Monday, December 9, 2019

Golden Globes nominations irks netizens December 10, 2019 at 11:52AM

While the Scarlett Johansson and Adam Driver starrer ‘Marriage Story’ led the way, the nominations list was dominated by movie stories about ‘white men’ and the significant lack of diversity, representation of colour and even overlooking the work by female directors didn’t go unnoticed.

Sudeep's ‘Kaho Naa... Pyaar Hai' connection December 10, 2019 at 11:45AM

Speaking about the same Sudeep revealed that his wife is a huge fan of Hrithik Roshan. After the release of his debut film, ‘Kaho Naa...Pyaar Hai’, she watched it about 10 times in the theatres. She also threatened Sudeep that f he doesn’t come with her, she would go with somebody else.

Salman Khan in new 'Dabangg 3' poster December 10, 2019 at 11:39AM

With the release date of Salman Khan starrer 'Dabangg 3' nearing, fans have been quite excited to see their favourite superstar on the silver screen once again as the witty Chulbul Pandey. While the leading actors of the film are busy promoting the film, netizens have gone crazy over the new poster of the film.

'छोटी बहन' लता की घर वापसी से दिलीप कुमार खुश, कहा- अब अच्छे से अपना ध्यान रखना December 10, 2019 at 12:14PM

बॉलीवुड डेस्क. अस्पताल में भर्ती स्वरकोकिला लता मंगेशकर की 28 दिन बाद घर वापसी हो गई है। उनकी वापसी से खुश लेजेंडरी स्टार दिलीप कुमार ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं हैं। स्वस्थ होकर घर लौटीं लता जी ने बताया कि उन्हें निमोनिया हो गया था और अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

96 वर्षीय स्टार दिलीप कुमार ने लता जी और पत्नी सायरा बानो के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि 'मेरी छोटी बहन लता की तबियत ठीक होने की खुबर सुनकर खुशी हुई। अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं।' उन्होंने तबियत का ख्याल रखने की सलाह देते हुए कहा कि अब अपना अच्छे से ध्यान रखें। गौरतलब है कि भारत रत्न लता जी के भर्ती होने की खबर के बाद से ही पूरे देश में दुआओं का दौर जारी था। इससे पहले भी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स सिंगर से मुलाकात कर हेल्थ अपडेट्स देते रहे।

##

लताजी ने ट्वीट कर बताया , “नमस्कार। पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ, फिर घर जाऊँ। आज मैं घर वापस आ गई हूं। ईश्वर, माई-बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dilip Kumar happy with homecoming of 'younger sister' Lata Mangeshkar, said- now take care of yourself well

वेडिंग एनिवर्सरी से 3 दिन पहले श्वेता बसु प्रसाद ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, रोहित मित्तल से लेंगी तलाक December 10, 2019 at 11:48AM

बॉलीवुडडेस्क.टीवी शो'चंद्रनंदिनी' और 'द ताशकंद फाइल्स' की एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पति रोहित मित्तल से अलग होने की खबर शेयर की है। श्वेता और रोहित ने पिछले साल 13 दिसंबर को बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। वेडिंग एनिवर्सरी से ठीक 3 दिन पहले श्वेता ने यह खबर पोस्ट कर अपने फैन्स को चौंका दिया।

आपसी सहमति से हो रहे अलग : श्वेता ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है- "हैलो, रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं। कई महीनों तक विचार करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं। हर किताब कवर से कवर तक नहीं पढ़ी जाती। इसका मतलब यह नहीं कि वह किताब बुरी है या कोई उसे पढ़ नहीं सकता। कुछ चीजें बिना खत्म किए ही छोड़ना अच्छा होता है।रोहित, कभी न भुलाई जाने वाली यादों और मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। तुम्हारा जीवन अच्छा हो, हमेशा तुम्हारी चीयर लीडर हूं।"

##

चार साल रहे रिलेशनशिप में:शादी से पहले दोनों चार साल तक रिलेशनशिप में थे। 13 दिसंबर, 2018 में पुणे में शादी की थी। श्वेता और रोहित की मुलाकात फैंटम फिल्म्स के दौरान हुईथी।वे लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे।2017 में दोनों ने सगाई की थी। रोहित श्वेता की फिल्म 'रूप की रानी' के डायरेक्टर भी थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो इंस्टाग्राम से साभार

Kartik-Ayushmann to play Elvis of Punjab? December 10, 2019 at 11:39AM

Popular filmmaker Imtiaz Ali has approached Kartik Aaryan and Ayusmann Khurrana for his upcoming film which is the story of Punjabi folk singer, late Amar Singh Chamkila. Popularly known as the Elvis of Punjab, Amar Singh Chamkila was recognised for his songs that addressed extra-marital relationships, drug abuse and the patriarchal mindset of Punjabi men.

सुनील शेट्टी बने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के ब्रांड एम्बेसडर, सेलेब्रिटी स्टेटस करेगा डोपिंग खत्म करने में मदद December 10, 2019 at 11:31AM

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेता सुनील शेट्टी को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। मंगलवार को इस बात की घोषणा एजेंसी द्वारा की गई। एनएडीए ने उम्मीद जताई है कि शेट्टी का सेलेब्रिटी स्टेटस देश के खेलों से डोपिंग खत्म करने में मदद करेगा।

इस साल 150 से ज्यादा एथलीट्स डोप टेस्ट में फेल

देश में इस साल 150 से ज्यादा एथलीट्स डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। इनमें एक तिहाई से ज्यादा बॉडी बिल्डर्स हैं। ऐसे में जबकि टोक्यो ओलिम्पिक के लिए 8 महीने भी नहीं बचे हैं, तब खिलाड़ियों का डोप टेस्ट में फेल होना अच्छा संकेत नहीं है। इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (डब्लूएडीए) द्वारा एनएडीए का सस्पेंड कर दिया गया था। इसलिए एनएडीए ने एथलीट्स से जो सैंपल एकत्र किए हैं, उनकी जांच देश से बाहर होगी।

सुनील शेट्टी की लोकप्रियता होगी असरकारक

एनएडीए के महानिदेशक नवीन अग्रवाल की मानें तो किसी भी पूर्व खिलाड़ी के मुकाबले अभिनेता सुनील शेट्टी की लोकप्रियता इस मामले में ज्यादा असरकारक साबित होगी। वे कहते हैं, "हमें लगता है कि सुनील शेट्टी जैसा पॉपुलर एक्टर यह संदेश देने में पूरी तरह कामयाब रहेगा कि डोपिंग न केवल अपने लिए, बल्कि देश के लिए भी नुकसानदायक है। हमारा मानना है कि एक अभिनेता की पहुंच देश की जनता के बीच ज्यादा होती है।"

आखिरी बार कन्नड़ फिल्म में दिखे थे सुनील

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील आखिरी बार कन्नड़ फिल्म 'पहलवान' में नजर आए थे, जिसका डब वर्जन हिंदी में भी रिलीज हुआ था। अगले साल वे रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'दरबार' में अहम किरदार में दिखाई देंगे। मलयालम सिनेमा की अपकमिंग फिल्म 'मराक्कर : द लायन ऑफ दि अरेबियन सी' में भी वे नजर आएंगे। इसके अलावा संजय गुप्ता की बॉलीवुड फिल्म 'मुंबई सागा' में उन्हें महत्वपूर्ण रोल में देखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Shetty becomes brand ambassador of National Anti Doping Agency, celebrity status will help end doping

Janhvi Kapoor poses with her BFF December 10, 2019 at 10:55AM

Just like a true Bollywood diva, Janhvi Kapoor brought on her best looks for the camera as she posed with her bestie Orhan Awatramani for a fun and casual shoot.

Sonakshi wants to romance THIS actor onscreen December 10, 2019 at 10:56AM

When asked with whom she would love to do a full-fledged romantic film, Sonakshi Sinha revealed that it would be with none other than Hrithik Roshan. According to the actress the actor is fabulous in all of his films and she is a huge fan of the superstar.

'बैंड बाजा बारात' के 9 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह, लिखा- यह एक सपना था December 10, 2019 at 10:56AM

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का एंट्री सीन शेयर किया है। इस पोस्ट में रणवीर ने लिखा है- "यह सब एक सपना था। उस दिन के 9 साल पूरे हो गए। अगर आप जानते हैं तो आप वाकईजानते हैं।" रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

तमिल-तेलुगु में बने थे रीमेक : रणवीर अनुष्का की फिल्मबैंड बाजा बारात का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था। फिल्म ने करीब 51.42 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद इस फिल्म का तमिल रीमेक 2014 में 'अहा कल्याणम', तेलुगु रीमेक 2013 में 'जबरदस्त' नाम से बनाई गई थी।

ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स : बात अगर रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे इन दिनों क्रिकेट वर्ल्डकप की जीत पर बन रही फिल्म '83' और 'जयेशभाई जोरदार' की शूटिंग कर रहे हैं। 83 में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी जो फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल निभाती नजर आएंगी।रणवीर के अलावासुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल भी होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh became emotional after the completion of 9 years of his debut film 'Band Baaja Baaraat'

फैंस से बोले रजनीकांत, "जन्मदिन पर बड़ा जश्न मनाने की बजाए करें जरूतमंदों की मदद" December 10, 2019 at 10:33AM

बॉलीवुड डेस्क. आगामी 12 दिसंबर को 69 वर्ष के होने जा रहे रजनीकांत ने फैंस से अपने जन्मदिन को बड़े पैमाने पर ना मनाने की अपील की है। रजनी ने फैंस से कहा कि उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का बड़ा जश्न ना मनाया जाए और सैलिब्रेशन की जगह जरूरतमंदों की मदद करें। खास बात है कि थलाइवा के बर्थडे को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है। फैंस ने इस मौके पर 70 दिवसीय जश्न की भी शुरुआत की है।

पोंगल को रिलीज होने जा रही फिल्म 'दरबार' के ऑडियो लॉन्च सेरेमनी में पहुंचे रजनी ने कहा कि उनके जन्मदिन पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन करें। इसके स्थान पर जरूरतमंद लोगों की मदद करें। गौरतलब है कि देशभर में फैंस द्वारा थलाइवा का जन्मदिन बडे़ धूमधाम से मनाया जाता है।

दक्षिण चेन्नई पश्चिम जिला सचिव रविचंद्रन ने बताया कि हम हर रोज जरूरतमंदों को मुफ्त चीजें बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 12 दिसंबर को एक बड़े जश्न का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रजनी सर को आमंत्रित किया गया है। रजनीकांत के फैंस ग्रुप रजनी मक्कल मंडरम ने थलाइवा के जन्मदिन को लेकर मंदिरों में विशेष प्रार्थनाओं की शुरुआत की है। इतना ही नहीं वे लगातार प्रशंसकों के बीच मुफ्त चीजों और रजनीकांत के स्टीकर्स का वितरण कर रहे हैं।

फैंस ने जताई थी सीएम बनने की संभावना
एक्टर रजनी के प्रशंसकों का कहना है कि वे अगली साल तक राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि थलाइवा 2021 में मुख्यमंत्री भी बनेंगे। इतना ही नहीं फैंस का कहना है कि अगर उनके लीडर रजनी कहते हैं तो वे कमल हासन का समर्थन करने के लिए भी तैयार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : सिफी

Promotional plan of Kangana's ‘Thalaivi’ December 10, 2019 at 10:16AM

The makers of Kangana Ranaut starrer 'Thalaivi' have apparently planned a huge build up in the first six months leading up to the release date. They will also be revealing more looks within every 15-20 days.

Alia and Ranbir to tie the knot in Kashmir? December 10, 2019 at 09:06AM

According to the latest report in Mumbai Mirror, a wedding is on the cards for Ranbir and Alia next year. The actors have apparently taken a month off from their work schedule and planned their rumoured wedding. The report also stated that Alia and Ranbir will be having a destination wedding in Kashmir.

BO update! PPAW stays steady at the theatres December 10, 2019 at 08:47AM

The Mudassar Aziz directorial Pati Patni Aur Woh is all set to emerge a 'Hit' in a couple of days. The is going houseful across all the major circuits in India. It features Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar and Ananya Panday in lead roles. All three actors performance is being praised by the cinephiles. Till now the film saw a great weekend at the box office and has managed to hold well on Monday.

THIS pic of Taimur-Saif is simply the cutest December 10, 2019 at 08:24AM

In the photo, Saif Ali Khan is seen sitting on a chair smiling at Taimur Ali Khan and the Chota Nawab is seen standing besides his chair smiling back at his daddy cool.

Inside pics-videos from Adira's b'day bash December 10, 2019 at 09:27AM

Yesterday, Rani Mukerji and Aditya Chopra's daughter Adira's turned four. Celebs graced the celebration with a huge number and enjoyed the do to the fullest. Stars shared their alluring pictures and videos from the bash and trust us they are simply colorful. All in all Adira's unicorn theme birthday party was a big hit and celebs showered praises for the actress for arranging such a memorable and joyful birthday bash. While browsing the social media, we came across an extremely cute post of Neil Nitin Mukesh and his daughter Nurvi, who also attended the bash and it seems the little Nurvi had a ball of time attending the party.

Selfie time! ‘Dabangg 3’ Divas Sonakshi-Saiee December 10, 2019 at 08:40AM

Salman Khan starrer ‘Dabangg 3’ is one of the most awaited films of Bollywood this year. Apart from Salman, his lovely ladies Sonakshi Sinha and Saiee Manjrekar have been out and about the city promoting the film and they both have been a sight for the sore eyes.Saiee recently took to her Instagram handle to share a lovely selfie with co-star Sonakshi. In the photo, while Saiee looks pretty as a peach in her pink and white traditional attire, Sonakshi looks stunning in her heavily accessorised look. Their expressive eyes and ever enchanting smile complement their overall look.After Sonakshi in ‘Dabangg’, Saiee is all set to make her big Bollywod debut with ‘Dabangg 3’. Saiee is Bollywood and Marathi actor-director Mahesh Manjrekar’s daughter. Directed by Prabhudheva, the movie also stars Kannada star Kiccha Sudeep in the role of an antagonist. The movie is slated to hit the theatres on December 20, 2019.

हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर फिल्म बनाने के पक्षधर हैं बॉलीवुड डायरेक्टर्स December 10, 2019 at 09:14AM

बॉलीवुड डेस्क.हैदराबाद में रेप के चार आरोपियों के एनकाउंटर पर देश भर में बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच सुनने में आया है कई मेकर्स इस मुद्दे पर फिल्म बनाने में जुट गए हैं और उन्होंने इस पर सामग्री जुटाना शुरू कर दी है। दिग्गज मेकर्स का मानना है कि यह एक ज्वलंत मुद्दा है, लिहाजा इस पर फिल्म बननी ही चाहिए। इनका मानना है कि अगर इस एनकाउंटर पर भी संजीदगी से फिल्म बनती है तो बुरी मानसिकता वाले लोगों के मन में खौफ का माहौल घर करेगा। दैनिक भास्कर को कुछ बड़े फिल्ममेकर्स ने अपनी राय से अवगत कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी, रेंसिल डिसिल्वा और नीरज पाठक

आरोपियों के एनकाउंटर पर वहीदा रहमान ने कहा, 'हमें किसी की जिंदगी लेने का हक नहीं' December 10, 2019 at 09:00AM

बॉलीवुड डेस्क.तेलंगाना रेप और मर्डर की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। इस मामले के 4 आरोपियों को पुलिस ने 6 दिसंबर को एक एनकाउंटर में मार गिराया था। मुंबई में हुई एक फोटो एक्जीबिशन में जब 81 साल कीवेटरन एक्ट्रेसवहीदा रहमान से इस मामले पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, रेप जैसा घिनौना काम माफी के लायक नहीं है लेकिन मुझे ये भी लगता है कि हमें किसी की जिंदगी लेनेका हक नहीं है। रेप के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए थी। वहीदा ने आगे कहा, "हमें ऐसे मामलों में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं करना चाहिए क्योंकि जब आपने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है, तो उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया जाए?" ऐसा करने से, आप लोगों के पैसे बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए, बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उन्हें आजीवन कारावास दिया जाना चाहिए। ”

दीया-सामंथा ने भी किया एनकाउंटर का विरोध:इस इवेंट पर दीया मिर्जा और सामंथा अक्किनेनी भी मौजूद थीं और दोनों ने ही इस मामले पर अपनी राय भी दी। दीया ने कहा-“देश में एक न्यायिक प्रणाली मौजूद है ताकि दोषी और निर्दोष सहित सभी को अपना अपराध या बेगुनाही साबित करने का मौका मिले। मैं एनकाउंटर के पक्ष में नहीं हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक है कि ऐसा हुआ है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ऐसे अपराध करने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जाए। उन्हें आजीवन कारावास या मौत की सजा मिले लेकिन मैं एनकाउंटर को सही नहीं मानती।

सामंथा अक्किनेनी ने कहा, हमारी अदालतों में लगभग 3 करोड़ मामले लंबित हैं? न्याय का समय कब आएगा? पीड़ित और पीड़ित परिवार को इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं करना चाहिए और मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से गलत है, लेकिन साथ ही मैं यहां खड़े होकर एनकाउंटर का जश्न भी नहीं मनाऊंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waheeda Rehman said, 'Rapist gets life imprisonment but we don't have the right to take away someone's life'

Sonakshi: I remember my dad shedding a tear December 10, 2019 at 08:00AM

Sonakshi Sinha doesn’t show any signs of anxiety or pre-release jitters as she meets ETimes during a press interaction for her upcoming release ‘Dabangg 3’. The third in the franchise, ‘Dabangg’ seems like home for Sonakshi. Her memories with the film are special as she made her debut as the ravishing Rajjo opposite Salman Khan in 2010. Nine years after the release, now she’s geared up to step into Rajjo’s shoes once again. Here are some excerpts of our candid conversation with Sonakshi.

पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं रानी, युवाओं पर मंडरा रहे साइबर क्राइम के मुद्दे पर की चर्चा December 10, 2019 at 08:00AM

बॉलीवुड डेस्क. अपनी फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी एक निर्भीक पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी। बीते दिनों उन्होंने महाराष्ट्र की लेडी सुपरकॉप से बात और मुलाकात की थी। अब उन्होंने मुंबई के साइबर क्राइम पुलिस कंट्रोल रूम में दस्तक दी। वहां के साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स से चर्चा की।

आंखें खोलने वाली मुलाकात थी :इस मुलाकात के बाद रानी ने कहा- ‘हमें हर दिन सुरक्षित रखने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखकर मैं काफी प्रभावित हुई। हम सुरक्षित रहें, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारी सबसे अधिक पेशेवर, बेहतरीन पद्धति और निस्वार्थ तरीके से अपना काम कर रहे हैं और यह सब वास्तव में आंखें खोलने वाला है।

रानी ने आगे कहा- "पीसीआर का दौरा करना मेरे लिए बेहद ज्ञानवर्धकथा क्योंकि मुझे सीखने मिला कि तकनीक के उदय के साथ ही गंभीर होती जा रही साइबर अपराध की प्रकृति से महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए क्या किया जाता है। अपराधों को नियंत्रण में रखने के लिए अविश्वसनीय रूप से काम करना पड़ता है और देशवासियों को सुरक्षित और बेहतर बनाए रखने के लिए उनके समर्पण और जुनून के लिए मैं तहे दिल से पुलिस बल को धन्यवाद देती हूं।"

पीसीआर में तैनात महिला पुलिस टीम ने कहा-“साइबर क्राइम युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा है और यह मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पास एक स्विफ्ट रिस्पांस टीम है जो वायरल हो रही सामग्री को रोकने के लिए हमारे आधिकारिक ईमेल अड्रेस के जरिए प्लेटफार्मों तक पहुंचती है। इसके बाद हम तत्काल एफआईआर दर्ज करने के साथ ही किए गए अपराध की तह तक पहुंचते हैं। उन्होंने यह भी कहा-“आमतौर पर पीसीआर में तैनात पुलिस अधिकारियों की शिफ्ट आठ घंटे की होती है, लेकिन आपात स्थिति में वे 24 घंटे तक की शिफ्ट भी करते हैं।

पीसीआर ऑपरेटर्स को आपात स्थिति का तत्काल पता लगाने और आंतरिक तौर पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ताकि तेजी से कार्रवाई की जा सके। मुंबई को 13 जोन में विभाजित किया गया है और सभी जोन के लिए अलग-अलग ऑपरेटर्स भी हैं, ताकि किसी भी तरह की जानकारी तत्काल संबंधित प्रमुखों को दी जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rani Mukharji reached police control room, discusses cybercrime issue which is hovering at youth
Rani Mukharji reached police control room, discusses cybercrime issue which is hovering at youth
Rani Mukharji reached police control room, discusses cybercrime issue which is hovering at youth

Deepika's 'Chhapaak' journey through pictures December 10, 2019 at 07:30AM

Alia: Only under 30 actress to hold THIS record December 10, 2019 at 07:00AM

Alia Bhatt has come a long way in her career and established herself as one of the top actresses in Bollywood at the moment. With back to back stellar performances, the 26-year-old diva has not only carved a niche for herself but also made her senior contemporaries envy her success rate in the Industry.

Pic: Anushka's morning selfie from the sets December 09, 2019 at 02:20PM

Anushka Sharma recently made our heads turn with her stylish entry at the sixth edition of Filmfare Glamour and Style Awards 2019. The actress left her fans all impressed with her shiny beige colour puff sleeves gown. A few days back, she enjoyed a short vacay to Bhutan with Virat Kohli and treated her fans with some adorable pictures. Now, the actress is back to work and shared a stunning selfie from the sets!

शिल्पा का पीएम मोदी के नाम खुला खत: दुष्कर्म और बर्बरता के बारे में पढ़कर रोंगटे खड़े हो रहे हैं December 09, 2019 at 05:06PM

बॉलीवुड डेस्क. पिछले दिनों हैदराबाद में हुए वेटरनरी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे। लेकिन इसके बाद भी देश के कई राज्यों और शहरों से लगातार रेप और मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन खबरों से दुखी होकर शिल्पा शेट्‌टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से इन मामलों पर संज्ञान लेने और अपराधियों के लिए सख्त कानून बनानेकी अपील सोशल मीडिया पर की।

शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट में लिखा है-

######

13 साल बाद कर रहीं फिल्मों में वापसी : बात अगर शिल्पा शेट्‌टी के फिल्मों में कमबैक की करें तो वेशब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' से वापसी कर रहीहैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम अवनि होगा।शिल्पा ने फिल्मों से अपने ब्रेक को सोचा-समझा बताया था। शिल्पा को आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में देखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa has written an open letter regarding women's safety: delays in justice means denial of justice

शाहिद कपूर ने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान बताया- तेलुगु फिल्म जर्सी देखकर चार बार रोया December 09, 2019 at 04:22PM

बॉलीवुड डेस्क. शाहिद कपूर इन दिनों तेलुगु फिल्म जर्सी के हिन्दी रीमेक की तैयारी कर रहे हैं। स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान शाहिद ने बताया जब उन्होंने ओरिजनल फिल्म देखी थी तो वे चार बार रोए थे। शाहिद का कहना था कि वे उस किरदार को खुद से जोड़ रहे थे, क्योंकि वह उनकी उम्र का ही था।

शाहिद को लगी आपबीती है फिल्म : शाहिद ने बताया- "क्रिकेट पर आधारित है कहानी, 36 साल का एक व्यक्ति है जिसका छह साल का बेटा है। कुछ कारणों से वह दोबारा क्रिकेट ग्राउंड पर जाता है, क्योंकि उसको वही आता था और कुछ नहीं। फिल्म की कहानी की तरह ही मुझे लगता था कि कुछ ऐसा ही हाल मेरा भी था, कोई ब्लॉकबस्टर मिल नहीं रही थी। एक वक्त पर मैं भी ऐसा ही सोच रहा था कि कुछ और ट्राय करूं क्या, लेकिन मुझे लगा कि मुझे एक्टिंग ही आती है। और मेरा मानना है कि आपको वही करना चाहिए जो आपके दिल के करीब हो।"

नहीं करना चाहते थे रीमेक में काम : शाहिद ने बताया कि वे कबीर सिंह के बाद दोबारा कभी भी रीमेक नहीं करना चाहते थे। मैं एक ओरिजनल फिल्म करना चाहते थे, क्योंकि लोग सोच रहे थे कि मैं सिर्फ रीमेक्स ही कर रहा हूं। इसलिए मैंने इस फिल्म को चुना।

साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर है कबीर सिंह : अर्जुन रेड्‌डी का हिन्दी रीमेक कबीर सिंह ने 278.24 करोड़ का बिजनेस किया और यह साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही। फिल्म में शाहिद के साथ किआरा आडवाणी भी नजर आईं थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahid Kapoor told during Star Screen Awards- I cried four times after watching Telugu film Jersey

मरहूम दोस्त के चोरी हुए गिटार को वापस पाने सिंगर ओजी ऑजबॉर्न ने रखा 25 हजार डॉलर का इनाम December 09, 2019 at 03:35PM

हॉलीवुड डेस्क. फेमस बैंड ब्लैक सब्बाथ के फ्रंटमैन ने ओजी ऑजबॉर्न ने अपने दिवंगत दोस्त रैंडी रोहड्स के चोरी हुए गिटार को वापस पाने एक अपील की है। ऑजी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि थैंक्सगिविंग पर उत्तरी हॉलीवुड में म्यूसोनिया स्कूल ऑफ म्यूजिक से रैंडी का यह गिटार चोरी हो गया था। रोहड्स हैवी मेटल गिटारिस्ट थे, जिसने ओस्बोर्न के साथ काम किया था। रैंडी की 25 साल की उम्र में 1982 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

रखा 25 हजार डॉलर का इनाम : ऑजी ने इंस्टाग्राम पोस्ट मेंलिखा है- आपमें से कई लोगों ने सुना ही है कि म्यूसोनिया स्कूल ऑफ म्यूजिक, जहां रैंडी गिटार सिखाते थे, वहां थैंक्सगिविंग नाइट पर चोरी हो गई थी। म्यूसोनिया ही ऐसी जगह है जहां रोहड्स की फैमिली रैंडी के बारे में खुलकर बात करती है। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि जो चीजें चोरी हुईं थी, जिनमें रैंडी का पहला इलेक्ट्रिक गिटार भी शामिल है, वह उनके परिवार के लिए कितना महत्वपूर्ण है। जब मैंने सुना कि रैंडी और डेलोरस की इन यादों को उनके परिवार से छीन लिया गया है तो मैं टूट गया। इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से गिरफ्तारी और सजा या सभी चुराए गए सामानों की वापसी के लिए 25,000 डॉलर का का इनाम देने का फैसला किया है।

सामानों की तस्वीरें भी कीं शेयर : ओजी ने इस पोस्ट के साथ रैंडी के चोरी गए बाकी सामानों के नाम और तस्वीरें भी शेयर की हैं।जिनमें रैंडी का पहला इलेक्ट्रिक गिटार, ओरिजनल क्वाइट राइट गियर, सीरीज मार्शल हैड, डेलोरस का पहला ट्रम्पेट, रैंडी के सारे फोटो, मेमोरेबिलिया और कई सारे इंस्ट्रूमेंट्स भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ozzy Osbourne will offer $25000 rewards to find back stolen guitar of his late friend Randy Rhoads

Kareena-Saif get romatic in Ranthambore December 09, 2019 at 01:59PM

While pictures and videos from their celebrations and outings have been pouring in on the social media, we recently got a set of unseen pictures of Kareena Kapoor and Saif Ali Khan from Ranthambore and they are a sight for the sore eyes.

WW84: 5 highlights from Gal Gadot's trailer December 09, 2019 at 02:21PM

Gal Gadot returns as the fierce and finest Amazonian warrior, Diana Prince aka Wonder Woman, in this sequel set in the 1980s. Picking up from the 2017 film ‘Wonder Woman’, this one shows everything in a dazzling new light with vibrant neon hues, colourful characters and an impeccable fashion game.

Esha's thought-provoking post to end the rape culture December 09, 2019 at 01:39PM

Esha Gupta is known for her outspoken nature. She speaks her heart out and it is something to look out for. The star is very active on social media. Recently, she took to her Instagram handle to take a strong stand to end the rape culture.

'Panipat' box office collection day 3 December 09, 2019 at 01:27PM

Arjun Kapoor and Kriti Sanon have come together on the silver screen for the first time for Oscar-nominated filmmaker Ashutosh Gowariker's periodic drama 'Panipat'. With Sanjay Dutt also adding the extra star power and delivering a scintillating performance on the celluloid, the film has managed to do a decent business.

Kartik refuses to re-shoot a scene with Sara December 09, 2019 at 12:53PM

Much was said and written about the massy Kartik Aaryan and the talented Sara Ali Khan's budding love story. It was during the shoot of Imtiaz Ali's 'Love Aaj Kal' sequel, the two made headlines for their colorful love story. From being clicked together on the sets to making a public appearance together, the duo grabbed major eyeballs with their affair and chemistry. However, their relationship took a sour turn and soon Sara and Kartik were separated.

Sonakshi's b'day wish for dad Shatrughan December 09, 2019 at 01:07PM

Sonakshi Sinha is currently gearing up for the release of her forthcoming film 'Dabangg 3' starring Salman Khan and Mahesh Manjrekar's daughter Saiee. The actress is an avid social media user and recently took to her Instagram handle to wish her father Shatrughan Sinha on his birthday.

'PPAW' box office collection day 3 December 09, 2019 at 12:31PM

Kartik Aaryan has managed to impress the audience once again with his sheer brilliance in the remake of 1978 film 'Pati Patni Aur Woh' with a comical twist. With the likes of Bhumi Pednekar and Ananya Panday joining hands with Kartik, the film has managed to do a good business in the domestic circuit and is off to a flying start.

Deepika announces Chhapaak's trailer release December 09, 2019 at 12:17PM

Deepika Padukone took to her Instagram handle to share a teaser of the movie 'Chhapaak' with her fans. She also announced in the caption that the trailer will be out tomorrow.

Bhumi's reaction on 'sex pasand hai' dialogue December 09, 2019 at 12:12PM

Mudassar Aziz's latest release, 'Pati Patni Aur Woh' is finally out and how. The Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar and Ananya Panday starrer opened up with good numbers at the ticket windows and expected to have a smashing box office collection in the coming days. Accordingly, the film has made the business of Rs. 33 crore plus over its first weekend and has beaten its competitor film, 'Panipat' which was released on the same date.