Wednesday, December 18, 2019
'Good Newwz' trailer 2 is hilarious - watch December 18, 2019 at 08:42PM
THIS rare pic of Karisma-Salman is unmissable December 18, 2019 at 04:00PM
RoohiAfza release shifted for Ayushmann? December 18, 2019 at 07:38PM
सेलेब्स की नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चुप्पी , भड़कीं कंगना बोलीं- बॉलीवुड डरपोक और कायरों से भरा है December 18, 2019 at 08:36PM
बॉलीवुड डेस्क. हैदराबाद में दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थालाइवा' की शूटिंग में व्यस्त कंगना रनोट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर चुप्पी पर बॉलीवुड स्टार्स पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, सीएए पर कुछ भी न बोलने को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के खिलाफ #ShameonBollywood ट्रेंड हुआ था। इसी संदर्भ में कंगना से पूछा गया था कि आखिर क्यों एक्टर्स कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं?
बॉलीवुड कायरों से भरा है : कंगना
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, "एक्टर्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बॉलीवुड डरपोक और कायरों से भरा हुआ है, जो खुद में ही खोए रहते हैं। वे दिन में 20 बार आईना देखते हैं और जब उनसे कुछ पूछो तो कहते हैं हमारे पास इलेक्ट्रिसिटी और जरूरत की हर चीज मौजूद है। हमें विशेषाधिकार प्राप्त है। हम देश की चिंता क्यों करें?"
कंगना आगे कहती हैं, "कुछ लोग बहस करते हैं कि हम आर्टिस्ट हैं, हमें देश की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें इसके लिए घसीटा जाना चाहिए और यही वजह है कि मैं खुलकर सवाल पूछने के लिए निकली हूं। कुछ लोग अपने आपको कम्फर्ट जोन में रखते हैं और सोचते हैं कि वे देश और लोगों से ऊपर हैं। वे हर चीज और हर किसी से ऊपर हैं, क्योंकि उनके पास बिजली, पानी और रहने के लिए खूबसूरत घर है। खैर, वे बहुत बड़े भुलावे में हैं, क्योंकि सब देख और जान रहे हैं कि वे देश और इसके लोगों और देश में जो चल रहा है, उसके प्रति कितने उदासीन हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह ट्रेड (#ShameonBollywood) बिल्कुल सही है।"
क्या राजनेताओं से डरते हैं सेलेब्रिटी?
इस सवाल के जवाब में कंगना कहती हैं, "नहीं, वे हर चीज से डरते हैं। मेरी नजर में वे सबसे डरे हुए इंसान हैं। वे डरपोक हैं। कायर हैं। बिना रीढ़ के लोग हैं। इसी वजह से बाहरी लोगों का मजाक उड़ाते हैं। वे लड़कियों का मजाक उड़ाते हैं, क्योंकि वे कायर हैं। मुझे लगता है कि वाकई उनसे कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जरूरत है कि हम उन्हें आइकॉन और मिशाल के तौर पर पेश करना बंद कर दें। हमें उन्हें उसी रूप में देखने की जरूरत है, जैसे वे हैं।"
बकौल कंगना, "वे सिर्फ सोशल मीडिया के लिए बने हैं , जहां दिनभर मेकअप, कपड़ों और जिम की फोटो शेयर करते रहते हैं। अगर उन्हें यह स्पष्ट है कि वे क्या हैं, तो हमें निराश होने की जरूरत नहीं। हमें अपने आपको यह यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि हमारे असली रोल मॉडल कौन हैं?"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रियंका चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हर आवाज गिनी जाएगी और देश को बदलने का काम करेगी December 18, 2019 at 08:29PM
बॉलीवुड डेस्क. देश भर में छात्रों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर किए जा रहे विरोध पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने समर्थन जताया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया से पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का भी विरोध किया है। प्रियंका ने मामले पर ट्वीट किया कि 'हर आवाज गिनी जाएगी, लेकिन उसका हिंसा से मिल जाना गलत है।' गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे थे। प्रियंका से पहले आलिया भट्ट, सोनम कपूर, मोहम्मद जीशान अयूब समेत कई कलाकार मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं।
एक्ट्रेस के ट्वीट के अनुसार 'हमारा सपना है कि हर बच्चे को शिक्षा मिले। शिक्षा वो है जो उन्हें आजादी से सोचने की ताकत देती है। हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए ही बड़ा किया है। इस लोकतंत्र में किसी भी आवाज का शांती से उठना और हिंसा से मिल जाना गलत है। हर आवाज देश को बदलने का काम करेगी और गिनी जाएगी।' ट्वीट के बाद से ही प्रशंसक एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया की तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपने कदम जमा चुकीं पीसी देश में जारी मुद्दों पर अपनी बात रखती रहीं हैं। दिल्ली के प्रदूषण में हुए इजाफे के बाद भी उन्होंने मास्क पहनकर एक सेल्फी शेयर की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में जारी प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताई थी। हालांकि इस कदम के बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
माराकेच फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय सेलेब प्रियंका को यूनिसेफ स्नो फ्लेक बॉल' में डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। एक्ट्रेस आखिरी बार बॉलीवुड में फिल्म 'द स्काय इज पिंक' में नजर आई थीं। इसके अलावा में 'क्रिश' सीरीज की चौथी फिल्म में आ सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिलीज से 2 दिन पहले सलमान खान फिल्म्स ने लिया फैसला, 'हुड़ हुड़ दबंग' सॉन्ग से हटाए विवादित सीन December 18, 2019 at 06:38PM
बॉलीवुड डेस्क.हिंदू साधुओं को बैकग्राउंड डांसर के तौर पर पिक्चराइज करने के सीन अब हुड़ हुड़ दबंग सॉन्ग में नहीं दिखाई देंगे। सलमान खान प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैंडल पर 18 दिसंबर को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और यह फैसला रिलीज से ठीक 2 दिन पहले लिया गया है।
ट्वीट में लिखा स्वेच्छा से हटाया :सलमान खान फिल्म्स ने ट्वीट किया है - 'हर किसी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम स्वेच्छा से हुड़ हुड़ दबंग गाने से कुछ दृश्य हटा रहे हैं।'फिल्म 'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है। फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, किच्चा सुदीप और प्रमोद खन्ना जैसे स्टार नजर आएंगे।
नवंबर में हुईथी आपत्ति दर्ज : फिल्म के गाने पर हिन्दू जनजागृति समिति ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग हुड़ हुड़ दबंग में साधुओं के रूप डांस करते एक्टर्स के खिलाफ नवंबर में आपत्ति जताई थी। समिति के महाराष्ट्र और झारखंड के संगठक सुनील घनवत ने गाने की कोरियोग्राफी पर सवाल उठाते हुए कहा है- गाने में साधुओं को सलमान खान के साथ घिनौने और आपत्तिजनक तरीके से नाचते हुए दिखाया गया। जिसके कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। सुनील का कहना था- जिस तरह से सलमान ने साधुओं को नीचा दिखाया है, क्या वह मुल्ला-मौलवी या फादर-बिशप को इसी तरह नाचते हुए दिखाने की हिम्मत करेंगे? शूटिंग के दौरान महेश्वर में शिवलिंगों के ढंके जाने को लेकर भी विवाद हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan’s ‘Hud Hud Dabangg’ song edited December 18, 2019 at 07:09PM
Watch: Shraddha Kapoor binges on vada pav December 18, 2019 at 07:06PM
CONFIRMED! Hum Tum pair Saif Ali Khan and Rani Mukerji reunite in Bunty Aur Babli 2 December 18, 2019 at 06:49PM
It's official. Saif Ali Khan and Rani Mukerji, the Hum Tum pair, are reuniting in the sequel of Bunty Aur Babli. The film stars Siddhant Chaturvedi and Sharvari Wagh. In an exciting casting coup of the season, Yash Raj Films is reuniting Saif Ali Khan and Rani Mukerji and presenting them to play the original Bunty Aur Babli in the fully rebooted sequel! Saif and Rani were a blockbuster Jodi as they delivered big hits like Hum Tum and Ta Ra Rum Pum and were celebrated as a pair to watch out for given their infectious chemistry. They are reuniting after 11 years to bring their magic back on screen and we couldn’t be more excited!
The much-anticipated sequel will see a huge time leap of 10 years and feature two pairs of Bunty and Babli! YRF had earlier announced an incredibly fresh pairing of Siddhant Chaturvedi (of Gully Boy fame) and a new heroine, Sharvari, as the new talented conmen Bunty and Babli. Now, with the originals also back in the franchise, this is a huge twist to watch out for! It will be very interesting to see the dynamics between the two on-screen conmen couples.
Saif Ali Khan is elated to be a part of the franchise. He says, “Bunty Aur Babli 2 is a completely rebooted sequel and is set in today’s time. It is a fantastic script that hooked me on instantly. It is an out and out entertainer for the entire family to sit and enjoy and this is what I loved and connected with. Also, it’s a new role for me, new language and milieu and that’s what I really look for in a script. I also love the dynamics between the originals and the new Bunty Babli in the film. It’s fresh, hilarious and extremely engaging. Rani and I have always had a lot of fun working with each other and I’m looking forward to our creative collaboration again. It’s also equally amazing to be back home at YRF again.”
Rani Mukerji says, “The original Bunty Aur Babli got tremendous love and appreciation from audiences and it is their love that has made YRF decide to make the sequel. Abhishek and I were both approached by YRF to reprise our roles as the originals in Bunty Aur Babli 2 but, unfortunately, things didn’t work out with him and we will miss him dearly. As a team, we are so happy to welcome Saif. I have lovely memories of working with him and I’m really looking forward to creating something new and exciting with him in Bunty Aur Babli 2. Hopefully, audiences will give us the same love that they have given our earlier films.”
Produced by Aditya Chopra, the hugely awaited entertainer has started its first shooting schedule. YRF has also always launched several new directors under its banner and Bunty Aur Babli 2 will be directed by Varun Sharma, who was an Assistant Director on YRF’s biggest blockbusters Sultan and Tiger Zinda Hai.
ALSO READ: ITS OFFICIAL: Siddhant Chaturvedi and Sharvari Wagh announced as the leads of Bunty Aur Babli 2!
Dabangg 3: Makers remove objectionable scenes from Salman Khan’s song 'Hud Hud Dabangg' December 18, 2019 at 06:05PM
A few days after objections were made against Salman Khan's song 'Hud Hud Dabangg' in Dabangg 3, the makers have decided to voluntarily edit out that portion. The said scenes in the song showed some sadhus grooving to the music of the title track.
“Keeping everyone’s sentiments in mind, we have voluntarily edited certain scenes from the song 'Hud Hud Dabangg',” the note read which was shared on Wednesday by Salman Khan Films' Twitter handle.
#Dabangg3 pic.twitter.com/kCRrck9tCN
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) December 18, 2019
On November 29, Hindu Janjagruti Samiti, the Maharashtra and Chattisgarh branch of a religious organization, had sought the removal of the sequence and sent a letter to the Central Board of Film Certification (CBFC). It stated that the song hurts religious sentiments.
Directed by Prabhudeva, produced by Salman, Arbaaz Khan and Nikhil Dwivedi, Dabangg 3 stars Sonakshi Sinha, Mahesh Manjrekar, Saiee Manjrekar, Arbaaz Khan, and Kannada star Kichcha Sudeep. The film is slated to hit big screens on December 20, 2019.
ALSO READ: Dabangg 3: Salman Khan and team greet fans in Kannada after they land at Bengaluru airport
Deepika, Siddhant and Ananya come together December 18, 2019 at 06:02PM
Janhvi bonds with 'Dostana 2' co-star Lakshya December 18, 2019 at 05:52PM
Disha Patani to return with a song in Tiger Shroff starrer Baaghi 3 December 18, 2019 at 05:20PM
Disha Patani and Tiger Shroff worked together in a music video titled 'Befikra'. This was followed by the rumoured couple's first film together Baaghi 2. In the film, the actress dies and that starts the revenge plot for Ronnie's character. Tiger Shroff is currently shooting for Baaghi 3 and it seems like the duo is set to reunite again.
Disha Patani will be doing a dance number and shooting will take place on December 20. The actress will dance alongside hundreds of backup dancers at a set constructed in the city. It will be choreographed by Adil Shaikh, who has assisted Ahmed Khan before. It will be quintessential for the film's narrative and will take it forward.
Baaghi 2 had a recreation of 'Ek Do Teen' which was performed by Jacqueline Fernandez.
Baaghi 3 team recently wrapped up the Serbia schedule of the film. The film stars Tiger Shroff, Shraddha Kapoor, Riteish Deshmukh, Satish Kaushik, Ankita Lokhande. It is scheduled for March 6, 2020 release.
ALSO READ: Baaghi 3: Tiger Shroff returns after a 40-day long schedule in Serbia
CONFIRMED! Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi and Ananya Panday to feature in Shakun Batra’s next December 18, 2019 at 04:45PM
Filmmakers Karan Johar and Shakun Batra are all set to collaborate on a relationship drama. Bollywood Hungama had recently confirmed that the yet-untitled film will star Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi and Ananya Panday in key roles. Shakun, who has previously directed Ek Main Aur Ekk Tu (2012) and Kapoor & Sons (2016), will also produce the movie along with Karan Johar and Apoorva Mehta.
Talking about the project, Karan says, “Shakun has directed one of the most acclaimed films of Dharma Productions — Kapoor & Sons. With this movie, he also turns producer with us. His upcoming directorial is an intriguing relationship drama, which will release on Valentine’s Day 2021. I am proud and excited about Shakun’s vision as a versatile filmmaker.”
Shakun adds, “I have had a wonderful journey with Karan and his production house for almost a decade now, and I can’t wait to get back into the director’s chair for my next. It’s a relationship drama where the characters find themselves stuck in a morally ambiguous zone.”
The film, which will go on floors early next year, will hit the screens on February 12, 2021.
ALSO READ: Deepika Padukone and Siddhant Chaturvedi find their third lead in Ananya Panday for Shakun Batra directorial!
11 साल बाद 'बंटी और बबली' बनकर ठगी करते दिखेंगे सैफ अली खान और रानी मुखर्जी December 18, 2019 at 06:16PM
बॉलीवुड डेस्क.यश राज फिल्म्स की आने वाली फिल्म 'बंटी और बबली 2' की अनाउंसमेंट हो चुकी हैं। इस बार ठगों के रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में एक और ठग जोड़ी नजर आएगी। इनमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी कन्फर्म हो गए हैं। हालांकि पहले अभिषेक बच्चन को ही अप्रोच किया गया था, लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म का हिस्सा होने से मना कर दिया। वहीं सैफ भी पहले फिल्म को करने से इंकार कर चुके हैं, लेकिन अब वे राजी हो गए हैं। इस तरह सैफ और रानी 11 साल बाद साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।
हिट है सैफ-रानी की जोड़ी :'हम तुम' और 'ता रा रम पम', 'थोड़ी प्यार थोड़ा मैजिक' जैसी हिट फिल्में देने वाले सैफ और रानी को सफल जोड़ी माना जाता है। दोनों का 'बंटी और बबली 2' में फुल फ्लेज्ड रोल है। दोनों सीनियर ठगों के रोल में हैं। उनके सामने यंग बंटी और बबली के रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी होंगे।
सैफ हैं काफी एक्साइटेड : सैफ कहते हैं... 'बंटी और बबली 2' आज के टाइम पर सेट है। एक अलग तरह का सीक्वल है। इसकी शानदार स्क्रिप्ट ने मुझे तत्काल प्रभावित किया था। यह पूरे परिवार के लिए एक साथ बैठकर एंजॉय करने वाली एक मनोरंजक फिल्म है। यही कारण है कि मुझे यह पसंद आई और मैं इससे जुड़ गया। मुझे फिल्म में पुराने और नए बंटी-बबली के बीच के इंटररिलेशन से प्यार है। यह रिफ्रेशिंग, एक्साइटिंग और बेहद एंगेजिंग है। वैसे भी रानी के साथ काम करना काफी मजेदार रहा है। मुझे फिर से उसी रचनात्मक सहयोग का इंतजार है।
रानी मुखर्जी कहती हैं : असल बंटी और बबली को दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली थी। उनका प्यार ही है, जिसने यशराज फिल्म्स को सीक्वल बनाने का निर्णय लेने को प्रेरित किया है। 'बंटी और बबली 2' में भी रियल जोड़ी के तौर पर अपनी भूमिकाओं को निभाने के लिए अभिषेक और मुझसे संपर्क किया गया, लेकिन दुर्भाग्य से बातें बन नहीं पाईं। बहरहाल, एक टीम के रूप में हम सैफ का स्वागत करते हैं और हमें काफी खुशी है। मेरे पास उनके साथ काम करने की सुखद यादें हैं और 'बंटी और बबली 2' में उनके साथ कुछ नया करने की उम्मीद कर रही हूं।'आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वरुण शर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डायरेक्टर की गैरमौजूदगी में टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के लिए डायरेक्टर बन गए वरुण बडोला December 18, 2019 at 05:00PM
शाेमें अंबर शर्मा का रोल निभा रहे वरुण बडोला ने हाल ही में इस शो के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग के दौरान एक डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली, जबकि इस शो के डायरेक्टर और अंजलि ने विदेश में इस शो के कुछ हिस्सों की शूटिंग की। चूंकि इस शो के डायरेक्टर 4 दिनों के लिए बाहर गए थे तो वरुण ने अपनी निर्देशन कौशल दिखाते हुए श्वेता तिवारी के साथ पर्दे पर कुछ सीन्स शूट किए।
इस बारे में वरुण कहते हैं- "इस शो की शूटिंग करते हुए मैंने बहुत बढ़िया वक्त गुजारा। एक डायरेक्टर के रूप में मैंने महसूस किया है कि श्वेता कैमरे के सामने कितनी खूबसूरती से परफॉर्म करती हैं। इसके कुछ दृश्योंमें मुझे कुछ इनपुट्स देने की आजादी भी मिली। निर्देशक अक्सर दृश्यों के लिए मेरे सुझाव लेते थे और अब इसका एक पूरा हिस्सा शूट करने के लिए मुझमें विश्वास जताकर उन्होंने मुझे प्राउड महसूस कराया है और मैंने भी अपना बेस्ट देने की कोशिश की।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूसरी शादी टूटने पर बोलीं श्वेता तिवारी-'मुझे घर चलाना है, बच्चों को पालना है, कमजोर नहीं पड़ सकती' December 18, 2019 at 04:35PM
टीवी डेस्क. श्वेता तिवारी इन दिनों शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं। श्वेता ने लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह अपनी दूसरी शादी टूटने की वजह से भी चर्चा में रहीं। श्वेता ने कुछ महीनों पहले दूसरे पति अभिनव कोहली पर बेटी पलक के साथ गाली-गलौज और प्रताड़ना सहित घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिंदगी में चल रहे कई उतार-चढ़ावों पर श्वेता ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई बातें शेयर की हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रियंका-निक ने वैडिंग वेन्यू पर खर्च किए थे तीन करोड़ रुपए, होटल ने कहा- हमने कमाया तीन महीने का रेवेन्यू December 18, 2019 at 04:30PM
बॉलीवुड डेस्क. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत चटवाल ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुनीत ने बताया कि उमैद भवन में हुई इस सेलेब जोड़े की शादी भर से ही उन्हें तीन महीने की आमदनी कर ली है। गौरतलब है कि शादी के दौरान पूरे पैलेस को चार दिनों तक बुक किया गया था। इन चार दिनों के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी थी।
एक कार्यक्रम के दौरान पुनीत ने बताया कि पिछले साल उमैद भवन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का शादी समारोह आयोजित हुआ था। इन चार दिनों में जोड़े ने केवल कार्यक्रम स्थल पर तीन करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि इस लिहाज से देखा जाए तो हमारे पास इतना रेवेन्यू आ गया है कि हम तीन महीनों तक आराम से काम कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस सेलेब जोड़े ने बीते साल 2 दिसंबर को शादी की थी। दोनों मशहूर सेलेब्स ने इंटरनेशनल लेवल पर भी खासी मीडिया सुर्खियां बटोरी थीं।
संगीत सेरेमनी पर बनाएंगे वेब सीरीज
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास संगीत सेरेमनी से प्रेरित वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। उनके इस प्रोजेक्ट को अमेजन प्राइम वीडियो ने हरी झंडी दिखा दी है। ऐसा वेब वर्ल्ड में पहली बार होगा, जब शादी के किसी एक फंक्शन पर बेस्ड सीरीज दर्शकों के सामने आएगी। एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है, "हमारी शादी के संगीत में दोनों परिवारों ने साथ परफॉर्म किया था। एक ऐसा परफॉर्मेंस, जो हमारी प्रेम कहानी को दिखाता है। हमारी जिंदगी से कभी न भूलने वाला एक बेहद खास वक्त।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today