चलाना सीखा है। दूरदर्शन 80 के दशक के बैकड्रॉप पर आधारित है। जिसमेंमनु ऋषि चड्ढा माही गिलके साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में वे बुलेट की सवारी करती नजर आएंगी। माही अपने सीन्सको शूटकरनेके लिएबॉडी डबल या फेकशॉट्स नहीं करना चाहती थीं। इसके लिए केवल 2 दिनों में बाइक सीखी।

28 फरवरी को रिलीज हो रही है मूवी : फिल्म दूरदर्शन 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म कॉमेडी ड्रामा है। जिसे गगन पुरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी में 80 और 90 दशक का माहौल दिखाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahie Gill would be seen riding bullet in the film Doordarshan
Mahie Gill would be seen riding bullet in the film Doordarshan

‘मलंग’ में यंग दिखने के लिए अनिल ने घटाया था वजन, बोले- आदित्य का बनाया डाइट प्लान बहुत स्ट्रिक्ट था February 14, 2020 at 04:40PM

उमेश कुमार उपाध्याय. मुंबईएवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर हालिया रिलीज फिल्म ‘मलंग’ में पुलिस अधिकारी के स्लिम लुक में नजर आए।इस एक्शन फिल्म के लिए अनिल ने इस फिल्म में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कई किलो वजन घटाया है। अनिल ने इसका खुलासा करते हुए ऐसा करने कोजरूरी बदलाव बताया था।

मलंग’ में अपने किरदार के लिए कैसे वेट लूज किया?
यह फंक्शनल और वेट ट्रेनिंग का मेल था। मैंने उतना ही खाया जितना खाने के लिए कहा गया। मेरे ट्रेनर मार्क ने एक पूरे वर्कआउट का प्लान बनाया था उसे मैंने फॉलो किया। मैंने इसे खुद प्लान किया था और इसमें मेरे को-स्टार आदित्य रॉय कपूर ने मेरी मदद की। उन्होंने मेरे लिए डाइट प्लान तैयार किया।


इससे पहले कभी किसी रोल के लिए वजन घटाया-बढ़ाया था?

नहीं, यह पहली बार है जब मैं इस तरह के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरा हूं। अपनी अभी तक की जिंदगी में मैंने हमेशा अपने वेट और फिटनेस का लेवल बनाए रखा है। इस पेचीदा किरदार मेंखुद को ढालने के लिए मुझे अपने लुक और स्टाइल समेत कई चीजों में बदलाव करना जरूरी था। मेरा वजन घटाना और टैटू बनवाना है, वह मेरे किरदार की जिंदगी में हर दिन चल रही चीजों को दर्शाता है। मैंने फिजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी काफी मेहनत की।


आपका डाइट प्लान कैसा था, किसने बनाया?
मेरे लिए आदित्य ने जो डाइट प्लान बनाया था। बहुत ही स्ट्रिक्ट था। दरअसल उनकी फिटनेस के लिए जो डाइट प्लान बना उसे उन्होंने मुझसे भी फॉलो कराया। इसमें उन्होंने हैवी न्यूट्रीशन पर फोकस रखा। अनहेल्दी फूड को इस प्लान से उन्होंने कोसों दूर रखा। मैं अभी भी उस डाइट प्लान को फॉलो कर रहा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anil kapoor looses weight for film Malang and said his co-actor Aaditya Roy Kapoor made his diet plan

B-town ladies who aced the polka dot trend! February 14, 2020 at 04:30PM

Viral posts which broke the internet February 14, 2020 at 04:00PM

Every week sees a new controversy taking shape in Bollywood along with other eventful incidents or revelations that keep fans entertained. While not everything from the lives of celebrities makes headlines, most of the happenings are not hidden from the vigilant social media users who share and reshare news, making it go viral. And so, just like last week, we are back with the weekly roundup of the top five social media posts that went viral. From Kartik Aaryan giving it back to pranksters who called his co-star Sara Ali Khan Bhabhi at a promotional event, to the meme fest that was triggered by the release of the remake version of the song ‘Dus Bahane 2.0’ from Baaghi 3, we will run through everything that the social media users couldn’t get enough of.

Richa: I thought I was getting married to Ali February 14, 2020 at 02:30PM

... quips Richa Chadha, while dismissing the recent reports of a monsoon wedding with Ali Fazal this year

Priyanka shares a post on Valentine's Day February 14, 2020 at 12:54PM

On Valentine's Day, ​​several Bollywood celebs took to their respective social media accounts to share pictures with their loved ones. From Aishwarya Rai Bachchan to Ananya Panday and more, everyone posted photos from their Valentine's Day celebration.

Shilpa Shetty & Raj Kundra go on a double date February 14, 2020 at 01:38PM

On Valentine's Day, several Bollywood celebs took to their respective social media accounts to share pictures with their loved ones.

Pics of Ranveer from the Filmfare rehearsals February 14, 2020 at 12:12PM

Ranveer Singh arrived in Guwahati on Friday for the 65th Amazon Filmfare Awards which is all set to take place today in the evening. The actor was prepping up for his act at the prestigious award night and after wrapping up his rehearsals, Ranveer shared some amazing pictures on his Instagram.

Ash - Abhi pose for a Valentine's Day picture February 14, 2020 at 11:06AM

On Valentine's Day, social media users shared the pictures and videos from their celebration. And Bollywood celebs were no different. They took to their respective accounts to posts photos with their loved ones with sweet captions.